मंगलवार, 31 मई 2022
Home »
» अध्यक्ष जिला पंचायत श्रीमती श्रीकला धनंजय सिंह की अध्यक्षता एवं जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा की उपस्थिति मे जिला बाल संरक्षण समिति
अध्यक्ष जिला पंचायत श्रीमती श्रीकला धनंजय सिंह की अध्यक्षता एवं जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा की उपस्थिति मे जिला बाल संरक्षण समिति
जौनपुर । बाल विवाह जिला टास्क फोर्स की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई।
बैठक में जिला प्रोबेशन अधिकारी/जिला बाल संरक्षण अधिकारी अभय कुमार द्वारा पिछली बैठक अनुपालन आख्या प्रस्तुत की गई तत्पश्चात एजेंडे के निर्धारित बिंदुओं को रखा गया। मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना/मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना सामान्य का लाभ प्राप्त कर रहे बच्चों की सत्यापन रिपोर्ट अभी तक नहीं आ पाई है जिस पर मा0 अध्यक्ष द्वारा सत्यापन रिपोर्ट तत्काल मंगवाए जाने हेतु जिलाधिकारी से अपेक्षा की। जिला बाल संरक्षण अधिकारी द्वारा मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना के अंतर्गत 127 लाभार्थियों के लाभान्वित किए जाने की जानकारी दी, जिस पर अध्यक्ष एवं जिलाधिकारी द्वारा प्रसन्नता व्यक्त की गई।
जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि बाल सेवा योजना का व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाये इसके सम्बन्ध में जनपद के प्रमुख स्थानों पर होर्डिंग्स लगायी जाय।
जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि सभी उप जिलाधिकारी एवं सभी खंड विकास अधिकारियों को जिलाधिकारी की तरफ से पत्र प्रेषित कराया जाए और पात्र बच्चों को चिन्हित करते हुए उनका आवेदन पत्र स्वीकृत कराया जाए। एक युद्ध नशे के विरुद्ध अभियान की समीक्षा की गई और औषधि निरीक्षक जौनपुर से जिलाधिकारी ने मेडिकल स्टोर पर सीसीटीवी कैमरा लगाए जाने की जानकारी ली जिस पर औषधि निरीक्षक द्वारा अवगत कराया गया कि शहरी क्षेत्र के सभी मेडिकल स्टोरों पर सीसीटीवी कैमरा लगवा दिया गया है। ग्रामीण क्षेत्र के मेडिकल स्टोरों को सीसीटीवी कैमरा लगवाने जाने हेतु प्रेरित किया जा रहा है। जिलाधिकारी ने सभी मेडिकल स्टोरों पर सीसीटीवी लगवाए जाने हेतु निर्देश दिया।
प्राइमरी से इंटरमीडिएट तक के सभी सरकारी मान्यता प्राप्त स्कूलों के अध्यापकों को नशे से दूर रहने हेतु निर्देशित किया जाए एवं यह सुनिश्चित किया जाए अध्यापकों के साथ कार्य करने वाले अन्य कर्मचारी एवं कोई भी आम नागरिक विद्यालयों में गुटका, पान, बीड़ी, सिगरेट के साथ प्रवेश न करने पाए। जिला विद्यालय निरीक्षक एवं बेसिक शिक्षा अधिकारी इस हेतु एक टीम बनाएं और अभियान चलाकर ऐसे लोगों को चिन्हित करते हुए कार्यवाही करे। सभी विद्यालयों के 100 मीटर के दायरे में किसी भी दुकान पर कोई मादक पदार्थ या गुटका, पान, बीड़ी, सिगरेट या अन्य की बिक्री नहीं की जाएगी साथ ही जिले में 18 साल से कम के बच्चों को गुटका, पान, बीड़ी, सिगरेट इत्यादि तमाकू पदार्थ की बिक्री नहीं होगी। अगर कोई ऐसे बिक्री करते हुए पाया जाता है तो उसका चालान किया जाएगा।
माननीय अध्यक्ष द्वारा चाइल्ड लाइन की समीक्षा की गई एवं निर्देश दिया गया कि चाइल्ड लाइन नंबर का व्यापक प्रचार-प्रसार कराया जाये। उन्होंने कहा कि सभी विद्यालयों में चाइल्डलाइन नंबर अंकित हो। विद्यालय की बसों के पीछे भी चाइल्डलाइन नंबर अंकित किया जाए।
मा0 जिला पंचायत अध्यक्ष द्वारा अवगत कराया गया वन स्टॉप सेंटर जौनपुर के सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा करते हुए मा0 अध्यक्ष जिला पंचायत द्वारा क्षेत्राधिकारी सदर को निर्देशित किया गया की मानक के अनुसार पुलिस बल की तैनाती की जाए।
बैठक के अंत में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व ने सभी को निर्देशित किया कि माननीय अध्यक्ष के जो निर्देश सभी को प्राप्त हुए हैं उसका अनुपालन तत्काल पूर्ण कराया जाए। मा0 अध्यक्ष जिला पंचायत जी द्वारा कहा गया कि महिलाओं एवं बच्चों को योजनाओं का लाभ दिया जाए, उन्हें सुरक्षित विकसित समृद्ध किया जाए। उनके लिए जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाएं एवं इस हेतु अगर कोई परेशानी होती है तो जिला पंचायत जौनपुर भी बालकों हेतु जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करेगा।
बैठक में अपर जिलाधिकारी एवं राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग द्वारा नामित बाल विवाह प्रतिषेध अधिकारी रामप्रकाश, खंड शिक्षा अधिकारी मुख्यालय अमरदीप जायसवाल, जिला समन्वयक बेसिक शिक्षा आशीष श्रीवास्तव, श्रम प्रवर्तन अधिकारी मानसिंह, सहायक श्रम प्रवर्तन अधिकारी आरके पाठक, सदस्य बाल कल्याण समिति चंद्र भूषण सिंह, सदस्य बाल कल्याण समिति डॉ उमाशंकर सिंह, सदस्य बाल कल्याण समिति डॉ विनय सिंह, सदस्य बाल कल्याण समिति माधुरी गुप्ता, सदस्य किशोर न्याय बोर्ड अंजू पाठक, बाल सुरक्षा सलाहकार यूनिसेफ रिजवाना परवीन, प्रभारी विशेष किशोर पुलिस यूनिट अनीता सिंह, जिला समन्वयक टाइमलाइन राजकुमार पांडेय, डॉ सुरेश वर्मा, बाल संरक्षण अधिकारी चंदन राय उपस्थित रहे।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें