देवरिया। विकास खंड बैतालपुर अन्तर्गत ग्राम पंचायत मिश्रौलिया में ग्राम चौपाल -गांव की समस्या, गांव में समाधान का आयोजन किया गया। चौपाल की अध्यक्षता करते हुए पशुधन प्रसार अधिकारी निशाकान्त तिवारी ने ग्रामवासियों को बताया कि अपनी सभी ग्राम स्तरीय समस्याओं को तत्काल लिखकर दे जिनका निस्तारण तुरंत किया जाएगा। इसके उपरांत विधवा पेंशन,वृद्धा पेंशन, कुटुम्ब रजिस्टर में नाम शामिल करने, मृत्यु प्रमाण पत्र,आवास व राशनकार्ड हेतु विभिन्न आवेदन आए। ग्राम विकास अधिकारी जनार्दन गुप्ता ने कुछ आवेदनों को तत्काल निस्तारित कर दिया एवं बाकी जांच कर निस्तारित कर देने का आश्वासन दिया। ग्रामवासियों ने पंचायत भवन एवं बगल के प्राथमिक विद्यालय में बिजली की व्यवस्था कराने के लिए कहा। चौपाल में जयप्रकाश मौर्य, ध्रुव नारायण गुप्ता, सुशीला देवी, प्रीति भारती,पवन कुमार आदि एवं ग्राम प्रधान समेत विभिन्न विभागों के कर्मचारी उपस्थित रहे।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें