Good Daily News...


शनिवार, 28 मई 2022

मुसैला-भागलपुर मार्ग के चौड़ीकरण/सुदृढ़ीकरण कार्य के पूर्ण न होने पर डीएम ने जतायी नाराजगी । परियोजना से जुड़ी सभी रिपोर्ट की तलब

*


देवरिया, 28 मई।जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने आज लोकनिर्माण विभाग द्वारा भागलपुर-मुसैला मार्ग पर किये जा रहे चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण कार्य का निरीक्षण किया। उन्होंने निर्धारित अवधि बीत जाने के बाद भी कार्य पूर्ण न होने पर गहरी नाराजगी व्यक्त की। साथ ही मरम्मत कार्य को शीघ्र ही पूर्ण करने का निर्देश दिया।

जिलाधिकारी ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2020-21 में 10 करोड़ 42 लाख रुपये की अनुमानित लागत से राज्य सड़क निधि योजना अंतर्गत मुसैला से भागलपुर मार्ग के साढ़े 5 किमी सड़क के चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण का कार्य 25 मई 2021 को प्रारंभ हुआ था।  कार्य पूर्ण होने की अवधि 24 फरवरी 2022 तय की गई थी। किंतु, कार्य पूर्ण होने की अवधि से तीन माह अतिरिक्त समय बीत चुका है और कार्य अभी तक पूरा नहीं हुआ है, जो कि लापरवाही का संकेत करता है।

जिलाधिकारी ने कहा कि प्रतिवर्ष इस मार्ग द्वारा ही बड़ी संख्या में लोग महर्षि देवरहा बाबा के आश्रम जाते हैं, जो कि पर्यटन की दृष्टि से अत्यंत महत्वपूर्ण है। अतः इस मार्ग का दुरुस्त होना अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने मौके पर मौजूद लोक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता मनीष कुमार से परियोजना के संबन्ध में जानकारी प्राप्त की। सहायक अभियंता ने बताया कि इस कार्य को करने वाले ठेकेदार पर विलंब के लिए साढ़े 12 लाख रुपये की पेनाल्टी लगाई गई है। जिस पर डीएम ने कृत कार्रवाई से जुड़ी सभी पत्रावलियां मांगी और कार्य को शीघ्र पूर्ण करने का निर्देश दिया। उन्होंने चेतावनी दी कि तीन माह के भीतर कार्य पूर्ण कर लिया जाए अन्यथा कड़ी कार्रवाई की जाएगी। 

जिलाधिकारी एवं डीआईजी ने किया मइल में देवरहा बाबा आश्रम का दर्शन

जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह एवं डीआईजी/पुलिस अधीक्षक डॉ. श्रीपति मिश्र आज मइल स्थित महर्षि देवराहा बाबा के आश्रम में दर्शन करने पहुँचे। उन्होंने आश्रम के महंत जी से देवरहा बाबा की जीवनी के विषय में जानकारी प्राप्त की। जिलाधिकारी ने आश्रम के विकास के लिए हर संभव सहायता देने का आश्वासन दिया।


बाढ़ नियंत्रण की परियोजना का किया निरीक्षण

जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने आज बरहज तहसील में घाघरा-राप्ती नदी के संगम स्थल से ग्राम क़ुर्ह परसिया तक बाढ़ सुरक्षात्मक कार्य परियोजना का निरीक्षण किया। डीएम आज अपराह्न गोरा कटेलवा गांव पहुँचे। संगम स्थल से क़ुर्ह परसिया तक 58 करोड़ रुपये की लागत से 2830 मीटर लंबे बांध पर कटान रोकने के लिए स्लॉप पिचिंग और स्टेपिंग का कार्य अंतिम दौर में है। डीएम ने इस कार्य परियोजना को 15 जून की निर्धारित समय सीमा के भीतर पूर्ण करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि मानसून के दृष्टिगत इस कार्य को समय से पूर्ण करना आवश्यक है। इसमें किसी भी तरह की कोताही न बरती जाए। इस दौरान एसडीएम गजेंद्र सिंह, अधिशासी अभियंता बाढ़ एनके जाडिया, देवेश सिंह सहित विभिन्न अधिकारी मौजूद थे।

कुटि घाट एवं मोहन सेतु का किया निरीक्षण
जिलाधिकारी ने निर्माणाधीन मोहन सेतु का निरीक्षण कर निर्माण की वस्तुस्थिति जानी। वर्तमान में 161 करोड़ रुपए की लागत वाली इस परियोजना को वर्ष 2018 में पूर्ण होना था। किंतु अभी तक निर्माण कार्यपूर्ण न होने पर डीएम ने नाराजगी जताई। उन्होंने इस परियोजना की कम्पलीट रिपोर्ट तलब की है, जिससे इसमें आ रही दिक्कतों को दूर किया जा सके और आमजन की सहूलियत के लिए इसे शीघ्र पूर्ण कराया जा सके।

इसके अतिरिक्त डीएम ने कुटि घाट पर सरयू नदी के जलस्तर में वृद्धि होने  से एप्रोच मार्ग के डूबने और पीपा पुल के संबंध में भी जानकारी प्राप्त की। उन्होंने पीडब्ल्यूडी को निर्देश दिया है कि पीपा का पुल हटने के बाद नागरिकों के आवागमन के लिए पीडब्ल्यूडी अपनी नाव लगाए और किसी भी दशा में नाव पर ओवरलोडिंग न होने दें। उन्होंने क्षेत्रीय पुलिस को भी नदी पार कराने वाले नावों पर ओवरलोडिंग की निगरानी करने का निर्देश दिया। इस दौरान एसडीएम गजेंद्र सिंह सहित विभिन्न अधिकारी मौजूद थे।
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

अब तक का मुख्य समाचार

➡लखनऊ- अवैध धर्मांतरण केस में ATS ने दाखिल किया पत्र, मुख्य आरोपी छांगुर सहित 6 पर लगा आरोप, आरोपियों में नीतू, रशीद, सबरोज शामिल, शहाबुद्दी...

Definition List

Business

Unordered List

Technology

Support

Lorem ipsum dolor sit amet, consectetur adipisicing elit, sed do eiusmod tempor incididunt ut labore et dolore magna aliqua Lorem ipsum dolor sit amet, consectetur adipisicing elit.

Our Company Inc. 1238 S . 123 St.Suite 25 Town City 3333 Phone: 123-456-789 Fax: 123-456-789