Good Daily News...


मंगलवार, 7 अक्टूबर 2025

अब तक का मुख्य समाचार




➡लखनऊ- अवैध धर्मांतरण केस में ATS ने दाखिल किया पत्र, मुख्य आरोपी छांगुर सहित 6 पर लगा आरोप, आरोपियों में नीतू, रशीद, सबरोज शामिल, शहाबुद्दीन और राजेश उपाध्याय शामिल, पत्र में अवैध धर्मांतरण, विदेशी फंडिंग का जिक्र, साथ में संपत्ति खरीद-फरोख्त का भी जिक्र, आपराधिक साजिश, SC/ST एक्ट के तहत धाराएं लगीं, एनआईए विशेष अदालत में पेश हुआ आरोप पत्र, सभी आरोपी पहले से एटीएस की गिरफ्त में हैं, अदालत ने आरोप पत्र पर अभी संज्ञान नहीं लिया है,


➡लखनऊ- दीपोत्सव 2025 में अयोध्या फिर रचने जा रही इतिहास, पर्यटन विभाग में विश्व कीर्तिमान बनाने की तैयारी तेज, 18 अक्टूबर को मॉक ड्रिल के जरिए परखी जाएंगी तैयारियां, मिशन शक्ति, स्वच्छ भारत थीम पर झांकी होगी शामिल, सरयू तट, 56 घाटों पर जलेंगे 26 लाख से अधिक दीपक, गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज होगा नया रिकॉर्ड,


➡लखनऊ-  यूपी रेरा की 185वीं बैठक हुई, बैठक में 8 नई परियोजनाओं को मंजूरी, कुल 1,948 करोड़ का निवेश प्रस्तावित, परियोजनाओं से बनेंगे 3,005 आवासीय, दुकानों के यूनिट, फ्लैट्स, विला, प्लॉट्स और कमर्शियल स्पेस शामिल, बैठक की अध्यक्षता चेयरमैन संजय भूसरेड्डी ने की, वरिष्ठ अधिकारी और विषय विशेषज्ञ भी रहे मौजूद, निवेश से निर्माण कार्य और रोजगार को मिलेगा बढ़ावा,


➡लखनऊ-  नाबालिग के अपहरण, दुष्कर्म का आरोपी दोषी, विजय गोस्वामी को पॉक्सो कोर्ट ने सुनाई सजा, जज नीरज कुमार उपाध्याय ने सुनाया फैसला, 10 साल की कैद, 22 हजार का लगाया जुर्माना, 2020 में आलमबाग थाने में दर्ज हुई थी रिपोर्ट, दवा लेने गई थी नाबालिग, फिर नहीं लौटी, आरोपी ने पीड़िता को कई राज्यों में घुमाया, डराकर बार-बार किया दुष्कर्म, कोर्ट ने माना दोषी,


➡लखनऊ- केजीबीवी में मारपीट, बाहरियों के प्रवेश का मामला, कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों में बढ़ी सतर्कता, सीसीटीवी कैमरों की संख्या बढ़ाने की प्रक्रिया शुरू, सभी विद्यालयों की होगी ऑनलाइन मॉनिटरिंग, समग्र शिक्षा टीम ने लखनऊ केजीबीवी का किया निरीक्षण, छात्राओं से महिला अधिकारियों ने की बातचीत, निदेशालय स्तर से सतर्कता, निगरानी बढ़ाने के निर्देश, 746 विद्यालयों में लगेंगे 7000 से अधिक कैमरे,


➡लखनऊ- व्यापारी पर 1.29 करोड़ की टैक्स चोरी का आरोप, राजस्थान के करौली निवासी लेखराज मीना पर FIR, सहायक आयुक्त राज्यकर खंड-18 ने कराई FIR, बोगस फर्म बनाकर किया टैक्स फ्रॉड का खुलासा, हुसैनाबाद शीश महल का फर्जी पता दिखाया गया, बिजली बिल पर फर्जी पंजीकरण करने का भी आरोप, विभाग ने जुलाई में फर्म का पंजीकरण रद्द किया, पुलिस जांच जारी, साक्ष्य मिलने पर होगी कार्रवाई,


➡लखनऊ- इन्वेस्ट यूपी में प्रोजेक्ट मंजूरी के बदले कमीशनखोरी मामला, सोलर कंपनी से 5% कमीशन मांगने का आरोप, बिचौलिया निकांत जैन पर ईडी की बड़ी कार्रवाई, ईडी ने निकांत जैन को फिर भेजा तलब नोटिस, पहले भी निकांत, सौरभ सेठ पर पड़े थे छापे, जांच से बचने के लिए निकांत ने बनाई थी दूरी, निकांत, भाई सुकांत जैन की संपत्तियों की जांच, ED ने जुटाई कंपनियों, प्रॉपर्टी की पूरी जानकारी, संपत्तियों की खरीद में लगे पैसों के स्रोत की होगी जांच,


➡लखनऊ-  मुख्तार अंसारी की जमीन पर बने फ्लैट, बने 72 फ्लैटों की मांग जोरदार बढ़ी, पंजीकरण खुलते ही 3 दिन में 1,703 फॉर्म बिके, 58 लोगों ने कराया रजिस्ट्रेशन, जमा की राशि, पंजीकरण प्रक्रिया 3 नवंबर तक जारी रहेगी, LDA की 2,314 वर्ग मीटर भूमि पर योजना लांच, सरदार वल्लभ भाई पटेल आवासीय योजना लांच,


➡लखनऊ- आधार कार्ड अपडेट कराने के शुल्क बढ़ाए गए, फोन नंबर अपडेट कराने पर लगेगा 75 रुपये, पहले फोन नंबर अपडेट का शुल्क था 50 रुपये, नाम, पता, बायोमेट्रिक अपडेट का शुल्क 125 रुपये, बच्चों के लिए बायोमेट्रिक अपडेट रहेगा निशुल्क, डाकघर और डोर टू डोर सेवा से हो रहा अपडेट, GPO, चौक और अन्य उपडाकघरों में लोग पहुंच रहे,


➡लखनऊ- कार के बोनट में सांप दिखने का मामला, कार के बोनट से सांप को निकाला गया बाहर, घंटों की मशक्कत के बाद सांप निकला बाहर, वन विभाग ने सांप को सुरक्षित बाहर निकाला, वन विभाग ने मौके पर पहुंच कर सांप को पकड़ा, ठाकुरगंज के अहिरन खेड़ा के पास का मामला,


➡लखनऊ- महिला होमगार्ड लीला हत्याकांड में फैसला, आरोपी पिंटू रावत को कोर्ट ने दोषी ठहराया, एडीजे जैनेंद्र कुमार पांडेय ने सुनाई सजा, उम्रकैद और 15 हजार का लगाया अर्थदंड, 2010 में गाजीपुर थाने में दर्ज हुई थी रिपोर्ट, गांववालों ने संदिग्ध हालत में पकड़ा था आरोपी, शव को ठिकाने लगाने ले जा रहा था पिंटू रावत,


➡लखनऊ-  महर्षि वाल्मीकि प्रकट दिवस समारोह का आयोजन आज, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कार्यक्रम में होंगे शामिल, आज सुबह 10 बजे इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में कार्यक्रम,


➡लखनऊ-  AAP पार्टी का प्रतिनिधिमंडल आज जाएगा बरेली, सुबह 10 बजे रवाना होगा AAP का डेलीगेशन, बरेली घटना की जांच के लिए जाएंगे AAP नेता,


➡उन्नाव- पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, दोनों बदमाशों के पैरों में लगी गोली, घायल बदमाश बांगरमऊ CHC में भर्ती, बदमाशों की पहचान विवेक, सोलंकी के रूप में हुई, दोनों पर 10-10 हज़ार का इनाम था घोषित, लूट और चोरी के दर्जनों मुकदमे दर्ज, 76 हज़ार की हालिया चोरी में थे शामिल, कब्जे से तमंचा, बाइक और नकदी बरामद, कोतवाली बांगरमऊ क्षेत्र का मामला,


➡आगरा-  CP दीपक कुमार की बड़ी कार्रवाई, भ्रष्टाचार में लिप्त पुलिसकर्मी सस्पेंड, 6 पुलिसकर्मी सस्पेंड, 2 लाइन हाजिर, पैसे वसूली और लापरवाही पर गिरी गाज़, CP दीपक कुमार की सख्त चेतावनी, ‘भ्रष्टाचार किसी कीमत पर नहीं बर्दाश्त’, ‘हर दिन आ रही हैं 100 से ज्यादा कॉल्स’, ‘जिनमें कई शिकायतें अन्य विषयों से जुड़ी’, ‘शिकायत करने वालों की पहचान रहेगी गोपनीय’, आगरा पुलिस कमिश्नरेट की सर्जिकल स्ट्राइक,


➡बागपत- टोल टैक्स पर कार में लगी आग, कार में आग लगने से मची भगदड़, टोल गेट भी जलकर हुआ खाक, आग लगने का लाइव वीडियो वायरल, ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस वे का मामला,


➡हापुड़- धौलाना में भूमि घोटाले पर बड़ी कार्रवाई, भूमि घोटाले में तहसील कोर्ट का क्लर्क निलंबित, करोड़ों की भूमि घोटाले में आसिम राणा निलंबित, जांच में 13 अधिकारी और कर्मचारी मिले दोषी, तत्कालीन अधिकारियों पर भी गिर सकती गाज, तत्कालीन SDM पर भी लगे थे भ्रष्टाचार के आरोप, करोड़ों की भूमि को लेकर की गई थी शिकायत,


➡हापुड़-  FCI ट्रकों से राशन चोरी का मामला, ट्रक से राशन निकालने के मामले में जुर्माना, आठ ट्रक चालकों पर 5 लाख का जुर्माना, बदनौली ढाबे पर छापेमारी में हुआ खुलासा, 11 आरोपियों पर दर्ज हुआ मुकदमा, जुर्माना नहीं चुकाया तो होगी ट्रकों की नीलामी, ADM न्यायिक ज्योत्सना बंधु की सख्त कार्रवाई, प्रशासन की कार्रवाई से हड़कंप मचा,


➡हापुड़,- गला काटने की धमकी देने का आरोप, युवक की गर्दन पर चाकू रखकर धमकी का आरोप, पैसे के लेनदेन को लेकर बताया जा रहा विवाद, पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी, गढ़ क्षेत्र के अहाता बस्ती का मामला,


➡हापुड़- दसवीं की छात्रा से छेड़छाड़ का आरोप, कोचिंग सेंटर में पढ़ते समय हुई हरकत, छात्रा को लगातार परेशान कर रहा था युवक, दबंग युवक ने परिजनों से की गाली-गलौज, परिजनों को दी जान से मारने की धमकी, थाना बाबूगढ़ कोतवाली क्षेत्र का मामला,


➡हापुड़- तेज रफ्तार थ्रीव्हीलर का कहर, थ्री व्हीलर ने युवक को मारी टक्कर, टक्कर से युवक की दर्दनाक मौत, पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा, सिंभावली क्षेत्र के सिखेड़ा फ्लाईओवर का मामला,


➡रायबरेली- निजी नर्सिंग होम में प्रसव के दौरान महिला की मौत, महिला की मौत के बाद परिजनों ने काटा हंगामा, परिजनों ने इलाज में लापरवाही का लगाया आरोप, परिजनों का आक्रोश बढ़ता देख पहुंची पुलिस, परिजनों को पुलिस ने समझा बुझा किया शांत, शहर कोतवाली क्षेत्र के सैनिक हॉस्पिटल का मामला,


➡रायबरेली- शातिर महिला चोर का आतंक, चोरी करते महिला का CCTV आया सामने, एक ही शॉप में कई बार महिला ने की चोरी, सीसीटीवी के जरिये महिला की हुई पहचान, पीड़ित दुकानदार ने पुलिस से की शिकायत, CCTV के जरिये पुलिस महिला की शिनाख्त की, बछरावां थाना क्षेत्र स्थित मदर डेयरी का मामला,


➡रायबरेली- प्राथमिक विद्यालय के शिक्षकों की लापरवाही आई सामने, कक्षा 4 के छात्र को कमरे में बंद कर लगाया ताला, पूरे दिन क्लासरूम में बंद रहा छात्र, छात्र के घर न पहुंचने पर परिजनों ने ढूंढना, विद्यालय के कमरे के अंदर रोता हुआ मिला छात्र, पुलिस ने ताला खुलवाकर बच्चे को बाहर निकाला, भदोखर थाना क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय का मामला,


➡अलीगढ़- स्कूटी सवार प्रोपर्टी डीलर की हुई मौत, बिजली खंभे से टकराकर हुई मौत, RTO ऑफिस के पास टकराकर हुई मौत, सूचना के बाद मौके पर पुलिस, परिजन पहुंचे, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, बन्नादेवी थाना इलाके के पास NH-91 की घटना,


➡मेरठ- शास्त्रीनगर के अवैध सेंट्रल मार्केट पर सुप्रीमकोर्ट सख्त, 2 हफ्ते में अफसरों को कार्रवाई कर रिपोर्ट मांगी गई, SC ने अफसरों से 27 अक्टूबर तक रिपोर्ट मांगी है, 17 दिसंबर 2024 को मार्केट ध्वस्तीकरण का आदेश हुआ था, आवास विकास के भ्रष्ट अफसरों ने नहीं की कार्रवाई, अवैध मार्केट में अभी भी अवैध निर्माण करा रहे अफसर, आवासीय प्लाट पर अफसरों ने बनवाया जेना जूलरी शोरूम, शोरूम उद्घाटन कराने के बाद नोटिस-नोटिस का खेल जारी,


➡रायबरेली- डिलीवर के बाद नवविवाहिता की मौत, वी.केयर हॉस्पिटल में डिलीवर के बाद मौत, डॉक्टर न होने का परिजनों ने लगाया आरोप, बिना डॉक्टर के स्टाफ ने कराया प्रसव - परिजन, हालत बिगड़ने पर भी नहीं पहुंचे डॉक्टर - परिजन, परिजनों का हंगामा देख मौके पर पहुंची पुलिस, परिजनों ने पुलिस को दी लिखित तहरीर, मिलएरिया क्षेत्र के वी.केयर हॉस्पिटल की घटना,


➡झांसी,- झांसी में युवक ने तेजाब पीकर की आत्महत्या, मृतक की पहचान भानु प्रताप के रूप में हुई, घर में झगड़े के बाद बाजार जाकर खरीदा था तेजाब, एसिड पीने के बाद तबीयत बिगड़ने पर घर लौटा, परिजनों ने तत्काल मेडिकल कॉलेज में कराया भर्ती, इलाज के दौरान युवक ने तोड़ा दम, प्रेमनगर थाना क्षेत्र के हंसारी इलाके की घटना,


➡झांसी- झांसी में अनुदान घोटाला उजागर, 6 लोगों ने उठाया दो योजनाओं से लाभ, CM सामूहिक विवाह, पिछड़ा वर्ग योजना से ली राशि, सरकार प्रत्येक जोड़े पर 51 हजार रुपये खर्च करती, इस योजना की राशि बढ़ाकर 1 लाख रुपए की, एक ही लाभार्थी ने दो बार उठाया फायदा, जिम्मेदार अधिकारियों को नहीं लगी भनक, मीडिया रिपोर्ट में खुला फर्जीवाड़ा, बबीना, गुरसराय ब्लॉक में पकड़े गए मामले, सत्यापन अधिकारी, बीडीओ की भूमिका संदिग्ध, सीडीओ ने कहा दोषियों से होगी रिकवरी, सत्यापन कराकर होगी सख्त कार्रवाई - सीडीओ,


➡हापुड़- औषधि विभाग की टीम की बड़ी कार्रवाई, दवा मार्केट में मारा गया छापा, कफ सिरप, पेरासिटामोल के 9 नमूने लिए, सभी नमूने जांच के लिए भेजे गए लैब, राजस्थान, MP की घटनाओं के बाद अलर्ट, पिलखुआ के बड़ौदा सिहानी वेयरहाउस का निरीक्षण, पेरासिटामोल समेत 5 नमूने लिए, एंब्रोक्सिल सिरप, प्रोमेथाजिन की भी जांच, पीडियाट्रिक सिरप के नमूने जांच के घेरे में,


➡अम्बेडकरनगर- घर में सेंध लगाकर चोरी की वारदात से हड़कंप, लाखों रुपये के जेवर और नगदी की चोरी, परिजनों को सुबह हुई चोरी की जानकारी, मौके पर पहुंची पुलिस जाँच में जुटी, हंसवर क्षेत्र के सैदपुर लेडुआ डीह की घटना,


➡अम्बेडकरनगर- तेज रफ्तार 2 बाइकों की हुई टक्कर, बाइक सवार 3 लोग गंभीर रूप से घायल, एक की हालत गंभीर अस्पताल में भर्ती, महुआ क्षेत्र के आनंद नगर चौराहे की घटना,


➡दिल्ली- महर्षि वाल्मीकि जयंती पर सभी कार्यालय बंद, आज दिल्ली सरकार के सभी कार्यालय रहेंगे बंद, सरकारी दफ्तरों के साथ स्कूल-कॉलेज भी बंद रहेंगे,


➡दिल्ली,- आज सुबह 11 बजे मोदी कैबिनेट की बैठक, पीएम मोदी की अध्यक्षता में होगी मीटिंग.

Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

देश विदेश व राज्यों का टॉप हैडलाइन मुख्य समाचार

        *07- अक्टूबर- मंगलवार* * कथित हमले के बाद पीएम मोदी ने सीजेई गवई से बात, कहा- उन पर हुए हमले ने हर भारतीय को क्षुब्ध कर दिया, हमारे ...

Definition List

Business

Unordered List

Technology

Support

Lorem ipsum dolor sit amet, consectetur adipisicing elit, sed do eiusmod tempor incididunt ut labore et dolore magna aliqua Lorem ipsum dolor sit amet, consectetur adipisicing elit.

Our Company Inc. 1238 S . 123 St.Suite 25 Town City 3333 Phone: 123-456-789 Fax: 123-456-789