Good Daily News...


सोमवार, 29 सितंबर 2025

अब तक का मुख्य समाचार







         *29- सितंबर - सोमवार*


    *🚩शारदीय नवरात्रि अष्ठमी दिन🚩*


           *!!जय माता महागौरी!!*


 *अजेय रहते हुए भारत ने जीता एशिया कप का खिताब, तिलक और कुलदीप के दम पर पाकिस्तान को धूल चटाई*


*9वीं बार एशिया का चैंपियन बना भारत, पहले कुलदीप की तबाही फिर तिलक ने कूटा, हार की हैट्रिक से PAK शर्मसार*


*IND vs PAK: 'ऑपरेशन सिंदूर मैदान पर', पाकिस्तान को मात देने पर टीम इंडिया को पीएम मोदी से मिली शाबाशी, जमकर दी बधाई*


*हार के बाद पाकिस्तान की शर्मनाक हरकत, ड्रेसिंग रूम में छिपी पूरी टीम; स्टेज पर इंतजार करते रहे सभी गेस्ट*


 *‘भारतीय सेना को देना चाहता हूं एशिया कप की मैच फीस…’, पाकिस्तान को धूल चटाने के बाद कप्तान सूर्या का बड़ा ऐलान*


 *टीम इंडिया ने नहीं ली एशिया कप ट्रॉफी: पाकिस्तान बोर्ड के चीफ खुद ट्रॉफी देने पर अड़े थे, भारतीय खिलाड़ियों ने किया इनकार, पाकिस्तान बोर्ड चीफ मुंह ताकते रह गए*



➡लखनऊ-शारदीय नवरात्रि का 8वां दिन आज,आठवें दिन मां दुर्गा के स्वरूप की होती पूजा,मां का स्वरूप अत्यंत शांत और पवित्र है ,नवरात्रि के आठवें दिन देशभर के मंदिरों में भीड़,हर मंदिर पर उमड़ रहा है भक्तों का जनसैलाब



➡दिल्ली-भारत की जीत पर पीएम का एक्स पर ट्वीट,खेल के मैदान पर ऑपरेशन सिंदूर- पीएम,नतीजा वही भारत जीत गया- पीएम मोदी,हमारे क्रिकेटर्स को बधाई- पीएम मोदी ,‘ऑपरेशन सिंदूर की तरह इस बार भी परिणाम समान रहा’



➡लखनऊ-सीएम योगी ने टीम इंडिया को दी बधाई,सीएम ने टीम इंडिया को जीत की बधाई- सीएम,‘मैदान कोई भी हो,विजय सदा भारत की होगी’,‘टीम के प्रत्येक खिलाड़ी को हार्दिक अभिनंदन’



➡लखनऊ-सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव का एक्ट पर ट्वीट,अखिलेश ने टीम इंडिया को जीत की दी बधाई,एकता जीत की बुनियाद होती है- अखिलेश यादव,एशिया कप जीतने पर टीम को बधाई- अखिलेश



➡लखनऊ -हजरतगंज के अटल चौराहे पर जश्न का माहौल ,भारी संख्या में क्रिकेट प्रेमी पहुंचे हजरतगंज ,एशिया कप फाइनल मैच में भारत की हुई जीत,भारत ने पाकिस्तान को 5 विकेट से हराया



➡अमेठी-पूर्व मंत्री स्मृति ईरानी का अमेठी दौरा आज ,प्राचीन शक्तिपीठ देवी मंदिरों में करेंगी पूजन,सबसे पहले तिलोई के अहोरवा भवानी धाम जाएंगी,गौरीगंज के दुर्गन भवानी जायेंगी स्मृति ईरानी,स्मृति दर्शन पूजन के बाद अपने आवास जायेंगी



➡सीतापुर -खूंखार तेंदुआ पिंजरे में कैद,वन विभाग को मिली कामयाबी,बैशाली गांव में फैली थी दहशत,कुछ दिन पहले गौशाला में दिखा था तेंदुआ,तेंदुआ CCTV में हुआ था कैद,लंबे समय से ग्रामीण थे दहशत में,तेंदुए को देखने उमड़ी भारी भीड़,संदना क्षेत्र के गोंदला मऊ इलाके का मामला



➡सोनभद्र -श्रद्धालुओं पर भौंरों का हमला,अमिला धाम दर्शन को जा रहे थे श्रद्धालू,भौंरों के हमले में एक श्रद्धालु की मौत,दर्जनभर श्रद्धालू घायल,अस्पताल में भर्ती,अमिला नदी में स्नान करते समय हमला,भौंरों के झुंड ने श्रद्धालुओं पर किया धावा,इलाज के दौरान अस्पताल में हुई मौत,हमले में बच्चे, महिलाएं, बुजुर्ग भी घायल,रामपुर बरकोनिया क्षेत्र का मामला



➡दिल्ली-भारत की जीत पर पीएम का एक्स पर ट्वीट,खेल के मैदान पर ऑपरेशन सिंदूर- पीएम,नतीजा वही भारत जीत गया- पीएम मोदी,हमारे क्रिकेटर्स को बधाई- पीएम मोदी ,‘ऑपरेशन सिंदूर की तरह इस बार भी परिणाम समान रहा’



➡झांसी-तारा माई मंदिर में मधुमक्खियों का हमला, इंदौर से आए 8 श्रद्धालु गंभीर रूप से घायल,हवन के धुएं से भड़की मधुमक्खियां, किया हमला,झांसी मेडिकल कॉलेज किया गया रेफर,घायलों में महिलाएं, बच्चे और बुजुर्ग शामिल,बाबूलाल की मां की हालत नाजुक,ओरछा के जंगलों में मधुमक्खियों के छत्तों की भरमार



➡मऊ -गौ तस्करों की पुलिस के साथ हुई मुठभेड़,मुठभेड़ में गौ तस्कर के पैर में लगी गोली,दोनों गौ तस्करों को पुलिस ने किया अरेस्ट,मऊ के चिरैयाकोट थाने के पास की



* 'खेल के मैदान पर ऑपरेशन सिंदूर', पाकिस्तान पर भारत की जीत के बाद पीएम मोदी की प्रतिक्रिया


* भारत की खिताबी जीत के बाद पीएम मोदी ने लिखा, 'खेल के मैदान पर भी ऑपरेशन सिंदूर। यहां भी नतीजा वही- भारत जीता। हमारे क्रिकेटरों को इसके लिए बधाई।' मालूम हो कि पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत ने ऑपरेशन सिंदूर नाम से सैन्य अभियान चलाया था और सीमा पार जाकर आतंकी ठिकानों को तबाह कर दिया था।


* पाकिस्तान को हराकर भारत ने एशिया कप अपने नाम कर लिया है। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, गृह मंत्री अमित शाह और विदेश मंत्री एस जयशंकर से लेकर विभिन्न नेताओं ने भारतीय टीम को जीत की बधाई दी है। शाह ने जहां खिलाड़ियों की जबरदस्त उर्जा की सराहना की। वहीं, जयशंकर ने कहा, नया भारत करके दिखाता है।


* भारत की जीत पर सीएम योगी आदित्यनाथ की पहली प्रतिक्रिया, कहा- मैदान कोई भी जीत हमारी


* भारतीय टीम ने खिताबी जीत के बाद ट्रॉफी नहीं उठाई। दरअसल, टीम ने एसीसी अध्यक्ष मोहसिन नकवी से ट्रॉफी नहीं लेने का फैसला किया था जिसके बाद पुरस्कार समारोह टीम को ट्रॉफी दिए बिना ही समाप्त हो गया। ऐसी खबरें थी कि टीम अमीरात क्रिकेट बोर्ड के उपाध्यक्ष के हाथों से ट्रॉफी लेगी, लेकिन टीम ने ट्रॉफी नहीं उठाने का फैसला किया


* आत्मसमर्पण करें नक्सली, नहीं चलेगी एक भी गोली', अमित शाह ने ठुकराया संघर्ष विराम का प्रस्ताव


* गृह मंत्री अमित शाह ने एक बार फिर 31 मार्च 2026 तक भारत से नक्सलवाद को पूरी तरह खत्म करने के अपने संकल्प पर जोर दिया। इस दौरान उन्होंने नक्सलियों के सीजफायर प्रस्ताव को सिरे से खारिज करते हुए कहा कि अगर वे आत्मसमर्पण करना चाहते हैं तो सरकार उनका स्वागत करेगी,


* अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के टैरिफ युद्ध के बीच रूस और चीन ने एक बार फिर भारत से करीबी का इजहार किया है। दरअसल रूस और चीन ने सुरक्षा परिषद में भारत और ब्राजील को ज्यादा जिम्मेदारी देने का समर्थन कर दिया है।


* मजबूत वैश्विक भू-राजनीति के लिहाज से यह कदम इसलिए भी बेहद महत्वपूर्ण है क्योंकि हाल ही में जी-20 सम्मेलन के दौरान भारत-चीन व रूस के बीच एक मजबूत गठजोड़ देखने को मिला था। इस दौरान पीएम मोदी, रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन व चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग एक साथ नजर आए थे और इन तस्वीरों ने पूरी दुनिया का ध्यान खींचा था।


* दिल्ली बीजेपी के नए कार्यालय का आज पीएम करेंगे उद्घाटन, दीन दयाल उपाध्याय मार्ग पर राष्ट्रीय कार्यालय के पास नया ऑफिस; ₹2.23 करोड़ खर्च हुए


* कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष तथा लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) पर हमला करते हुए रविवार को कहा कि लद्दाख के लोग, परंपरा और संस्कृति इनके निशाने पर हैं।


* जम्मू-कश्मीर- कुपवाड़ा में सेना ने दो आतंकी ढेर किए, घुसैपठ की कोशिश कर रहे थे, 8 दिन में दूसरा एनकाउंटर


* विजय के घर को बम से उड़ाने की धमकी, एक्टर की रैली में भगदड़ से 40 मारे गए थे; हाईकोर्ट में CBI जांच की याचिका पर सुनवाई आज


* आरबीआई की अगली मौद्रिक नीति समिति की बैठक एक अक्तूबर को, रेपो रेट में कटौती या स्थिरता पर फैसला संभव


* नेपाल के पूर्व पीएम ओली के काठमांडू छोड़ने पर रोक, पूर्व गृहमंत्री और 3 अधिकारियों को भी यही आदेश; पासपोर्ट भी रद्द होगा


* शेयर बाजार में 3 अक्टूबर को मोमेंटम की उम्मीद, RBI मीटिंग से लेकर टेक्निकल फैक्टर्स तय करेंगे चाल;


* महाराष्ट्र में भारी बारिश, कई जिलों में बाढ़ जैसे हालात, मराठवाड़ा एरिया से 11 हजार लोगों को रेस्क्यू किया; धाराशिव में 2 की मौत


Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

देश विदेश व राज्यों का टॉप हैडलाइन मुख्य समाचार

        *07- अक्टूबर- मंगलवार* * कथित हमले के बाद पीएम मोदी ने सीजेई गवई से बात, कहा- उन पर हुए हमले ने हर भारतीय को क्षुब्ध कर दिया, हमारे ...

Definition List

Business

Unordered List

Technology

Support

Lorem ipsum dolor sit amet, consectetur adipisicing elit, sed do eiusmod tempor incididunt ut labore et dolore magna aliqua Lorem ipsum dolor sit amet, consectetur adipisicing elit.

Our Company Inc. 1238 S . 123 St.Suite 25 Town City 3333 Phone: 123-456-789 Fax: 123-456-789