यूपी । आजमगढ़- रौनापार थाना क्षेत्र के चांदपट्टी बाजार में नौशाद पुत्र मुमताज के घर बड़हलगंज जनपद गोरखपुर की पुलिस राकेश कुमार उपनिरीक्षक के नेतृत्व में एक पुलिस टीम रौनापार पुलिस को लेकर पहुंची। गैंगस्टर के आरोपी को पकड़ने के लिए जैसे ही नौशाद के घर पर दबिश दी तभी परिजनों और पुलिस में जमकर मारपीट होने लगी जिसमे कई पुलिस कर्मियों को हल्की चोटे आयी। सूचना पाकर थानाध्यक्ष रौनापार मय फोर्स पहुंचे। तब तक नौशाद व उसके समर्थक 15 -20की संख्या में थे जो फरार हो गए। बड़हलगंज थाना के एसआई उप निरीक्षक राकेश कुमार टीम के साथ पहुंचे थे मारपीट होने के बाद उप निरीक्षक राकेश ने नौशाद सहित तीन नामजद और 15 अज्ञात के विरुद्ध संबंधित धारा में मुकदमा दर्ज कराया। पुलिस ने घर की छानबीन विधिवत किया और गुस्साई पुलिस ने जमकर तोड़ फोड़ की। थानाध्यक्ष रौनापार तारकेश्वर राय ने बताया कि गैंगस्टर के वारंटी नौशाद को पकड़ने के लिए बड़हलगंज की पुलिस गई थी। जिससे नौशाद आदि जमकर मारपीट की। उनके खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है ।आरोपी की तलाश की जा रही है।वही बड़हलगंज कोतवाल मनोज कुमार राय ने बताया की गैंगेस्टर के वांछित को पकड़ने एक पूरी टीम गयी थी जिसपर आरोपियों ने पुलिस टीम पर हमला बोल दिया जिसमें कई लोगो हल्की चोटे आयी है और रौनापार थाना में आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है।
Lorem ipsum dolor sit amet, consectetur adipisicing elit, sed do eiusmod tempor incididunt ut labore et dolore magna aliqua Lorem ipsum dolor sit amet, consectetur adipisicing elit.
Our Company Inc.
1238 S . 123 St.Suite 25
Town City 3333
Phone: 123-456-789
Fax: 123-456-789
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें