Good Daily News...


मंगलवार, 31 दिसंबर 2024

अब तक का मुख्य समाचार



 *मोहम्मद युनूस ने भारतीय उच्चायोग जाकर मनमोहन सिंह को श्रद्धांजलि दी, वहीं पाकिस्तानी अपने पीएम पर कस रहे हैं तंज़*


* बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के प्रमुख मोहम्मद युनूस ने मंगलवार को भारत के पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को श्रद्धांजलि दी।

*मनमोहन सिंह का पिछले हफ़्ते निधन हो गया था।

*बांग्लादेश में गिरफ्तार संत चिन्मय प्रभु के वकील रवीन्द्र घोष ने CM ममता से मुलाक़ात की जताई इच्छा।

*जम्मू-कश्मीर: 2024 में सेना ने तोड़ी आतंकियों की कमर, 69 आतंकवादियों को उतारा मौत के घाट

*आज पार्क स्ट्रीट रोड, जवाहरलाल नेहरू रोड, चौरंगी और AJC बोस रोड, शेक्सपियर रोड, हो ची मिन्ह स्क्वायर, मिडलटन स्ट्रीट, लिटिल रसेल स्ट्रीट समेत कईं सड़कें वन वे, कई इलाकों में पार्किंग नहीं।

*बांग्लादेश में बनी कैंसर समेत कई बीमारियों की 6.6 करोड़ रुपये की नकली दवाएं जब्त, रीजेंट पार्क निवासी महिला गिरफ्तार।

*यूपी DGP प्रशांत कुमार के नाम पर बनाई फेक इंस्टाग्राम आईडी, जयपुर LGP टैंकर ब्लास्ट के पीड़ितों के नाम पर मांग रहे चंदा।

*चुनाव के एलान से पहले दिल्ली में पोस्टर वार: BJP ने केजरीवाल को भूल-भुलैया फिल्म का छोटा पंडित बताया; केजरीवाल का ओपन चैलेंज।

*बिहार: 'हारना पसंद करेंगे, लेकिन मुस्लिम का वोट नहीं चाहिए' भागलपुर के बिहपुर BJP विधायक इंजीनियर शैलेंद्र का बयान।


*राजस्थान: चेतना का रेस्क्यू, टीमों ने गलत दिशा में खोदी सुरंग, कलेक्टर बोलीं- बोरवेल ट्रेस नहीं हो रहा, 170 फीट गहराई में 4 दिन से काट रहे थे पत्थर।

*'स्टॉप-स्टॉप-स्टॉप...' अमेरिका के लॉस एंजेलिस एयरपोर्ट पर रनवे पर आमने-सामने आ गए दो प्लेन, हलक में अटक गई यात्रियों की सांसें।

*नंबर बंद होने वाला है...' बोल फ्राड ने दिया शख्स को झांसा, खाते से निकलवाए 8.66 लाख; मुंबई पुलिस ने सूरत से 4 को दबोचा।

*गुजरात: सवा करोड़ बीमा के लिए रची अपनी मौत की साजिश: श्मशान से शव निकालकर कार की सीट पर रख जलाया; कॉल डिटेल से पर्दाफाश।

*शाही स्नान और पेशवाई… महाकुंभ से पहले CM योगी ने बदले दोनों शब्दों के नाम, अब अमृत स्नान और नगर प्रवेश कहा जाएगा; अभेद्य होगी सुरक्षा व्यवस्था, NSG कमांडो और स्नाइपर्स तैनात।


*'सत्ता में आने पर ममता बनर्जी को जेल भेजेगी BJP' मुख्यमन्त्री की सभा के अगले दिन संदेशखाली में गरजे शुभेंदु अधिकारी, बिना पुलिस की अनुमति के सभा की।


*बिहार: 'हारना पसंद करेंगे, लेकिन मुस्लिम का वोट नहीं चाहिए' भागलपुर के बिहपुर BJP विधायक इंजीनियर शैलेंद्र का बयान।

 *बरेली के मीरगंज के तिलमास गांव में तालाब की जमीन पर बने मस्जिद के अवैध हिस्से को मुस्लिम समाज ने खुद ही तोड़ दिया है


*  'X' पर शिकायत के बाद प्रशासन ने जांच की, जिसमें अतिक्रमण की पुष्टि हुई


*मस्जिद कमेटी ने विवाद टालने के लिए वजू खाना और अन्य अवैध निर्माण हटाए


इलाके में शांति व्यवस्था बनी हुई है।


➡लखनऊ-बच्चा चोरी करने वाले गिरोह पर पुलिस का शिकंजा, लक्ष्मी पॉली क्लीनिक की संचालिका समेत 4 अरेस्ट, बच्चां चोरी कर लाखों में बेचती थी अस्पताल संचालिका, गुडंबा में बच्चे को लाखों में बेचने पहुंचा गिरोह अरेस्ट, गिरोह से 2 लाख रूपए कैश पुलिस ने बरामद किया,  चिनहट की रहने वाली पीड़िता ने दर्ज कराया था केस,  लक्ष्मी पॉलीक्लीनिक से चोरी किया गया था बच्चा , गुडंबा थाना क्षेत्र से हुई चारों आरोपियों की गिरफ्तारी


➡बदायूं-नए साल को लेकर हुड़दंगियों का वीडियो वायरल, गाड़ियों में पटाखा बजाते दिखे और हुड़दंगी, सिविल लाइन के मलगोदाम रोड का मामला


➡महराजगंज-बुल्डोजर एक्शन में 26 नामजद लोगों पर मुकदमा,  तत्कालीन DM अमरनाथ उपाध्याय पर दर्ज हुआ केस, तत्कालीन ADM कुंज विहारी अग्रवाल पर भी मुकदमा,  तत्कालीन ASP आशुतोष शुक्ला पर भी केस दर्ज, पत्रकार मनोज टिबड़ेवाल के मकान पर चला था बुल्डोजर, सड़क चौड़ीकरण के नाम पर गिराया गया था मकान, सदर कोतवाली में 26 लोगों पर दर्ज हुआ मुकदमा, सुप्रीम कोर्ट ने 25 लाख मुआवजा देने का दिए थे आदेश


➡देवरिया -बरियारपुर पुलिस की ईट भट्टे पर दबिश के दौरान हादसा, दबिश के दौरान घर में सो रही महिला गम्भीर रूप से जली, सो रहीं महिला के बिस्तर में मोमबत्ती गिरने से लगी आग, कच्ची शराब की सूचना पर पुलिस ने दो दिन पूर्व रात में दी थी दबिश, 400 लीटर कच्ची शराब, दो अभियुक्त पकड़ने का दावा, कई सालों से बंद पड़ा है ईट भट्ठा, पुलिस पर जबरदस्ती दरवाजा खुलवाने का आरोप  , ईट भट्टे पर नहीं बनती है कच्ची शराब--पीड़ित, पुलिस ने जली महिला का नहीं करवाया दवा इलाज, पुलिस के अफसर बोलने को नहीं है तैयार, बरियारपुर थाना अध्यक्ष पर लग रहे गंभीर आरोप, देवरिया  के प्राणपुर ईट भट्टे का मामला


➡झांसी-झांसी में पुलिस का लगड़ा अभियान जारी, पुलिस और बदमाशो के बीच फिर हुई मुठभेड़ , मुठभेड़ में दो आरोपियो के पैर में लगी गोली , कस्तूरी लाल गुप्ता जेलर पर हमला कर चल रहे थे फरार , हमलावर में कुख्यात अपराधी कमलेश यादव का पुत्र अमित 

पुलिस ने किया था 25 हज़ार का इनाम घोषित , झांसी के मुस्तरा स्टेशन के पास हुई मुठभेड़


➡मैनपुरी -डीजीपी की अपील के बाद एसपी ने जारी किया आदेश , एसपी ने युवाओं से विशेष अपील की , नये वर्ष का जश्न खुशी और ज़िम्मेदारी के साथ मनाये- एसपी, शराब पीकर गाड़ी न चलाये हेलमेट का इस्तेमाल करें- एसपी, यूपी पुलिस आपकी सुरक्षा के लिए तत्पर है- एसपी, सुरक्षित नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं- एसपी


➡चित्रकूट-शराबी ने पुलिस पर की अभद्र टिप्पणी,  SP के गश्त के दौरान युवक ने किया अभद्रता, फोर्स के साथ युवक को दी गई हिदायत, कोतवाली पुलिस ने युवक को मेडिकल के लिए भेजा, कर्वी कोतवाली शहर का मामला


➡बस्ती-न्यू ईयर के मद्देनजर सड़क पर उतरे DIG, एसपी, एडीएम, गांधी नगर क्षेत्र में पुलिस फोर्स के साथ किया मार्च, शराबियों और उपद्रवियों पर की जाएगी कड़ी कार्रवाई, ड्रंक ड्राइव करने वालों के खिलाफ की जाएगी सख्ती- DIG, सड़क किनारे खड़े होकर शराब पीने वालों पर होगी कार्रवाई- DIG


➡लखनऊ-नए साल को लेकर देशभर में जश्न की तैयारी, नव वर्ष पर होनी वाली पार्टियों को लेकर पुलिस अलर्ट, लखनऊ समेत प्रदेशभर में पुलिस कर रही चेकिंग, शॉपिंग मॉल,सिनेमा घरों भी लोगों की भारी भीड़, मॉल,होटलों, लाउंज में सेलिब्रेशन की खास तैयारी, गुब्बारों,टेंट और रंग बिरंगी लाइटों से सजाया गया, सेलिब्रेशन को लेकर पुलिस ने गाइडलाइन जारी की है, सड़क पर जश्न मनाने, शराब पीने पर होगी कार्रवाई, छेड़खानी,अश्लील हरकत पर पुलिस करेगी कार्रवाई, किसी जगह भीड़ एकत्रित करने भी कार्रवाई होगी


➡लखनऊ-डिप्टी CM ब्रजेश पाठक ने नववर्ष की बधाई दी, प्रदेशवासियों को नववर्ष की बधाई- ब्रजेश पाठक, 2025 आपके जीवन में खुशियां,उमंग लेकर आए-पाठक


➡दिल्ली-CM आतिशी की एलजी वीके सक्सेना को चिट्ठी लिखी, दिल्ली में मंदिर, बौद्ध धार्मिक स्थल को लेकर चिट्ठी, दिल्ली में कोई मंदिर,धार्मिक स्थल न तोड़ा जाए-आतिशी, बौद्ध धार्मिक स्थलों से दलितों की आस्था जुड़ी-आतिशी , धार्मिक स्थल तोड़ने से भावनाएं आहत होंगी -आतिशी


➡गोंडा-नव वर्ष की पूर्व संध्या पर एसपी का पैदल मार्च , शांति व्यवस्था के लिए सभी 17 थानों में पैदल मार्च , नगर क्षेत्र में मार्च की एसपी ने संभाली कमान , पैदल मार्च में शामिल हुए 2 एएसपी, 4 सीओ , आम जनमानस को कराया सुरक्षा का एहसास , सीसीटीएनएस से हर चौराहे पर नजर, कंट्रोल रूम से हर क्षेत्र, इलाकों की निगरानी, सीमावर्ती बॉर्डर पर चलाया चेकिंग अभियान, सघन तलाशी के बाद वाहनों की हो रही एंट्री


➡सीतापुर-आगामी नव वर्ष को लेकर पुलिस प्रशासन अलर्ट , पुलिस के द्वारा शहर में सघन चेकिंग अभियान जारी , नव वर्ष के पहले नवयुवकों पर प्रशासन का खास नजर, शांतिपूर्वक, सौहार्द से मनाने की जनता से की गई अपील, नव वर्ष के चलते नगर में भारी पुलिस बल तैनात


➡लखनऊ-विद्युत् उपभोक्ताओं के लिए एकमुश्त समाधान योजना, OTS का पहला चरण 1 जनवरी से 15 जनवरी तक चलेगा, 30 सितंबर, 2024 तक के बकाया बिल के सरचार्ज में छूट, OTS के साथ किस्तों में भी मिल रहा भुगतान का विकल्प, बकाए के एकमुश्त भुगतान पर सरचार्ज में सर्वाधिक छूट


➡सहारनपुर -सहारनपुर में नए साल के जश्न को लेकर पुलिस अलर्ट , ग्रामीण क्षेत्रों में भी पुलिस लगातार कर रही पैदल गश्त , सीमा वर्ती राज्य उत्तराखंड के बॉर्डर पर की चेकिंग , कस्बा छुटमलपुर में नये साल को लेकर की गश्त , हुड़दंगियों पर फतेहपुर पुलिस की रहेगी कड़ी नज़र


➡सचिवालय से सेवानिवृत्त 20 कार्मिकों को स्मृति चिन्ह,  मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह ने स्मृति चिन्ह भेंट किया, सेवानिवृत्त कार्मिकों को सुखद जीवन की मंगलकामनाएं दीं, सेवानैवृत्तिक लाभों से संबंधित आदेशों का वितरण किया, बेदाग सेवानिवृत्त होना अपने आप में उपलब्धि है- मनोज, अपने अनुभवों का समाज हित में इस्तेमाल करें- मनोज


➡अलीगढ़ -मंदिर में साईं की मूर्ति तोड़े जाने से भक्त नाराज, मूर्ति तोड़े जाने की सूचना पर पहुंचे बड़ी तादात में भक्त, आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग, सामाजिक तत्वों के द्वारा तोड़ी गई साईं की मूर्ति, मूर्ति तोड़ने की सूचना पर पहुंची इलाका पुलिस, थाना सासनी गेट इलाके के जयगंज की घटना 


➡बरेली -एडीजी जोन, एसएसपी, एसपी सिटी ने किया फ्लैग मार्च, नए साल की पूर्व संध्या पर चौकी चौराहे तक फ्लैग मार्च, जहां पार्टी का आयोजन किया गया वहां पुलिस पिकेट लगाई गई , ड्रिंक एंड ड्राइव के खिलाफ भी अभियान शुरू किया गया 


➡बरेली-16 साल के युवक ने संदिग्ध परिस्थितियों में लगाई फांसी, कमरे में पंखे से लटक कर अनुभव ने लगाई फांसी, बिहार का निवासी बताया जा रहा मृतक युवक, पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा, इज्जत नगर थाना क्षेत्र के गगन विहार की घटना 


➡संभल -डीएम, एडीएम ने अलाव, रैन बसेरे का किया निरीक्षण , निरीक्षण के दौरान डीएम, एडीएम ने गरीबों को बांटे कंबल, शासन से मिला 3300 कंबल वितरण के लिए लक्ष्य, अब तक बंट चुके 2200 के लगभग कंबल


➡सहारनपुर -जिला प्रशासन नये साल की पूर्व संध्या पर अलर्ट, सहारनपुर में धारा 144 लागू - डीएम , पुलिस सड़कों पर कर रही पैदल गश्त और चेकिंग , जिला प्रशासन की सभी तैयारियां पूरी पुलिस अलर्ट- डीएम , पुलिस ने सड़कों पर किया पैदल गश्त और चेकिंग-डीएम, होटल बस स्टैंड ढाबो रेलवे स्टेशन पर चलाया अभियान- डीएम , हुड़दंग काटने वालो को नए साल पर जाना पड़ सकता जेल-डीएम 

Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

इतिहास की मुख्य घटनाओं सहित पञ्चांग - मुख्यांश ..

 🪔🪔🪔  ⚜🕉⚜  🪔🪔🪔     *🙏ॐ श्रीगणेशाय नम:🙏*        🙏शुभप्रभातम् जी      *आज दिनांक 👉*      * 07 अक्टूबर 2025*                  *मंगलव...

Definition List

Business

Unordered List

Technology

Support

Lorem ipsum dolor sit amet, consectetur adipisicing elit, sed do eiusmod tempor incididunt ut labore et dolore magna aliqua Lorem ipsum dolor sit amet, consectetur adipisicing elit.

Our Company Inc. 1238 S . 123 St.Suite 25 Town City 3333 Phone: 123-456-789 Fax: 123-456-789