*10,000 से अधिक पदों पर रोजगार के अवसर, यूएई और ओमान की कंपनियों में चयन का भी मौका*
*देवरिया, 8 अक्टूबर 2025।*
जिला सेवायोजन अधिकारी रोहन अपूर्व सिन्हा ने बताया कि भारत सरकार एवं उत्तर प्रदेश शासन की मंशा के अनुरूप बेरोजगार युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने के उद्देश्य से निदेशक, सेवायोजन निदेशालय, उत्तर प्रदेश, लखनऊ के निर्देशन एवं सहायक निदेशक (सेवायोजन), गोरखपुर मंडल, गोरखपुर के समन्वय में दिनांक 14 और 15 अक्टूबर 2025 को मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, गोरखपुर में दो दिवसीय निःशुल्क रोजगार महाकुंभ – 2025 का आयोजन किया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि इस रोजगार महाकुंभ में 10,655 से अधिक पदों पर विभिन्न सेक्टरों में रोजगार के अवसर उपलब्ध हैं। विशेष रूप से संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) और ओमान की कंपनियों में चयन के अवसर भी प्रदान किए जाएंगे। उपलब्ध पदों में कंस्ट्रक्शन वर्कर, सुपरवाइजर (रिगिंग), मोबाइल पंप ऑपरेटर, ट्रांजिट मिक्सर ड्राइवर, फोरमैन (सिविल), हैवी ड्राइवर/बस चालक, शटरिंग कारपेंटर, टेक्निकल क्लर्क तथा कंस्ट्रक्शन हेल्पर शामिल हैं। चयनित अभ्यर्थियों को ₹24,000 से ₹1,20,769 तक मासिक वेतन प्रदान किया जाएगा।
रोजगार महाकुंभ-2025 से संबंधित सभी रिक्तियां रोजगार संगम पोर्टल (rojgaarsangam.up.gov.in) पर अपलोड की गई हैं। इच्छुक अभ्यर्थी पोर्टल पर जाकर अपनी योग्यता एवं रुचि के अनुसार आवेदन कर सकते हैं और निर्धारित तिथि को मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, गोरखपुर में प्रतिभाग कर सकते हैं।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें