मंगलवार, 30 मई 2023
Home »
» रामलाल भवन निर्माण समिति की दो दिवसीय बैठक संपन्न,
रामलाल भवन निर्माण समिति की दो दिवसीय बैठक संपन्न,
ब्रेकिंग
अयोध्या।
भवन निर्माण समिति की दो दिवसीय बैठक हुई संपन्न निर्माण समिति की दूसरे दिन की बैठक के बाद कार्यशाला मूर्ति निर्माण और जन्मभूमि का हुआ स्थलीय निरीक्षण, भवन निर्माण समिति के चेयरमैन नृपेन्द्र मिश्रा के नेतृत्व में निर्माणाधीन भगवान राम लला का मंदिर जन्मभूमि पथ रामलला की मूर्ति निर्माण प्रक्रिया का हुआ स्थलीय निरीक्षण, श्रीराम मंदिर ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय का बयान, भगवान रामलला के विराजमान होने के बाद द्वितीय तल का होता रहे निर्माण श्रद्धालुओं को ना हो असुविधा हुआ है इसका हुआ ट्रायल, निषादराज शबरी अहिल्या बाल्मीकि वशिष्ठ इनके मूर्ति निर्माण को लेकर हुआ मंथन, भूतल तैयार होने के बाद होगी प्राण प्रतिष्ठा, भूतल निर्माण के बाद मंदिर को दिया जाएगा दिसंबर तक फाइनल टच, भगवान राम लला की होगी 51इंच की प्रतिमा, कर्नाटक के मैसूर से आए दो पत्थरों पर बन रही है रामलला की मूर्ति एक अन्य मूर्ति राजस्थान के मकराना मार्बल से जा रही है बनायी, मूर्तिकार अरुण योगीराज अपनी पसंद का पत्थर कर्नाटक से लेकर आए हैं अयोध्या, राम मंदिर में दो पत्थरों को आपस में जोड़ने के लिए किया जा रहा है तांबे की पत्ती का इस्तेमाल, तांबे की आयु होती है 1000 वर्ष तक सुरक्षित, भगवान रामलला के मंदिर में लगाई जाएंगी शालीन फसाद लाइट, लाइटिंग से बढ़े मंदिर की गरिमा इस पर भी हुआ है मंथन।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें