Good Daily News...


मंगलवार, 7 अक्टूबर 2025

देश विदेश व राज्यों का टॉप हैडलाइन मुख्य समाचार




        *07- अक्टूबर- मंगलवार*


* कथित हमले के बाद पीएम मोदी ने सीजेई गवई से बात, कहा- उन पर हुए हमले ने हर भारतीय को क्षुब्ध कर दिया, हमारे समाज में ऐसे निंदनीय कृत्यों के लिए कोई जगह नहीं है। यह अत्यंत निंदनीय है। ऐसी स्थिति में न्यायमूर्ति गवई द्वारा प्रदर्शित धैर्य की मैं सराहना करता हूं


* CJI बी आर गवई पर जूता फेंकने की कोशिश करने वाला वकील राकेश किशोर सस्पेंड, लाइसेंस रद्द, देश में कहीं भी नहीं कर पाएगा वकालत


* ‘ऊपर वाला ही जानता है’; पाकिस्तान के भविष्य को लेकर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का तंज


* रक्षा मंत्री बोले- बढ़ रही देश की आर्थिक ताकत, जल्द बनेगी दुनिया की तीसरी बड़ी अर्थव्यवस्था


* पड़ोसी अच्छे हों या नहीं, भारत अब तुलना से आगे बढ़ चुका है', जयशंकर ने पाकिस्तान को दिखाया आईना


* इस दौरान विदेश मंत्री ने याद करते हुए कहा कि जब वे 1970 के दशक में विदेश सेवा में आए थे, तब भारत और पाकिस्तान के बीच अंतरराष्ट्रीय मंचों पर अक्सर तुलना होती थी। लेकिन अब वैसी बात नहीं होती। आज जब मैं दुनिया के नेताओं से मिलता हूं, तो वैसी तुलना सुनने को नहीं मिलती जैसी पहले होती थी।


* बिहार में 2 फेज में विधानसभा चुनाव: 6 और 11 नवंबर को वोटिंग, नतीजे 14 नवंबर को, महागठबंधन और NDA के बीच मुकाबला, दांव पर नीतीश से लेकर तेजस्वी तक की साख


* राहुल गांधी के आरोपों पर मुस्कुराए मुख्य चुनाव आयुक्त, फर्जी मतदान पर बोले- जरूरत हुई तो बुर्कानशीं वोटर्स की जांच होगी


* 7 राज्यों की 8 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव का ऐलान, 11 नवंबर को वोटिंग, 14 नवंबर को नतीजे; इनमें राजस्थान की अंता और पंजाब की तरनतारन


* सीजेआई गवई पर हुए हमले की सोनिया गांधी ने की निंदा; कहा- यह हमला संविधान पर हमले जैसा, यह न केवल उन पर, बल्कि हमारे संविधान पर भी हमला है। मुख्य न्यायाधीश गवई बहुत दयालु रहे हैं, लेकिन पूरे देश को गहरी पीड़ा और आक्रोश के साथ उनके साथ एकजुटता से खड़ा होना चाहिए


* बिहार -मतदाता सूची से हटाए गए 23 लाख महिलाओं के नाम'; चुनाव आयोग पर कांग्रेस का बड़ा आरोप


* अब लेट नहीं होंगी ट्रेनें... रेलवे ने सभी DRM को दिए सख्त निर्देश, रियल टाइम होगी निगरानी


* राजस्थान - जयपुर SMS अग्निकांड में 19 घंटे बाद पहली कार्रवाई, अधीक्षक-ट्रॉमा सेंटर इंचार्ज को हटाया, XEN निलंबित; 8 मृतक के परिवारों को मिलेंगे 10-10 लाख


* सोना-चांदी में अंधी तेजी! ग्लोबल संकेतों से रिकॉर्ड हाई पर पहुंचा गोल्ड, सिल्वर में भी जबरदस्त उछाल


* धनतेरस-दिवाली और शादियों के सीजन से पहले 'सोने में आग', बाजार में हलचल, सोना खरीदा अब एक आम परिवार के लिए मुश्किल ही नहीं परेशानी का सबब बनता जा रहा है। सर्राफा कारोबार भी सोने की बढ़ती कीमतों के कारण चिंता में हैं। उनका मानना है कीमतें ऐसे ही बढ़ती रहीं तो उनके पास कौन इसकी खरीदारी करने आएगा?


* फ्रांस में 27 दिन में PM का इस्तीफा, इतिहास में सबसे कम समय तक रहे, 1 साल में 4 प्रधानमंत्री ने पद छोड़ा


* ठंड की आहट... देर रात दिल्ली-एनसीआर राजस्थान के कई इलाकों में हुई झमाझम बारिश, तापमान में आई गिरावट


🔸सुप्रीम कोर्ट में CJI गवई पर वकील ने फेंका जूता, नारा लगाया- सनातन का अपमान नहीं सहेगा हिंदुस्तान, MP से जुड़ा है मामला


🔸PM मोदी ने CJI बीआर गवई से की बात, वकील की जूता फेंकने की हरकत पर जताई नाराजगी


🔸दार्जिलिंग में भूस्खलन से महाविनाश, 29 लोगों की मौत, PM मोदी ने जताया दुख, राहत एवं बचाव कार्य तेज 


🔸इटली में भयानक हादसे ने ली 4 भारतीयों की जान, मृतकों की उम्र 20 से 34 साल के बीच


🔸TV डिबेट में राहुल गांधी को गोली मारने की धमकी, कांग्रेस महासचिव वेणुगोपाल ने गृहमंत्री शाह को लिखा पत्र


🔸​फ्रांस में राजनीतिक उथल-पुथल तेजः सेबेस्तियन ने PM बनने के एक माह बाद ही छोड़ा पद, ऐतिहासिक अंदाज में दिया इस्तीफा


🔸बिहार में छठ के बाद 2 फेज में चुनाव:6 और 11 नवंबर को वोटिंग, नतीजे 14 नवंबर को 


🔸अमेरिकी प्रभाव से चढ़ रहे सोना-चांदी:चांदी 1 लाख 52 हजार रुपए तो सोना 1 लाख 22 हजार के पार


🔸केदारनाथ-हेमकुंड साहिब में सीजन की पहली बर्फबारी:बद्रीनाथ की ऊंची चोटियां भी बर्फ से ढकीं, उत्तराखंड पहुंचे श्रद्धालुओं की मुश्किलें बढ़ीं


🔸वांगचुक अरेस्ट केस- SC में 14 अक्टूबर तक सुनवाई टली:पत्नी ने हिरासत में लेने की वजह पूछी, सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र को नोटिस भेजा


🔸​​कफ सिरप से मौत पर राजस्थान, एमपी–यूपी सरकार को नोटिस:NHRC ने स्वास्थ्य मंत्रालय से जांच करने को कहा; सैंपल रिपोर्ट मांगी


🔸​​​​​ट्रंप की चाल में फंस गए मुस्लिम देश, गाजा शांति प्रस्ताव पर दो फाड़ हुए


🔸48 घंटे में 20 एनकाउंटर! यूपी में 'ऑपरेशन लंगड़ा' और 'खल्लास' से बदमाशों में खौफ


🔸​​​​​​​जयपुर के SMS अस्पताल में भीषण अग्निकांड: 8 मरीजों की मौत, जांच कमेटी गठित; PM मोदी ने जताया दुख


🔸ममता बनर्जी ने बंगाल में बाढ़ पीड़ितों के लिए की घोषणा, परिजनों को 5 लाख रुपये की अनुग्रह राशि और होमगार्ड की नौकरी मिलेगी


🔸​​​​​चुनाव के ऐलान से पहले नीतीश ने किया पटना मेट्रो के 3.45 किलोमीटर कॉरिडोर का उद्घाटन


🔸अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत 18.11 करोड़ की लागत से निखरेगा सीकर रेलवे स्टेशन, मिलेगी अत्याधुनिक सुविधाएं


🔸​​पाकिस्तान की अफ्रीकी सैन्य साजिश : सोमालिया से रक्षा समझौता, तुर्की की मदद से हॉर्न ऑफ अफ्रीका में प्रभाव बढ़ाने की कोशिश


🔸दिल्ली में पटाखों पर पुलिस का प्रहार : एक माह में 6.9 टन अवैध पटाखे किए जब्त, 17 लोग गिरफ्तार



  *आप सभी का दिन शुभ सुखद और मंगलमय हो.. सुप्रभातम्....!*


       

Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

देश विदेश व राज्यों का टॉप हैडलाइन मुख्य समाचार

        *07- अक्टूबर- मंगलवार* * कथित हमले के बाद पीएम मोदी ने सीजेई गवई से बात, कहा- उन पर हुए हमले ने हर भारतीय को क्षुब्ध कर दिया, हमारे ...

Definition List

Business

Unordered List

Technology

Support

Lorem ipsum dolor sit amet, consectetur adipisicing elit, sed do eiusmod tempor incididunt ut labore et dolore magna aliqua Lorem ipsum dolor sit amet, consectetur adipisicing elit.

Our Company Inc. 1238 S . 123 St.Suite 25 Town City 3333 Phone: 123-456-789 Fax: 123-456-789