Good Daily News...


बुधवार, 30 अक्टूबर 2024

अब तक का मुख्य समाचार




➡अयोध्या- सीएम योगी आदित्यनाथ का संबोधन,भव्य दीपोत्सव को पूरी दुनिया देख रही है-सीएम ,सनातन धर्म सबसे प्राचीनतम धर्म है- सीएम ,‘सबके कल्याण का मार्ग प्रशस्त करने वाला धर्म है’ ,इस पर जो प्रहार करेगा स्वयं का विनाश करेगा-CM ,कुछ लोग समाज  को बांटने का काम कर रहे-सीएम,ये दीपोत्सव हमें एक नई प्रेरणा दे रहा है- सीएम ,वे आपस में विभाजन का काम कर रहे है ,ये काम कभी रावण ने किया था ,उनके परिणाम की जानकारी सबको है ,सनातन धर्म ने सबको शरण दी है ,कोरोना काल में भी यहां नए रिकॉर्ड  बने है, प्रभु राम का आगमन अद्भुत घटना है,‘ये समाज के दुश्मनों को जवाब देने का माध्यम है’ ,अयोध्या के संदेश पूरे प्रदेश में जाना चाहिए ,ये नए उत्तर प्रदेश की नई अयोध्या है , पूरे प्रदेश वासियों को दीपोत्सव की बधाई


➡कन्नौज - ब्लॉक की तरफ से लगे फ्रीजर में उतरा करंट,फ्रीजर में पानी पीने गए मासूम की करंट से मौत ,पानी पीते समय फ्रीजर में करंट उतरने से मौत ,महीनों से फ्रीजर में आ रहा था करंट- ग्रामीण , ठेकेदार से शिकायत के बाद नहीं किया ठीक-ग्रामीण, थाना सौरिख क्षेत्र के अरुहो गांव की घटना


➡अलीगढ़ - एएमयू के छात्रों ने पोस्टकार्ड अभियान में हिस्सा लिया,एएमयू छात्रों ने राष्ट्रपति को लिखकर भेजे 2000 पोस्टकार्ड ,स्टूडेंट यूनियन चुनाव के लिए लिखकर भेजे 2000 पोस्टकार्ड ,पहल का उद्देश्य एएमयूएसयू की पुनर्स्थापना का अनुरोध है , आयोजन विश्वविद्यालय के पुस्तकालय कैंटीन में किया गया


➡कानपुर देहात - कानपुर देहात में फिसलने के बाद बाइक में लगी आग,बीच सड़क पर बाइक धू धू कर जली ,आग लगने के बाद बाइक सवार घायल , मंगलपुर क्षेत्र के किशौरा के पास की घटना


➡कौशाम्बी- पुलिस और SOG टीम को मिली सफलता,चोरी लूट के 4 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार  ,4 बाइक, 9 मोबाइल, तमंचा कारतूस बरामद ,पुलिस ने दरिया पुर अड़हरा मार्ग से पकड़ा  ,कौशाम्बी के करारी थाना क्षेत्र का मामला


➡फर्रुखाबाद - टेंपो और बाइक की आमने-सामने हुई भिड़ंत ,बाइक सवार सहित टेंपो में बैठी 7 सवारियां घायल  ,सभी घायलों को एंबुलेंस से सीएचसी में कराया भर्ती  , कंम्पिल क्षेत्र के इकलहरा गांव के पास की घटना


➡अयोध्या - पीठाधीश्वर परमहंस आचार्य ने दी दीपावली की बधाई,‘दीपोत्सव में योगी सरकार ने डबल विश्व रिकॉर्ड बनाया’ ,‘कल हम तपस्वी छावनी रामघाट मोहल्ले में मनाएंगे दीपावली’  ,5 लाख दीपक जलाकर मनाएंगे दीपावली-परमहंस आचार्य 


➡अयोध्या- राम नगरी में दीपोत्सव में 2 नए कीर्तिमान बने,1121 लोगों ने एक साथ सरयू आरती की ,सरयू घाट पर 25 लाख 12 हजार 585 दीप जले


➡अयोध्या - पीठाधीश्वर परमहंस आचार्य ने दी दीपावली की बधाई, ‘दीपोत्सव में योगी सरकार ने डबल विश्व रिकॉर्ड बनाया’, ‘कल हम तपस्वी छावनी रामघाट मोहल्ले में मनाएंगे दीपावली’ , 5 लाख दीपक जलाकर मनाएंगे दीपावली-परमहंस आचार्य 


➡गोरखपुर- ADG, और DIG आंनद कुलकर्णी उतरे सड़कों पर, त्योहारों के मद्देनजर ADG और DIG उतरे सड़कों पर,दोनों अधिकारिर्यो ने किया पैदल गस्त,त्यौहारों को सकुशल संपन्न कराने को लेकर पैदल गस्त


➡संभल - गोकशी के हत्या के आरोपी से पुलिस की मुठभेड़, गोकशी के आरोपी ने की पुलिस पर की फायरिंग, जवाबी फायरिंग में बदमाश के लगी गोली, एक सिपाही भी गोली लगने से हुआ घायल, घायल बदमाश, सिपाही को भेजा अस्पताल, थाना नख़ासा क्षेत्र का मामला 


➡शाहजहांपुर - कैबिनेट मंत्री सुरेश कुमार खन्ना शाहजहांपुर पहुंचे, मंत्री ने हनुमत धाम पर दीप जलाकर मनाई छोटी दीपावली, हनुमत धाम घाट पर जलाए गए 15000 दिऐ, मंत्री ने हनुमत धाम पर रामायण का पाठ किया, प्रदेशवासियों को मंत्री ने दीपावली की शुभकामनाएं दी


➡मैनपुरी - दीपावली के त्योहार को लेकर पुलिस ने किया गश्त, विभिन्न स्थानों पर पुलिस ने की चेकिंग की शुरुआत , करहल उपचुनाव में दीपावली को लेकर बाजार में उमड़ी , पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था के साथ किया पैदल मार्च , एसपी ने भारी तादात में पुलिस बल के साथ किया गश्त 


➡प्रयागराज - अखिलेश यादव पर केशव मौर्य का पलटवार, ‘BJP सरकार में अपराधी कभी ताकतवर नहीं हो सकते’, कभी लूंगी छाप गुंडे चौराहों पर लोगों को सताते थे- केशव, अपराध का समय अब खत्म हो गया है- केशव मौर्य, कोई गुंडागर्दी करेगा उस पर कठोर कार्रवाई होगी- केशव, ‘BJP फूलपुर समेत सभी 9 सीटों पर उपचुनाव जीतेगी।

Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

आज का राशिफल

      *07 अक्टूबर 2025 , मंगलवार*  मेष🐐 (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ) आज का दिन आपकी अपेक्षाओं के अनुसार रहेगा। सामाजिक एवं पारिवारिक...

Definition List

Business

Unordered List

Technology

Support

Lorem ipsum dolor sit amet, consectetur adipisicing elit, sed do eiusmod tempor incididunt ut labore et dolore magna aliqua Lorem ipsum dolor sit amet, consectetur adipisicing elit.

Our Company Inc. 1238 S . 123 St.Suite 25 Town City 3333 Phone: 123-456-789 Fax: 123-456-789