लखनऊ: निजी सचिव के सुसाइड के प्रयास का मामला
सचिवालय में निजी सचिव ने खुद को गोली मारी थी बीती कल
पुलिस ने तलाशी में सुसाइड नोट बरामद किया
सुसाइड नोट में बहन के ससुराल के विवाद का जिक्र
विशंभर दयाल की बहन का ससुराल से है विवाद
सुसाइड नोट में दर्ज केस के कारण तनाव का जिक्र
IG रेंज लखनऊ को दी गई पूरे मामले की जांच
गंभीर हालत में विशंभर दयाल RML में हैं भर्ती।
निजी सचिव के सुसाइड प्रयास का मामला, विशंभर दयाल का RML में चल रहा है इलाज, IG रेंज लक्ष्मी सिंह पहुंची लोहिया संस्थान, विशंभर दयाल के परिजनों से की मुलाकात, निजी सचिव ने खुद के सिर में मारी थी गोली।
–---------–----------------------------------------------------उन्नाव: लखनऊ में निजी सचिव की आत्महत्या का मामला, उन्नाव से जुड़े थे निजी सचिव के मामले के तार,बहन के घर मुकदमों को लेकर परेशान थे निजी सचिव,उन्नाव के औरास में है निजी सचिव के बहन का घर,एसएचओ औरास से कई बार न्याय की गुहार लगाई थी, एसएचओ औरास से परेशान होकर आत्महत्या का कदम उठाया, सुसाइड लेटर में तत्कालीन से लेकर वर्तमान एसएचओ पर आरोप, आई जी लक्ष्मी सिंह ने मामले की थाने पहुंच जांच पड़ताल की, वर्तमान एसएचओ हर प्रसाद अहिरवार, एस आई तमिज़ुद्दीन दोषी, एसपी उन्नाव ने सभी को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया, 8 घण्टे तक एसपी अविनाश पांडे औरास थाना में रुके,औरास थाना क्षेत्र के बहादुरपुर ख़ंजड गांव से जुड़ा मामला.
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें