देवरिया 31 मई।उपायुक्त उद्योग अनुराग यादव ने बताया है कि प्रदेश में निवेशकों को प्रोत्साहित करने तथा अधिक से अधिक निवेश एवं रोजगार सृजन को बढ़ावा देने के लिये तृतीय ग्राउण्ड बेक्रिंग समारोह (जीबीसी-3) का आयोजन इन्दिरा गाँधी प्रतिष्ठान लखनऊ में 03 जून 2022 को आयोजित किया जा रहा है। इस समारोह में यशस्वी प्रधानमंत्री जी, मुख्यमंत्री जी एवं देश के बड़े बड़े उद्योगपति भी शामिल होंगे। 3 करोड़ से अधिक के निवेश वाली परियोजनाओं को लखनऊ में भाग लेना है। 3 करोड़ से अधिक निवेश की 04 इकाईयों है,जो कि क्रमशः फारएवर डिस्टलरी प्राईवेट लिमिटेड, एनसीएमएल देवरिया प्राईवेट लिमिटेड, शाही फूड इण्डस्ट्रीज, देवरही साल्वेन्ट एक्टेक्शन प्राईवेट लिमिटेड है|
इसी प्रकार 3.00 करोड़ से कम निवेश वाली परियोजनाए हैं उनका जनपद स्तर पर समारोह आयोजित किया जायेगा। जिसमें जनपद प्रतिनिधि, जनपद के प्रमुख उद्यमी एवं औद्योगिक संगठनों को आमंत्रित करते हुए कार्यक्रम का वर्चुअल रूप से ग्राउण्ड ब्रेकिंग समारोह का लाईव टेलिकास्ट किया जायेगा। जनपद में 09 परियोजनाए 3.00 करोड़ से कम निवेश की है, जो क्रमश: आनन्द सागर तिवारी, नवल इन्टर प्राईजेज, योगेन्द्र कुशवाहा ,बाला जी एग्रो इण्डस्ट्रीज, अन्पूर्णा उद्योग ,राधिका इन्टर प्राईजेज, अमित कुमार पुत्र रमाशंकर, अमरनाथ कुशवाहा,सूर्या गैस एण्ड ट्रेस है। कार्यक्रम का आयोजन विकास भवन गाँधी समागार कक्ष, देवरिया में होगा जो पूर्वान्ह 10.00 बजे से प्रारम्भ होना है।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें