उत्तराखंड।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सभी मजदूरों के सफल एवं सुरक्षित बाहर निकाले जाने पर ट्वीट कर दी बधाई।जीवन और मृत्यु के मैराथन संघर्ष के बीच यह करोड़ों देशवासियों के ‘उम्मीद’ की जीत है।
17 दिन/422 घंटे तक एक सुरंग से बिना हिम्मत हारे वापिस लौटने वाले श्रमिकों के आत्मबल को प्रणाम
NDRF और SDRF की टीमों समेत इस रेस्क्यू मिशन को सफल बनाने वाले हर एक सदस्य को साधुवाद। मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने सभी एजेंसियों का जताया आभार, दिया शुभकामनाएं। सभी मजदूरों को अस्पताल ले जाया गया।सभी देखें आज की कुछ तस्वीरें
🅿️उत्तरकाशी में हमारे श्रमिक भाइयों के रेस्क्यू ऑपरेशन की सफलता
हर किसी को भावुक कर देने वाली है। टनल में जो साथी फंसे हुए थे, उनसे मैं कहना चाहता हूं कि आपका साहस और धैर्य हर किसी को प्रेरित कर रहा है। मैं आप सभी की कुशलता और उत्तम स्वास्थ्य की कामना करता हूं।..मैं इस बचाव अभियान से जुड़े सभी लोगों के जज्बे को भी सलाम करता हूं। इस मिशन में शामिल हर किसी ने मानवता और टीम वर्क की एक अद्भुत मिसाल कायम की है: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
🅿️उत्तरकाशी सुरंग बचाव | राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने ट्वीट किया, "मुझे यह जानकर राहत और खुशी महसूस हो रही है कि उत्तराखंड में एक सुरंग में फंसे सभी श्रमिकों को बचा लिया गया है। बचाव प्रयास को बाधाओं का सामना करना पड़ा जिसके कारण 17 दिनों से अधिक तक मजदूरों को पीड़ा सहनी पड़ी, यह मानव सहनशक्ति का एक प्रमाण है...मैं उन टीमों और सभी विशेषज्ञों को बधाई देती हूं जिन्होंने इतिहास के सबसे कठिन बचाव अभियानों में से एक को पूरा करने के लिए अविश्वसनीय धैर्य और दृढ़ संकल्प के साथ काम किया है।
🅿️उत्तरकाशी(उत्तराखंड) सुरंग बचाव | केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने ट्वीट किया, ''देश के लिए यह बहुत अच्छी खबर है कि उत्तरकाशी में एक सुरंग में फंसे हमारे सभी 41 श्रमिक भाइयों को सुरक्षित और स्वस्थ बचा लिया गया है। सुरंग में इतने लंबे समय तक ऐसी चुनौतीपूर्ण स्थिति का सामना करने के लिए राष्ट्र उनके(श्रमिकों) साहस को सलाम करता है। उन सभी लोगों और एजेंसियों को मेरा हार्दिक आभार जिन्होंने हमारे साथी नागरिकों की जान बचाने के लिए अथक प्रयास किए हैं।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें