मंगलवार, 31 मई 2022
शहीद वरुण सिंह के परिजनों को राष्ट्रपति ने शौर्य चक्र प्रदान किया
तृतीय ग्राउण्ड बेक्रिंग समारोह (जीबीसी-3) का आयोजन 03 जून को
तम्बाकू से सेहत और पर्यावरण को खतरा : डॉ. अंजू सिंह
सिंगरामऊ (जौनपुर)ठाकुरबाड़ी महिला विकास कल्याण समिति द्वारा विश्व तम्बाखू निषेध दिवस पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में संस्था प्रमुख डॉ. अंजू सिंह ने कहा कि तम्बाखू शरीर मे धीरे धीरे ज़हर का काम करता है,यह शरीर के साथ साथ पर्यावरण को भी नुकसान पहुंचा रहा है, इसके सेवन से करीब 70 फीसदी लोग फेफड़े के कैंसर से ग्रसित है विश्व मे ज्यादातर मौते तम्बाखू से होती है विश्व के हार्ड फेडरेशन टोबैको एक्सपर्ट का कहना है कि धूम्रपान, तम्बाखू की लत छोड़ने से 50 फीसदी हृदय रोगों का खतरा कम हो जाता हैं
उन्होंने कहा कि तम्बाखू सेवन से हो रहे सेहत के नुकसान पर लगातार चिंताएं व्यक्त की जा रही है इसके कारण सेहत और पर्यावरण दोनों का ख़तरा बढ़ रहा है इसके सेवन से शरीर के मुहँ, गाल ओर जीभ का कैंसर होने का खतरा बना रहता है
संस्था की छात्राओं ने विश्व तम्बाखू निषेध की थीम पर शानदार पेंटिंग बनाया
इस अवसर पर लालमणि मिश्र, अंकिता सिंह,प्रीति बरनवाल,सत्यजीत मोर्य सहित क्षेत्र के तमाम लोग मौज़ूद रहे
विश्व तम्बाकू निषेध दिवस" के अवसर पर शपथ दिला
सीडीओ ने किया ब्लॉक भलुअनी के ग्राम पंचायत सोनबरसा टेकनपुरा, बहोर धनौती एवं सोनखरिका में महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारण्टी योजनान्तर्गत कराये जा रहे कार्य का निरीक्षण
डा0 संजय कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक नगर ने सेवानिवृत पुलिस कर्मियों को अंग वस्त्र, प्रशस्ति पत्र व उपहार भेंट कर किया विदा-
जौनपुर। आज दिनांक 31.05.2022 को जनपद जौनपुर में तैनात पुलिसकर्मी अपनी अधिवर्षता आयु पूर्ण कर पुलिस सेवा से सेवानिवृत्त हुए। इस अवसर पर पुलिस लाइन सभागार में विदाई समारोह का आयोजन किया गया। अपर पुलिस अधीक्षक नगर, डा0 संजय कुमार, द्वारा सेवानिवृत्त पुलिसकर्मी 1.उ0नि0 परदेसी सिंह, 2.मु0आ0 श्याम राज सिंह को अंग वस्त्र, माल्यार्पण, प्रशस्ति पत्र व उपहार भेंट कर उनके सुखमय जीवन व उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी गई, तत्पश्चात सेवानिवृत्त पुलिसकर्मी को अपर पुलिस अधीक्षक नगर द्वारा सम्मानपूर्वक विदा किया गया। इस दौरान श्री अनुपम सिंह, प्रभारी प्रतिसार निरीक्षक, अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण मौजूद रहें।
अध्यक्ष जिला पंचायत श्रीमती श्रीकला धनंजय सिंह की अध्यक्षता एवं जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा की उपस्थिति मे जिला बाल संरक्षण समिति
जौनपुर । बाल विवाह जिला टास्क फोर्स की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई।
बैठक में जिला प्रोबेशन अधिकारी/जिला बाल संरक्षण अधिकारी अभय कुमार द्वारा पिछली बैठक अनुपालन आख्या प्रस्तुत की गई तत्पश्चात एजेंडे के निर्धारित बिंदुओं को रखा गया। मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना/मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना सामान्य का लाभ प्राप्त कर रहे बच्चों की सत्यापन रिपोर्ट अभी तक नहीं आ पाई है जिस पर मा0 अध्यक्ष द्वारा सत्यापन रिपोर्ट तत्काल मंगवाए जाने हेतु जिलाधिकारी से अपेक्षा की। जिला बाल संरक्षण अधिकारी द्वारा मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना के अंतर्गत 127 लाभार्थियों के लाभान्वित किए जाने की जानकारी दी, जिस पर अध्यक्ष एवं जिलाधिकारी द्वारा प्रसन्नता व्यक्त की गई।
जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि बाल सेवा योजना का व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाये इसके सम्बन्ध में जनपद के प्रमुख स्थानों पर होर्डिंग्स लगायी जाय।
जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि सभी उप जिलाधिकारी एवं सभी खंड विकास अधिकारियों को जिलाधिकारी की तरफ से पत्र प्रेषित कराया जाए और पात्र बच्चों को चिन्हित करते हुए उनका आवेदन पत्र स्वीकृत कराया जाए। एक युद्ध नशे के विरुद्ध अभियान की समीक्षा की गई और औषधि निरीक्षक जौनपुर से जिलाधिकारी ने मेडिकल स्टोर पर सीसीटीवी कैमरा लगाए जाने की जानकारी ली जिस पर औषधि निरीक्षक द्वारा अवगत कराया गया कि शहरी क्षेत्र के सभी मेडिकल स्टोरों पर सीसीटीवी कैमरा लगवा दिया गया है। ग्रामीण क्षेत्र के मेडिकल स्टोरों को सीसीटीवी कैमरा लगवाने जाने हेतु प्रेरित किया जा रहा है। जिलाधिकारी ने सभी मेडिकल स्टोरों पर सीसीटीवी लगवाए जाने हेतु निर्देश दिया।
प्राइमरी से इंटरमीडिएट तक के सभी सरकारी मान्यता प्राप्त स्कूलों के अध्यापकों को नशे से दूर रहने हेतु निर्देशित किया जाए एवं यह सुनिश्चित किया जाए अध्यापकों के साथ कार्य करने वाले अन्य कर्मचारी एवं कोई भी आम नागरिक विद्यालयों में गुटका, पान, बीड़ी, सिगरेट के साथ प्रवेश न करने पाए। जिला विद्यालय निरीक्षक एवं बेसिक शिक्षा अधिकारी इस हेतु एक टीम बनाएं और अभियान चलाकर ऐसे लोगों को चिन्हित करते हुए कार्यवाही करे। सभी विद्यालयों के 100 मीटर के दायरे में किसी भी दुकान पर कोई मादक पदार्थ या गुटका, पान, बीड़ी, सिगरेट या अन्य की बिक्री नहीं की जाएगी साथ ही जिले में 18 साल से कम के बच्चों को गुटका, पान, बीड़ी, सिगरेट इत्यादि तमाकू पदार्थ की बिक्री नहीं होगी। अगर कोई ऐसे बिक्री करते हुए पाया जाता है तो उसका चालान किया जाएगा।
माननीय अध्यक्ष द्वारा चाइल्ड लाइन की समीक्षा की गई एवं निर्देश दिया गया कि चाइल्ड लाइन नंबर का व्यापक प्रचार-प्रसार कराया जाये। उन्होंने कहा कि सभी विद्यालयों में चाइल्डलाइन नंबर अंकित हो। विद्यालय की बसों के पीछे भी चाइल्डलाइन नंबर अंकित किया जाए।
मा0 जिला पंचायत अध्यक्ष द्वारा अवगत कराया गया वन स्टॉप सेंटर जौनपुर के सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा करते हुए मा0 अध्यक्ष जिला पंचायत द्वारा क्षेत्राधिकारी सदर को निर्देशित किया गया की मानक के अनुसार पुलिस बल की तैनाती की जाए।
बैठक के अंत में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व ने सभी को निर्देशित किया कि माननीय अध्यक्ष के जो निर्देश सभी को प्राप्त हुए हैं उसका अनुपालन तत्काल पूर्ण कराया जाए। मा0 अध्यक्ष जिला पंचायत जी द्वारा कहा गया कि महिलाओं एवं बच्चों को योजनाओं का लाभ दिया जाए, उन्हें सुरक्षित विकसित समृद्ध किया जाए। उनके लिए जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाएं एवं इस हेतु अगर कोई परेशानी होती है तो जिला पंचायत जौनपुर भी बालकों हेतु जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करेगा।
बैठक में अपर जिलाधिकारी एवं राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग द्वारा नामित बाल विवाह प्रतिषेध अधिकारी रामप्रकाश, खंड शिक्षा अधिकारी मुख्यालय अमरदीप जायसवाल, जिला समन्वयक बेसिक शिक्षा आशीष श्रीवास्तव, श्रम प्रवर्तन अधिकारी मानसिंह, सहायक श्रम प्रवर्तन अधिकारी आरके पाठक, सदस्य बाल कल्याण समिति चंद्र भूषण सिंह, सदस्य बाल कल्याण समिति डॉ उमाशंकर सिंह, सदस्य बाल कल्याण समिति डॉ विनय सिंह, सदस्य बाल कल्याण समिति माधुरी गुप्ता, सदस्य किशोर न्याय बोर्ड अंजू पाठक, बाल सुरक्षा सलाहकार यूनिसेफ रिजवाना परवीन, प्रभारी विशेष किशोर पुलिस यूनिट अनीता सिंह, जिला समन्वयक टाइमलाइन राजकुमार पांडेय, डॉ सुरेश वर्मा, बाल संरक्षण अधिकारी चंदन राय उपस्थित रहे।
कलेक्ट्रेट सहित जनपद के समस्त विकास खंडों में गरीब कल्याण सम्मेलन का हुआ आयोजन, सम्मेलन का किया गया सजीव प्रसारण
विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों ने मा0 प्रधानमंत्री जी व मा0 मुख्यमंत्री जी के उद्बोधन को सुना
जौनपुर । गरीब कल्याण सम्मेलन कार्यक्रम के अंतर्गत देश व प्रदेश स्तर पर मा0 प्रधानमंत्री जी एवं मा0 मुख्यमंत्री जी का विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं के लाभार्थियों के साथ संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के सजीव प्रसारण का आयोजन जनपद के वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के महंत अवैद्यनाथ संगोष्ठी भवन, कलेक्ट्रेट सभागार सहित समस्त विकास खण्ड सहित कृषि विज्ञान केंद्र अमहित एवं बक्शा में किया गया।
इस दौरान 15 योजनाओं के 500 लाभार्थियों को योजनाओं का स्वीकृति प्रमाणपत्र मुख्य अतिथि राज्य सभा सांसद सीमा दृवेदी एवं कलेक्ट्रेट सभागार में मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीकला द्वारा वितरित किया गया।
समस्त विकासखंडों में जनपद की विभिन्न योजनाओं यथा प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण व शहरी, मुख्यमंत्री आवास योजना, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, उज्ज्वला योजना, वन नेशन वन राशन कार्ड योजना, प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना, पोषण अभियान, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, आयुष्मान भारत योजना, स्वच्छ भारत मिशन, जल जीवन मिशन, पीएम स्वनिधि योजना, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन आदि के सैकड़ों लाभार्थियों ने माननीय प्रधानमंत्री जी व माननीय मुख्यमंत्री जी के विभिन्न जनपदों के लाभार्थियों से किये गए संवाद कार्यक्रम/उद्बोधन कार्यक्रम का सजीव प्रसारण देखा।
इस कार्यक्रम में आए हुए विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों का जिलाधिकारी ने आभार व्यक्त किया। जिलाधिकारी ने कहा कि विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों एवं अधिकारियों को जो लक्ष्य दिए गए हैं उन्हें समय से पूर्ण करें गांव-गांव तक विभिन्न लाभार्थीपरक योजनाओं का प्रचार-प्रसार करें ताकि अधिकाधिक लोग इन योजनाओं का लाभ ले सके।
कार्यक्रम का संचालन डॉ जाह्नवी श्रीवास्तव एवं अपर जिला कृषि अधिकारी डॉ रमेश चंद्र यादव के द्वारा किया गया।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अनुपम शुक्ला, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ लक्ष्मी सिंह, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी आरडी यादव, जिला पंचायत राज अधिकारी संतोष कुमार, डीसीएन आर एल एम, जिला प्रोबेशन अधिकारी अभय कुमार सहित अन्य विभाग के विभागाध्यक्ष सहित सैकड़ों लाभार्थी उपस्थित रहे।
डीएम ने आदेशों के अनुपालन में मिलावटी खाद्य पदार्थो एवं सडे गले फलो के विक्रय को रोकने के लिये चलाया गया विशेष अभियान
सोशल सेक्टर की योजनाओं का लाभ समयबद्धता के साथ पात्र जनो तक पहुंचे, इसे अधिकारी करें सुनिश्चित
जनपद सहित समस्त विकास खंडों में गरीब कल्याण सम्मेलन का हुआ आयोजन, सम्मेलन का किया गया सजीव प्रसारण
जेई/एईएस से निपटने के लिए ब्लॉक स्तर पर हो 'कैपेसिटी बिल्डिंग' तहसील दिवस पर भी किया जाएगा जागरूक जेई/एईएस से निपटने के लिए माइक्रोप्लान बनाने का निर्देश
सोमवार, 30 मई 2022
पत्रकारिता ने लोकतंत्र को सदैव पुष्पित पल्लवित किया-रमापति राम त्रिपाठी
10 हजार रूपये का इनामियां शातिर बदमाश अपने तीन साथियों संग पुलिस मुठभेड में गिरफ्तार
, दो नो के पैर में लगी गोली, एक सिपाही भी घायल, कब्जे से 04 तमंचा व 06 जिन्दा व 03 खोखा कारतूस व मोटरसाइकिल बरामद
जौनपुर । अजय साहनी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान व आपरेशन पाताल लोक के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण शैलेन्द्र सिंह के निर्देशन एंव क्षेत्राधिकारी बदलापुर शुभम तोदी के कुशल पर्यवेक्षण में बिती रात्रि थाना बदलापुर व सिगरामऊ की संयुक्त टीम द्वारा 10 हजार रूपये का इनामियां वांछित अभियुक्त को उसके तीन साथियों संग पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार किया गया व दो शातिर अभियुक्त मौके से फरार हो गये। पुलिस की टीम द्वारा रात्रि गस्त के दौरान मुखबिर खास द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि शातिर वांछित अभियुक्त अपने साथियों के साथ एक बड़ी घटना को अजांम देने की फिराक मे है और अगर जल्दी की जाय तो उनको पकड़ा जा सकता है। इस सूचना पर विश्वास कर के पुलिस की टीम द्वारा फत्तुपुर क्रासिंग के पास पहुंचकर उक्त बदमाशों के आने का इन्तजार करने लगे तभी वहां से तेज रफ्तार में दो बाइक क्रासिंग से बदलापुर की तरफ से आते दिखाई दिये पुलिस द्वारा इनको रोकने का प्रयास करने पर बदमाशों द्वारा पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से फायर किया गया। उक्त फायरिंग से का0 विश्वेश द्विवेदी घालय होकर गिर पड़े। प्रभारी निरीक्षक बदलापुर व थानाध्यक्ष सिगरामऊ द्वारा की गयी जवाबी फायरिंग में दो बदमाशों के पैर मे गोली लगी जिससे दोनो बदमाश घायल होकर गिर पडे। घायल बदमाशों को बाद प्राथमिक उपचार सीएचसी बदलापुर से सदर अस्पताल जौनपुर के लिए रेफर कर दिया गया। सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
घायल अभियुक्त
1. राजकुमार यादव उर्फ गोबिन्द पुत्र अभय राज यादव नि0 डड़वा थाना बदलापुर जौनपुर।
2. मोनू यादव पुत्र समरनाथ यादव उर्फ साजन नि0 डड़वा थाना बदलापुर जौनपुर।
गिरफ्तार अभियुक्त-
1-सतीश यादव उर्फ कल्लू पुत्र मनोज यादव नि0 मोलनापुर थाना बदलापुर जनपद जौनपुर।
2- सौरभ यादव उर्फ वकील पुत्र अशोक यादव नि0 डड़वा थाना बदलापुर जौनपुर।
वांछित अभियुक्त-
1-योगेश यादव पुत्र शिवशंकर यादव नि0 सुल्तानपुर थाना बदलापुर जनपद जौनपुर।
2-शैलेन्द्र यादव पुत्र रामअभिलाख यादव नि0 सरायगुंजा थाना बदलापुर जनपद जौनपुर।
1-नगद 3550/- रूपये ।
2- एक अदद मोटरसाइकिल पैशन प्रो।
3-एक अदद मोटरसायकिल सीडी डीलक्स।
4-एक अदद तमंचा 12 बोर।
5-तीन अदद तमंचा 315 बोर।
6-छः अदद जिंदा कारतूस 315 बोर।
7-दो अदद जिंदा कारतूस 12 बोर।
8- तीन अदद खोखा कारतूस।
9-दो अदद मोबाइल इस्तेमाली।
आपराधिक इतिहास-
1-सतीश यादव उर्फ कल्लू पुत्र मनोज यादव नि0 मोलनापुर थाना बदलापुर जनपद जौनपुर।
1-मु0अ0सं0-108/22 धारा 147/452/504/506 भादवि थाना बदलापुर, जौनपुर।
2-मु0अ0सं0-68/22 धारा 356 भादवि थाना बदलापुर, जौनपुर।
3-मु0अ0सं0-124/22 धारा 307 भादवि थाना बदलापुर, जौनपुर।
4-मु0अ0सं0-125/22 धारा 3/25 शस्त्र अधिनियम थाना बदलापुर, जौनपुर।
*2-राजकुमार यादव उर्फ गोबिन्द पुत्र अभय राज यादव नि0 डड़वा थाना बदलापुर जौनपुर।*
1-मु0अ0सं0-212/20 धारा 323/354/452/504/506 भादवि थाना बदलापुर, जौनपुर।
2-मु0अ0सं0-108/22 धारा 147/452/504/506 भादवि थाना बदलापुर, जौनपुर।
3-मु0अ0सं0-68/22 धारा 356 भादवि थाना बदलापुर, जौनपुर।
4-मु0अ0सं0-124/22 धारा 307 भादवि थाना बदलापुर, जौनपुर।
5-मु0अ0सं0-126/22 धारा 3/25 शस्त्र अधिनियम थाना बदलापुर, जौनपुर।
3-मोनू यादव पुत्र समरनाथ यादव उर्फ साजन नि0 डड़वा थाना बदलापुर जौनपुर।
1-मु0अ0सं0 59/22 धारा 387/452/506 भादवि थाना बदलापुर, जौनपुर।
2-मु0अ0सं0-108/22 धारा 147/452/504/506 भादवि थाना बदलापुर, जौनपुर।
3-मु0अ0सं0-48/22 धारा 323/504/506 भादवि थाना बदलापुर जौनपुर।
4-मु0अ0सं0-68/22 धारा 356 भादवि थाना बदलापुर, जौनपुर।
5-मु0अ0सं0-124/22 धारा 307 भादवि थाना बदलापुर, जौनपुर।
6-मु0अ0सं0-127/22 धारा 3/25 शस्त्र अधिनियम थाना बदलापुर, जौनपुर।
4-सौरभ यादव उर्फ वकील पुत्र अशोक यादव नि0 डड़वा थाना बदलापुर जनपद जौनपुर।
1-मु0अ0सं0-108/22 धारा 147/452/504/506 भादवि थाना बदलापुर, जौनपुर।
2-मु0अ0सं0-124/22 धारा 307 भादवि थाना बदलापुर, जौनपुर।
3-मु0अ0सं0-128/22 धारा 3/25 शस्त्र अधिनियम थाना बदलापुर, जौनपुर।
गिरफ्तारी करने वाली टीम –
1-प्रभारी निरीक्षक बदलापुर श्री योगेन्द्र सिंह।
2-थानाध्यक्ष सिंगरामऊ श्री कमलेश कन्नौजियां।
3-उ0नि0 श्री राजेन्द्र प्रसाद थाना बदलापुर, जौनपुर ।
4-उ0नि0 श्री हरिनारायण पटेल थाना बदलापुर जौनपुर।
5-का0 दीपक मौर्या थाना बदलापुर, जौनपुर।
6-का0 विश्वेश द्विवेदी थाना बदलापुर जौनपुर।
7-का0 परमानंद यादव थाना बदलापुर जौनपुर।
8-का0 आशुतोष तिवारी थाना बदलापुर जौनपुर।
9-का0 विपिन यादव थाना बदलापुर जौनपुर।
10-का0 लक्ष्मण कुमार थाना सिगरामऊ जौनपुर।
11-का0 अजय यादव थाना सिंगरामऊ जौनपुर।
12- का0 संदीप यादव थाना सिंगरामऊ जौनपुर
पीएम केयर्स फ़ॉर चिल्ड्रेन योजना के तहत चिन्हित बच्चों को दी गयी सहायता
सभी लेखपालों को देना होगा वरासत प्रकरण लंबित न रहने का प्रमाणपत्र: डीएम
मिलावटी खाद्य पदार्थ बेचने के छह वादों में तीन लाख सत्रह हजार रुपये का जुर्माना अधोमानक सरसो का तेल, छेना, पनीर और शहद बेचने से जुड़े हैं मामले
रविवार, 29 मई 2022
अवैध शस्त्र बनाने की फैक्ट्री का भण्डाफोड़
जौनपुर। मछलीशहर और मुगराबादशाहपुर थाने की पुलिस ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए एक असलहा बनाने की फैक्ट्री का भण्डाफोड़ किया है। पुलिस ने मौके से एक अरोपी को गिरफ्तार किया है तथा मौके से एक 315 बोर का कट्टा, कारतूस, चार अर्धनिर्मित तमंचा तथा शस्त्र बनाने का उपकरण बरामद किया है। पुलिस को यह सफलता शासन द्वारा चलाये जा रहे आपरेशन पातालोक के तहत मिली है।
एसपी देहात शैलेंद्र सिंह ने बताया कि प्रभारी निरीक्षक मछलीशहर अवनीश कुमार राय व थानाध्यक्ष मुगराबादशाहपुर को जरिए मुखबिर खास सूचना मिली कि पूराफगूई स्थित सोसाइटी सरकारी बीज गोदाम के पास खण्डहर जैसे मकान में एक व्यक्ति अवैध असलहा बनाने का काम कर रहा है, जिसके पास तमंचा व कारतूस भी है, सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुए उक्त खण्डहरनुमा मकान में एकबारगी दबिश देकर बीती रात करीब 20.25 बजे रमाकान्त यादव पुत्र शिवबहादुर यादव उर्फ छोटेलाल निवासी चक मुबारकपुर छाछो थाना मछलीशहर को अवैध असलहा बनाने वाले उपकरण एवं असलहा के साथ गिरफ्तार किया गया।
मौके एक नाजायज तमंचा 315 बोर, एक जिन्दा कारतूस 315 बोर व एक जिन्दा कारतूस 12 बोर 2. 04 अर्द्ध निर्मित तमंचा 12 बोर 3. 09 नाल लोहे की 12 बोर , 07 नाल लोहे की 315 बोर, 01 हथौड़ी लोहे की , 04 छेनी लोहे की , 03 सड़सी लोहे, 03 पिलास लोहे का, 02 लोहे का हैमर, रिपिट लोहे का सात, कील एल्युमिनियम की सात, कील लोहे की सात, लोहे की मोटी कीलें ग्यारह, वेल्डिंग राड के जले टुकड़े नौ, लोहे की तिलियां पाँच, रांगा एक, रिपिट कील छोटी कुल 98 , लोहे का गुटका एक, लोहे का रिंग एक, एल्युमिनियम सीट तीन, सिलेण्डर लगभग पांच किलोग्राम एक, मय बर्नर, लाइटर एक चार्जर लाइट एक, बरामद हुआ है।
बारिश व नदी में बाढ़ आने की संभावना के कारण, सूचना कंट्रोल रूम स्थापित किया गया
देवरिया। रुद्रपुर वर्तमान समय में
रविवार को क्षेत्र के ग्राम सभा पिडरा व पचलडी डीह के बीच बने सिंचाई विभाग के अवास में जिला प्रशासन के तरफ से बाढ़ से बचाव के लिए सूचना कंट्रोल रूम स्थापित किया गया । रुद्रपुर विधान सभा के द्वाबा क्षेत्र को देखते हुए जिला प्रशासन ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं । ताकि गोर्रा और राप्ती से घिरे सैकड़ों गांव बाढ़ से प्रभावित रहता है, जिसको देखते हुए बाढ़ क्षेत्र में बाढ़ संबंधित कर्मचारी व अधिकारी गण एवं आम जनता को सुरक्षा दिया जा सके व सुरक्षित बचाया जा सके । इस दौरान जिले से आए उप निरीक्षक आई.पी सिंह व उप निरीक्षक के. के. मौर्य ने बताया कि बाढ़ से प्रभावित गांव व लोगों को सुरक्षित निकालने के लिए वह बचाने के लिए सूचना कंट्रोल रूम की स्थापना कर दिया गया है, जो 24 घंटे संचालित रहेगा तथा बाढ़ नियंत्रण कक्ष में रोस्टरवार कर्मचारियों की ड्यूटी रहेगी । सभी कर्मचारियों को नियमित बाढ़ नियंत्रण कक्ष में उपस्थित रहकर बाढ़ नियंत्रण कार्यो का निस्तारण करने का निर्देश दिया गया है। आम जनमानस से बाढ़ से संबंधित किसी भी सहायता व जानकारी के लिए बाढ़ नियंत्रण कक्ष के कंट्रोल रूम से सम्पर्क करने की अपील की गई ।
नायब तहसीलदार के नेतृत्व में चला अतिक्रमण पर बुलडोजर नालियों के ऊपर अतिक्रमण को हटाया गया
31 मई को आयोजित होने वाला ग्राम समाधान दिवस स्थगित
पोखरी की भूमि से मिट्टी का अवैध खनन का मामला. छह ट्रैक्टर-ट्रॉली सीज
शनिवार, 28 मई 2022
गोरखपुर पुलिस द्वारा किए गए सराहनीय कार्यों का विवरणः-
Multiple Action Research Group ( MARG )Right to Menstrual Health and Hygiene महिलाओं के स्वस्थ अधिकार व कानून सहायता के लिए ततपर हैं दिल्ली की मार्ग संस्था
पत्रकार उपेंद्र राय लंदन के हाउस आफ लार्ड्स में हुए सम्मानित
गाजीपुर।सहारा न्यूज नेटवर्क के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं एडिटर इन चीफ उपेन्द्र राय को पत्रकारिता के क्षेत्र में सत्य के लिए समर्पण और साहस के लिए ब्रिटिश पार्लियामेंट के उच्च सदन (हाऊस आफ लार्ड्स) के चोलमोंडेली कक्ष में सम्मानित किया गया। यह सम्मान हाऊस आफ लार्ड्स के सदस्य लार्ड जान बेकेट टेलर ( लार्ड टेलर आफ वारविक) ने बड़ी- बड़ी हस्तियों तथा भारतीय मूल के लोगों से भरी सभा में तालियों की गड़गड़ाहट के बीच दिया। इस दौरान उन्होंने श्री राय की पत्रकारिता के क्षेत्र में हासिल की गई उपलब्धियों की चर्चा करते हुए जम कर तारीफ की। जिले के मुहम्मदाबाद क्षेत्र के शेरपुर के मूल निवासी उपेन्द्र राय की इस बड़ी उपलब्धि पर गांव समेत पूरे जनपद में हर्ष की लहर व्याप्त है। बता दें कि तीन साल पहले वर्ल्ड बुक आफ रिकार्ड की ओर से भी उन्हें निर्भिक पत्रकारिता के लिए एक बड़े सम्मान से नवाजा जा चुका है।
एसओ श्रीप्रकाश राय ने विद्यालयों को सौंपा लाउडस्पीकर
जौनपुर। खेतासराय शासन के निर्देश पर जिले के खेतासराय थानाध्यक्ष श्रीप्रकाश राय ने शनिवार को आधा दर्जन विद्यालयों को लाउडस्पीकर सौंपा।
इस दौरान उन्होंने लोगों से आपसी प्रेम सौहार्द को बनाए रखने की अपील किया।
प्रदेश शासन के निर्देश पर खेतासराय थाना क्षेत्र के विभिन्न धार्मिक स्थलों से उतारे गए लाउडस्पीकर को विद्यालयों को सौंपने का क्रम तेज हो गया है।
पुलिस अधीक्षक अजय कुमार साहनी के निर्देशन में एएसपी सिटी डॉ संजय कुमार की पहल पर थानाध्यक्ष श्रीप्रकाश राय ने शनिवार को कस्बा के जेडी कान्वेंट स्कूल के प्रबंधक व वरिष्ठ पत्रकार इन्द्रजीत सिंह मौर्य को लाउडस्पीकर सौंपा गया। इस मौके पर विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक सुरेंद्र श्रीवास्तव, कस्बा इंचार्ज राजेश श्रीवास्तव, हेड कांस्टेबल रंजन सिंह, मोहम्मद आरिफ, कांस्टेबल कृष्णानंद यादव व विद्यालय डॉ चंद्रजीत मौर्य,जितेंद्र यादव, आदर्श श्रीवास्तव अन्य उपस्थित रहे।
कस्बा के आदर्श कन्या इंटरमीडिएट कॉलेज में विद्यालय की प्रिंसिपल श्रीमती राधा श्रीवास्तव को लाउडस्पीकर सौंपा गया
शाहगंज डिपो में बसों का संचालन ठप, सुबह से नहीं निकली रोडवेज की 20 बसें
जौनपुर शाहगंज। शाहगंज डिपो के एआरएम के रवैया से आक्रोशित रोडवेज के दर्जनों चालकों, परिचालकों ने शनिवार को 20 बसों का संचालन ठप कर दिया। इससे दिल्ली, लखनऊ, कानपुर व आजमगढ़ के लिए बसें नहीं निकली।
चिलचिलाती धूप में साधन के लिए हज़ारों यात्री परेशान हो गए। इससे परिवहन निगम को लाखों रुपये का नुकसान उठाना पड़ा।
उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम आजमगढ़ परिक्षेत्र के शाहगंज डिपो में प्रभारी एआरएम के लाल के सख्त रवैय्ये से यहां के ड्राइवरों और कंडक्टरों में खासा हड़कम्प मचा है । डिपो के वरिष्ठ परिचालक कर्मचारी नेता प्रेम शंकर सिंह, राकेश यादव, पूर्व अध्यक्ष अशोक सिंह रवींद्र सिंह, जयशंकर मौर्य ने बताया कि 4 दिन की ड्यूटी में 165 किलोमीटर का सिडियूल है, और कर्मचारियों को डबल ड्यूटी करने पर ओवरटाइम और सहूलियत दी जाती है लेकिन डिपो के वरिष्ठ अधिकारी जबरिया 420 किलोमीटर ड्यूटी करवा रहे हैं। 70 से 80 फीसदी इनकम बढ़ाने के लिए ड्राइवरों, कंडक्टरों के ऊपर अनावश्यक का दबाव बनाया जा रहा है। ओवरटाइम करने पर और कोई छुट्टी भी नहीं दी जा रही है। आरोप लगाया कि हम लोगों से जबरिया 1680 किलोमीटर ड्यूटी करवाया जा रहा है। रास्ते में गाड़ियां जब ब्रेकडाउन हो जाती हैं तो उनकी मरम्मत के नाम पर भी ड्राइवर कंडक्टर खुद के जेब से पैसे खर्च करके गाड़ियां बनवाते हैं । इसमें भी डिपो स्तर से कोई मदद नहीं की जा रही है। पिछले 1 सप्ताह से चल रहे इस विवाद को लेकर शनिवार को सुबह कर्मचारियों ने खासा बखेड़ा खड़ा कर दिया।
शाहगंज रोडवेज डिपो में 31 बसों का संचालन होता है, जिसमें 6 गाड़ियां पूरी तरह से खड़ी रहती है ।
शनिवार की सुबह 5 गाड़ियां लांग रूट के निकली, उसके बाद बाकी अन्य गाड़ियों के चालकों परिचालकों ने प्रभारी सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक के लाल के खिलाफ नारेबाजी करते हुए हंगामा खड़ा कर दिया, और दिल्ली, लखनऊ, कानपुर, आजमगढ़ व अन्य सभी रूटों पर चलने वाली बसों को निकालने से साफ मना कर दिया।
चिलचिलाती धूप और गर्मी के बीच वैवाहिक कार्यक्रमों के इस दौर में सैकड़ों यात्री साधन के अभाव में डिपो परिसर में घंटों हलकान रहे।
इससे अकेले सिर्फ एक दिन में दो लाख रुपये से अधिक का नुकसान रोडवेज प्रशासन को उठाना पड़ा।
दोषी कर्मियों के खिलाफ होगी कार्रवाई, ए आर ए एम
जौनपुर। शाहगंज डिपो के प्रभारी ए आर एम के लाल ने इस प्रतिनिधि से बातचीत में बताया कि व्यवस्था को सही किया जा रहा है तो कुछ लोग इस तरह का अड़ंगा डाल रहे हैं। रोडवेज की आय बढ़ाने और यात्रियों को बेहतर सुविधा देना हमारी जिम्मेदारी है। इसे सख्ती से लागू किया जा रहा है तो कुछ लोग लापरवाही कर रहे हैं।
ऐसे लोगों को चिन्हित करके उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी।
सीडीपीओ की मेहनत रंग लाई, 400 ग्राम बढ़ा बच्ची का वजन
खुशखबरी
-डिस्चार्ज होकर लौटी घर, स्वस्थ देखकर मां हुई खुशहाल
सैम बच्ची को एनआरसी में भर्ती करा कराया गया इलाज
जौनपुर,
बकरी और अपने भोजन की व्यवस्था में दिक्कत देख दादी मां बच्ची को पोषण पुनर्वास केन्द्र (एनआरसी) में भर्ती कराने के लिए तैयार नहीं थीं। बाल विकास परियोजना अधिकारी (सीडीपीओ) मनोज कुमार वर्मा ने पहले मां और फिर पिता से बात की। उनकी मेहनत रंग लाई। एक सप्ताह में ही अति गंभीर कुपोषित (सैम) बच्ची का वजन 400 ग्राम बढ़ गया। वह स्वस्थ होकर घर चली गई। बच्ची को स्वस्थ देखकर अब उसकी मां फूले नहीं समा रही है।
मामला सिरकोनी ब्लाक के हौज गांव का है। वहां के पवन राजभर और ज्ञानती के घर नौ फरवरी बेटी पैदा हुई। 19 फरवरी को उसका वजन 2.300 किलोग्राम था। इससे वह सुस्त रहती और दूध भी नहीं पीती थी। वहां की आंगनबाड़ी कार्यकर्ता इन्दूबाला उसके घर गईं। उन्होंने बच्ची की मां से उसके स्वास्थ्य के संबंध में बात की और बच्ची को पोषण पुनर्वास केन्द्र (एनआरसी) में भर्ती कराने को कहा। सब कुछ जानकर मां तो भर्ती कराने के लिए तैयार हो गई लेकिन बच्ची की दादी नहीं तैयार हुईं। उसने कहा कि तुम चली जाओगी तो बकरी को कौन खिलाएगा और कौन मुझे खाना बनाकर खिलाएगा। परिवार को समझा पाने में नहीं कामयाब होने पर इन्दूबाला ने स्थिति को गंभीरता से सिरकोनी के सीडीपीओ मनोज कुमार वर्मा को अवगत कराया। इस पर सीडीपीओ भी मौके पर पहुंचे। उन्होंने बच्ची की दादी से पूछा कि बच्ची को एनआरसी में भर्ती कराने से आपको क्या दिक्कत है? भर्ती कराने से उसका वजन बढ़ जाएगा। वह स्वस्थ हो जाएगी। जितने दिन भर्ती रहेगी प्रतिदिन 50 रुपये के हिसाब से मिलेगा भी। बच्ची की दादी तब भी तैयार नहीं हुईं।
दादी के नहीं तैयार होने पर सीडीपीओ मनोज कुमार वर्मा ने बच्ची के पिता पवन राजभर से बात की। वह चेन्नई में नौकरी करते हैं। उन्हें समझाया कि बच्ची बहुत कमजोर है और कभी भी कुछ हो सकता है। भर्ती करा दीजिये, वहां पर नहीं अच्छा लगता है तो तुरंत गाड़ी से वापस करा दूंगा। 15 मिनट समझाने पर पिता तैयार हो गए। बच्ची एक सप्ताह भर्ती रही। इस दौरान उसका वजन 400 ग्राम बढ़ गया। 25 मई को वह डिस्चार्ज हो गई। इस समय उसका वजन 2.700 किलोग्राम हो गया। अब देखने में भी अच्छी लग रही है।
सीडीओ ने किया था निरीक्षण: बच्ची के भर्ती रहने के दौरान मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ) अनुपम शुक्ला एनआरसी का निरीक्षण करने पहुंचे थे। उन्होंने बच्ची की मां ज्ञानती से पूछा था कोई दिक्कत तो नहीं है? दिक्कत हो तो बताना। इस दौरान डीपीओ डा आरबी सिंह तथा सीडीपीओ मनोज कुमार वर्मा भी मौजूद थे।
23 जून 2020 को खुलने के बाद से लेकर आज तक एनआरसी ऐसे ही 303 बच्चों को कुपोषण से मुक्त कराकर उनके मां-बाप के जीवन में खुशहाली दे चुका है।एनआरसी प्रभारी डॉ राम नगीना कहते हैं कि यहां पर कुपोषित बच्चों के इलाज के लिए चार श्रेणियां बनी हुई हैं जिन्हें हम स्टैंडर्ड डेविएशन (एसडी) कहते हैं जो कि बच्चे की उम्र और बाजुओं की गोलाई नापकर तय किया जाता है। 01 एसडी और 02 एसडी श्रेणी के बच्चों का इलाज स्थानीय प्राथमिक/सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर ही हो जाता है। 03एसडी श्रेणी के बच्चे एनआरसी आते हैं जबकि चौथी श्रेणी में न्यूरो और कार्डियक पीड़ित बच्चे आते हैं। उनका इलाज मेडिकल कालेज में होता है।
उन्होंने बताया कि एनआरसी आने बच्चे की पहले दिन भूख की जांच की जाती है। बच्चे और उसकी मां को समय-समय पर खाना दिया जाता है। बच्चे की कुुुपोषण की स्थथिति के अनुसार डाइट चार्ट तैयार कर उसे पोषक भोजन दिया जाता है। साथ आने वाली मां/अभिभावक को 50 रुपए प्रतिदिन के हिसाब से अलग से खाने के लिए मिलता है। बच्चे की जांच और दवा सब मुफ्त रहती है। जो दवा अस्पताल में रहती हैै, दे दी जाती है। नहीं रहती है तो खरीद कर दी जाती है। अस्पताल आने-जाने मेंं भी मरीज का कुछ खर्च नहीं होता है। राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम (आरबीएसके) के लोग, आशा, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, एएनएम उसे लेेेकर आते हैं और ले जाते हैं। पीड़ित परिवार का पैसा खर्च नहीं होता है।
पत्रकार एकता समन्वय समिति के नवनियुक्त जिलाध्यक्ष का रुद्रपुर इकाई ने किया जोरदार स्वागत। पत्रकारों का उत्पीड़न बर्दास्त नही,कमल
संदिग्ध परिस्थितियों में गोली लगने से एस एस बी जवान की मृत्यु,पार्थिव शरीर आते ही क्षेत्र में शोक का माहौल
निःशुल्क रोजगार मेला 30 मई को
वृद्धावस्था, विकलांग व विधवा अपने आधार को आनलाईन सत्यापित करा ले।
मुसैला-भागलपुर मार्ग के चौड़ीकरण/सुदृढ़ीकरण कार्य के पूर्ण न होने पर डीएम ने जतायी नाराजगी । परियोजना से जुड़ी सभी रिपोर्ट की तलब
शुक्रवार, 27 मई 2022
ग्राम पंचायतों का एक वर्ष का कार्यकाल पूरा, जानिए कितना हुआ बदलाव
जौनपुर। गत वर्ष में ग्राम पंचायत का चुनाव पूरे होने के बाद 2 मई को मतगणना पूरी हुई और कोरोना के चलते शपथ ग्रहण के कार्य में देरी हुई,जिन पंचायतों के सदस्यों का कोरम पूरा था वहां 25 और 26 मई को शपथ ग्रहण करवाया गया और 27 मई की प्रथम बैठक के साथ ही नवीन ग्राम पंचायतों का कार्यकाल प्रारम्भ हुआ।गत वर्ष में पंचायतों के बारे में शासन एवं जिले स्तर पर अनेक कदम उठाए गए। शासन स्तर पर ग्राम प्रधानों का मानदेय 3500 रुपये से बढ़ाकर 5000 रुपए किया गया। ग्राम पंचायत सदस्यों को भी प्रति बैठक 100 रुपये अधिकतम 12 बैठकों के लिये धनराशि देने का प्रावधान किया गया।
कार्यकाल के दौरान ग्राम प्रधान एवं पंचायत सदस्य की मृत्यु पर उनके आश्रित को क्रमशः 10 लाख और 2 लाख रुपए की राशि देने का प्रावधान किया गया साथ ही पंचायतों के वित्तीय अधिकारों में भी परिवर्तन किया गया,लेकिन इस बीच पंचायतों पर कुछ विशेष निश्चित खर्चे भारित किये गये जैसे पंचायत सहायक के लिए 6000 मासिक तथा सामुदायिक शौचालयों की सफाई और रख रखाव के लिये 9000 रुपए मासिक का खर्च करना पड़ रहा है जिससे कम जनसंख्या वाली छोटी ग्राम पंचायतों के विकास कार्यों के लिये कम धनराशि बच रही है बड़ी ग्राम पंचायतों पर इसका प्रभाव सीमित है। विगत वर्ष में पंचायत भवनों की मरम्मत एवं नव निर्माण पर विशेष जोर दिया गया है। पंचायत सहायकों की नियुक्ति से पूर्णकालिक कर्मचारी के न होने पर पंचायत भवनों के ताले जो विशेष अवसरों पर ही खुलते थे वे अब नियमित कार्यालय की भांति कार्य कर रहे हैं। इससे पंचायतों के प्रशासनिक कार्यों में कुछ सीमा तक सुधार हुआ है। ग्रामीण सफाई कर्मचारियों की हाजिरी के सम्बन्ध में मुख्य विकास अधिकारी जौनपुर अनुपम शुक्ला द्वारा सफाई कर्मचारियों को अपने मोबाइल में ऐप डाउनलोड कर हाजिरी लगावाने के लिये प्रयास किया गया किन्तु सफाई कर्मचारी संघों ने इसे शासनादेश विरोधी करार देते हुए विरोध प्रदर्शन किया जिसके चलते मुख्य विकास अधिकारी को बैक फुट पर जाना पड़ा किन्तु पंचायत सहायकों की नियुक्ति के शासनादेश में स्पष्ट उल्लेख है कि पंचायत सहायकों की नियुक्ति के बाद प्रत्येक पंचायत भवन पर कम्प्यूटर के माध्यम से सफाई कर्मचारियों की हाजिरी लगाई जायेगी और ग्राम पंचायत में यदि एक से अधिक राजस्व गांव हैं और प्रत्येक राजस्व गांव के लिए अलग सफाई कर्मचारी हैं तो पंचायत भवन की सफाई में सभी सफाई कर्मचारियों की ड्यूटी रोस्टर बनाकर लगाई जायेगी किन्तु पंचायत सहायकों की नियुक्ति के पांच माह बाद भी जनपद जौनपुर में इस शासनादेश को अमलीजामा नही पहनाया जा सका है। सफाई कर्मचारियों का कार्य वितरण भी पूरी तरह से अवैज्ञानिक है। 50 जनसंख्या वाले राजस्व गांव के लिए भी एक ही सफाई कर्मचारी और 5000 जनसंख्या वाले वाले गांव के लिए भी एक ही सफाई कर्मचारी। इसका परिणाम यह होता है कि ज्यादातर सफाई कर्मचारी ऐसे ही गांव में पोस्टिंग चाहते हैं जिस गांव में विद्यालय, पंचायत भवन जैसे सार्वजनिक स्थल न हो और गांव की जनसंख्या कम से कम हो। ऐसे में बड़ा सवाल यह है कि जब समान काम के लिए समान वेतन होता है तो समान वेतन के लिए समान काम भी होना चाहिए परन्तु विगत 12 वर्षों से शासन- प्रशासन स्तर इस मुद्दे पर कोई विचार नहीं किया गया। गांव की आशा बहुएं और आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों में कार्य वितरण घरों के क्लस्टर के आधार पर होता है न कि राजस्व गांव के आधार पर अतः सफाई कर्मचारियों की उपस्थिति और कार्य वितरण को वैज्ञानिक बनाने के लिए व्यापक सुधार की आवश्यकता आज भी बनी हुई है।
अगर पंचायतों के विकास कार्यों पर गौर करें तो अपने सामान्य विकास कार्यों के साथ -साथ ज्यादातर ग्राम पंचायतों ने स्कूलों के कायाकल्प के पैरामीटर का कार्य पूरा कर लिया है, ज्यादातर ग्राम पंचायतों में खेल के मैदान का कार्य पूरा हो गया है। अमृत सरोवर योजना के तहत तालाबों की खुदाई कार्य प्रगति पर है।