Good Daily News...


सोमवार, 30 दिसंबर 2024

अब तक का मुख्य समाचार




➡लखनऊ - महिला का पर्स छीनने वाले आरोपी हुए गिरफ्तार, 24 घंटे के अंदर पुलिस ने भेजा सलाखों के पीछे, दोनों आरोपियों पर हैं पहले से कई मुकदमे, नसीम खान उर्फ गोलू पर 9 मुकदमे दर्ज हैं , शैलेंद्र त्रिवेदी उर्फ जीतू पर 7 मुकदमे दर्ज है , थाना कृष्णा नगर क्षेत्र के अंतर्गत हुई थी घटना


➡लखनऊ - इंडियन ओवरसीज बैंक का लॉकर तोड़कर चोरी का मामला, लॉकर काटने में मैनेजर सहित अन्य स्टाफ से होगी पूछताछ, गोमतीनगर पुलिस ने बयान दर्ज कराने के लिए नोटिस भेजा, पुलिस द्वारा तैयार की जा रही है सवालों की पूरी सूची, पुलिस बैंक की सुरक्षा में बरती गई कमियों को लेकर सवाल करेगी


➡लखनऊ - डिजिटल अरेस्ट के मामलों में रिकवरी महज 6 फीसदी, जालसाज खुद को कस्टम, CBI व NIA का अफसर बताते हैं, जनवरी से नवंबर तक 19 लोगों को डिजिटल अरेस्ट किया, पीड़ितों से कुल 14.60 करोड़ रुपये वसूले गए, पीड़ितों को सिर्फ 84. 31 लाख रुपये लौटाए जा सके हैं, साइबर थाना पुलिस द्वारा जारी किये गए हैं आंकड़ें


➡लखनऊ - D.K अस्पताल में मरीज़ की मौत पर भारी हंगामा, परिजनों द्वारा अस्पताल पर जान लेने का आरोप, गलत इंजेक्शन लगाने से मरीज की मौत का आरोप, परिजनों से 4 लाख रुपए वसूलने का भी लगा आरोप, अस्पताल पर कार्रवाई करने की मांग को लेकर हंगामा, पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, सहादतगंज थाना क्षेत्र के कैम्पवेल रोड का मामला


➡कन्नौज - किशोरी से रेप के आरोपी को पुलिस ने दबोचा, घर में अकेली किशोरी संग दुष्कर्म का था आरोप, मुखबिर की सूचना पर आरोपी साहिबे आलम गिरफ्तार, छिबरामऊ कोतवाल ने लड़ेता भवन बस स्टैंड से पकड़ा


➡संभल - नेता विरोधी दल लालबिहारी यादव का संभल दौरा आज, सुबह 9.30 बजे निरीक्षण भवन पहुंचेंगे नेता विरोधी दल, संभल हिंसा में मृतकों के परिजनों से करेंगे मुलाकात, सपा पीड़ित परिवारों को सहायता राशि के चेक सौंपेंगी


➡हाथरस - पुलिस के ऑपरेशन मुस्कान ने लौटाई परिवार की खुशियां, लापता हुए 13 वर्षीय किशोर को पुलिस ने किया बरामद, ऑपरेशन मुस्कान चलाकर किशोर को सकुशल बरामद किया, किशोर को वापस देखकर परिजनों की आंखों से छलके आंसू, हाथरस एसपी चिरंजीव नाथ सिन्हा का किया आभार व्यक्त, थाना सदर कोतवाली पुलिस ने चलाया था ऑपरेशन


➡हरदोई - अवैध कब्जे का वीडियो हुआ था वायरल, अभी तक विभागीय अफसरों ने नहीं लिया संज्ञान , आवास विकास कालोनी के पार्क पर किया जा रहा कब्जा, दबंग ने पार्क में गोबर, कूड़ा, बिल्डिंग मैटिरियल, ईंटें डाली, शाहाबाद कस्बे की आवास विकास कालोनी का मामला


➡बागपत - सहपाठी ने 12वीं की छात्रा के साथ किया दुष्कर्म, दुष्कर्म कर सहपाठी छात्र ने बनाई अश्लील वीडियो, पीड़ित छात्रा को वीडियो बनाकर किया ब्लैकमेल, छात्रा की मां ने पुलिस को दी मामले की तहरीर , बालैनी थाना क्षेत्र के एक गांव का पूरा मामला


➡दिल्ली अपडेट - समाजवादी पार्टी का डेलीगेशन आज संभल जाएगा, नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडे सुबह दिल्ली पहुंचेंगे, सुबह 10 बजे माता प्रसाद पांडे दिल्ली पहुंचेंगे, डेलिगेशन की सदस्य इकरा हसन कैराना से रवाना होंगी , सभी सांसद मुरादाबाद जनपद में एकजुट होंगे , मुरादाबाद से संभल के लिए रवाना होंगे सपा नेता, मुरादाबाद से संभल के लिए रवाना होगा सपा डेलिगेशन


➡दिल्ली - आप नेता संजय सिंह ने एक्स पर किया पोस्ट, BPSC अभ्यर्थियों पर पुलिस का जानलेवा लाठीचार्ज- संजय, अनशन पर बैठे युवाओं संग जानवरों जैसा व्यवहार- संजय, निरंकुश सरकार की तानाशाही का उदाहरण है- सिंह, ‘छात्र आंदोलन से उपजे नीतीश जी आपसे ऐसी उम्मीद नही थी’, छात्रों की मांगो का समाधान करो- संजय सिंह, देश लाठी से नहीं संवाद और संविधान से चलेगा- संजय सिंह 

 *साल जम्मू-कश्मीर में मारे गए 75 आतंकी!


*2024 में जनवरी से लेकर 29 दिसंबर तक जम्मू-कश्मीर में कुल 75 आतंकवादी मारे गए हैं, जिनमें से 60% पाकिस्तानी थे।

*इनमें LOC और अंतरराष्ट्रीय सीमा (IB) पर घुसपैठ की कोशिश के दौरान मारे गए 17 आतंकवादी शामिल हैं।

जबकि जम्मू-कश्मीर के आंतरिक इलाकों में मुठभेड़ के दौरान 26 आतंकवादी मारे गए।

* सूत्रों:- आज संभल जाएगा एसपी का डेलिगेशन,हिंसा में जान गंवाने वालों के परिवार से मुलाकात कर देंगे आर्थिक मदद,माता प्रसाद पांडेय के नेतृत्व में करीब 2 बजे पहुंचेंगे एसपी

 *इसरो आज रात श्रीहरिकोटा से 2 उपग्रहों को प्रक्षेपित करेगा, ताकि कक्षा में अंतरिक्ष यान की डॉकिंग और अनडॉकिंग का प्रदर्शन किया जा सके।


* पीएसएलवी-सी60 स्पैडेक्स और 24 अभिनव पेलोड को कक्षा में प्रक्षेपित करेगा।

*प्रक्षेपण: 30 दिसंबर, रात 9:58 बजे (21:58 घंटे)

 ➡️.....पहले लाठियां फिर पानी की बौछार!

BPSC के खिलाफ बिहार की राजधानी पटना में छात्रों का प्रदर्शन बीते कई दिनों से जारी है. रविवार शाम को भी छात्र अपनी मांगों को लेकर जेपी गोलंबर चौक पर प्रदर्शन कर रहे थे. प्रदर्शन कर रहे इन छात्रों को अब पुलिस ने वहां से हटा दिया है. पुलिस ने छात्रों को हटाने के लिए पहले लाठीचार्ज किया और बाद में उनपर वाटर कैनन से पानी की बौछार भी की.                        ➡️..... लखनऊ-जर्मनी से पार्लियामेंट मेंबर राहुल कुमार कम्बोज का बयान


➡लखनऊ में पहली बार आने का मौका मिला-


➡मेरी अखिलेश से लगातार फोन पर बात होती रहती है


➡जो हमारे इंडियन हैं उनकी जर्मनी में मदद करता हूं-


➡कैसे मदद की जा सकती है इस पर कार्य करता हूं


➡‘जर्मन और यूरोप में जो फैसिलिटी उसे लाना चाहते हैं’


➡उसे इंडिया कैसे लाएं यूपी और लखनऊ कैसे लाएं


➡जो मुद्दे उठाए गए थे वहां वो फ्यूचर है


➡मित्रता भाव से मैं यहां आया हूं


➡बैलेट पेपर पर जर्मनी में वोटिंग करते हैं

    ➡️....मेरठ - स्कूटी सवार थप्पड़बाज़ के आतंक से कॉलोनी निवासी परेशान

➡थप्पड़बाज की गिरफ्तारी के लिए लोगों का थाने पर हंगामा

➡CCTV में कैद थप्पड़बाज को पकड़ने में नौचंदी पुलिस नाकाम

➡स्थानीय लोगों ने चौकी इंचार्ज के तबादले की मांग की

➡लोगों ने थप्पड़ बाज़ के डर से शाम में टहलना किया बंद

➡SSP ने 48 घंटे में गिरफ्तारी का दिया आश्वासन

➡नौचंदी थाना क्षेत्र के फूलबाग कॉलोनी का है मामला.

  ➡️ ...लखनऊ-सपा राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल यादव का बयान


➡नए साल की सभी को बधाई-


➡जर्मनी से आए मेहमान उनका स्वागत करता हूं


➡2024 की बातें अब भूलकर 2025 में नई बातें करेंगे


➡2025 में नई बातें देश और प्रदेश के लिए करेंगे-


➡समाजवादियों से मैं कहूंगा की 2027 का मिशन है


➡2027 में अखिलेश यादव यूपी के मुख्यमंत्री बने


➡किसान, गरीब, शोषित इनके लिए हम काम कर सकें


➡देश की तरक्की और खुशहाली के लिए आगे बढ़ सकें


➡इसके लिए राहुल जी के साथ मिलकर कार्य करेंगे

   ➡️....कुछ हुआ नहीं है, बस इस युवक से बिजली विभाग के अधिकारियों ने 62000 का घूस ले लिया है. 


विभाग के अधिकारियों ने कहा कि रिश्वत दे दो तो तुम्हारा बिल जीरो हो जाएगा, जो नहीं हुआ. अब अपना दिया हुआ पैसा वसूलने के लिए ये युवक SDO की गाड़ी के नीचे पेट्रोल और माचिस लेकर लेट गया है. UP के लखीमपुर खीरी की घटना है.

   ➡️....ग्रेटर नोएडा - जीरो पॉइंट पर किसानों ने किया पंचायत का ऐलान 


➡किसान नेता राकेश टिकैत पंचायत को करेंगे संबोधित

➡किसानों ने अपनी समस्याओं को लेकर रखी है पंचायत 

➡हजारों की संख्या में किसानों के आने की उम्मीद 

➡किसानों की पंचायत को लेकर भारी फोर्स तैनात 

➡10 प्रतिशत प्लॉट की मांग को लेकर होगी पंचायत

➡भूमि अधिग्रहण कानून लागू करने की भी मांग 

➡संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर होगी पंचायत.

   ➡️...सपा प्रमुख अखिलेश यादव का ये बयान सुर्खियों में बना हुआ है. बीते दिन पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए अखिलेश यादव ने सीएम हाउस को लेकर बड़ी टिप्पणी की. इससे पहले भी अखिलेश यादव सीएम हाउस को लेकर कई तरह की टिप्पणियां कर चुके हैं लेकिन बीते दिन एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में पत्रकारों को संबोधित करते हुए अखिलेश यादव ने ये तक कह डाला कि सीएम आवास के नीचे शिवलिंग है और इसकी खुदाई होनी चाहिए ...

   ➡️ ....लखनऊ - सपा विधायक रविदास मेहरोत्रा का बयान

➡संभल के लिए निकला सपा का डेलीगेशन

➡5-5 लाख पीड़ित परिवारों को देंगे- रविदास

➡घायलों के इलाज की व्यवस्था होगी- रविदास

➡पिछली बार संभल जाने से रोका गया था- रविदास

➡सीएम आवास के नीचे शिवलिंग है - रविदास मेहरोत्रा

➡वहां पर भव्य मंदिर का निर्माण होना चाहिए- रविदास।

Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

इतिहास की मुख्य घटनाओं सहित पञ्चांग - मुख्यांश ..

 🪔🪔🪔  ⚜🕉⚜  🪔🪔🪔     *🙏ॐ श्रीगणेशाय नम:🙏*        🙏शुभप्रभातम् जी      *आज दिनांक 👉*      * 07 अक्टूबर 2025*                  *मंगलव...

Definition List

Business

Unordered List

Technology

Support

Lorem ipsum dolor sit amet, consectetur adipisicing elit, sed do eiusmod tempor incididunt ut labore et dolore magna aliqua Lorem ipsum dolor sit amet, consectetur adipisicing elit.

Our Company Inc. 1238 S . 123 St.Suite 25 Town City 3333 Phone: 123-456-789 Fax: 123-456-789