🔸 मंगलकारी सिद्ध हुआ मंगलवार ‘मौत की सुरंग’ से बाहर आए 41 मजदूर
🔸सुरंग में जीत गई जिंदगी; 17 दिन बाद मौत के मुंह से बचा लिए गए 41 मजदूर
🔸मशीनें हुईं नाकाम तो रैट माइनर्स ने हाथों से ही खोद डाला पहाड़... ऑपरेशन सिल्क्यारा फतह की पूरी कहानी
🔸अमेरिका ने 2022 में भारतीय छात्रों को 1.40 लाख वीजा जारी किए
🔸म्यांमार में बढ़ती जा रही जुंटा के खिलाफ विद्रोहियों की आक्रामकता, खाई सैन्य शासन के अंत की कसम
🔸ऑनलाइन फ्रॉड को लेकर सरकार सख्त! ब्लॉक कर दिए 70 लाख फोन नंबर, तैनात होंगे स्पेशल ऑफिसर
🔸अदाणी टोटल गैस ने शुरू किया नेचुरल गैस में ग्रीन हाइड्रोजन मिश्रण का पायलट प्रोजेक्ट
🔸यूक्रेनी जासूस प्रमुख की पत्नी को हैवी मेटेल्स से दिया गया जहर : रिपोर्ट
🔸प्रधानमंत्री करेंगे किरतपुर-मनाली फोरलेन का उद्घाटनो:NHAI ने भेजा प्रस्ताव; PMO की हरी झंडी का इंतजार; 47KM कम होगी दूरी, डेढ़ घंटा कम वक्त लगेगा
🔸अमित शाह की आज कोलकाता में रैली:ममता सरकार ने नहीं दी थी इजाजत, कलकत्ता हाईकोर्ट से मिली अनुमति; TMC विरोध में ब्लैक डे मनाएगी
🔸ISRO एस्ट्रोसैट में 8 साल में 600 गामा-किरण विस्फोट रिकॉर्ड:हर GRB विस्फोट का मतलब एक तारे की मौत; 5 साल के लिए डिजाइन हुआ था
🔸40% से ज्यादा महंगी हुई अरहर दाल, राहत के लिए सरकार बढ़ाएगी खरीद
🔹ग्लेन मैक्सवेल ने भारत के जबड़े से छीनी जीत, ऋतुराज का शतक बेकार, 222 रन ठोक कर भी मिली टीम इंडिया को हार
: लखनऊ - सीतापुर हाईवे पर घंटों से लगा लंबा जाम
➡RK-BK पेट्रोल पंप के सामने मौरंग लदा डंपर पलटा
➡ड्राइवर घायल, सीतापुर हाईवे पर यातायात बाधित.
➡️: मुंबई के चेंबूर इलाके में सिलेंडर ब्लास्ट से मचा हड़कंप...4 लोग हुए घायल
➡️: आगरा- बाजार से घर जा रही मां-बेटी से छेड़छाड़, मारपीट,आईएएस की तैयारी कर रही है पीड़ित बेटी,हिंदूवादी संगठन से भी जुड़ा है पीड़ित परिवार,बीच रास्ते में खड़ी बाइक हटाने को लेकर विवाद,पीड़िता की शिकायत पर गुंडे के खिलाफ केस दर्ज, हरिपर्वत थाना क्षेत्र मोतिया की बगीची का मामला.
➡️: गोरखपुर
➡भारतीय टीम के गेंदबाज मुकेश कुमार की हुई शादी
➡बिहार के छपरा निवाशी दिव्या से हुई शादी
➡गोरखपुर के होटल रेडिएंट में हुई दोनों की शादी
➡भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रहा मैच
➡मुकेश टी-20 सीरीज में भारतीय टीम के सदस्य हैं
➡IPL में दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलते हैं मुकेश
➡मुकेश और दिव्या छपरा में पास के गांव के हैं
➡️: मेरठ- न्यूटिमा अस्पताल में अवैध निर्माण का मामला
➡2016 से अब तक 8 बार नोटिस, एक्शन जीरो
➡हर बार नोटिस देकर चुप बैठ जाता है प्राधिकरण
➡2 मंजिला पार्किंग में संचालित है 100 शैय्या अस्पताल
➡सेटबैक कब्जा कर उस पर अवैध निर्माण किया गया
➡बीजेपी से जुड़े डॉक्टरों का अस्पताल है न्यूटिमा
➡इस बार भी प्राधिकरण ने नोटिस की खानापूर्ति की
➡कमिश्नर के आदेश के बाद भी अस्पताल सील नहीं.
➡️: मुजफ्फरनगर - भाकियू के नेशनल जनरल सेक्रेटरी गिरफ्तार
➡युद्धवीर सिंह दिल्ली आईजीआईए से गिरफ्तार
➡किसानों का 8 प्रतिनिधि मंडल जा रहा था विदेश
➡कोलंबिया में अंतर्राष्ट्रीय किसान सम्मेलन में जा रहे थे
➡दिल्ली में हुए किसान आंदोलन के मुकदमे दर्ज हैं
➡मुकदमा होने का हवाला देकर एयरपोर्ट पर रोका गया
➡विरोध में प्रदेश के सभी टोलों पर किसान धरना देंगे
➡प्रदेश के सभी टोल पर किसान पहुंचकर करेंगे टोल फ्री
➡राकेश टिकैत के आह्वान पर करेंगे विरोध प्रदर्शन
➡फेसबुक के माध्यम से किसानों से किया आह्वान.
➡️: विधानसभा के शीतकालीन सत्र का आज दूसरा दिन, पेश होगा अनुपूरक बजट, औद्योगिक विकास पर रहेगी नज़र।
लोकसभा चुनाव की तैयारी करते हुए लगभग 40 हज़ार करोड़ के अनुपूरक बजट का अनुमान लगाया गया है, जिसमें फोकस धार्मिक पर्यटन और विकास योजनाओं पर होगा।
गन्ने के बकाया भुगतान को लेकर स्पेशल पैकेज लाए जाने की भी है संभावना।
साइबर हेल्प लाइन, महिला डेस्क के लिए बजट दिए जाने के आसार हैं।
नए मेडिकल कॉलेज के डॉक्टरों के वेतन के लिए प्रावधान और मुफ्त बिजली के लिए बजट के प्रावधान की संभावना है। साथ ही त्वरित आर्थिक विकास के लिए अलग पैकेज मिल सकता है।
15 लाख टैबलेट खरीद के लिए भी बजट राशि हो सकती है आवंटित।
➡️: प्रतापगढ़ : कांस्टेबल ने फंदे से लटक कर की आत्महत्या
कांस्टेबल ने पहले हाथ की नस काटने का किया प्रयास
मानसिक रूप से परेशान बताया जा रहा था सिपाही
सिपाही का फोन बंद आने पर मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मी
पुलिसकर्मी कमरे का दरवाजा तोड़कर अंदर घुसे
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा
पुलिस कर रही है मामले की जांच
➡️: वाराणसी - ज्ञानवापी परिसर में ASI सर्वे का मामला
➡ASI के एप्लीकेशन पर आज होगी सुनवाई
➡जिला जज की अदालत में होगी सुनवाई
➡ASI ने कोर्ट से 3 हफ्ते का और मांगा था समय
➡कोर्ट में दाखिल करनी थी ASI की स्टडी रिपोर्ट
➡28 नवंबर को दाखिल करनी थी ASI की स्टडी रिपोर्ट
➡सर्वे की रिपोर्ट अभी भी नहीं हो सकी है तैयार
➡सर्वे की स्टडी रिपोर्ट तैयार करने में लग रहा समय
➡दोपहर लगभग 2 बजे होगी मामले में सुनवाई.
➡️: मिर्जापुर - तेज रफ्तार बोलेरो में ट्रैक्टर ने मारी टक्कर
➡हादसे के बाद बाराती और ट्रैक्टर चालक में विवाद
➡ट्रैक्टर चालक ने दबंगों को बुलाकर की मारपीट
➡दबंगों ने बारातियों के साथ की मारपीट
➡बचाव में बारातियों ने लाइसेंसी बंदूक से की फायरिंग
➡मारपीट कर रहे दो लोगों को लगी गोली
➡नाराज दबंगों के परिजनों ने रोड किया जाम
➡पुलिस ने फायरिंग करने वाले को हिरासत में लिया
➡पुलिस ने घायलों को अस्पताल में कराया भर्ती
➡कछवा क्षेत्र के अख्तियारपुर महामलपुर की घटना .
➡️: लखनऊ
➡विधानसभा की कार्यवाही जारी
➡विधानसभा के शीतकालीन सत्र का दूसरा दिन
➡विधानसभा में समाजवादी पार्टी के विधायकों का हंगामा
➡वेल में आकर हंगामा कर रहे सपा के विधायक
➡प्रश्नकाल शुरू होते ही सपा विधायकों का हंगामा
➡नियम, कानून से सपा को मतलब नहीं- सुरेश खन्ना
➡सदन में शोर नहीं मचा रहे हैं – अखिलेश यादव
➡बहरी सरकार को जगाने का काम कर रहे हैं – अखिलेश
➡️: मथुरा- सड़क दुर्घटना में 4 लोगों की दर्दनाक मौत,आगे चल रहे ट्रक में जा घुसा अनियंत्रित टेम्पो ,ओवरटेकिंग की वजह से घटना की आशंका,छाता से लौट रहे थे सभी टेम्पो सवार,4 घायलों को अस्पताल में कराया भर्ती, कोसीकलां के दिल्ली-आगरा हाईवे की घटना.
➡️: आगरा- सड़क हादसे में 3 युवकों की मौत से हड़कंप,वाहन ने 3 बाइक सवार युवकों को रौंदा,विष्णु,आकाश,जीतू लौट रहे थे शादी से वापस,तीनों शवों को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेजा,फरार अज्ञात वाहन चालक की तलाश जारी,सैया खैरागढ़ के वर्मा पेट्रोल पंप की घटना.
➡️: लखनऊ
➡विधानसभा के शीतकालीन सत्र का दूसरा दिन
➡सदन में बोल रहे हैं नेता विपक्ष अखिलेश यादव
➡गन्ना किसानों के मुद्दे पर बोल रहे अखिलेश
➡किसानों की आय दोगुनी नहीं हुई- अखिलेश यादव
➡किसानों की आय दोगुनी नहीं हुई- अखिलेश यादव
➡गन्ना किसानों के बकाए का भुगतान नहीं हुआ- अखिलेश
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें