प्रतिनिधि रुद्रपुर देवरिया। हेलीकॉप्टर हादसे में शहीद ग्रुप कैप्टन वरूण सिंह की पत्नी गीतान्जली सिंह एवंम वरूण सिंह की मॉ उमा सिंह को महामहिम राष्ट्रपति ने मंगलवार को राष्ट्रपति भवन में शौर्य चक्र प्रादान किया । इस अवसर पर प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह सहित अनेक मंत्रीगढ एवंम वरिष्ठ सैन्य अधिकारी मौजूद रहे।
रुद्रपुर तहसील क्षेत्र के ग्राम सभा कन्हौली के मूल निवासी और कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता अखिलेश प्रताप सिंह के भतीजे कैप्टन वरुण सिंह सेना हेलीकॉप्टर हादसे घायल होने के पश्चात कई दिनों के जीवन मृत्यु के संघर्ष के बाद शहीद हो गए थे। मंगलवार को राष्ट्रपति श्री राम नाथ कोविंद ने समारोह पूर्वक पत्नी और माँ को शौर्य चक्र प्रदान कर मरणोपरांत सम्मानित किया। शौर्य चक्र मिलने पर शहीद वरुण सिंह के चाचा कांग्रेस प्रवक्ता अखिलेश प्रताप सिंह ने जानकारी दी।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें