Good Daily News...


गुरुवार, 31 अक्टूबर 2024

देश विदेश व राज्यों का टांप हेडलाइन मुख्य समाचार




*गुरुवार, 31 अक्टूबर 2024 


🔸ट्रूडो के सुरक्षा सलाहकारों ने कबूला- भारत के खिलाफ अमेरिकी अखबार को दी संवेदनशील खुफिया जानकारी 


🔸Bomb Threats: अब नहीं बचेंगे गुनहगार, उड़ानों में बम की धमकी की गंभीरता से होगी जांच; नए दिशा-निर्देश जारी


🔸'पटाखें जलाने का मुद्दा धर्म से नहीं यह सभी की सेहत का सवाल है' दिल्ली में प्रदूषण को लेकर बोले अरविंद केजरीवाल


🔸भारत-चीन बॉर्डर पर सैनिकों के हटने की प्रोसेस पूरी:आज दिवाली पर एक-दूसरे को मिठाई खिलाएंगे; पेट्रोलिंग पर जल्द ग्राउंड कमांडर्स की बातचीत


🔸रक्षा मंत्री-आर्मी चीफ ने जवानों संग असम में दिवाली मनाई:LOC-अटारी बॉर्डर पर जवानों ने मिठाई बांटी, पटाखे जलाए; एयर चीफ मार्शल जम्मू-कश्मीर पहुंचे


🔸राजस्थान में गोधरा कांड के चैप्टर वाली किताबें वापस लीं:स्कूलों में अब नहीं पढ़ाया जाएगा अध्याय; शिक्षा मंत्री बोले-कांग्रेस सरकार ने किया हत्यारों का महिमामंडन


🔸25 लाख दीयों से जगमगा उठी रामनगरी, CM योगी बोले- अयोध्या जैसी दिखनी चाहिए मथुरा-काशी


🔸एक सियासत ऐसी भी: रोहित पाटिल पिता की राजनीतिक विरासत संभालने को तैयार, बागी अजित पवार के खिलाफ बयान से इनकार


🔸हैदराबाद: मोमोज खाने से एक महिला की मौत और 40 अन्य के बीमार होने के मामले में 6 गिरफ्तार


🔸'यह भेदभावपूर्ण और अपमानजनक है', कनाडा के विपक्षी नेता के दिवाली कार्यक्रम रद्द करने पर भड़के लोग


🔸दिल्ली में भाजपा सांसदों ने आयुष्मान भारत योजना लागू न करने के लिए ‘आप’ के खिलाफ रिट याचिका दायर की


🔸जब तक आतंकवादी घुसपैठ करते रहेंगे, मारे जाते रहेंगे: फारूक अब्दुल्ला


🔸स्पेन में बाढ़ ने मचाई तबाही, वालेंसिया का पुल टूटा, 95 लोगों की मौत


🔸हेमसिंह शेखावत ने की यंग ब्रिगेड सेवादल के जिलाध्यक्षों की घोषणा 


🔸​​​​​दिल्ली हाईकोर्ट ने रोहिंग्या बच्चों को स्कूलों में दाखिला देने की मांग की जनहित याचिका ख़ारिज की


🔸त्‍योहारी सीजन में 35 रुपये प्रति किलो खुदरा बिक्री के लिए उपलब्ध होगी प्याज, 840 मीट्रिक टन प्याज लेकर दिल्‍ली पहुंची दूसरी ट्रेन


🔸Air India ने अमेरिका के लिए 60 उड़ानें रद्द की, तकनीकी समस्याओं का दिया हवाला


🔸Closing Bell: गिरावट पर बंद हुआ बाजार, सेंसेक्स 426 अंक गिरकर 79,942 पर बंद


🔹ICC टेस्ट रैंकिंग में रबाडा नंबर-1 गेंदबाज बने:बुमराह तीसरे स्थान पर फिसले; बैटर्स रैंकिंग में टॉप-10 से कोहली-पंत बाहर।


          

Share:

अब तक का मुख्य समाचार




➡लखनऊ- बंथरा इंस्पेक्टर राम सिंह पर लगा घूस लेने का आरोप, इंस्पेक्टर पर लगा आरोपियों की मदद करने का आरोप , कल्लन खेड़ा गांव में पिटाई से दीपक लोधी की हुई मौत, घटना के आक्रोशित परिजनों ने बंथरा थाने का घेराव किया , परिवार ने इंस्पेक्टर राम सिंह पर लगाया घूस लेने का आरोप , ACP विनय द्विवेदी ने जांच के बाद कार्रवाई के दिए निर्देश


➡लखनऊ- भाजयुमो प्रदेशाध्यक्ष प्रांशु दत्त द्विवेदी को धमकी , पत्र में अखिलेश यादव का पुतला फूंकने पर नाराज़गी, तुम्हें भी इसी तरीके से फूंक दिया जाएगा- पत्र, सरकारी आवास तिलक मार्ग में भेजा गया पत्र , गाजीपुर निवासी श्यामसुंदर के नाम से भेजा गया पत्र , प्रतिनिधि सत्येंद्र द्विवेदी ने रिपोर्ट कराई दर्ज 


➡लखनऊ- राजधानी में दीपावली से पहले प्रदूषण का बढ़ा स्तर , लखनऊ में प्रदूषण बढ़ने से हवा की सेहत बिगड़ने लगी ,ताल कटोरा में एक्यूआई 317 रेड जोन में पहुंच गया


➡लखनऊ- सिटी और इलेक्ट्रिक बसों का कल नहीं होगा संचालन, चालकों,परिचालकों की दीपावली की छुट्टी शुक्रवार को , कल नहीं होगा सिटी इलेक्ट्रिक बसों का होगा संचालन 


➡लखनऊ- संपत्ति विवरण ना देने वाले 34459 कर्मियों का रुका वेतन, प्रथम श्रेणी के 1817 अधिकारियों का वेतन रोका गया, द्वितीय श्रेणी के 4143 अधिकारियों का रोका गया वेतन , तृतीय श्रेणी के 22188,चतुर्थ श्रेणी के 6311 कर्मियों का वेतन रुका,14 प्रतिशत बड़े अफसर ने भी नहीं दी संपत्ति की जानकारी


➡मेरठ ब्रेकिंग- SSP विपिन ताडा ने 5 सिपाही किये निलंबित, शराब पीकर हंगामा करने वाला सिपाही निलंबित, ट्रैफिक सिपाही दीपक ने शराब पीकर किया हंगामा, डायल-112 में तैनात 4 सिपाही भी निलंबित किये , तैनाती के दौरान वाहन लेकर गायब मिले थे सिपाही, ड्यूटी में लापरवाह सिपाहियों पर SSP का एक्शन


➡बागपत- नरेंद्र की हत्या का पुलिस ने किया खुलासा, पुलिस ने विनीत को गिरफ्तार कर किया खुलासा, पुलिस ने हत्या आरोपी से डंडा किया बरामद, शराब पीने में झगड़े में डंडा मारकर की थी हत्या, बड़ौत पुलिस ने किया नरेंद्र की हत्या का खुलासा


➡बदायूं - किन्नर की निर्मम हत्या से इलाके में हड़कंप, , धारदार हथियार से किन्नर की निर्मम हत्या, सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेजा , बिनावर थाना क्षेत्र की नई बस्ती का मामला


➡फतेहपुर - देर रात आपसी कहासुनी में दो पक्षों में हुई मारपीट, चाकूबाजी के दौरान एक युवक की हत्या, दूसरा घायल,युवक की हत्या से परिजनों में मचा हडकंप, मामले की जांच पड़ताल में जुटी इलाकाई पुलिस, सदर कोतवाली क्षेत्र के भिटौरा बाईपास इलाके का मामला


➡प्रयागराज -7 नवंबर को अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष रवींद्र पुरी का दौरा, 13 अखाड़ों के साधु संत मेला क्षेत्र का करेंगे निरीक्षण, मेला अधिकारी भी अखाड़ों के साथ निरीक्षण में होंगे शामिल,सेक्टर 20 में अखाड़ों को भूमि आवंटित करने की तैयारी, 12 नवंबर से अखाड़ों को मेला क्षेत्र में जमीन आवंटन होगा


➡नोएडा - सेक्टर 49 थाना पुलिस के साथ बदमाशों की मुठभेड़ ,, मुठभेड़ में 2 बदमाश गोली लगने से हुए घायल , पुलिस ने 5 बदमाशों को गिरफ्तार किया , आरोपियों से 2 तमंचे और चोरी की 2 बाइकें बरामद , लूट की दर्जनों घटनाएं कर चुके गिरफ्तार आरोपी , सेक्टर 24 थाना क्षेत्र में हुई पुलिस से मुठभेड़


➡मेरठ - ई-रिक्शा के नंबर पर अफसरों ने चलाई इनोवा कार, जांच में पेट्रोल कार, लॉगबुक में डीजल का भुगतान, राजकीय निर्माण निगम की शामली इकाई में घोटाला, 3 अफसर, एक ठेकेदार के खिलाफ दर्ज हुआ मुकदमा, आंकिक वीरेन्द्र ने रिश्तेदारों के नाम पर फर्जी फर्मे बनाई, वीरेन्द्र सिंह बरेली की विद्युत इकाई में फिलहाल तैनात, जांच के बाद अब विजिलेंस थाने में दर्ज कराया गया केस


➡बागपत- छेड़छाड़ करने पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज, आरोपी युवक ने युवती के साथ की थी छेड़छाड़, पड़ोस के एक युवक ने घर में घुसकर की थी छेड़छाड़, युवती के पिता की तहरीर पर हुआ मुकदमा दर्ज, खेकड़ा कोतवाली क्षेत्र के एक गांव की थी घटना


➡दिल्ली- पीएम मोदी ने देशवासियों को दी शुभकामनाएं, दीपावली की देशवासियों को अनेकानेक शुभकामनाएं दी, रोशनी के दिव्य उत्सव पर सौभाग्यपपूर्ण जीवन की कामना की, हर किसी के स्वस्थ, सुखमय जीवन की कामना करता हूं, मां लक्ष्मी,भगवान गणेश की कृपा से सबका कल्याण हो-PM


Share:

आज का राशिफल


      


 *31 अक्टूबर 2024 , बृहस्पतिवार* 


मेष🐐 (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)

आपका आज का दिन ठीक-ठाक रहेगा। इस राशि की महिलाओं के लिए आज का दिन राहतपूर्ण रहेगा। परिवार व स्वयं के लिए पर्याप्त समय मिलेगा। नौकरी की तलाश कर रहे लोगों को आज किसी बढिया कम्पनी में साक्षात्कार के लिए बुलावा आयेगा। हल्की थकान रहेगी। दाम्पत्य जीवन में मधुरता बनी रहेगी। घर के कामों में परिवार के लोग का सहयोग मिलता रहेगा। इलेक्ट्रॉनिक सामान खरीदना चाहते हैं तो आज का दिन अच्छा है। आज आपका आर्थिक पक्ष मजबूत होगा। प्रेमी से उपहार मिलेगा। स्वास्थ्य का ध्यान रखें।


वृष🐂 (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी , वु , वे, वो)

आज आपका चंचल स्वाभाव कुछ लोगो को पसंद आयेगा। आज आप अपने व्यवसाय की गति बढ़ाने के लिए नया प्लान तैयार करेंगे। अगर आप वाहन खरीदने का योजना बना रहें तो थोड़ा रुक जायें। लम्बे समय से सोचा हुआ कार्य आज पूरा हो जाएगा। आज आपको आय के नये स्त्रोत प्राप्त होंगे । आज बॉस आपके कार्यो को देखकर आपकी प्रशंसा करेंगे। माता के साथ धार्मिक कार्यों में सम्मलित होंगे।


मिथुन👫 (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा)

आज राजनीति से जुड़े लोगों के लिए दिन अच्छा रहने वाला है। आज अपने उच्चाधिकारी के सामने बात रखने पर सकारात्मक परिणाम मिलेगा। महिलाएं अपने जीवनसाथी को आज कुछ मीठा बना कर खिला सकती हैं, दोनों के बीच रिश्तों में मधुरता बढ़ेगी। स्वास्थ्य आज पहले से काफी अच्छा रहेगा। आर्किटेक से जुड़े लोगों को अच्छी जॉब का ऑफर मिलेगा। पिता के साथ आज आपके रिश्तें और मजबूत होंगे। पिछली कंपनी का अनुभव आज काम आयेगा।


कर्क🦀 (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)

आज आप परिवारवालों के साथ समय बितायेंगे। घर में खुशी का महौल बना रहेगा। इस राशि के व्यापारी वर्ग को आज अचानक कोई बड़ा फायदा होने के योग बन रहे है । टेन्ट हाउस का व्यवसाय करने वाले लोगो के लिए आज का दिन बहुत अच्छा है । कहीं रुका हुआ पैसा आज वापस मिलेगा। आर्थिक पक्ष पहले से और मजबूत होगा। स्वास्थ्य बेहतर बनाये रखने के लिए खान-पान का खास ख्याल रखने की जरुरत है। आज धार्मिक कार्यों में मन लगा रहेगा। कार्यों में घर के बड़ों का सहयोग आपको मिलता रहेगा।


सिंह🦁 (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)

आज का दिन आपके लिए महत्वपूर्ण रहेगा। आज आपके सारे पूराने काम आसानी से हो जाएंगे। आपका आर्थिक पक्ष मजबूत रहेगा। साइंस से जुड़े बच्चों को अच्छी जॉब का अवसर मिल सकता है। बिजनेस के सिलसिले में दोस्त के साथ बाहर जा सकते हो। व्यापार को लेकर आपके पार्टनर से अनबन ना हो इसलिए अपनी वाणी पर संयम रखें। प्रेमी का रिश्ता परिणय में बदल सकता है । जिससे घर में खुशियों का माहौल बना रहेगा। दाम्पत्य जीवन में खुशियाँ आएँगी।


कन्या👩 (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)

आपका आज का दिन बेहतर रहेगा। परिवार के सभी सदस्यों को आनन्द की प्राप्ति होगी। इस राशि के व्यापारी वर्ग को आज अचानक कोई बड़ा फायदा होगा । आपके व्यापार में दिन दूनी रात चौगुनी वृद्धि होगी। आर्थिक पक्ष पहले से मजबूत बना रहेगा। छात्रों को किसी प्रतियोगी परीक्षा में सफलता हाथ लगेगी। बिना वजह घर के किसी सदस्य पर गुस्सा करने से बचें। आज भाई बहन के साथ गेम्स खेल कर समय बिताएंगे। माता के सेहत में सुधार होगा ।


तुला⚖️ (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)

आज आपका दिन सामान्य रहेगा । बिजनेसमैन के लिए आज का दिन फायदा दिलाने वाला होगा। इस राशि की महिलाएं आज कोई उद्योग शुरू कर सकती है, जिसमे जीवनसाथी का सहयोग मिलेगा। पारिवारिक समस्या के कारण आज आप सोच विचार में रहेंगे। साथ ही समस्यायों का हल निकालने के लिए प्लान भी बनायेंगे। आज आपके पड़ोसी आपसे आर्थिक सहायता लेंगे। आज किसी काम को करने में जल्दबाजी न करें, अन्यथा वह काम दोबारा करना पड़ सकता है । प्रेमी के लिए आज का दिन अच्छा रहने वाला है।


वृश्चिक🦂 (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)

आज के दिन भाग्य आपका पूरा साथ देगा। अगर आप नयी जमीन लेने की योजना बना रहे हैं, तो घर के बड़ों की राय जरूर लें। इस राशि के विद्यार्थियों के लिए आज का दिन बेहतर परिणाम देने वाला रहेगा। प्रेमी अपने साथी से अपने दिल की बात शेयर करेंगे। इससे रिश्तों में और मधुरता बढ़ेगी। शाम को परिवार के साथ किसी जरूरी मामले पर बात होगी । साथ ही आज आपको परिवार की जरूरतों का भी ख्याल रखने की जरुरत है।


धनु🏹 (ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे)

आज आपको मेहनत का फल जरूर मिलेगा। कई दिनों से चल रही कड़ी मेहनत आज रंग लाएगी। कार्यालय में आज आपको कोई बड़ी जिम्मेदारी मिलेगी, जिसे आप बखूबी निभायेंगे। आज किसी कार्य को पूरा करने के लिए आस-पास के लोग का सहयोग मिलेगा। जीवनसाथी पर भरोसा बनायें रखें, रिश्ते में और मजबूती आयेगी। सेहत के लिहाज से आज आपका दिन बेहतरीन रहने वाला है। पारिवारिक समस्य आज दूर होगी, घर में खुशहाली बनी रहेगी।


मकर🐊 (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी)

आपका आज का दिन सामान्य रहेगा। इस राशि के इंजीनियर्स के लिए आज का दिन फायदा देने वाला है। आज आपको अपने गुरू की मदद से आपके करियर को नयी दिशा मिलेगी। आप आप अपने कार्यालय का काम समय से पूरा करने में सफल होंगे। छात्र किसी प्रतियोगी परीक्षा में भाग लेने के लिए आज फॉर्म भरेंगे। आज घर में बच्चों के साथ आपका ज्यादा समय बीतेगा। माता पिता बच्चो को कोई अच्छी सलाह देंगे। छात्रो को आज ऑनलाइन कुछ नया सीखने को मिलेगा। व्यापार को आगे बढाने के लिए पिता का सहयोग प्राप्त होगा ।


कुंभ🍯 (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)

आपका आज का दिन बेहतरीन रहने वाला है। आज आपके सभी कार्य आसानी से पूरे होंगे। आज आपको किसी सामाजिक समारोह में सम्मलित होने का मौका मिलेगा । आज आपकी बातों से लोग प्रभावित होंगे। छात्रों को आज बेहतर परिणाम हासिल होंगे। कई दिनों से चल रही दोस्ती आज प्यार में बदल सकती है। पारिवारिक समस्यायों का समाधान ढूंढ़ने में आज आप सफल होंगे। दाम्पत्य जीवन में आज शुभ समाचार मिलेगा। स्वास्थ्य आज उत्तम बना रहेगा।


मीन🐳 (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)

आज आपका दिन उत्तम रहेगा। नौकरी में पदोन्नति के अवसर प्राप्त होंगे। कार्यालय में आपकी कड़ी मेहनत को देखते हुए आपको सम्मानित किया जा सकता है। पहले की हुई गलती से दोस्तों से बिगड़े हुए रिश्तों में आज सुधार आएगा। आज परिवार वालों के साथ घर पर स्वादिष्ट डिनर का आनंद उठा पाएंगे। आज आपके जीवन में चल रही सारी परेशनियों का हल कुछ हद तक निकलेगा। महिलाएं आज घर के कामो में बिजी रहेंगी, साथ ही बच्चे उनकी सहायता भी करेंगे । काफी समय से चल रही स्वास्थ्य सम्बन्धी समस्यायों से छुटकारा मिलेगा।


🔅 *_कृपया ध्यान दें👉_* 

      यद्यपि शुद्ध राशिफल की पूरी कोशिश रही है फिर भी इन राशिफलों में और आपकी कुंडली व राशि के ग्रहों के आधार पर आपके जीवन में घटित हो रही घटनाओं में कुछ अन्तर हो सकता है। ऐसी स्थिति में आप किसी ज्योतिषी से अवश्य सम्पर्क करें। किसी भी भिन्नता के लिए हम उत्तरदायी नहीं हैं।


🌷आपका दिन मंगलमय हो।🌷




       

Share:

आज का पञ्चांग


       ॐ श्रीगणेशाय नम:

       🙏शुभप्रभातम् जी🙏

*आप सभी को प्रकाश के पर्व दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं *


     *आज दिनांक 👉*

     * 31 अक्टूबर 2024*

                 *गुरुवार*

 *नई  दिल्ली अनुसार*


*🇮🇳शक सम्वत-* 1946

*🇮🇳विक्रम सम्वत-* 2081

*🇮🇳मास-* कार्तिक 

*🌓पक्ष-* कृष्णपक्ष

*🗒तिथि-* चतुर्दशी - 15:55 तक

*🗒पश्चात्-* अमावस्या 

*🌠नक्षत्र-* चित्रा - 24:45 तक

*🌠पश्चात्-* स्वाति 

*💫करण-* शकुन - 15:55 तक

*💫पश्चात्-* चतुष्पाद 

*✨योग-* विश्कुम्भ - 09:49 तक

*✨पश्चात्-* प्रीति 

*🌅सूर्योदय-* 06:32

*🌄सूर्यास्त-* 17:36

*🌙चन्द्रोदय-* अगले दिन - 06:12 

*🌛चन्द्रराशि-* कन्या - 11:15 तक

*🌛पश्चात्-* तुला

*🌞सूर्यायण -* दक्षिणायन 

*🌞गोल-* दक्षिणगोल

*💡अभिजित-* 11:42 से 12:26

*🤖राहुकाल-* 13:27 से 14:50 

*🎑ऋतु-* हेमन्त 

*⏳दिशाशूल-* दक्षिण 


*✍विशेष👉*


*_🔅आज गुरुवार को 👉 कार्तिक बदी चतुर्दशी 15:55 तक पश्चात् अमावस्या शुरु , दीपावली पर्व (मतभेद) , श्री महालक्ष्मी पूजन , प्रदोष काल में लक्ष्मींद्र कुबेर आदि पूजा , खाता (बसना पूजा) , प्रदोष वेला में देवालयों में दीपदान पश्चात् घर में दीपदान , स्वामी रामतीर्थ जन्म एवं निर्वाण दिवस ( दीपावली के दिन ) , महर्षि दयानंद सरस्वती पुण्य तिथि ( दीपावली )।_*

*_🔅कल शुक्रवार को 👉 कार्तिक बदी अमावस्या 18:18 तक पश्चात् प्रतिपदा शुरु , स्नान - दानादि की देवपितृकार्य अमावस्या।_*

*🎯आज की भक्ति 👉*

*मोददं   पर्वदं    मङ्गलम्*

      *श्रीगणेशं  नमामो  मुदा।*

*सम्पदां दायिनी स्याद्रमा*

      *ज्ञानदा नो भवेच्छारदा।।*

*ज्योतिषा दीपमाला शुभा*

      *स्यात्तमोनाशिनी सर्वदा।*

        *➖शशिपाल शर्मा 'बालमित्र'*

*भावार्थ👉*

         _प्रसन्नता और उत्सवों के दाता मंगलकारी श्रीगणेश को हम हर्ष सहित नमन करते हैं। लक्ष्मी मैया हमें सम्पत्तियाँ दें और माँ सरस्वती हमें ज्ञान दें। शुभ दीपावली प्रकाश के द्वारा सदा अंधकार का नाश करे।_


*कृपया ध्यान दें जी👉*

    *यद्यपि इसे तैयार करने में पूरी सावधानी रखने की कोशिश रही है। फिर भी किसी घटना , तिथि या अन्य त्रुटि के लिए मेरी कोई जिम्मेदारी नहीं है।*


🌻आपका दिन मंगलमय हो जी ।🌻



Share:

बुधवार, 30 अक्टूबर 2024

31 अक्टूबर के साथ ही 1 नवंबर को भी रहेगा अवकाश



 31 अक्टूबर के साथ ही 1 नवंबर को भी रहेगा अवकाश 



दिवाली को लेकर 1 नवंबर को भी सरकारी स्कूल समेत अन्य संस्थानों में अवकाश

Share:

अब तक का मुख्य समाचार




➡अयोध्या- सीएम योगी आदित्यनाथ का संबोधन,भव्य दीपोत्सव को पूरी दुनिया देख रही है-सीएम ,सनातन धर्म सबसे प्राचीनतम धर्म है- सीएम ,‘सबके कल्याण का मार्ग प्रशस्त करने वाला धर्म है’ ,इस पर जो प्रहार करेगा स्वयं का विनाश करेगा-CM ,कुछ लोग समाज  को बांटने का काम कर रहे-सीएम,ये दीपोत्सव हमें एक नई प्रेरणा दे रहा है- सीएम ,वे आपस में विभाजन का काम कर रहे है ,ये काम कभी रावण ने किया था ,उनके परिणाम की जानकारी सबको है ,सनातन धर्म ने सबको शरण दी है ,कोरोना काल में भी यहां नए रिकॉर्ड  बने है, प्रभु राम का आगमन अद्भुत घटना है,‘ये समाज के दुश्मनों को जवाब देने का माध्यम है’ ,अयोध्या के संदेश पूरे प्रदेश में जाना चाहिए ,ये नए उत्तर प्रदेश की नई अयोध्या है , पूरे प्रदेश वासियों को दीपोत्सव की बधाई


➡कन्नौज - ब्लॉक की तरफ से लगे फ्रीजर में उतरा करंट,फ्रीजर में पानी पीने गए मासूम की करंट से मौत ,पानी पीते समय फ्रीजर में करंट उतरने से मौत ,महीनों से फ्रीजर में आ रहा था करंट- ग्रामीण , ठेकेदार से शिकायत के बाद नहीं किया ठीक-ग्रामीण, थाना सौरिख क्षेत्र के अरुहो गांव की घटना


➡अलीगढ़ - एएमयू के छात्रों ने पोस्टकार्ड अभियान में हिस्सा लिया,एएमयू छात्रों ने राष्ट्रपति को लिखकर भेजे 2000 पोस्टकार्ड ,स्टूडेंट यूनियन चुनाव के लिए लिखकर भेजे 2000 पोस्टकार्ड ,पहल का उद्देश्य एएमयूएसयू की पुनर्स्थापना का अनुरोध है , आयोजन विश्वविद्यालय के पुस्तकालय कैंटीन में किया गया


➡कानपुर देहात - कानपुर देहात में फिसलने के बाद बाइक में लगी आग,बीच सड़क पर बाइक धू धू कर जली ,आग लगने के बाद बाइक सवार घायल , मंगलपुर क्षेत्र के किशौरा के पास की घटना


➡कौशाम्बी- पुलिस और SOG टीम को मिली सफलता,चोरी लूट के 4 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार  ,4 बाइक, 9 मोबाइल, तमंचा कारतूस बरामद ,पुलिस ने दरिया पुर अड़हरा मार्ग से पकड़ा  ,कौशाम्बी के करारी थाना क्षेत्र का मामला


➡फर्रुखाबाद - टेंपो और बाइक की आमने-सामने हुई भिड़ंत ,बाइक सवार सहित टेंपो में बैठी 7 सवारियां घायल  ,सभी घायलों को एंबुलेंस से सीएचसी में कराया भर्ती  , कंम्पिल क्षेत्र के इकलहरा गांव के पास की घटना


➡अयोध्या - पीठाधीश्वर परमहंस आचार्य ने दी दीपावली की बधाई,‘दीपोत्सव में योगी सरकार ने डबल विश्व रिकॉर्ड बनाया’ ,‘कल हम तपस्वी छावनी रामघाट मोहल्ले में मनाएंगे दीपावली’  ,5 लाख दीपक जलाकर मनाएंगे दीपावली-परमहंस आचार्य 


➡अयोध्या- राम नगरी में दीपोत्सव में 2 नए कीर्तिमान बने,1121 लोगों ने एक साथ सरयू आरती की ,सरयू घाट पर 25 लाख 12 हजार 585 दीप जले


➡अयोध्या - पीठाधीश्वर परमहंस आचार्य ने दी दीपावली की बधाई, ‘दीपोत्सव में योगी सरकार ने डबल विश्व रिकॉर्ड बनाया’, ‘कल हम तपस्वी छावनी रामघाट मोहल्ले में मनाएंगे दीपावली’ , 5 लाख दीपक जलाकर मनाएंगे दीपावली-परमहंस आचार्य 


➡गोरखपुर- ADG, और DIG आंनद कुलकर्णी उतरे सड़कों पर, त्योहारों के मद्देनजर ADG और DIG उतरे सड़कों पर,दोनों अधिकारिर्यो ने किया पैदल गस्त,त्यौहारों को सकुशल संपन्न कराने को लेकर पैदल गस्त


➡संभल - गोकशी के हत्या के आरोपी से पुलिस की मुठभेड़, गोकशी के आरोपी ने की पुलिस पर की फायरिंग, जवाबी फायरिंग में बदमाश के लगी गोली, एक सिपाही भी गोली लगने से हुआ घायल, घायल बदमाश, सिपाही को भेजा अस्पताल, थाना नख़ासा क्षेत्र का मामला 


➡शाहजहांपुर - कैबिनेट मंत्री सुरेश कुमार खन्ना शाहजहांपुर पहुंचे, मंत्री ने हनुमत धाम पर दीप जलाकर मनाई छोटी दीपावली, हनुमत धाम घाट पर जलाए गए 15000 दिऐ, मंत्री ने हनुमत धाम पर रामायण का पाठ किया, प्रदेशवासियों को मंत्री ने दीपावली की शुभकामनाएं दी


➡मैनपुरी - दीपावली के त्योहार को लेकर पुलिस ने किया गश्त, विभिन्न स्थानों पर पुलिस ने की चेकिंग की शुरुआत , करहल उपचुनाव में दीपावली को लेकर बाजार में उमड़ी , पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था के साथ किया पैदल मार्च , एसपी ने भारी तादात में पुलिस बल के साथ किया गश्त 


➡प्रयागराज - अखिलेश यादव पर केशव मौर्य का पलटवार, ‘BJP सरकार में अपराधी कभी ताकतवर नहीं हो सकते’, कभी लूंगी छाप गुंडे चौराहों पर लोगों को सताते थे- केशव, अपराध का समय अब खत्म हो गया है- केशव मौर्य, कोई गुंडागर्दी करेगा उस पर कठोर कार्रवाई होगी- केशव, ‘BJP फूलपुर समेत सभी 9 सीटों पर उपचुनाव जीतेगी।

Share:

रामनगरी के सरयू घाट पर दिव्य, भव्य दीपोत्सव का नाजारा

 


अयोध्या।

सरयू घाट पर CM योगी आदित्यनाथ ने पूजा की।

मुख्यमंत्री योगी ने दीपोत्सव का शुभारंभ किया।

सरयू नदी के 55 घाट 28 लाख दीयों से सजे।

राम की पैड़ी पर भव्य लेजर शो का आयोजन।

राम की पैड़ी पर लेजर शो का मनमोहक नजारा।

राम की पैड़ी पर लेजर शो का मनमोहक नजारा।

Share:

14 दिसंबर को आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत की सफलता हेतु अधिक से अधिक मामलों को चिन्हित कर, करें निस्तारित-जनपद न्यायाधीश

 



देवरिया 30 अक्टूबर। राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण देवरिया के तत्वावधान में अध्यक्ष/जनपद न्यायाधीश जिला विधिक सेवा प्राधिकरण देवरिया श्री देवेन्द्र सिंह के अध्यक्षता में राष्ट्रीय लोक अदालत की सफलता हेतु जनपद न्यायालय के समस्त अपर जिला एंव सत्र न्यायाधीश के साथ प्री-ट्रॉयल बैठक आहूत की गयी। 

         जनपद न्यायाधीश  ने उपस्थित न्यायाधीशगण को निर्देशित करते हुये कहा कि न्यायालय में लम्बित मामलों को चिन्हित कर लोक अदालत में अधिक से अधिक संख्या में वादों का निस्तारण करे। उन्होने कहा कि आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन दिनांक 14 दिसंबर दिन शनिवार को आयोजित किया जाना हैं जिसमें अन्य वादों के अलावा विशेषतः विशिष्ठ विषय-अपराधिक शमनीय वाद, 138 धारा पराक्रम लिखित अधिनियम, बैंक वसूली वाद, विद्युत एवं जल, पारिवारिक वाद, भूमि अधिग्रहण वाद सर्विस में वेतन एवं भत्ते सम्बन्धित विवाद, राजस्व वाद अन्य सिविल वादों (किराया, सुखाधिकार, व्यायादेश विशिष्ट अनुतोष वाद) आदि के लम्बित मामलें एवं प्री-लिटिगेशन विवादों का भी निस्तारण पक्षकारों के आपसी सुलह समझौते के आधार पर किया जायेगा। 

          सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण देवरिया मनोज कुमार तिवारी द्वारा राष्ट्रीय लोक अदालत में लगने वालें मामलों का चिन्हांकन एवं निस्तारण व्यापक पैमाने पर करने हेतु अनुरोध किया गया।


Share:

जिलाधिकारी ने जनपदवासियों को दी दीपावली की बधाई

 


देवरिया।जिलाधिकारी श्रीमती दिव्या मित्तल ने दीपावली के शुभ अवसर पर जनपदवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं प्रेषित की हैं। उन्होंने अपने संदेश में कामना की है कि यह पर्व सभी के जीवन में सुख, शांति और समृद्धि का संचार करे। उन्होंने कहा कि दीपावली हम सभी के लिए एकता, प्रेम और प्रकाश का प्रतीक है, जिसे मिलजुल कर सकारात्मक ऊर्जा के साथ मनाना चाहिए। जिलाधिकारी ने जनपदवासियों से अपील की है कि वे दीपावली को पारंपरिक हर्षोल्लास और सौहार्दपूर्ण तरीके से मनाएं, जिससे समाज में सद्भावना और आनंद का वातावरण बना रहे। 


Share:

धान की फसल अवशेष जलाने पर प्रतिबंध

 

 *आवश्यक उपकरणों के बिना चलने वाली कंबाइन हार्वेस्टर मशीनें होंगी जब्त*


देवरिया 30 अक्टूबर। जिलाधिकारी श्रीमती दिव्या मित्तल ने बताया कि धान की कटाई के पश्चात फसल अवशेष जलाने से होने वाले पर्यावरण प्रदूषण को रोकने के लिए सख्त निर्देश जारी किए गए हैं। उन्होंने कहा कि सभी कंबाइन हार्वेस्टर में सुपर स्ट्रा मैनेजमेंट सिस्टम (एसएमएस) या अन्य आवश्यक उपकरण जैसे स्ट्रा रीपर, स्ट्रा रेक, बेलर, मल्चर, सुपर सीडर, पैडी स्ट्रा चॉपर, श्रव मास्टर, रोटरी स्लेशर और रिवर्सिबल एम०बी० प्लाउ का उपयोग अनिवार्य होगा। यदि कोई कंबाइन हार्वेस्टर इन उपकरणों के बिना चलती पाई जाती है, तो उसे तुरंत जब्त कर लिया जाएगा। इस स्थिति में, संबंधित कंबाइन स्वामी को अपने खर्च पर एसएमएस स्थापित करने के बाद ही मशीन वापस मिलेगी।

         जिलाधिकारी ने कंबाइन हार्वेस्टर स्वामियों और संचालकों को निर्देश दिया है कि एक सप्ताह के भीतर उप कृषि निदेशक, देवरिया के कार्यालय में उपस्थित होकर एक लिखित शपथ पत्र (मय फोटोग्राफ) प्रस्तुत करें, जिसमें पुष्टि हो कि उनके कंबाइन हार्वेस्टर में सभी आवश्यक उपकरण लगे हैं। इसके बाद, कृषि विभाग से अनापत्ति प्रमाण पत्र प्राप्त करें, जिसमें स्पष्ट हो कि उपकरणों के बिना फसल कटाई नहीं की जाएगी।

         जिलाधिकारी ने चेतावनी दी है कि यदि निर्धारित समय के भीतर उप कृषि निदेशक, देवरिया के समक्ष शपथ पत्र प्रस्तुत नहीं किया गया, तो इसे मान लिया जाएगा कि संबंधित कंबाइन हार्वेस्टर का प्रयोग नहीं हो रहा है। इसके बावजूद, यदि बिना आवश्यक उपकरणों के कंबाइन हार्वेस्टर से फसल कटाई करते हुए पाया गया, तो मशीन तुरंत जब्त की जाएगी। साथ ही, संबंधित तहसील या थाना द्वारा प्राथमिकी दर्ज कराते हुए राष्ट्रीय हरित अभिकरण (NGT) के दिशा-निर्देशों के तहत न्यायालय में कानूनी कार्रवाई की जाएगी।


Share:

त्यौहारों के मद्देनजर जिले में मिठाइयों की दुकानों का सघन निरीक्षण, बासी और हानिकारक मिठाइयाँ की गई नष्ट

 


   देवरिया 30 अक्टूबर। जिलाधिकारी श्रीमती दिव्या मित्तल के निर्देश पर सहायक आयुक्त खाद्य द्वितीय, देवरिया के नेतृत्व में विशेष सचल दल द्वारा दीपावली और अन्य आगामी त्यौहारों के दृष्टिगत नगरपालिका क्षेत्र देवरिया स्थित मिठाई की दुकानों का सघन निरीक्षण किया गया।

         निरीक्षण के दौरान अत्यधिक रंग और एल्युमीनियम वर्क युक्त तथा बासी मिठाइयाँ पाए जाने पर विभिन्न प्रतिष्ठानों से लगभग 12 किलोग्राम मिठाइयाँ, जैसे लड्डू, पतीसा, और छेना मिठाई को नष्ट कराया गया। इस कार्यवाही में प्रेमचंद्र, मानवेंद्र कुमार, राजू पाल खाद्य सुरक्षा अधिकारी के रूप में शामिल रहे।

          इसी क्रम में, भाटपार रानी तहसील में खाद्य सुरक्षा अधिकारी घनश्याम वर्मा, बरहज तहसील में श्रीराम यादव, और रुद्रपुर तहसील में नेहा त्रिपाठी द्वारा भी सघन निरीक्षण अभियान चलाया गया।

 

Share:

मंगलवार, 29 अक्टूबर 2024

अब तक का मुख्य समाचार




➡लखनऊ-सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने एक्स पर किया पोस्ट, भाजपा सरकार के करोड़ों के निवेश के दावे खोखले-अखिलेश, औद्योगिक विकास के लिए कोई जमीन चिन्हित नहीं-अखिलेश, न कोई जमीन चिन्हित है, न ही घोषित की है- अखिलेश, ‘सपा सरकार में चिन्हित जमीनें उद्योगों को दी जा रही है’, उसी को घुमा-फिराकर उद्योगों को दिया जा रहा है-अखिलेश, ये तो लैंड-यूज़ बदलने जैसी हेराफेरी का घपला है- अखिलेश, यही झूठी भाजपाई राजनीति का सबसे बड़ा सच है-अखिलेश, भाजपाई दावों के आधार में कोई जमीन नहीं होती है-अखिलेश


➡लखनऊ-राजधानी में दीपावली के दिन UPMRC देगा सेवाएं, दीपावली पर सुबह 6 बजे से शाम 7 बजे चलेगी मेट्रो,  गोवर्धन पूजा में कॉरिडोर में पतंगबाजी न करें-UPMRC, सेवाओं के समय में परिवर्तन केवल दीपावली के दिन, अन्य दिनों में सुबह 6 से रात 10 बजे तक संचालन


➡लखनऊ-यूपी के 24 PPS अफसर IPS पद पर प्रमोट , यूपी पुलिस कैडर को 24 नए IPS अफसर मिले, PPS से IPS बने अफसरों का नोटिफिकेशन जारी, केंद्रीय गृह मंत्रालय ने अधिसूचना जारी की


➡लखनऊ -धनतेरस को लेकर हज़रतगंज पुलिस की फुट पेट्रोलिंग, DCP सेंट्रल ने पुलिसकर्मियों के साथ की फुट पेट्रोलिंग, ADCP, ACP समेत महिला पुलिसकर्मी भी रही मौजूद, त्योहारों के मद्देनजर बाजारों में की फूट पेट्रोलिंग, ड्रोन से हजरतगंज इलाके में सुरक्षा व्यवस्था परखी, कई किलोमीटर तक की पुलिस ने फूट पेट्रोलिंग की, ट्रैफिक रूल्स को लेकर लोगों को दी गई हिदायत


➡लखनऊ -लखनऊ कमिश्नरेट में 11 पुलिसकर्मी लाइन हाज़िर , DCP पूर्वी शशांक सिंह ने की बड़ी कार्रवाई, PGI एडिशनल इंस्पेक्टर अमित सिंह लाइन हाज़िर , एसआई कमता चौकी इंचार्ज हर्षित मान लाइन हाज़िर , गोमतीनगर के एसआई राकेश चौरसिया लाइन हाज़िर , PGI थाने के सब इंस्पेक्टर गोविंद ओझा लाइन हाज़िर , आशियाना में तैनात हेड कांस्टेबल संदीप शर्मा लाइन हाज़िर , PGI थाने में तैनात हेड कांस्टेबल मुकीम लाइन हाज़िर , आशियाना में तैनात हेड कांस्टेबल अशोक शर्मा लाइन हाज़िर , चिनहट थाने में तैनात हेड कांस्टेबल लाइन हाज़िर , विभूतिखंड थाने मे तैनात कांस्टेबल सत्येंद्र राय लाइन हाज़िर , गोमतीनगर विस्तार थाने मे तैनात कांस्टेबल गुलाब चन्द्र लाइन हाज़िर , गोमतीनगर थाने में तैनात कांस्टेबल अंजलि शर्मा लाइन हाज़िर


➡लखनऊ-दीपावली से पहले शहर में सजी पटाखों की दुकानें , शहर के प्रमुख स्थानों पर पटाखों की बाजार लगी,  पटाखों की दुकानों में नए-नए तरीके के पटाखे बिक रहे , बच्चों के लिए किंडर जॉय स्पाइडर-मैन डोरेमोन जैसे पटाखे , आईटी चौराहा स्थित रामाधीन लॉन में पटाखों की दुकानें, पटाखे की खरीद को लेकर पटाखा मंडी में लोगों की भीड़ , पटाखा बाजारों में इस बार 80% पटाखें प्रदूषण मुक्त


➡अयोध्या -रामनगरी अयोध्या में दीपोत्सव की भव्य तैयारियां, बाबरी मस्जिद के पक्षकार रहे इकबाल अंसारी आए नजर, इकबाल अंसारी भी भगवान राम के गुन गाते नजर आ रहे, आज अयोध्या सजी है तो भगवान राम की देन-इकबाल अंसारी,  अयोध्या में जो भी कार्य हो रहे योगी सरकार की देन- इकबाल


➡अयोध्या-दीपोत्सव के लिए रामनगरी सज धजकर तैयार, रामनगरी में भव्यता के अलौकिक दर्शन होंगे, सरयू घाटों पर 25 लाख दीप होंगे प्रज्ज्वलित, सरयू के 55 घाटों पर 28 लाख दीप बिछाए गए, 25 लाख दीप प्रज्जवलित कर रिकॉर्ड बनाने की योजना, श्रीराम जन्मभूमि मंदिर को फूलों से सजाया गया, फूलों और दीपों से सजे मंदिर के भक्त दर्शन करेंगे,  रामकथा पार्क में रामदरबार सज धजकर तैयार हुआ, रामदरबार की सजावट राजमहल की तर्ज पर की गई


➡लखनऊ-एक लाख का इनामी अंकित यादव हुआ अरेस्ट, सुल्तानपुर में ज्वेलरी शॉप में की थी डकैती, वांछित अभियुक्त अंकित यादव गिरफ्तार हुआ,  कब्जे से 755 ग्राम चांदी, कैश भी बरामद हुआ


➡प्रयागराज-पूर्व आईजी डीके पंडा से 381 करोड़ की ठगी का प्रयास, ऑनलाइन ट्रेडिंग से कमाए पैसे उनके खाते में नहीं आए , पूर्व IG डीके पंडा ने धूमनगंज थाने में दर्ज कराया केस


➡मुरादाबाद -पुलिस सिपाही ने सर्विस गन से खुद को मारी गोली, घायल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया, पुलिस सिपाही ने चौकी के अंदर ही खुद को मारी गोली, मौके पर महिला कांस्टेबल थी, पूछताछ की जा रही है, गलशहीद थाना इलाके के रोडवेज चौकी का मामला


➡कानपुर-निजी हॉस्पिटलों की आशा बहूओं के साथ गठजोड़,  कमीशन के लालच में निज़ी अस्पताल भेजे जाते हैं मरीज़ सरकारी से निज़ी अस्पताल भेजे जाते मरीज़, रीजों की मौत के बाद दो हॉस्पिटल सीज हुए थे, उसी बिल्डिंग में नाम बदलकर फिर से हॉस्पिटल चालू 

निज़ी अस्पताल में आशा बहूओं को दिया 1 कैलेंडर, बैग, पहले माही और GMC के नाम से चलते थे हॉस्पिटल, अब मां और शिवा के नाम से शुरू किए गए हॉस्पिटल,, सवालों पर फोन पर ACMO सुबोध का गोलमोल जवाब, घाटमपुर CHC  में गिफ्ट सहित बैठी आशा बहू


➡कन्नौज-दुष्कर्म के आरोपी नवाब सिंह हिस्ट्रीशीटर घोषित, पुलिस ने नवाब सिंह यादव हिस्ट्रीशीट खोली, नीलू यादव की भी पुलिस ने हिस्ट्रीशीट खोली, नवाब यादव पर रेप,मारपीट समेत 11 मुकदमे, नीलू यादव पर भी कन्नौज में 20 मुकदमे


➡वाराणसी- धनतेरस और दीपावली पर बढ़ी फूलों की डिमांड,  वाराणसी के फूल मंडियों में उमड़ी खरीदारों की भीड़,  अच्छी बारिश से फूलों की ज्यादा ऊपज ,  इस बार महंगाई का नहीं पड़ा फूलों पर असर ,  विगत वर्ष के अपेक्षा सस्ते दाम पर बिक रहे फूल ,  गेंदें, कमल के साथ गुलाब के फूल की ज्यादा डिमांड


➡मुरादाबाद-दूध विक्रेता का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल, वीडियो में दूध में थूकता नज़र आ रहा दूध विक्रेता, दूध के बर्तन में थूकता नज़र आ रहा दूध विक्रेता, दूध लेने वाले प्रदीप गुप्ता के घर दूध देने गया था, एसपी सिटी ने जांच कराकर कार्रवाई की कही बात

कोतवाली कटघर इलाक़े के देवापुर की घटना


➡कन्नौज -डीएम, एसपी ने जिला जेल का किया निरीक्षण, दोनों अफसरों ने जेल की बैरकों का किया निरीक्षण, SP अमित कुमार आनंद ने बंदियों की जानी समस्या, डीएम ने व्यवसायिक प्रशिक्षण का लिया जायज़ा, बीमार बंदियों को बेहतर चिकित्सा देने के निर्देश, महिला बंदियों से भी अफसरों ने पूछताछ की


➡कन्नौज-CMS डॉ.शक्ति बसु ने जिला अस्पताल का निरीक्षण किया,  दीपावली के चलते इमरजेंसी सेवाएं दुरुस्त करने में जुटे , सीएमएस डॉ शक्तिबसु ने आपातकालीन व्यवस्थाएं देखी, जिला अस्पताल के स्टाफ के साथ बैठक कर दिए निर्देश, पर्व के दौरान जिम्मेदारी से ड्यूटी करने के दिए निर्देश,  vbदवाओं समेत अन्य खामियों को CMS ने कराया दुरुस्त


➡बहराइच-बहराइच के महाराजगंज में हिंसा का मामला, हिंसा करने वाले आरोपियों की धर पकड़ जारी, पुलिस ने 6 और आरोपियों को गिरफ्तार किया, 5 हरदी के, 1 फखरपुर का रहने वाला है आरोपी, आफताब, आशुतोष, निसार और आरिफ गिरफ्तार, आरोपी  एजाजुल, सुलेमान को भी किया  गिरफ्तार, सभी गिरफ्तार अभियुक्तों को भेजा गया जेल, बहराइच के थाना हरदी पुलिस ने की गिरफ्तारी


➡प्रयागराज-पूर्व आईजी डीके पंडा से 381 करोड़ की ठगी का प्रयास, ऑनलाइन ट्रेडिंग से कमाए पैसे उनके खाते में नहीं आए , पूर्व IG डीके पंडा ने धूमनगंज थाने में दर्ज कराया केस, लंदन की ट्रेडिंग में 8 लाख रुपए निवेश किए थे- पंडा, आरव नाम के व्यक्ति ने व्हाट्सएप कॉल पर बात की थी, टैक्स ट्रांजेक्शन फीस के नाम पर 8 लाख जमा कराए-पंडा, ट्रैडिंग कंपनी फिन्नी एक्स ग्रुप डाट कॉम पर ठगी का आरोप


➡दिल्ली-दिल्ली में कांग्रेस पार्टी को बड़ा झटका लगा, मतीन अहमद के बेटे-बहू ने आप पार्टी ज्वॉइन की, अरविंद केजरीवाल ने दोनों को पार्टी ज्वॉइन कराई


➡दिल्ली-दिल्ली में आर्थिक गतिविधियों को और मिलेगा बढ़ावा, 111 और दुकानों को 24 घंटे खोलने को दी गई मंजूरी, व्यवसायिक प्रतिष्ठान,शॉप, रिटेल ट्रेड,बिजनेस कैटेगरी की, दिल्ली के अंदर रोजगार के नए अवसर भी पैदा होंगे-CM, अबतक 700 से अधिक दुकानों को सरकार ने मंजूरी दी


➡अहमदाबाद-अदाणी एंटरप्राइजेज ने अर्ध-वार्षिक EBIDTA की घोषणा की, AEL ने 8,654 करोड़ का अर्ध-वार्षिक EBIDTA दर्ज किया , कोर इंफ्रा व्यवसायों के मजबूत प्रदर्शन से लगातार समर्थन, साल-दर-साल आधार पर EBIDTA 85% की वृद्धि के साथ दर्ज, 5,233 करोड़ रुपये का अर्ध-वार्षिक ईबीआईडीटीए दर्ज किया है, ANIL,AAHL में क्षमता वृद्धि,परिसंपत्ति उपयोग में वृद्धि


➡अहमदाबाद-अदाणी पोर्ट्स ने दूसरी तिमाही के नतीजों की घोषणा की, PAT सालाना आधार पर 42% बढ़कर 5,520 करोड़ पहुंचा, कंपनी का समेकित शुद्ध लाभ 1,762 करोड़ रुपए रहा-APSEZ, जुलाई-सितंबर 2024-25 की अवधि में आय बढ़कर 7,372.37 करोड़ , जो एक साल पहले की तिमाही में 6,951.86 करोड़ रुपये थी, समीक्षाधीन अवधि में कुल खर्च घटकर 4,433.96 करोड़ रुपए हुआ, गोपालपुर पोर्ट और एस्ट्रो ऑफशोर का अधिग्रहण पूरा-APSEZ, 2 नए पोर्ट रियायत समझौतों पर हस्ताक्षर किए हैं-APSEZ

Share:

मिलावटी मिठाई बनाने वालों पर होगी सख्त कार्रवाई: जिलाधिकारी

 


*त्योहारों के मद्देनजर खाद्य सुरक्षा विभाग का विशेष अभियान जारी*


देवरिया, (सू.वि.) 29 अक्टूबर। जिलाधिकारी श्रीमती दिव्या मित्तल ने दीपावली और आगामी त्योहारों के दृष्टिगत आम जनता को सुरक्षित और उच्च गुणवत्ता वाली खाद्य सामग्री उपलब्ध कराने के उद्देश्य से जिले में विशेष खाद्य सुरक्षा अभियान चलाने का निर्देश दिया है। इस अभियान का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि बाजार में खराब या मिलावटी मिठाई न बिके और न ही बनाई जाए। इसी के तहत खाद्य सुरक्षा विभाग द्वारा नियमित निरीक्षण और छापेमारी की जा रही है।

          जिलाधिकारी ने बताया कि हाल ही में इस अभियान के तहत कार्रवाई करते हुए भागलपुर में 5 क्विंटल और सलेमपुर में 1 क्विंटल खराब मिठाई जब्त कर नष्ट की गई है। उन्होंने खाद्य अधिकारियों की इस प्रभावी कार्रवाई की सराहना की और इसे जनस्वास्थ्य की सुरक्षा के लिए आवश्यक बताया।

       डीएम ने कड़ी चेतावनी देते हुए कहा कि स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ करने वालों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। यदि कोई व्यक्ति खराब या मिलावटी मिठाई बनाने में संलिप्त पाया गया, तो उसे बख्शा नहीं जाएगा।    

        जिलाधिकारी ने बताया कि यह अभियान दीपावली सहित अन्य आगामी त्योहारों तक जारी रहेगा, ताकि जनता को सुरक्षित और स्वास्थ्यप्रद खाद्य सामग्री मिल सके।

Share:

निर्वाचक नामावलियों के पुनरीक्षण कार्य में संलग्न अधिकारियों के स्थानांतरण के लिए आयोग की पूर्व अनुमति आवश्यक

 

देवरिया, (सू.वि.) 29 अक्टूबर।  उप जिला निर्वाचन अधिकारी/अपर जिलाधिकारी प्रशासन गौरव श्रीवास्तव ने जानकारी दी है कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार निर्वाचक नामावलियों के पुनरीक्षण कार्य में संलग्न सभी प्रमुख अधिकारियों जैसे जिला निर्वाचन अधिकारी, उप जिला निर्वाचन अधिकारी, निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी आदि का स्थानांतरण, पुनरीक्षण अवधि के दौरान, आयोग की पूर्व अनुमति के बिना निषिद्ध कर दिया गया है। यह आदेश 29 अक्टूबर 2024 से 6 जनवरी 2025 तक प्रभावी रहेगा।

          निर्वाचन आयोग का यह निर्णय इस उद्देश्य से लिया गया है कि निर्वाचक नामावली के पुनरीक्षण की प्रक्रिया सुचारू, पारदर्शी और प्रभावी ढंग से संपन्न हो सके। इसके माध्यम से यह सुनिश्चित किया जा सकेगा कि जिम्मेदार अधिकारी अपने कार्यों पर पूरी तरह से केंद्रित रहें और निर्वाचक नामावली में सभी आवश्यक संशोधन एवं सुधार समयबद्धता के साथ पूरे किए जा सकें, जिससे लोकतांत्रिक प्रक्रिया की सटीकता और विश्वसनीयता बनी रहे।


Share:

न्यायाधीशगणों ने किया राजकीय बाल गृह का निरीक्षण

 



        


 जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री देवेन्द्र सिंह के मार्गदर्शन में अध्यक्ष, (अनुश्रवण समिति) आश्रय गृह (बालक)/अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश, श्रीमती छाया नैन, सदस्य, (अनुश्रवण समिति) आश्रय गृह (बालक)/अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश/सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, देवरिया श्री मनोज कुमार तिवारी एवं सदस्य, (अनुश्रवण समिति) आश्रय गृह (बालक)/मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट श्रीमती मंजू कुमारी, द्वारा राजकीय बाल गृह का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान अध्यक्ष, (अनुश्रवण समिति) आश्रय गृह/अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश, श्रीमती छाया नैन द्वारा बच्चों को पौष्टिक भोजन व समय-समय पर उचित खान-पान की व्यवस्था के लिए सम्बन्धित को निर्देशित किया गया। उनके द्वारा आश्रय गृह के प्रपत्रों व्यवस्थित करने हेतु दिशा निर्देश दिया। सदस्य, (अनुश्रवण समिति) आश्रय गृह/अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश/सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, देवरिया श्री मनोज कुमार तिवारी द्वारा बाल गृह संरक्षक को निर्देशित किया गया कि वह बच्चों के लिए चित्रकला प्रतियोगिता, खेल प्रतियोगिता कराये, बच्चों के लिए लाईब्रेरी, कम्प्यूटर ज्ञान, तथा उनके कौशल विकास के लिए आवश्यक कार्यवाही करें। राजकीय बाल गृह के प्रभारी अध्यक्ष को निर्देशित करते हुये कहा कि बच्चों के अन्दर नैतिक मुल्यों का विकास कर, बच्चों के अन्दर नई उर्जा एवं संचार हेतु कार्यक्रम का आयोजन तथा निबन्ध, योग, संगीत, चित्रकला इत्यादि प्रतियोगिता का आयोजन कर बच्चों को प्रोत्साहित करें। सदस्य (अनुश्रवण समिति) आश्रय गृह/अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण देवरिया श्री मनोज कुमार तिवारी, ने कहा कि परिसर को निरंतर स्वच्छ रखा जाये तथा बच्चों के खेलने की समुचित व्यवस्था की जायें जिससे बच्चों का सर्वांगीण विकास हो सके। इसके साथ ही बच्चों के दिनचर्या में व्यायाम को भी रखा जाये जिससे बच्चे शारीरिक रूप से मजबूत रहें। उन्होने पठन-पाठन के कार्य को और सुदृढ़ करने का सम्बन्धित को निर्देश दिया।

  इस निरीक्षण में मुख्य रूप से जिला परिवीक्षा अधिकारी, देवरिया श्री अनिल सोनकर, राजकीय बाल गृह देवरिया के प्रभारी अधीक्षक रामकृपाल व अन्य कर्मचारीगण उपस्थित रहें।


Share:

मतदाता सूची विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान का डीएम ने किया शुभारंभ

 



*युवा बढ़-चढ़कर मतदाता सूची में नाम जुड़वाएं: डीएम*


*1 जनवरी 2025 को 18 वर्ष की आयु पूरी करने वाले युवा कर सकते हैं आवेदन*


देवरिया, (सू.वि.), 29 अक्टूबर। जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी श्रीमती दिव्या मित्तल की अध्यक्षता में आज दीनानाथ पाण्डेय राजकीय महिला पीजी कॉलेज में मतदाता सूची विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान का शुभारंभ हुआ। इस दौरान जिलाधिकारी ने एक जनवरी 2025 को 18 वर्ष की आयु पूरी करने वाली छात्राओं को फॉर्म-6 वितरित कर, उन्हें अपना नाम मतदाता सूची में जुड़वाने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने कहा कि इस पुनरीक्षण अभियान के अंतर्गत युवाओं और छूटे हुए पात्र नागरिकों के नाम सूची में जोड़े जाएंगे, साथ ही मृतकों और स्थायी रूप से अन्यत्र निवास कर रहे लोगों के नाम हटाए जाएंगे, जिससे मतदाता सूची अधिक सटीक और त्रुटिरहित बन सके।

         जिलाधिकारी ने जनपद के नागरिकों से अधिक से अधिक संख्या में अपना नाम मतदाता सूची में दर्ज करवाने का आह्वान किया, ताकि सभी योग्य मतदाताओं का समावेश हो सके और लोकतंत्र को मजबूती मिले। उन्होंने बताया कि इस अभियान के अंतर्गत वे युवा, जो 1 जनवरी 2025 को 18 वर्ष की आयु पूरी कर रहे हैं, फार्म 6 भरकर अपना नाम मतदाता सूची में शामिल करा सकते हैं। किसी भी प्रकार के संशोधन जैसे नाम, आयु, लिंग, फोटो या स्थान परिवर्तन के लिए फार्म 8, और मृत या अन्यत्र निवास करने वाले मतदाताओं के नाम हटाने हेतु फार्म 7 का उपयोग किया जा सकता है। डीएम ने यह भी कहा कि जिन घरों में नई बहुएं आई हैं, वे भी आवेदन कर अपना नाम मतदाता सूची में जुड़वा सकती हैं। सभी फॉर्म बीएलओ (बूथ लेवल ऑफिसर) के पास उपलब्ध हैं। इसके अलावा, मतदाता www.voters.eci.gov.in वेबसाइट या वोटर हेल्पलाइन ऐप के माध्यम से भी आवेदन कर सकते हैं। किसी भी जानकारी के लिए वोटर हेल्पलाइन नंबर 1950 पर संपर्क किया जा सकता है। विशेष अभियान के दौरान बीएलओ सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक अपने-अपने मतदान केंद्रों पर उपस्थित रहेंगे।

       जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि इस अभियान के तहत 9, 10, 23 और 24 नवंबर 2024 को बूथ स्तर पर विशेष गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा। प्राप्त आवेदनों का निस्तारण 24 दिसंबर 2024 तक कर लिया जाएगा, और अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन 6 जनवरी 2025 को किया जाएगा।

       इस अवसर पर विद्यालय की छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। जिलाधिकारी ने छात्राओं के साथ अपने अनुभव साझा कर उन्हें जीवन में बड़े लक्ष्यों को हासिल करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कॉलेज परिसर में पौधारोपण भी किया। इस कार्यक्रम में एडीएम प्रशासन गौरव श्रीवास्तव, एसडीएम सदर विपिन द्विवेदी, तहसीलदार कृष्ण कुमार मिश्र सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।




Share:

सरदार पटेल का जीवन प्रत्येक भारतीय के लिए प्रेरणास्त्रोत: जिलाधिकारी

 




*कलेक्ट्रेट सभागार में मनाया गया राष्ट्रीय एकता दिवस*


देवरिया, (सू.वि.) 29 अक्टूबर।देश के लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती के उपलक्ष्य में प्रतिवर्ष 31 अक्टूबर को राष्ट्रीय एकता दिवस मनाया जाता है। इस वर्ष दीपावली पर्व के साथ संयोग होने के कारण शासन के निर्देशानुसार कलेक्ट्रेट सभागार में आज इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें जिलाधिकारी सहित कई प्रशासनिक अधिकारी, कर्मचारी और गणमान्य नागरिकों ने भाग लिया। इस अवसर पर सरदार पटेल के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई।

         जिलाधिकारी ने अपने संबोधन में सरदार पटेल के योगदान पर प्रकाश डालते हुए कहा कि स्वतंत्रता संग्राम और स्वतंत्रता के बाद राष्ट्र निर्माण में उनकी भूमिका ऐतिहासिक रही है। उनके नेतृत्व में भारत का एकीकरण एक असाधारण उपलब्धि थी। उनकी दूरदर्शिता, दृढ़ संकल्प और कूटनीतिक कौशल के कारण 562 रियासतों का एक संगठित राष्ट्र के रूप में एकीकरण संभव हो पाया। जिलाधिकारी ने कहा कि सरदार पटेल का जीवन, संकल्प और साहस प्रत्येक भारतीय के लिए प्रेरणास्रोत हैं, और उनके आदर्श आज भी हमारे लिए मार्गदर्शक बने हुए हैं।

        इस अवसर पर जिलाधिकारी ने सभी उपस्थित लोगों को राष्ट्रीय एकता और अखंडता बनाए रखने की शपथ दिलाई। उन्होंने जनपदवासियों से अपील की कि वे सरदार पटेल के आदर्शों का अनुसरण करें और उनके दिखाए मार्ग पर चलें। उनके विचार और सिद्धांत इतिहास का हिस्सा मात्र नहीं हैं, बल्कि वर्तमान और भविष्य के लिए भी प्रेरणा का स्रोत हैं। इस कार्यक्रम में एडीएम वित्त एवं राजस्व अरुण कुमार राय, एडीएम प्रशासन गौरव श्रीवास्तव, सीआरओ जेआर चौधरी, डीजीसी नवनीत मालवीय सहित बड़ी संख्या में कलेक्ट्रेट के कर्मचारी और गणमान्य नागरिक मौजूद थे।


Share:

रंगोली प्रतियोगिता में बच्चों ने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया

 


*-रंगोली प्रतियोगिता छात्रों में सौंदर्य, रचनात्मकता और नवाचार के कौशल विकसित करने में मदद करती है- राणाप्रताप सिंह*


 देवरिया । रुद्रपुर, स्थानीय ग्राम सभा रामचक में स्थित विद्यालय प्रत्युष विहार में मंगलवार को दीपावली पर रंगोली प्रतियोगिता आयोजित की गई । जिसमें कक्षा 4 से कक्षा 10 तक के छात्र-छात्राओं ने बड़े ही उत्साह से प्रतिभाग किया । प्रतिभागियों ने विविध रंगों और आकृतियों का उपयोग कर आकर्षक रंगोलियां बनाईं। रंगोली में भारतीय संस्कृति, राष्ट्रीय चेतना, नारी उत्पीड़न, चन्द्रयान-3, बेटी बचाओ- बेटी पढ़ाओ, भारतीय पर्वों और पारंपरिक प्रतीकों को भी शामिल किया गया। रंगोली प्रतियोगिता में कक्षा दशवीं की पायल त्रिपाठी की टीम को प्रथम स्थान मिला । वहीं कक्षा छठवीं की साक्षी यादव की टीम दूसरे तथा कक्षा नौंवी की सुहानी सिंह की टीम तीसरे स्थान पर रही । इसी प्रकार कक्षा पाँचवीं की पलक गौतम की टीम चौथे, कक्षा सातवीं की सृष्टि विश्वकर्मा की टीम पाँचवें, कक्षा आठवीं की शगुन चतुर्वेदी की टीम छठवें व चौथी कक्षा की कृति भास्कर की टीम सातवें स्थान पर रही । साज-सज्जा प्रतियोगिता में कक्षा नौवीं के देवेश विश्वकर्मा की टीम को प्रथम, आदित्य चौधरी को द्वितीय तथा कक्षा दशवीं के संतोष यादव की टीम को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ । शिशु वर्ग में मिट्टी के दीपक की प्रतियोगिता करायी गई । जिसमें कक्षा प्रथम के आर्यन गुप्ता को प्रथम, कक्षा एलकेजी की अनन्या गुप्ता को द्वितीय तथा यूकेजी के छात्र अनिकेत निषाद को तृतीय स्थान मिला । निर्णायक की भूमिका इफोर्टलेस के डायरेक्टर रंजीत सर, सभासद प्रतिनिधि रामप्रवेश भारती तथा गीतकार राजू रसीला ने निभाई । इस दौरान विद्यालय के प्रधानाचार्य राणाप्रताप सिंह ने कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिताएं छात्रों में सौंदर्य, रचनात्मकता और नवाचार के कौशल विकसित करने में मदद करती हैं। आज रंगोली प्रतियोगिता के माध्यम से छात्रों ने अपने कलात्मक कौशल का प्रदर्शन किया। रामप्रवेश भारती ने कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिताएं छात्रों में आत्मविश्वास और कलात्मकता का विकास करती हैं। छात्र संघ अध्यक्ष खुशबू यादव ने सभी के प्रति आभार जताया । इस अवसर पर विजय बहादुर सिंह, राजेन्द्र प्रसाद गुप्ता, महक बरनवाल, गौतम शर्मा, प्रतीक सिंह, अनुपमा भारती, प्रियंका यादव, दीपा यादव, आरती प्रजापति, सुरेश प्रसाद, दिलीप शेरा, आराध्या पाण्डेय, सलोनी गोस्वामी, सभासद प्रतिनिधि रामप्रवेश भारती व रंजीत कुमार, राजू रसीला सहित विद्यालय के सभी बच्चे मौजूद थे ।

Share:

देश व राज्यों का टांप हेडलाइन मुख्य समाचार





*1* पीएम मोदी का बुजुर्गों को दीवाली तोहफा, 70+ वाले वृद्धजनों को मिलेगा आयुष्मान भारत योजना का लाभ


*2* PM ने 51 हजार लोगों को जॉइनिंग लेटर बांटे, कहा- आप सेवक हैं शासक नहीं, गरीबों-पिछड़ों की सेवा कीजिए, आप ही विकसित भारत बनाएंगे


*3* पीएम मोदी ने संबोधित करते हुए कहा कि आज पूरा देश धनतेरस और भगवान धन्वन्तरि की जयंती का पर्व मना रहा है। मैं आप सबको धनतेरस और भगवान धन्वन्तरि की जयंती की बधाई देता हूं। आगे कहा कि आज के दिन बहुत बड़ी संख्या में लोग अपने घर के लिए कुछ न कुछ नया खरीदते हैं। मैं विशेष रूप से देश के व्यापारी लोग को भी शुमकामनाएं देता हूं।


*4* प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नई दिल्ली में स्वास्थ्य क्षेत्र से संबंधित 12,850 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं का शुभारंभ और शिलान्यास किया।


*5* '500 साल बाद रामलला पहली बार अपने अयोध्या मंदिर में मनाएंगे दिवाली', पीएम मोदी


*6* सरदार पटेल की जयंती पर देशभर में हुई यूनिटी रन; अमित शाह बोले- यह विकसित भारत का संकल्प है


*7* अखनूर में 27 घंटे बाद एनकाउंटर खत्म, आर्मी एंबुलेंस पर हमला करने वाले 3 आतंकी ढेर, K-9 स्क्वॉड का डॉग फैंटम शहीद


*8* ISRO ने अगले 15 साल का रोडमैप तैयार किया, अगले साल रोबोट, 2026 में इंसान अंतरिक्ष में भेजेगा; 2040 में चांद पर कदम रखेंगे


*9* केरल के कासरगोड में धमाका, 150 घायल, 8 गंभीर, आतिशबाजी के दौरान पटाखा गोदाम तक चिंगारी पहुंची, इसी से ब्लास्ट हुआ


*10* *महाराष्ट्र BJP ने जारी की चौथी लिस्ट, मीरा भयंदर से नरेंद्र लालचंदजी मेहता को  दिया टिकट*


*11* टिकट कटने पर एकनाथ शिंदे के विधायक ने छोड़ा खाना-पानी, खूब रोए और घर छोड़ निकले


*12* बीते पांच साल में महाराष्ट्र ने तीन-तीन मुख्यमंत्रियों की सरकारें देखी है। वहीं बीते 25 साल में राज्य की सत्ता सात मुख्यमंत्रियों के हाथों में रही। भाजपा नेता देवेंद्र फडणवीस के नाम पिछले 47 वर्षों में पांच वर्ष का कार्यकाल पूरा करने वाले महाराष्ट्र के पहले मुख्यमंत्री बनने का रिकार्ड दर्ज है


*13* वर्ली सीट पर मिलिंद देवड़ा का आदित्य ठाकरे से मुकाबला, 34 साल से शिवसेना का कब्‍जा; इस बार कौन-सी शिवसेना को चुनेगी जनता?


*14* मद्रास हाईकोर्ट बोला- शरियत काउंसिल कोई अदालत नहीं, यह सिर्फ प्राइवेट संस्था, इसे ट्रिपल तलाक केस में डिवोर्स सर्टिफिकेट देने का हक नहीं


*15* सलमान को धमकी देने वाला नोएडा से गिरफ्तार, आरोपी 20 साल का, मुंबई पुलिस ट्रांजिट रिमांड पर लेगी; पिता टेलरिंग का काम करते हैं


*16* कर्नाटक सरकार अनुसूचित जातियों को कोटे में कोटा देगी, डेटा जुटाने के लिए आयोग बनेगा; कमीशन की रिपोर्ट आने तक भर्तियों पर रोक


*17* बड़ी गिरावट के बाद संभला भारतीय शेयर बाजार सेंसेक्स निफ्टी दोनों हरे निशान पर कर रहे हैं कारोबार।


Share:

भाजपा और कांग्रेस एक ही थाली के चट्टे-बट्टे,आरक्षण को खत्म करने के लिए कोटे में बंटवारा हो रहा है: मायावती

 


लखनऊ।तेलंगाना और कर्नाटक सरकार ने आरक्षण में वर्गीकरण का फैसला लिया है। इस पर उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री बहुजन समाज पार्टी की मुखिया मायावती ने विरोध जताया है। मायावती ने इसे दलित विरोधी बताया।इस पर मायावती ने भाजपा और कांग्रेस को निशाने पर लिया। कहा कि ये पार्टियां आपसी एकता की दुश्मन हैं। दोनों को एक ही थाली के चट्टे-बट्टे बताया। 

      पूर्व सीएम मायावती ने मंगलवार को अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर सिलसिलेवार पोस्ट में कहा कि देश के करोड़ों शोषित व उपेक्षित दलितों के आरक्षण विरोधी तथा उनकी आपसी एकता की दुश्मन जातिवादी पार्टियों द्वारा आरक्षण में कोटे के बंटवारे के प्रति सक्रियता से यह साबित है कि भाजपा व कांग्रेस एक ही थाली के चट्टे-बट्टे हैं तथा उनसे समाज व संविधान को खतरा घटा नहीं बल्कि बढ़ा है।

       मायावती ने कहा कि हरियाणा की भाजपा सरकार के बाद अब तेलंगाना व कर्नाटक की कांग्रेस सरकार द्वारा भी दलितों को बांटने के लिए उनके आरक्षण के भीतर आरक्षण की नई व्यवस्था को आपाधापी में लागू करने का फैसला वास्तव में आरक्षण को निष्क्रिय व निष्प्रभावी बनाने के इनके जारी षडयंत्र का नया प्रयास है।

     मायावती ने कहा कि एससी,एसटी व अन्य उपेक्षितों की राजनीतिक शक्ति को खतरा मानने वाली भाजपा, कांग्रेस व सपा जैसी जातिवादी पार्टियों के विभाजनकारी इरादों व इनके साम, दाम, दण्ड, भेद आदि हथकण्डों से भी अति-सावधानी जरूरी ताकि बाबा साहेब डा. भीमराव अम्बेडकर का कारवां कमजोर ना होकर मजबूत बना रहे। 

    बता दें कि इसके पहले पूर्व सीएम मायावती ने 18 अक्टूबर को कहा था कि अनुसूचित जाति (SC) के आरक्षण में वर्गीकरण लागू करने का हरियाणा सरकार का फैसला दलितों को फिर से बांटने और आपस में ही लड़ाते रहने का षड़यंत्र है।

Share:

सीएम योगी ने रन फॉर यूनिटी को दिखाई हरी झंडी,कहा-भारत की अखंडता के सूत्रधार थे पटेल,दिलाई एकता और सुरक्षा की शपथ

 


लखनऊ।लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में राष्ट्रीय एकता दिवस के मौके पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पांच कालीदास मार्ग से रन फॉर यूनिटी को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।पांच कालीदास मार्ग से केडी सिंह बाबू स्टेडियम तक आयोजित इस दौड़ में सैकड़ों युवाओं,बच्चों और आम नागरिकों ने पूरे जोश के साथ भाग लिया।सीएम ने दौड़ में शामिल छोटे-छोटे बच्चों से मुलाकात कर‌ उन्हें चॉकलेट देकर प्रोत्साहित किया। 

     सीएम योगी ने कार्यक्रम के दौरान भगवान धन्वंतरि की जयंती पर प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं दीं।समाज के सशक्तिकरण में स्वास्थ्य की अहमियत पर जोर देते हुए सीएम योगी ने कहा कि आरोग्यता समाज के विकास की पहली शर्त है।स्वस्थ समाज का निर्माण ही राष्ट्र को मजबूत बनाता है।इस अवसर पर आयोजित रन फॉर यूनिटी का आयोजन न सिर्फ हमारे स्वास्थ्य के लिए लाभप्रद है बल्कि सरदार पटेल के एकजुट भारत के सपने को भी बल प्रदान करता है।

      सीएम योगी ने कहा कि यह न सिर्फ एक एकता की दौड़ है बल्कि स्वस्थ रहने के संकल्प का प्रतीक भी है।सीएम ने कहा कि यह आयोजन हर नागरिक को स्वस्थ और एकजुट रहेने की प्रेरणा देता है। 

      सीएम योगी ने भारत की आजादी और आज के भारत की अखंडता में सरदार वल्लभ भाई पटेल के महान योगदान को स्मरण करते हुए कहा कि उन्होंने ब्रिटिश सत्ता के षड्यंत्र को बेनकाब कर 563 से अधिक रियासतों को भारत गणराज्य में मिलाया। जूनागढ़ के नवाब से लेकर हैदराबाद के निजाम तक सभी को उन्होंने भारतीय एकता के महत्व को समझने पर विवश किया। सरदार पटेल ने अखंड भारत का जो स्वरूप हमें दिया, वह प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में और मजबूत हो रहा है।

     सीएम योगी ने सरदार पटेल की दूरदर्शिता की प्रशंसा करते हुए कहा कि उनकी सूझबूझ से ही भारत एकजुट राष्ट्र बना। इस वर्ष राष्ट्रीय एकता दिवस का विशेष महत्व है सरदार पटेल की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में 31 अक्टूबर 2024 से 31 अक्टूबर 2025 तक पूरे देश के साथ उत्तर प्रदेश में भी विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इन आयोजनों के माध्यम से राज्य में सरदार पटेल की विचारधारा को आगे बढ़ाने के साथ-साथ एकता और भाईचारे का संदेश दिया जाएगा।

    रन फॉर यूनिटी के माध्यम से सीएम योगी ने सभी को देश की एकता और अखंडता को बनाए रखने की शपथ दिलाई। सीएम ने देश की एकता और सुरक्षा के लिए नागरिकों से सेना के साथ अपनी भी जिम्मेदारी निभाने और सहयोग करने की अपील की।सीएम ने धनतेरस,दीपावली और छठ के अवसर पर सभी को शुभकामनाएं दीं और सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती को विशेष बनाते हुए उनके महान योगदान को नमन किया। सीएम ने कहा कि यह अवसर हमें एकजुट होकर देश की सेवा में योगदान देने का संदेश देता है।

Share:

सीएम योगी दीपोत्सव पर रामनगरी में बिताएंगे रात,भव्य राम मंदिर में बेहद खास होगा उत्सव

 


अयोध्या।रामनगरी अयोध्या में भव्य राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद पहला दीपोत्सव इस बार बेहद खास होगा।दीपोत्सव में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 20 घंटे रामनगरी में रहेंगे। 30 अक्तूबर को सीएम दोपहर 2:20 बजे रामकथा पार्क पहुंचेंगे।रात्रि विश्राम के बाद 31 अक्तूबर को सीएम सुबह 10:20 बजे गोरखपुर के लिए रवाना होंगे।


दीपोत्सव के मुख्य कार्यक्रम की शुरुआत 30 अक्तूबर को सुबह 9 बजे साकेत महाविद्यालय से शोभायात्रा निकलने के साथ होगी।दीपोत्सव में शामिल होने के लिए सीएम योगी हेलीकॉप्टर से रामकथा पार्क हेलीपैड पर दोपहर 2:20 बजे पहुंचेंगे।सीएम यहां पर प्रदर्शनी और शोभायात्रा का अवलोकन करेंगे।रामलला और सीता के स्वरूपों का रामकथा पार्क हेलीपैड पर आगमन दोपहर 2:40 बजे होगा।


*पूजा,आरती के बाद होगा राम का प्रतीकात्मक राज्याभिषेक*


हेलीपैड स्थल के पास बने मंच पर भरत मिलाप और रामलला,लक्ष्मण,भरत,शत्रुघ्न,हनुमान और वशिष्ठ मुनि के प्रतिरूपों पर हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा दोपहर 2:50 बजे होगी।रामलला और सीता के स्वरूप रथ पर बैठकर हेलीपैड स्थल से रामकथा पार्क में स्थित मंच पर दोपहर तीन बजे आसन ग्रहण करेंगे। इसके बाद रामलला और सीता के स्वरूपों की पूजा, आरती और रामलला का प्रतीकात्मक राज्याभिषेक होगा।


*गिनीज बुक वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज होगा दीप प्रज्ज्वलन*


रामकथा पार्क में विभिन्न कार्यक्रम दोपहर 3.15 से शाम 5.55 बजे तक होंगे।सीएम योगी रामकथा पार्क से सरयू आरती के लिए शाम 5.55 बजे रवाना होंगे। नयाघाट पर शाम छह से 6.20 बजे तक सरयू आरती में शामिल होंगे। राम की पैड़ी पर बने मंच पर शाम 6.25 बजे आगमन होगा। यहां पर शाम 6.25 से 7.25 बजे तक दीपोत्सव के मुख्य कार्यक्रम दीप प्रज्ज्वलन का गिनीज बुक वर्ल्ड रिकॉर्ड, प्रोजेक्शन मैपिंग, लेजर शो और अतिथियों का संबोधन होगा।


*सरयू होटल में रात्रि विश्राम करेंगे सीएम योगी*


यहां से आतिशबाजी के अवलोकन के लिए सीएम योगी फिर से सरयू घाट स्थित मंच पर शाम 7.30 बजे पहुंचेंगे। ग्रीन एवं डिजिटल फायर वर्क्स का अवलोकन करने के बाद राम की पैड़ी से रामकथा पार्क के लिए शाम 7.45 बजे रवाना होंगे। रामकथा पार्क में रामलीला का अवलोकन शाम 7.50 से 9.30 तक करेंगे। सीएम सरयू होटल में रात्रि विश्राम करेंगे। 


*हेलीपैड से गोरखपुर के लिए होंगे रवाना*


31 अक्तूबर को सुबह आठ बजे से 8.30 तक रामलला और हनुमानगढ़ी में सीएम योगी दर्शन- पूजन करेंगे। सुबह 8.35 से 8.55 बजे तक मणिरामदास छावनी और बड़ा भक्तमाल में संतों से सीएम मुलाकात करेंगे।सुबह नौ से 10 बजे तक कारसेवकपुरम में साधु-संतों के साथ जलपान करेंगे। इसके बाद सुबह 10.20 बजे रामकथा पार्क के हेलीपैड से गोरखपुर के लिए रवाना होंगे।

Share:

पुष्पक विमान से भगवान राम और सीता का होगा आगमन, 28 लाख दीयों से जगमगाएगी रामनगरी,खास होगी रामलला की पहली दीपावली

 



अयोध्या।रामनगरी अयोध्या में इस बार दीपोत्सव बेहद खास होगा।भव्य राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद होने के बाद पहला दीपोत्सव है।राम नगरी में दिवाली के लिए खास तैयारियां की जा रही हैं।रामलला की पहली दीपावली बहुत ही खास तरीके से मनाई जाएगी। 30 अक्टूबर को दीपोत्सव मनाया जाएगा।इस खास कार्यक्रम के लिए 1500 वॉलिंटियर को काम करेंगे। L&T और टाटा के कर्मचारियों के साथ-साथ सोनपुर ग्रुप के लोग वालंटियर के तौर पर राम मंदिर परिसर में दीपोत्सव कार्यक्रम में शमिल होंगे।वहीं 30 अक्टूबर को झाकियों के आयोजन में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत मुख्य अतिथि राम कथा पार्क में मौजूद रहेंगे।


30 अक्टूबर को भव्य राम मंदिर परिसर 1 लाख टिमटिमाते दीयों से जगमग होगा।गाय के गोबर से बने हुए दीयों को प्रज्वलित करने की तैयारी की गई है।राम लला के लिए दिवाली के अवसर पर विशेष परिधान तैयार किया गया है और विशेष भोग अर्पित किया जाएगा। इसके अलावा सरयू नदी के के 55 घाटों पर 30 हजार स्वयंसेवकों की तरफ से 28 लाख और 500 सौ दिये भी बिछाए गए हैं।


30 अक्टूबर को सुंदर-सुंदर झांकियां भी दिखेंगी। 9 बजे साकेत महाविद्यालय से रामकथा पार्क तक कुल 18 झाकियां निकलेंगी। 11 सूचना विभाग और 7 पर्यटन विभाग की तरफ से झाकियां निकाली जाएंगी।इन झाकियों को रामायण के अलग-अलग प्रसंगों पर तैयार किया गया है।अलग-अलग राज्यों के 200 से अधिक कलाकार झांकियों में अपना अभिनय प्रस्तुत करेंगे। 2 बजे तक ये कार्यक्रम पूरा हो जाएगा।इस कार्यक्रम में 3 बजे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत मुख्य अतिथियों का राम कथा पार्क में आगमन होगा।


राम कथा पार्क में पुष्पक विमान से भगवान राम,माता सीता और लक्ष्मण,हनुमान जी आएंगे। हेलीपैड पर सीएम योगी और राज्यपाल आनंदीबेन पटेल समेत केंद्रीय मंत्री भगवान राम का राम नगरी में स्वागत स्वागत करेंगे और राम कथा पार्क में भगवान राम के रथ को खींचेंगे।भगवान राम का राज्याभिषेक किया जाएगा।अयोध्या विकास की जानकारी और योजनाओं का उद्घाटन शिलान्यास किया जाएगा।साथ ही यहां पर मुख्य अतिथि सीएम योगी संबोधित करेंगे।


सीएम योगी शाम 6:15 पर रामकथा पार्क से सरजू घाट पहुंचेंगे और मां सरयू का दूध से अभिषेक करेंगे।उसके बाद मां सरयू की महा आरती आरती में शामिल होंगे।यहां लगभग 11 सौ लोगों के आने की संभावना है।


राम की पैड़ी सहित सरयू के 55 घाटों पर 30 हजार स्वयंसेवकों की तरफ से 28 लाख और 500 सौ दिए बिछाए गए हैं।इन दीयों को प्रज्वलित करके विश्व रिकॉर्ड दर्ज करने की तैयारी है।राम की पैड़ी पर लेजर एंड साउंड शो का भी अद्भुत प्रदर्शन किया जाएगा। राम की पैड़ी पर कलाकार सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे।

Share:

अब तक का मुख्य समाचार




➡लखनऊ- मंत्री धर्मवीर प्रजापति ने गरीब लोगों में बांटी मिठाई, झुग्गी झोपड़ियों में रहने वालों को मिठाई और सामान दिया, धनतेरस के पर्व पर झुग्गी झोपड़ी पहुंचे मंत्री धर्मवीर प्रजापति, मंत्री धर्मवीर प्रजापति का कहना है मुझे ख़ुशी होती है, मैं ये लगातार पांच साल से कर रहा हूं- धर्मवीर प्रजापति


➡लखनऊ- राजू दास ने एक बार स्वामी प्रसाद मौर्य को फिर धमकाया, गदा दिखाते हुए राजू दास ने स्वामी प्रसाद को धमकाया, कहा स्वामी प्रसाद को हम दोनों तरह से पढ़ सकते हैं, गदा से भी पढ़ सकते हैं और माला से भी पढ़ सकते हैं, सनातन धर्म के लोगों से मैं अपील करूंगा- राजू दास, स्वामी जैसे अधर्मी लोगों को सबक जरूर सिखाएं- राजू दास, सनातन धर्म के लोग स्वामी प्रसाद मौर्य को सबक सिखाएं- राजू दास


➡लखनऊ- अवैध शराब निर्माण,बिक्री और तस्करी को लेकर अभियान, जिला आबकारी अधिकारी के नेतृत्व में अभियान चलाया गया, बंथरा के रतौली खटोला गांव और गदौली गांव में चेकिंग, संदिग्ध घरों, खेतों, बगीचों,  तालाबों के किनारे चेकिंग की गई, टीम द्वारा संदिग्ध स्थानों पर दबिश और छापेमारी की गई, मौक़े से लगभग 20 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद हुई


➡लखनऊ- नगर निगम मुख्यालय में ठेकेदारों का हंगामा, बड़ी संख्या में हंगामा करने पहुंचे ठेकेदार, कई वर्षों से फंसे भुगतान की मांग को लेकर हंगामा, हंगामा देखते हुए नगर निगम में पुलिस बुलाई गई, नए काम का भुगतान ठेकेदारों को कर दिया गया, पुराने ठेकेदार भुगतान की कर रहे मांग


➡लखनऊ -पुलिस कस्टडी में मोहित पांडे की मौत का मामला , यूपी कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय पीड़ित परिवार से मिले, कानूनी मदद के लिए कांग्रेस पीड़ितों के साथ है- राय, मुआवजा से परिवार का बच्चा वापस नहीं आएगा-राय , राजधानी में पुलिस कस्टडी में 2 मौतों हो चुकी है-राय, पूरे उत्तर प्रदेश में जंगल राज कायम है- अजय राय , दोषियों को तत्काल जेल भेजा जाना चाहिए- राय


➡लखनऊ-त्योहारी सीजन में आबकारी विभाग का अभियान, अवैध मदिरा बिक्री, निर्माण के खिलाफ अभियान, पॉलिटेक्निक, भूतनाथ, लेखराज मार्केट में अभियान, शराब की दुकानों की हुई अभियान के दौरान चेकिंग, आसपास की दुकानों और ढाबे में भी हुई चेकिंग

अवैध शराब की बिक्री पर दी गई चेतावनी, निरीक्षकों को निगरानी रखने के दिये गए निर्देश


➡लखनऊ- गाड़ियों के फैंसी नंबर की लग रही लाखों में बोली, धनतेरस और दीपावली के मौके पर लग रही बोली, UP 32 PY 0001 के लिए सबसे महंगी बोली, लग्जरी वाहन खरीदने वालों ने 21 लाख तक लगाई बोली, 33 हज़ार से शुरू होकर 21 लाख तक पहुंची बोली, 0007 और 0786 की भी लग रही लाखों में बोली


➡रायबरेली- संदिग्ध परिस्थितियों में महिला का मिला शव, रेलवे ट्रैक के पास महिला का मिला शव, शव मिलने की सूचना से मचा हड़कंप, ट्रेन से कटकर जताई जा रही मौत की आशंका, सूचना पर पहुंची GRP ने शव को लिया कब्जे में, शहर कोतवाली क्षेत्र के मधुबन रेलवे क्रॉसिंग का मामला


➡आगरा -आगरा में शिक्षा विभाग का क्लर्क ऑफिस अरेस्ट, SIT की रेड बताकर मांगे 5 लाख रुपए, ठगों ने बैंक ले जाकर 80 हजार निकलवाए , शातिरों ठगों ने ठगी का नया तरीका निकाला , कर्मचारी को SIT का डर दिखाकर बंधक बनाया , 1 घंटे तक बंधक बना 80 हजार रुपए लेने के बाद छोड़ा, बाबू के पास 19 अक्टूबर को आई थी एक महिला , स्कूल की मान्यता की प्रक्रिया की जानकारी थी मांगी, तीन दिन बाद फिर पहुंची महिला तीन लोगों के साथ, SIT टीम बता रिश्वत मांगने की शिकायत का दिखाया डर , मामला रफा-दफा करने के नाम पर मांगे गए 5 लाख रुपए , पूरी घटना कैंपस में लगे सीसीटीवी  कैमरे में हुई कैद , सूचना के बाद मामले की जांच पड़ताल में जुटी पुलिस , थाना शाहगंज शिक्षा विभाग का मामला 


➡बस्ती- पूर्व बीजेपी सांसद, असम प्रभारी हरीश द्विवेदी का बयान, सनातनी सिर्फ हिंदू भाईयों की दुकान से खरीदें समान- हरीश , X पोस्ट में हरीश द्विवेदी ने विशेष समुदाय को लेकर किया पोस्ट, विशेष समुदाय के कट्टरपंथियों के बयान के बाद किया पोस्ट, इसके पहले थूक जिहाद को लेकर विशेष समुदाय पर दे चुके हैं बयान


➡कुशीनगर - विजिलेंस टीम ने कानूनगो को रंगे हाथ पकड़ा , पोखरी के पट्टे के लिए ले रहे थे पैसा , शिकायत पर आई विजिलेंस टिम ने रंगे हाथों पकड़ा, शिव प्रसाद गुप्ता रजिस्ट्रार कानूनगो विजलेंस की गिरफ्त में, पुलिस रजिस्टार कानूनगो को थाने लेकर गई, कप्तानगंज तहसील परिसर का मामला


➡बिजनौर - एक धर्म का युवक दूसरे धर्म की युवती को लेकर हुआ फरार, हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं ने लव जिहाद का लगाया आरोप, स्थानीय पुलिस की कार्यशैली से नाराज हिंदू संगठ, संगठन कार्यकर्ताओं कि मांग, लड़की को किया जाए बरामद, हिंदू संगठन के कार्यकर्ता एसपी से मिलने पहुंचे ऑफिस, स्योहारा थाना क्षेत्र का मामला.


➡कन्नौज- जिला अस्पताल में व्यवस्थाएं दुरुस्त करने निकले सीएमएस, सीएमएस डॉ शक्तिबसु ने देखी आपातकालीन व्यवस्थाएं, दीपावली पर मरीजों के बढ़ने की संभावना के चलते देखी तैयारियां, अस्पताल स्टाफ के साथ बैठक कर दिये निर्देश


➡देहरादून- चयनित असिस्टेंट प्रोफेसर्स को नियुक्त पत्र वितरित किया, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने नियुक्ति पत्र किया वितरित, लोक सेवा आयोग के माध्यम से चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र, प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत भी मौजूद रहे, आज मुख्यमंत्री आवास जनता दर्शन हॉल में कार्यक्रम हुआ


➡हरिद्वार- कनखल के पास डूबे जवान का शव हुआ बरामद, SDRF और उत्तराखंड पुलिस ने किया शव बरामद, बैरागी कैंप कनखल हरिद्वार क्षेत्र में डूबा था जवान


➡उत्तरकाशी- धरासू पुल के पास दुर्घटनाग्रस्त हुई बाइक, SDRF,पुलिस ने किया 2 युवकों का रेस्क्यू, गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया, बाइक अनियंत्रित होकर अचानक नीचे गिरी, धरासू थाना क्षेत्र के धरासू पुल की घटना


➡देहरादून- राज्य सरकार के कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में वृद्धि, कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में 3% की वृद्धि की गई, महंगाई भत्ता बढ़कर हुआ 53% ,शासनादेश हुआ जारी


➡दिल्ली- AAP पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया का किया पोस्ट, ‘आज शानदार सरकारी स्कूल की बिल्डिंग का उद्घाटन हुआ’, आज पटपड़गंज विधानसभा के मंडावली गांव में-उद्घाटन, मुख्यमंत्री आतिशी के साथ मिलकर उद्घाटन किया-सिसोदिया,‘यह सिर्फ एक इमारत नहीं, बल्कि उन सपनों की बुनियाद है’, ‘बच्चे शिक्षा के नए आयाम छूएंगे,उनके सपने साकार होंगे’, रोज़ाना नए-नए सरकारी स्कूल खड़े किए जा रहे हैं-सिसोदिया


➡दिल्ली- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की हरियाणा सरकार की तारीफ़, हरियाणा में नई सरकार बनते ही युवाओं को नौकरी-पीएम, 26000 युवाओं को नौकरी का उपहार मिला- प्रधानमंत्री, हरियाणा में हमारी सरकार की पहचान बनी-प्रधानमंत्री, बिना पर्ची बिना खर्ची के नौकरी देने की पहचान बनी-पीएम, ‘हरियाणा के युवाओं में नौकरी मिलने पर उत्सव का माहौल’, हरियाणा में 26000 नौकरी पाने वाले युवाओं को बधाई-पीएम


➡दिल्ली- उत्तराखंड वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष शादाब शम्स का बयान, जेपीसी के सामने मैने सारी बात रखी है- शादाब शम्स, सेना किसी धर्म जाति की नहीं होती है- शादाब शम्स, यूसीसी को लेकर भी जेपीसी में बात रखी है- शादाब शम्स, वक्फ बोर्ड की आज जरुरत ही नहीं है- शादाब शम्स , एक जैसा कानून हो एक जैसा सबके लिए अवसर हो-शादाब, आज मुस्लिम समाज को डरवाने का काम किया जा रहा, डर को खत्म करना होगा- शादाब शम्स, वक्फ बिल जो अभी है उसे खत्म कर देना चाहिए- शादाब शम्स


Share:

रविवार, 27 अक्टूबर 2024

दीपावली एवं अन्य आगामी त्यौहारों के दृष्टिगत मिलावटी खाद्य पदार्थों पर प्रभावी रोकथाम हेतु सचल दल ने मिठाई निर्माण कारखाने पर मारा छापा

 



*कृत्रिम पदार्थों से बनी लगभग 5 क्विंटल मिठाइयाँ कराई गईं नष्ट*


   देवरिया 27 अक्टूबर।त्यौहारों के समय खाद्य सुरक्षा सुनिश्चित करने के उद्देश्य से जिलाधिकारी श्रीमती दिव्या मित्तल के निर्देशानुसार सहायक आयुक्त खाद्य द्वितीय द्वारा, मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी देवरिया श्री राजीव मिश्र के नेतृत्व में गठित विशेष सचल दल ने दीपावली एवं अन्य आगामी त्यौहारों के दृष्टिगत प्रवर्तन कार्यवाही की। इस कार्यवाही के तहत पिण्डी रोड, भागलपुर स्थित मिठाई निर्माण कारखाने पर छापा मारा गया।

      छापेमारी के दौरान टीम ने मिठाई निर्माण प्रक्रिया, उपयोग की जाने वाली सामग्रियों की गुणवत्ता, और स्वच्छता मानकों का निरीक्षण किया। मौके पर विभिन्न प्रकार की मिठाइयों का निर्माण होते हुए पाया गया। मिलावट और कृत्रिम पदार्थों से तैयार किए जाने के संदेह के आधार पर बर्फी, पेड़ा, सादा बर्फी, हरा डायमंड बर्फी, छेना मिठाई, और कलाकंद के कुल 7 नमूने संग्रहित किए गए। मिठाइयों के बासी होने और अस्वच्छ परिस्थितियों में कृत्रिम पदार्थों से तैयार किए जाने की पुष्टि होने पर लगभग 5 क्विंटल मिठाइयाँ नष्ट कराई गईं।

      इसके अतिरिक्त, जनपद जौनपुर से लाकर पनीर बेचते हुए एक पिकअप वाहन पर पाए गए पनीर का एक नमूना भी रामनाथ देवरिया से संग्रहित किया गया।

     इस कार्यवाही में प्रेमचंद्र, श्रीराम यादव, घनश्याम वर्मा, मानवेंद्र कुमार, तथा राजू पाल खाद्य सुरक्षा अधिकारी के रूप में शामिल रहे।


Share:

डीएम कंपाउंड में कंकाल

   


कानपुर।

उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले में फिल्म दृश्यम की तर्ज पर हत्या के मामले में पूरे कमिश्नरी सिस्टम को हिला दिया है आपने फिल्म दृश्यम तो जरूर देखी होगी जिसमें युवक की हत्या के बाद उसका शव पुलिस स्टेशन के नीचे ही गाड़ दिया जाता है क्योंकि वहां कोई शक नहीं करेगा। कुछ ऐसा ही हुआ कानपुर में जहां बिजनेसमैन की खूबसूरत की पत्नी का कंकाल सबसे सुरक्षित जगह जिलाधिकारी कंपाउंड से मिला है। देर रात तक खुदाई करके कंकाल को निकाला गया। पुलिस आरोपी को गिरफ्तार करके पूछताछ कर रही है। पूरा मामला यह है कि सिविल लाइंस में रहने वाले कारोबारी राहुल गुप्ता ने कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उनकी पत्नी एकता गुप्ता 24 जून 2024 से लापता है। वो रोज की तरह ग्रीन पार्क के पास स्थित जिम गई थी और उसके बाद से नहीं लौटी है।         राहुल ने आशंका जताई थी कि जिम ट्रेनर विमल सोनी ने नशीला पदार्थ खिलाकर उनकी पत्नी को अगवा कर लिया और पैसे जेवरात लेकर फरार हो गया हैअगले दिन पुलिस ने विमल की कार बरामद कर ली थी उसमें कुछ सामान के अलावा नए सिम कार्ड का जैकेट भी मिला था। जिससे यह आशंका जताई गई थी कि दोनों ने अपना सिम बदल लिया है। उसके बाद से पुलिस लगातार विमल सोनी और एकता की खोज में जुटी ही थी। शनिवार को पुलिस ने राहुल गुप्ता को बताया कि आरोपी विमल सोनी को गिरफ्तार कर लिया गया है। 

    विमल सोनी ने पुलिस को बताया कि उसने एकता की हत्या कर दी है और शव को जिलाधिकारी कंपाउंड में लेजाकर बड़े आराम से गाड़ दिया है। यह सुनते ही अफ़सर हैरत में पड़ गये, देर रात पुलिस की टीम कलेक्टर कंपाउंड पहुंची और विमल की बताई जगह पर खुदाई की गई। खुदाई के बाद महिला का कंकाल बरामद हुआ जो पूरी तरह गल चुका था। कंकाल को फोरेंसिक की जांच के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। अब सवाल भी कई खड़े हो गये आख़िर जिलाधिकारी कंपाउंड में जहाँ बडे बडे अफ़सर रहते है इतनी सुरक्षित जगह पर यह सब कैसे हुआ।

Share:

संस्कृत है विज्ञान की भाषा, प्रदेशभर में फिर से शुरू किये जाएंगे गुरुकुल पद्धति के विद्यालय : योगी आदित्यनाथ

 


*- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वाराणसी से संस्कृत छात्रवृत्ति योजना का किया शुभारंभ*


*- प्रदेश के 69,195 विद्यार्थियों को मिलेगा छात्रवृत्ति योजना का लाभ*


*- संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय में हुआ ऐतिहासिक समारोह*


*- बोले मुख्यमंत्री, कंप्यूटर साइंस और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस जैसी आधुनिक तकनीकों में भी उपयोगी है संस्कृत*


*- संस्कृत ही हमारी असली ताकत, इससे ही विश्वगुरु के रूप में उभर सकता है भारत : योगी आदित्यनाथ* 


*- नि:शुल्क छात्रावास और भोजन की व्यवस्था करने वाले संस्थानों को सरकार की ओर से मिलेगी विशेष सहायता : मुख्यमंत्री*  


*- वैदिक विज्ञान केंद्र के माध्यम से संस्कृत के विशिष्ट शोध को प्रोत्साहित कर रही सरकार : सीएम योगी* 


*- संस्कृत विद्यालयों में शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया में लाई जाएगी तेजी : योगी आदित्यनाथ*


*- भारत की महान विरासत है संस्कृत साहित्य : योगी आदित्यनाथ*


*- विरासत को विकास के साथ जोड़ने के प्रयासों में काशी को बनाया गया है केंद्र बिंदु : मुख्यमंत्री* 


*- प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में आ गया है भारतीय संस्कृति, सनातन धर्म और भारत का समय : योगी आदित्यनाथ*


*- निश्चिंत होकर करें संस्कृत की पढ़ाई करें, सरकार करेगी सारी व्यवस्था : मुख्यमंत्री* 


*वाराणसी, 27 अक्टूबर।* मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय से रविवार को प्रदेश के संस्कृत विद्यार्थियों के लिए छात्रवृत्ति योजना का शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने प्रदेश के 69,195 संस्कृत विद्यार्थियों को ₹586 लाख की छात्रवृत्ति संवितरण की शुरुआत की। मुख्यमंत्री ने प्रदेशभर में गुरुकुल पद्धति के आवासीय संस्कृत विद्यालयों को पुनर्स्थापित करने का भी संकल्प लिया। मुख्यमंत्री ने संस्कृत भाषा को विज्ञान और तकनीकी शिक्षा की भाषा के रूप में उभरने की संभावना पर जोर दिया और छात्रों से इसे गंभीरता से अपनाने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि जो मानवता का पक्षधर है वह संस्कृत का भी हिमायती है। सीएम योगी ने पिछली सरकारों में संस्कृत शिक्षा को उपेक्षित रखे जाने की बात कही। 


*विज्ञान की भाषा है संस्कृत*

कार्यक्रम के दौरान योगी आदित्यनाथ ने कहा कि संस्कृत न केवल देववाणी है बल्कि यह विज्ञान की भाषा भी है, जो कंप्यूटर साइंस और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस जैसी आधुनिक तकनीकों में उपयोगी है। उन्होंने कहा कि संस्कृत की विशेषताएं इसे तकनीकी दृष्टिकोण से सरल और सहज बनाती हैं। इसीलिए हम संस्कृत के संरक्षण और संवर्धन के लिए नए प्रयासों की दिशा में कार्य कर रहे हैं।


*सभी विद्यार्थियों का खुले बैंक अकाउंट* 

मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम में छात्रवृत्ति योजना का महत्व बताते हुए कहा कि पहले संस्कृत के केवल 300 विद्यार्थियों को ही छात्रवृत्ति मिलती थी, उसमें भी आयु सीमा तय करके रखा गया था, लेकिन अब हमारी सरकार ने इसे सभी छात्रों तक पहुंचाने का संकल्प लिया है। प्रदेश में संस्कृत के 69,195 विद्यार्थियों को इस योजना के तहत लाभान्वित किया जाएगा। उन्होंने सभी विद्यार्थियों का बैंक खाता खुलवाने का निर्देश भी दिया, जिससे उन्हें छात्रवृत्ति का लाभ सीधा और सुरक्षित रूप से मिल सके।


*नि:शुल्क छात्रावास और भोजन की व्यवस्था करने वाले विद्यालयों को मिलेगी विशेष सहायता* 

संस्कृत और भारतीय संस्कृति के महत्व को रेखांकित करते हुए योगी आदित्यनाथ ने कहा कि गुरुकुल शिक्षा पद्धति को फिर से प्रदेशभर में लागू करने की योजना है। उन्होंने कहा कि यह परंपरा ही हमारी असली ताकत है और इससे ही भारत विश्वगुरु के रूप में उभर सकता है। मुख्यमंत्री ने घोषणा की कि गुरुकुल संस्थानों को अतिरिक्त सुविधाएं दी जाएंगी, जिसमें छात्रों के लिए नि:शुल्क छात्रावास और भोजन की व्यवस्था करने वाले संस्थानों को सरकार की ओर से विशेष सहायता मिलेगी। ऐसे संस्थानों को अच्छे आचार्यों की नियुक्ति की भी स्वतंत्रता दी जाएगी।


*संस्कृत में विशिष्ट शोध को बढ़ावा दे रही सरकार* 

संस्कृत भाषा को और अधिक बढ़ावा देने के लिए योगी आदित्यनाथ ने कहा कि राज्य सरकार काशी हिन्दू विश्वविद्यालय में स्थापित वैदिक विज्ञान केंद्र के माध्यम से संस्कृत के विशिष्ट शोध को प्रोत्साहित कर रही है। इस केंद्र में शोध करने वाले छात्रों के लिए विशेष छात्रवृत्ति भी दी जाएगी ताकि वे आर्थिक चिंता किए बिना अपने शोध को आगे बढ़ा सकें। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भारतीय संस्कृति, सनातन धर्म और भारत का समय आ गया है। भारत के समय को नेतृत्व देने के लिए संस्कृत विद्यार्थियों को स्वयं को तैयार करना होगा। 


*सांस्कृतिक विरासत को संजोने का दायित्व सरकार और समाज का* 

उन्होंने कहा कि जब भौतिकवाद और चकाचौंध वाली दुनिया में हर व्यक्ति भौतिकता के पीछे भाग रहा है, तब भी यूपी में डेढ़ लाख बच्चे अपना जीवन संस्कृत और भारतीय संस्कृति के साथ समर्पित करते हुए आगे बढ़ रहे हैं। यह सरकार और समाज का दायित्व है कि इस विरासत को संजोए रखें। मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तर प्रदेश में शिक्षा व्यवस्था को मजबूत करने के लिए संस्कृत विद्यालयों में शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया में तेजी लाई जाएगी। जिन स्थानों पर अभी तक शिक्षक नहीं हैं, वहां मानदेय के आधार पर शिक्षकों की नियुक्ति की जाएगी और उनके अनुभव को वरीयता दी जाएगी।


*संस्कृत साहित्य देश की अमूल्य धरोहर*

मुख्यमंत्री ने संस्कृत साहित्य को देश की अमूल्य धरोहर बताते हुए महर्षि अरविंद के विचारों का हवाला दिया। उन्होंने कहा कि संस्कृत साहित्य भारत की महान विरासत है, जो देश की मूल प्रतिभा को जीवंत रखता है। उन्होंने विद्यार्थियों से आग्रह किया कि संस्कृत को केवल धार्मिक भाषा नहीं बल्कि विज्ञान, तकनीक और समाज की तमाम समस्याओं को सुलझाने का एक सशक्त माध्यम मानकर उसका अध्ययन करें। कार्यक्रम के अंत में मुख्यमंत्री ने कहा कि विरासत को विकास के साथ जोड़ने के प्रयासों में काशी को केंद्रबिंदु बनाया गया है। उन्होंने कहा कि दीपावली से छठ तक उत्सव और पर्व की परंपरा हमारी सांस्कृतिक धरोहर का प्रतीक है और इसे आगे बढ़ाने में हमारी युवा पीढ़ी का योगदान महत्वपूर्ण है। सरकार इस दिशा में हर संभव सहायता करेगी।


इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने 12 विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति का चेक देकर योजना का विधिवत शुभारंभ किया। इसमें सुहानी कुमारी, तनूजा शुक्ला, रंजना कुमारी, कृष्णा द्विवेदी, आर्यन चतुर्वेदी, अभिनव मिश्रा, स्मिता पाठक, अमन पाठक, योगेश कुमार दुबे, प्रिंस पांडेय, हर्ष कुमार मिश्र एवं योगी शामिल रहे।  


इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री योगेन्द्र उपाध्याय, राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) रविन्द्र जायसवाल, राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दयाशंकर मिश्र दयालू, विधायकगण डॉ नीलकंठ तिवारी, त्रिभुवन राम, सौरभ श्रीवास्तव, सुनील पटेल, एमएलसी हंसराज विश्वकर्मा, जिला पंचायत अध्यक्ष पूनम मौर्य, कुलपति प्रो बिहारी लाल शर्मा, श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर न्यास परिषद् के अध्यक्ष प्रो नागेन्द्र पाठक, काशी विद्वत परिषद के अध्यक्ष प्रो वशिष्ठ त्रिपाठी, महंत शंकर पुरी जी महाराज, महंत संतोष दास जी महाराज, बालक दास जी महाराज, पं जगजीतन पांडेय, अपर मुख्य सचिव दीपक कुमार, संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय के आचार्यगण, संस्कृत विद्यालयों के प्रधानाचार्य और आचार्यगण सहित बड़ी संख्या में विद्यार्थी एवं अभिभावकगण मौजूद रहे।

Share:

देश, विदेश व राज्यों का टांप हेडलाइन मुख्य समाचार



*1* मन की बात का 115वां एपिसोड, डिजिटल अरेस्ट पर PM बोले- फ्रॉड कॉल आने पर रुको, सोचो और फिर एक्शन लो


*2* आत्मनिर्भरता हमारी नीति ही नहीं, हमारा जुनून भी'; मन की बात में बोले पीएम मोदी


*3* मन की बात' के 115वें एपिसोड में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि भारत ने हर युग में कुछ चुनौतियों का सामना किया है। आज मन की बात में मैं दो ऐसे महानायकों की चर्चा करूंगा जिनमें साहस और दूरदर्शिता थी। देश ने उनकी 150वीं जयंती मनाने का फैसला किया है। 31 अक्टूबर से सरदार पटेल की 150वीं जयंती वर्ष की शुरुआत होगी। इसके बाद 15 नवंबर से भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती वर्ष की शुरुआत होगी।


*4* बहुत साल नहीं हुए, सिर्फ 10 साल पहले की बात है, तब अगर कोई कहता था कि भारत में कोई जटिल तकनीक विकसित की जा रही है तो कई लोगों को विश्वास नहीं होता था, तो कई उपहास उड़ते थे। लेकिन आज वही लोग, देश की सफलता को देखकर अचंभे में रहते हैं। आत्मनिर्भर हो रहा भारत हर क्षेत्र में कमाल कर रहा है- पीएम मोदी


*5* 'सीमा पार घुसपैठ रुकने पर ही बंगाल में शांति आ सकती है', अमित शाह बोले- हम इसे रोकेंगे


*6* अमित शाह ने कहा कि 'क्षेत्र में शांति स्थापित करने में भू पत्तन महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। जब सीमा पार लोगों की वैध आवाजाही की कोई गुंजाइश नहीं होती है, तो आवाजाही के अवैध तरीके सामने आते हैं, जिसका असर देश की शांति पर पड़ता है।


*7* भाजपा के साथ मतभेद की बात को RSS ने किया खारिज, राहुल को बातचीत के लिए किया आमंत्रित


*8* विदेश मंत्री जयशंकर बोले: चीन के साथ भरोसा बहाली और मिलकर काम करने में लगेगा वक्त, भारत अपनी बात पर कायम


*9* 'मथुरा में अयोध्या जैसा कुछ करने की जरूरत नहीं', कृष्ण जन्मभूमि विवाद पर बोले RSS के दत्तात्रेय होसबाले


*10* जम्मू-कश्मीर को राज्य का दर्जा देने पर केंद्र सहमत, संसद के विंटर सेशन में प्रस्ताव लाया जाएगा; लद्दाख केंद्र शासित प्रदेश बना रहेगा


*11* CJI बोले- सरकार के प्रमुख से मिलना डील होना नहीं, वे न्यायपालिका के लिए बजट देते हैं, अगर लेटर पर निर्भर रहेंगे तो काम नहीं होगा


*12* मुंबई के बांद्रा रेलवे स्टेशन पर मची भगदड़ में नौ लोग घायल, कई की हालत गंभीर,दिवाली और छठ के त्योहारों के मद्देनजर अपने पैतृक स्थानों पर जाने की योजना बना रहे बड़ी संख्या में लोग बांद्रा टर्मिनस पहुंचे थे, जहां अनारक्षित ट्रेन को प्लेटफॉर्म पर लाए जाने के दौरान कई यात्री उसमें चढ़ने के लिए दौड़ पड़े।


*13* मुंबई के बांद्रा हादसे पर राजनीति तेज, विपक्ष ने केंद्र सरकार पर उठाए सवाल,डबल इंजन सरकार में जंगलराज,बुलेट ट्रेन की बात करते हैं, जमीनी हकीकत नहीं समझते


*14* एमवीए में सीट बंटवारे पर राहुल नाराज; पटोले का उद्धव को पत्र, प्रत्याशी घोषित करने पर आपत्ति जताई


*15* शिवसेना-उद्धव गुट की तीसरी लिस्ट में 5 नाम, अब तक 85 उम्मीदवारों का ऐलान, MVA में 288 में से 223 कैंडिडेट घोषित


*16* शेयर बाजार में इस हफ्ते गिरावट का अनुमान, कंपनियों के तिमाही नतीजों से लेकर FII-DII फ्लो तक; 5 फैक्टर्स तय करेंगे बाजार की चाल


*17* ईरान पर हमले में इजराइली महिला फाइटर पायलट शामिल थीं, 1600 किमी दूर बैलिस्टिक मिसाइल ठिकाने तबाह किए; अमेरिका बोला- पलटवार की भूल न करें


*18* ईरान- इजरायल में छिड़ने वाला है महासंग्राम? US की चेतावनी के बावजूद ईरान पीछे हटने को तैयार नहीं।

Share:

अब तक का मुख्य समाचार

 



➡लखनऊ- FSDA टीम की चौक इलाके में बड़ी छापेमारी , चुन्नीलाल घी के गोदाम पर FSDA टीम का छापा, छापेमारी के दौरान कई घी के डिब्बे एक्सपायर मिले, गोदाम से सैंपल कलेक्ट करके लैब भेजा गया ,कल बड़ी मात्रा में खराब ड्राइ फ्रूट्स बरामद हुआ था


➡लखनऊ-,LDA ने की कार्रवाई ,  वसुंधरा लोटस प्राइवेट लिमिटेड पर LDA ने की कार्रवाई , अवैध विकसित हो रहे रो हाउस को किया सीज, बिल्डर सुधीर सिंह और संदीप सिंह का अवैध हाउस, बिना मानचित्र स्वीकृति के बन रहा था हाउस , बिना मानचित्र के विकसित हो रहे थे रो हाउस, विकसित हो रहे रो हाउस को किया गया सीज, गोसाईगंज क्षेत्र के दुलार मऊ गांव का मामला


➡लखनऊ-, वसुंधरा लोटस प्राइवेट लिमिटेड का प्रोजेक्ट सीज, सुधीर सिंह, संदीप सिंह के प्रोजेक्ट पर लगा ताला, गोसाईंगंज के दुलारमऊ गांव में पहुंची एलडीए टीम, अवैध रो हाउस सोसाइटी को एलडीए ने सीज किया, बिना नक्शा पास कराए निर्माण करा रहा था सुधीर सिंह, सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा किया,अब प्रोजेक्ट बंद, सुधीर सिंह के प्रोजेक्ट में निवेश करने वालों को नुकसान, गाटा संख्या 370 पर बिना मानचित्र के अवैध निर्माण, अवैध रूप से विकसित रो-हाउस को LDA ने सीज किया


➡अलीगढ़- टप्पल ब्लॉक के किसानों का कलेक्ट्रेट पर हल्ला बोल, अलीगढ़ और हरियाणा किसानों के बीच का विवाद,करीब 2600 एकड़ भूमि विवाद को लेकर हंगामा,किसानों का खैर विधानसभा उपचुनाव में भागीदारी से इनकार, अलीगढ़ के किसानों का हरियाणा के किसानों पर आरोप, ‘हरियाणा के किसान हमारी भूमि पर कब्जा कर रहे’, जिलाधिकारी के नाम किसानों ने सौंपा ज्ञापन


➡वाराणसी-त्योहारों पर GST के छापेमारी से व्यापारी हुए परेशान, बिना नोटिस कार्रवाई किए जाने से आक्रोश में व्यापारी, व्यापारियों ने GST के छापेमारी को लेकर किया प्रदर्शन , राज्य कर विभाग में अधिकारियों से की मुलाकात, व्यापारियों ने अधिकारियों को दी चेतावनी, परेशान करने पर सड़क पर उतरेंगे व्यापारी


➡गोरखपुर-मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का बयान, 10 वर्ष पहले तक गोरखपुर अपराध का गढ़ था- CM, पूर्वी उत्तर प्रदेश अपराध का एक गढ़ था - CM योगी, आज भगवान श्रीराम की कृपा से 'रामगढ़' बन चुका है- CM


➡प्रयागराज-महाकुंभ से पहले धार्मिक स्थलों का पुनर्निर्माण होगा, धार्मिक स्थलों के पुनर्निर्माण की सरकार की प्राथमिकता, भारद्वाज मुनि के आश्रम का पुनर्निर्माण होगा , पुनर्निर्माण के लिए 13 करोड़ रुपए का बजट रखा है


➡देवरिया -नकाबपोश बदमाशों ने युवती पर किया हमला, 2 अज्ञात बाइक सवारों ने चाकू से किया हमला, गले और पेट पर कई गंभीर चोट के निशान , युवती गंभीर रूप से घायल, मेडिकल कॉलेज में भर्ती, पुलिस मामले की जांच में जुटी, आरोपी फरार , सुरौली थाना क्षेत्र के नकडीहा गांव का मामला


➡अमेठी - जंगली जानवर के हमले से व्यक्ति की मौत का मामला , व्यक्ति की मौत के बाद आज पहुंची वन विभाग की टीम,पुलिस, वन विभाग की टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण किया , पुलिस ववन विभाग की टीम ने सर्च ऑपरेशन किया शुरू,संग्रामपुर थाना क्षेत्र के टीकरमाफी गांव का मामला


➡पीलीभीत- के के स्नैक्स होटल में आपत्तिजनक हालत में मिले युवक-युवती, छापेमारी ने बाद पुलिस ने दोनों को पकड़कर छोड़ भी दिया, मामले में होटल मालिक सहित युवक पर कार्रवाई नहीं की, होटल मालिक घंटे के हिसाब से लोगों से लेता है चार्ज,बिलसंडा क्षेत्र के कस्बे स्थित के के स्नैक्स होटल का मामला 


➡ललितपुर-विद्युत विभाग के अधिकारियों के खिलाफ जनता का आक्रोश, डीएम कार्यालय पर धरना प्रदर्शन कर जमकर की नारेबाजी, विद्युत लाइन बदलने के नाम पर 3 दिन पूर्व काटी लाइट, काशीराम कॉलोनी की विद्युत आपूर्ति नहीं की गई सुचारू, लाखों के बिल थमाकर अवैध वसूली, उत्पीड़न का लगाया आरोप, ललितपुर नगर क्षेत्र आईटीआई काशीराम कॉलोनी का मामला


➡अलीगढ़ -मुस्लिम युवक को सनातनी बनना पड़ा भारी,  कट्टरपंथियों ने हिन्दू बने युवक की काट दी चोटी, संतोष उर्फ सलमान ने मारपीट का लगाया आरोप, जिला प्रशासन, राज्य सरकार से लगाई न्याय की गुहार, रोरावर थाना इलाके के तालसपुर खुर्द का निवासी है पीड़ित


➡अलीगढ़ -मुस्लिम युवक को सनातनी बनना पड़ा भारी, कट्टरपंथियों ने हिन्दू बने युवक की काट दी चोटी, संतोष उर्फ सलमान ने मारपीट का लगाया आरोप, जिला प्रशासन, राज्य सरकार से लगाई न्याय की गुहार, रोरावर थाना इलाके के तालसपुर खुर्द का निवासी है पीड़ित


➡आगरा -नकली दवा फैक्ट्री के भंडाफोड़ का मामला , दवा माफिया को फाइनेंस करने वाले की संपत्ति होगी जब्त, विशाल अग्रवाल की करोड़ों की संपत्ति होगी जब्त, नशे के कारोबार से विशाल ने एकत्रित की करोड़ों की संपत्ति-ANTF ,संपत्ति जब्तिकरण के लिए अधिकारियों को भेजी गई फाइल PIT NDPS एक्ट में 1 से 3 साल के लिए निरूद्ध होगा विशाल , SAFEMA एक्ट में चल अचल संपति जब्तीकरण की होगी कार्रवाई, दवा फैक्ट्री भंडाफोड़ के बाद शासन से विवेचना ANTF को मिली, जेल में दवा माफिया विजय गोयल से मुलाकात के बाद किया फाइनेंस, छूटने के बाद विजय गोयल को हवाला के जरिए दिए लाखों रुपए, 8 करोड़ की नकली नशीली दवाएं, मशीन सहित 10 लोग हुए थे अरेस्ट,  दूसरी बार थाना सिकंदरा क्षेत्र से पकड़ा गया दवा माफिया विजय गोयल, नकली दवाएं, खांसी के सिरप बना रहा था दवा माफिया विजय गोयल


➡मेरठ- ठेकेदारों ने PWD चीफ का किया घेराव, मेरठ,गाज़ियाबाद,बागपत के ठेकेदारो ने किया घेराव, PWD चीफ के सामने रखी ठेकेदारों की समस्या, भुगतान,रॉयल्टी जैसी समस्याएं अधिकारियों को बताई,साकेत स्थित PWD ऑफिस पर पहुंचे ठेकेदार


➡कौशाम्बी - मदरसों में विदेशी फंडिंग पर DM का एक्शन, मदरसों में विदेशी फंडिंग पर RBI को लिखेंगे पत्र- DM, मदरसा संचालक की बैंक अकाउंट की होगी जांच- DM,जिले में कुल 84 मदरसे जांच में पाए गए हैं- DM,73 मदरसे अनएडेड और 4 अवैध मिले हैं- DM, एक मदरसे पर अब तक कार्रवाई की गई है- DM, VHP ने मदरसे में विदेशी फंडिंग की शिकायत की थी


➡देहरादून- केदारनाथ उपचुनाव में टिकट वितरण का मामला, BJP से ऐश्वर्या रावत ने सीट पर ठोका दावा, दिवंगत MLA शैला रानी रावत की बेटी हैं ऐश्वर्या, ‘इतिहास रहा, परिवार से ही टिकट देती है पार्टी’,मुझे भरोसा, पार्टी मुझे ही प्रत्याशी बनाएगी- ऐश्वर्या 


➡दिल्ली-कांग्रेस अध्यक्ष के तौर पर मल्लिकार्जुन खड़गे के दो साल पूरे, मल्लिकार्जुन खड़गे के कार्यकाल को आज दो साल पूरे हुए हैं, राहुल गांधी ने मिलकर खड़गे को बधाई और शुभकामनाएं दी


➡दिल्ली-पंजाब में DAP को लेकर बड़ी खबर  , पंजाब में DAP की समय रहते आपूर्ति के लिए एक्शन, आपूर्ति के लिए एक्शन में मुख्यमंत्री भगवंत मान , आज दिल्ली में जेपी नड्डा से करेंगे मुलाक़ात , उठाएंगे पंजाब में DAP की सप्लाई का मुद्दा , पहले भी CM भगवंत मान ने लिखी थी चिट्ठी, DAP की मांग को लेकर केंद्र को लिखी थी चिट्ठी


➡दिल्ली-AAP राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने किया पोस्ट,  महाराष्ट्र चुनाव में केजरीवाल प्रचार करेंग-संजय, प्रत्याशियों के लिए प्रचार करेंगे केजरीवाल-संजय सिंह, AAP महाराष्ट्र में चुनाव नहीं लड़ेगी-संजय सिंह


➡हल्द्वानी-कालाढूंगी चौराहे से शिफ्ट होगा कालु सिद्ध मंदिर, हल्द्वानी में सड़क चौड़ीकरण को लेकर लिया फैसला, कालु सिद्ध मंदिर को शिफ्ट करने के लिए सहमति बना, कालु सिद्ध मंदिर को बगल में ही शिफ्ट किया जाएगा, हल्द्वानी के कालाढूंगी चौराहे पर हो रहा चौड़ीकरण।

Share:

Featured Post

जिलाधिकारी ने अधिकारियों को दी पीसीएस परीक्षा की सभी व्यवस्थाएँ समय से पूर्ण करने के निर्देश

   देवरिया, 6 अक्टूबर 2025।  जिलाधिकारी श्रीमती दिव्या मित्तल की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में सम्मिलित राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा (प्रा...

Definition List

Business

Unordered List

Technology

Support

Lorem ipsum dolor sit amet, consectetur adipisicing elit, sed do eiusmod tempor incididunt ut labore et dolore magna aliqua Lorem ipsum dolor sit amet, consectetur adipisicing elit.

Our Company Inc. 1238 S . 123 St.Suite 25 Town City 3333 Phone: 123-456-789 Fax: 123-456-789