मंगलवार, 31 मई 2022
Home »
» तम्बाकू से सेहत और पर्यावरण को खतरा : डॉ. अंजू सिंह
तम्बाकू से सेहत और पर्यावरण को खतरा : डॉ. अंजू सिंह
सिंगरामऊ (जौनपुर)ठाकुरबाड़ी महिला विकास कल्याण समिति द्वारा विश्व तम्बाखू निषेध दिवस पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में संस्था प्रमुख डॉ. अंजू सिंह ने कहा कि तम्बाखू शरीर मे धीरे धीरे ज़हर का काम करता है,यह शरीर के साथ साथ पर्यावरण को भी नुकसान पहुंचा रहा है, इसके सेवन से करीब 70 फीसदी लोग फेफड़े के कैंसर से ग्रसित है विश्व मे ज्यादातर मौते तम्बाखू से होती है विश्व के हार्ड फेडरेशन टोबैको एक्सपर्ट का कहना है कि धूम्रपान, तम्बाखू की लत छोड़ने से 50 फीसदी हृदय रोगों का खतरा कम हो जाता हैं
उन्होंने कहा कि तम्बाखू सेवन से हो रहे सेहत के नुकसान पर लगातार चिंताएं व्यक्त की जा रही है इसके कारण सेहत और पर्यावरण दोनों का ख़तरा बढ़ रहा है इसके सेवन से शरीर के मुहँ, गाल ओर जीभ का कैंसर होने का खतरा बना रहता है
संस्था की छात्राओं ने विश्व तम्बाखू निषेध की थीम पर शानदार पेंटिंग बनाया
इस अवसर पर लालमणि मिश्र, अंकिता सिंह,प्रीति बरनवाल,सत्यजीत मोर्य सहित क्षेत्र के तमाम लोग मौज़ूद रहे
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें