देवरिया(सू0वि0), 31 दिसंबर 2024। जिला सैनिक बंधु की बैठक का आयोजन कलेक्ट्रेट सभागार में अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) गौरव श्रीवास्तव की अध्यक्षता में संपन्न हुआ।
बैठक का शुभारंभ जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी कर्नल डॉ. सुधाकर त्यागी (अ.प्रा.) ने किया। उन्होंने उपस्थित अधिकारियों, गणमान्य सदस्यों और भूतपूर्व सैनिकों का हार्दिक स्वागत करते हुए पिछली बैठक की कार्यवृत्ति का विवेचन प्रस्तुत किया। तत्पश्चात, बैठक की विधिवत कार्यवाही प्रारंभ हुई।
इस अवसर पर पूर्व सैनिक प्रभाकर मणि त्रिपाठी, राम प्रताप राय, अरविंद कुमार, महंत यादव सहित अन्य भूतपूर्व सैनिकों एवं उनके आश्रितों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। बैठक में प्रमुख रूप से राजस्व विभाग एवं पुलिस विभाग से संबंधित प्रार्थना पत्रों पर व्यापक विमर्श किया गया। अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) ने सभी प्राप्त प्रार्थना पत्रों को संबद्ध विभागों को आवश्यक कार्रवाई के लिए प्रेषित करने के निर्देश दिए।
बैठक में परमात्मा प्रसाद, 52 जिला पूर्ति अधिकारी, बंदोबस्त अधिकारी चकबंदी, ओम प्रकाश, रामनाथ और बलवीर सिंह यादव उपस्थित रहे।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें