➡लखनऊ- मंत्री धर्मवीर प्रजापति ने गरीब लोगों में बांटी मिठाई, झुग्गी झोपड़ियों में रहने वालों को मिठाई और सामान दिया, धनतेरस के पर्व पर झुग्गी झोपड़ी पहुंचे मंत्री धर्मवीर प्रजापति, मंत्री धर्मवीर प्रजापति का कहना है मुझे ख़ुशी होती है, मैं ये लगातार पांच साल से कर रहा हूं- धर्मवीर प्रजापति
➡लखनऊ- राजू दास ने एक बार स्वामी प्रसाद मौर्य को फिर धमकाया, गदा दिखाते हुए राजू दास ने स्वामी प्रसाद को धमकाया, कहा स्वामी प्रसाद को हम दोनों तरह से पढ़ सकते हैं, गदा से भी पढ़ सकते हैं और माला से भी पढ़ सकते हैं, सनातन धर्म के लोगों से मैं अपील करूंगा- राजू दास, स्वामी जैसे अधर्मी लोगों को सबक जरूर सिखाएं- राजू दास, सनातन धर्म के लोग स्वामी प्रसाद मौर्य को सबक सिखाएं- राजू दास
➡लखनऊ- अवैध शराब निर्माण,बिक्री और तस्करी को लेकर अभियान, जिला आबकारी अधिकारी के नेतृत्व में अभियान चलाया गया, बंथरा के रतौली खटोला गांव और गदौली गांव में चेकिंग, संदिग्ध घरों, खेतों, बगीचों, तालाबों के किनारे चेकिंग की गई, टीम द्वारा संदिग्ध स्थानों पर दबिश और छापेमारी की गई, मौक़े से लगभग 20 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद हुई
➡लखनऊ- नगर निगम मुख्यालय में ठेकेदारों का हंगामा, बड़ी संख्या में हंगामा करने पहुंचे ठेकेदार, कई वर्षों से फंसे भुगतान की मांग को लेकर हंगामा, हंगामा देखते हुए नगर निगम में पुलिस बुलाई गई, नए काम का भुगतान ठेकेदारों को कर दिया गया, पुराने ठेकेदार भुगतान की कर रहे मांग
➡लखनऊ -पुलिस कस्टडी में मोहित पांडे की मौत का मामला , यूपी कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय पीड़ित परिवार से मिले, कानूनी मदद के लिए कांग्रेस पीड़ितों के साथ है- राय, मुआवजा से परिवार का बच्चा वापस नहीं आएगा-राय , राजधानी में पुलिस कस्टडी में 2 मौतों हो चुकी है-राय, पूरे उत्तर प्रदेश में जंगल राज कायम है- अजय राय , दोषियों को तत्काल जेल भेजा जाना चाहिए- राय
➡लखनऊ-त्योहारी सीजन में आबकारी विभाग का अभियान, अवैध मदिरा बिक्री, निर्माण के खिलाफ अभियान, पॉलिटेक्निक, भूतनाथ, लेखराज मार्केट में अभियान, शराब की दुकानों की हुई अभियान के दौरान चेकिंग, आसपास की दुकानों और ढाबे में भी हुई चेकिंग
अवैध शराब की बिक्री पर दी गई चेतावनी, निरीक्षकों को निगरानी रखने के दिये गए निर्देश
➡लखनऊ- गाड़ियों के फैंसी नंबर की लग रही लाखों में बोली, धनतेरस और दीपावली के मौके पर लग रही बोली, UP 32 PY 0001 के लिए सबसे महंगी बोली, लग्जरी वाहन खरीदने वालों ने 21 लाख तक लगाई बोली, 33 हज़ार से शुरू होकर 21 लाख तक पहुंची बोली, 0007 और 0786 की भी लग रही लाखों में बोली
➡रायबरेली- संदिग्ध परिस्थितियों में महिला का मिला शव, रेलवे ट्रैक के पास महिला का मिला शव, शव मिलने की सूचना से मचा हड़कंप, ट्रेन से कटकर जताई जा रही मौत की आशंका, सूचना पर पहुंची GRP ने शव को लिया कब्जे में, शहर कोतवाली क्षेत्र के मधुबन रेलवे क्रॉसिंग का मामला
➡आगरा -आगरा में शिक्षा विभाग का क्लर्क ऑफिस अरेस्ट, SIT की रेड बताकर मांगे 5 लाख रुपए, ठगों ने बैंक ले जाकर 80 हजार निकलवाए , शातिरों ठगों ने ठगी का नया तरीका निकाला , कर्मचारी को SIT का डर दिखाकर बंधक बनाया , 1 घंटे तक बंधक बना 80 हजार रुपए लेने के बाद छोड़ा, बाबू के पास 19 अक्टूबर को आई थी एक महिला , स्कूल की मान्यता की प्रक्रिया की जानकारी थी मांगी, तीन दिन बाद फिर पहुंची महिला तीन लोगों के साथ, SIT टीम बता रिश्वत मांगने की शिकायत का दिखाया डर , मामला रफा-दफा करने के नाम पर मांगे गए 5 लाख रुपए , पूरी घटना कैंपस में लगे सीसीटीवी कैमरे में हुई कैद , सूचना के बाद मामले की जांच पड़ताल में जुटी पुलिस , थाना शाहगंज शिक्षा विभाग का मामला
➡बस्ती- पूर्व बीजेपी सांसद, असम प्रभारी हरीश द्विवेदी का बयान, सनातनी सिर्फ हिंदू भाईयों की दुकान से खरीदें समान- हरीश , X पोस्ट में हरीश द्विवेदी ने विशेष समुदाय को लेकर किया पोस्ट, विशेष समुदाय के कट्टरपंथियों के बयान के बाद किया पोस्ट, इसके पहले थूक जिहाद को लेकर विशेष समुदाय पर दे चुके हैं बयान
➡कुशीनगर - विजिलेंस टीम ने कानूनगो को रंगे हाथ पकड़ा , पोखरी के पट्टे के लिए ले रहे थे पैसा , शिकायत पर आई विजिलेंस टिम ने रंगे हाथों पकड़ा, शिव प्रसाद गुप्ता रजिस्ट्रार कानूनगो विजलेंस की गिरफ्त में, पुलिस रजिस्टार कानूनगो को थाने लेकर गई, कप्तानगंज तहसील परिसर का मामला
➡बिजनौर - एक धर्म का युवक दूसरे धर्म की युवती को लेकर हुआ फरार, हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं ने लव जिहाद का लगाया आरोप, स्थानीय पुलिस की कार्यशैली से नाराज हिंदू संगठ, संगठन कार्यकर्ताओं कि मांग, लड़की को किया जाए बरामद, हिंदू संगठन के कार्यकर्ता एसपी से मिलने पहुंचे ऑफिस, स्योहारा थाना क्षेत्र का मामला.
➡कन्नौज- जिला अस्पताल में व्यवस्थाएं दुरुस्त करने निकले सीएमएस, सीएमएस डॉ शक्तिबसु ने देखी आपातकालीन व्यवस्थाएं, दीपावली पर मरीजों के बढ़ने की संभावना के चलते देखी तैयारियां, अस्पताल स्टाफ के साथ बैठक कर दिये निर्देश
➡देहरादून- चयनित असिस्टेंट प्रोफेसर्स को नियुक्त पत्र वितरित किया, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने नियुक्ति पत्र किया वितरित, लोक सेवा आयोग के माध्यम से चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र, प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत भी मौजूद रहे, आज मुख्यमंत्री आवास जनता दर्शन हॉल में कार्यक्रम हुआ
➡हरिद्वार- कनखल के पास डूबे जवान का शव हुआ बरामद, SDRF और उत्तराखंड पुलिस ने किया शव बरामद, बैरागी कैंप कनखल हरिद्वार क्षेत्र में डूबा था जवान
➡उत्तरकाशी- धरासू पुल के पास दुर्घटनाग्रस्त हुई बाइक, SDRF,पुलिस ने किया 2 युवकों का रेस्क्यू, गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया, बाइक अनियंत्रित होकर अचानक नीचे गिरी, धरासू थाना क्षेत्र के धरासू पुल की घटना
➡देहरादून- राज्य सरकार के कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में वृद्धि, कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में 3% की वृद्धि की गई, महंगाई भत्ता बढ़कर हुआ 53% ,शासनादेश हुआ जारी
➡दिल्ली- AAP पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया का किया पोस्ट, ‘आज शानदार सरकारी स्कूल की बिल्डिंग का उद्घाटन हुआ’, आज पटपड़गंज विधानसभा के मंडावली गांव में-उद्घाटन, मुख्यमंत्री आतिशी के साथ मिलकर उद्घाटन किया-सिसोदिया,‘यह सिर्फ एक इमारत नहीं, बल्कि उन सपनों की बुनियाद है’, ‘बच्चे शिक्षा के नए आयाम छूएंगे,उनके सपने साकार होंगे’, रोज़ाना नए-नए सरकारी स्कूल खड़े किए जा रहे हैं-सिसोदिया
➡दिल्ली- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की हरियाणा सरकार की तारीफ़, हरियाणा में नई सरकार बनते ही युवाओं को नौकरी-पीएम, 26000 युवाओं को नौकरी का उपहार मिला- प्रधानमंत्री, हरियाणा में हमारी सरकार की पहचान बनी-प्रधानमंत्री, बिना पर्ची बिना खर्ची के नौकरी देने की पहचान बनी-पीएम, ‘हरियाणा के युवाओं में नौकरी मिलने पर उत्सव का माहौल’, हरियाणा में 26000 नौकरी पाने वाले युवाओं को बधाई-पीएम
➡दिल्ली- उत्तराखंड वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष शादाब शम्स का बयान, जेपीसी के सामने मैने सारी बात रखी है- शादाब शम्स, सेना किसी धर्म जाति की नहीं होती है- शादाब शम्स, यूसीसी को लेकर भी जेपीसी में बात रखी है- शादाब शम्स, वक्फ बोर्ड की आज जरुरत ही नहीं है- शादाब शम्स , एक जैसा कानून हो एक जैसा सबके लिए अवसर हो-शादाब, आज मुस्लिम समाज को डरवाने का काम किया जा रहा, डर को खत्म करना होगा- शादाब शम्स, वक्फ बिल जो अभी है उसे खत्म कर देना चाहिए- शादाब शम्स
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें