Good Daily News...


शनिवार, 30 दिसंबर 2023

अब तक का मुख्य समाचार




➡लखनऊ- बिजली विभाग में नहीं थम रही अवैध वसूली, चिनहट में संविदाकर्मी ने कनेक्शन के नाम पर पैसे लिए, कावेरी अपार्टमेंट में दिनेश गोस्वामी से धन उगाही की, अजय बहादुर ने दिनेश गोस्वामी से ठगे 20 हजार रुपए, नौकरी के साथ-साथ ठेकेदारी भी करता है अजय बहादुर, ट्रांसफर होने के बावजूद भी नहीं छोड़ा चिनहट डिवीजन , विद्युत नगरीय वितरण खंड चिनहट का मामला।


➡लखनऊ-  UPPCL चेयरमैन आशीष गोयल ने की कार्रवाई, भ्रष्टाचार में शामिल संविदा ऑपरेटरों को हटाया गया, लंबे समय से अवैध वसूली की शिकायत मिल रही थी, तबादले के बाद भी प्रिया मिश्रा डिवीजन में जमी, अधिशासी अभियंता की संविदा ऑपरेटर हैं प्रिया मिश्रा, सेक्टर 4 से कमता पावर हाउस किया था तबादला , विद्युत वितरण खंड चिनहट का मामला।


➡अयोध्या- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बयान, सभी देशवासियों में उमंग की लहर है- पीएम मोदी, देशवासियों की तरह मैं भी उत्सुक हूं- पीएम मोदी, 22 जनवरी के लिए मैं उत्साहित हूं – पीएम मोदी, अयोध्या आकर बहुत अच्छा लगा – पीएम मोदी, ऐसा लगा पूरी अयोध्या सड़क पर उतर आई- पीएम, 22 जनवरी दुनिया भर के लिए ऐतिहासिक क्षण- पीएम, आम लोगों की तरह मैं भी रामभक्त हूं- पीएम मोदी, हमारी विरासत हमें प्रेरणा देती है – पीएम मोदी, अयोध्या नगरी से आज नई ऊर्जा मिल रही – पीएम, प्यार और आशीर्वाद के लिए जनता का आभार- पीएम, अयोध्या में विरासत की भव्यता दिखेगी – पीएम मोदी, भारत का मिजाज अयोध्या से स्पष्ट है – पीएम मोदी, अयोध्या में तेजी से विकास कार्य हो रहे हैं- पीएम मोदी, अयोध्या को स्मार्ट बनाने का काम हो रहा- पीएम मोदी, रामलला के साथ 4 करोड़ गरीबों को पक्का घर- पीएम, एक समय रामलला टेंट में विराजमान थे – पीएम मोदी, अयोध्या में सड़कों का चौड़ीकरण हो रहा – पीएम मोदी, नए एयरपोर्ट पर 10 लाख यात्रियों की क्षमता- पीएम मोदी, रामायण हमारा ज्ञान मार्ग है – पीएम मोदी, अयोध्या यूपी के विकास को गति देगी – पीएम मोदी, अयोध्या में रोजगार के नए अवसर खुल रहे – पीएम, अयोध्या की पुरानी पहचान को वापस लाना है – पीएम,


➡हापुड़- हापुड़ पहुंचे जिला प्रभारी मंत्री कपिल देव अग्रवाल , डीएम एसपी और जनप्रतिनिधियों के साथ की बैठक, विकसित भारत संकल्प यात्रा में शामिल होने पहुंचे, जनता का पूरा मन बीजेपी को वोट देने का है-मंत्री, नरेंद्र मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री बनेंगे- कपिल देव, 'पीएम ने जनता के दिलों को जीतने का कार्य किया है' , भाजपा उत्तर प्रदेश में 80 सीट जीतेगी- कपिल देव, 'बीजेपी का प्रत्येक कार्यकर्ता जनता के बीच में है' , प्रभारी मंत्री कपिल देव स्टालों का किया निरीक्षण, स्वयं सहायता समूह द्वारा निर्मित उत्पादों के स्टाल।


➡अयोध्या- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का संबोधन, महर्षि वाल्मीकि एयरपोर्ट के उद्घाटन कार्यक्रम में CM, नए भारत का निर्माण हो रहा है – सीएम योगी, भारत आज तेजी से विकास की गति पर– सीएम, 500 साल का इंतजार खत्म होने जा रहा- सीएम, प्रभु राम आ रहे हैं – सीएम योगी, नए भारत की नई अयोध्या का दर्शन कीजिए- सीएम।


➡अयोध्या- विकास परियोजनाओं का लोकार्पण, शिलान्यास, 46 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण, शिलान्यास, पीएम नरेंद्र मोदी ने लोकार्पण, शिलान्यास किया, 15,700 करोड़ की विकास परियोजनाओं की सौगात।


➡अयोध्या- धनीराम मांझी, मीरा के आवास पर PM ने भोजन किया, आवास योजना की लाभार्थी मीरा के घर पहुंचे थे पीएम,राजघाट मिरामपुर में लाभार्थी मीरा का आवास ,पीएम मोदी ने दलित  परिवार के घर भोजन किया, उज्ज्वला समेत कई योजनाओं की लाभार्थी है मीरा, धनीराम मांझी और मीरा के आवास पहुंचे थे पीएम।


➡बुलन्दशहर- सिपाही का रिश्वत मांगने का वीडियो वायरल,किसान नेता से सिपाही ने मांगी थी रिश्वत ,एसएसपी ने आरोपी सिपाही को किया सस्पेंड ,मामले को निपटाने के लिए सिपाही ने मांगी थी  रिश्वत, किसान नेता से 10-15 हजार की रिश्वत मांगी थी, थाना नरसेना में तैनात बताया जा रहा आरोपी सिपाही।


➡पीलीभीत - सड़क निर्माण की आड़ में बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार, सड़क बनने के 5 दिन बाद हाथ से उखड़ने लगी सड़क,सिंचाई विभाग के हेडवर्क डिवीजन ने बनवाई है सड़क ,10 करोड़ की लागत  से फर्म बालाजी ने बनवाई सड़क,ठेकेदार, अफसरों के सिंडिकेट ने मिलकर किया है खेल ,सिंचाई विभाग हेडवर्क के AE एके सिंह की चहेती फर्म बालाजी , हरदोई ब्रांच नहर के कलीनगर पुल सड़क का मामला।


➡आगरा - ग्राम चौपाल को लेकर BJP विधायकों की प्रेस कॉन्फ्रेंस, भाजपा विधायक रानी पक्षालिका सिंह ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस, ‘सरकारी योजनाओं का शहर से लेकर गांव तक पहुंचा लाभ’, देश का विकास तभी जब ग्रामीण हो जागरूक-  विधायक, किसानों के प्रति सरकार हमेशा रही सजक- रानी पक्षालिका सिंह, पीएम ग्राम सड़क योजना का किया गया विस्तार- विधायक, किसान सम्मान निधि का फायदा किसानों तक पहुंचा- MLA।


➡लखनऊ- मंत्री असीम अरुण का बयान, समाज कल्याण विभाग की पहल-असीम अरुण, वृद्धजनों को सर्दी से बचाने के लिए दिये निर्देश, बेसहारा वृद्धजन को वृद्धाश्रमों तक पहुचाएं-मंत्री, मंत्री ने डीजीपी को पत्र लिखकर की मांग , पत्र लिखकर मांगा पुलिस विभाग का सहयोग , यूपी में संचालित हैं समाज कल्याण विभाग के वृद्ध आश्रम , प्रदेश सरकार लगातार कार्य कर रही है-असीम अरुण। 


➡मथुरा- मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का मथुरा दौरा, बगलामुखी पीतांबरा मंदिर के दर्शन किए, CM ने मंदिर में दर्शन कर पूजा अर्चना की, प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि की प्रार्थना की।


➡देवरिया - दिनदहाड़े बदमाशों ने युवक को मारी गोली,घर से बाहर बुलाकर युवक को मारी गोली ,युवक के गले में लगी गोली,अस्पताल में भर्ती ,गोली कांड से गांव में दहशत का माहौल  , लिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी, सदर कोतवाली थाना क्षेत्र का मामला।


➡चित्रकूट- GRP पुलिस द्वारा 3 युवकों की पिटाई का मामला, आरोपी पुलिस कर्मियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, जीआरपी एसपी ने आरोपी के खिलाफ की कार्रवाई, मामले में 5 पुलिसकर्मियों को किया गया लाइन हाजिर, थाना अध्यक्ष त्रिपुरेश कौशिक को लाइन हाजिर किया, उप निरक्षक संदीप कुमार यादव भी हुए लाइन हाजिर, पीड़ित परिजनों की तहरीर पर गंभीर धाराओं में केस दर्ज 

पुलिस ने युवकों को थाने में बंद कर दी थी थर्ड डिग्री, घायल युवकों का जिला अस्पताल में चल रहा था इलाज, रेलवे स्टेशन में बिना टिकट के पकड़े जाने पर थर्ड डिग्री, चित्रकूटधाम रेलवे स्टेशन के कर्वी जीआरपी का मामला।


➡एटा - पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का एटा दौरा, केपी सिंह की प्रतिमा का अनावरण करेंगे अखिलेश, नक्सली हमले में शहीद हुए थे जवान केपी सिंह, थाना जैथरा के नगला डाढ़ी पहुंचेंगे अखिलेश यादव।


➡मेरठ- नगर निगम बोर्ड बैठक में विपक्षी पार्षद पीटे गए, BJP एमएलसी धर्मेंद्र भारद्वाज ने पार्षदों को पीटा, दलित पार्षद आशीष चौधरी की पिटाई की गई, बसपा से पार्षद है पीड़ित आशीष चौधरी, मंत्री सोमेंद्र तोमर ने भी आशीष को थप्पड़ मारा, सपा, बसपा के पार्षदों को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा गया, नगर निगम के टाउन हॉल में थी बोर्ड की बैठक। 


➡महोबा- पाइप चोरी करने वाले गिरोह को पुलिस ने दबोचा, 15 आरोपियों को पकड़कर पुलिस ने किया भंडाफोड़, 33 लाख कीमत के 3 वाहनों में रखे चोरी के पाइप बरामद, डीसीएम ट्रक, सहित 2 कारों को भी पुलिस ने किया बरामद , नमामि गंगे परियोजना में लाखों के पाइप चोरी किए थे, शहर कोतवाली, अजनर थाना पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई की, शहर कोतवाली इलाके रेलवे ब्रिज के पुलिस लाइन की घटना।


➡महराजगंज- बॉर्डर पर घुसपैठ करते 6 ईरानी नागरिक गिरफ्तार, 2 महिला, 2 नाबालिग समेत 6 ईरानी नागरिक अरेस्ट, भारत से नेपाल में घुसने की फिराक में सभी नागरिक, फर्जी दस्तावेजों के आधार पर भारत में रह रहे थे ईरानी, अधिकारियों ने दस्तावेजों की जांच के बाद पुलिस को सौंपा, सोनौली थाने पर केस दर्ज कर विधिक कार्रवाई में जुटी पुलिस।


➡देहरादून- मौसम विभाग ने पूर्वानुमान जारी किया ,मौसम वैज्ञानिक रोहित थपलियाल ने कहा ,30,31,1 जनवरी को बारिश,बर्फबारी का अनुमान ,पहाड़ी क्षेत्रों में बारिश और बर्फबारी का अनुमान ,बारिश, बर्फबारी के चलते ठंड बढ़ने के आसार।


➡अयोध्या- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बयान, पहली अमृत भारत ट्रेन की अयोध्या से शुरुआत- पीएम, सरयू किनारे घाटों का निर्माण हो रहा – पीएम मोदी, अयोध्या उत्तर प्रदेश को दिशा देने वाली है- पीएम मोदी, 22 जनवरी को सभी श्रीराम ज्योति जलाएं- पीएम मोदी, 22 जनवरी को सभी का आना मुश्किल है – पीएम मोदी, सभी से अपील है कि 23 जनवरी के बाद आएं- पीएम मोदी, 22 जनवरी को पूरे देश में दिवाली मनाई जाए- पीएम मोदी, अयोध्या को स्वच्छ बनाए रखने में सहयोग करें – PM मोदी, अयोध्या के लोग सफाई का ध्यान दें – पीएम मोदी, सभी मंदिरों में स्वच्छता का अभियान चलाना चाहिए- PM, उज्ज्वला योजना से महिलाओं का लाभ हुआ- पीएम मोदी।

Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

अब तक का मुख्य समाचार

➡लखनऊ- अवैध धर्मांतरण केस में ATS ने दाखिल किया पत्र, मुख्य आरोपी छांगुर सहित 6 पर लगा आरोप, आरोपियों में नीतू, रशीद, सबरोज शामिल, शहाबुद्दी...

Definition List

Business

Unordered List

Technology

Support

Lorem ipsum dolor sit amet, consectetur adipisicing elit, sed do eiusmod tempor incididunt ut labore et dolore magna aliqua Lorem ipsum dolor sit amet, consectetur adipisicing elit.

Our Company Inc. 1238 S . 123 St.Suite 25 Town City 3333 Phone: 123-456-789 Fax: 123-456-789