ब्रेकिंग न्यूज
2024 के अंतिम दिन दिल्ली के मरघट वाले बाबा के दर्शन करने पहुंचे हजारों श्रद्धालु
दिल्ली के यमुना बाजार में स्थित हनुमान जी का यह मंदिर।
Good Daily News...
ब्रेकिंग न्यूज
दिल्ली के यमुना बाजार में स्थित हनुमान जी का यह मंदिर।
गुजरात । भावनगर जिले में पलिताना नामक एक शहर है। मांसाहार खाना और बेचना बना अपराध।
* यह दुनिया का पहला शाकाहारी शहर है।
* जैन धर्म का पालन करने वालों के लिए यह सबसे उपयुक्त स्थान है।
* यहां मटन, अंडे और मछली बेचना और खाना प्रतिबंधित है।
* 2014 में पलिताना शहर में पशु हत्या पर प्रतिबंध लगा दिया गया।
* तब से यहां एक भी पशु की हत्या नहीं हुई है।
* यहां पशु हत्या रोकने के लिए बड़ा आंदोलन हुआ था।
* इसके बाद सरकार को कानून बनाना पड़ा।
* मांसाहार पर प्रतिबंध लगाने के लिए 200 जैन साधुओं ने आमरण अनशन किया था।
*उन्होंने गांव में मौजूद 250 कसाईखानों को बंद करने की मांग की थी।
* बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के प्रमुख मोहम्मद युनूस ने मंगलवार को भारत के पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को श्रद्धांजलि दी।
*मनमोहन सिंह का पिछले हफ़्ते निधन हो गया था।
*बांग्लादेश में गिरफ्तार संत चिन्मय प्रभु के वकील रवीन्द्र घोष ने CM ममता से मुलाक़ात की जताई इच्छा।
*जम्मू-कश्मीर: 2024 में सेना ने तोड़ी आतंकियों की कमर, 69 आतंकवादियों को उतारा मौत के घाट
*आज पार्क स्ट्रीट रोड, जवाहरलाल नेहरू रोड, चौरंगी और AJC बोस रोड, शेक्सपियर रोड, हो ची मिन्ह स्क्वायर, मिडलटन स्ट्रीट, लिटिल रसेल स्ट्रीट समेत कईं सड़कें वन वे, कई इलाकों में पार्किंग नहीं।
*बांग्लादेश में बनी कैंसर समेत कई बीमारियों की 6.6 करोड़ रुपये की नकली दवाएं जब्त, रीजेंट पार्क निवासी महिला गिरफ्तार।
*यूपी DGP प्रशांत कुमार के नाम पर बनाई फेक इंस्टाग्राम आईडी, जयपुर LGP टैंकर ब्लास्ट के पीड़ितों के नाम पर मांग रहे चंदा।
*चुनाव के एलान से पहले दिल्ली में पोस्टर वार: BJP ने केजरीवाल को भूल-भुलैया फिल्म का छोटा पंडित बताया; केजरीवाल का ओपन चैलेंज।
*बिहार: 'हारना पसंद करेंगे, लेकिन मुस्लिम का वोट नहीं चाहिए' भागलपुर के बिहपुर BJP विधायक इंजीनियर शैलेंद्र का बयान।
*राजस्थान: चेतना का रेस्क्यू, टीमों ने गलत दिशा में खोदी सुरंग, कलेक्टर बोलीं- बोरवेल ट्रेस नहीं हो रहा, 170 फीट गहराई में 4 दिन से काट रहे थे पत्थर।
*'स्टॉप-स्टॉप-स्टॉप...' अमेरिका के लॉस एंजेलिस एयरपोर्ट पर रनवे पर आमने-सामने आ गए दो प्लेन, हलक में अटक गई यात्रियों की सांसें।
*नंबर बंद होने वाला है...' बोल फ्राड ने दिया शख्स को झांसा, खाते से निकलवाए 8.66 लाख; मुंबई पुलिस ने सूरत से 4 को दबोचा।
*गुजरात: सवा करोड़ बीमा के लिए रची अपनी मौत की साजिश: श्मशान से शव निकालकर कार की सीट पर रख जलाया; कॉल डिटेल से पर्दाफाश।
*शाही स्नान और पेशवाई… महाकुंभ से पहले CM योगी ने बदले दोनों शब्दों के नाम, अब अमृत स्नान और नगर प्रवेश कहा जाएगा; अभेद्य होगी सुरक्षा व्यवस्था, NSG कमांडो और स्नाइपर्स तैनात।
*'सत्ता में आने पर ममता बनर्जी को जेल भेजेगी BJP' मुख्यमन्त्री की सभा के अगले दिन संदेशखाली में गरजे शुभेंदु अधिकारी, बिना पुलिस की अनुमति के सभा की।
*बिहार: 'हारना पसंद करेंगे, लेकिन मुस्लिम का वोट नहीं चाहिए' भागलपुर के बिहपुर BJP विधायक इंजीनियर शैलेंद्र का बयान।
*बरेली के मीरगंज के तिलमास गांव में तालाब की जमीन पर बने मस्जिद के अवैध हिस्से को मुस्लिम समाज ने खुद ही तोड़ दिया है
* 'X' पर शिकायत के बाद प्रशासन ने जांच की, जिसमें अतिक्रमण की पुष्टि हुई
*मस्जिद कमेटी ने विवाद टालने के लिए वजू खाना और अन्य अवैध निर्माण हटाए
इलाके में शांति व्यवस्था बनी हुई है।
➡लखनऊ-बच्चा चोरी करने वाले गिरोह पर पुलिस का शिकंजा, लक्ष्मी पॉली क्लीनिक की संचालिका समेत 4 अरेस्ट, बच्चां चोरी कर लाखों में बेचती थी अस्पताल संचालिका, गुडंबा में बच्चे को लाखों में बेचने पहुंचा गिरोह अरेस्ट, गिरोह से 2 लाख रूपए कैश पुलिस ने बरामद किया, चिनहट की रहने वाली पीड़िता ने दर्ज कराया था केस, लक्ष्मी पॉलीक्लीनिक से चोरी किया गया था बच्चा , गुडंबा थाना क्षेत्र से हुई चारों आरोपियों की गिरफ्तारी
➡बदायूं-नए साल को लेकर हुड़दंगियों का वीडियो वायरल, गाड़ियों में पटाखा बजाते दिखे और हुड़दंगी, सिविल लाइन के मलगोदाम रोड का मामला
➡महराजगंज-बुल्डोजर एक्शन में 26 नामजद लोगों पर मुकदमा, तत्कालीन DM अमरनाथ उपाध्याय पर दर्ज हुआ केस, तत्कालीन ADM कुंज विहारी अग्रवाल पर भी मुकदमा, तत्कालीन ASP आशुतोष शुक्ला पर भी केस दर्ज, पत्रकार मनोज टिबड़ेवाल के मकान पर चला था बुल्डोजर, सड़क चौड़ीकरण के नाम पर गिराया गया था मकान, सदर कोतवाली में 26 लोगों पर दर्ज हुआ मुकदमा, सुप्रीम कोर्ट ने 25 लाख मुआवजा देने का दिए थे आदेश
➡देवरिया -बरियारपुर पुलिस की ईट भट्टे पर दबिश के दौरान हादसा, दबिश के दौरान घर में सो रही महिला गम्भीर रूप से जली, सो रहीं महिला के बिस्तर में मोमबत्ती गिरने से लगी आग, कच्ची शराब की सूचना पर पुलिस ने दो दिन पूर्व रात में दी थी दबिश, 400 लीटर कच्ची शराब, दो अभियुक्त पकड़ने का दावा, कई सालों से बंद पड़ा है ईट भट्ठा, पुलिस पर जबरदस्ती दरवाजा खुलवाने का आरोप , ईट भट्टे पर नहीं बनती है कच्ची शराब--पीड़ित, पुलिस ने जली महिला का नहीं करवाया दवा इलाज, पुलिस के अफसर बोलने को नहीं है तैयार, बरियारपुर थाना अध्यक्ष पर लग रहे गंभीर आरोप, देवरिया के प्राणपुर ईट भट्टे का मामला
➡झांसी-झांसी में पुलिस का लगड़ा अभियान जारी, पुलिस और बदमाशो के बीच फिर हुई मुठभेड़ , मुठभेड़ में दो आरोपियो के पैर में लगी गोली , कस्तूरी लाल गुप्ता जेलर पर हमला कर चल रहे थे फरार , हमलावर में कुख्यात अपराधी कमलेश यादव का पुत्र अमित
पुलिस ने किया था 25 हज़ार का इनाम घोषित , झांसी के मुस्तरा स्टेशन के पास हुई मुठभेड़
➡मैनपुरी -डीजीपी की अपील के बाद एसपी ने जारी किया आदेश , एसपी ने युवाओं से विशेष अपील की , नये वर्ष का जश्न खुशी और ज़िम्मेदारी के साथ मनाये- एसपी, शराब पीकर गाड़ी न चलाये हेलमेट का इस्तेमाल करें- एसपी, यूपी पुलिस आपकी सुरक्षा के लिए तत्पर है- एसपी, सुरक्षित नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं- एसपी
➡चित्रकूट-शराबी ने पुलिस पर की अभद्र टिप्पणी, SP के गश्त के दौरान युवक ने किया अभद्रता, फोर्स के साथ युवक को दी गई हिदायत, कोतवाली पुलिस ने युवक को मेडिकल के लिए भेजा, कर्वी कोतवाली शहर का मामला
➡बस्ती-न्यू ईयर के मद्देनजर सड़क पर उतरे DIG, एसपी, एडीएम, गांधी नगर क्षेत्र में पुलिस फोर्स के साथ किया मार्च, शराबियों और उपद्रवियों पर की जाएगी कड़ी कार्रवाई, ड्रंक ड्राइव करने वालों के खिलाफ की जाएगी सख्ती- DIG, सड़क किनारे खड़े होकर शराब पीने वालों पर होगी कार्रवाई- DIG
➡लखनऊ-नए साल को लेकर देशभर में जश्न की तैयारी, नव वर्ष पर होनी वाली पार्टियों को लेकर पुलिस अलर्ट, लखनऊ समेत प्रदेशभर में पुलिस कर रही चेकिंग, शॉपिंग मॉल,सिनेमा घरों भी लोगों की भारी भीड़, मॉल,होटलों, लाउंज में सेलिब्रेशन की खास तैयारी, गुब्बारों,टेंट और रंग बिरंगी लाइटों से सजाया गया, सेलिब्रेशन को लेकर पुलिस ने गाइडलाइन जारी की है, सड़क पर जश्न मनाने, शराब पीने पर होगी कार्रवाई, छेड़खानी,अश्लील हरकत पर पुलिस करेगी कार्रवाई, किसी जगह भीड़ एकत्रित करने भी कार्रवाई होगी
➡लखनऊ-डिप्टी CM ब्रजेश पाठक ने नववर्ष की बधाई दी, प्रदेशवासियों को नववर्ष की बधाई- ब्रजेश पाठक, 2025 आपके जीवन में खुशियां,उमंग लेकर आए-पाठक
➡दिल्ली-CM आतिशी की एलजी वीके सक्सेना को चिट्ठी लिखी, दिल्ली में मंदिर, बौद्ध धार्मिक स्थल को लेकर चिट्ठी, दिल्ली में कोई मंदिर,धार्मिक स्थल न तोड़ा जाए-आतिशी, बौद्ध धार्मिक स्थलों से दलितों की आस्था जुड़ी-आतिशी , धार्मिक स्थल तोड़ने से भावनाएं आहत होंगी -आतिशी
➡गोंडा-नव वर्ष की पूर्व संध्या पर एसपी का पैदल मार्च , शांति व्यवस्था के लिए सभी 17 थानों में पैदल मार्च , नगर क्षेत्र में मार्च की एसपी ने संभाली कमान , पैदल मार्च में शामिल हुए 2 एएसपी, 4 सीओ , आम जनमानस को कराया सुरक्षा का एहसास , सीसीटीएनएस से हर चौराहे पर नजर, कंट्रोल रूम से हर क्षेत्र, इलाकों की निगरानी, सीमावर्ती बॉर्डर पर चलाया चेकिंग अभियान, सघन तलाशी के बाद वाहनों की हो रही एंट्री
➡सीतापुर-आगामी नव वर्ष को लेकर पुलिस प्रशासन अलर्ट , पुलिस के द्वारा शहर में सघन चेकिंग अभियान जारी , नव वर्ष के पहले नवयुवकों पर प्रशासन का खास नजर, शांतिपूर्वक, सौहार्द से मनाने की जनता से की गई अपील, नव वर्ष के चलते नगर में भारी पुलिस बल तैनात
➡लखनऊ-विद्युत् उपभोक्ताओं के लिए एकमुश्त समाधान योजना, OTS का पहला चरण 1 जनवरी से 15 जनवरी तक चलेगा, 30 सितंबर, 2024 तक के बकाया बिल के सरचार्ज में छूट, OTS के साथ किस्तों में भी मिल रहा भुगतान का विकल्प, बकाए के एकमुश्त भुगतान पर सरचार्ज में सर्वाधिक छूट
➡सहारनपुर -सहारनपुर में नए साल के जश्न को लेकर पुलिस अलर्ट , ग्रामीण क्षेत्रों में भी पुलिस लगातार कर रही पैदल गश्त , सीमा वर्ती राज्य उत्तराखंड के बॉर्डर पर की चेकिंग , कस्बा छुटमलपुर में नये साल को लेकर की गश्त , हुड़दंगियों पर फतेहपुर पुलिस की रहेगी कड़ी नज़र
➡सचिवालय से सेवानिवृत्त 20 कार्मिकों को स्मृति चिन्ह, मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह ने स्मृति चिन्ह भेंट किया, सेवानिवृत्त कार्मिकों को सुखद जीवन की मंगलकामनाएं दीं, सेवानैवृत्तिक लाभों से संबंधित आदेशों का वितरण किया, बेदाग सेवानिवृत्त होना अपने आप में उपलब्धि है- मनोज, अपने अनुभवों का समाज हित में इस्तेमाल करें- मनोज
➡अलीगढ़ -मंदिर में साईं की मूर्ति तोड़े जाने से भक्त नाराज, मूर्ति तोड़े जाने की सूचना पर पहुंचे बड़ी तादात में भक्त, आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग, सामाजिक तत्वों के द्वारा तोड़ी गई साईं की मूर्ति, मूर्ति तोड़ने की सूचना पर पहुंची इलाका पुलिस, थाना सासनी गेट इलाके के जयगंज की घटना
➡बरेली -एडीजी जोन, एसएसपी, एसपी सिटी ने किया फ्लैग मार्च, नए साल की पूर्व संध्या पर चौकी चौराहे तक फ्लैग मार्च, जहां पार्टी का आयोजन किया गया वहां पुलिस पिकेट लगाई गई , ड्रिंक एंड ड्राइव के खिलाफ भी अभियान शुरू किया गया
➡बरेली-16 साल के युवक ने संदिग्ध परिस्थितियों में लगाई फांसी, कमरे में पंखे से लटक कर अनुभव ने लगाई फांसी, बिहार का निवासी बताया जा रहा मृतक युवक, पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा, इज्जत नगर थाना क्षेत्र के गगन विहार की घटना
➡संभल -डीएम, एडीएम ने अलाव, रैन बसेरे का किया निरीक्षण , निरीक्षण के दौरान डीएम, एडीएम ने गरीबों को बांटे कंबल, शासन से मिला 3300 कंबल वितरण के लिए लक्ष्य, अब तक बंट चुके 2200 के लगभग कंबल
➡सहारनपुर -जिला प्रशासन नये साल की पूर्व संध्या पर अलर्ट, सहारनपुर में धारा 144 लागू - डीएम , पुलिस सड़कों पर कर रही पैदल गश्त और चेकिंग , जिला प्रशासन की सभी तैयारियां पूरी पुलिस अलर्ट- डीएम , पुलिस ने सड़कों पर किया पैदल गश्त और चेकिंग-डीएम, होटल बस स्टैंड ढाबो रेलवे स्टेशन पर चलाया अभियान- डीएम , हुड़दंग काटने वालो को नए साल पर जाना पड़ सकता जेल-डीएम
जैसे-जैसे साल 2024 अपने अंत की ओर बढ़ रहा है। उसी के साथ-साथ देश के कोने कोने से आखिरी सूर्यास्त की तस्वीरें भी सामने आ रही हैं। ये सूर्यास्त इस बाद के गवाह हैं कि अब यह लम्हा अब कभी दोबारा लौटकर नहीं आने वाला।
*देखिए ये मन मोह लेने वाली तस्वीरें।*
ओडिशा का सूर्यास्त
देश 2025 का स्वागत कर रहा है, लेकिन बीतते हर साल के साथ भारत तरक्की के नए-नए कीर्तिमान भी गढ़ रहा है।
आने वाले सालों भी देश में चलने वाली कई ऐसी बड़ी परियोजनाएं हैं, जो 2047 तक देश के विकसित होने की राह में तेज रफ्तार दे रहे हैं।
बात चाहे एक्सप्रेस-वे की हो, या रेल, मेट्रो और बिजली परियोजनाओं की, साल 2025 में कई बड़े प्रोजेक्ट्स पूरे हो रहे हैं तो कई देश के विकास की राह में मील का पत्थर साबित हो रहे हैं. आज हम आपको ऐसी ही कई बड़ी परियोजनाओं के बारे में बता रहे हैं।दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ रैपिड रेल।
देवरिया। पशु चिकित्सालय सदर परिसर में सोमवार शाम को पशु चिकित्सा संघ का चुनाव संपन्न हुआ। जिसमें डॉ सुशील कुमार को अध्यक्ष, डॉ अमित सिंह को उपाध्यक्ष, डॉ सुनील कुमार को महामंत्री, डॉ कंचनलता को संयुक्त मंत्री एवं डॉ सतीश को कोषाध्यक्ष चुना गया। इस अवसर पर सेवानिवृत्त उपमुख्य पशु चिकित्साधिकारी बरहज डॉ राजेश मोहन का विदाई एवं पशु चिकित्सालय पथरदेवा के नये पशु चिकित्साधिकारी डॉ उदयभान वरूण का स्वागत समारोह का भी आयोजन किया गया। उपनिदेशक पशुपालन गोरखपुर डॉ धमेंद्र पाण्डेय एवं मुख्य पशु चिकित्साधिकारी देवरिया डॉ अरविन्द वैश्य ने विभागीय योजनाओं की समीक्षा किया एवं नव निर्वाचित पशु चिकित्सा संघ के कार्यकारणी के सदस्यों को शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर उपमुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ यू.के.सिंह, डॉ आर.डी.राम, डॉ ओमप्रकाश प्रजापति समेत डा दिग्विजय यादव , डॉ रौनक एवं चीफ फार्मासिस्ट राकेश कुमार भारती आदि उपस्थित रहे।
देवरिया(सू0वि0), 31 दिसंबर 2024। जिला सैनिक बंधु की बैठक का आयोजन कलेक्ट्रेट सभागार में अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) गौरव श्रीवास्तव की अध्यक्षता में संपन्न हुआ।
बैठक का शुभारंभ जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी कर्नल डॉ. सुधाकर त्यागी (अ.प्रा.) ने किया। उन्होंने उपस्थित अधिकारियों, गणमान्य सदस्यों और भूतपूर्व सैनिकों का हार्दिक स्वागत करते हुए पिछली बैठक की कार्यवृत्ति का विवेचन प्रस्तुत किया। तत्पश्चात, बैठक की विधिवत कार्यवाही प्रारंभ हुई।
इस अवसर पर पूर्व सैनिक प्रभाकर मणि त्रिपाठी, राम प्रताप राय, अरविंद कुमार, महंत यादव सहित अन्य भूतपूर्व सैनिकों एवं उनके आश्रितों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। बैठक में प्रमुख रूप से राजस्व विभाग एवं पुलिस विभाग से संबंधित प्रार्थना पत्रों पर व्यापक विमर्श किया गया। अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) ने सभी प्राप्त प्रार्थना पत्रों को संबद्ध विभागों को आवश्यक कार्रवाई के लिए प्रेषित करने के निर्देश दिए।
बैठक में परमात्मा प्रसाद, 52 जिला पूर्ति अधिकारी, बंदोबस्त अधिकारी चकबंदी, ओम प्रकाश, रामनाथ और बलवीर सिंह यादव उपस्थित रहे।
देवरिया।पत्तागोभी की खेती ठंडे मौसम की एक प्रमुख फसल है, जो किसानों के लिए कम लागत में अधिक मुनाफा कमाने का बेहतरीन जरिया बन सकती है। जिला उद्यान अधिकारी राम सिंह यादव ने बताया कि पत्तागोभी की खेती के लिए जनवरी-फरवरी में नर्सरी तैयार करना आवश्यक है। बीज को बसंत ऋतु के अंतिम पाले से 6-8 सप्ताह पहले क्यारियों या गमलों में लगाया जाना चाहिए। 40-50 दिन बाद पौधों को खेत में रोपा जाता है। रोपाई के लिए समतल क्यारियों का उपयोग करना चाहिए, जिसमें पंक्तियों के बीच 45-60 सेंटीमीटर और पौधों के बीच 30-45 सेंटीमीटर की दूरी होनी चाहिए।
पत्तागोभी की बेहतर उपज के लिए खेत की मिट्टी को भुरभुरा बनाने के लिए लंबवत और क्षैतिज रूप से जोताई की जानी चाहिए। मिट्टी में 20-30 टन गोबर की खाद मिलाना जरूरी है। पौधों को 10-15 दिन के अंतराल पर सुबह और शाम नियमित पानी देना चाहिए। जिप्सम के उपयोग से फसल की गुणवत्ता में सुधार होता है। सही देखभाल और उन्नत तकनीक के उपयोग से प्रति हेक्टेयर औसतन 30-70 टन उपज प्राप्त हो सकती है।
ग्राम बरियारपुर, विकास खंड रामपुर कारखाना के किसान सुरेंद्र चौहान ने 0.20 हेक्टेयर क्षेत्र में पत्तागोभी की खेती कर उल्लेखनीय सफलता हासिल की है। उन्होंने केवल 15-20 हजार रुपये के निवेश से खेती शुरू की और 45-50 हजार रुपये की आय अर्जित की। यह सफलता जिला उद्यान विभाग के मार्गदर्शन और आधुनिक तकनीकों के सही उपयोग से संभव हुई।
जिला उद्यान अधिकारी ने किसानों से अपील की है कि वे उद्यान विभाग की योजनाओं का लाभ उठाएं और अपनी आय को बढ़ाने के लिए उन्नत कृषि तकनीकों को अपनाएं। उन्होंने कहा कि पत्तागोभी जैसी फसलें, सही मार्गदर्शन और समय पर देखभाल के साथ, किसानों के लिए बेहद लाभदायक साबित हो सकती हैं।
देवरिया(सू0वि0), 31 दिसंबर 2024। पुलिस लाइन देवरिया के मनोरंजन कक्ष में विशेष किशोर पुलिस इकाई (एसजेपीयू) की मासिक समीक्षा बैठक दिसंबर 2024 का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता जय प्रकाश तिवारी, संरक्षण अधिकारी, जिला बाल संरक्षण इकाई, देवरिया ने की।
बैठक में जय प्रकाश तिवारी ने एजेंडा आधारित समीक्षा करते हुए जेजे एक्ट-2015, बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम-2006, और केंद्रीय दत्तक ग्रहण प्राधिकरण (कारा) के माध्यम से बच्चों को गोद लिए जाने की प्रक्रिया के बारे में जानकारी दी। साथ ही, उन्होंने बाल विवाह मुक्त भारत अभियान पर चर्चा की। उन्होंने बताया कि यह अभियान महिला एवं बाल विकास मंत्रालय, भारत सरकार, और राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग द्वारा संचालित किया जा रहा है।
श्रीराम कृपाल, प्रभारी अधीक्षक, राजकीय बाल गृह (बालक), ने दत्तक ग्रहण से संबंधित विषयों और बच्चों के पुनर्वास व संरक्षण की जानकारी दी। उन्होंने कारा के माध्यम से 18 वर्ष तक के बच्चों को गोद लिए जाने की प्रक्रिया पर विस्तार से चर्चा की।
बैठक में यह निर्णय लिया गया कि जनपद में बाल विवाह रोकथाम हेतु व्यापक प्रचार-प्रसार और जागरूकता कार्यक्रम चलाए जाएंगे। बाल विवाह की सूचना मिलने पर त्वरित कार्रवाई करते हुए इसे रोका जाएगा और नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।
श्रम विभाग से पंकज मिश्र ने श्रम से संबंधित योजनाओं और नियमों की जानकारी दी। वहीं, वन स्टॉप सेंटर की प्रबंधक नीतू भारती और मनोवैज्ञानिक मीनू जायसवाल ने सेंटर के कार्य और वहां पीड़ित महिलाओं के स्वास्थ्य परीक्षण से संबंधित जानकारी साझा की।
बैठक में उप मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. संजय कुमार शर्मा, जिला परिवीक्षा अधिकारी अनिल कुमार सोनकर, सपोर्ट पर्सन विभा पांडेय, आकंड़ा विश्लेषक मोहम्मद सुल्तान अली सिद्दीकी, जिला बाल संरक्षण इकाई के आकाश सिंह कुशवाहा, राजभर आरक्षी (थाना एएचटीयू) और जनपद के सभी थानों पर नामित बाल कल्याण पुलिस अधिकारी उपस्थित रहे।
*महाकुम्भ में अखाड़ों-कल्पवासियों को 5 रुपए में आटा और 6 रुपए में चावल*
*कल्पवासियों के लिए एक लाख बीस हजार सफेद राशन कार्ड बनाने का लक्ष्य*
*योगी सरकार के निर्देश पर मेला क्षेत्र में 138 दुकानों पर रहेगा विशेष इंतजाम*
*अखाड़ों और संस्थाओं के लिए 800 परमिट की भी है व्यवस्था*
*सभी सेक्टर में कल्पवासियों, अखाड़ों और संस्थाओं को गैस कनेक्शन की सुविधा*
*महाकुम्भनगर, 31 दिसम्बर :* महाकुम्भ में योगी सरकार ने अखाड़ों, संस्थाओं और कल्पवासियों के लिए बड़े पैमाने पर अन्न भंडार की व्यवस्था की है। ऐसा पहली बार है, जब महाकुम्भ में इतने बड़े पैमाने पर अखाड़ों, संस्थाओं और कल्पवासियों को नाम मात्र की कीमत पर राशन की सुविधा प्रदान की जा रही है। सीएम योगी के निर्देश पर अखाड़ों-संस्थाओं और कल्पवासियों को मात्र 5 रुपए में आटा और 6 रुपए में चावल उपलब्ध कराए जाने की व्यवस्था है। इसके लिए मेला क्षेत्र में 138 उचित मूल्य की दुकानों पर राशन उपलब्ध कराया गया है।
*18 रुपए प्रति किलो की दर पर चीनी*
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इस बार महाकुम्भ को दिव्य, भव्य के साथ साथ नव्य रूप देने में लगे हैं। इसके लिए उन्होंने अफसरों को सभी जरूरी इंतजाम करने के निर्देश दिए हैं। खासकर श्रद्धालुओं के भोजन के लिए इस बार विशेष इंतजाम किए गए हैं। मुख्यमंत्री ने महाकुम्भ में आने वालों के लिए अन्न भंडार खोल दिया है। यहां मेला क्षेत्र में उचित मूल्य की 138 दुकानें खोली गई हैं, जहां पर कल्पवासियों के लिए एक लाख बीस हजार सफेद राशन कार्ड बनाने की व्यवस्था की गई है। इस बार कल्पवासियों, अखाड़ों और संस्थाओं को राशन के लिहाज से बेहद कम कीमत पर राशन उपलब्ध कराया जा रहा हैं। महाकुम्भ में अखाड़ों-कल्पवासियों को 5 रुपए प्रति किलो की दर से आटा और 6 रुपए प्रति किलो के हिसाब से चावल उपलब्ध कराया जाना है। इसके अलावा कल्पवासियों को 18 रुपए प्रति किलो की दर से चीनी भी उपलब्ध कराई जाएगी। अखाड़ों और संस्थाओं को 800 परमिट की व्यवस्था है।
*भोजन पकाने के लिए गैस कनेक्शन की भी सुविधा*
राशन देने के साथ ही मुख्यमंत्री योगी ने भोजन पकाने के लिए भी सभी प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध कराई हैं। इस काम के लिए सभी 25 सेक्टर्स में एजेंसियां निर्धारित की गई हैं। ये एजेंसियां कल्पवासियों, अखाड़ों और संस्थाओं को नया गैस कनेक्शन प्रदान कर रही हैं। इसके साथ ही उन्हें रिफिल करने का भी पूरा इंतजाम है। इसके अलावा जिन कल्पवासियों के पास अपना खुद का खाली गैस सिलेंडर है, उन्हें भी यहां पर रीफिल करा सकते हैं। तीन विशेष प्रकार के सिलेंडर भरने की व्यवस्था महाकुम्भ में की गई है। इनमें 5 किलो, 14.2 किलो और 19 किलो के सिलेंडर भरे जा सकेंगे।
*अन्न भंडार के पांच गोदाम स्थापित*
महाकुम्भ में अखाड़ों-कल्पवासियों और संस्थाओं को भोजन के लिए किसी प्रकार की समस्या न आने पाए, इस लिहाज से मेला क्षेत्र में 138 दुकानों पर विशेष इंतजाम किया गया है। साथ ही अन्न भंडार के पांच गोदाम भी तैयार किए गए हैं। इन गोदामों पर 6000 मीट्रिक टन आटा और 4000 मीट्रिक टन चावल और 2000 मीट्रिक टन चीनी भी रहेगी।
*हर कल्पवासी को 3 किलो आटा, 2 किलो चावल और एक किलो चीनी*
मेला क्षेत्र में दी जा रही इस विशेष सुविधा के अंतर्गत हर कल्पवासी को 3 किलो आटा, 2 किलो चावल और एक किलो चीनी उपलब्ध कराए जाने की व्यवस्था है। जनवरी से फरवरी अंत तक राशन की यह सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। साथ ही वन नेशन वन कार्ड की सुविधा भी प्राप्त होगी। 100 कुंतल सामान हर दुकान पर उपलब्ध कराया जा रहा है।
देवरिया (सू.वि.) 31 दिसंबर मुख्य निर्वाचन अधिकारी के निर्देशों के अनुपालन में, जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी श्रीमती दिव्या मित्तल ने ईवीएम/वीवीपैट वेयरहाउस का त्रैमासिक निरीक्षण राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में किया। जिलाधिकारी ने वेयरहाउस की समग्र सुरक्षा व्यवस्था का गहन अवलोकन करते हुए, चारों ओर स्थापित सीसीटीवी कैमरों की कार्यक्षमता, कंट्रोल रूम, कक्षवार विद्युत आपूर्ति, खिड़कियों और रोशनदानों के सुरक्षा उपायों, तथा अन्य तकनीकी पहलुओं की जाँच की।
जिलाधिकारी ने विशेष रूप से बाहरी सुरक्षा की निगरानी के लिए सीसीटीवी कैमरों की निरंतर क्रियाशीलता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इसके अतिरिक्त, वेयरहाउस की आंतरिक सुरक्षा व्यवस्था, जैसे सुरक्षा गार्ड्स की शिफ्टवार तैनाती और अन्य सुरक्षा उपायों की समीक्षा करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए।
इस निरीक्षण के अवसर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी व एडीएम प्रशासन गौरव श्रीवास्तव, राजनीतिक दलों से डॉ गंगा शरण पांडेय, गुरुदास प्रसाद, वरुण सिंह बघेल, रविकर पटेल, उदयभान यादव, ज्ञानचंद्र यादव, नरेंद्र सिंह, विकास प्रसाद उपस्थित रहे।
देवरिया(सू0वि0), 31 दिसंबर 2024। माननीय मत्स्य मंत्री डॉ संजय निषाद ने आज एनआईसी से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से मत्स्य विभाग के प्रदेश के समस्त जनपदों के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। बैठक में उन्होंने विभागीय लक्ष्यों को शत-प्रतिशत पूरा करने और सरकारी योजनाओं का लाभ सीधे लाभार्थियों तक पहुंचाने की निर्देश दिए।
माननीय मत्स्य मंत्री ने प्रधानमंत्री मत्स्य सम्पदा योजना की विभिन्न योजनाओं के व्यापक प्रचार-प्रसार पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि इन योजनाओं से मत्स्य किसानों की आय बढ़ेगी और रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे।
मछली पालन समितियों के कामकाज की समीक्षा के दौरान उन्होंने मत्स्य माफियाओं पर सख्त कार्रवाई करने और डिफॉल्टर समितियों को किसी भी दशा में पुनः सक्रिय न होने देने का निर्देश दिया। उन्होंने नई समितियों के गठन और उनकी सदस्यता प्रक्रिया को तेजी से पूरा करने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया। साथ ही, समितियों का पंजीकरण पारदर्शी तरीके से करने पर भी जोर दिया।
बैठक में मत्स्य मंत्री ने निर्देश दिया कि सभी आवेदनों पर त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। उन्होंने अधिकारियों से फोन के माध्यम से तालमेल बनाए रखने और हर समस्या का समाधान प्राथमिकता के आधार पर करने को कहा। मछली पालन समितियों की जानकारी को व्यवस्थित प्रारूप में तैयार कर प्रस्तुत करने का निर्देश भी दिया गया।
प्रधानमंत्री मत्स्य सम्पदा योजना की प्रगति की समीक्षा करते हुए उन्होंने अधिक से अधिक किसान क्रेडिट कार्ड प्रस्ताव स्वीकृत कराने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि कम वित्तीय संसाधनों की स्थिति में केसीसी के माध्यम से मत्स्य पालकों को आवश्यक सहायता प्रदान की जाए।
मत्स्य मंत्री ने पारदर्शिता, ईमानदारी और जनता की भागीदारी को विभाग की प्राथमिकता बताया। उन्होंने योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने और मछली पालन उद्योग को सशक्त बनाने के लिए कैंप आयोजित करने और जन प्रतिनिधियों को शामिल करने का सुझाव दिया। इसके अलावा, योजनाओं की तीसरी किस्त शीघ्र जारी करने और किसानों को प्रशिक्षण प्रदान करने के निर्देश भी दिए।
बैठक में सीडीओ प्रत्यूष पांडेय, उपनिदेशक मत्स्य गोरखपुर मंडल बृजेश कुमार, मुख्य कार्यकारी अधिकारी मत्स्य विजय कुमार मिश्रा सहित मत्स्य विभाग के विभिन्न अधिकारी मौजूद रहे।
प्रयागराज। महाकुंभ
केंद्रीय परिवहन मंत्रालय के सूत्रो के हवाले से बड़ी खबर, केंद्र और UP सरकार 2025 में बाराबंकी से बहराइच के बीच 110 किलोमीटर लंबा 4 लेन डिजीटल हाइवे बनाने की तैयारी में है, महादेवा कोरिडोर को भी मिलेगी गति।
साल 2025 के मार्च में @NHAI_Official बाराबंकी - बहराइच (NH 927) के बीच डिजीटल हाइवे पर काम शुरू करेगा, इसमें 4 लेन रोड के दोनों ओर 3 मीटर चौड़ी ऑप्टिकल फाइबर बिछाए जाएंगे जिससे High-speed internet कनैक्टिविटी मिलेगी, इससे रोड की तोड़फोड़ के साथ ही दुर्घटनाओं और तेज रफ्तार पर नियंत्रण रखा जा सकेगा, #Baharich, #Gonda #Balrampur होंगे लाभान्वित।
NHAI के प्रॉजेक्ट डायरकेटर सुभाष कन्नौजिया ने #BBKNews को बताया कि ये प्रॉजेक्ट UP का पहला और देश का तीसरा डिजिटल हाइव है जोकि बाराबंकी से नेपाल को जोड़ेगा, इसके बनने से संजय सेतु और जर्जर हो चुकी सड़क के कारण हर दिन गुजरने वाली 25 हजार गाड़ियां लखनऊ से नेपाल तक का रास्ता कम समय में तय कर पाएंगी।
संभल ।
अरविंद केजरीवाल ने भाजपा पर पलटवार करते हुए कहा कि गिरफ्तारी तो शहरी विकास मंत्री हरदीप सिंह पुरी की होनी चाहिए जिन्होंने सारा डाटा होने के बाद भी उन्हें दिल्ली में बसाया।
देवरिया (सू.वि.) 30 दिसंबर। कैलेण्डर वर्ष 2025 में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन प्रत्येक माह के प्रथम और तृतीय शनिवार को प्रातः 10:00 बजे से अपराह्न 2:00 बजे तक जनपद की सभी तहसीलों में किया जाएगा। इस आयोजन का उद्देश्य जनसमस्याओं का त्वरित, प्रभावी और पारदर्शी समाधान सुनिश्चित करना है।
कार्यक्रम का संचालन जिलाधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी, अपर जिलाधिकारी (प्रशासन), अपर जिलाधिकारी (वित्त/राजस्व) और मुख्य राजस्व अधिकारी की अध्यक्षता में किया जाएगा। प्रत्येक समाधान दिवस के दौरान एक तहसील में जिलाधिकारी स्वयं उपस्थित रहेंगी, जबकि अन्य तहसीलों में मुख्य विकास अधिकारी, अपर जिलाधिकारी (प्रशासन), अपर जिलाधिकारी (वित्त/राजस्व) और मुख्य राजस्व अधिकारी की अध्यक्षता में कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
जनवरी माह के प्रथम शनिवार को भाटपार रानी में तथा तृतीय शनिवार को देवरिया सदर में जिलाधिकारी श्रीमती दिव्या मित्तल की अध्यक्षता में समाधान दिवस आयोजित होगा। फरवरी माह के प्रथम शनिवार को सलेमपुर में और तृतीय शनिवार को रुद्रपुर में, मार्च माह के प्रथम शनिवार को बरहज में और तृतीय शनिवार को भाटपार रानी में, अप्रैल माह के प्रथम शनिवार को देवरिया सदर में और तृतीय शनिवार को सलेमपुर में, मई माह के प्रथम शनिवार को रुद्रपुर में और तृतीय शनिवार को बरहज में, जून माह के प्रथम शनिवार को भाटपार रानी में और तृतीय शनिवार को देवरिया सदर में समाधान दिवस आयोजित होगा।
जुलाई माह के प्रथम शनिवार को सलेमपुर में और तृतीय शनिवार को रुद्रपुर में, अगस्त माह के प्रथम शनिवार को बरहज में और तृतीय शनिवार को भाटपार रानी में, सितंबर माह के प्रथम शनिवार को देवरिया सदर में और तृतीय शनिवार को सलेमपुर में, अक्टूबर माह के प्रथम शनिवार को रुद्रपुर में और तृतीय शनिवार को बरहज में, नवंबर माह के प्रथम शनिवार को भाटपार रानी में और तृतीय शनिवार को देवरिया सदर में, दिसंबर माह के प्रथम शनिवार को सलेमपुर में और तृतीय शनिवार को रुद्रपुर में जिलाधिकारी की अध्यक्षता में समाधान दिवस आयोजित किया जाएगा।
जिलाधिकारी ने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वे प्रत्येक समाधान दिवस में अनिवार्य रूप से उपस्थित रहें। जनसमस्याओं का निस्तारण न केवल समयबद्ध हो, बल्कि शिकायतकर्ताओं को समाधान का भरोसा भी दिलाया जाए। कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन के लिए विभागीय समन्वय सुनिश्चित किया जाएगा।
किशोर कुणाल अयोध्या मंदिर ट्रस्ट के संस्थापकों में से एक थे।
सेवानिवृति के बाद आचार्य किशोर कुणाल सामाजिक कार्यों से जुड़ गए थे।
*सोमवार, 30 दिसंबर 2024
🔸पटना में छात्रों पर लाठीचार्ज, प्रशांत किशोर समेत 21 के खिलाफ मामला दर्ज, 700 अज्ञात भी नामजद
🔸संभल हिंसा के पीछे ISI और अलकायदा, खुफिया इनपुट से खलबली, जांच का दायरा बढ़ा
🔸Jimmy Carter Passes Away: नहीं रहे अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति जिम्मी कार्टर, 100 साल की उम्र में हुआ निधन
🔸Pushpa 2: 'कानून अपना काम करेगा', भगदड़ मामले में बोले तेलंगाना के डीजीपी; जमानत पर बाहर हैं अल्लू अर्जुन
🔸Delhi Polls 2025: दूसरे दलों की गतिविधियों पर भी AAP रख रही नजर, हर विधानसभा स्तर पर बनाईं टीमें
🔸Kisan Andolan : किसानों के समर्थन में आज पंजाब बंद, बस-ट्रेन सेवा रहेगी प्रभावित; खनौरी बॉर्डर पर हलचल शुरू
🔸SpaDeX: इसरो के अंतरिक्ष डॉकिंग परीक्षण के लिए काउंटडाउन शुरू, पीएसएलवी-सी60 रॉकेट पर लॉन्च होंगे दो उपग्रह
🔸भाजपा बोली-ऐसा कोई सगा नहीं, जिसे केजरीवाल ने ठगा नहीं:ऑपरेशन लोटस के आरोप पर हरदीप पुरी ने कहा- जेल की खातिरदारी से मानसिक संतुलन बिगड़ा
🔸कांग्रेस बोली- भाजपा से बड़प्पन की उम्मीद करना बेमानी:हमारे दबाव के बाद मनमोहन सिंह का स्मारक बनाने को तैयार हुई केंद्र सरकार
🔸मुंबई की काम्या ने अंटार्कटिका की माउंट विंसेंट फतह की:सातों महाद्वीप की ऊंची चोटियां फतेह करने वालीं दुनिया की सबसे कम उम्र की महिला माउंटेनियर
🔸दक्षिण कोरिया विमान हादसे में 179 यात्रियों की मौत, पक्षियों के झुंड से प्लेन की टक्कर
🔸गुजरात के भरूच में रासायनिक संयंत्र में जहरीली गैस की चपेट में आने से चार कर्मचारियों की मौत
🔸महाकुंभ 2025 में भाग लेते हुए समाज में विभाजन, नफरत को खत्म करने का संकल्प लें: 'मन की बात' में पीएम मोदी
🔸बांग्लादेश से घुसपैठ रोकने की जिम्मेदारी बीएसएफ पर है: बंगाल डीजीपी
🔸मनमोहन सिंह के अस्थि विर्सजन में नहीं पहुंचा कोई कांग्रेसी नेता! बीजेपी ने लगाया आरोप
🔸पूर्व मंत्री बोले- मैं अनपढ़ आदमी हूं, अधिकारी जहां कहते थे मैं साइन कर देता था, 2000 करोड़ के घोटाले में हुआ एक्शन
🔸Horrible ! अब एयर कनाडा विमान में लैंडिंग दौरान लगी भयंकर आग, 200 से अधिक यात्री और क्रू मेंबर थे सवार
🔸सीकर जिले के त्रिलोकपुरा गांव में सर्दी का कहर, लोग नहाने से डर रहे हैं
🔹IND Vs AUS 4th Test Day 5 Live: भारत को जीत के लिए मिला 340 रन का लक्ष्य, रोहित-यशस्वी ने किया पारी का आगाज।
➡लखनऊ - महिला का पर्स छीनने वाले आरोपी हुए गिरफ्तार, 24 घंटे के अंदर पुलिस ने भेजा सलाखों के पीछे, दोनों आरोपियों पर हैं पहले से कई मुकदमे, नसीम खान उर्फ गोलू पर 9 मुकदमे दर्ज हैं , शैलेंद्र त्रिवेदी उर्फ जीतू पर 7 मुकदमे दर्ज है , थाना कृष्णा नगर क्षेत्र के अंतर्गत हुई थी घटना
➡लखनऊ - इंडियन ओवरसीज बैंक का लॉकर तोड़कर चोरी का मामला, लॉकर काटने में मैनेजर सहित अन्य स्टाफ से होगी पूछताछ, गोमतीनगर पुलिस ने बयान दर्ज कराने के लिए नोटिस भेजा, पुलिस द्वारा तैयार की जा रही है सवालों की पूरी सूची, पुलिस बैंक की सुरक्षा में बरती गई कमियों को लेकर सवाल करेगी
➡लखनऊ - डिजिटल अरेस्ट के मामलों में रिकवरी महज 6 फीसदी, जालसाज खुद को कस्टम, CBI व NIA का अफसर बताते हैं, जनवरी से नवंबर तक 19 लोगों को डिजिटल अरेस्ट किया, पीड़ितों से कुल 14.60 करोड़ रुपये वसूले गए, पीड़ितों को सिर्फ 84. 31 लाख रुपये लौटाए जा सके हैं, साइबर थाना पुलिस द्वारा जारी किये गए हैं आंकड़ें
➡लखनऊ - D.K अस्पताल में मरीज़ की मौत पर भारी हंगामा, परिजनों द्वारा अस्पताल पर जान लेने का आरोप, गलत इंजेक्शन लगाने से मरीज की मौत का आरोप, परिजनों से 4 लाख रुपए वसूलने का भी लगा आरोप, अस्पताल पर कार्रवाई करने की मांग को लेकर हंगामा, पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, सहादतगंज थाना क्षेत्र के कैम्पवेल रोड का मामला
➡कन्नौज - किशोरी से रेप के आरोपी को पुलिस ने दबोचा, घर में अकेली किशोरी संग दुष्कर्म का था आरोप, मुखबिर की सूचना पर आरोपी साहिबे आलम गिरफ्तार, छिबरामऊ कोतवाल ने लड़ेता भवन बस स्टैंड से पकड़ा
➡संभल - नेता विरोधी दल लालबिहारी यादव का संभल दौरा आज, सुबह 9.30 बजे निरीक्षण भवन पहुंचेंगे नेता विरोधी दल, संभल हिंसा में मृतकों के परिजनों से करेंगे मुलाकात, सपा पीड़ित परिवारों को सहायता राशि के चेक सौंपेंगी
➡हाथरस - पुलिस के ऑपरेशन मुस्कान ने लौटाई परिवार की खुशियां, लापता हुए 13 वर्षीय किशोर को पुलिस ने किया बरामद, ऑपरेशन मुस्कान चलाकर किशोर को सकुशल बरामद किया, किशोर को वापस देखकर परिजनों की आंखों से छलके आंसू, हाथरस एसपी चिरंजीव नाथ सिन्हा का किया आभार व्यक्त, थाना सदर कोतवाली पुलिस ने चलाया था ऑपरेशन
➡हरदोई - अवैध कब्जे का वीडियो हुआ था वायरल, अभी तक विभागीय अफसरों ने नहीं लिया संज्ञान , आवास विकास कालोनी के पार्क पर किया जा रहा कब्जा, दबंग ने पार्क में गोबर, कूड़ा, बिल्डिंग मैटिरियल, ईंटें डाली, शाहाबाद कस्बे की आवास विकास कालोनी का मामला
➡बागपत - सहपाठी ने 12वीं की छात्रा के साथ किया दुष्कर्म, दुष्कर्म कर सहपाठी छात्र ने बनाई अश्लील वीडियो, पीड़ित छात्रा को वीडियो बनाकर किया ब्लैकमेल, छात्रा की मां ने पुलिस को दी मामले की तहरीर , बालैनी थाना क्षेत्र के एक गांव का पूरा मामला
➡दिल्ली अपडेट - समाजवादी पार्टी का डेलीगेशन आज संभल जाएगा, नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडे सुबह दिल्ली पहुंचेंगे, सुबह 10 बजे माता प्रसाद पांडे दिल्ली पहुंचेंगे, डेलिगेशन की सदस्य इकरा हसन कैराना से रवाना होंगी , सभी सांसद मुरादाबाद जनपद में एकजुट होंगे , मुरादाबाद से संभल के लिए रवाना होंगे सपा नेता, मुरादाबाद से संभल के लिए रवाना होगा सपा डेलिगेशन
➡दिल्ली - आप नेता संजय सिंह ने एक्स पर किया पोस्ट, BPSC अभ्यर्थियों पर पुलिस का जानलेवा लाठीचार्ज- संजय, अनशन पर बैठे युवाओं संग जानवरों जैसा व्यवहार- संजय, निरंकुश सरकार की तानाशाही का उदाहरण है- सिंह, ‘छात्र आंदोलन से उपजे नीतीश जी आपसे ऐसी उम्मीद नही थी’, छात्रों की मांगो का समाधान करो- संजय सिंह, देश लाठी से नहीं संवाद और संविधान से चलेगा- संजय सिंह
*साल जम्मू-कश्मीर में मारे गए 75 आतंकी!
*2024 में जनवरी से लेकर 29 दिसंबर तक जम्मू-कश्मीर में कुल 75 आतंकवादी मारे गए हैं, जिनमें से 60% पाकिस्तानी थे।
*इनमें LOC और अंतरराष्ट्रीय सीमा (IB) पर घुसपैठ की कोशिश के दौरान मारे गए 17 आतंकवादी शामिल हैं।
जबकि जम्मू-कश्मीर के आंतरिक इलाकों में मुठभेड़ के दौरान 26 आतंकवादी मारे गए।
* सूत्रों:- आज संभल जाएगा एसपी का डेलिगेशन,हिंसा में जान गंवाने वालों के परिवार से मुलाकात कर देंगे आर्थिक मदद,माता प्रसाद पांडेय के नेतृत्व में करीब 2 बजे पहुंचेंगे एसपी
*इसरो आज रात श्रीहरिकोटा से 2 उपग्रहों को प्रक्षेपित करेगा, ताकि कक्षा में अंतरिक्ष यान की डॉकिंग और अनडॉकिंग का प्रदर्शन किया जा सके।
* पीएसएलवी-सी60 स्पैडेक्स और 24 अभिनव पेलोड को कक्षा में प्रक्षेपित करेगा।
*प्रक्षेपण: 30 दिसंबर, रात 9:58 बजे (21:58 घंटे)
➡️.....पहले लाठियां फिर पानी की बौछार!
BPSC के खिलाफ बिहार की राजधानी पटना में छात्रों का प्रदर्शन बीते कई दिनों से जारी है. रविवार शाम को भी छात्र अपनी मांगों को लेकर जेपी गोलंबर चौक पर प्रदर्शन कर रहे थे. प्रदर्शन कर रहे इन छात्रों को अब पुलिस ने वहां से हटा दिया है. पुलिस ने छात्रों को हटाने के लिए पहले लाठीचार्ज किया और बाद में उनपर वाटर कैनन से पानी की बौछार भी की. ➡️..... लखनऊ-जर्मनी से पार्लियामेंट मेंबर राहुल कुमार कम्बोज का बयान
➡लखनऊ में पहली बार आने का मौका मिला-
➡मेरी अखिलेश से लगातार फोन पर बात होती रहती है
➡जो हमारे इंडियन हैं उनकी जर्मनी में मदद करता हूं-
➡कैसे मदद की जा सकती है इस पर कार्य करता हूं
➡‘जर्मन और यूरोप में जो फैसिलिटी उसे लाना चाहते हैं’
➡उसे इंडिया कैसे लाएं यूपी और लखनऊ कैसे लाएं
➡जो मुद्दे उठाए गए थे वहां वो फ्यूचर है
➡मित्रता भाव से मैं यहां आया हूं
➡बैलेट पेपर पर जर्मनी में वोटिंग करते हैं
➡️....मेरठ - स्कूटी सवार थप्पड़बाज़ के आतंक से कॉलोनी निवासी परेशान
➡थप्पड़बाज की गिरफ्तारी के लिए लोगों का थाने पर हंगामा
➡CCTV में कैद थप्पड़बाज को पकड़ने में नौचंदी पुलिस नाकाम
➡स्थानीय लोगों ने चौकी इंचार्ज के तबादले की मांग की
➡लोगों ने थप्पड़ बाज़ के डर से शाम में टहलना किया बंद
➡SSP ने 48 घंटे में गिरफ्तारी का दिया आश्वासन
➡नौचंदी थाना क्षेत्र के फूलबाग कॉलोनी का है मामला.
➡️ ...लखनऊ-सपा राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल यादव का बयान
➡नए साल की सभी को बधाई-
➡जर्मनी से आए मेहमान उनका स्वागत करता हूं
➡2024 की बातें अब भूलकर 2025 में नई बातें करेंगे
➡2025 में नई बातें देश और प्रदेश के लिए करेंगे-
➡समाजवादियों से मैं कहूंगा की 2027 का मिशन है
➡2027 में अखिलेश यादव यूपी के मुख्यमंत्री बने
➡किसान, गरीब, शोषित इनके लिए हम काम कर सकें
➡देश की तरक्की और खुशहाली के लिए आगे बढ़ सकें
➡इसके लिए राहुल जी के साथ मिलकर कार्य करेंगे
➡️....कुछ हुआ नहीं है, बस इस युवक से बिजली विभाग के अधिकारियों ने 62000 का घूस ले लिया है.
विभाग के अधिकारियों ने कहा कि रिश्वत दे दो तो तुम्हारा बिल जीरो हो जाएगा, जो नहीं हुआ. अब अपना दिया हुआ पैसा वसूलने के लिए ये युवक SDO की गाड़ी के नीचे पेट्रोल और माचिस लेकर लेट गया है. UP के लखीमपुर खीरी की घटना है.
➡️....ग्रेटर नोएडा - जीरो पॉइंट पर किसानों ने किया पंचायत का ऐलान
➡किसान नेता राकेश टिकैत पंचायत को करेंगे संबोधित
➡किसानों ने अपनी समस्याओं को लेकर रखी है पंचायत
➡हजारों की संख्या में किसानों के आने की उम्मीद
➡किसानों की पंचायत को लेकर भारी फोर्स तैनात
➡10 प्रतिशत प्लॉट की मांग को लेकर होगी पंचायत
➡भूमि अधिग्रहण कानून लागू करने की भी मांग
➡संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर होगी पंचायत.
➡️...सपा प्रमुख अखिलेश यादव का ये बयान सुर्खियों में बना हुआ है. बीते दिन पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए अखिलेश यादव ने सीएम हाउस को लेकर बड़ी टिप्पणी की. इससे पहले भी अखिलेश यादव सीएम हाउस को लेकर कई तरह की टिप्पणियां कर चुके हैं लेकिन बीते दिन एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में पत्रकारों को संबोधित करते हुए अखिलेश यादव ने ये तक कह डाला कि सीएम आवास के नीचे शिवलिंग है और इसकी खुदाई होनी चाहिए ...
➡️ ....लखनऊ - सपा विधायक रविदास मेहरोत्रा का बयान
➡संभल के लिए निकला सपा का डेलीगेशन
➡5-5 लाख पीड़ित परिवारों को देंगे- रविदास
➡घायलों के इलाज की व्यवस्था होगी- रविदास
➡पिछली बार संभल जाने से रोका गया था- रविदास
➡सीएम आवास के नीचे शिवलिंग है - रविदास मेहरोत्रा
➡वहां पर भव्य मंदिर का निर्माण होना चाहिए- रविदास।
*30 दिसम्बर 2024 , सोमवार*
मेष🐐 (चू, चे, चो, लाश्रश्रश्र ली, लू, ले, लो, अ)
आज आप अपने अंदर भरपूर विश्वास व ऊर्जा महसूस करेंगे। आर्थिक पक्ष मजबूत होगा तथा अपने सभी कार्यों को समय पर पूरा करने की भी कोशिश करेंगे। सामाजिक दायरा बढेगा। मान - सम्मान मे वृद्धि होगी। किसी नजदीकी रिश्तेदार के घर या कार्यक्रम में जाने की भी योजना भी बन सकती है। व्यस्त होने पर भी समय मनोरंजन तथा हंसी खुशी में व्यतीत होगा। स्वास्थ्य सुधार होगा।
वृष🐂 (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी , वु , वे, वो)
आज आपका दिन बेहतरीन रहेगा ।वर्तमान व्यवसायिक गतिविधियों का विस्तार करने के लिए कुछ नई योजनाएं बनेंगी। इस समय बहुत ही उचित ग्रह स्थिति बनी हुई है, इसलिए इन योजनाओं को तुरंत ही क्रियान्वित करें। आर्थिक पक्ष भी मजबूत रहेगा। स्वास्थ्य उत्तम रहेगा।
मिथुन👫 (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा)
आज भाग्य आपके साथ है। आपके रुके हुए राजकीय काम किसी प्रभावशाली व्यक्ति की मदद से पूरे हो सकते हैं इसलिए प्रयासरत रहें। साथ ही बच्चों की समस्याओं को सुलझाने में भी आपका विशेष योगदान रहेगा व सफलता मिलेगी। और आप श्रेष्ठ अभिभावक भी साबित होंगे। स्वास्थ्य सामान्य रहेगा।
कर्क🦀 (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)
आज आपका दिन सामान्य रहेगा ।व्यवसाय में गति लाने के लिए कुछ नई नीतियां बनाना जरूरी है। हालांकि वर्तमान नकारात्मक वातावरण की वजह से व्यापार मंद ही हैं। नौकरी में त्योहारों की वजह से कार्यभार की अधिकता रहेगी। धार्मिक विचारधारा सकारात्मक रहेगी । मनोबल बढेगा। स्वास्थ्य सही रहेगा।
सिंह🦁 (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)
आज आप दिन में बीजी रह सकते हैं । घर में कोई विवाह या सगाई संबंधी मांगलिक कार्य संपन्न होने जैसी योजनाएं बनेंगी। तथा खुशी भरा वातावरण व्याप्त रहेगा। घर के सभी सदस्य अपनी जिम्मेदारियों का निर्वाह पूरी निष्ठा से करेंगे। बड़े बुजुर्गों का भी स्नेह व आशीर्वाद बना रहेगा। जीवनसाथी का भरपूर सहयोग मिलेगा। स्वास्थ्य लाभ होगा।
कन्या👩 (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)
आज आपका दिन खुशनुमा रहेगा। व्यवसायिक गतिविधियां पूर्ववत ही रहेंगी। अपने स्वभाव को नियंत्रित रखना आवश्यक है। जल्दबाजी न करें बनते काम बिगड़ भी सकते हैं। चोरी पकडे जाने का पूरा खतरा है। ऐसी ही सावधानी नौकरीपेशा लोगों को अपने ऑफिस में भी चाहिए। आध्यात्मिक विचार बनेंगे व सफलता भी मिलेगी। स्वास्थ्य सही रहेगा।
तुला⚖️ (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)
आज आपका दिन मन खुश करने वाला रहेगा। कुछ समय से चल रही किसी विशेष कार्य के प्रति आपकी लगन व मेहनत के अप्रत्याशित लाभ प्राप्त होने वाले हैं। अपने काम पर पूरा ध्यान केंद्रित रखें। घर में किसी धार्मिक कार्य के आयोजन संबंधी योजना भी बनेगी। युवा वर्ग कोई उपलब्धि मिलने से गर्व महसूस करेंगे। स्वास्थ्य उत्तम रहेगा।
वृश्चिक🦂 (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)
आज आपका दिन बेहतरीन रहेगा ।पब्लिक डीलिंग तथा मीडिया से संबंधित कार्यों में आज विशेष ध्यान दें। क्योंकि इनसे अच्छा मुनाफा मिलने की संभावना है। नौकरी पेशा लोगों के लिए भी ऑफिस का माहौल पॉजिटिव रहेगा। तथा सहयोगियों के साथ संबंध बेहतर बनेंगे। जीवनसाथी का सहयोग मिलेगा। स्वास्थ्य सही रहेगा।
धनु🏹 (ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे)
आज आपकी सकारात्मक विचारधारा दिन को बेहतर बनाएगी । धार्मिक तथा आध्यात्मिक कार्यों के प्रति आपकी आस्था व रुझान बढ़ेगा। जिससे आपके अंदर सकारात्मक दृष्टिकोण उत्पन्न होगा। आज दिन का अधिकतर समय किसी विशेष कार्य संबंधी योजनाओं को क्रियान्वित करने में व्यतीत होगा। स्वास्थ्य लाभ होगा।
मकर🐊 (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी)
आप भाग्य आपके साथ है । कार्यक्षेत्र में आंतरिक रखरखाव तथा नवीनीकरण जैसी योजना बनेगी। इस परिवर्तन में वास्तु सम्मत नियमों का अवश्य उपयोग करें, इससे सकारात्मक ऊर्जा व्याप्त होगी। बड़ो का आशीर्वाद प्राप्त होगा । नौकरीपेशा लोगों का अपने अधिकारियों के साथ किसी बात को लेकर हल्का मनमुटाव हो सकता है। स्वास्थ्य सही रहेगा।
कुंभ🍯 (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)
आज आपका दिन बढिया रहेगा । कार्यक्षेत्र में भावुकता की बजाय प्रैक्टिकल तरीके से सबके साथ व्यवहार करें। क्रोध पर नियंत्रण रखें। सहयोगियों तथा कर्मचारियों के साथ दोस्ताना व्यवहार रखें। परिवार का सहयोग मिलेगा। जीवनसाथी के कारण खुशनुमा माहौल बनेगा। शुभचिंतक से बातें होंगी। स्वास्थ्य बेहतर रहेगा।
मीन🐳 (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)
आज आपका सकारात्मक दृष्टिकोण किसी भी परिस्थिति में ऊर्जावान व मानसिक रूप से मजबूत बनाकर रखेगा। अगर पुश्तैनी प्रॉपर्टी संबंधी कोई वाद-विवाद चल रहा है, तो उसे हल करने के लिए आज का दिन बहुत ही उचित है। धार्मिक विचार उतपन्न होगे। बच्चों का साथ माहौल खुश बनाएगा। स्वास्थ्य सही रहेगा।
🔅 *_कृपया ध्यान दें👉_*
यद्यपि शुद्ध राशिफल की पूरी कोशिश रही है फिर भी इन राशिफलों में और आपकी कुंडली व राशि के ग्रहों के आधार पर आपके जीवन में घटित हो रही घटनाओं में कुछ अन्तर हो सकता है। ऐसी स्थिति में आप किसी ज्योतिषी से अवश्य सम्पर्क करें। किसी भी भिन्नता के लिए हम उत्तरदायी नहीं हैं।
🌷आपका दिन मंगलमय हो।🌷
ॐ श्रीगणेशाय नम:
🙏शुभप्रभातम् जी?
*आज दिनांक 👉*
* 30 दिसम्बर 2024*
*सोमवार*
*नई दिल्ली अनुसार*
*🇮🇳शक सम्वत-* 1946
*🇮🇳विक्रम सम्वत-* 2081
*🇮🇳मास-* पौष
*🌓पक्ष-* कृष्णपक्ष
*🗒तिथि-* अमावस्या - 27:58 तक
*🗒पश्चात्-* प्रतिपदा
*🌠नक्षत्र-* मूल - 23:58 तक
*🌠पश्चात्-* पूर्वाषाढ़ा
*💫करण-* चतुष्पाद - 16:05 तक
*💫पश्चात्-* नाग
*✨योग-* वृद्धि - 20:31 तक
*✨पश्चात्-* ध्रुव
*🌅सूर्योदय-* 07:13
*🌄सूर्यास्त-* 17:34
*🌙चन्द्रोदय-* नहीं
*🌛चन्द्रराशि-* धनु - दिनरात
*🌞सूर्यायण -* उत्तरायण
*🌞गोल-* दक्षिणगोल
*💡अभिजित-* 12:03 से 12:44
*🤖राहुकाल-* 08:31 से 09:48
*🎑ऋतु-* शिशिर
*⏳दिशाशूल-* पूर्व
*✍विशेष👉*
*_🔅आज सोमवार को 👉 पौष बदी अमावस्या 27:58 तक पश्चात् प्रतिपदा शुरु , स्नानदानश्राद्धादि की कूहू देवपितृकार्य पौषी सोमवती अमावस्या (आज तैल स्पर्श का निषेध) , वकुला अमावस्या (उड़ीसा), कपिल धारा तीर्थ श्राद्ध , मूल संज्ञक नक्षत्र 23:58 तक , तीर्थस्थान महात्म्य , "शिक्षक समाज हरियाणा व्हाट्सएप चैनल" ज्वाइन करें , मेला हरिद्वार - प्रयागराज आदि , कालबादेवी यात्रा (महा.) , शरद् उत्सव पूर्ण (माउंट आबू) , श्री रमण महर्षि जयन्ती , वैज्ञानिक श्री विक्रम साराभाई स्मृति दिवस व स्वतंत्रता सेनानी श्री यू किंग नंगबाह पुण्यतिथि (162वीं)।_*
*_🔅कल मंगलवार को 👉पौष सुदी प्रतिपदा 27:24 तक पश्चात् द्वितीया शुरू , पौष माह शुक्लपक्ष प्रारम्भ।_*
*🎯आज की वाणी👉*
*न मे देहेन सम्बन्धो*
*मेघेनेव विहायस : ।*
*अतः कुतो मे तद्धर्मा*
*जाग्रत्स्वप्नसुषुप्तयः।।*
*★विवेकचूडामणि:*
*अर्थात्👉*
_जैसे मेघ से आकाश का कोई संबंध नहीं होता है वैसे ही मेरा भी इस शरीर से कोई सम्बन्ध नहीं है, तो फिर इस शरीर के धर्म जाग्रत् स्वप्न और सुषुप्ति आदि मुझमें कैसे हो सकते हैं ? अर्थात् आत्मा सदैव प्रबुद्ध चैतन्य अवस्था में रहता है।
*30 दिसंबर की महत्त्वपूर्ण घटनाएँ👉*
1687 - भारत - एक चार्टर जारी किया जिसमें जन प्रतिनिधि शासन की स्थापना, सुचारू न्यायिक पद्धति का विकास और करारोपण अधिकारों का उल्लेख किया गया। इस चार्टर के अन्तर्गत मद्रास का पहला नगर निगम स्थापित किया गया था।
1703 - जापान की राजधानी टोक्यो में भूकंप से 37 हजार लोगों की मौत।
1731- पहला यूएस अमेरिकी संगीत कार्यक्रम बोस्टन के पीटर पेल्हाम में शुरू किया गया।
1803 - ब्रिटेन की ईस्ट इंडिया कंपनी ने दिल्ली, आगरा तथा भरूच पर नियंत्रण किया।
1853 - गोडसेन खरीद: दक्षिण पश्चिम में रेल भवन की सुविधा के लिए संयुक्त राज्य अमेरिका ने मैक्सिको से लगभग 77,000 किमी 2 (29,600 वर्ग मील) भूमि खरीदा।
1861 - अमेरिकी बैंक ने सोने के ऊपर भुगतान बंद किया।
1870 - स्पेन के प्रधान मंत्री की हत्या कर दी गयी। इस पंचांग को सीधे हमसे प्राप्त करने एवं विविध तथा शैक्षणिक खबरों के लिए "शिक्षक समाज हरियाणा व्हाट्सएप चैनल" ज्वाइन करें।
1873 - अमेरिका के न्यूयार्क में माप तौल के लिए मेट्रोलाॅजिकल सोसायटी का गठन।
1880 - ट्रांसवाल एक गणतंत्र राज्य घोषित करने के बाद पॉल क्रूगर आईसीटी इसके पहले राष्ट्रपति बने।
1893 - रूस और फ्रांस ने सैन्य समझौते पर हस्ताक्षर किये।
1904 - पूर्वी बोस्टन सुरंग को खोला गया।
1906 - अखिल भारतीय मुस्लीम लीग की स्थापना ढाका (अब बंगलादेश) में हुई।
1922 - रूस की राजधानी मास्को के बोलशोई थियेटर से सोवियत संघ के निर्माण की औपचारिक रूप से घोषणा की गयी।
1935 - इटली के लड़ाकू विमानों के हमले में अफ्रीकी देश इथोपिया स्थित स्वीडन की रेड क्रास इकाई ध्वस्त।
1938 – वीके जोरिकिन ने इलेक्ट्रॉनिक टेलीविजन सिस्टम का पेटेंट कराया।
1943 - स्वतंत्रता सेनानी सुभाष चंद्र बोस ने पोर्ट ब्लेयर में भारत की आजादी का झंडा लहराया।
1947 – रोमानिया के नरेश के त्यागपत्र के साथ ही इस देश में राजशाही शासन व्यवस्था का अंत हुआ और लोकतंत्र की स्थापना हुई।
1949 - भारत ने चीन को मान्यता दी।
1975 - अफ्रीकी देश मेडागास्कर में संविधान प्रभावी हुआ।
1979 - पश्चिमी अफ्रीकी देश टोगो ने संविधान अंगीकार किया।
1993 – वेटिकन ने इजरायल को मान्यता दी।
1996 - ग्वाटेमाला में गत 36 वर्षों से चला आ रहा गृहयुद्ध समाप्त।
2000 - जनरल उमर-इल बशील दोबारा सूडान के राष्ट्रपति चुने गये, कोलंबिया विश्व का सबसे हिंसक एवं ख़तरनाक देश घोषित।
2001 - लश्कर-ए-तोइबा का संस्थापक प्रमुख हफ़ीज मोहम्मद पाकिस्तान में गिरफ़्तार; महमूद अजहर जेल भेजे गए।
2002 - आस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड से चौथा एशेज टेस्ट जीता।
2003 - आस्ट्रेलिया ने भारत से मेलबर्न टेस्ट 9 विकेट से जीता।
2006 - इराक के पूर्व कथित तानाशाह सद्दाम हुसैन को फ़ाँसी दी गई।
2007 - स्वर्गीय बेनजीर भुट्टो के पुत्र बिलावल को पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी का चेयरमैन चुना गया।
2008 - सूर्यशेख गांगुली ने 46वीं राष्ट्रीय ए शतरंज चैम्पियनशिप का ख़िताब जीता।
2012 - पाकिस्तान के बलूचिस्तान में आत्मघाती हमले में 19 की मौत।
2019 - सेनाध्यक्ष जनरल बिपिन रावत को देश का पहला चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) नियुक्त किया गया।
2019 - रेलवे ने आरपीएफ का नाम बदलकर भारतीय रेलवे सुरक्षा बल सेवा किया।
2019 - रूस और यूक्रेन ने गैस समझौते पर हस्ताक्षर किये।
2020 - प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने 34वीं प्रगति बैठक की अध्यक्षता की।
2020 - डीआरडीओ ने भारतीय नौसेना के साथ गोवा तट से कुछ दूर समुद्र में आकाश से सतह पर उतारे जा सकने वाले कंटेनर ‘सहायक-एनजी’ का पहला सफल उड़ान परीक्षण सम्पन्न किया।
2020 - दक्षिण सीरिया में एक बस पर हुये आतंकवादी हमले में कम से कम 28 यात्रियों की मौत हुई।
2020 - यमन के अदन हवाई अड्डे पर विस्फोट के कारण कम से कम 22 लोगों की मौत व करीब 50 लोग घायल हुए।
2021 - भारतीय वैज्ञानिकों ने अंतरिक्ष और रक्षा अनुप्रयोगों के लिए उपयोगी उच्च-प्रदर्शन वाला ट्रांजिस्टर मॉडल व सर्किट तैयार किए।
2022 - भारतीय तटरक्षक बल ने दस बहु उद्देश्यीय ड्रोन का पहला अनुबंध पूरा किया।
2022 - मेक्सिको में बस पलटने से 15 लोगों की मौत व 47 घायल हुए।
2023 - पीएम मोदी ने अयोध्या में ₹15000 करोड़ से अधिक की कई विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया।
2023 - कर्तव्य पथ पर अपना सम्मान छोड़ विनेश फोगाट ने अर्जुन अवॉर्ड लौटाया।
2023 - यूक्रेन के हमले में रूस में दो बच्चों सहित 20 लोगों की मौत, 111 घायल हुए।
*30 दिसंबर को जन्मे व्यक्ति👉*
1865 - रुडयार्ड किपलिंग - एक ब्रिटिश लेखक और कवि थे।
1879 - रमण महर्षि - बीसवीं सदी के महान् संत और समाज सेवक।
1902 - आचार्य रघुवीर - महान भाषाविद, विद्वान्, नेता तथा भारतीय धरोहर के मनीषी थे।
1922 - भारत के युवा बैडमिंटन खिलाड़ी सौरभ वर्मा का जन्म हुआ।
1923 - प्रकाशवीर शास्त्री - संसद के लोकसभा सदस्य और संस्कृत के विद्वान् साथ ही आर्य समाज के नेता के रूप में भी प्रसिद्ध।
1935 - मैनुअल आरों - प्रथम भारतीय शतरंज मास्टर।
1944 - वेद प्रताप वैदिक - भारत के प्रसिद्ध राजनैतिक विश्लेषक, वरिष्ठ पत्रकार और हिन्दी प्रेमी।
1950 - हनुमप्पा सुदर्शन- प्रसिद्ध सामाजिक कार्यकर्ता।
*30 दिसंबर को हुए निधन👉*
1706 – पुडुचेरी के संस्थापक व भारत में फ्रांसिसी उपनिवेश के पहले गवर्नर जनरल मार्टिन का निधन हुआ।
1862 - यू किंग नंगबाह - ब्रिटिश शासन के खिलाफ विद्रोह का नेतृत्व करने के लिए, पश्चिम जयंतिया हिल्स जिले के जोवाइ शहर में सार्वजनिक रूप से फांसी दी गई थी।
1968 - ट्रीगवी ली - प्रसिद्ध मजदूर नेता, राजकीय अधिकारी, नॉर्वीयन राजनीतिज्ञ तथा जानेमाने लेखक थे।
1971 – जाने माने वैज्ञानिक विक्रम साराभाई का त्रिवेन्द्रम में निधन हुआ।
1975 - दुष्यंत कुमार, हिन्दी के कवि और ग़ज़लकार।
1990 - रघुवीर सहाय, हिन्दी के साहित्यकार व पत्रकार।
2009 - राजेन्द्र अवस्थी - भारत के प्रसिद्ध साहित्यकार, पत्रकार और 'कादम्बिनी पत्रिका' के सम्पादक।
2010 - वेटाथ बालकृष्ण अरदी - भारत के सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीश थे।
2014 - जे. बी. मोरायश - कोंकणी भाषा के कवि व लेखक थे (कन्फर्म नहीं)।
2015 - मंगेश के. पाडगाँवकर - मराठी भाषा के विख्यात साहित्यकार ।
2018 - मृणाल सेन - भारत के प्रसिद्ध फ़िल्म निर्माता व निर्देशक।
2019 - नगालैंड विधानसभा के अध्यक्ष विखो-ओ योशू का मुंबई में निधन।
2022 - प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की मां हीरा बा (100) का निधन हुआ।
2023 - बाफ्टा पुरस्कार, गोल्डन ग्लोब पुरस्कार व प्राइमटाइम एमी पुरस्कार विजेता अंग्रेजी अभिनेता थॉमस जेफ्री विल्किंसन (75) का निधन हुआ।
*30 दिसंबर के महत्त्वपूर्ण अवसर एवं उत्सव👉*
🔅 मेला हरिद्वार - प्रयागराज आदि।
🔅 कालबादेवी यात्रा (महा.)।
🔅 शरद् उत्सव पूर्ण (माउंट आबू)।
🔅 श्री रमण महर्षि जयन्ती।
🔅 वैज्ञानिक श्री विक्रम साराभाई स्मृति दिवस।
🔅 स्वतंत्रता सेनानी श्री यू किंग नंगबाह पुण्यतिथि (162वीं)।
*कृपया ध्यान दें जी👉*
*यद्यपि इसे तैयार करने में पूरी सावधानी रखने की कोशिश रही है। फिर भी किसी घटना , तिथि या अन्य त्रुटि के लिए मेरी कोई जिम्मेदारी नहीं है।*
🌻आपका दिन मंगलमय हो जी ।🌻
*आरती और दर्शन के टिकट फुल*
मंदिर प्रशासन के अनुसार, बाबा की मंगला आरती, मध्यान्ह भोग आरती, सप्तऋषि आरती और श्रृंगार भोग आरती के ऑनलाइन टिकट श्रद्धालुओं को उपलब्ध नहीं हैं। रुद्राभिषेक और सुगम दर्शन के टिकट भी पूरी तरह बुक हो चुके हैं। 31 दिसंबर से 2 जनवरी तक किसी भी प्रकार की बुकिंग पर रोक लगा दी गई है, ताकि भारी भीड़ को नियंत्रित किया जा सके।
*धाम में रिकॉर्ड भीड़*
दिसंबर के अंतिम सप्ताह में श्रद्धालुओं की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है।
• 21 दिसंबर: 1.80 लाख श्रद्धालु
• 22 दिसंबर: 2 लाख से अधिक
• 23 दिसंबर: 1.5 लाख
• 24 दिसंबर: 1.75 लाख
• 25 दिसंबर: 1.90 लाख
• 26 दिसंबर: 2.5 लाख
• 27 दिसंबर: 2.70 लाख से अधिक
मंदिर प्रशासन के अनुसार, वर्ष के अंतिम दिन और नववर्ष के मौके पर श्रद्धालुओं की संख्या 6 से 7 लाख तक पहुंचने का अनुमान है।
*प्रशासन की तैयारी*
श्री काशी विश्वनाथ मंदिर के मुख्य कार्यपालक अधिकारी विश्व भूषण मिश्रा ने कहा कि नववर्ष पर संभावित भीड़ को देखते हुए 31 दिसंबर से 2 जनवरी तक कोई भी टिकट बुक नहीं किए जाएंगे। उन्होंने श्रद्धालुओं से अपील की है कि भीड़ को ध्यान में रखते हुए दर्शन की योजना पहले से बनाएं।
श्रद्धालुओं को सलाह दी गई है कि वे दर्शन के लिए आने से पहले मंदिर की वेबसाइट और प्रशासन से संबंधित जानकारी प्राप्त कर लें। धाम में उमड़ती भीड़ को देखते हुए सुरक्षा और सुविधाओं के विशेष इंतजाम किए गए हैं।
*धाम कॉरिडोर के बाद का पहला मौका*
श्री काशी विश्वनाथ धाम कॉरिडोर बनने के बाद यह पहली बार है जब आरती, रुद्राभिषेक और दर्शन के सभी टिकट इतनी जल्दी बुक हो गए हैं। श्रद्धालुओं का यह उत्साह बाबा विश्वनाथ के प्रति उनकी अटूट श्रद्धा और नववर्ष के मौके पर काशी की अद्वितीय महिमा का प्रतीक है।
वित्त वर्ष 2025-26 के लिए भारतीय उद्योग परिसंघ ने अपने बजट सुझावों में ईंधन पर उत्पाद शुल्क कम करने की सिफारिश की है। इसका उद्देश्य है कि खपत को बढ़ावा दिया जा सके। वहीं उद्योग संगठन का कहना है कि खपत बढ़ाने के लिए खासकर निम्न आय स्तर पर यह छूट दी जानी चाहिए। वहीं इस सुझाव में पीएम किसान योजना की राशि बढ़ाने की बात भी कही गई है।
देवरिया । रुद्रपुर तहसील बार एसोसिएशन के चुनाव में अध्यक्ष पद के लिए राजेश त्रिपाठी ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी सत्यानंद पांडे को 9 मतों से पराजित कर विजयश्री प्राप्त की, राजेश त्रिपाठी को कुल 30 मत, सत्यानंद पांडे को 21 मत और बृज बिहारी पांडे को 12 मत मिला। इसी प्रकार महामंत्री के लिए कुल 63 वोट पड़ा था जिसमें 38 वोट पाकर सत्य प्रकाश सिंह निर्वाचित घोषित किए गए। उनके निकटतम प्रतिद्वंदी विनोद कुमार पाठक को 24 मत मिला और एक वोट अवैध प्राप्त हुआ। चुनाव के परिणाम की घोषणा करते हुए एल्डर्स कमेटी के अध्यक्ष ओम प्रकाश मणि त्रिपाठी ने विजयी प्रत्याशियों को बधाई दिया और मिलजुलकर काम करने के लिए आह्वान किया। विदित हो की बार एसोसिएशन के चुनाव की घोषणा 16 दिसंबर को हुई थी और आज चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो गया। बार एसोसिएशन के अन्य पदों में वरिष्ठ उपाध्यक्ष के लिए शशी भूषण सिंह, कनिष्ठ उपाध्यक्ष के लिए सौरभ गुप्ता, कोषाध्यक्ष के लिए विश्व विजय मल्ल कनिष्ठ मंत्री के लिए बलवंत कुमार और मीडिया प्रभारी के लिए सत्य प्रकाश गुप्ता का चयन निर्विरोध पहले ही हो चुका था।आज अंतिम तौर पर चुनाव अधिकारी ने इसकी घोषणा करते हुए सबको बधाई दिया और बार एसोसिएशन के हित में कार्य करने का सुझाव दिया। चुनाव समिति में नागेंद्र राव, बी एन सिंह, भोला सिंह, परशुराम मिश्र आदि अधिवक्ताओं ने चुनाव सम्पन्न कराने में अहम भूमिका रही।
।
*स्कॉर्पियो में आग लगने के बाद जान पर खेलकर दो लोगों की बचाई जिंदगी*
*प्रतापगढ़ में दो सिपाही और ढाबा मालिक को इस साहसिक कार्य के लिए सम्मानित करेंगे एसपी डॉ अनिल कुमार*
*बनारस जिले के चोलापुर थाना क्षेत्र के (गोसाईपुर) मोहाव का सिपाही दिलीप कुमार यादव*
वाराणसी।
डिवाइडर से टकराकर स्कॉर्पियो ट्रांसफार्मर में घुस गई। जिससे उसमें आग लग गई और एक युवक की मौत हो गई । स्कॉर्पियो के अंदर फंसे दो लोगों को रात में ड्यूटी पर तैनात दो सिपाही ने अपनी जान पर खेलकर दोनों युवक को कांच तोड़कर बाहर निकाला । सिपाही की बहादुरी को की चर्चा इलाके में हर तरफ हो रही है। पुलिस अधीक्षक डॉक्टर अनिल कुमार सिपाही दिलीप यादव को सम्मानित करेंगे। प्रतापगढ़ जिले के देल्हूपुर थाने पर तैनात सिपाही दिलीप यादव वाराणसी जनपद के चोलापुर थाना क्षेत्र के गोसाईपुर मोहाव गांव का निवासी है। सिपाही की इस बहादुरी से दो लोगों की जिंदगी बच गई जिसकी चर्चा इलाके में जोरों पर है।
वाराणसी। मशहूर साहित्यकार श्रीनाथ खंडेलवाल का जीवन किसी उपन्यास की करुण कहानी जैसा बन गया। 400 से अधिक किताबें लिखने वाले और 80 करोड़ की संपत्ति के मालिक खंडेलवाल का शनिवार (28 दिसंबर 2024) को निधन हो गया। यह विडंबना ही है कि जिन्होंने अपनी लेखनी से हजारों दिलों को छुआ, उन महान साहित्यकार का जीवन उनके ही बेटे-बेटी की बेरुखी के कारण वृद्धाश्रम में खत्म हुआ, क्योंकि वो अपनी अंतिम साँसें एक वृद्धाश्रम में अकेले गिन रहे थे।
श्रीनाथ खंडेलवाल का जीवन कभी वैभवशाली था। श्रीनाथ खंडेलवाल ने अपनी लेखनी से भारतीय साहित्य को समृद्ध किया। उन्होंने शिव पुराण और मत्स्य पुराण जैसे अनमोल ग्रंथों का हिंदी अनुवाद किया। उनकी लिखी 3000 पन्नों की मत्स्य पुराण की रचना आज भी विद्वानों के बीच चर्चित है। उन्होंने न केवल धार्मिक ग्रंथों पर काम किया, बल्कि आधुनिक साहित्य और इतिहास पर भी कई किताबें लिखीं। उनकी पुस्तकें हिंदी, संस्कृत, असमिया और बांग्ला जैसी भाषाओं में उपलब्ध हैं। जीवन के अंतिम दिनों में वे नरसिंह पुराण का अनुवाद पूरा करना चाहते थे, लेकिन उनकी यह अंतिम इच्छा अधूरी रह गई। यही नहीं, उन्होंने अपने जिस बेटे-बेटी पर अपनी जिंदगी निछावर कर दी, उन्होंने ही उन्हें घर से निकाल दिया।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, 17 मार्च 2024 को उनके बेटे-बेटी ने उन्हें घर से निकाल दिया था, जिसके बाद से वो काशी कुष्ठ सेवा संघ के वृद्धाश्रम में रह रहे थे। कुछ महीने पहले उनका एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें उन्होंने अपनी दर्द भरी दास्तान साझा की थी। उन्होंने कहा था, “मैंने अपनी पूरी जिंदगी अपने बच्चों के लिए लगाई, लेकिन अब वे मेरे लिए अजनबी बन गए हैं। मेरे पास सब कुछ था, लेकिन आज मैं अकेला हूँ।”
साहित्य के प्रति उनका समर्पण अद्वितीय था। मात्र 15 वर्ष की उम्र में उन्होंने लेखन शुरू किया और अपने जीवन को पूरी तरह से साहित्य के लिए समर्पित कर दिया। लेकिन विडंबना देखिए, जिनके शब्दों ने समाज को दिशा दी, उनके ही बच्चे उन्हें अपने घर में जगह नहीं दे सके। उनका बेटा एक व्यवसायी है और बेटी सुप्रीम कोर्ट में वकील, लेकिन उन्हों ने अपने पिता से मुँह मोड़ लिया। 80 करोड़ की संपत्ति के मालिक श्रीनाथ खंडेलवाल को वृद्धाश्रम में रहने को मजबूर होना पड़ा। शनिवार सुबह जब उनकी हालत बिगड़ी, तो अस्पताल से परिजनों को सूचित किया गया। लेकिन बेटा ‘बाहर’ होने का बहाना बनाकर नहीं आया, और बेटी ने फोन तक नहीं उठाया।
आखिरकार सामाजिक कार्यकर्ता अमन कबीर और उनके साथी रमेश श्रीवास्तव, आलोक और शैलेंद्र दुबे ने उनकी जिम्मेदारी ली। अमन और उनके साथियों ने उनके शव को मणिकर्णिका घाट तक पहुँचाया और विधि-विधान के साथ अंतिम संस्कार किया। अमन ने कहा, “काश, उनकी संतान ने यह देखा होता कि एक समय जो उनके लिए पहाड़ सा खड़ा था, उसे हमने कंधों पर उठाया।” अमन कबीर ने ही उन्हें वृद्धाश्रम में भी रखवाया था, ऐसे में डॉक्टरों ने उनसे संपर्क किया और वो साथियों समेत आगे आए।
श्रीनाथ खंडेलवाल की रचनाएँ आज भी हमें प्रेरणा देती हैं, लेकिन उनका जीवन हमें यह सोचने पर मजबूर करता है कि आखिर क्यों समाज में माता-पिता को उनके ही बच्चों के द्वारा इस तरह त्याग दिया जाता है। काशी ने एक महान साहित्यकार को खो दिया, लेकिन उनकी दर्दभरी कहानी हर दिल को झकझोरने के लिए काफी है। ऐसे में काशी में हर किसी की जुबान पर अब यही सवाल है-क्या ऐसी संतानों को ‘संपत्ति’ के लिए अपने माता-पिता को त्यागने का अधिकार है?
बाराबंकी । बड्डूपुर में शनिवार को तेज रफ्तार ट्रक ने स्विफ्ट डिजायर कार में टक्कर मार दी। हादसे में चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। इनमें से दो ने केजीएमयू ट्रॉमा सेंटर में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। जबकि, दो अन्य की हालत गंभीर बनी हुई है।
हादसा बड्डूपुर थाना क्षेत्र में लखनऊ-महमूदाबाद मार्ग पर हुआ। मूल रूप से बहराइच जिले के हर्दी थाना क्षेत्र के सिकंदरपुर गांव निवासी राम प्रताप तिवारी (80), उनके पुत्र चुनऊ तिवारी (55), नाती आनंद बाजपेई (55) और नाती के दोस्त नीरज बाजपेई (30) के साथ दवा लेने लखनऊ जा रहे थे। हादसे में चारों लोग घायल हो गए।
* शिक्षा ग्रहण करने वाले विद्यार्थियों में सामाजिक दायित्व, चेतना , स्वप्रेरित अनुशासन के साथ श्रम के प्रति सम्मान की भावना उत्पन्न करता है राष्ट्रीय सेवा योजना।
रूद्रपुर देवरिया।इण्टरमीडिएट कालेज कन्हौली,देवरिया के प्रांगण में राष्ट्रीय सेवा योजना के दोनों इकाइयों द्वारा सप्तदिवसीय विशेष शिविर(दिन-रात)का उद्घाटन स्व०रामरहस्य महाविद्यालय के इतिहास विभाग के प्रोफेसर डॉ वीरेंद्र यादव ने दीप प्रज्ज्वलित व माल्यार्पण करके किया। सरस्वती वंदना कु०सिद्धि पाण्डेय, कु०खुशी गुप्ता ने प्रस्तुत किया । लक्ष्य गीत व संकल्प गीत कु०शैली जायसवाल व सुमन गुप्ता ने प्रस्तुत किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय के सेवानिवृत्त अध्यापक परमानन्द सिंह ने किया।
कार्यक्रम अधिकारी सम्राट जायसवाल ने मुख्य अतिथि को अंगवस्त्र व स्मृतिचिन्ह देकर सम्मानित किया।
कार्यक्रम अधिकारी सर्वेश कुमार दूबे ने बताया इस सप्तदिवसीय विशेष शिविर के दौरान मलिन बस्ती में प्रतिदिन परियोजना कार्य के अन्तर्गत ज्वलंत समस्याओं जैसे-पर्यावरण प्रदूषण को कम करने वाले कारकों,खाद्य मिलावट की पहचान एवं उसकी रोकथाम,सामाजिक विकृतियों के संदर्भ में जन जागरूकता, उपभोक्ताओं का मार्गदर्शन एवं जागरूकता कार्यक्रम, अनाज भण्डारण एवं रखरखाव की जानकारी, स्वास्थ्य एवं सफाई की जानकारी, बाढ़,भूकम्प, सूखा आदि के समय राहत कार्य की जानकारी दी जाएगी।
मुख्य अतिथि प्रोफेसर वीरेंद्र यादव ने सम्बोधन में कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) भारत सरकार, युवा मामलों और खेल मंत्रालय की एक केंद्रीय क्षेत्र की योजना है, जिसे औपचारिक रूप से 24 सितंबर, 1969 को शुरू किया गया। यह ग्यारहवीं और बारहवीं कक्षा के छात्रों और स्कूलों के छात्र युवाओं को अवसर प्रदान करता है। भारत के कॉलेजों और विश्वविद्यालय स्तर पर तकनीकी संस्थान, स्नातक और स्नातकोत्तर स्तर पर विभिन्न सरकारी नेतृत्व वाली सामुदायिक सेवा गतिविधियों और कार्यक्रमों में भाग लेने के लिए। एक सक्रिय सदस्य होने के नाते इन छात्र स्वयंसेवकों के पास एक कुशल सामाजिक नेता, कुशल प्रशासक और मानव स्वभाव को समझने वाले व्यक्ति होने का प्रदर्शन और अनुभव होगा।
विशिष्ट अतिथि सुनील कुमार पाल ने अपने सम्बोधन में कहा कि भारत सरकार द्वारा राष्ट्रपिता महात्मागाँधी के जन्म शताब्दी वर्ष 24 सितम्बर 1969 में राष्ट्रीय सेवा योजना इस आशय के साथ प्रारम्भ की गई कि उच्च शिक्षा से जुड़े विद्यार्थियों में सामाजिक दायित्व, चेतना , स्वप्रेरित अनुशासन के साथ श्रम के प्रति सम्मान की भावना उत्पन्न हो। विद्यार्थी अपने अति रिक्त समय एंव अवकाश का सदुपयोग करने हेतू समाज सेवा करें तथा अपनी शिक्षा की पूर्णता हेतु वास्तविक परिस्थितियों से साक्षात्कार भी कर सकें। जिससे उनके व्यक्तित्व का विकास हो।
कार्यक्रम का संचालन विमलेश कुमार ने किया।
इस अवसर पर शिक्षक कु०उदिता दास, सत्यप्रकाश मिश्र,सिद्धेश्वर सिंह,चन्द्रभान सिंह,उमंग सिंह,राजेश्वर सिंह,कन्हैया सिंह ,अरविंद कुमार,रामअशीष मौर्य,गोपाल जी आदि उपस्थित रहे।
देवरिया। विकास खंड बैतालपुर अन्तर्गत ग्राम पंचायत मिश्रौलिया में ग्राम चौपाल -गांव की समस्या, गांव में समाधान का आयोजन किया गया। चौपाल की अध्यक्षता करते हुए पशुधन प्रसार अधिकारी निशाकान्त तिवारी ने ग्रामवासियों को बताया कि अपनी सभी ग्राम स्तरीय समस्याओं को तत्काल लिखकर दे जिनका निस्तारण तुरंत किया जाएगा। इसके उपरांत विधवा पेंशन,वृद्धा पेंशन, कुटुम्ब रजिस्टर में नाम शामिल करने, मृत्यु प्रमाण पत्र,आवास व राशनकार्ड हेतु विभिन्न आवेदन आए। ग्राम विकास अधिकारी जनार्दन गुप्ता ने कुछ आवेदनों को तत्काल निस्तारित कर दिया एवं बाकी जांच कर निस्तारित कर देने का आश्वासन दिया। ग्रामवासियों ने पंचायत भवन एवं बगल के प्राथमिक विद्यालय में बिजली की व्यवस्था कराने के लिए कहा। चौपाल में जयप्रकाश मौर्य, ध्रुव नारायण गुप्ता, सुशीला देवी, प्रीति भारती,पवन कुमार आदि एवं ग्राम प्रधान समेत विभिन्न विभागों के कर्मचारी उपस्थित रहे।
*-अंगदान एक महान और परोपकारी कार्य, आपका एक अंग किसी को दे सकता है नया जीवन-राणाप्रताप सिंह*
रूद्रपुर, देवरिया । मृत्यु के बाद हमारे शरीर के अंगों से बहुत से लोगों का कल्याण हो सकता है, लिहाजा अंगदान अब महादान कहा जाता है । सम्पूर्ण अंग दान करने के बाद तकरीबन उसके सभी अंगों को जरूरतमंदों के शरीर में प्रत्यारोपित किया जा सकता है । हमारे देश में मृत्यु के उपरांत सम्पूर्ण अंग दान बहुत कम किया जाता है, लेकिन यह समय की जरूरत है । आज भी कुछ ऐसे लोग हैं, जो मृत्यु उपरांत अपने शरीर के अंगों को दानकर दूसरों को नया जीवन देने का जज्बा रखते हैं । रूद्रपुर तहसील क्षेत्र के ग्राम पिडरा निवासी प्रत्युष विहार रामचक स्कूल के संचालक राणाप्रताप सिंह ने अपना सम्पूर्ण अंग दान करने का फैसला लेकर समाज में एक अनूठी मिसाल पेश की है । उन्होंने दुनिया से विदा होने के बाद अपना सम्पूर्ण अंग दान कर सामाज सेवा का उत्कृष्ट संदेश समाज को दिया है।
शिक्षा के साथ ही समाज सेवा के क्षेत्र में एक अलग पहचान बनाने वाले इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी शाखा देवरिया के आजीवन सदस्य राणाप्रताप सिंह ने बताया कि सम्पूर्ण अंगदान की सारी प्रक्रिया बाकायदा पूर्ण कर दी गई है। स्वास्थ्य सेवा महानिदेशालय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय, भारत सरकार, नई दिल्ली के राष्ट्रीय अंग एवं ऊतक प्रत्यारोपण संगठन (नोटो) में पंजीकरण करा दिया गया है। उन्होंने कहा कि अंगदान एक महान और परोपकारी कार्य है। आपका एक अंग किसी को नया जीवन दे सकता है। मृत देह से अनेकों जरूरतमंद लोगों की मदद की जा सकती है। हमारी आँखे, गुर्दे, यकृत, अग्न्याशय, हृदय, फेफड़े, अस्थिमज्जा, त्वचा आदि हमारी मृत्यु के पश्चात भी किसी जरूरतमंद के जीवन में सुख ला सकती है ।
अग्नि अखाड़े की पेशवाई में सनातन का अद्भुत और अलौकिक वैभव नजर आया। सुबह 11 बजे चौफटका स्थित अनंत माधव मंदिर से अग्नि अखाड़े की पेशवाई यानि महाकुंभ छावनी प्रवेश शोभा यात्रा अग्नि अखाड़े के पीठाधीश्वर स्वामी रामकृष्णानंद की अगुवाई में निकाली गई। अग्नि अखाड़े की पेशवाई में सबसे आगे जहां अखाड़े की धर्म ध्वजा शान से फहरा रही थी। वहीं उसके पीछे अखाड़े की ईष्ट भगवती गायत्री के रथ का लोग दर्शन कर रहे थे। अग्नि अखाड़े की पेशवाई में अग्नि अखाड़े के साथ ही दूसरे अखाड़े के महंत, श्री महंत, महामंडलेश्वर और मंडलेश्वर भी ट्रैक्टर पर बनाए गए रथों पर रखे गए चांदी के हौदों में सवार होकर लोगों को दर्शन दे रहे थे। अग्नि अखाड़े की पेशवाई में हाथी, घोड़े और ऊंट भी शामिल किए गए थे। जिन पर सवार होकर नागा संन्यासियों ने महाकुंभ छावनी में प्रवेश किया। पेशवाई में अखाड़े की धर्म ध्वजा और इष्ट देव के पीछे नागा संन्यासी भी हैरतअंगेज करतब दिखाते हुए चल रहे थे।
पुलिस की तरफ से था सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम
अग्नि अखाड़े की पेशवाई ने पुराने शहर के तमाम क्षेत्रों से होते हुए महाकुंभ मेला क्षेत्र में प्रवेश किया। पेशवाई में शामिल संत महात्माओं के दर्शनों के लिए जगह-जगह सड़क के किनारे लोग भी बड़ी संख्या में लोग भी मौजूद थे। लोगों ने संत महात्माओं पर पुष्प वर्षा कर उनका आशीर्वाद लिया। पेशवाई महाकुंभ मेला क्षेत्र में पहुंचने पर योगी सरकार की तरफ से मेला प्राधिकरण के अधिकारियों भी संत महात्माओं का स्वागत किया। अग्नि अखाड़े की पेशवाई के दौरान पुलिस और प्रशासन की ओर से भी सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे। पेशवाई में सबसे आगे घुड़सवार पुलिस का दल चल रहा था।
अग्नि अखाड़े में सिर्फ ब्राह्मणों को ही दीक्षा
गौरतलब है कि संन्यासी परम्परा के अग्नि अखाड़े में सिर्फ ब्राह्मणों को ही दीक्षा दी जाती है। यहां संन्यासी बनने से पहले कड़ी परीक्षा देनी पड़ती है। अग्नि अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी रामकृष्णा नंद के मुताबिक पेशवाई के बाद अब अखाड़े के संत महात्मा महाकुंभ स्थित छावनी में ही रहेंगे। यहीं पर रहकर कठिन जप, तप, साधना और शाही स्नान करेंगे। उन्होंने कहा कि अग्नि अखाड़े की पेशवाई में उनके अखाड़े के महामंडलेश्वर और मंडलेश्वरों के साथ ही दूसरे अखाड़े के भी संत महात्माओं ने शिरकत की है। उनके मुताबिक महाकुंभ सनातन का सबसे बड़ा समागम है। यहां पर आध्यात्मिक और भौतिक दोनों प्रकार की उन्नति होती है। उनके मुताबिक अग्नि अखाड़े के तपस्वी संन्यासी आगे चलकर दंडी संन्यासी बनते हैं। अग्नि अखाड़े के ही नागा संन्यासी वेदों पुराणों का अध्ययन कर किसी मठ के शंकराचार्य बन जाते हैं। उन्होंने कहा कि जिस तरह से किसी भवन के निर्माण में नींव महत्वपूर्ण होती है, उसी तरह से 13 अखाड़ों में अग्नि अखाड़े की भूमिका भी सबसे महत्वपूर्ण होती है। अग्नि अखाड़े की पेशवाई में श्री अखंड परशुराम अखाड़ा भी शामिल हुआ।
पेशवाई देखने के लिए विदेशों से भी पहुंचे लोग
अग्नि अखाड़े की पेशवाई निकाले जाने के पहले चौफटका स्थित अनंत माधव मंदिर में संत महात्माओं ने खिचड़ी, दही और पापड़ खाया। इसके अलावा साबूदाने की खिचड़ी भी परोसी गई। पेशवाई निकाले जाने के पहले अखाड़े में खिचड़ी दही और पापड़ खाने की परंपरा है। अखाड़े की पेशवाई देखने के लिए न केवल देश बल्कि विदेशों में बसे भारतवंशी भी संगम नगरी प्रयागराज पहुंच रहे हैं। अमेरिका के न्यूयॉर्क में रहने वाला गुजरात का एक परिवार भी अग्नि अखाड़े की पेशवाई को देखने के लिए पहुंचा हुआ है। विदेश में बसे भारत वंशियों के लिए अखाड़े का सनातनी वैभव रोमांचित करने वाला है।
देवरिया, 6 अक्टूबर 2025। जिलाधिकारी श्रीमती दिव्या मित्तल की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में सम्मिलित राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा (प्रा...
Lorem ipsum dolor sit amet, consectetur adipisicing elit, sed do eiusmod tempor incididunt ut labore et dolore magna aliqua Lorem ipsum dolor sit amet, consectetur adipisicing elit.
Our Company Inc. 1238 S . 123 St.Suite 25 Town City 3333 Phone: 123-456-789 Fax: 123-456-789