Good Daily News...


सोमवार, 30 सितंबर 2024

वृद्धजनों को राष्ट्रीय वयोश्री योजना के अंतर्गत मिलेगा सहारा

 


*एक अक्टूबर को 2,266 चिन्हित वृद्धजनों मे निःशुल्क वितरित होंगे 1 करोड़ 61 लाख रुपये मूल्य के 12,994 उपकरण*


देवरिया(सू0वि0) 30 सितंबर।  भारत सरकार, सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय,की जनकल्याणकारी योजनाओं के तहत, देवरिया के राजकीय आईटीआई में 1 अक्टूबर को राष्ट्रीय वयोश्री योजना के अंतर्गत एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें 60 वर्ष से अधिक आयु के वृद्धजनों को सहायक उपकरण वितरित किए जाएंगे। इस योजना का उद्देश्य उन लोगों के जीवन को आसान बनाना है, जिनके शारीरिक सीमाओं के कारण रोजमर्रा के कार्यों में कठिनाइयां उत्पन्न होती हैं। इस महत्त्वपूर्ण कार्यक्रम के तहत कुल 2,266 लाभार्थियों का चयन किया गया है, जिन्हें एलिम्को के द्वारा विभिन्न प्रकार के 12,994 सहायक उपकरण दिए जाएंगे। इन उपकरणों का बाजार मूल्य लगभग 1.61 करोड़ रुपये है, जो लाभार्थियों को पूरी तरह निःशुल्क प्रदान किए जाएंगे।

            जिलाधिकारी दिव्या मित्तल ने इस कार्यक्रम के लिए विशेष पहल की। उन्होंने कहा कि यह योजना उन वृद्धजनों के लिए वरदान साबित होगी, जिनके लिए जीवन की सामान्य गतिविधियां एक चुनौती बन गई थीं। इन उपकरणों से न केवल उनके जीवन में राहत आएगी, बल्कि वे अब आत्मनिर्भर भी महसूस करेंगे। सीडीओ प्रत्यूष पांडेय ने बताया कि  सहायक उपकरणों का वितरण भारत सरकार के उपक्रम एलिम्को द्वारा किया जाएगा, जो सहायक उपकरणों के निर्माण और वितरण के क्षेत्र में अग्रणी है। यह आयोजन न केवल एक तकनीकी सहयोग का प्रतीक है, बल्कि सामाजिक समावेशन और करुणा का उदाहरण भी है। वृद्धजन और दिव्यांगजन, जो इस कार्यक्रम में शामिल होंगे, उनके चेहरे पर खुशी और आशा के नए रंग देखने को मिलेंगे। यह समारोह उनके जीवन में सकारात्मक बदलाव लाने का एक बड़ा प्रयास है।


*बॉक्स -1*


*लोगों के जीवन में आएगा सुधार*

        

एलिम्को के सहायक प्रबंधक पंकज द्विवेदी, ने बताया कि यह केवल एक कार्यक्रम नहीं, बल्कि उन हजारों लोगों के जीवन में नए अवसरों और आशा की किरण लेकर आने वाला है, जो शारीरिक कठिनाइयों के कारण अपने दैनिक जीवन में चुनौतियों का सामना कर रहे हैं। राष्ट्रीय वयोश्री योजना, विशेष रूप से उन लोगों को ध्यान में रखते हुए बनाई गई है, जो आर्थिक और सामाजिक दृष्टि से वंचित हैं। इन उपकरणों से न सिर्फ उनके स्वास्थ्य में सुधार होगा, बल्कि उनके आत्मसम्मान और जीवन के प्रति दृष्टिकोण में भी सकारात्मक बदलाव आएगा।

                      

*बॉक्स -2*

*सहायक उपकरणों की सूची*


*सहायता प्राप्त करने वाले वृद्धजनों और दिव्यांगजनों को निम्नलिखित उपकरण उपलब्ध कराए जाएंगे:*


219 फोल्डिंग व्हीलचेयर: जिन लोगों की गतिशीलता सीमित है, वे अब व्हीलचेयर की सहायता से अपनी स्वतंत्रता पा सकेंगे।


974 सिलिकॉन फोम तकिए: यह उपकरण उन्हें आराम देगा जिनके बैठने में परेशानी होती है।


3678 घुटने की बेल्ट और 2140 कमर की बेल्ट: इन उपकरणों से वृद्धजनों को चलने और दैनिक कार्यों को सुचारू रूप से करने में सहायता मिलेगी।


1992 वॉकिंग स्टिक: जिनकी संतुलन शक्ति कम हो गई है, वे इस उपकरण की सहायता से आत्मविश्वास से चल सकेंगे।


1764 चश्मे: दृष्टिबाधित लाभार्थियों को स्पष्ट दृष्टि के लिए ये चश्मे प्रदान किए जाएंगे।


997 श्रवण यंत्र: सुनने में कठिनाई महसूस करने वाले बुजुर्गजन अब अपनी दुनिया की आवाज़ को फिर से सुन सकेंगे।


843 कुर्सी/स्टूल कमोड सहित: जिनके लिए सामान्य शौचालय उपयोग करना कठिन है, उन्हें इन सुविधाजनक उपकरणों से आराम मिलेगा।


342 कृत्रिम दांत: भोजन और संचार की प्रक्रिया को सुगम बनाएंगे।


16 बैसाखी, 4 गले के पट्टे, और 1 स्पाइनल सपोर्ट: ये उपकरण शारीरिक चोटों से जूझ रहे लोगों के जीवन में सुविधा लाने के लिए दिए जाएंगे।

Share:

सीडीओ ने बेटी बचाओ- बेटी पढ़ाओ योजना के अन्तर्गत मेधावी छात्राओं को किया सम्मानित

 





देवरिया(सू0वि0) 30 सितंबर।    बेटी बचाओ- बेटी पढ़ाओ योजना के अन्तर्गत मुख्य विकास अधिकारी प्रत्यूष पाण्डेय की अध्यक्षता में विकास भवन के गांधी सभागार में राज्य बोर्ड की हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट की मेधावी छात्राओं को सम्मानित किये जाने का कार्यक्रम आयोजित किया गया। 

         कार्यक्रम में मुख्य विकास अधिकारी ने जनपद की 10-10 हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट की मेधावी छात्राओं को 5000-5000 रु. पुरस्कार एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान करते हुये सम्मानित किया गया। जिला परिवीक्षा अधिकारी देवरिया ने बताया गया की बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजनान्तर्गत प्रत्येक वर्ष मेधावी छात्राओं को सम्मानित किया जाता है। इस वर्ष भी हाई स्कूल एवं इंटरमीडिएट की 10-10 छात्राओं को सम्मानित किया जा रहा है। इससे अन्य छात्राओं के अन्दर आत्मबल उत्पन्न होगा।

           कार्यक्रम के दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी, श्रम प्रवर्तन अधिकारी, अखिलेन्द्र शाही रेडक्रास सोसाइटी,  नीतू भारती व मीनू जायसवाल वन स्टाप सेन्टर के महिला कार्मिक एवं अन्य स्टाफ उपस्थित रहे।


Share:

चाइनीज लहसुन की यूपी में बड़े पैमाने पर तस्करी,सावधानी से खरीदें लहसुन,सितंबर में 39 टन हुआ जब्त

 



लखनऊ।चाइनीज संक्रमित लहसुन की रिपोर्ट आने के बाद भारत सरकार ने 2014 में चाइनीज लहसुन के आयात पर प्रतिबंध लगा दिया था।चाइनीज लहसुन फिर से भारत के बाजारों में घुस गया है।चाइनीज लहसुन नेपाल के रास्ते तस्करी के जरिए उत्तर प्रदेश में बड़े पैमाने पर डंप किया जा रहा है।सितंबर में ही सीमा शुल्क विभाग ने यूपी के अलग-अलग हिस्सों से 39 टन चाइनीज लहसुन जब्त किया है। 


लैब जांच में स्वास्थ्य के लिए खतरनाक चाइनीज लहसुन का मामला अब इलाहाबाद हाईकोर्ट पहुंच गया है।हाईकोर्ट के वकील मोतीलाल यादव बाजार से आधा किलो चाइनीज लहसुन लेकर ही कोर्ट पहुंच गए।हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच ने खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन (फूड सिक्योरिटी एण्ड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन) को फटकार लगाई है और 15 दिन में इस मसले पर जवाब मांगा है।


हाईकोर्ट ने चाइनीज लहसुन की बाजार में धड़ल्ले से बिक्री पर गंभीर रुख अपनाते हुए पूछा है कि सेहत के लिए खतरनाक प्रतिबंधित लहसुन बाजारों में कैसे खुलेआम बेचा जा रहा है। कोर्ट ने केंद्र सरकार के अधिवक्ता से भी पूछा है कि देश में प्रतिबंधित लहसुन के प्रवेश को रोकने के लिए क्या तंत्र है और क्या सरकार ने प्रतिबंधित लहसुन के देश में आवक का स्रोत पता करने की कोई कार्रवाई की है। न्यायमूर्ति राजन राय और न्यायमूर्ति ओम प्रकाश शुक्ला की खंडपीठ ने अधिवक्ता मोतीलाल यादव की जनहित याचिका पर सुनवाई करते हुए ये आदेश पारित किया है। 


बता दें कि हाईकोर्ट के वकील‌ मोतीलाल यादव ने चिनहट बाजार से आधा किलो चाइनीज लहसुन भी सुनवाई के दौरान कोर्ट में पेश कर दिया। मोतीलाल ने कोर्ट से कहा कि चीन का लहसुन 2014 से ही प्रतिबंधित है,लेकिन तस्करी के जरिए मार्केट में आ रहा है। चाइनीज लहसुन पर प्रतिबंध इसलिए लगाया गया है क्योंकि यह सेहत के लिए हानिकारक है। इसमें कीटनाशकों का उच्च स्तर पर प्रयोग होता है और उसमें फंगस होने का भी डर रहता है।


बता दें कि देसी लहसुन और चाइनीज लहसुन में कुछ अंतर हैं, जो आम ग्राहक थोड़ी सावधानी बरतें तो खुद से पहचान सकते हैं। देसी लहसुन चाइनीज की तरह साफ और चमकदार नहीं होती। उसकी गांठ भी छोटी होती है। चाइनीज की कली भी बड़ी होती है और वो छीलने में आसान होता है। देसी को छीलने में मेहनत लगती है और कली छोटी होती है। देसी लहसुन में गंध तेज होती है जबकि दूसरे में गंध कमजोर होती है। दाम का भी अंतर है। देसी लहसुन 300-400 रुपए किलोग्राम बिक रहा है जबकि चाइनीज लहसुन 100-150 रुपए किलो मिल जाता है।

Share:

देश विदेश व राज्यों का अब तक का मुख्य समाचार




 *उत्तर प्रदेश के लखनऊ में हिजबुल्लाह के चीफ नसरल्लाह के समर्थन में गुपचुप तरीके से मार्च निकाला गया। इजरायली पीएम नेतन्याहू के पोस्टर को जलाया गया।*Haryana Assembly Election 2024: हरियाणा में आज 4 जनसभाओं को संबोधित करेंगे CM योगी

 *नेपाल में बारिश के बाद बाढ़ और भूस्खलन से तबाही जैसे हालात, 170 से ज्यादा लोगों की मौत

 *ममता सरकार पर लगा ये आरोप, कोलकाता में फिर सड़कों पर जूनियर डॉक्टर्स, आज से फिर शुरू कर सकते हैं हड़ताल

 *हरियाणा में बागियों पर BJP का चला हंटर, 2 पूर्व मंत्री सहित 8 नेताओं को पार्टी से निकाला

 *राजस्थान: उदयपुर में पिछले 11 दिनों में पैंथर के हमले से 7 लोगों की मौत

 *हमने इस महीने सीरिया में हवाई हमलों से 370 आतंकवादियों को मार गिराया: US मिलिट्री

 *हरियाणा में राहुल-प्रियंका गांधी की यात्रा आज:* 3 जिलों की 12 सीटों पर करेंगे रोड शो, 2019 में कांग्रेस सिर्फ 5 सीटें जीती थी

 *Bihar Flood: नेपाल ने अपनी नदियों का रिकॉर्ड पानी कोसी-गंडक में छोड़ा, पटना पर भी गहराया संकट।

 *सूत्रों:- कानपुर में फिर ट्रेन पलटाने की साजिश, गोविंदपुरी में ट्रैक पर सिलेंडर... 45 दिनों में चौथी घटना

 *हरियाणा के चुनावी दंगल में उतरीं बीएसपी सुप्रीमो मायावती,करनाल में चुनावी जनसभा को करेंगी संबोधित

 *ईरानी जासूस ने बताई लोकेशन, 60 फीट नीचे हिजबुल्लाह सरगना के खात्मे की इनसाइड स्टोरी

 *सुबह-सुबह एक्शन में दिल्ली सरकार, सड़कों पर उतरी आतिशी कैबिनेट; दक्षिणी दिल्ली में खुद पहुंचीं मुख्यमंत्री।

दिल्ली सरकार ने टूटी सड़कों को ठीक करने के लिए कमर कस ली है। मुख्यमंत्री आतिशी के नेतृत्व में आज से पूरी कैबिनेट स्थानीय विधायकों और पीडब्ल्यूडी के अफसरों के साथ सुबह छह बजे से दिल्ली की सड़कों पर है

 *बिहार : कोसी - गंडक नदी का रौद्र रूप, 30  लाख  प्रभावित

*PM मोदी को बेवजह अपने स्वास्थ्य में घसीट रहे हैं, वो तो आपकी लंबी उम्र की प्रार्थना...', अमित शाह का खड़गे को जवाब

 *बिहार में बाढ़ के बीच मोदी सरकार एक्टिव, NDRF की 11 टीमें तैनात

 *महाराष्ट्र: BJP विधायक नितेश राणे का बयान, कहा- 'हिंदुओं को तिरछी नजर से देखा तो चुन-चुनकर मारूंगा'

 *मुस्लिम आबादी बढ़ गयी है, तुम्हारा राज खत्म...' सपा विधायक महबूब अली का बयान*

समाजवादी पार्टी MLA महबूब अली ने विवादित बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि मुगलों पर इस देश ने 800 साल राज किया. वो भी नहीं रहे. तुम क्या रहोगे।

*सेंसेक्स 1000 अंक गिरकर 84600 पर आया:* निफ्टी 250 पॉइंट से ज्यादा नीचे गिरा, रियल्टी-बैंकिंग सेक्टर के शेयर्स पर सबसे ज्यादा असर

 *सोहना में सुभाष बंसल ने भाजपा को दिया समर्थन:* बागी होकर निर्दलीय लड़ रहे थे चुनाव, सीएम सैनी की मुलाकात के बाद माने।

Share:

मौलाना की चप्पल से पिटाई!

 



मुरादाबाद ।

*जादू-टोना कर भूत भगाने का दावा करता था मौलाना !


जादू-टोना के बहाने मुस्लिम लड़की से छेड़छाड़ कर रहा था मौलाना।

जिसके बाद मुस्लिम महिलाओं ने मिलकर चप्पल से मौलाना के हवस का भूख को उतार दिया!

मौलाना झाड़-फूंक के बहाने युवती को कमरे में लेकर गया और कथित तौर पर युवती के साथ यौन उत्पीड़न किया।

Share:

लौटते मानसून की बारिश से मध्य प्रदेश में बर्बाद हो रही फसल , पकी-पकाई सोयाबीन के खेतों में भरा पानी





मध्यप्रदेश।

लौटते मानसून के कारण मध्य प्रदेश के कुछ जिलों में बीते दिनों से भारी बारिश हो रही है। अब इसका असर फसलों पर पड़ने लगा है। खेत में खड़ी पकी-पकाई फसलें पानी भरने के कारण बर्बाद हो रही हैं और किसान कुछ नहीं कर पा रहे हैं।

Share:

हिजबुल्लाह चीफ के मारे जाने से दुखी हैं राहुल गांधी', आचार्य प्रमोद कृष्णम ने अमित शाह को दी ये खास सलाह

 



  कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम ने एक बार फिर राहुल गांधी पर निशाना साधा. उन्होंने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को सलाह देते हुए कहा कि अभी उन्हें राहुल गांधी पर हमले नहीं करना चाहिए।

*प्रमोद कृष्णम ने कहा, अभी राहुल गांधी हिजबुल्लाह चीफ नसरल्लाह की मौत पर दुखी हैं।

    आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कहा, हमास की बर्बादी पर भी राहुल गांधी बहुत दुखी हैं. नजदीकी लोगों पर हमले का समाचार आता है तो वह दुखी होते हैं. इसलिए अमित शाह को राहुल गांधी पर हमला नहीं करना चाहिए।

Share:

प्रेमी ने दिया धोखा, तो महिला बोली- 'आठ महीने पहले इसी के साथ मिलकर कर चुकी हूं पति की हत्या'

 


छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले में एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है। व्यक्ति ने अपनी पत्नी को प्रेमी के साथ आपत्तिजनक हालत में देख लिया था। इसके बाद पत्नी और उसके प्रेमी ने उसे मार दिया और सामान्य मौत बताकर दफना दिया।

Share:

पुलिस के खिलाफ आने वाली शिकायत का चार हफ्ते में हो निराकरण, सभी थानों में लगाएं सीसीटीवी कैमरे: MP हाई कोर्ट




मध्य प्रदेश हाईकोर्ट की इंदौर खंडपीठ ने सोमवार को यह आदेश जारी किया है। इसमें पुलिस के खिलाफ आने वाली शिकायतों का चार हफ्ते में निराकरण करने को कहा गया है।

Share:

इजरायल के टारगेट लिस्ट में अगला नेता कौन, खुलासे के बाद दुनिया भर के मुस्लिम देशों में मचा हडकंप, अमेरिका भी रह गया सन्न

 



इजरायल की हिट लिस्ट में दूसरा बड़ा नाम हिजबुल्लाह प्रमुख हसन नसरल्लाह का था। इससे पहले इजरायल इस्माइल हनीया को मार चुका है। हालांकि इजरायल की पूरी हिट लिस्ट अभी पेंडिंग है।

   दावा किया जा रहा है कि इजरायल की लिस्ट में अगला नाम ईरान के सुप्रीम लीडर खामेनेई का है। आईडीएफ को बस नेतन्याहू की हरी झंडी का इंतजार है, जिसके बाद इजरायल ईरान में सबसे बड़ा हमला करेगा।

Share:

राजनाथ सिंह ने पाकिस्तान को दे दिया खुला ऑफर, बोले- हम IMF से ज्यादा पैसे देंगे, बस...

 



रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने रविवार (29 सितंबर) को कहा कि अगर पड़ोसी देश ने भारत के साथ मैत्रीपूर्ण संबंध बनाए रखे होते तो भारत, पाकिस्तान को अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) से मांगे गए पैकेज से भी बड़ा राहत पैकेज देता।

    बांदीपुरा जिले के गुरेज विधानसभा क्षेत्र में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए राजनाथ सिंह ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 2014-15 में जम्मू-कश्मीर के लिए जो प्रधानमंत्री विकास पैकेज घोषित किया था, उसका जिक्र किया।

Share:

ठुकरा के मेरा प्यार.. तू.. इंतकाम झेलेगा

 

बिहार।


बेवफाई की ख़ौफ़नाक सजा... शादी से इंकार करने वाले प्रेमी का प्राइवेट पार्ट काटा 


बिहार के बक्सर में GF ने अपने प्रेमी अनिल गौड़ को बेवफाई के जुर्म में ख़ौफ़नाक सजा दी। प्रेमी की शादी कही और तय हो चुकी थी.. प्रेमी की बेवफाई से आहत युवती ने आखिरी बार मुलाक़ात की इच्छा जाहिर की। प्रेमी अनिल अपनी GF के घर भोजपुर पहुंच गया। मुलाक़ात के कुछ मिनट में ही प्रेमिका ने अपना रोद्र रूप दिखाया। धारदार हथियार से प्रेमी का प्राइवेट पार्ट काट दिया। कटा हुआ अंग लेकर युवती सडक पर दौड़ी। घायल को एडमिट कराया गया है। 

#TrueStory #Bihar

Share:

जब कई फीट गहरे गड्ढे से निकली हसन नसरल्लाह की बॉडी, इजरायल ने तो मानो कब्र में ही दफन कर दिया था

 

बेरूत।


लेबनान के आतंकवादी समूह हिजबुल्लाह के चीफ हसन नसरल्लाह का शव रविवार को बेरूत के दक्षिण में दहिया से बरामद कर लिया गया है. यही वह जगह है, जहां इजरायली सेना ने 27 सितंबर को उस वक्त एक सटीक हवाई हमला कर नसरल्लाह को ढेर कर दिया, जब वह वहां पर अपने शीर्ष कमांडर के साथ बैठक कर रहा था।

   लेबनान 24 नाम की एक न्यूज वेबसाइट ने अपने आधिकारिक 'एक्स' हैंडल पर एक वीडियो जारी किया है, जिसमें नसरल्लाह के शव को निकालते हुए दिखाया गया है. बमुश्किल से 2 सेकंड के वीडियो में हिजबुल्लाह चीफ को कई फीट गहरे गड्ढे से निकाला जा रहा है. ऐसा लग रहा है मानो इजरायली सेना ने उसे कब्र में ही दफन कर दिया था।

Share:

" मेरे बाद किसको सताओगी "...फिर प्रेमी ने व्हाट्सअप मैसेज में लिखा जहर पी रहा हूँ...GF का जवाब आया.. पी लो.. युवक ने जान दे दी

 



स्टेटस लगाया....

" मेरे बाद किसको सताओगी "...फिर प्रेमी ने व्हाट्सअप मैसेज में लिखा जहर पी रहा हूँ...GF का जवाब आया.. पी लो.. युवक ने जान दे दी 

आगरा।

यूपी के आगरा में ट्रांस यमुना कॉलोनी में युवक ने लाइव सुसाइड कर लिया। रूठी हुई शादीशुदा GF को वह मनाने का प्रयास करता रहा.. मगर वह नहीं मानी.. युवक दिव्यांश ने मोबाइल पर लास्ट स्टेटस लगाया लिखा ... " मेरे बाद किसको सताओगी "...

इसके बाद दिव्यांश ने MSG किया और जहर पीने की धमकी दी। चैट पर जवाब आया " पी लो "... दिव्यांश ने जहर पी लिया और उसकी मौत हो गई।

#LoveSucide #LoveStory #TrueStory

Share:

PM नेतन्याहू ने विपक्षी नेता को सरकार में किया शामिल, गिदोन सार बोले- यही देशभक्ति का समय


इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने रविवार को अपने पूर्व प्रतिद्वंद्वी गिदोन सार को अपने मंत्रिमंडल का सदस्य नियुक्त किया. इस कदम से नेतन्याहू के सत्तारूढ़ गठबंधन का विस्तार होगा और इजराइली नेता को पद पर बने रहने में मदद मिलेगी।

*प्रधानमंत्री ने इस दौरान गिदोन सार की काबिलियत की तारीफ की।

*गिदोन सार बोले- यही देशभक्ति का समय

Share:

दिल्ली के रोहिणी में भरभराकर गिरी इमारत की छत, दो मजदूर की मौत

 


उत्तर पश्चिमी दिल्ली के रोहिणी के मदनपुर डबास इलाके में रविवार को एक निर्माणाधीन इमारत की छत गिरने से दो मजदूरों की मौत हो गई और चार अन्य घायल हो गए।

     पुलिस ने बताया कि मृतकों की पहचान दिल्ली के भाग्य विहार निवासी राम चंदर (30) और राज कुमार (30) के रूप में हुई है। दोनों मृतकों के शवों को मंगोलपुरी स्थित संजय गांधी अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए रखवाया गया है।

Share:

फिलिस्तीन की मुझे परवाह नहीं.', मुश्किल में फंसे Palestine का इस इस्लामिक देश ने छोड़ा साथ, निकल गई मुस्लिम ब्रदरहुड की हवा

 


   सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान ने फिलिस्तीन को लेकर कुछ ऐसा कहा जिससे दुनियाभर के मुस्लिम देश नाराज हो गए हैं।

    अमेरिकी पत्रिका द अटलांटिक ने अपनी एक रिपोर्ट में दावा किया है कि मोहम्मद बिन सलमान फिलिस्तीन के मुद्दे को प्राथमिकता नहीं मानते। उन्होंने अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन से बातचीत के दौरान यह बात कही।

*ब्लिंकन के सामने रखी अपनी राय

Share:

देश, विदेश व राज्यों का टांप हेडलाइन मुख्य समाचार




*सोमवार, 30 सितंबर 2024 


🔸इजरायल के हमलों से लेबनान में 105 लोगों की मौत, 359 लोग घायल; यमन में हूती विद्रोहियों के ठिकानों पर भी बमबारी


🔸UP में 24 घंटे में तीसरी बार ट्रेन पलटाने की साजिश, रेलवे ट्रैक पर मिला सिलेंडर, ड्राइवर की सूजबूझ से टला बड़ा हादसा


🔸बम से नहीं, दम घुटने से मरा हिजबुल्लाह सरगना हसन नसरल्लाह! जहरीली गैसों का हुआ शिकार


🔸'PM मोदी के सत्ता से हटने से पहले मैं मरने वाला नहीं हूं', तबीयत बिगड़ने के बाद बोले खरगे


🔸PM मोदी ने कांग्रेस अध्यक्ष खरगे से की बात, उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली


🔸कोलकाता रेप केस- सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई आज:वर्कप्लेस सेफ्टी को लेकर जवाब दाखिल करेगी ममता सरकार; फिर हड़ताल का फैसला ले सकते हैं डॉक्टर


🔸वन नेशन-वन इलेक्शन:3 बिल ला सकती है सरकार, दो संविधान संशोधन कराने होंगे; नवंबर-दिसंबर में बिल आएगा


🔸तिरुपति लड्डू विवाद- SC में 5 याचिकाओं पर आज सुनवाई:याचिकाकर्ता सुब्रमण्यम स्वामी का सवाल- मंदिर कमेटी ने क्यों नहीं दिखाई जांच रिपोर्ट


🔸​राफेल मरीन जेट डील- फ्रांस ने रकम घटाई:फाइनल प्राइस भारत को ऑफर किया; भारत 26 जेट खरीदकर हिंद महासागर में तैनात करेगा


🔸JK विधानसभा चुनाव प्रचार खत्म:मोदी-राहुल ने चार-चार रैलियां की; अंतिम फेज में 40 सीटों पर 1 अक्टूबर को वोटिंग


🔸भजनलाल सरकार की कैबिनेट बैठक खत्म, मीटिंग में किरोड़ीलाल मीणा भी हुए शामिल, कई मुद्दों को लेकर हुई चर्चा


🔸नेपाल में जबरदस्‍त बारिश के बाद बाढ़ और भूस्‍खलन का कहर, अ‍ब तक 170 की मौत, नदियां उफान पर


🔸एक बार फिर प्रकाश करात के हाथों में CPIM की कमान, 2025 के पार्टी अधिवेशन तक संभालेंगे पद


🔸J&K में बहादुर पुलिसकर्मी बशीर अहमद ने मरने से पहले पाकिस्तानी आतंकवादी को मार गिराया


🔸​​​​​​​"हम पाकिस्तान को IMF से भी ज्यादा पैसे देते, अगर बेहतर रिस्ते होते जम्मू-कश्मीर में बोले रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह


🔸US: 'मध्य पूर्व में पूर्ण युद्ध से बचना चाहिए', जो बाइडन बोले- वह इस्राइली पीएम नेतन्याहू से बात करेंगे


🔸Interview: सैलजा की व्यथा- हमारी पार्टी में कुछ लोग खेला खेलते हैं... खुद को बड़ा मानने वालों के दिल बहुत छोटे


🔸Jammu and Kashmir: कठुआ मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने एक आतंकवादी को मार गिराया, राजौरी में भी एनकाउंटर शुरू


🔹IND vs BAN 2nd Test Day 3 : गीली आउटफील्ड के कारण तीसरे दिन भी खेल हुआ रद्द

▪️CCTV की निगरानी में ही होंगे बोर्ड एग्‍जाम : CBSE का सभी स्‍कूलों को नोटिस; लगाने होंगे HD क्‍वालिटी, लो-लाइट कैमरे


▪️इजरायल की ताबड़तोड़ कार्रवाई से डरा ईरान! सेफ हाउस भेजे गए सुप्रीम लीडर आयतुल्ला अली खामेनेई: हिज्बुल्लाह चीफ से पहले हमास प्रमुख का भी ऐसे ही किया था खात्मा


▪️वाराणसी: दिसंबर तक साफ हो जाएगा गंगा का पानी! नदी में गिरने वाले सभी सीवर होंगे बंद


▪️जापान ने बनाई अनोखी टाइल! लोगों के चलने पर अपने आप बनेगी बिजली, तकनीक से दुनिया हैरान


▪️महाराष्ट्र में 26 नवंबर से पहले होंगे विधानसभा चुनाव, EC ने दी जानकारी


▪️चीन में हुआ चमत्कार: महिला ने अलग-अलग गर्भाशय से दिया जुडवाँ बच्चों को जन्म


▪️टी20 सीरीज के लिए बांग्‍लादेश टीम का एलान, मेहदी हसन की हुई वापसी


▪️'बिहार में अपराधियों और बेशर्मों की सरकार, सबके मालिक नीतीशे कुमार' - रोहिणी आचार्या का तीखा हमला


▪️नेपाल में भूस्खलन और बाढ़ से मृतकों की संख्या 125 तक पहुंच गई है जबकि 61 लोग घायल हो गये हैं। बाढ़ से 322 मकान और 16 पुल क्षतिग्रस्त हो गए हैं।


▪️ईरानी और यहूदी कनाडाई लोग हसन नसरल्लाह की मौiत का जश्न मनाने के लिए टोरंटो में एक साथ आए और भीड़ को मिठाइयाँ बांटी..!!


▪️कानपुर के ग्रीनपार्क स्टेडियम में भारत और बांग्लादेश के बीच दूसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन का खेल शुरू होने में मैदान गीला होने के कारण विलंब हो रहा है। आज बांग्लादेश तीन विकेट पर 107 रन के स्कोर से आगे खेलेगा।


▪️अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन पर फंसे अंतरिक्ष यात्रियों- सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर को वापस लाने के लिए NASA और SpaceX ने अमेरिका के फ्लोरिडा में केप कैनावेरल स्पेस फोर्स स्टेशन से क्रू-9 मिशन लॉन्च किया।


▪️गुजरात: द्वारका में बड़ा हादसा, डिवाइडर तोड़ कर आई बस ने तीन गाड़ियों को कुचला, 7 की मौत


▪️मैक्सिको में तूफान जॉन से करीब 22 लोगों की मौत


▪️सुकमा पुलिस को मिली बड़ी सफलता... 4 नक्सलियों ने किया सरेंडर


▪️इजरायली पीएम नेतन्याहू ने दी ईरान को चेतावनी, बोले- इजरायल की पहुंच से बाहर कोई जगह नहीं


▪️लेबनानी बोले: इजराइल बम गिरा रहा, हमारी सरकार-सेना गायब: बचने के लिए 20-20 किमी पैदल चल रहे लोग, ऐसी तबाही कभी नहीं देखी


▪️PM Modi: पीएम आज महाराष्ट्र को देंगे 11 हजार करोड़ की परियोजनाओं की सौगात, पुणे मेट्रो खंड का उद्घाटन भी शामिल


▪️Jammu Kashmir Elections 2024 : सोपोर में 37 साल बाद दिखे पार्टियों के झंडे, एक पीढ़ी ने चुनाव तक नहीं देखा


▪️सुनीता विलियम्स को लाने के लिए धरती से उड़ा स्पेसक्राफ्ट, 5 महीने बाद इसी में वापसी


▪️एक युग का अंत: कोलकाता की 150 साल पुरानी ट्राम सेवा होगी बंद, कोई हुआ भावुक तो किसी ने जताई नाराजगी


▪️Vande Bharat: विशाखापत्तनम से दुर्ग जा रही वंदे भारत ट्रेन पर पथराव, 34-35 की खिड़की पर हुई पत्थरबाजी


▪️राम रहीम ने फिर मांगी 20 दिन की पैरोल


▪️'प्रियंका गांधी के हेलीकॉप्टर को लैंड करने से रोका गया ', जम्मू-कश्मीर प्रशासन पर कांग्रेस का आरोप


▪️केरल के एर्नाकुलम में रिपोर्ट किया गया MPox का दूसरा केस


*🙏 आप का दिन शुभ और मंगलमय हो सुप्रभात*

                           *🙏 जय हो 🙏

Share:

अब तक का मुख्य समाचार


➡लखनऊ-मुख्यमंत्री योगी आज हरियाणा में फिर करेंगे प्रचार, सीएम योगी आदित्यनाथ लगातार कर रहे हैं प्रचार, हरियाणा में आज 4 जनसभाओं को संबोधित करेंगे

सुबह 11.45 बजे भिवानी जिले में CM योगी की रैली, दोपहर 1 बजे हिसार अनाज मंडी में CM योगी की जनसभा,दोपहर 2.20 बजे नाररौंदा अनाज मंडी में जनसभा होगी,शाम 4 बजे पंचकुला सेक्टर 16 में CM योगी की जनसभा. 


➡लखनऊ-UPPCL में चल अचल संपत्ति डिक्लेरेशन को लेकर निर्देश,संपत्ति का विवरण ना देने वाले कर्मियों का वेतन रुकेगा, UPPCL के 7572 कर्मचारियों ने नहीं दिया संपत्ति का विवरण, पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम में 1674 कर्मियों का विवरण अपलोड, मध्यांचल विद्युत वितरण निगम के 3033 कर्मियों का विवरण नहीं

दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम के 981 कर्मियों का विवरण नहीं, पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम के 1669 कर्मियों का विवरण नहीं,केस्को कानपुर के 45 कर्मियों का संपत्ति विवरण लंबित,यूपीपीसीएल मुख्यालय के 170 कर्मियों ने नहीं दिया विवरण, यूपीपीसीएल एमडी पंकज कुमार ने जारी किए सख्त निर्देश, 

विवरण पोर्टल पर अपलोड करने के दिए हैं निर्देश. 



➡गोरखपुर-गोरखपुर के दौरे पर हैं सीएम योगी आदित्यनाथ, आज दौरे के तीसरे दिन सीएम करेंगे पूजा अर्चना, उसके बाद CM लगाएंगे जनता दर्शन 

जनता दर्शन के बाद गोरखपुर से सीएम करेंगे प्रस्थान. 


➡लखनऊ-निजी कंपनियों ने बढ़ाए टैरिफ, दो महीने में BSNL मालामाल,10 लाख से ज्यादा बढ़े ग्राहक, 3.07 लाख सिम पोर्ट हुए,तेजी से 4जी में हो रहा भारतीय संचार निगम लिमिटेड अपडेट,दूरदराज के गांवों तक पहुंचने का है लक्ष्य. 


➡लखनऊ-99 फीसदी से अधिक पुलिसकर्मियों ने दिया संपत्तियों का ब्योरा,ब्योरा नहीं देने वालों में अधिकतर गैरहाजिर रहने वाले,मानव संपदा पोर्टल पर 315857 पुलिसकर्मियों ने दिया ब्योरा,संपत्तियों का ब्योरा डीजीपी मुख्यालय को उपलब्ध कराया. 


➡बस्ती-टप्पेबाजी का शिकार हुआ व्यापारी, डीसीएम की टूल बॉक्स में रखा था पैसा,एक लाख 80 हजार पर किया हाथ साफ,पीड़ित ने घटना की सूचना पुलिस को दी,मौके पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल में जुटी,पुरानी बस्ती थाना क्षेत्र के पांडये बाजार की घटना. 


➡गाज़ियाबाद-मोदीनगर विधायक प्रत्याशी से 27 लाख की ठगी,जमीन दिलाने के नाम पर की गई है ठगी,रकम लेकर नहीं कराई जा रही जमीन की रजिस्ट्री,

रजिस्ट्री कराने पर बेटे के अपहरण की दी गई धमकी,अपहरण के साथ ही हत्या की दी गयी है धमकी,डीसीपी से नीरज प्रजापति ने की है शिकायत,

जनपद के मोदीनगर क्षेत्र का है पूरा मामला.  



➡मुरादाबाद-प्रेमी युगल ने कोतवाली पहुंचकर शादी की लगाई गुहार,प्रेमी के घर भी पहुंची थी प्रेमिका शादी करने में अड़ी,पुलिस ने दोनों के परिजनों को दी मामले की सूचना,लड़के के परिजन शादी के लिए हुए तैयार, युवक युवती में 12 वर्षों से चल रहा है प्रेम प्रसंग,जनपद के थाना बिलारी इलाके का है पूरा मामला. 

 


➡रायबरेली-रायबरेली पुलिस ने लुटेरों के गैंग का किया भंडाफोड़,सड़क पर राहगीरों से मोबाइल लूट कर होते थे फरार,आरोपियों के कब्जे से लूट के 2 मोबाइल फोन बरामद,लालगंज व खीरो थानाक्षेत्र में घटना को दिया था अंजाम,लालगंज कोतवाली पुलिस व एसओजी टीम ने गिरफ्तारी की,एएसपी संजीव कुमार सिन्हा ने घटना की दी जानकारी. 


➡कन्नौज-  मंडी निरीक्षक छिबरामऊ व ट्रांपोर्टर के बीच नोंक-झोंक,आलू लोड वाहनो का गेट पास चेक करने को लेकर झड़प,दोनों पक्षो ने एक दूसरे के ऊपर लगाए गंभीर आरोप,नोकझोंक का वीडियो भी हो रहा वायरल,मंडी निरीक्षक ने कोतवाली में दी तहरीर,पुलिस जांच में जुटी,गुरसहायगंज कोतवाली क्षेत्र के समधन कट का मामला . 

 

➡गाज़ियाबाद-50- 50 हजार के दो इनामी बदमाश मुठभेड़ घायल,क्राइम ब्रांच और लोनी पुलिस के जॉइंट ऑपरेशन में एनकाउंटर,इनामी बदमाशों के 2 अन्य साथी भी हुए गिरफ्तार,चारों बदमाश एमपी के पादरी गैंग के है सदस्य,कब्जे से तमंचे और कारतूस भी बरामद किए गए,लोनी बॉर्डर क्षेत्र में जनवरी में लाखों की चोरी की थी. 



➡उन्नाव-वांछित गौकश के साथ पुलिस की मुठभेड़,गौकश के पैर में लगी गोली, अस्पताल में भर्ती,पुलिस ने कानपुर-लखनऊ हाइवे पर घेरा था,जवाबी कार्रवाई में गौकश के पैर में लगी गोली,इलाज के लिए अस्पताल में करवाया गया भर्ता,गौकश के पास से एक तमंचा 315 बोर बरामद,कोतवाली उन्नाव पुलिस से पीडी नगर के पीछे हुई मुठभेड़. 



➡रायबरेली-महाराष्ट्र के पुणे में रायबरेली के चार युवकों की मौत,ग्लास की पेटी उतरते वक्त दबकर हुई मौत,सलोन कोतवाली के पकसरावां के है दो युवक,

मरियानी गांव और पूरे बिछियन निवासी है बाकी दोनों युवक. 


➡रायबरेली-,NHAI की लापरवाही से हो रहे हादसे का मामला, खबर चलने के बाद जागा NHAI  विभाग,

हाइवे किनारे बने जानलेवा नाले पर चला सफाई का काम,जानलेवा नाले में बाइक के साथ दो युवक थे डूबे,शहर कोतवाली क्षेत्र के सारस चौराहे के मामला।





Share:

आज का राशिफल


      


 *30 सितम्बर 2024 , सोमवार* 


मेष🐐 (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ) 

आज आपका दिन बेहतर रहेगा । किसी अधूरे कार्य के पूर्ण करने का अवसर मिलेगा। धनागम सुनिश्चित होगा । आज आपके सामाजिक व्यवहारों में वृद्धि होगी व सामाजिक दायरा बढेगा । मध्याह्न के बाद परिस्थिति और भी सही बनने लगेंगी । सेहत के साथ साथ कार्य क्षेत्र पर भी अधिक ध्यान दे पाओगे। परिजनों से मधुरता बनाएँ रखे । गुस्से पर नियन्त्रण रखें। योगा व हल्के व्यायाम के लिए समय निकालें जिससे स्वास्थ्य सुधार हो।


वृष🐂 (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी ,वु , वे, वो)

आज का दिन आपके लिए सामान्य रहेगा । स्वभाव से चंचल रहेंगे । किसी की भी बातो को बिना तथ्य जाने सच न माने । बुरानी बीमारियों में आज थोड़ा सुदर आएगा फिर भी लापरवाही से बचें। आर्थिक दृष्टिकोण से दिन सामान्य रहेगा। आय-व्यय लगभग समान ही रहेंगे। स्वास्थ्य लाभ होगा।


मिथुन👫 (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा)

आज आपका दिन मिलाजुला रहेगा। विरोध करने वालो को अपनी गलती का अहसास होगा। कार्य क्षेत्र पर आज अनमने मन से ही कार्य करेंगे। धन लाभ अल्प मात्रा में होगा। संध्या के आस-पास अपने बुद्धि विवेक से कुछ रुके काम बना लेंगे जिससे निकट भविष्य में आय की संभावना बनेगी। अधिकारी एव परिजनों को मेहनत से प्रसन्न करें । स्वास्थ्य बेहतर रहेगा।


कर्क🦀 (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)

आज के दिन आप अधिक परिश्रम के कारण शारीरिक शिथिलता अनुभव करेंगे लेकिन परिश्रम का सकारात्मक फल मिलने से उत्साहित भी रहेंगे। आवश्यकता अनुसार धन की आमद हो ही जाएगी। उधार दिए धन की वसूली की लिए समय उपयुक्त है परंतु आर्थिक व्यवहारों में आज गरमा गर्मी से बचे उधार आज किसी से ना लें। सेहत सही रहेगी।


सिंह🦁 (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)

आज का दिन आपकी सुख शांति में वृद्धि करेगा । व्यापार व्यवसाय में आकस्मिक लाभ के सौदे मिलने से भविष्य की योजनाएं गति लेंगी। नौकरी पेशा जातको को भी अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिलेगा जिससे सम्मान की प्राप्ति भी होगी। परिजनों का सहयोग प्राप्त होगा। स्वास्थ्य आज सामान्य बना रहेगा।


कन्या👩 (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)

आज आप आध्यात्मिक उन्नति के लिए प्रयास करेंगे। आप पूरी निष्ठा एवं तैयारी के साथ अधूरे कार्य पूर्ण करने में लग जाएंगे । सहकर्मियों का सहयोग अपेक्षा से कम ही रहेगा फिर भी धन लाभ में ज्यादा व्यवधान नही आएंगे। बड़ो का आशीर्वाद फलिल होगा। पारिवारिक वातावरण सामान्य व सम्बन्ध मधुर रहेगे। सुखोपभोग की वस्तु खरीदने की योजना बनेगी। सेहत बढिया रहेगी।


तुला⚖️ (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)

आज आप दिन का समय शांति से बिताएंगे । कोई समाचार प्राप्त हो सकता है । धार्मिक भावनाएं आज बलवती रहेंगी। धर्म के कामो में समय एवं धन व्यय करेंगे। आर्थिक रूप से आज का दिन आपके बौद्धिक एवं शारीरिक परिश्रम पर ज्यादा निर्भर करेगा। आज परिजनों की समस्या का समाधान अवश्य करें। दाम्पत्य जीवन मनोनुकूल रहेगा। स्वास्थ्य बेहतर रहेगा।


वृश्चिक🦂 (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)

आज के दिन मध्यान से पहले आपको कोई लाभदायक समाचार मिलेगा धन कोष में भी आकस्मिक वृद्धि होगी। कार्य व्यवसाय से दिन के पहले भाग में अन्य दिनों की अपेक्षा अधिक लाभ कमा लेंगे । सरकारी कार्य आज करने से सफलता की संभावनाएं अधिक रहेंगी। धर्म कर्म में रुचि लेंगे पौराणिक धार्मिक स्थल की यात्रा होगी। दाम्पत्य जीवन का सुख सामान्य रहेगा। सेहत सही रहेगी।



धनु🏹 (ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे)

आज आप पूरी निष्ठा एवं तैयारी के साथ अधूरे कार्य पूर्ण करने में लग जाएंगे सहकर्मियों का सहयोग अपेक्षा से कम ही रहेगा फिर भी धन लाभ में ज्यादा व्यवधान नही आएंगे। व्यवसायी वर्ग नगद व्यवहार को अधिक महत्त्व देंगे। पारिवारिक वातावरण सामान्य व सम्बन्ध मधुर रहेगे। सुखोपभोग की वस्तु खरीदने की योजना बनेगी। सेहत बढिया रहेगी।


मकर🐊 (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी)

आज के दिन आपकी महात्त्वकांक्षाये बढ़ चढ़ कर रहेंगी।  कार्य व्यवसाय में जल्दबाजी न करने की सलाह है मन लगाकर कार्य करें परिणाम सुखद होंगे। आर्थिक रूप से दिन सामान्य रहेगा। मध्यान के बाद कही से अकस्मात लाभ होने की संभावना है। पारिवारिक सदस्यों के साथ मधुरता रखें । बुजुर्गों का आशीर्वाद फलिल होगा। सेहत सामान्य रहेगी।


कुंभ🍯 (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)

आज आपका दिन मनोनुकूल ही रहेगा । कोई समाचार प्राप्त हो सकता है । धार्मिक भावनाएं आज बलवती रहेंगी। धर्म के कामो में समय एवं धन व्यय करेंगे। आर्थिक रूप से आज का दिन आपके बौद्धिक एवं शारीरिक परिश्रम पर ज्यादा निर्भर करेगा। आज परिजनों की समस्या का समाधान अवश्य करें। स्वास्थ्य बेहतर रहेगा।


मीन🐳 (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)

आपको आज का दिन मिला-जुला फल देगा । भाई व मित्र के सहयोग से सफलता मिलेगी। आध्यात्मिक विचारों में और वृद्धि होगी । दिन के आरंभ में आलस्य रहेगा। अतिआवश्यक एवं धन संबंधित कार्य मध्याह्न से पहले पूर्ण करने का प्रयास करें। कार्य क्षेत्र पर भाईचारे का ध्यान रखे। घरेलू वातावरण को मधुर बनाएँ। सेहत सामान्य रहेगी।


🔅 *_कृपया ध्यान दें👉_* 

      यद्यपि शुद्ध राशिफल की पूरी कोशिश रही है फिर भी इन राशिफलों में और आपकी कुंडली व राशि के ग्रहों के आधार पर आपके जीवन में घटित हो रही घटनाओं में कुछ अन्तर हो सकता है। ऐसी स्थिति में आप किसी ज्योतिषी से अवश्य सम्पर्क करें। किसी भी भिन्नता के लिए हम उत्तरदायी नहीं हैं।


🌷आपका दिन मंगलमय हो।🌷



       

Share:

इतिहास की 30 सितम्बर 2023 तक की मुख्य घटनाओं सहित पञ्चांग - मुख्यांश ..



         ॐ श्रीगणेशाय नम:

       🙏शुभप्रभातम् जी🙏


 *त्रयोदशी का श्राद्ध आज* 

     *📝आज दिनांक 👉*

     * 30 सितम्बर 2024*

                 *सोमवार*

 *नई  दिल्ली अनुसार*


*🇮🇳शक सम्वत-* 1946

*🇮🇳विक्रम सम्वत-* 2081

*🇮🇳मास-* आश्विन 

*🌓पक्ष-* कृष्णपक्ष

*🗒तिथि-* त्रयोदशी 19:09 तक

*🗒पश्चात्-* चतुर्दशी 

*🌠नक्षत्र-* मघा - 06:19  तक

*🌠पश्चात्-* पूर्वाफाल्गुनी 

*💫करण-* वणिज - 19:09 तक

*💫पश्चात्-* विष्टि 

*✨योग-* शुभ - 25:17 तक

*✨पश्चात्-* शुक्ल

*🌅सूर्योदय-* 06:13

*🌄सूर्यास्त-* 18:07

*🌙चन्द्रोदय-* 28:48

*🌛चन्द्रराशि-* सिंह - दिनरात

*🌞सूर्यायण -* दक्षिणायन 

*🌞गोल-* दक्षिणगोल

*💡अभिजित-* 11:46 से 12:34

*🤖राहुकाल-* 07:42 से 09:12

*🎑ऋतु-* शरद् 

*⏳दिशाशूल-* पूर्व


*✍विशेष👉*


*_🔅आज सोमवार को 👉आश्विन बदी त्रयोदशी 19:09 तक पश्चात् चतुर्दशी शुरु , त्रयोदशी का श्राद्ध , सोम प्रदोष व्रत , युगादि , मास शिवरात्रि व्रत , गजच्छायायोग 06:19 तक , विघ्नकारक भद्रा 19:07 से , मूल संज्ञक नक्षत्र 06:19 तक , मुक्तावलि व्रत (जैन) , श्री माधवराव महाराज पुण्यतिथि - पाटणबोरी (यवतमाळ) , राव विरेन्द्र सिंह पुण्य दिवस , आदिकवि श्री चंदबरदाई जयन्ती , राजकुमार दोरेंद्र सिंह जयन्ती (कन्फर्म नहीं) , अन्तर्राष्ट्रीय अनुवाद दिवस , बैंक अर्धवार्षिक लेखाबंदी , हरिजन सेवक संघ स्थापना दिवस व अंतरराष्ट्रीय पॉडकास्ट दिवस।_*

*_🔅कल मंगलवार को 👉 आश्विन बदी चतुर्दशी 21:42 तक पश्चात् अमावस्या शुरु , चतुर्दशी का श्राद्ध , शस्त्रादि -विष - दुर्घटना (अपमृत्यु ) से मृत लोगों का श्राद्ध आज ही करना चाहिए , विघ्नकारक भद्रा 08:23 तक।_*


*🎯आज की वाणी👉*


🌹

*माता  गुरुतरा   भूमेः* 

    *खात् पितोच्चतरस्तथा।* 

 *मनः शीघ्रतरं वातात्* 

    *चिन्ता  बहुतरी  तृणात् ॥*

 *अर्थात् 👉*

            _पृथ्वी से अधिक भारी माता है। आकाश से अधिक ऊँचा पिता है। वायु से अधिक शीघ्रगामी मन है। तृण से अधिक दुर्बल बनाने वाली चिन्ता है।_

🌹


*30 सितंबर की महत्त्वपूर्ण घटनाएँ*


1681 – नीदरलैंड एवं स्वीडन ने शांति समझौते पर हस्ताक्षर किये।

1687 - औरंगजेब ने हैदराबाद के गोलकुंडा के किले पर क़ब्जा किया।

1841 – अमेरिकी अविष्कारक सैमुएल स्लॉकम ने 'स्टेप्लर' का पेटेंट कराया।

1846 – अमेरिकी डेंटिस्ट डॉ. विलियम मॉर्टन ने सबसे पहले मरीज का दांत निकालने को 'निश्चेतक ईथर' का प्रयोग किया।

1880 – हेनरी ड्रेपर ने ओरायन नेब्यूला का पहला चित्र लिया।

1882 – एप्लेटन में विश्व का पहला हाइड्रोइलेक्ट्रिक ऊर्जा संयंत्र शुरु हुआ।

1895 – लेबनान के प्रसिद्ध कलाकार, कवि और लेखक जिबरान ख़लील ने शिक्षा आरंभ की।

1898 – अमेरिकी शहर न्यूयॉर्क की स्थापना हुई।

1929 – मनुष्य को ले जाने योग्य पहले रॉकेट ने उड़ान भरी।

1938 – जर्मनी में मूनीख़ का ऐतिहासिक सम्मेलन आयोजित हुआ। जिसमें जर्मनी के नेता हिटलर, इटली के नेता मोसोलीनी, फ़्रांस के प्रधानमंत्री एडवर्ड डेलाडी और ब्रिटेन के प्रधानमंत्री नोबल चेम्बरलन ने भाग लिया। इस सम्मेलन का उदेदश्य जर्मनी और चेकेस्लवाकिया के बीच मतभेदों के दूर करने का मार्ग खोजना था।

1939 – जर्मनी और रूस पोलैंड के विभाजन पर सहमत हुए।

1947 - पाकिस्तान और यमन संयुक्त राष्ट्रसंघ में शामिल हुए।

1958 — फ्रेंच गुएना आजाद होकर गुएना गणराज्य बना।

1961 – सीरिया यूनाइटेड अरब रिपब्लिक से निकल गया।

1966 – दक्षिण अफ्रीका के ब्रिटिश संरक्षित राज्य बेचुआनालैंड ने स्वतंत्रता की घोषणा की और बोत्सवाना गणतंत्र बना।

1967 – अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) ने मौद्रिक प्रणाली में सुधार किया।

1984 - उत्तरी एवं दक्षिणी कोरिया के बीच 1945 के बाद पहली बार सीमाएँ खोली गईं।

1993 -  महाराष्ट्र राज्य के औरंगाबाद में भूकम्प के कारण 10,000 हज़ार से अधिक लोग मारे गए एवं लाखों बेघर हो गए।

2001 - इस्रायल की आतंरिक मंत्रिपरिषद ने फ़िलिस्तीन के साथ हुए समझौते को मंजूरी दी।

2001 - कांग्रेस के वरिष्ठ नेता माधव राव सिंधिया का निधन।

2002 - पाकिस्तान में कट्टरपंथी मुसलमानों ने एक मंदिर को तोड़ा, चीन ने भारत के साथ स्वेच्छा वार्ता को और सार्थक बनाने की इच्छा व्यक्त की।

2003 – प्रसिद्ध शतरंज खिलाड़ी विश्वनाथन आनंद ने विश्व रैपिड शतरंज चैम्पियनशिप जीती।

2004 - चीनी दार्शनिक कन्फ़्यूशियस की 2555वीं जयंती मनाई गयी।

2005 - समाचार एजेंसी रायटर ने इराक में अमेरिकी सेना द्वारा पत्रकारों का दमन करने का आरोप लगाया।

2007 - परवेज मुशर्रफ़ को दोबारा वर्दी में राष्ट्रपति बनने से रोकने के लिए विपक्ष के 236 सांसदोंं-विधायकोंं ने त्यागपत्र दिया। 

2007 - संयुक्त राष्ट्र के विशेष दूत इब्राहिम गांबरी ने विपक्षी नेता आंग सान सूकी और म्यांमार की सैनिक सरकार से मुलाकात की।

2007 - पॉप स्टार शकीरा ने पेरू और निकारागुआ में भूकम्प से हुए तबाही के लिए 159.1 करोड़ रुपये दान देने की घोषणा की।

2009 - प्रख्यात पार्श्व गायक मन्ना डे को वर्ष 2007 प्रतिष्ठित दादा साहब फाल्के पुरस्कार के लिए चुना गया।

2010 - इलाहाबाद उच्च न्यायालय की लखनऊ पीठ ने विवादित बाबरी मस्जिद मामले में जमीन को तीन हिस्सों में बांटकर रामलला, निर्मोही अखाड़े और वक्फ बोर्ड को एक-एक हिस्सा देने का फैसला सुनाया।

2019 - रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन ने देश में निर्मित ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल का सफल परीक्षण किया।

2020 -  बाबरी मस्जिद विध्वंस मामले में श्री लालकृष्ण आडवाणी, श्री मुरली मनोहर जोशी , पूर्व मंत्री उमा भारती और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह समेत 32 अभियुक्तों को सीबीआई की विशेष अदालत ने उन्हें इस मामले में बरी कर दिया।

2020 - भारत और चीन के बीच वास्‍तविक नियंत्रण रेखा सहित टकराव के सभी मुद्दों के समाधान के लिए पांच सूत्री समझौते को लागू करने के लिए सहमति बनी।

2020 - ताइवान के तट पर 5.9 तीव्रता का भूकम्‍प आया , राजधानी ताइपे की इमारतों में कंपन महसूस किया गया।

2021 - प्रधानमंत्री श्री नरेन्‍द्र मोदी ने सिपेट (सीआईपीईटी): पेट्रोरसायन प्रौद्योगिकी संस्थान, जयपुर का उद्घाटन किया।

2021 - एयर चीफ मार्शल वीआर चौधरी ने वायुसेना प्रमुख का पदभार संभाला।

2022 - जनरल अनिल चौहान ने चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) का पदभार ग्रहण किया।

2022 - राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू ने समारोह के 68वें संस्करण में वर्ष 2020 के लिए राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार प्रदान किए। आशा पारेख दादा साहेब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित।

2022 - दक्षिणी यूक्रेन में नागरिक वाहनों के काफिले पर हुए रूसी मिसाइल हमले में 23 लोग मारे गए।

2022 - मर्सिडीज-बेंज़ कम्पनी ने इंडियन मार्केट में पहली मेक-इन-इंडिया Mercedes-Benz EQS 580 इलेक्ट्रिक सैलून कार लॉन्च की।

2022 - अफगानिस्तान की राजधानी काबुल के एक शैक्षणिक संस्थान में आत्मघाती बम हमले से 19 लोगों की मौत हुई व कई अन्‍य घायल हुए।

2022 - रूस ने यूक्रेन के चार क्षेत्रों को अपना हिस्सा बनाने की घोषणा की इसके बाद अमेरिका ने मास्को पर नए प्रतिबंधों का एलान किया।

2023 - तमिलनाडु के नीलगिरि में एक पर्यटक बस के खाई में गिरने से लगभग 8 की मौत व दर्जनों लोग घायल हुए।

2023 - 19वें एशियन गेम्स हॉकी में भारत ने पाकिस्तान पर सबसे बड़ी जीत (10-2) का रिकॉर्ड बनाया व पिछले 25 मैचों में PAK को 17वीं बार हराया।

2023 - अमेरिकी राष्ट्रपति ने सरकारी बंद को रोकने के लिए कांग्रेस द्वारा पारित अस्थायी विधेयक पर हस्ताक्षर कर उसे कानून बनाया।

2023 - रूस के पूर्व प्रधानमंत्री फिको ने स्लोवाक का चुनाव जीता। 

2023 - लेफ्टिनेंट जनरल रघु श्रीनिवासन ने सीमा सड़क संगठन के महानिदेशक का पदभार ग्रहण किया।


*30 सितंबर को जन्मे व्यक्ति👉*


1149 - हिन्दी साहित्य के आदिकालीन कवि तथा पृथ्वीराज चौहान के मित्र कवि चंदबरदाई।

1444 – इटली के पास्तुकला के कलाकार डोनैटो ब्रामेन्ट का जन्म हुआ।

1837 - पंडित श्रद्धाराम शर्मा- हिन्दी और पंजाबी के प्रसिद्ध साहित्यकार और स्वतंत्रता सेनानी।

1861- गुरुजाडा अप्पाराव- प्रसिद्ध तेलुगु साहित्यकार।

1893 - वी. पी. मेनन - भारतीय रियासतों के एकीकरण में सरदार पटेल के सहयोगी थे।

1894 - रंथनाथ रामचंद्र दिवाकर - बिहार के पूर्व राज्यपाल।

1900 - महोम्मेदाली करीम चागला - एक प्रसिद्ध भारतीय न्यायधीश, राजनयिक तथा कैबिनेट मंत्री थे।

1922 - ऋषिकेश मुखर्जी- भारतीय फिल्मों के प्रसिद्ध निर्माता एवं निर्देशक।

1934 - राजकुमार दोरेंद्र सिंह , जिन्हें आरके दोरेंद्र सिंह के नाम से भी जाना जाता है - मणिपुर के पूर्व मुख्यमंत्री थे (कन्फर्म नहीं)।

1952 – आस्ट्रेलिया के विवादित अंपायर डेरेल हेयर का जन्म हुआ। 2006 इंग्लैंड के खिलाफ ओवल टेस्ट में उन्होंने पाक टीम को बॉल टेंपरिग का दोषी बताया था।

1962 - शान- भारतीय गायक।

1970 - दीपा मलिक - भारत की शॉटपुट एवं जेवलिन थ्रो की खिलाड़ी।

2002 - अमेरिकी डांसर और अभिनेत्री मैडी ज़िग्लर का जन्म हुआ।


*30 सितंबर को हुए निधन👉*


1914 - अल्ताफ़ हुसैन हाली - अपने समय के प्रसिद्ध उर्दू साहित्यकार व कवि थे।

1943 - रामानन्द चैटर्जी - पत्रकारिता जगत के एक पुरोगामी शख्सियत थे।

1955 – हॉलीवुड के मशहूर अभिनेता जेम्स डीन की एक सड़क हादसे में मृत्यु हो गई थी।

1994 - सुमित्रा कुमारी सिन्हा - भारतीय कवियित्री एवं लेखिका ।

2001 – वरिष्ठ कांग्रेसी नेता माधव राव सिंधिया का मैनपुरी में वायुयान दुर्घटना में मौत हुई।

2009 - राव विरेन्द्र सिंह - भारतीय राजनेता व हरियाणा के 1967 में कुछ महीने मुख्यमंत्री रहे।

2017 - यूसुफ़ शेख - एक प्रसिद्ध कोंकणी साहित्यकार थे।

2019 - विजू खोटे, एक भारतीय अभिनेता थे।

2019 - पूर्व राजनयिक केपीएस मेनन (कनिष्ठ) का 90 की उम्र में निधन ।

2019 - भारतीय राष्ट्रीय सेना (INA ) के दिग्गज वी. गणेशन का निधन ।

2019 - ग्रैमी विजेता अमेरिकी ओपेरा सिंगर जेसी नॉर्मन का निधन।

2020 -  क्विनो अर्जेंटीना के कार्टूनिस्ट (माफल्डा , 88) का निधन हुआ।

2021 - जापानी टेलीविजन और वीडियो गेम संगीतकार (ड्रैगन क्वेस्ट) और नानजिंग नरसंहार के खंडनकर्ता कोइची सुगियामा (90) का निधन हुआ।

2022 - ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता रूसी भारोत्तोलक यूरी ज़ैतसेव (71) का निधन हुआ।

2023 - भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) के वरिष्ठ अधिकारी प्रफुल डी. भावसार (97) का निधन हुआ।  

2023 - अमेरिकी चिकित्सक व यूएसए के कार्यवाहक सर्जन जनरल जे. जेरेट क्लिंटन (85) का निधन हुआ।  

 

*30 सितंबर के महत्त्वपूर्ण अवसर एवं उत्सव👉*


🔅 श्री माधवराव महाराज पुण्यतिथि - पाटणबोरी (यवतमाळ)।

🔅  आदिकवि श्री चंदबरदाई जयन्ती।

🔅 राव विरेन्द्र सिंह पुण्य दिवस।

🔅 राजकुमार दोरेंद्र सिंह जयन्ती (कन्फर्म नहीं)।

🔅 अन्तर्राष्ट्रीय अनुवाद दिवस।

🔅 बैंक अर्धवार्षिक लेखाबंदी।

🔅 हरिजन सेवक संघ स्थापना दिवस।

🔅 अंतरराष्ट्रीय पॉडकास्ट दिवस।


*कृपया ध्यान दें जी👉*

    *यद्यपि इसे तैयार करने में पूरी सावधानी रखने की कोशिश रही है। फिर भी किसी घटना , तिथि या अन्य त्रुटि के लिए मेरी कोई जिम्मेदारी नहीं है।


🌻आपका दिन मंगलमय हो जी ।🌻



Share:

रविवार, 29 सितंबर 2024

प्रयागराज में SRN अस्पताल परिसर में कार के अंदर डॉक्टर ने किया सुसाइड



 प्रयागराज।

SRN अस्पताल में डॉ कार्तिकेय  श्रीवास्तव ने शनिवार रात अपनी कार के अंदर आत्महत्या कर ली। अस्पताल के डॉक्टरों ने ही इसकी सूचना पुलिस को दी।  DCP CITY अभिषेक भारती ACP मनोज सिंह और एसपी श्वेताभ पाण्डेय वहां  पहुँचे। अभी तक जांच में पता चला है कि डॉक्टर ने अपने हाथ पर एक इंजेक्शन लगाया था जिससे मौत हुई...

पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पोस्टमार्टम के बाद साफ होगा कि पाएगा कि मौत इंजेक्शन लगाने की वजह से हुई या फिर किसी और चीज़ से। पुलिस जांच में प्रथम दृष्ट्या तो मामला सुसाइड का है। पुलिस डॉक्टर के परिचितों से जानकारी ले रही है कि आखिर क्या वजह रही जिससे डॉक्टर ने ऐसा किया।

Share:

सुनिता विलियम्‍स फरवरी में लौटेंगी जमीन पर, वापसी के लिए सफलतापूर्वक लॉन्‍च किया मिशन

 




NASA SpaceX Crew-9 Mission : सुनिता विलियम्‍स फरवरी में लौटेंगी जमीन पर, वापसी के लिए सफलतापूर्वक लॉन्‍च किया मिशन

   सुनिता विलियम्‍स सहित दो अंतरिक्ष यात्रियों की धरती पर वापसी के लिए नासा स्‍पेसएक्‍स क्रू-9 मिशन को सफलतापूर्वक लॉन्‍च कर दिया गया है।

  फाल्कन 9 रॉकेट ने फ्लोरिडा के केप कैनावेरल से उड़ान भरी. इसने एक नए लॉन्च पैड का उपयोग किया. इसमें नासा के अंतरिक्ष यात्री निक हेग और रूस के अंतरिक्ष यात्री अलेक्जेंडर गोर्बुनोव भी सवार हैं।


*नासा प्रमुख ने सफल लॉन्चिंग पर दी बधाई।

Share:

पीएम मोदी-स्टालिन की मुलाकात के क्‍या हैं मायने, पहले 15 अब 45 मिनट की मी‍टिंग, क्‍या कोई खिचड़ी पक रही?

 


तमिलनाडु के मुख्‍यमंत्री एम के स्‍टालिन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से शुक्रवार को मुलाकात की। प्रधानमंत्री के साथ स्‍टालिन की ये बैठक पूरे 45 मिनट तक चली।

  पीएम मोदी से मुलाकात के बाद स्‍टालिन खिले हुए चेहरे के साथ बाहर निकले और मीडिया से बात करते हुए पीएम की तारीफ की और कहा उन्‍होंने मेरी बात धैर्यपूर्वक सुनी।

पीएम मोदी और स्‍टालिन के साथ दिल्‍ली में गर्मजोशी भरी इस मुलाकात के बाद संभावित राजनीतिक गठबंधन को लेकर कयास शुरू हो चुके है।

Share:

UN में एस जयशंकर ने सबको धोया: पाकिस्तान को PoK खाली करने का दिया अल्टीमेटम, चीन को भी दिखाया आईना- Jaishankar at UNGA

 



विदेश मंत्री एस जयशंकर ने शनिवार को संयुक्त राष्ट्र महासभा के 79वें सत्र को संबोधित किया। इस दौरान शांत स्वभाव के माने जाने वाले एस जयशंकर ने भारत (India) के दो पड़ोसियों पाकिस्तान ,चीन को जमकर धोया।

  भारत के विदेश मंत्री ने एक तरफ, जहां पाकिस्तान को PoK खाली करने का अल्टीमेटम दिया। वहीं दूसरी तरफ चीन को आईना दिखाया।

  विदेश मंत्री एस जयशंकर ने इस बात पर जोर दिया कि यह (पाकिस्तान का) 'कर्म' ही है कि उसकी बुराइयां अब उसके अपने समाज को निगल रही हैं।

Share:

मन की बात' कार्यक्रम में आगामी त्यौहारों का जिक्र, पीएम मोदी बोले- कुछ भी खरीदें, वो मेड इन इंडिया ही होना चाहिए

 



नई दिल्ली। पीएम मोदी ने मन की बात कार्यक्रम में कहा कि इसके श्रोता ही इस कार्यक्रम के असली सूत्रधार हैं। आमतौर पर ये धारणा है कि जब तक चटपटी और नकारात्मक बातें ना हों तब तक उन्हें तवज्जो नहीं

     पीएम ने कहा कि मन की बात मेरे लिए ऐसी है, जैसे मंदिर जाकर ईश्वर के दर्शन करना। पीएम ने कहा कि मन की बात को घर-घर तक पहुंचाने वाले लोगों को धन्यवाद देना चाहता हूं। आज का एपिसोड भावुक करने वाला है।


*मन की बात को पूरे हो रहे 10 साल: पीएम मोदी*

Share:

नांगलोई में तेज रफ्तार कार ने बाइक को मारी टक्कर, पुलिस कांस्टेबल की मौत और आरोपी फरार

 दिल्ली। 



दिल्ली के नांगलोई इलाके में एक पुलिस कॉन्स्टेबल की कार टक्कर से मौत गई है. मृतक की पहचान संदीप के रूप में हुई जो नांगलोई थाने में तैनात था. पहले कहा जा रहा था कि शराब सप्लायर ने संदीप को कार से कुचला है लेकिन पुलिस जांच में शराब का कोई मामला सामने नहीं आया है।

    दरअसल कांस्टेबल संदीप रात को 2 बजे नांगलोई जा रहा था तभी उसने पीछे से आ रहे एक तेज रफ्तार वाहन को हाथ दिया. जैसे ही संदीप बाइक से आगे निकला तो पीछे से आरोपी ने रफ्तार बढ़ाकर टक्कर मार दी जिससे उसकी मौत हो गई।

Share:

नेपाल मे लगातार बारिश और भूस्खलन से भारी तबाही

 


नेपाल मे लगातार बारिश और भूस्खलन से भारी तबाही। 24 घंटों में बाढ़ और भूस्खलन से 90 लोगों की मौत हो चुकी है और 72 लोग लापता है।सबसे ज्यादा जानमाल का नुकसान काठमांडू घाटी में हुआ है।काठमांडू में 34 लोगों की मौत और 21 लोग लापता हैं।नेपाल मे लगातार बारिश और भूस्खलन से भारी तबाही। 24 घंटों में बाढ़ और भूस्खलन से 90 लोगों की मौत हो चुकी है और 72 लोग लापता है।सबसे ज्यादा जानमाल का नुकसान काठमांडू घाटी में हुआ है।काठमांडू में 34 लोगों की मौत और 21 लोग लापता हैं।

Share:

अब तक का मुख्य समाचार




➡लखनऊ - पुलिस की गाड़ी में धक्का लगाने का वीडियो वायरल, धक्का लगाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, पुलिस गाड़ी में चार-पांच लोग पीछे से धक्का लगा रहे, गाड़ी में झक्का लगाकर स्टार्ट करने की कोशिश में जुटे, लखनऊ के जानकीपुरम थाना क्षेत्र का मामला


➡लखनऊ - लखनऊ में एक और युवती लव जिहाद की हुई शिकार, दक्ष्य नाम बताकर युवती को प्रेम जाल में युवक ने फंसाया, युवती का आरोप अरशद नामक युवक ने पहचान छुपाई, आरोपी ने नशीला पदार्थ पिलाकर अश्लील वीडियो बनाई, वीडियो के आधार पर डेढ़ सालों से मेरा कर रहा था रेप-पीड़िता, मेरे साथ शारीरिक संबंध बनाए मैं दो बार गर्भवती हुई-पीड़िता, गर्भवती होने पर अरशद ने मेरा गर्भपात कराया-पीड़िता, मुझे पार्क ले गए जहां उसका दोस्त साहिल मिला-पीड़िता, साहिल व उसके दोस्तों ने मेरे साथ बदसलूकी की-पीड़िता, मुझे प्रतिबंधित मांस खिलाने का प्रयास किया-पीड़िता, पीड़ित युवती ने शिशिर चतुर्वेदी से किया संपर्क, शिशिर चतुर्वेदी के हस्तक्षेप के बाद दर्ज हुआ मुकदमा, मदेयगंज थाने में युवती ने दर्ज कराई एफआईआर


➡लखनऊ - लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर वाहनों की चेकिंग की गई, आबकारी टीम संदिग्ध वाहनों की चेकिंग की गई, हल्के वाणिज्यिक वाहनों की सघन तलाशी ली गई, ढाबों पर अवैध मदिरा की बिक्री,सेवन को लेकर चेकिंग, विभूतिखंड में संचालित बारों का निरीक्षण किया 


➡कानपुर - ट्रेन से टकराकर लकड़बग्घे की मौत, ग्रामीणों द्वारा वन विभाग को दी गई सूचना, घाटमपुर थाना क्षेत्र के जहांगीराबाद गांव की घटना


➡गोंडा - नवाबगंज की बिजली को लेकर हाहाकार, पूर्व कैबिनेट मंत्री रमापति शास्त्री ने एक्स पर लिखा, रमापति शास्त्री ने डीएम, एमडी, मुख्य सचिव को किया टैग, 48 घंटों से गुल नवाबगंज की बिजली- रमापति शास्त्री, नवाबगंज में बूंद-बूंद पानी को तरसे लोग- रमापति शास्त्री, नवाबगंज में ही पूर्व सांसद बृजभूषण का है घर, बृजभूषण का एक बेटा सांसद दूसरा विधायक, फिर भी नवाबगंज की बिजली सबसे बदहाल


➡गोरखपुर - मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का संबोधन, गुरुकुल में समस्याओं को दूर किया जाएगा-सीएम, हम सब समाज के हिस्से हैं-सीएम योगी, शिक्षा,स्वास्थ्य के क्षेत्र में काम होना चाहिये-सीएम, हर बच्चे को शिक्षा देने के लिए प्रतिबद्ध-CM, भारत को एक विकसित भारत बनाना है-सीएम, शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में काम कर रहे-सीएम, लोगों को आयुष्मान योजना का लाभ मिल रहा- CM


➡गोरखपुर - मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का संबोधन, पेप्सिको फैक्ट्री का सीएम ने किया उद्घाटन, शीतल पेय बॉटलिंग,डेयरी उत्पाद संयंत्र का लोकार्पण, युवाओं को रोजगार के अवसर मिलने चाहिये-सीएम, ग्लोबल इन्वेस्टर समिट का आयोजन हुआ-CM, ‘पहले युवाओं को नौकरी के लिए बाहर जाना पड़ता था’, आज युवाओं को उनके क्षेत्र में नौकरी मिल रही-CM, बेहतर सुरक्षा व्यवस्था से निवेश बढ़ेगा-सीएम योगी, अब फाइलें लेट नहीं होती,डिजिटल सुविधा है-सीएम, अब काम लेट होने पर जवाबदेही तय होती है-सीएम, यूपी में बेटी और व्यापारी सुरक्षित हैं-सीएम, अब यूपी में बेहतर कानून व्यवस्था है-सीएम योगी, पहले प्रदेश में अराजकता थी-सीएम योगी


➡झांसी - झांसी में बजाज फाइनेंस एरिया मैनेजर ने किया सुसाइड, मृतक की बजाज फाइनेंस प्रमुख प्रभाकर से कहासुनी हुई थी, प्रभाकर मिश्रा ने मृतक तरुण सक्सेना से गाली गलौज की थी, मृतक तरुण सक्सेना ने मरने से पहले लिखा था सुसाइड नोट, सुसाइड नोट में मृतक तरुण ने प्रभाकर मिश्रा को दोषी बताया, पुलिस ने शव क़ब्ज़े में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा , झांसी के नवाबाद थाना क्षेत्र के गुमनावरा की घटना 


➡गाजीपुर - सपा सांसद अफजाल अंसारी पर मुकदमा दर्ज, अफजाल अंसारी पर सदर कोतवाली में मुकदमा दर्ज, गांजा को लेकर दिए गए बयान पर मुकदमा हुआ दर्ज, चौकी प्रभारी गोराबाजार की तरफ से केस कराया गया दर्ज, बीएनएस 353(3) के तहत अफजाल अंसारी पर मुकदमा दर्ज


➡प्रयागराज - कैबिनेट मंत्री संजय निषाद ने सर्किट हाउस में की बैठक, मत्स्य विभाग की बैठक में अधिकारियों को लगाई फटकार, पट्टा आवंटन और बीमा योजना में मिली खामियां, कैबिनेट मंत्री संजय निषाद ने जांच के दिए आदेश, नियम विरुद्ध पट्टे का किया गया है आवंटन- संजय निषाद, संगम क्षेत्र में नाविकों का किया जा रहा शोषण- संजय निषाद, बिचौलिए नाविकों का कर रहे शोषण- मंत्री संजय निषाद,‘नाविकों को कुछ रकम दी जाती है बाकी बिचौलिए खा रहे’


➡बरेली - तमंचा लहरा रहे युवकों को खंभे से बांधकर पीटा, बिलवा गांव में पकड़े गए चारों युवक,हुई पिटाई, पुलिस युवकों को हिरासत में लेकर कर रही पूछताछ, भोजीपुरा थाना क्षेत्र के बिलवा गांव का मामला


➡पीलीभीत - जंगल से निकलकर आबादी के बीच बाघ ने जमाया डेरा, कॉलोनी में छप्परपोश घरों में रह रहे लोगों में दहशत, बाघ पकड़ने के वन विभाग के अफसरों का दावा हवा हवाई, एक सप्ताह से आबादी के बीच बाघ की दहशत में ग्रामीण, गुस्साए ग्रामीणों ने वन विभाग के खिलाफ की नारेबाजी, जंगल के बीच में बसे ग्रामीण जागकर गुजारते हैं रात, थाना माधौटांडा इलाके के मटैया लालपुर गांव का मामला 


➡दिल्ली - कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने किया पोस्ट, अपनी मातृभूमि से एक जुड़ाव होता है-प्रियंका, जो शायद लफ्जों में बताया नहीं जा सकता-प्रियंका, खीर भवानी माता के मंदिर जरूर जाती हूं-प्रियंका 


➡दिल्ली - दिल्ली कैबिनेट मंत्रियों की बैठक शुरू, कुछ बड़ा फैसला ले सकती हैं सीएम आतिशी 


➡दिल्ली - मन की बात में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, मन की बात को 10 साल पूरे-पीएम मोदी, आज का एपिसोड भावुक करने वाला है-पीएम, मन की बात की यात्रा के करोड़ों साथी-पीएम, 3 अक्टूबर को मन की बात के 10 साल पूरे होंगे-पीएम, जनता जनार्दन मेरे लिए ईश्वर का रूप-पीएम, अमेरिका ने 300 कलाकृतियां वापस लौटाई-पीएम, कई कलाकृतियां 4000 साल पुरानी हैं-पीएम मोदी, हमारी कलाकृतियों की घर वापसी हुई-पीएम मोदी, तेलंगाना ने पौधारोपण का नया रिकॉर्ड बनाया-पीएम, सभी नागरिक स्वच्छता अभियान में हिस्सा लें-पीएम, एक पेड़ मां के नाम अभियान ने कमाल किया-पीएम, देश में 20 हजार भाषा बोलियां हैं-पीएम मोदी, भाषाओं के संरक्षण पर काम हो रहा है-पीएम।

Share:

IIFA 2024 Winners List: बेस्ट एक्टर बने शाहरुख खान तो बेस्ट एक्ट्रेस का खिताब ले गईं ये अदाकारा





 IIFA 2024 Winners List: बेस्ट एक्टर बने शाहरुख खान तो बेस्ट एक्ट्रेस का खिताब ले गईं ये अदाकारा


आईफा 2024 का मेन इवेंट 28 सितंबर की रात आबू धाबी के यास आईलैंड में हुआ. जहां से डांस वीडियो और शाहरुख खान की होस्टिंग की झलक सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. इसी बीच आईफा 2024 के विनर्स की पूरी लिस्ट सामने आ गई है, जिसमें किंग खान ने बाजी मारते हुए बेस्ट एक्टर का खिताब अपने नाम किया है।

      जबकि रानी मुखर्जी ने यंग एक्ट्रेसेस को पीछे छोड़ते हुए बेस्ट एक्ट्रेस का खिताब अपने नाम कर लिया है. इसके अलावा लिस्ट में बॉबी देओल और अनिल कपूर का भी नाम शामिल है।

   शाहरुख खान को बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड जवान के लिए मिला, जिसे उन्हें फिल्म मेकर मणिरत्नम और एआर रहमान ने दिया. वहीं किंग खान दिग्गज फिल्ममेकर के पैर छूते हुए तो सिंगर के गले लगते हुए नजर आए।

Share:

देश, विदेश व राज्यों का टांप हेडलाइन मुख्य समाचार

 



*रविवार, 29 सितंबर 2024


🔸इजरायल का हिज्बुल्लाह को नया झटकाः एयरस्ट्राइक में मिसाइल कमांडर किया ढेर व कई ठिकाने तबाह, बेरूत में सैंकड़ों लोगों की मौत


🔸हिजबुल्लाह चीफ नसरुल्ला की मौत के बाद जम्मू-कश्मीर में विरोध प्रदर्शन, सड़कों पर काले झंडे लेकर उतरे लोग 


🔸J&K : कठुआ मुठभेड़ में आतंकियों से एनकाउंटर, हेड कांस्टेबल शहीद, दो अधिकारी घायल


🔸हमारी बात POK पर होगी... UN में जयशंकर की पाकिस्तान को खरी-खरी, आतंकवाद पर दी वार्निंग 


🔸नसरल्लाह की मौत से कई पीड़ितों को मिला न्याय...बोले अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन


🔸महबूबा मुफ्ती ने हिजबुल्लाह चीफ को बताया शहीद, बोलीं- कल की सभी चुनावी रैलियां रद्द


🔸Tamil Nadu: MK स्टालिन ने बेटे उदयनिधि स्टालिन को बनाया डिप्टी CM, कैबिनेट में किया बड़ा फेरबदल


🔸इजरायली पीएम नेतन्याहू ने दी ईरान को चेतावनी, बोले- इजरायल की पहुंच से बाहर कोई जगह नहीं


🔸​हरियाणा में चुनाव से पहले राजनीतिक हलचल: फरीदाबाद में AAP प्रत्याशी ने छोड़ा मैदान, भाजपा प्रत्याशी को दिया समर्थन


🔸हरियाणा चुनाव: कांग्रेस ने अपने घोषणापत्र में प्रदर्शनकारी किसानों को 'शहीद' का दर्जा देने, नौकरी देने और कानूनी एमएसपी देने का किया वादा


🔸खड़े हाइवा में घुसी बस, 9 लोगों की मौत:मैहर में हादसा, 24 घायल; जेसीबी और गैस कटर से बस काटकर यात्रियों को निकाला


🔸राहुल गांधी का विदेश मंत्री को लेटर:कहा- 37 तमिल मछुआरों की श्रीलंका से रिहा कराएं, CM स्टालिन ने यही मांग PM मोदी से की थी


🔸डॉक्टरों की निगरानी में इच्छामृत्यु को लेकर गाइडलाइन:स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा- मरीज का लाइफ सपोर्ट हटाया जाए या नहीं, चार शर्तों से तय होगा


🔸CJI ने कहा- न्याय व्यवस्था दिव्यांग बच्चों की परेशानियां समझे:कहा- मेरी दो दिव्यांग बेटियां हैं, उन्होंने मेरा दुनिया को देखने का नजरिया बदला


🔸​​​​​​​NASA SpaceX Crew-9 Mission : सुनिता विलियम्‍स सहित दो अंतरिक्ष यात्रियों की वापसी के लिए लॉन्‍च किया मिशन


🔸Jammu Kashmir Elections : आज थम जाएगा तीसरे चरण का प्रचार, निर्दलीयों को अपने साथ लाने के लिए जोड़-तोड़ शुरू


🔸Nepal Flood: नेपाल में भारी बारिश के बाद बाढ़ से हाहाकार, अबतक 60 की मौत, स्कूल-कॉलेज 3 दिन बंद


🔸आज पीएम मोदी पुणे में मेट्रो लाइन का ऑनलाइन उद्घाटन करेंगे


🔹भारत-बांग्लादेश टेस्ट- बारिश के कारण दूसरे दिन का खेल रद्द:पहले दिन सिर्फ 35 ओवर फेंके गए थे, आज भी बारिश के 59% आसार।


          

Share:

अब तक का मुख्य समाचार




➡लखनऊ- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आज का कार्यक्रम ,गोरखपुर के दौरे पर सीएम योगी आदित्यनाथ ,आज सुबह मंदिर में करेंगे पूजा अर्चना, गौ सेवा ,उसके बाद CM लगाएंगे जनता  दर्शन कार्यक्रम,आज सुबह 10.30 बजे लोकार्पण कार्यक्रम होगा  ,मेवालाल गुप्त गुरुकुल विद्यालय में कार्यक्रम  ,गोरखपुर में चार कक्षों का लोकार्पण करेंगे सीएम ,11 बजे के करीब सीएम योगी  पहुंचेंगे गीडा,सीएम योगी पेप्सिको फैक्ट्री का करेंगे उदघाटन ,शीतल पेय बॉटलिंग एवं डेयरी उत्पाद संयंत्र का लोकार्पण ,मुख्यमंत्री योगी आज 11.30 बजे करेंगे लोकार्पण  ,GIDA क्षेत्र के 48.24  एकड़ में विस्तृत है योजना , गोरखपुर औद्योगिक विकास प्राधिकरण के सेक्टर-7 में आयोजन


➡️लखनऊ।उपचुनाव वाले जिलों में हटेंगे अफसर,10 जिलों में 3 साल पूरा कर चुके अफसर अफसरों को हटाने का आदेश, चुनाव आयोग ने दिया आदेश।


➡मुरादाबाद- टीचर के अश्लील फोटो वायरल करने का मामला,आरोपी दोनों छात्रों को स्कूल से निलंबित किया गया ,टीचर के आपत्तिजनक फोटो छात्रों ने वायरल किए थे ,फोटो को AI तकनीक के  माध्यम से अश्लील बनाया,दोनों छात्रों ने टीचर की अश्लील फोटो की वायरल ,छात्रों के अलग-अलग इंस्टाग्राम समूहों में भी भेजी फोटो ,टीचर के द्वारा छोटी बातों पर टोके जाने से थे क्षुब्ध  ,सिविल लाइन थाना क्षेत्र के नामी स्कूल का मामला 


➡लखनऊ- बिल का भुगतान न करने पर मरीज को बनाया बंधक,निजी अस्पताल में महिला मरीज को बंधक बनाया  ,तीमारदार ने डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक से की शिकायत  ,शिकायत के बाद तब निजी अस्पताल स्टाफ ने छोड़ा ,निजी अस्पातल में तैनात स्टाफ ने धमकाया ,विरोध करने पर धमकाते हुए पीटने की कही बात , कुर्सी रोड स्थित निजी अस्पताल का मामला


➡आगरा - दिन दहाड़े युवक के अपहरण का मामला, राजा को पुलिस ने टूंडला के पास से किया बरामद,पांच अपहरणकर्ताओं को पुलिस ने किया गिरफ्तार ,अपहरण में प्रयोग की गई कार भी पुलिस ने की बरामद ,कार में जबरन डालकर ले जाते विडियो हुआ था वायरल ,आरोपी की पत्नी से बताए जा रहे राजा के अवैध संबंध , बदला लेने के लिए किया था राजा का अपहरण, जनपद के एतमौतदौला थाना क्षेत्र का है पूरा मामला


➡मुरादाबाद- टीचर के अश्लील फोटो वायरल करने का मामला, आरोपी दोनों छात्रों को स्कूल से निलंबित किया गया,टीचर के आपत्तिजनक फोटो छात्रों ने वायरल किए थे ,फोटो को AI तकनीक के माध्यम से अश्लील बनाया ,दोनों छात्रों ने टीचर की अश्लील फोटो की वायरल ,छात्रों के अलग-अलग इंस्टाग्राम समूहों में भी भेजी फोटो , टीचर के द्वारा छोटी बातों पर टोके जाने से थे क्षुब्ध , विल लाइन थाना क्षेत्र के नामी स्कूल का मामला 


➡गाजियाबाद- वर्ल्ड स्क्वायर मॉल पर नगर निगम की मेहरबानी,डेढ़ करोड़ से ज्यादा की हाउस टैक्स की होनी चाहिए वसूली ,डेढ़ करोड़ वसूली की जगह निगम वसूल रहा 47 लाख ,मेयर ने दिखाई सख्ती मॉल का सर्वे कराने के आदेश ,मेयर ने अधिकारियों के साथ किया निरीक्षण  ,वर्ल्ड स्क्वायर मॉल मोहन नगर का निरीक्षण किया  ,मेयर ने अधिकारियों को पैमाइश के दिये निर्देश


➡रायबरेली- 45 करोड़ की सड़कें 6 महीने में बदहाल , ग्रामीण अभियंत्रण विभाग ने कराया था निर्माण,क्षमता 25 टन,फर्राटा भर रहे 80 टन लेकर वाहन ,रायबरेली में भवानीगढ़ चौराहा से बेड़रू बहुदा मार्ग जर्जर ,जगतपुर में बदहाल लल्ली की चक्की संपर्क मार्ग जर्जर ,डीह ब्लॉक क्षेत्र में बदहाल डीह-सूची मार्ग बदहाल , गल्ला मंडी से हाईवे को जाने वाली बदहाल सड़क बदहाल


➡बागपत- ऊर्जा निगम टीम पर हमला,दस्तावेज फाड़ने का मामला, हमला करने वाले पांच आरोपियों को किया गिरफ्तार ,आरोपियों ने टीम की पिटाई की थी, फाड़े थे दस्तावेज ,बिजली घर के जेई ने 20 लोगों पर केस दर्ज कराया था ,पुलिस ने पांचों आरोपियों को कोर्ट में पेश कर भेजा जेल ,रमाला थाना क्षेत्र के किरठल गांव में हुआ था टीम पर  हमला


➡प्रतापगढ़- खैरा पूरेछेमी में चोरी करने आये चोर को ग्रामीणों ने घेरा, ग्रामीणों ने घेरकर चोरों को पकड़ा, चोरों ने की फायरिंग, फ़ायरिंग में दो ग्रामीण गोली लगने से घायल,एक को तमंचे की बट से मारकर किया घायल ,ग्रामीणों में दहशत फैलाकर चोर फरार, घायल अस्पताल में भर्ती ,पुलिस ने गांव के ही एक व्यक्ति को हिरासत में लिया , लालगंज कोतवाली के खैरा पूरेछेमी का मामला


➡प्रयागराज- SRN अस्पताल के जूनियर डॉक्टर की कार में मिला शव, जूनियर डॉक्टर की कार में शव मिलने से मचा हड़कंप,अस्पताल के पार्किग में खड़ी कार में डॉक्टर का मिला शव ,सीट पर खाली इंजेक्शन की शीशी और सिरिंज मिला ,डॉक्टर द्वारा इंजेक्शन लगाकर आत्महत्या की आशंका ,डीसीपी सिटी मौके पर पहुंचे, पुलिस घटना की  जांच में जुटी,डॉक्टर कार्तिकेय हरिद्वार का था परिजनों को दी गई सूचना , कोतवाली के SRN अस्पताल परिसर का मामला


➡देहरादून - ख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने वेबसाइट लांच की, प्रवासी उत्तराखण्ड प्रकोष्ठ की वेबसाइट लांच की,मुख्यमंत्री धामी ने सचिवालय वेबसाइट लांच की ,वेबसाइट आईटीडीए के माध्यम से तैयार की गई है ,विभिन्न नीतियों, कार्यक्रमों की जानकारी दी जाएगी  


➡अयोध्या - राम मंदिर के दूसरे तल की छत ढालने का काम हुआ शुरू, अक्टूबर के अंत तक पूरा हो जाएगा दूसरे तल का काम


➡मुरादाबाद - पार्क में युवक ने किया किशोरी से दुष्कर्म, पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार किया,पूर्व में भी किशोरी से दुष्कर्म कर चुका है युवक , सिविल लाइन थाने में दर्ज हुआ है केस


➡देहरादून - डीजीपी के लिए कल दिल्ली में होगी डीपीसी, संघ लोक सेवा आयोग दिल्ली में होगी डीपीसी,डीजीपी के लिए दिल्ली में कल होगी डीपीसी ,राज्य सरकार की तरफ से पैनल में 6 अधिकारी-सूत्र ,6 वरिष्ठ IPS अधिकारियों के भेजे गए हैं नाम-सूत्र  


➡देहरादून - राज्य में टॉप 10 बकायादारों पर कसेगा शिकंजा, बकायादारों पर शिकंजा कसने की तैयारी में सरकार , राजस्व परिषद अध्यक्ष ने अधिकारियों को दिए निर्देश,बकायेदारों से वसूली के लिए कार्रवाई करें- आनंद बर्द्धन ,DM,SDM अपने स्तर से प्रभावी कार्रवाई करें-आनंद बर्द्धन 


➡देहरादून- प्रदेश में 4 अक्टूबर से शुरू होगा खेल महाकुंभ, खेल महाकुंभ में खिलाड़ियों पर होगी इनामों की बारिश,राष्ट्रीय रिकॉर्ड तोड़ने वाले खिलाड़ी को मिलेगा 1 लाख ,जो जिला जीतेगा सबसे ज़्यादा पदक उसे मिलेगी ट्रॉफी ,उस जिले के जिलाधिकारी को मिलेगी मुख्यमंत्री ट्रॉफ़ी ,न्याय पंचायत स्तर से 4 से 31 अक्टूबर तक होगा  ,विकासखंड  स्तर के खेल 25 अक्टूबर से 15 नवंबर तक, जनपद स्तर के खेल 16 नवंबर से 10 दिसंबर 2024 तक


➡कानपुर- कानपुर में हाईटेंशन लाइन गिरने से हादसा,बाइक से जा रहे युवक पर टूटकर गिरी हाईटेंशन लाइन ,हादसे में युवक को लगा करंट, बाइक जलकर हुई खाक ,गुजैनी थाना क्षेत्र के नॉस्ट्रम हॉस्पिटल के सामने की घटना


➡मुरादाबाद- हाइवे पर खड़े टैंकर से टकराई अनियंत्रित बाइक, सड़क हादसे में पिता-पुत्री की मौके पर ही मौत, घायल मृतक की पत्नी को अस्पताल में भर्ती कराया गया,सुबह 3 बजे पत्नी व बेटी के साथ बाइक से निकला था मृतक ,झपकी आने के चलते मुढापांडे थाना क्षेत्र में हुआ हादसा 


➡गाज़ियाबाद- पुलिस का ऑपरेशन क्रैकडाउन लगातार जारी,लिंक रोड इलाके में चेन स्नैचर मुठभेड़ में घायल ,गोली लगने से आरोपी बबलू घायल, साथी फरार ,दिल्ली और एनसीआर में 2 दर्जन से ज्यादा मुकदमे दर्ज ,जनपद के लिंक रोड थाना क्षेत्र में हुआ एनकाउंटर


➡उन्नाव - शंकरी देवी माता मंदिर के दानपात्र को लेकर दो पक्षों में विवाद ,एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर दानपात्र ले जाने का लगाया आरोप ,माली ने कमल किशोर दिक्षित व उनके साथियों पर लगाए आरोप ,सभी के खिलाफ पुलिस को दिया है शिकायती प्रार्थना पत्र  ,सफीपुर थाना कस्बा स्थित विख्यात शंकरी देवी माता मंदिर का मामला , 


➡मुरादाबाद- हाइवे पर खड़े टैंकर से टकराई अनियंत्रित बाइक, सड़क हादसे में पिता-पुत्री की मौके पर ही मौत,घायल मृतक की पत्नी को अस्पताल में भर्ती कराया गया ,सुबह 3 बजे पत्नी व बेटी के  साथ बाइक से निकला था मृतक, झपकी आने के चलते मुढापांडे थाना क्षेत्र में हुआ हादसा


➡कन्नौज- बारिश के चलते भरभराकर गिरी कच्चे मकान की छत,छत पर सो रहे एक ही परिवार के 6 लोग मलबे में दबे ,मलबे में दबने से दो सगे भाई-बहन की हुई मौत ,लोगों ने सभी लोगों को रेस्क्यू  कर निकाला बाहर,अन्य सभी को आई मामूली चोटें,कराया इलाज , इंदरगढ़ थाना क्षेत्र के गोपालपुर गांव की घटना


➡गाजियाबाद- वर्ल्ड स्क्वायर मॉल पर नगर निगम की मेहरबानी,डेढ़ करोड़ से ज्यादा की हाउस टैक्स की होनी चाहिए वसूली ,डेढ़ करोड़ वसूली की जगह निगम वसूल रहा 47 लाख ,मेयर ने दिखाई  सख्ती मॉल का सर्वे कराने के आदेश,मेयर ने अधिकारियों के साथ किया निरीक्षण  ,वर्ल्ड स्क्वायर मॉल मोहन नगर का निरीक्षण किया  , मेयर ने अधिकारियों को पैमाइश के दिये निर्देश


➡अलीगढ़ - एक्सल टूटने से अनियंत्रित होकर पलटा टेंपो, सड़क हादसे में 6 लोग हुए हैं घायल ,कई सवारियां टेंपो के नीचे दब गयी ,पुलिस ने घायलों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया, थाना रोरावर क्षेत्र में खेरेश्वर चौराहे की है पूरी घटना


➡लखनऊ- आरबीआई की चेस्ट करेंसी में फिर मिले 86 जाली नोट,चेस्ट करेंसी में अगस्त माह में भी 86 जाली नोट मिले थे ,गोमतीनगर आरबीआई के प्रबंधक लखविंदर पुआर ने दी तहरीर , महानगर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है, पुलिस के द्वारा रिपोर्ट दर्ज कर जांच की जा रही है


➡अलीगढ़- अनियंत्रित होकर चार पहिया वाहन खाई में पलटा ,गमी से लौट रहे एक ही परिवार के 9 लोग घायल ,1 बच्चा, 4 महिलाएं व 4 पुरूषों समेत 9 लोग हुए घायल ,सूचना के करीब पौने घंटे  बाद पहुंची इलाका पुलिस व एम्बुलेंस,घायलों को जिला अस्पताल मलखान सिंह पहुंचाया गया ,गंभीर घायल 2 महिलाओं को जेएन मेडिकल कॉलेज किया रेफर , गांधी पार्क थाना इलाके के गांव बोनेर नेशनल हाइवे की घटना


➡गाज़ियाबाद- पुलिस का ऑपरेशन क्रैकडाउन लगातार जारी,लिंक रोड इलाके में चेन स्नैचर मुठभेड़ में घायल ,गोली लगने से आरोपी बबलू घायल, साथी फरार ,दिल्ली और एनसीआर में 2 दर्जन से  ज्यादा मुकदमे दर्ज, जनपद के लिंक रोड थाना क्षेत्र में हुआ एनकाउंटर


➡️अयोध्या।जिले में हो रही भीषण बारिश के दौरान मनरेगा कार्य बिना रुके जारी रहने से प्रशासन और संबंधित अधिकारियों की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े हो गए हैं।जहाँ चारों ओर जलभराव और प्राकृतिक आपदा जैसी स्थिति बनी हुई है,वहीं मजदूरों की ऑनलाइन उपस्थिति और उनके द्वारा कार्य किया जाना चिंताजनक है।


27 सितंबर 2024 को जिले के 9 ब्लॉकों में 2246 और 28 सितंबर 2024 को 528 मनरेगा मजदूरों की हाजिरी दर्ज की गई है,जो मौजूदा हालात को देखते हुए असामान्य लगती है।मवई, अमानीगंज और मया बाजार जैसे टॉप ब्लॉक्स में मजदूरों की अधिकतम संख्या दर्ज की गई है।मया बाजार गांव में चकमार्गों और बंधों का निर्माण होते हुए देखा गया,जबकि बारिश के बीच यह कार्य कैसे संभव हो पा रहा है,यह जांच का विषय है।

इस प्रकार की स्थिति में मजदूरों की सुरक्षा और कार्य की शुद्धता पर गंभीर सवाल उठते हैं। स्थानीय अधिकारियों पर यह जिम्मेदारी है कि वे यह सुनिश्चित करें कि मजदूरों की हाजिरी किस प्रकार दर्ज की जा रही है, खासकर तब जब बारिश के कारण काम करना संभव नहीं है। मजदूरों की सुरक्षा को नजरअंदाज कर उनके जीवन को जोखिम में डालना,जिम्मेदार अधिकारियों की लापरवाही को दर्शाता है।इस मामले में प्रशासन और सरकार को चाहिए कि वे मजदूरों की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता दें और इस तरह के फर्जीवाड़े पर लगाम लगाएं।

Share:

आज का राशिफल


      


 *29 सितम्बर 2024 , रविवार* 


मेष🐐 (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)

आज आपका यात्रा की योजना का योग बन रहा है। व्यस्त रहोगे खुद के लिए समय निकालें। ऐसा दिन है जब काम का दबाव तो रहेगा परन्तु आप परिवार के साथ समय बिताने का मज़ा ले पाएंगे। वरिष्ठ से लम्बे वक़्त से लटके किसी काम के पूरे होने का तोहफ़ा मिल सकता है। जीवनसाथी की सलाह आवश्यक व लाभकारी रहेगी। उन लोगों से मेलजोल बढ़ाने से बचें जिनके साथ आपका वक्त खराब होता है। स्वास्थ्य लाभ होगा।


वृष🐂 (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी , वु , वे, वो)

 आप आज ख़ुद को रोज़ाना की अपेक्षा कम ऊर्जावान महसूस करेंगे। स्वयं को ज़रूरत से ज़्यादा काम के नीचे न दबाएँ, थोड़ा आराम करें। अगर आप लम्बे वक़्त के लिए निवेश करें, तो अच्छा-ख़ासा फ़ायदा हासिल कर सकते हैं। अपने दोस्तों को अपने उदार स्वभाव का ग़लत फ़ायदा न उठाने दें। आज के दिन घर का माहौल बढ़िया बना रहेगा। शहर से बाहर यात्रा ज़्यादा आरामदेह नहीं रहेगी, लेकिन आवश्यक जान-पहचान बनाने के लिहाज़ से फ़ायदेमंद साबित होगी।


मिथुन👫 (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा)

आप भावनात्मक तौर पर बहुत संवेदनशील हैं, इसलिए ऐसे हालात से बचें जो आपको चोट पहुँचा सकते हों। आपके द्वारा धन को बचाने के प्रयास आज असफल हो सकते हैं हालांकि आपको इससे घबराने की जरुरत नहीं है स्थिति जल्द ही सुधरेगी। अगर आज आप अपने परिचितों पर अपने फ़ैसले थोपने की कोशिश करेंगे, तो आप अपने हितों को ही नुक़सान पहुँचाएंगे। हालात का सामना धैर्य से करना ही अच्छे परिणाम दे सकता है। स्वास्थ्य सही रहेगा।


कर्क🦀 (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)

घर की जरुरतों को देखते हुए आज आप अपने जीवनसाथी के साथ कोई कीमती सामान खरीद सकते हैं जिससे आर्थिक हालात थोड़े तंग हो सकते हैं। परिवार के साथ सामाजिक गतिविधियों में सहभागिता काफ़ी मानसिक दबाव पैदा कर सकती है।  आपमें बहुत-कुछ हासिल करने की क्षमता है- इसलिए अपने रास्ते में आने वाले सभी मौक़ों को झट-से दबोच लें। समय का पहिया बहुत तेजी से चलता है इसलिए आज से ही अपने कीमती समय का सही इस्तेमाल करना सीख लें। अपने स्वास्थ्य को लेकर ज़्यादा चिंता न करें।


सिंह🦁 (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)

अपने शरीर की थकान मिटाने और ऊर्जा-स्तर को बढ़ाने के लिए आपको पूरे आराम की ज़रूरत है, नहीं तो शरीर की थकावट आपके मन में निराशावादिता को जन्म दे सकती है। ज़रूरत से ज़्यादा ख़र्च करने और चालाकी - भरी आर्थिक योजनाओं से बचें। जीवनसाथी का सहयोग मिलेगा। परिवार के साथ समय बिताने का समय है। इस राशि के लोगों को आज अपने आप को समझने की जरुरत है। स्वास्थ्य सही रहेगा।


कन्या👩आज आपका दिन मनोनुकूल रहेगा। शारीरक लाभ मिलेगा। अनुभवी लोगों से जुड़कर जानने की कोशिश करें कि उनका क्या कहना है। अगर कहीं बाहर जाने की योजना है तो वह आख़िरी वक़्त पर टल सकती है। दोस्त या सहकर्मी का स्वार्थी बर्ताव आपका कुछ नहीं बिगाड़ सकेगा। आकस्मिक मुनाफ़े या सट्टेबाज़ी के ज़रिए आर्थिक हालात सुदृढ़ होंगे। दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ मौज-मस्ती करें। स्वास्थ्य लाभ होगा।


तुला⚖️ (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)

आज का दिन फ़ायदेमंद साबित होगा, क्योंकि ऐसा लगता है कि चीज़ें आपके पक्ष में जाएंगी और आप हर काम में अव्वल रहेंगे। धार्मिक रूचि बढेगी। जीवनसाथी के साथ मधुर सम्बंध बनाए रखें लक्ष्मी वास होगा। आर्थिक तौर पर बेहतरी के चलते आपके लिए ज़रूरी चीज़ें ख़रीदना आसान होगा। दिन को ख़ास बनाने के लिए शाम को परिवार के साथ समय बिताएँ व घर का खाना ही खाएँ । अपने काम और प्राथमिकताओं पर ध्यान एकाग्र करें। स्वास्थ्य बेहतर रहेगा।




वृश्चिक🦂 (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)

आज आपका ऊर्जा से भरपूर, ज़िंदादिल और गर्मजोशी से भरा व्यवहार आपके आस-पास के लोगों को ख़ुश कर देगा। आज आप दूसरे दिनों की तुलना में अपने लक्ष्यों को कुछ ज़्यादा ही ऊँचा तय कर सकते हैं। अगर परिणाम आपकी उम्मीद के मुताबिक़ न आए, तो निराश न हों। व्यस्त दिनचर्या के बावजूद भी आज आप अपने लिए समय निकालपाने में सक्षम होंगे। स्वास्थ्य लाभ होगा । योग प्राणायाम के लिए अवश्य समय निकालें।


धनु🏹 (ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे)

मौज-मस्ती और मनपसंद काम करने का दिन है। जो लोग शादीशुदा हैं उन्हें आज अपने बच्चों की पढ़ाई पर अच्छा खासा धन खर्च करना पड़ सकता है। मित्र मण्डली का सकारात्मक सहयोग रहेगा। ऐसे कई लोग होंगे, जो आपका उत्साह बढाएंगे। आप आज प्यार की मनोदशा में होंगे- और आपके लिए काफ़ी मौक़े भी होंगे। सहकर्मियों के सहयोग से आप मुश्किल दौर से जल्द ही निकल जाएंगे। यह आपको कार्यक्षेत्र में बढ़त बनाने में मददगार साबित होगा। 


मकर🐊 (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी)

आज का दिन आपके लिए मिला जुला रहेगा। अगर आप यात्रा पर जाने वाले हैं तो अपने कीमती सामान का ध्यान रखें । खुद के लिए समय निकालें। बच्चों को पढ़ाई पर ध्यान लगाने और भविष्य के लिए योजना बनाने की ज़रूरत है। लंबित व्यावसायिक योजनाएँ शुरू होंगी। घर के छोटे सदस्यों को साथ लेकर आज आप किसी पार्क या शॉपिंग मॉल में जा सकते हैं। स्वास्थ्य सही रहेगा।


कुंभ🍯 (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)

आज आपको लाभ मिलेगा, क्योंकि परिवार के सदस्य आपके सकारात्मक रुख़ से प्रभावित होंगे और उसे सराहेंगे।  नई चीज़ों को सीखने की आपकी ललक क़ाबिल-ए-तारीफ़ है। आज समय की नजाकत को देखते हुए आप अपने लिए समय निकाल सकते हैं लेकिन ऑफिस के किसी काम के अचानक आ जाने के कारण आप ऐसा करने में समय कम दे पाएँगे। परिवार को समय दें तो मधुर सम्बंध स्थापित होंगे। स्वास्थ्य लाभ के लिए बाहर के खाने से बचें ।


मीन🐳 (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)

अपनी शारीरिक चुस्ती-फुर्ती को बनाए रखने के लिए आप आज का दिन खेलने में व्यतीत कर सकते हैं। इस राशि के बड़े कारोबारियों को आज के दिन बहुत सोच समझकर पैसा निवेश करने की जरुरत है। ऐसे कामों में सहभागिता करने के लिए अच्छा समय है, जिसमें युवा लोग जुड़े हों। अपनी कार्यकुशलता बढ़ाने के लिए नयी तकनीकों का सहारा लें। आपकी शैली और काम करने का नया अन्दाज़ उन लोगों में दिलचस्पी पैदा करेगा, जो आप पर नज़दीकी से ग़ौर करते हैं।


🔅 *_कृपया ध्यान दें👉_* 

      यद्यपि शुद्ध राशिफल की पूरी कोशिश रही है फिर भी इन राशिफलों में और आपकी कुंडली व राशि के ग्रहों के आधार पर आपके जीवन में घटित हो रही घटनाओं में कुछ अन्तर हो सकता है। ऐसी स्थिति में आप किसी ज्योतिषी से अवश्य सम्पर्क करें। किसी भी भिन्नता के लिए हम उत्तरदायी नहीं हैं।


🌷आपका दिन मंगलमय हो।🌷


    

Share:

इतिहास की 29 सितम्बर 2023 तक की मुख्य घटनाओं सहित पञ्चांग - मुख्यांश ..


         ॐ श्रीगणेशाय नम:

       🙏शुभप्रभातम् जी🙏


         *द्वादशी का श्राद्ध*




     *📝आज दिनांक 👉*

     * 29 सितम्बर 2024*

                 *रविवार*

 *नई  दिल्ली अनुसार*


*🇮🇳शक सम्वत-* 1946

*🇮🇳विक्रम सम्वत-* 2081

*🇮🇳मास-* आश्विन 

*🌓पक्ष-* कृष्णपक्ष

*🗒तिथि-* द्वादशी - 16:50 तक

*🗒पश्चात्-* त्रयोदशी 

*🌠नक्षत्र-* मघा - पूर्णरात्रि 

*💫करण-* तैतिल - 16:50 तक

*💫पश्चात्-* गर

*✨योग-* साध्य - 24:26 तक

*✨पश्चात्-* शुभ

*🌅सूर्योदय-* 06:13

*🌄सूर्यास्त-* 18:08

*🌙चन्द्रोदय-* 27:55

*🌛चन्द्रराशि-* सिंह - दिनरात

*🌞सूर्यायण -* दक्षिणायन 

*🌞गोल-* दक्षिणगोल

*💡अभिजित-* 11:47 से 12:34

*🤖राहुकाल-* 16:39 से 18:08 तक

*🎑ऋतु-* शरद् 

*⏳दिशाशूल-* पश्चिम 


*✍विशेष👉*


*_🔅आज रविवार को 👉 आश्विन बदी द्वादशी 16:50 तक पश्चात् त्रयोदशी शुरु , द्वादशी का श्राद्ध , चक्रांकित महाभागवतों - यति - वैष्णवों - संन्यासियों का श्राद्ध , मघा श्राद्ध , मूल संज्ञक नक्षत्र जारी , गजच्छायायोग 16:48 से , मंगल पुनर्वसु नक्षत्र में 24:00 पर , यमघण्ट योग सूर्योदय से , "शिक्षक समाज हरियाणा व्हाट्सएप चैनल" या "हरियाणा एजुकेशनल अपडेट" फेसबुक पेज  ज्वाइन करें , श्री भाऊसाहेब महाराज अयाचित पुण्यतिथि - (नागपूर) , पम्पकिन ( कद्दू ) दिवस , अंतर्राष्ट्रीय खाद्य हानि और अपशिष्ट न्यूनीकरण जागरूकता दिवस , विश्व हृदय दिवस , विश्व समुद्री दिवस 2024 व सर्जिकल स्ट्राइक दिवस (भारत)।_*

*_🔅कल सोमवार को 👉आश्विन बदी त्रयोदशी 19:09 तक पश्चात् चतुर्दशी शुरु , त्रयोदशी का श्राद्ध , सोम प्रदोष व्रत , युगादि , मास शिवरात्रि व्रत , गजच्छायायोग 06:19 तक , विघ्नकारक भद्रा 19:07 से , मूल संज्ञक नक्षत्र 06:19 तक , मुक्तावलि व्रत (जैन)।_*


*🎯आज की वाणी👉*


🌹

*मानं  हित्वा  प्रियो भवति* 

     *क्रोधं   हित्वा  न  शोचति ।* 

 *कामं हित्वार्थवान् भवति* 

     *लोभं हित्वा सुखी भवेत् ॥* 

 *अर्थात् 👉* 

           _मनुष्य अहंकार को छोड़कर प्रिय हो जाता है। मनुष्य क्रोध को छोड़कर शोक नहीं करता है। मनुष्य इच्छा (कामना) को छोड़कर धनवान् हो जाता है। मनुष्य लोभ को छोड़कर सुखी हो जाता है।_

🌹


*29 सितंबर की महत्त्वपूर्ण घटनाएँ👉*


1650 - इंग्लैंड में पहले मैरिज ब्यूरो की शुरुआत हुई।

1789 - अमेरिका के युद्ध विभाग ने स्थायी सेना स्थापित की।

1836 - मद्रास चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री की स्थापना हुई। "शिक्षक समाज हरियाणा व्हाट्सएप चैनल" या "हरियाणा एजुकेशनल अपडेट" फेसबुक पेज  ज्वाइन करें।

1885 – दुनिया की पहली यात्री विद्युत ट्राम 'वे ब्लैकपूल' इंग्लैंड में शुरू हुई।

1911 – इटली ने ऑटोमन साम्राज्य (तुर्की) के खिलाफ युद्ध की घोषणा की।

1915 - टेलीफोन से पहला अंतरमहाद्वीपीय संदेश भेजा गया।

1918 – प्रथम विश्व युद्ध के दौरान बुलग़ारिया ने, फ़्रांस और ब्रिटेन की संयुक्त सेना के सामने हथियार डाल दिए।  प्रथम विश्व युद्ध में यह देश जर्मनी आस्ट्रिया हंग्री और उसमानी शासन का घटक था।



1927 - अमेरिका और मैक्सिको के बीच टेलीफोन सेवा की शुरुआत हुई।

1941 – नाजी जर्मन के अर्द्धसैनिक बल 'डेथ स्क्वॉयड' ने कीव के बावी यार में कत्लेआम किया। जिसमें 33,771 यहूदी मारे गए।

1957 – सोवियत संघ के नाभिकीय प्लांट में लीकेट से 750 वर्ग किमी के क्षेत्रफल में विकिरण फैला।

1959 – भारत की आरती शाह तैरकर इंग्लिश चैनल पार करने वाली पहली एशियाई महिला बनीं।

1962 – कोलकाता में बिड़ला तारामंडल खुला।

1971 - बंगाल की खाड़ी में चक्रवातीय तूफान से करीब 10 हज़ार लोगों की मौत हुई।

1977 - सोवियत संघ ने स्पेस स्टेशन साल्युत 6 को पृथ्वी की कक्षा में स्थापित किया।

1992 – अफ़्रीक़ा महाद्वीप के दक्षिणी भाग में स्थित देश अंगोला में पहली बार स्वतंत्र चुनाव आयोजित हुए।

2000 - चीन की मुन्चोनाक कोयला खान में 100 लोगों की मृत्यु।

2001 - संयुक्त राष्ट्र ने आतंकवाद विरोधी अमेरिकी प्रस्ताव पारित किया।

2002 - बुसान में 14वें एशियाई खेलों का उद्घाटन।

2003 - ईरान ने यूरेनियम परिशोधन कार्यक्रम जारी रखने का निर्णय लिया।

2006 - विश्व की पहली महिला अंतरिक्ष पर्यटक ईरानी मूल की अमेरिका नागरिक अनुशेह अंसारी पृथ्वी पर सकुशल लौटीं।

2009 - अंतर्राष्ट्रीय मुक्केबाज़ी फेडरेशन की ताजा रैकिंग में बिजेन्दर को 75 किग्रा0 में 2700 अंकों के साथ में पहला स्थान दिया गया।

2019 - भारत ने पहली बार अंडर-18 सैफ फुटबाल चैम्पियनशिप जीती।

2019 - पाकिस्तान में सभी तरह के टेलीविजन चैनलों को नियंत्रित करने वाली संस्था पीईआरएमए ने भारत से संबंधित सभी तरह के कंटेंट प्रसारित करने पर रोक लगा दी।

2020 - श्रीलंकाई सरकार ने देश में मवेशियों के वध पर रोक लगाने वाले प्रस्ताव को मंजूरी दी।

2020 - प्रधानमंत्री श्री मोदी ने नमामि गंगे मिशन के तहत उत्‍तराखंड में 6 परियोजनाओं का वीडियो कांफ्रेसिंग से शुभारंभ किया।

2021 - 'भारतीय और ऑस्ट्रेलियाई नौसेना के बीच नौसेना से नौसेना की बातचीत के संचालन के लिये विचारार्थ विषयों' पर हस्ताक्षर किए।

2021 - प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने 38वीं प्रगति बैठक की अध्यक्षता की।

2022 - भारतीय सेना को स्वदेश में विकसित पहला हल्का लड़ाकू हेलीकॉप्टर मिला।

2022 - प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने 36वें राष्ट्रीय खेल के शुभारंभ की घोषणा की। मुकेश शास्त्री हालुवास द्वारा संकलित पंचांग।

2023 - अमरीकी न्यूयॉर्क शहर में बाढ़ आने के कारण आपातकाल घोषित किया।

2023 - जिम्बाब्वे के मैशोनलैंड पश्चिम के चेगुटू में एक खदान के ढहने से 9 लोगों की मौत हुई।

2023 - सोमालिया में आत्मघाती बम हमले में लगभग 7 लोगों की हुईं।

2023 - पश्चिमी नाइजर में इस्लामी चरमपंथियों के हमले में 12 सैन्यकर्मियों की मौत व सात लोग घायल हुए।

2023 - डॉ. दिनेश दास ने संघ लोक सेवा आयोग के सदस्य के रूप में पद और गोपनीयता की शपथ ली।

2023 - पाकिस्तान के बलूचिस्तान में आत्मघाती बम विस्फोट से लगभग 52 लोगों की मौत व करीब 50 अन्य घायल हुए।

2023 - राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू ने राष्ट्रीय सेवा योजना पुरस्कार प्रदान किए।


*29 सितंबर को जन्मे व्यक्ति👉*


1725 - राबर्ट क्लाइव - भारत में ब्रिटिश साम्राज्य का संस्थापक।

1901 – दुनिया के जाने-माने इटली के भौतिक शास्त्री एनरिको फर्नी का रोम नगर में जन्म हुआ। इन्‍होंने परमाणु रिएक्‍टर बनाया था।

1928 – भारतीय राजनयिक एवं पहले राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार ब्रजेश मिश्रा का जन्म हुआ।

1930 - सत्यव्रत शास्त्री संस्कृत भाषा के विद्वान एवं महत्वपूर्ण मनीषी रचनाकार।

1932 – भारत के प्रसिद्ध हास्य़ अभिनेता व निर्माता-निर्देशक महमूद का जन्म हुआ।

1934 – वेस्टइंडीज के महान स्पिनर लांस गिब्स का जन्म हुआ। 

1943 - मोहम्मद ख़ातमी - ईरान के पाँचवें राष्ट्रपति ।

1947 - एस. एच. कपाड़िया - भारत के 38वें मुख्य न्यायाधीश थे।

1998 - बेलारूसी टेनिस खिलाड़ी वेरा लाप्को का जन्म हुआ।

1999 - दक्षिण कोरियाई गायक चोई ये-ना का जन्म हुआ।

2000 - अमेरिकी बास्केटबॉल खिलाड़ी जेडन मैकडैनियल्स का जन्म हुआ।


*29 सितंबर को हुए निधन👉*


1902 – फ़्रांसीसी लेखक एमील ज़ोला की मृत्यु हुई। उनकी बहुत सी पुस्तकें में नाना और जर्मिनल नामक पुस्तकें प्रसिद्ध हुईं।

1913 – दुनिया को डीजल इंजन देकर उद्योगों और परिवहन में क्रांति करने वाले रुडोल्फ डीजल की रहस्यमयी ढंग मौत हो गई।

1942 - मातंगिनी हज़ारा - प्रसिद्ध महिला क्रांतिकारी।

1944 - गोपाल सेन - पश्चिम बंगाल के प्रसिद्ध क्रांतिकारी।

1970 - मिस्र के राष्ट्रपति गमाल अब्दुल नासिर का निधन।

2004 - बालमणि अम्मा - मलयालम भाषा की प्रसिद्ध कवियित्री थीं।

2017 - टॉम अल्टर - विदेशी माता-पिता की संतान औरछ भारतीय सिनेमा के अभिनेता थे।

2020 - लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के पिता श्रीकृष्ण बिरला (91) का निधन।

2020 - मशहूर कार्टूनिस्ट केसी शिव शंकर (97) का चेन्नई में निधन।

2021 - बंगलादेश में रोहिंग्‍या समुदाय के प्रमुख नेता मोहिबुल्‍लाह की देर रात गोली मारकर हत्‍या की गयी।

2023 - कनाडाई शिक्षक और राजनीतिज्ञ रॉय बौद्रेउ (76) का निधन हुआ।

2023 - पेरू के व्यवसायी और राजनेता, सांसद हर्नान्डो गुएरा गार्सिया (60) का निधन हुआ।

2023 - अमेरिकी राजनीतिज्ञा डायने एमिल फीनस्टीन (90) का निधन हुआ।

2023 - ऑस्ट्रेलियाई राजनेता, क्वींसलैंड विधायक नेविल हार्पर (97) का निधन हुआ।

2023 - मिस्र के समाजशास्त्री साद एडिन इब्राहिम (84) का निधन हुआ।


*29 सितंबर के महत्त्वपूर्ण अवसर एवं उत्सव👉*


🔅 श्री भाऊसाहेब महाराज अयाचित पुण्यतिथि - (नागपूर)।

🔅 गुरु श्री अमरदास जी ज्योति - ज्योत (प्राचीनमतानुसार )।

🔅 पम्पकिन ( कद्दू ) दिवस।

🔅 अंतर्राष्ट्रीय खाद्य हानि और अपशिष्ट न्यूनीकरण जागरूकता दिवस।

🔅 विश्व हृदय दिवस।

🔅 विश्व समुद्री दिवस 2024।

🔅 सर्जिकल स्ट्राइक दिवस (भारत)।


*कृपया ध्यान दें जी👉*

    *यद्यपि इसे तैयार करने में पूरी सावधानी रखने की कोशिश रही है। फिर भी किसी घटना , तिथि या अन्य त्रुटि के लिए मेरी कोई जिम्मेदारी नहीं है।*


🌻आपका दिन मंगलमय  हो जी ।

Share:

Featured Post

जिलाधिकारी ने अधिकारियों को दी पीसीएस परीक्षा की सभी व्यवस्थाएँ समय से पूर्ण करने के निर्देश

   देवरिया, 6 अक्टूबर 2025।  जिलाधिकारी श्रीमती दिव्या मित्तल की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में सम्मिलित राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा (प्रा...

Definition List

Business

Unordered List

Technology

Support

Lorem ipsum dolor sit amet, consectetur adipisicing elit, sed do eiusmod tempor incididunt ut labore et dolore magna aliqua Lorem ipsum dolor sit amet, consectetur adipisicing elit.

Our Company Inc. 1238 S . 123 St.Suite 25 Town City 3333 Phone: 123-456-789 Fax: 123-456-789