Good Daily News...


रविवार, 29 सितंबर 2024

अब तक का मुख्य समाचार




➡लखनऊ - पुलिस की गाड़ी में धक्का लगाने का वीडियो वायरल, धक्का लगाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, पुलिस गाड़ी में चार-पांच लोग पीछे से धक्का लगा रहे, गाड़ी में झक्का लगाकर स्टार्ट करने की कोशिश में जुटे, लखनऊ के जानकीपुरम थाना क्षेत्र का मामला


➡लखनऊ - लखनऊ में एक और युवती लव जिहाद की हुई शिकार, दक्ष्य नाम बताकर युवती को प्रेम जाल में युवक ने फंसाया, युवती का आरोप अरशद नामक युवक ने पहचान छुपाई, आरोपी ने नशीला पदार्थ पिलाकर अश्लील वीडियो बनाई, वीडियो के आधार पर डेढ़ सालों से मेरा कर रहा था रेप-पीड़िता, मेरे साथ शारीरिक संबंध बनाए मैं दो बार गर्भवती हुई-पीड़िता, गर्भवती होने पर अरशद ने मेरा गर्भपात कराया-पीड़िता, मुझे पार्क ले गए जहां उसका दोस्त साहिल मिला-पीड़िता, साहिल व उसके दोस्तों ने मेरे साथ बदसलूकी की-पीड़िता, मुझे प्रतिबंधित मांस खिलाने का प्रयास किया-पीड़िता, पीड़ित युवती ने शिशिर चतुर्वेदी से किया संपर्क, शिशिर चतुर्वेदी के हस्तक्षेप के बाद दर्ज हुआ मुकदमा, मदेयगंज थाने में युवती ने दर्ज कराई एफआईआर


➡लखनऊ - लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर वाहनों की चेकिंग की गई, आबकारी टीम संदिग्ध वाहनों की चेकिंग की गई, हल्के वाणिज्यिक वाहनों की सघन तलाशी ली गई, ढाबों पर अवैध मदिरा की बिक्री,सेवन को लेकर चेकिंग, विभूतिखंड में संचालित बारों का निरीक्षण किया 


➡कानपुर - ट्रेन से टकराकर लकड़बग्घे की मौत, ग्रामीणों द्वारा वन विभाग को दी गई सूचना, घाटमपुर थाना क्षेत्र के जहांगीराबाद गांव की घटना


➡गोंडा - नवाबगंज की बिजली को लेकर हाहाकार, पूर्व कैबिनेट मंत्री रमापति शास्त्री ने एक्स पर लिखा, रमापति शास्त्री ने डीएम, एमडी, मुख्य सचिव को किया टैग, 48 घंटों से गुल नवाबगंज की बिजली- रमापति शास्त्री, नवाबगंज में बूंद-बूंद पानी को तरसे लोग- रमापति शास्त्री, नवाबगंज में ही पूर्व सांसद बृजभूषण का है घर, बृजभूषण का एक बेटा सांसद दूसरा विधायक, फिर भी नवाबगंज की बिजली सबसे बदहाल


➡गोरखपुर - मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का संबोधन, गुरुकुल में समस्याओं को दूर किया जाएगा-सीएम, हम सब समाज के हिस्से हैं-सीएम योगी, शिक्षा,स्वास्थ्य के क्षेत्र में काम होना चाहिये-सीएम, हर बच्चे को शिक्षा देने के लिए प्रतिबद्ध-CM, भारत को एक विकसित भारत बनाना है-सीएम, शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में काम कर रहे-सीएम, लोगों को आयुष्मान योजना का लाभ मिल रहा- CM


➡गोरखपुर - मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का संबोधन, पेप्सिको फैक्ट्री का सीएम ने किया उद्घाटन, शीतल पेय बॉटलिंग,डेयरी उत्पाद संयंत्र का लोकार्पण, युवाओं को रोजगार के अवसर मिलने चाहिये-सीएम, ग्लोबल इन्वेस्टर समिट का आयोजन हुआ-CM, ‘पहले युवाओं को नौकरी के लिए बाहर जाना पड़ता था’, आज युवाओं को उनके क्षेत्र में नौकरी मिल रही-CM, बेहतर सुरक्षा व्यवस्था से निवेश बढ़ेगा-सीएम योगी, अब फाइलें लेट नहीं होती,डिजिटल सुविधा है-सीएम, अब काम लेट होने पर जवाबदेही तय होती है-सीएम, यूपी में बेटी और व्यापारी सुरक्षित हैं-सीएम, अब यूपी में बेहतर कानून व्यवस्था है-सीएम योगी, पहले प्रदेश में अराजकता थी-सीएम योगी


➡झांसी - झांसी में बजाज फाइनेंस एरिया मैनेजर ने किया सुसाइड, मृतक की बजाज फाइनेंस प्रमुख प्रभाकर से कहासुनी हुई थी, प्रभाकर मिश्रा ने मृतक तरुण सक्सेना से गाली गलौज की थी, मृतक तरुण सक्सेना ने मरने से पहले लिखा था सुसाइड नोट, सुसाइड नोट में मृतक तरुण ने प्रभाकर मिश्रा को दोषी बताया, पुलिस ने शव क़ब्ज़े में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा , झांसी के नवाबाद थाना क्षेत्र के गुमनावरा की घटना 


➡गाजीपुर - सपा सांसद अफजाल अंसारी पर मुकदमा दर्ज, अफजाल अंसारी पर सदर कोतवाली में मुकदमा दर्ज, गांजा को लेकर दिए गए बयान पर मुकदमा हुआ दर्ज, चौकी प्रभारी गोराबाजार की तरफ से केस कराया गया दर्ज, बीएनएस 353(3) के तहत अफजाल अंसारी पर मुकदमा दर्ज


➡प्रयागराज - कैबिनेट मंत्री संजय निषाद ने सर्किट हाउस में की बैठक, मत्स्य विभाग की बैठक में अधिकारियों को लगाई फटकार, पट्टा आवंटन और बीमा योजना में मिली खामियां, कैबिनेट मंत्री संजय निषाद ने जांच के दिए आदेश, नियम विरुद्ध पट्टे का किया गया है आवंटन- संजय निषाद, संगम क्षेत्र में नाविकों का किया जा रहा शोषण- संजय निषाद, बिचौलिए नाविकों का कर रहे शोषण- मंत्री संजय निषाद,‘नाविकों को कुछ रकम दी जाती है बाकी बिचौलिए खा रहे’


➡बरेली - तमंचा लहरा रहे युवकों को खंभे से बांधकर पीटा, बिलवा गांव में पकड़े गए चारों युवक,हुई पिटाई, पुलिस युवकों को हिरासत में लेकर कर रही पूछताछ, भोजीपुरा थाना क्षेत्र के बिलवा गांव का मामला


➡पीलीभीत - जंगल से निकलकर आबादी के बीच बाघ ने जमाया डेरा, कॉलोनी में छप्परपोश घरों में रह रहे लोगों में दहशत, बाघ पकड़ने के वन विभाग के अफसरों का दावा हवा हवाई, एक सप्ताह से आबादी के बीच बाघ की दहशत में ग्रामीण, गुस्साए ग्रामीणों ने वन विभाग के खिलाफ की नारेबाजी, जंगल के बीच में बसे ग्रामीण जागकर गुजारते हैं रात, थाना माधौटांडा इलाके के मटैया लालपुर गांव का मामला 


➡दिल्ली - कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने किया पोस्ट, अपनी मातृभूमि से एक जुड़ाव होता है-प्रियंका, जो शायद लफ्जों में बताया नहीं जा सकता-प्रियंका, खीर भवानी माता के मंदिर जरूर जाती हूं-प्रियंका 


➡दिल्ली - दिल्ली कैबिनेट मंत्रियों की बैठक शुरू, कुछ बड़ा फैसला ले सकती हैं सीएम आतिशी 


➡दिल्ली - मन की बात में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, मन की बात को 10 साल पूरे-पीएम मोदी, आज का एपिसोड भावुक करने वाला है-पीएम, मन की बात की यात्रा के करोड़ों साथी-पीएम, 3 अक्टूबर को मन की बात के 10 साल पूरे होंगे-पीएम, जनता जनार्दन मेरे लिए ईश्वर का रूप-पीएम, अमेरिका ने 300 कलाकृतियां वापस लौटाई-पीएम, कई कलाकृतियां 4000 साल पुरानी हैं-पीएम मोदी, हमारी कलाकृतियों की घर वापसी हुई-पीएम मोदी, तेलंगाना ने पौधारोपण का नया रिकॉर्ड बनाया-पीएम, सभी नागरिक स्वच्छता अभियान में हिस्सा लें-पीएम, एक पेड़ मां के नाम अभियान ने कमाल किया-पीएम, देश में 20 हजार भाषा बोलियां हैं-पीएम मोदी, भाषाओं के संरक्षण पर काम हो रहा है-पीएम।

Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

देश विदेश व राज्यों का टॉप हैडलाइन मुख्य समाचार

        *07- अक्टूबर- मंगलवार* * कथित हमले के बाद पीएम मोदी ने सीजेई गवई से बात, कहा- उन पर हुए हमले ने हर भारतीय को क्षुब्ध कर दिया, हमारे ...

Definition List

Business

Unordered List

Technology

Support

Lorem ipsum dolor sit amet, consectetur adipisicing elit, sed do eiusmod tempor incididunt ut labore et dolore magna aliqua Lorem ipsum dolor sit amet, consectetur adipisicing elit.

Our Company Inc. 1238 S . 123 St.Suite 25 Town City 3333 Phone: 123-456-789 Fax: 123-456-789