अमेठी से बड़ी खबर*
*अमेठी इंस्टीट्यूट में छात्रों की समस्याओं की सुनवाई।*
*सीएमओ, डीआईओएस 30 सितंबर को सुनेंगे; अन्य संस्थानों के छात्र भी शिकायत करें।*
* (AIPS) अमेठी इंस्टीट्यूट ऑफ पैरामेडिकल एंड साइंसेज के छात्रों की समस्याओं की सुनवाई 30 सितंबर को होगी। मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) अंशुमान सिंह और जिला विद्यालय निरीक्षक (डीआईओएस) स्वयं इंस्टीट्यूट में उपस्थित होकर छात्रों की शिकायतें सुनेंगे।*
*यह सुनवाई प्रशासन द्वारा कुछ समय पहले( AIPS) अमेठी इंस्टीट्यूट ऑफ पैरामेडिकल एंड साइंसेज को बिना मान्यता के संचालित पाए जाने पर सील किए जाने के बाद आयोजित की जा रही है।*
*इस मामले में पुलिस ने नामजद आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर तीन को जेल भेजा है, जबकि अन्य फरार आरोपियों की तलाश जारी है।*
*जिलाधिकारी संजय चौहान ने बताया कि सलोनी, प्रिन्सू तिवारी, ज्ञानमती, कोमल, प्राची, सूर्यकली और रुचि सहित कई छात्रों ने कॉलेज प्रबंधन के खिलाफ कार्रवाई के लिए आवेदन दिया था।*
*जिलाधिकारी ने सूचित किया है कि इन छात्रों के साथ-साथ संबंधित कॉलेज से जुड़े अन्य विद्यार्थी भी अपनी लिखित शिकायत या अभिमत 30 सितंबर को सुबह 11 बजे से 12 बजे के बीच (AIPS) अमेठी इंस्टीट्यूट ऑफ पैरामेडिकल एंड साइंसेज में उपस्थित होकर सीएमओ और डीआईओएस को उपलब्ध करा सकते हैं।*
*इसके अतिरिक्त, यदि जिले के किसी अन्य संस्थान में भी इसी तरह की समस्या है, जैसे कॉलेज बिना मान्यता इसके अतिरिक्त, यदि जिले के किसी अन्य संस्थान में भी इसी तरह की समस्या है, जैसे कॉलेज बिना मान्यता के चल रहा हो, छात्रों को परीक्षा देने से रोका जा रहा हो, या प्रमाण पत्र प्रदान नहीं किया जा रहा हो, तो ऐसे प्रभावित छात्र-छात्राएं भी निर्धारित तिथि और स्थान पर पहुंचकर अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं।*
*
जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया कि प्रशासन का मुख्य उद्देश्य संबंधित छात्रों की समस्याओं का त्वरित निराकरण करना है।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें