Good Daily News...


शनिवार, 31 अगस्त 2024

8 महीने बाद नोएडा एयरपोर्ट से उड़ना ✈️तो होगा आसान, लेकिन हवाईअड्डे तक पहुंचेंगे कैसे? सामने आ रही बड़ी समस्या



    नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट को शुरू होने में आठ माह का वक्त बचा है। करीब छह हजार करोड़ की लागत से बन रहे एयरपोर्ट की कनेक्टिविटी को वर्षों से कई विकल्पों पर काम हो रहा है, किंतु दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे से कनेक्टिविटी को छोड़ दें तो अभी तक अन्य कोई परियोजना धरातल का मुंह नहीं देख सकती है।


Share:

राजकीय या निजी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों प्रवेश हेतु नवीन विकल्प पंजीकृत किये जाने की कार्यवाही 02 सितंबर तक निर्धारित

 


देवरिया(सू0वि0) 31 अगस्त। जिलाधिकारी श्रीमती दिव्या मित्तल के निर्देश पर प्रधानाचार्य राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान देवरिया शोभनाथ ने बताया है कि राज्य व्यावसायिक प्रशिक्षण परिषद, उत्तर प्रदेश, लखनऊ द्वारा प्रदेश में चल रहे राजकीय या निजी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों (आई०टी०आई०) में प्रवेश सत्र -2024 में द्वितीय चरण प्रवेश प्रक्रिया के उपरान्त परिणामी रिक्त सीटों का विवरण जनपदवार संस्थानवार या व्यवसायवार ई-फार्म में वेबसाइट: www.scvtup.in पर उपलब्ध है। निर्धारित प्रवेश -2024 को अनुसार पंजीकृत अभ्यर्थियों से संस्थान, व्यवसाय, स्थानीय आरक्षण (केवल राजकीय संस्थानों हेतु) उपवर्ग एवं लिंग का नवीन विकल्प परिणामी रिक्त सीटों के सापेक्ष आंमत्रित किया जा रहा है।

          ऐसे अभ्यर्थी जिनको प्रथम एवं द्वितीय चरण में कोई सीट आवंटित नहीं हुई है, उनसे यह अपेक्षा की गई है कि वे वेबसाइट http://www.scvtup.in पर बने लिंक "प्रदेश के राजकीय एवं निजी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में प्रवेश सत्र अगस्त-2024 हेतु द्वितीय चरण के प्रवेश व उच्चीकरण के उपरान्त परिणामी रिक्तियों के सापेक्ष नये विकल्पों का ऑनलाइन Submission" पर क्लिक करें, अपना नम्बर, जन्म तिथि तथा वर्ग की प्रविष्टि करनी होगी। तदोपरान्त अभ्यर्थी आवेदन पत्र में प्रवेश हेतु इच्छित संस्थान, व्यवसाय, स्थानीय आरक्षण (केवल राजकीय संस्थानों हेतु), उपवर्ग एवं लिंग का विकल्प पुनः पंजीकृत करा सकते हैं। पुनरीक्षित विकल्प पंजीकृत न कराये जाने की दशा में अभ्यर्थी द्वारा मूल आवेदन में प्रस्तुत किये गये विकल्प के अनुसार तृतीय चरण की सीट आवंटन सम्मिलित कर लिया जायेगा।

        अभ्यर्थी द्वारा अपना मोबाइल नम्बर, जन्म तिथि तथा वर्ग की प्रविष्टि अंकित कर वेबसाइट पर नवीन विकल्प की कार्यवाही पूर्ण की जा सकेगी। नवीन विकल्प पंजीकृत किये जाने की कार्यवाही वेबसाइट: http://www.scvtup.in पर 31 अगस्त से 02 सितंबर रात्रि 12.00 बजे तक की जा सकेगी। समस्त प्रधानाचार्य, राजकीय एवं निजी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान को निर्देशित किया गया है, कि वे संस्थान में रिक्त सीटों की व्यवसायवार स्थिति की सूचना सार्वजनिक सूचना पट पर प्रदर्शित करें। 

Share:

फैमिली आई०डी०-एक परिवार एक पहचान योजना के तहत करें आवेदन

 

देवरिया(सू0वि0) 31 अगस्त। मुख्य विकास अधिकारी प्रत्यूष पाण्डेय ने बताया है कि उ०प्र० शासन द्वारा प्रदेश में अध्यासित परिवारों के लिए फैमिली आई०डी०-एक परिवार एक पहचान योजना का क्रियान्वयन किया जा रहा है। 

         वर्तमान में उत्तर प्रदेश में अध्यासित लगभग 3.59 करोड़ परिवार एवं 14.92 करोड़ व्यक्ति राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना से आच्छादित हैं। राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना से आच्छादित न होने वाले ऐसे परिवार जो राशनकार्ड के पात्र नहीं है, उन्हे फैमिली आई०डी० उपलब्ध कराने हेतु व्यवस्था की गयी है। जिसके माध्यम से भविष्य में सरकारी योजनाओं का लाभ प्राप्त करने हेतु फैमिली आई०डी० से सहूलियत होगी। जो परिवार सरकारी योजनाओं का लाभ प्राप्त नहीं कर रहे हैं वे भी स्वेच्छा से फैमिली आई०डी० प्राप्त कर सकते है। इसके लिए आप फैमिली आई०डी० पोर्टल https://familyid.up.gov.in पर स्वयं आवेदन कर सकते हैं या अपने नजदीक कॉमन सर्विस सेन्टर के माध्यम से आवेदन कर सकते है। 

         आवेदन हेतु परिवार के सभी सदस्यों के आधार कार्ड होना चाहिए साथ ही आधार कार्ड मोबाईल नम्बर से लिंक होना चाहिए, जिससे ओ०टी०पी० के माध्यम से सत्यापन हो सके।  किए गये आवेदन का शहरी क्षेत्र में उपजिलाधिकारी एवं ग्रामीण क्षेत्र में खण्ड विकास अधिकारी के माध्यम से सत्यापन होने के उपरान्त प्रिंटेड एवं लैमिनेटेड कार्ड शहरी क्षेत्र में अधिशासी अधिकारी एवं ग्रामीण क्षेत्र में खण्ड विकास अधिकारी के माध्यम से निःशुल्क वितरण कराया जायेगा।

            राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना (राशनकार्ड) से आच्छादित न होने वाले परिवारों को उन्होंने अवगत कराया है कि वे स्वयं या कॉमन सर्विस सेन्टर के माध्यम से फैमिली आई०डी० कार्ड हेतु आवेदन कर सकते हैं, जिससे सरकारी योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ प्राप्त हो सके।


Share:

बोझ नहीं वरदान है बुजुर्गः- सचिव /अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश -मनोज कुमार तिवारी

 

  

  देवरिया।


मा0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार एवं मा0 अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण/जनपद न्यायाधीश, देवरिया देवेन्द्र सिंह के मार्गदर्शन में सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण देवरिया/अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश मनोज कुमार तिवारी द्वारा पूरवा मेहड़ा स्थित वृद्धा आश्रम में वृद्ध जनों के हितो के संरक्षण हेतु विधिक जागरूकता/साक्षरता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण देवरिया/अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश, ने कहा कि जिसने परिवार रूपी बगिया को संवारकर सदाबहार बना दिया, उस बागबान को ताउम्र उचित सम्मान मिले, यह हर किसी की जिम्मेवारी होनी चाहिए। अपनों के बीच हंसते-मुस्कुराते हुए उन्हें जिंदगी के बाकी दिन गुजारने देना चाहिए। सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण देवरिया ने बुजुर्गों को उनके विधिक अधिकार के बारे मे विस्तार से बताया उन्होंने कहा कि बोझ नहीं वरदान है बुजुर्ग उनके अनुभव से आप अपने प्रगति के मार्ग को प्रशस्त कर सकते हैं वृद्धा आश्रम में न्यायाधीश के द्वारा संवासियों से मुलाकात कर उनके खाने-पीने और रहन-सहन के बारें में विस्तार से जानकारी ली गयी। इस दौरान सचिव/अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश, द्वारा रमाकांत, बैजनाथ, तेतरी देवी, लक्ष्मीपाल, रामेश्वर, बसंती, रमावती व अन्य वृद्धों की समस्याओं को सुना गया तथा इससे संबंधित को समस्या के निस्तारण हेतु निर्देशित भी किया गया। कार्यक्रम के दौरान सचिव के द्वारा वृद्धा आश्रम के शयन कक्ष, भोजनालय, व परिसर का निरीक्षण कर कर्मचारियों की उपस्थिति पंजिका, भोजन का मीनू कार्ड चेक कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया। 

कार्यक्रम में मुख्य रूप से सिविल जज (जे0डी0) नवनीत कुमार सिंह, सिविल जज (जे0डी0) आदित्य नाथ शर्मा, वृद्धा आश्रम के प्रबंधक विजय कुमार शुक्ल, सम्बन्धित कर्मचारी तथा वृद्ध जन उपस्थित रहे।

Share:

मरीजों को घर के नजदीक ही मिलेगा बेहतर इलाज: शलभ मणि

 





*अर्बन देवरिया में 6 आयुष्मान आरोग्य मंदिर का हुआ शुभारंभ* 


   देवरिया(सू0वि0) 31 अगस्त।  विस्तारित सेवा पैकेज के तहत शनिवार को जनपद में 6 अर्बन आयुष्मान आरोग्य मंदिर का शुभारम्भ किया गया। सदर विधायक शलभ मणि त्रिपाठी ने भुजौली कॉलोनी के आचार्य रामचंद्र शुक्ल नगर के अर्बन आयुष्मान मंदिर उद्घाटन कर किया। बीपी, शुगर सहित अर्बन आयुष्मान आरोग्य मंदिर में 40 से 50 प्रकार की दवाओं और 10 प्रकार की जाँच की सुविधा मिलेगी।

         इस दौरान सदर विधायक डॉ शलभ मणि त्रिपाठी ने कहा कि अब शहरी क्षेत्र में रहने वाले मरीजों को घर के नजदीक ही बेहतर इलाज मिल सकेगा। जिले में अब छह और अर्बन आयुष्मान आरोग्य मंदिर संचालित होंगे। इसके पूर्व तीन ही आयुष्मान आरोग्य मंदिर रामनाथ, चकियावा और सोमनाथ में संचालित हो रहा था। अब भुजौली आचार्य रामचंद्र शुक्ल नगर, देवरिया खास(पश्चिमी), जिला जेल के नजदीक दानोपुर, भीखमपुर रोड अम्बेडकर नगर, कांशीराम आवास मेहड़ा बाहर, अली नगर शुगर मिल ग्राउंड अबूबकर नगर उत्तरी अर्बन आयुष्मान मंदिर का  संचालन शुरू किया गया।

         सीएमओ डॉ राजेश झा कहा कि आयुष्मान आरोग्य मंदिर पर स्वास्थ्य सेवाओं को बढ़ाने का निर्णय लिया है। इसके लिए फार्मासिस्ट, एलटी, स्टाफ नर्स, वार्डबॉय व स्वीपर की तैनाती की गई है। उन्होंने बताया कि जिले में संचालित आयुष्मान आरोग्य मंदिर में गर्भावस्था एवं शिशु जन्म देखभाल, नवजात एवं शिशु स्वास्थ्य देखभाल, परिवार नियोजन, गर्भ निरोधक सेवाएं एवं अन्य प्रजनन स्वास्थ्य देखभाल, संचारी रोगों का प्रबंधन, गैर संचारी रोगों की स्क्रीनिंग और ओपीडी आदि सेवाएं दी जाएंगी ।

         इस अवसर पर  डिप्टी सीएमओ डॉ हरेंद्र, अर्बन नोडल अधिकारी डॉ आरपी यादव,  डॉ विनीत, डॉ निहारिका, डीपीएम पूनम, जिला मातृ स्वास्थ्य परामर्शदाता विश्वनाथ मल्ल, कालेश्वर राय आदि लोग उपस्थित थे।


Share:

डीएम ने किया पुलिस भर्ती परीक्षा केंद्र का निरीक्षण

 



   देवरिया31 अगस्त।  जनपद में उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड द्वारा आरक्षी नागरिक पुलिस भर्ती परीक्षा पूर्ण शुचिता एवं पारदर्शिता से सम्पन्न कराने के दृष्टिगत जिलाधिकारी श्रीमती दिव्या मित्तल एवं पुलिस अधीक्षक श्री संकल्प शर्मा ने आज दीनानाथ पांडेय गवर्नमेंट महिला पीजी कॉलेज तथा बाबा राघव दास इंटर कॉलेज का निरीक्षण किया।

       जिलाधिकारी ने कहा कि सभी परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में परीक्षा संपन्न हो रही है, जिससे कि नकल विहीन और शांतिपूर्ण तरीके से परीक्षा संपन्न कराई जा सके। उन्होने बताया कि सुरक्षा के मद्देनजर सभी परीक्षा केंद्रों के आसपास पुलिस बल की तैनाती की गई है। परीक्षा पर नजर रखने के लिए जोनल, सेक्टर एवं स्टेटिक मजिस्ट्रेट की नियुक्ति की गई है। निरीक्षण के दौरान परीक्षा केंद्रों पर स्थापित सीसीटीवी कैमरा कंट्रोल रूम आदि का अवलोकन कर जायजा लिया गया। ड्यूटी में तैनात अधिकारी एवं कर्मचारीगण को जारी गाइडलाइन का पूर्णतः अनुपालन करनें के सम्बन्ध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।


*बॉक्स*

प्रथम पाली की परीक्षा में कुल 4272 अभ्यर्थियों में से 3,285 उपस्थित हुए तथा 987 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे।

         द्वितीय पाली की परीक्षा में 4,272 अभ्यर्थियों में से 3,377 उपस्थित हुए तथा 895 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे।

Share:

सन्त गणिनाथ जन्मोत्सव पर देवरिया में हुआ वृहद रक्तदान

 




देवरिया ।  मद्धेशिया समाज के कुलगुरु भगवान शंकर के मानस पुत्र संत शिरोमणि बाबा गणिनाथ के जन्मोत्सव पर शनिवार को मध्यदेशीय वैश्य महासभा, निफा देवरिया व स्वच्छ भलुअनी स्वस्थ भलुअनी यूथ ब्रिगेड द्वारा संयुक्त रूप से जिला ब्लड बैंक देवरिया में वृहद रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमें बड़ी संख्या में युवाओं ने रक्तदान किया। 

        रक्तदान शिविर का उद्घाटन मुख्य अतिथि जिलाधिकारी श्रीमती दिव्या मित्तल ने किया। मुख्य अतिथि ने सन्त गणिनाथ के जन्मोत्सव पर किए जा रहे रक्तदान शिविर पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि यह सेवाकार्य मानवता हित में है और रक्तदान हर किसी को करना चहिए। रक्तदान लोगों का जीवन बचाने का जरिया होता है ।

        मध्यदेशीय वैश्य महासभा रक्तदान प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय युवा संयोजक सन्तोष मद्धेशिया ने अपना 20वां, इसरावती देवी ने 7 वां, सुंदरी धनगर, तनु सिंह, अंकिता पाण्डेय, युवा जिला महामंत्री मनीष मद्धेशिया, सत्येंद्र मद्धेशिया, पंकज गुप्ता, मनोज मद्धेशिया, सुमित मद्धेशिया, रवि मद्धेशिया, राजेश मद्धेशिया सहित कुल 51 युवतियों व युवाओं ने रक्तदान किया । सभी रक्तदानियों को मुख्य अतिथि व ब्लड बैंक द्वारा प्रशस्ति पत्र और डोनर कार्ड प्रदान कर सम्मानित किया गया ।

           इस दौरान सीएमओ डॉ राजेश झा, सीएमएस डॉ एचके मिश्रा, डा0 रणधीर सिंह, तेजभान,  शरद तिवारी, पूजा सिंह, गोपाल श्रीवास्तव, श्यामानंद तिवारी, युवा जिलाध्यक्ष बिट्टू मद्धेशिया, कोषाध्यक्ष शुभम मद्धेशिया, दीपक मद्धेशिया, रामाश्रय मद्धेशिया सहित अन्य लोग उपस्थित रहे ।

Share:

श्रीकृष्ण बालरूप सज्जा प्रतियोगिता का हुआ आयोजन, नटखट गोपालों के मनोहर छवि को निहारते रहे लोग

 


*शिशु वर्ग में वामिका द्विवेदी, नटखट वर्ग में सम्राट सिंह तथा गोपाल वर्ग में आर्या मणि बनीं टॉपर्स*


देवरिया । संस्कार भारती देवरिया द्वारा बुधवार को “बाल गोकुलम” श्रीकृष्ण रूप सज्जा का आयोजन नगर के हनुमान मंदिर स्थित एक मैरिज हॉल में किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि सांसद शशांकमणि त्रिपाठी, विशिष्ट अतिथि संस्कार भारती के प्रांतीय संयोजक सिद्धार्थ नगर निवासी राणाप्रताप सिंह, गोरखपुर महापौर प्रांतीय मन्त्री डॉ0 मंगलेश श्रीवास्तव, प्रांतीय कोषाध्यक्ष जितेन्द्र श्रीवास्तव, त्रिलोकी नाथ त्रिपाठी, डॉ0 विजय यादव ने दीप प्रज्वलित कर किया। तत्पश्चात् संस्कार भारती के पदाधिकारियों व सदस्यों ने संस्था का ध्येयगीत प्रस्तुत किया। संस्कार भारती के जिलाध्यक्ष अरुण कुमार बरनवाल व महामंत्री राजेन्द्र जायसवाल ने सभी अतिथियों को बैज लगाकर तथा सम्मान चिह्न भेंट कर स्वागत किया । मुख्य अतिथि ने संस्कार भारती द्वारा किए जा रहे कार्यों की प्रशंसा करते हुए कहा कि यह संस्था अपने संस्कारों से नई पीढ़ी को अवगत कराने का कार्य कर रही है। भगवान श्रीकृष्ण के वेश-भूषा में सजे नन्हे-मुन्ने बाल गोपाल के नटखट प्रदर्शन बेहद मनमोहक हैं। हमें अपनी संस्कृतियों को बचाकर उसे संवारने का काम करना होगा । रूप सज्जा प्रतियोगिता उम्र के हिसाब से तीन वर्गों में विभाजित किया गया था । 1 वर्ष से 3 वर्ष तक शिशु वर्ग, 4 वर्ष से लेकर 6 वर्ष तक नटखट वर्ग और 7 वर्ष से लेकर 9 वर्ष तक गोपाल वर्ग में कुल मिलाकर 150 बच्चों ने मंच पर पहुंच कर श्रीकृष्ण के बालरूप में सज-संवरकर अपने नटखट अदाओं से वहाँ मौजूद दर्शकों का मन मोह लिया। उपस्थित जनसमूह नटखट गोपालों के मनोहर छवि को निहारते रह गये । इस दौरान शिशु वर्ग में वामिका द्विवेदी को प्रथम, कार्तिक त्रिपाठी को द्वितीय व समायना बरनवाल को तृतीय स्थान मिला । नटखट वर्ग में सम्राट सिंह को प्रथम, स्वरीत बरनवाल को द्वितीय तथा विश्वम त्रिपाठी को तृतीय स्थान मिला । वहीं गोपाल वर्ग में आर्या मणि को प्रथम, खुशी उपाध्याय को द्वितीय तथा कृतिका मद्धेशिया को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ । विजयी प्रतिभागियों को प्रशस्ति-पत्र व गिफ्ट प्रदान कर सम्मानित किया गया । निर्णायक की भूमिका अर्शिया रहमान व सीमा नयन ने निभाई । कार्यक्रम की अध्यक्षता उपेन्द्र शाही तथा संचालन डॉ0 रविकांत मणि त्रिपाठी ने किया । इस दौरान राज डांस एकेडमी व महर्षि वशिष्ठ विद्या पीठ के बच्चों ने राधा कृष्ण के थीम पर सुंदर मनोहारी नृत्य प्रस्तुत कर सभी को झूमने पर मजबूर कर दिया । कार्यक्रम में मुख्य रूप से डॉ0 सौरव श्रीवास्तव, परमेश्वर जोशी, नित्यानंद यादव, राणाप्रताप सिंह, शक्ति कुमार गुप्ता, एड0 कृष्ण मोहन गुप्ता,संजय कुमार यादव, रामप्रवेश भारती, पुरुषोत्तम मरोदिया, शशांक मणि त्रिपाठी, ध्रुव नारायण वर्मा, सुरेश प्रसाद गुप्ता, महेंद्र नाथ गुप्ता, अटल बरनवाल, बृजेश पाण्डेय, कन्हैया लाल, मुन्नी लाल शर्मा, कंचन कुमार बरनवाल, अजीत मिश्रा, शिवेन्द्र तिवारी, उमाशंकर मद्धेशिया, रवि शंकर गुप्ता, राजेन्द्र कुमार मौर्य, अनिल कुमार जायसवाल, बैजनाथ रौनियार, हीरा वर्मा, कपिल सोनी, कमलेश मित्तल, ज्ञान चन्द्र बरनवाल, श्याम बाबू वर्मा, संतोष जायसवाल, सुरज जोशी, अतुल बरनवाल, ए.के. राय, प्रशांत बरनवाल (प्रांशु), बालेन्दु मणि त्रिपाठी, लालजी गुप्ता, गोपाल वर्मा, पूनम मणि, यशोदा जायसवाल, पुष्पा बरनवाल, एकता जायसवाल, प्रियंका जोशी, माया वर्मा, किरन जायसवाल सुचित्रा अवस्थी, शिखा बरनवाल, संतोष सोनी, रेणू वर्मा, रेखा वर्मा, सरिता गुप्ता, विभा राय, लक्ष्मी बरनवाल, शर्मिला सोनी, शीला श्रीवास्तव, अनामिका बरनवाल, प्रेमा वर्मा, सरिता मणि त्रिपाठी आदि उपस्थित रहे ।

Share:

21 वीं पशुगणना के लिए सुपरवाइजरों एवं गणनाकारों को दिया गया प्रशिक्षण



 

देवरिया। जनपद में 21 वीं पशुगणना का कार्य माह सितम्बर से शुरू करके दिसम्बर तक पूरा करने का लक्ष्य है। पशुगणना का कार्य मोबाइल एप के माध्यम से किया जाना है। मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ अरविन्द कुमार वैश्य ने बताया कि पशु गणना में गाय, भैंस, भेड़, बकरी, सुअर, घोड़ा, गधा, खरगोश, कुत्ते सहित 16 प्रजाति के पशुओं व मुर्गी-बत्तख की गणना की जाएगी। इनमें पालतू जानवरों के साथ ही लावारिस मवेशी भी शामिल रहेंगे। जिसके लिए मास्टर ट्रेनरों को लखनऊ में प्रशिक्षण दिया गया। पशु चिकित्सालय सदर परिसर में शनिवार को तहसील देवरिया के अन्तर्गत आने वाले पशु चिकित्सालयों के सुपरवाइजरों एवं गणनाकारों को प्रशिक्षित करने का कार्य मास्टर ट्रेनर डॉ. सुनील कुमार, डॉ. सतीश एवं पशुधन प्रसार अधिकारी रामाशीष यादव ने किया। प्रशिक्षण में उप मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ. उपेन्द्र कुमार सिंह, पशुधन प्रसार अधिकारी निशाकान्त तिवारी, पियूष प्रकाश श्रीवास्तव, शिवरामपति त्रिपाठी समेत विभिन्न अधिकारियों, कर्मचारियों व पशु मित्रों ने सुपरवाइजर एवं गणनाकार के कार्य संबंधी समस्त जानकारी प्राप्त किया तथा पशुगणना में आने वाले समस्याओं से अवगत हुए। पशुगणना के कार्य में व्यापक जनसहयोग से सही पशुगणना का आंकड़ा संभव होगा।

Share:

पीएम मोदी के हनुमान चिराग पासवान की एंट्री से यूपी में बढ़ने वाली है अखिलेश यादव समेत भाजपा के इन सहयोगियों की टेंशन




*लोजपा अध्यक्ष चिराग पासवान ने पार्टी को विस्तार देने के लिए अब यूपी  का रुख किया है*

लखनऊ।उत्तर प्रदेश की सियासत में आने वाले दिनों में समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव,बहुजन समाज पार्टी के नेशनल कोऑर्डिनेटर आकाश आनद और युवा दलित नेता के तौर पर उभरे नगीना सांसद चंद्रशेखर आजाद की मुश्किलें बढ़ सकती हैं।यूपी की सियासत में अब प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के हनुमान‌ कहे जाने वाले चिराग पासवान की लोक जनशक्ति पार्टी भी पूरी धमक के साथ एंट्री करने की तैयारी कर रही है।लोजपा मुखिया केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान इसी क्रम में यूपी में प्रभारी नियुक्त किए हैं,जो यूपी में पार्टी के लिए जमीन को मजबूत करेंगे।

चिराग पासवान ने लोजपा सांसद अरुण भारती को झारखंड और यूपी का प्रभारी बनाया है।सांसद शांभवी चौधरी को यूपी का सह प्रभारी नियुक्त बनाया गया है।लोजपा की नजर अब यूपी पर भी टिक गई है।चिराग पासवान पार्टी को बिहार को छोड़कर अन्य राज्यों में भी विस्तार देना चाहते हैं।अरुण भारती को यूपी का प्रभारी बनाए जाने को इसी से जोड़कर देखा जा रहा है।

लोजपा ने एक्स पर इसकी जानकारी दी है,जिसमें लिखा है कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह केंद्रीय मंत्री आदरणीय श्री चिराग़ पासवान के निर्देशानुसार जमुई लोकसभा क्षेत्र से माननीय सांसद श्री अरुण भारती को झारखंड एवं उत्तर प्रदेश का प्रभारी नियुक्त किया गया है।खगड़िया लोकसभा क्षेत्र से माननीय सांसद श्री राजेश वर्मा एवं राष्ट्रीय सचिव श्री अरविंद सिंह जी को झारखंड का सह प्रभारी एवं समस्तीपुर लोकसभा क्षेत्र से माननीय सांसद शांभवी चौधरी को उत्तर प्रदेश का सह प्रभारी नियुक्त किया गया है।

यूपी में लोजपा की एंट्री से सपा मुखिया अखिलेश यादव के पीडीए को झटका लग सकता है,क्योंकि अखिलेश यादव के पीडीए में पिछड़ा,दलित और अल्पसंख्यक आते हैं।चिराग पासवान भी पिछड़ों,दलितों की राजनीति करते हैं।आकाश आनद,चंद्रशेखर आजाद,ओम प्रकाश राजभर की सुभासपा और संजय निषाद की निषाद पार्टी के लिए चिराग पासवान खतरा बन सकते हैं।लोजपा की यूपी की सियासत में एंट्री से पिछड़ों और दलितों की राजनीति करने वाले सभी दलों को नुकसान होगा।लोजपा अगर यूपी में अपनी सियासी फसल उगाने के लिए काम करती है तो इससे इन दलों को नुक़सान होना तय है।
Share:

मेरठ- लखनऊ वंदे भारत एक्सप्रेस का आज से शुरू हुआ संचालन,पीएम मोदी ने वर्चुअल हरी झंडी दिखाकर किया रवाना,सांसद अरुण गोविल रहे माैजूद

   





मेरठ।मेरठ-लखनऊ के बीच चलने वाली वंदेभारत एक्सप्रेस ट्रेन का आज शनिवार से संचालन शुरू हो गया।मेरठ सिटी स्टेशन पर मुख्य कार्यक्रम आयोजित किया गया।प्लेटफार्म नंबर एक से दोपहर 12:55 बजे वंदे भारत रवाना हुई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्चुअल हरी झंडी दिखा कर वंदे भारत को रवाना किया।उद्घाटन के दिन आज 200 स्कूली बच्चे और पास वाले लोग निशुल्क यात्रा कर रहे हैं।रविवार से वंदे भारत का नियमित संचालन होगा।मंगलवार को वंदे भारत का संचालन नहीं होगा।

   इस मौके पर मेरठ से भाजपा सांसद अरूण गोविल ने कहा कि आज का दिन बहुत ऐतिहासिक है।आज मेरठ को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रेलमंत्री द्वारा इतना अच्छा तोहफा मिला है।इसका स्वागत हुआ है।इससे विकास को बहुत तेजी मिलेगी।मेरा रेलयात्रा का बहुत दिनों का वनवास है मेरा वनवास इसी ट्रेन से टूटेगा, जब मेरठ से लखनऊ जाउंगा।

  भाजपा महानगर अध्यक्ष सुरेश जैन रितुराज ने राज्यसभा सदस्य डॉ. लक्ष्मीकांत बाजपेयी, पूर्व सांसद राजेंद्र अग्रवाल, विधायक अमित अग्रवाल, ऊर्जा राज्यमंत्री डॉ. सोमेंद्र तोमर समेत अन्य नेताओं सहित स्टेशन पर आयोजित कार्यक्रम में मौजूद रहे।

   बता दें कि वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन में दीवान पब्लिक स्कूल, ऋषभ स्कूल,दर्शन स्कूल और लाॅर्ड कृष्णा स्कूल के 50-50 बच्चे मुरादाबाद तक सफर कर रहे हैं।उन्हें मुरादाबाद से बस द्वारा वापस लाया जाएगा।बरेली से उर्स में शामिल होने वाले लोग लखनऊ तक निशुल्क सफर करेंगे।शुक्रवार रात को ही वंदे भारत का रैक मेरठ पहुंच गया था।इसका भगवा रंग है।


वंदे भारत का किराया मेरठ-लखनऊ चेयरकार -1300,एक्जीक्यूटिव-2365


बरेली-लखनऊ चेयरकार -740एक्जीक्यूटिव-1430


बरेली-मुरादाबाद चेयरकार-495,एक्जीक्यूटिव-930


बरेली-मेरठ चेयरकार-945 एक्जीक्यूटिव-1615

   रेलवे ने वंदे भारत का शेड्यूल और किराया जारी कर दिया है। ऑनलाइन टिकट बुकिंग होगी।एक सितंबर को ट्रेन संख्या 22489 लखनऊ-मेरठ सिटी लखनऊ से दोपहर 2:45 बजे रवाना होगी। बरेली और मुरादाबाद में इसका ठहराव होगा। ट्रेन 458.86 किलोमीटर का सफर सवा सात घंटे में पूरा कर रात्रि 10 बजे मेरठ सिटी स्टेशन पहुंचेगी।देहरादून-लखनऊ के मुकाबले मेरठ-लखनऊ वंदे भारत की औसत रफ्तार लगभग 15-20 किलोमीटर प्रति घंटा अधिक होगी।

  मेरठ-लखनऊ वंदेभारत ट्रेन संख्या 22490 मेरठ से सुबह 6:35 बजे लखनऊ रवाना होगी। मुरादाबाद और बरेली में इसका ठहराव होगा। मुरादाबाद पांच मिनट और बरेली दो मिनट का ठहराव रहेगा। लखनऊ में दोपहर 1:45 बजे पहुंचेगी। ट्रेन में 8 एसी चेयरकार बोगी होगी। यात्री सामान्य चेयरकार और एक्जिक्यूटिव क्लास में यात्रा कर सकेंगे।।।

   बता दें कि वंदे भारत एक्सप्रेस मेरठ को लखनऊ से जोड़ने वाली पहली ट्रेन है।यह सेवा धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देगी, जिससे दिगंबर जैन मंदिर,मानसा देवी मंदिर,सूरजकुंड मंदिर, और औघरनाथ मंदिर जैसे तीर्थ स्थलों तक पहुंचना आसान होगा।

Share:

SC के 75 साल पूरे,भारत मंडपम में पीएम मोदी ने जारी किया डाक टिकट और सिक्का,कहा-न्यायपालिका ने इमरजेंसी में भी संविधान की रक्षा की

 



नई दिल्ली।देश के सर्वोच्च न्यायालय की स्थापना के 75 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में आज शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत मंडपम में न्यायपालिका के राष्ट्रीय सम्मेलन का उद्घाटन किया।इस बीच पीएम मोदी ने सर्वोच्च न्यायालय की स्थापना के 75 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में डाक टिकट और सिक्के का अनावरण किया।चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया (CJI) डीवाई चंद्रचूड़ की अध्यक्षता में ये सम्‍मेलन दो दिनों तक आयोजित किया जाएगा।बता दें कि इस मौके पर पर केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल और सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष कपिल सिब्बल भी मौजूद रहे।


पीएम मोदी ने समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि सुप्रीम कोर्ट के 75 वर्ष,ये केवल एक संस्था की यात्रा नहीं है,ये यात्रा है,भारत के संविधान और संवैधानिक मूल्यों की,ये यात्रा है, एक लोकतंत्र के रूप में भारत के और परिपक्व होने की।

पीएम ने कहा कि भारत के लोगों ने कभी सुप्रीम कोर्ट,हमारी न्यायपालिका पर अविश्वास नहीं किया।इसलिए सुप्रीम कोर्ट के ये 75 साल मदर ऑफ डेमोक्रेसी भारत के गौरव को और अधिक बढ़ाते हैं।


पीएम मोदी ने कहा कि देश संविधान की 75 वर्षगांठ मनाने जा रहा है।इसलिए इस अवसर में भी गर्व और प्रेरणा भी है।

पीएम ने कहा कि सर्वोच्च न्यायालय ने आपातकाल के काले दिनों में मौलिक अधिकारों और राष्ट्रीय हित से जुड़े मुद्दों पर राष्ट्रीय एकता को बरकरार रखा।आजादी के अमृतकाल में 140 करोड़ देशवासियों का एक ही सपना है,विकसित भारत, नया भारत।नया भारत यानी सोच और संकल्प से एक आधुनिक भारत।हमारी न्यायपालिका इस विज़न का एक मजबूत स्तम्भ है।


पीएम मोदी ने कहा कि महिलाओं के खिलाफ अत्याचार और बच्चों की सुरक्षा आज हमारे समाज की गंभीर चिंता का विषय है। पीएम ने कहा कि देश में महिलाओं की सुरक्षा के लिए कई कठोर कानून बने हैं,लेकिन हमें इसे और सक्रिय करने की जरूरत है।महिला अत्याचार से जुड़े मामलों में जितनी तेजी से फैसले आएंगे,आधी आबादी की सुरक्षा उतनी ही मजबूत होगी और महिलाओं को उतना ही भरोसा होगा।


पीएम मोदी ने कहा कि न्याय में देरी को खत्म करने के लिए बीते एक दशक में कई स्तर पर काम हुए हैं। पिछले 10 वर्षों में देश ने न्यायिक संरचना के विकास के लिए लगभग 8 हजार करोड़ रुपए खर्च किए हैं। पिछले 25 साल में जितनी राशि न्यायिक संरचना पर खर्च की गई, उसका 75 प्रतिशत पिछले 10 वर्षों में ही हुआ है। पीएम ने कहा कि भारतीय न्याय संहिता के रूप में हमें नया भारतीय न्याय विधान मिला है। इन कानूनों की भावना है- नागरिक पहले, गरिमा पहले और न्याय पहले।हमारे आपराधिक कानून शासक और गुलाम वाली औपनिवेशिक सोच से आजाद हुए हैं। 


बता दें कि भारत के सर्वोच्च न्यायालय द्वारा आयोजित इस दो दिवसीय सम्मेलन में पांच कार्य सत्रों का आयोजन किया जाएगा,जिसमें जिला न्यायपालिका से संबंधित विषयों जैसे कि इन्फ्रास्ट्रक्चर और मानव संसाधन,सभी के लिए समावेशी न्यायालय,न्यायिक सुरक्षा और न्यायिक कल्याण,मामला प्रबंधन और न्यायिक प्रशिक्षण पर विचार-विमर्श और चर्चा की जाएगी।दो दिवसीय इस सम्‍मेलन में सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के जिला न्यायपालिका के 800 से अधिक प्रतिभागी इस राष्ट्रीय स्तर के सम्मेलन में भाग लेंगे।सम्‍मेलन का समापन राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू एक सितंबर को करेंगी।इस बीच वो समापन भाषण देंगी और सुप्रीम कोर्ट के ध्वज और प्रतीक चिन्ह का उद्घाटन भी करेंगी।

Share:

कारोबारी को गैंगस्टर गोल्डी बराड़ का धमकी भरी कॉल,मांगी 2 करोड़ की रंगदारी

 

 


नई दिल्ली।भारत और कनाडा का वांटेड गैंगस्टर आतंकी गोल्डी बराड़ ने दिल्ली के बिल्डर को धमकी भरा कॉल करते हुए मोटी रंगदारी की मांगी की है।जानकारी के अनुसार गोल्डी बराड़ ने साउथ वेस्ट दिल्ली के एक बिल्डर को कॉल करके दो करोड़ की रंगदारी मांगी।बिल्डर को एक धमकी भरा व्हाट्सएप्प ऑडियो आया था।बिल्डर ने इसकी शिकायत पुलिस में की।पुलिस ने जब व्हाट्सएप्प ऑडियो की जांच की तो पाया कि धमकी और रंगदारी मांगने वाले व्यक्ति की आवाज गोल्डी बराड़ की ही है।पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है।

   गोल्डी बराड़ ने पिछले साल एक बिल्डर को कॉल कर दो करोड़ की रंगदारी मांगी थी।गोल्डी बराड़ ने उत्तर प्रदेश के रामपुर के एक कारोबारी को धमकी भरी कॉल की थी।धमकी भरी कॉल में अमेरिका के केलीफोर्निया में बैठे गोल्डी बराड़ ने कहा था कि जान है तो जहान है,बढ़िया काम करते रहो,मेरी वॉयस चेक करवा लो,अच्छा काम कर रहा हूं।अगर आप मेरी आवाज की जांच कराना चाहते हैं तो करा लीजिए।दो करोड़ दे दो नहीं दोगे तो हमने अपना प्रोग्राम सेट कर रखा है।

   धमकी भरी कॉल और वॉइस नोट मिलने के बाद कारोबारी ने थाने में जाकर शिकायत दर्ज करवाई थी।यूपी पुलिस ने इस मामले में आईपीसी की धारा 504 और 507 के तहत मुकदमा दर्ज किया था।

Share:

अदालत में 10 साल के बेटे ने दी गवाही... जावेद अंकल ने छुरी से मम्मी क़ी गर्दन काटी.. जज ने सुनाई उम्र कैद क़ी सजा

 


यूपी


 मेरठ में वर्ष 2020 के 30 दिसम्बर को हुए बहुचर्चित ब्यूटीशियन नरगिस हत्याकांड में फैसला आ गया है। क़ातिल  प्रेमी ऑटो चालक जावेद को उम्र कैद क़ी सजा हुई है। 5 बच्चों की मां नर्गिस का पति दिल्ली में  बिजनेस करता था, नरगिस शौहर के होते हुए जावेद से इश्क करती थी, मगर तीसरे प्रेमी सोनू से शादी करना चाहती थी। इस बात का पता चलने पर जावेद ने 5 बच्चो क़ी आँखों के सामने नरगिस को गला काटकर मार डाला था। बच्चो क़ी गवाही पर क़ातिल को सजा हो गई है।

  उसने तब पुलिस से कहा था " में भी मरना चाहता हूँ.. नरगिस धोकेबाज़ निकली... मेरा अन्कॉउंटर कर दी... मेरी जीने क़ी जरा भी चाह नहीं है। मेरा ख्वाब नरगिस थी। वही मार दी मैंने ".....

Share:

अभ्यर्थियों को ठगने वाले गिरोह के दो ठग गिरफ्तार

   






प्रतापगढ़ । अभ्यर्थियों को ठगने वाले गिरोह के दो ठग गिरफ्तार

ठगने वाले गिरोह के दो ठगों को एसटीएफ ने पकड़ा

पुलिस भर्ती परीक्षा में पास कराने का देते थे झांसा

पास कराने के नाम पर लेते थे 10 से 15 लाख रूपये

एडमिट कार्ड, आधार कार्ड और अन्य कागजात बरामद

एक ठग मानिकपुर का, दूसरा जौनपुर का बताया गया

पुलिस दोनों से पूछताछ कर जानकारी जुटाने में जुटी

मानिकपुर थाना इलाके में एसटीएफ ने दोनों को पकड़ा।


Share:

रायबरेली अर्जुन पासी हत्याकांड:शासन ने उन्नाव सीओ को सौंपी जांच,सांसद राहुल गांधी ने लिखा था पत्र

 



लखनऊ। उत्तर प्रदेश के रायबरेली जिले के नसीराबाद थाना क्षेत्र के सिसनी भुवालपुर गांव में 11 अगस्त को युवक अर्जुन पासी की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। अर्जुन पासी हत्याकांड ने जिले के साथ-साथ सूबे की सियासत को भी गर्म कर दिया है। समाजवादी पार्टी और कांग्रेस मिलकर योगी सरकार को कानून व्यवस्था के मुददे पर घेर रही हैं।रायबरेली सांसद राहुल गांधी ने 20 अगस्त को पीड़ित परिवार के घर जाकर मुलाकात की थी।राहुल गांधी ने मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी के साथ मामले की जांच को लेकर मुख्यमंत्री को पत्र भेजा था।


इस पर शासन ने उन्नाव सीओ को जांच करने के निर्देश दिए हैं। रायबरेली एसपी अभिषेक अग्रवाल ने नसीराबाद थानाध्यक्ष को निलंबित कर दिया है। 11 अगस्त की रात 8:30 बजे अर्जुन पासी की घर के बाहर बुलाकर गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।इसमें सात आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया। छह आरोपियों को गिरफ्तार कर पुलिस ने जेल भेज दिया,लेकिन ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि विशाल सिंह की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है।मृतक युवक की मां ने ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि की संलिप्तता की बात कही थी।


अर्जुन पासी हत्याकांड को लेकर 17 अगस्त को सपा और 18 अगस्त को कांग्रेस का प्रतिनिधिमंडल पिछवरिया गांव पहुंचा था और पीड़ित परिवार से मुलाकात की थी।इसके बाद कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल ने रिपोर्ट राहुल गांधी को दी,जिस पर 20 अगस्त को राहुल गांधी ने पीड़ित परिवार के घर पहुंचकर 17 मिनट बात की थी।साफ कहा था कि अन्याय हुआ है और एसपी मास्टरमाइंड को गिरफ्तार नहीं कर सके हैं।राहुल गांधी ने डीएम हर्षिता माथुर और एसपी अभिषेक अग्रवाल को त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए थे।यूपी में दस विधानसभा में होने वाले उपचुनाव की वजह से अर्जुन पासी हत्याकांड खासा गर्म है।


बता दें कि मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी को लेकर सांसद राहुल गांधी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखा।दो दिन पहले लखनऊ में मुख्यमंत्री कार्यालय पर विधायक आराधना मिश्रा,अमेठी सांसद केएल शर्मा,कांग्रेस के पूर्व सांसद पीएल पुनिया, राज्यसभा सदस्य प्रमोद तिवारी मुख्यमंत्री से मिलने गए थे,लेकिन मुख्यमंत्री से मुलाकात नहीं हो सकी थी।इस पर अपर मुख्य सचिव गृह दीपक कुमार को सांसद राहुल गांधी का मुख्यमंत्री को संबोधित पत्र सौंपा गया था। इस पर शासन ने कार्रवाई शुरू कर दी है। पहले एसपी अभिषेक अग्रवाल ने नसीराबाद थानाध्यक्ष जितेंद्र मोहन सरोज को निलंबित कर दिया तो वहीं उन्नाव सीओ को मामले की जांच के निर्देश दिए गए हैं।जांच रिपोर्ट शासन को भेजी जाएगी।


बता दें कि अर्जुन पासी हत्याकांड को लेकर दलित और सवर्ण समाज में तनाव बढ़ गया है और लगातार तूल पकड़ता जा रहा है।पहले स्थानीय स्तर पर प्रदर्शन हुआ,दलित संगठन से जुड़े लोगों ने थाने का घेराव किया।दलित संगठन विशाल सिंह नाम के शख्स की गिरफ़्तारी पर अड़े हुए हैं।वहीं सवर्ण संगठन के लोग इस वजह से सड़क पर उतर आए क्योंकि उनका मानना है कि विशाल सिंह को जबरन इस केस में फंसाया जा रहा है।

वहीं इलाके में भी चर्चा है कि विशाल सिंह को इस केस में जबरन फंसाया जा रहा है।विशाल सिंह का इस केस से कोई लेना-देना नहीं है।

Share:

इलाहाबाद हाईकोर्ट के जज को बड़ा झटका! सुप्रीम कोर्ट ने नहीं मानी बात, जाना पड़ेगा मद्रास

 



सुप्रीम कोर्ट ने इलाहाबाद हाईकोर्ट और मद्रास हाईकोर्ट दोनों के कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीशों से परामर्श लेने के बाद जस्टिस शमीम अहमद के अनुरोध को ख़ारिज कर दिया।


इलाहाबाद हाईकोर्ट के जस्टिस शमीम अहमद के मद्रास हाईकोर्ट में तबादले पुनर्विचार की याचिका को सुप्रीम कोर्ट ने ठुकरा दिया है। इस मामले पर सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि उनका तबादला बेहतर न्याय व्यवस्था के लिए किया गया है। 21 अगस्त को जस्टिस शमीम अहमद के ट्रांसफर की सिफारिश की गई थी।

Share:

अब तक का मुख्य समाचार




➡लखनऊ- पेट्रोल पंप पर दबंगई करते नजर आए दबंग युवक, दबंगों ने की पेट्रोल पंप कर्मचारी से मारपीट, दबंगों पर मारपीट कर लूटपाट के प्रयास का आरोप, असलहे की बट से कर्मचारी को किया घायल, पेट्रोल पंप पर लगे सीसीटीवी में कैद हुई घटना, पारा कोतवाली की मोहान रोड चौकी क्षेत्र का मामला.


➡लखनऊ- कांग्रेस ने यूपी में पिछड़ा,मुस्लिम,दलित दांव चला, 3 वरिष्ठ नेताओं को केंद्रीय कमेटी में शामिल किया, शहनवाज आलम, सुशील पासी, विदित चौधरी सचिव बने, शहनवाज, सुशील पासी को बिहार का सह प्रभारी बनाया,  विदित चौधरी हिमाचल,चंडीगढ़ के सह प्रभारी बनाए गए.


➡प्रयागराज - अतीक और अशरफ की बेनामी संपत्तियों से जुड़ी बड़ी खबर, अतीक अहमद की एक और बेनामी संपत्ति जल्द होगी कुर्क, करछना के मीरखपुर उपहार में प्रॉपर्टी का पता चला था, पुलिस और प्रशासन की जांच में मामला सही पाया गया, बेनामी संपत्ति कुर्क करने के लिए कोर्ट को रिपोर्ट भेजी, कुर्की के लिए पुलिस ने पुलिस कमिश्नर कोर्ट को रिपोर्ट भेजी , पुलिस कमिश्नर कोर्ट की अनुमति मिलने के बाद कार्रवाई होगी, यह बेनामी संपत्ति श्याम जी सरोज के नाम पर रजिस्ट्री कराई थी, अतीक के गुर्गों ने श्याम जी सरोज के नाम पर रजिस्ट्री कराई थी, सफाईकर्मी श्याम जी सरोज के नाम पर 8 करोड़ की प्रॉपर्टी बनाई थी , अतीक और अशरफ की मौत के बाद गुर्गे इस प्रॉपर्टी को बेच रहे थे, सफाई कर्मी ने अतरसुइया थाना पुलिस से मामले की शिकायत की थी, अतीक के चार करीबियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था, जावेद, कामरान, फराज, शुक्ला जी,अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज , पीड़ित श्याम जी सरोज सफाईकर्मी है और कोराली नवाबगंज का है.


➡रायबरेली- राहुल गांधी द्वारा सीएम योगी को लिखे गए पत्र का मामला, बहु चर्चित अर्जुन पासी हत्या कांड मामले में बड़ी कार्रवाई, लापरवाह थाना प्रभारी जितेंद्र मोहन सरोज निलंबित, SP अभिषेक अग्रवाल ने जितेंद्र मोहन को किया निलंबित, शिवकांत पांडेय को सौंपी गई नसीराबाद थाने की कमान, डीएन तिवारी को भदोखर थाने की सौंपी गई कमान, बीते दिनों अर्जुन पासी की गोली मारकर की गई थी हत्या, हत्या कांड में 6 अभियुक्तों को भेजा जा चुका है जेल, आरोपी विशाल सिंह की अभी तक नहीं हुई गिरफ्तारी, पीड़ित परिवार से राहुल गांधी ने घर जाकर मुलाकात की थी, नसीराबाद थाना क्षेत्र के पिछवरिया गांव में हुई थी हत्या.


➡अमरोहा - भ्रष्टाचार के आरोप में हेड कांस्टेबल को पुलिस ने भेजा जेल , जिस थाने में तैनात था, उसी थाने से गिरफ्तार किया गया , होमगार्ड से 50 हजार रुपए की रिश्वत लेने का था आरोप, क्षेत्राधिकारी की जांच में हेड कांस्टेबल रवि बालियान दोषी, SP कुंवर अनुपम सिंह की कार्यवाही से पुलिस में हड़कंप, थाना रेहरा पुलिस ने रवि बालियान को गिरफ्तार कर भेजा जेल.


➡रायबरेली- फर्जी जन्म प्रमाण पत्र बनाने का मामला , सिंडीकेट के तीन सदस्यों को यूपी एटीएस ने पकड़ा, आजमगढ से आरोपियों की हुई है गिरफ्तारी, सिंडिकेट की मुखिया है संविदा कर्मी अनीता यादव, सीएमओ कार्यालय में कार्यरत थी आरोपी अनीता यादव, कब्जे से 6 मोबाइल, दो सिम और एक लैपटॉप बरामद , एटीएस के रडार पर हैं सिंडिकेट के कई अन्य सदस्य.


➡बागपत- भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ी निर्माणाधीन टंकी, टंकी का निर्माण होने से पहले हुई क्षतिग्रस्त, टंकी परिसर की दीवार गिरने से क्षतिग्रस्त, बिछाई गई पाइप लाइन भी पूरी तरह से टूटी, 3 करोड़ 12 लाख रुपये की लागत से बन रही टंकी, निर्माण कार्य में घटिया सामग्री लगाने का आरोप, ग्रामीणों ने डीएम से शिकायत कर लगाया आरोप, ग्रामीणों ने डीएम से जांच कराने की मांग की, बिनौली क्षेत्र के जौहड़ी गांव का पूरा मामला.


➡गाजियाबाद - एनजीटी ने गाज़ियाबाद के डीएम पर लगाया 25 हजार का जुर्माना, एनजीटी में उपस्थित होकर सही आख्या नहीं देने पर लगा जुर्माना, 2 हफ़्तों में जुर्माने की राशि रजिस्ट्रार दफ्तर में जमा कराने के आदेश, शालीमार गार्डन में दो खसरा नम्बर की डिटेल मांगी गई थी, स्पष्ट आख्या नहीं देने पर डीएम इंद्र विक्रम सिंह पर लगा जुर्माना.


➡मुजफ्फरनगर : ओवरलोड वाहनों पर अंकुश नहीं, सड़कों पर मौत बनकर दौड़ रहे ओवरलोड ट्रक, ओवरलोड रेत ट्रकों पर पुलिस प्रशासन मेहरबान, उत्तराखंड से रोज आते हैं कई दर्जन ओवरलोड ट्रक, बिना रॉयल्टी के यूपी में ओवरलोड ट्रकों की एंट्री, ओवरलोड ट्रकों को लेकर आरटीओ भी चुप, ओवरलोड ट्रकों से आए दिन होते हैं हादसे, पुरकाजी और भोपा थाना क्षेत्र में ट्रकों की एंट्री.


➡आगरा - दवा बाजार में छापेमारी के लिए पहुंची ड्रग विभाग की टीम, ड्रग असिस्टेंट कमिश्नर अतुल उपाध्याय के आदेश पर कार्रवाई, व्रंदावन फार्मा और महावीर मेडिकल एजेंसी पर कार्रवाई, नकली दवाओं की आशंका पर छह दवाओं के नमूने कलेक्ट, दुकान में रखी दवाओं के स्टॉक में मिली टीम को गड़बड़ी, ड्रग विभाग की टीम ने दोनों फर्मों को नोटिस भी जारी की, आगरा के थाना कोतवाली दवा बाजार का मामला.


➡हापुड़ - ठगी के मामले में सिपाही की गिरफ्तारी का मामला, एसपी ने आरोपी सिपाही अनिल को निलंबित किया, एसपी ने सिपाही को निलंबित कर बैठाई जांच, डायल 112 में तैनात था आरोपी सिपाही अनिल, आरोपी सिपाही ने साथियों के साथ मिलकर ठगी की थी, गाजियाबाद पुलिस ने आरोपी सिपाही अनिल को किया था अरेस्ट, आरोपी सिपाही अनिल सहित 6 लोगों को किया था गिरफ्तार.


➡वाराणसी- बाइक और कार में टक्कर के बाद युवतियों का हंगामा, युवतियों ने बाइक सवार की सरेराह की जमकर पिटाई , पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल, बाइक सवार को गाली देते हुए मारा थप्पड़ , बाइक सवार बाइक छोड़कर मौके से हुआ फरार, युवतियों ने बाइक को किया क्षतिग्रस्त, युवतियों के हंगामे का वीडियो हुआ वायरल, लालपुर थाना क्षेत्र के हुकुलगंज का बताया जा रहा वीडियो.


➡लखीमपुर- पानी भरे इलाके में स्कूल निरीक्षण करने पहुंचे BSA प्रवीण तिवारी, गाड़ी कीचड़ में फंसी तो 3 किमी पैदल निरीक्षण करने पहुंचे स्कूल, हाथ में चप्पल लेकर पानी भरे इलाके से निकलकर किया निरीक्षण, स्कूल निरीक्षण में BSA प्रवीण तिवारी को बंद मिला स्कूल, स्कूल बंद मिलने पर पूरे स्टाफ को निलंबित कर ABSA को नोटिस जारी, रमियाबेहड़ के संविलियन विद्यालय रामपुर सेतिया का स्टाफ निलंबित.


➡अलीगढ़ - अवैध कॉलोनियों पर चला ADA का बुलडोजर, लोधा, खैर क्षेत्र में अवैध कॉलोनियों पर चला बुलडोजर, बिना मानचित्र पास कराए अवैध कॉलोनियों बनाई जा रही थी, पूर्व में कॉलोनी संचालकों को नोटिस जारी कर मांगे गए थे जवाब, नोटिस का जवाब नहीं देने पर ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की गई, अवैध कॉलोनियों में बनाए गए भवन जमींदोज किए गए.


➡लखीमपुर- आवास विकास और सीएमओ ऑफिस से नोटिस जारी, नोटिस जारी होने के बावजूद चोरी छुपे लोगों की जांच, रिंपी डायग्नोसिस सेंटर चोरी छुपे कर रहा लोगों की जांच, दूसरी जगह सेंटर शिफ्ट करने की जारी हुई थी नोटिस, आवास विकास और सीएमओ ऑफिस से जारी हुई थी नोटिस, मोहल्ले वालों की शिकायत पर नोटिस जारी हुई थी, कमर्शियल एक्टिविटी प्रतिबंधित होने के बावजूद पैथोलॉजी चल रही.


➡हरदोई- सक्रिय हुआ चोरों का गैंग , चोरों ने शहर में चोरी की घटना को दिया अंजाम , लग्ज़री कार से बैठकर आये चोरों ने कार को किया चोरी, व्यवसाई की गली में ख़डी कार चोरी कर फरार हुए चोर , सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हुई चोरी की वारदात, पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर शुरू की कार की तलाश, शहर कोतवाली क्षेत्र के असेंबली ऑफ गॉड स्कूल के पास का मामला.


➡आगरा-  झमाझम बारिश से हाईवे बना तालाब, आगरा दिल्ली हाईवे पर तैरने लगी सड़कों पर कारें, कई फीट तक हाईवे पर भर गया बारिश का पानी, बारिश के बाद भरे पानी में बंद हुई कार, ट्रक, बसें, हाईवे पर पानी भरने से दर्जनों वाहन हुए खराब, वाहन चालकों के साथ पैदल राहगीर भी परेशान, सिकंदरा आगरा दिल्ली हाईवे अरतौनी के पास का मामला.


➡हरदोई-  ससुरालियों ने दामाद को जमकर पीटा, ससुरालियों ने लाठी-डंडों से दामाद की पिटाई की, पति-पत्नी के विवाद में दामाद की जमकर की पिटाई, सास समेत ससुरालीजनों ने दामाद की जमकर पिटाई की, मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल, शाहाबाद कोतवाली क्षेत्र के गढ़ी का मामला.


➡रायबरेली- एसओजी व सर्विलांस टीम को मिली बड़ी सफलता,. चोरी, खोए हुए 101 मोबाइल फोन को किया बरामद, 15 लाख से अधिक के कीमत के बताए जा रहे बरामद फोन, मोबाइल स्वामियों को बुलाकर एसपी ने सौंपे मोबाइल फोन.


➡कुशीनगर - डिलीवरी कराने गई महिला की मौत , परिजनों ने लगाया डॉ पर लापरवाही का आरोप , आपरेशन के दौरान महिला की हुई मौत, सूचना के बाद मौके पर पहुंची कप्तानगंज पुलिस, कप्तानगंज नगर पंचायत के सचिदानंद हास्पिटल का मामला.


➡अयोध्या - मंदिर निर्माण पर अबतक 1000 करोड़ रुपये हुए खर्च , अभी 670 करोड़ और खर्च होने की संभावना, मंदिर के दूसरे तल का काम हो गया पूरा, मंदिर समेत अन्य प्रकल्पों के निर्माण में खर्च होगा पैसा, 2500 करोड़ रुपये से अधिक खर्च होने का अनुमान.


➡अमरोह-  अज्ञात व्यक्ति की धारदार हथियार से हत्या , अज्ञात व्यक्ति की धारदार हथियार से निर्मम हत्या , हमलावरों ने सिर पर कई वार कर की व्यक्ति की हत्या, बाग में खून से लथपथ चारपाई पर मिला व्यक्ति का शव, मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी, अमरोहा के थाना सैदनगली क्षेत्र के कस्बे की घटना.


➡फर्रुखाबाद - झोलाछाप डॉक्टर मरीजों से कर रहे खिलवाड़ , प्रसूता की अवैध नर्सिंग होम में डिलीवरी के दौरान मौत , डिलीवरी के दौरान जच्चा बच्चा की मौत से हड़कंप, संचालक नर्सिंग होम में ताला डालकर मौके से फरार, थाना कमालगंज क्षेत्र के गुंजन नर्सिंग होम का मामला.


➡बरेली- मजिस्ट्रेट कार्यालय के पास वकील पर चाकू से हमला, जमानत कराने आए अधिवक्ता यासिर बेग पर हमला, दूसरे पक्ष के पिता और बेटे ने किया जानलेवा हमला, अधिवक्ता पर हमले के बाद वकीलों में भारी आक्रोश, पीड़ित यासिर बेग की तहरीर पर आरोपियो पर केस दर्ज , कोतवाली थाना क्षेत्र के कलेक्ट्रेट परिसर का मामला.


➡अमेठी - एक महीने से न्याय के लिए दर-दर की ठोकरें खा रहा बुजुर्ग, जमीन का बंटवारा होने के बावजूद जबरन जमीन पर कब्जा-बुजुर्ग, दबंग परिवारों द्वारा किया जा रहा जबरन कब्जा- बुजुर्ग, शिकायत के बावजूद जांच करने गांव नहीं पहुंचे राजस्वकर्मी, रामगंज थाना क्षेत्र के रंगईपुर गांव का पूरा मामला.


➡बागपत- मजदूरी मांगने पर मिस्त्री को दी मारने की धमकी, राज मिस्त्री के व्यक्ति पर हैं 40 हज़ार रुपए बकाया, राजमिस्त्री ने व्यक्ति के मकान का किया था निर्माण, मजदूरी मांगने पर अभद्रता कर मारने की दी धमकी, पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी,. खेकड़ा क्षेत्र के मुबारिकपुर गांव का मामला.


➡मेरठ - गृहकर के जीआईएस सर्वे में हुआ बड़ा खेल, एक ही घर को दो नंबरों से दो बिल जारी हुए, कई फैक्ट्रियों और दुकानों पर भी यही घपला, जीआईएस सर्वे की खामियों पर बनेगी रिपोर्ट, शासन को सर्वे की खामियों की रिपोर्ट जायेगी, नया गृहकर थोपने पर आंदोलन की चेतावनी, व्यापार संघ अध्यक्ष अजय गुप्ता ने किया ऐलान.


➡बाराबंकी : बदमाश ने पुलिस टीम पर की फायरिंग, चेकिंग के दौरान गिरफ्तारी से बचने के लिए फायरिंग, पुलिस की जवाबी कार्रवाई में बदमाश ननकऊ घायल, पुलिस ने घायल बदमाश को अरेस्ट कर भेजा अस्पताल,. ननकऊ के खिलाफ लूट, चोरी सहित 18 मुकदमे दर्ज, थाना घुंघटेर क्षेत्र में चेकिंग दौरान फायरिंग हुई थी.


➡देहरादून- सीएम पुष्कर सिंह धामी का आज का कार्यक्रम, 1 बजे गोलज्यू मंदिर चम्पावत जाएंगे सीएम धामी, 1.30 बजे भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ संवाद करेंगे, वन पंचायत भवन, चम्पावत में संवाद करेंगे सीएम, 3 बजे वरिष्ठ जनों के साथ संवाद करेंगे सीएम धामी,  सीएम कैंप कार्यालय चम्पावत में संवाद करेंगे सीएम, 4 बजे चम्पावत में सिटी स्कैन मशीन का शुभारम्भ, 5 बजे निजी आवास खटीमा पहुंचेंगे मुख्यमंत्री धामी.


➡देहरादून - उत्तराखंड में महंगी बिजली का प्रस्ताव खारिज, 28 लाख बिजली उपभोक्ताओं को बड़ी राहत, उत्तराखंड विद्युत नियामक आयोग से बड़ी राहत , ऊर्जा निगम से बिजली दरें बढ़ाने का प्रस्ताव खारिज,. बिजली दरें 8.54% बढ़ाने की पुनर्विचार याचिका खारिज।


Share:

देश, विदेश व राज्यों का टांप हेडलाइन मुख्य समाचार

 .              



*शनिवार, 31 अगस्त 2024 


🔸पाकिस्तान के साथ बातचीत का दौर खत्म, हम चुप बैठने वालों में से नहीं... विदेश मंत्री एस जयशंकर का बड़ा बयान


🔸BJP में शामिल हुए चंपई सोरेन, बोले- मेरी जासूसी करायी जाएगी, कभी नहीं सोचा था


🔸ममता के दूसरे लेटर पर केंद्र का जवाब:रेप मामलों में फांसी का प्रावधान पहले से है,ममता ने कड़े कानून बनाने की मांग की थी


🔸पीएम मोदी 3 वंदे भारत ट्रेनों का उद्घाटन करेंगे:उत्तर प्रदेश, कर्नाटक और तमिलनाडु में कनेक्टिविटी बढ़ेगी; अभी देश में ऐसी 100 से ज्यादा ट्रेनें


🔸मथुरा में किडनैपर से लिपटकर रोया बच्चा:घर नहीं जाना चाहता था, 14 महीने पहले हेड कॉन्स्टेबल ने जयपुर से किया था किडनैप


🔸श्रीलंका के प्रधानमंत्री ने अजीत डोभाल से मिलकर जताया भारत का आभार, सुरक्षा सम्मेलन के लिए कोलंबो पहुंचे हैं NSA


🔸शांति नहीं इंतकाम! इजरायल ने साफ किए इरादे, वेस्ट बैंक में 20 साल का सबसे बड़ा हमला; घबराए ब्रिटेन ने कर दी संयम बरतने की अपील


🔸'शिवाजी की प्रतिमा गिरने पर सिर झुकाकर माफी मांगता हूं', महाराष्ट्र में बोले पीएम मोदी


🔸देरी पर परदा डालने की कोशिश... : रेप और हत्या के मामलों पर ममता बनर्जी को केंद्र सरकार का जवाब


🔸भारत का 3 लाख करोड़ के रक्षा उत्पादन और 50 हजार करोड़ के रक्षा निर्यात का लक्ष्य: राजनाथ


🔸रेप और जान से मारने की धमकी के बीच, ‘इमजेंसी’ फिल्म का सर्टिफिकेशन रूका - कंगना रनौत


🔸सुप्रीम कोर्ट ने उमर अब्दुल्ला और उनकी पत्नी पायल को मध्यस्थता के लिए पेश होने को कहा


🔸सुप्रीम कोर्ट में जजों की संख्या बढ़ने के बावजूद लंबित मामले अब तक के उच्चतम स्तर 83,000 पर पहुंचे


🔸जदयू ने संसदीय समिति में जातिगत जनगणना पर चर्चा के लिए विपक्ष की मांग को समर्थन दिया


🔸पतंजलि के प्रोडक्ट में मछली का अर्क? शाकाहारी बता बेचा जा रहा; ऐक्शन में कोर्ट


🔸Basic Industries की ग्रोथ पर लगा ब्रेक, जुलाई में 6.1 प्रतिशत की रफ्तार से बढ़े 8 सेक्टर


🔸अरब सागर में बना चक्रवात 'असना' में हुआ तब्दील, 1976 के बाद आया पहला तूफान


🔹राजस्थान की बेटियों ने भारत को दिलाए गोल्ड-ब्रॉन्ज मेडल:अवनी ने स्वर्ण, मोना ने कांस्य जीता; लेखरा पैरालिंपिक में 3 पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला।


        

Share:

आज का राशिफल

 〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰


      


 *31 अगस्त 2024 , शनिवार* 


मेष🐐 (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)

आज आपका दिन शानदार रहेगा । सामाजिक कार्यों में आपकी रूचि बढ़ेगी। धार्मिक आस्था लाभकारी होगी। व्यापार में साझेदारी से लाभ होगा । आप चीजों को बेहतर ढंग से समझने की कोशिश करेंगे। आज पूरा दिन उत्साह भरा रहेगा। परिवार का पूरा सहयोग मिलेगा जिससे रिश्तों में मजबूती आएगी। संतान की ओर से कोई बड़ी खुशखबरी मिलने के योग बन रहे हैं। शाम तक दोस्तों के साथ बात करके आपको आनंद की अनुभूति होगी। आज रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे। स्वास्थ्य का ध्यान रखें।


वृष🐂 (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी , वु , वे, वो)

आज आपका दिन उत्तम रहेगा। मेहनत के बेहतर परिणाम मिलेंगे। पर्यटन से जुड़े लोगों को धन लाभ होने का योग है। आप खुद को ऊर्जावान महसूस करेंगे। प्रेमी के साथ रिश्ते मधुर होंगे। खुद को किसी रचनात्मक काम में लगाएंगे। आर्थिक पक्ष मजबूत रहेगा। काम से अधिकारी वर्ग खुश होंगे। आपकी सलाह किसी जरूरतमंद के लिए कारगर साबित होगी। परिवार में सुख-शांति बनी रहेगी। लंबे समय से रुके कार्य पूरे होंगे।


मिथुन👫 (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा)

आज आपका दिन सामान्य रहेगा। एकाग्रता से किया गया काम सफल होगा। प्रेमीजन के लिए दिन बढ़िया है। साथी से कोई उपहार मिलेगा। नौकरीपेशा लोगों को कार्यों में अधिकारियों से मदद मिलेगी। कोई नया काम शुरू करने का प्लान बनाएंगे जो भविष्य में आपके लिए काफी फलदाई होगा। छोटे उद्योग वाले लोगों को अच्छा मुनाफा हो सकता है। सेहत अच्छी बनी रहेगी।


कर्क🦀 (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)

आज आपका दिन ठीक-ठाक रहेगा। पैसों के मामले में लोगों पर जरूरत से ज्यादा भरोसा ना करें। किसी को उधार देने से पहले सोच-विचार करना बेहतर रहेगा। कोई रुका हुआ काम पूरा होगा जिससे आप राहत महसूस करेंगे। धार्मिक कार्यो में रूचि बढेगी। खर्चों पर थोड़ा लगाम लगा कर रखें। कुछ आदतों में बदलाव करने की जरूरत है। जीवनसाथी के साथ किसी धार्मिक स्थल पर जाएंगे। यात्रा करते समय सामान का खास ख्याल रखें। सुख- सौभाग्य में बढ़ोतरी होगी।


सिंह🦁 (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)

आज आपका दिन बेहतर रहेगा। पहले से चली आ रही समस्याओं का समाधान निकलेगा जिससे आपका मन प्रसन्न होगा। आप सबकी नजरों में अच्छे बने रहेंगे। परिवार में धार्मिक अनुष्ठान करने की योजना बनाएंगे। रिश्तों के मामले में भाग्यशाली रहेंगे। व्यवहार में कुछ अच्छे बदलाव होंगे। जरूरतमंद लोगों की मदद करने का मौका मिलेगा जिससे समाज में आपका मान- सम्मान बढ़ेगा। करोबार में आ रही सारी परेशानियां दूर होंगी।


कन्या👩 (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)

आज आपका दिन फेवरेबल रहेगा। कारोबार को बढ़ाने के लिए आपको नए अवसर मिलेंगे। उधार दिया हुआ पैसा वापस मिलेगा। जीवनसाथी के साथ डिनर करने पर रिश्तों में पॉजिटिविटी आएगी। व्यापार में बढ़ोतरी होगी। कोई अनजान व्यक्ति आपको अच्छा मुनाफा करवाएगा। शिक्षा के क्षेत्र में कड़ी मेहनत करने की जरूरत है। सफलता बस कुछ ही कदम दूर है। माता आज आपका मनपसंद का खाना बनाएंगी जिससे आपको खुशी होगी।


तुला⚖️ (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)

आज आपका दिन सामान्य रहेगा। आपका ध्यान पहले से रुके हुए कार्यों को पूरा करने में लगेगा। ऑफिस में किसी काम को लेकर सहकर्मियों से विचार-विमर्श करेंगे। इस राशि के छात्रों को दोस्तों के साथ मेल-जोल बढ़ेगा। कुछ लोग आपको पीछे रखने की भावना रखेंगे इसलिए कोई भी फैसला सोच समझकर लें और आगे बढें । पहले से चल रही किसी लोन की ई एम आई समाप्त होगी जिससे आप राहत महसूस करेंगे। व्यापार में बड़ा धन लाभ होने के योग बन रहे हैं।


वृश्चिक🦂 (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)

आज आपका दिन बढ़िया रहेगा। आप जो भी काम शुरू करेंगे उसे कम समय पर पूरा कर लेंगे। आपकी कल्पना शक्ति लक्ष्य प्राप्ति में सहायता करेग। मानवीय आवश्यकताओं को ध्यान में रखकर किया गया कार्य आपके लिए फायदेमंद रहेगा। लेन-देन के लिए दिन अच्छा है। जीवनसाथी की उपलब्धियों की सराहना करने से आपके दाम्पत्य जीवन में मधुरता आएगी। विद्यार्थियों को पढ़ाई-लिखाई में सफलता मिलेगी। जीवन में लोगों का सहयोग बना रहेगा। आज सब कुछ आपके मन मुताबिक होगा।


धनु🏹 (ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे)

आज आपका दिन बेहतरीन रहेगा। कामकाज से जुड़ी कोई अच्छी खबर मिलेगी। आपके सोचे हुए कार्य पूरे होंगे। किसी समारोह में आपकी ऐसे व्यक्ति से मुलाकात होगी जो आपके लिए बहुत खास साबित होगा। इस राशि के लोगों को कारोबार बढ़ाने के लिए किसी दूसरे व्यक्ति से बेहतर सुझाव मिलेंगे। ऑफिस में साथ काम करने वाले मददगार रहेंगे। जीवन में दूसरे लोगों का सहयोग मिलता रहेगा। दाम्पत्य जीवन में मधुरता बढ़ेगी। बच्चों की सफलता से मन प्रसन्न रहेगा।


मकर🐊 (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी)

आज आपका दिन पहले की अपेक्षा अच्छा रहेगा। घर पर ही परिवार वालों के साथ डिनर का आनंद लेंगे। जीवनसाथी के साथ किसी विषय पर लंबी बातचीत होगी। साथ ही किसी कार्य की योजना भी बनाएंगे। इस राशि के जो लोग अविवाहित हैं उन्हें विवाह का प्रस्ताव मिल सकता है। प्रेमीजन अपने साथी के बारे में घर पर बता सकते हैं। छात्रों को प्रतियोगी परीक्षा के बेहतर परिणाम हासिल होंगे। दवा व्यापारियों को रोज की अपेक्षा ज्यादा लाभ होगा।


कुंभ🍯 (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)

आज आपका दिन खुशियों से भरा रहेगा। कारोबारियों को लाभ होगा। छात्रों के लिए दिन बढ़िया है। करियर में कोई बड़ी सफलता हासिल होगी। किसी जरूरी काम को पूरा करने की सोच रहे हैं तो वो पूरा हो जाएगा। इस राशि के विवाहितों के लिए दिन अच्छा है। किस्मत का पूरा सहयोग मिलेगा। अपना काम छोड़कर दूसरों की मदद करने का आपके मन में भाव आएगा। सभी समस्याएं दूर होंगी।


मीन🐳 (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)

आज आपका दिन सामान्य रहेगा। मन में किसी बात को लेकर उत्साह बना रहेगा। इस राशि के जो लोग अविवाहित हैं उनकी किस्मत चमक सकती है। किसी कार्य में कुछ लोग आपकी मदद करने में आनाकानी करेंगे। अपने आत्मविश्वास और बढ़े हुए मनोबल से कार्यों को पूरा करने से सफल होंगे। दिनभर की व्यस्तता के कारण आप थकान महसूस करेंगे।


🔅 *_कृपया ध्यान दें👉_* 

      यद्यपि शुद्ध राशिफल की पूरी कोशिश रही है फिर भी इन राशिफलों में और आपकी कुंडली व राशि के ग्रहों के आधार पर आपके जीवन में घटित हो रही घटनाओं में कुछ अन्तर हो सकता है। ऐसी स्थिति में आप किसी ज्योतिषी से अवश्य सम्पर्क करें। किसी भी भिन्नता के लिए हम उत्तरदायी नहीं हैं।


🌷आपका दिन मंगलमय हो।🌷


     

Share:

इतिहास की 31 अगस्त 2023 तक की मुख्य घटनाओं सहित पञ्चांग - मुख्यांश ..


        ॐ श्रीगणेशाय नम:

       🙏शुभप्रभातम् जी🙏




     *आज दिनांक 👉*

     * 31 अगस्त 2024*

                 *शनिवार*

 *नई  दिल्ली अनुसार*


*🇮🇳शक सम्वत-* 1946

*🇮🇳विक्रम सम्वत-* 2081

*🇮🇳मास-* भाद्रपद 

*🌓पक्ष-* कृष्णपक्ष

*🗒तिथि-* त्रयोदशी - 27:43 तक

*🗒पश्चात्-* चतुर्दशी 

*🌠नक्षत्र-* पुष्य - 19:40 तक

*🌠पश्चात्-* आश्लेषा 

*💫करण-* गर - 15:02 तक

*💫पश्चात्-* वणिज 

*✨योग-* वरियान - 17:37 तक

*✨पश्चात्-* परिघ

*🌅सूर्योदय-* 05:58

*🌄सूर्यास्त-* 18:43

*🌙चन्द्रोदय-* 28:07

*🌛चन्द्रराशि-* कर्क दिनरात 

*🌞सूर्यायण -* दक्षिणायन 

*🌞गोल-* उत्तरगोल

*💡अभिजित-* 11:55 से 12:46

*🤖राहुकाल-* 09:09 से 10:45

*🎑ऋतु-* शरद् 

*⏳दिशाशूल-* पूर्व


*✍विशेष👉*


*🔅आज शनिवार को 👉 भाद्रपद बदी त्रयोदशी 27:43 तक पश्चात् चतुर्दशी शुरु , शनि प्रदोष व्रत , अश्वत्थामारुति पूजा , मूल संज्ञक नक्षत्र 19:40 से , विघ्नकारक भद्रा 27:42 से , श्री कैलाश यात्रा प्रारम्भ (दो दिन) , पर्युषण पर्व प्रारम्भ (जैन - श्वेताम्बर , चतुर्थीपक्ष) , संत श्री ताजुद्दीन बाबा पुण्य तिथि (नागपुर) , श्री प्रणब मुखर्जी स्मृति दिवस , श्री बेअंत सिंह स्मृति दिवस , श्री कश्मीरी  लाल जाकिर स्मृति दिवस , स्थानीय स्वशासन दिवस (उड़ीसा) व अफ्रीकी मूल के लोगों के लिए अंतर्राष्ट्रीय दिवस (2021 से )।

*🔅कल रविवार को 👉 भाद्रपद बदी चतुर्दशी 29:24 तक पश्चात् अमावस्या शुरु , मासिक शिवरात्रि व्रत।*


*🎯आज की वाणी👉*

*अबुद्धिमाश्रितानां तु*

     *क्षन्तव्यमपराधिनाम् ।*

*कृत्यं सदा न पाण्डित्यं*

     *सुलभं   पुरुषेण  वै  ॥*

*भावार्थ👉*

          अनजाने में जिन्होंने अपराध किया हो उनका अपराध क्षमा किया जाना चाहिए, क्योंकि हर मौके या स्थान पर समझदारी मनुष्य का साथ दे जाए ऐसा हो नहीं पाता है । भूल हो जाना असामान्य नहीं, अतः भूलवश हो गये अनुचित कार्य को क्षम्य माना जाना चाहिए।



*31 अगस्त की महत्त्वपूर्ण घटनाएँ👉*


1422 – हेनरी षष्ठम महज नौ महीने की उम्र में ब्रिटेन के राजा घोषित किए गए।

1715 -  इंग्लैंड के ओल्ड डॉक लिवरपूल का उद्घाटन थॉमस स्टीयर नाम के इंजीनियर ने किया।

1724 -  स्पेन के लुई आई की 17 साल की उम्र में बीमार होने के कारण मृत्यु हो जाती है, तो उसके पिता फिलिप V ने सिंहासन फिर से संभाला।

1778 -  ब्रिटिश क्रांति के दौरान ब्रिटिश ब्रॉन्क्स में 17 शेयरब्रिज भारतीयों को मारा गया।

1827 -  प्रथम विस्काउंट गोडेरिच, फ्रेडरिक जॉन रॉबिन्सन जॉर्ज कैनिंग की मौत के बाद ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बने।

1871 - एडॉल्फे थियर्स फ्रांसीसी गणराज्य के राष्ट्रपति बनाये गए। 

1881 - अमेरिका में पहली बार टेनिस चैंपियनशिप खेला गया।

1887 – काइनेटोस्कोप का थॉमस एडीसन द्वारा पेटेंट कराया गया। इस उपकरण का इस्तेमाल फिल्मों के निर्माण के लिए किया गया था।

1919 – अमेरिकन कम्युनिस्ट पार्टी का गठन हुआ।

1920 - अमेरिकी शहर डेट्रायट में रेडियो पर पहली बार समाचार प्रसारित किया गया।

1920 – बेल्जियम ने अपने नागरिकों के लिए वृद्धा पेंशन की शुरुआत की।

1947 – हंगरी में सत्ता पर कम्युनिस्टों का अधिकार हो गया।

1955 – टेक्सास के लुफकिन में पहला माइक्रोवेव आधारित टीवी स्टेशन की स्थापना की गई।

1956 - भारत के तत्कालीन राष्ट्रपति डॉ. राजेन्द्र प्रसाद ने राज्य पुनर्गठन विधेयक को मंजूरी दी।

1957 – फेडरेशन ऑफ मलाया वर्तमान में मलेशिया को ब्रिटेन से आजादी मिली।

1959 - अमेरिकी बेसबॉल खिलाड़ी सैंडी कुफैक्स ने एक नेशनल लीग रिकॉर्ड बनाया।

1962 - कैरेबियाई देश टोबैगो एवं त्रिनिदाद ब्रिटेन से स्वतंत्र हुए।

1964 - कैलिफोर्निया आधिकारिक रूप से अमेरिका का सबसे अधिक जनसंख्या वाला प्रांत बना।

1968 - भारत में टू-स्टेज राउंडिंग रॉकेट रोहिणी-एमएसवी 1 का सफल प्रक्षेपण किया गया।

1978 – प्रसिद्ध संघर्षकर्ता और विद्वान इमाम मूसा सद्र लीबिया की अपनी यात्रा के दौरान रहस्यमयी ढंग से लापता हो गये।

1983 - भारत के उपग्रह इनसेट-1 बी को अमेरिका के अंतरिक्ष शटल चैलेंजर से प्रसारित किया गया।

1990 - पूर्वी और पश्चिमी जर्मनी ने राजनीतिक और कानूनी व्यवस्था के तालमेल के लिए एक संधि पर हस्ताक्षर किए।

1991 - उज्बेकिस्तान और किर्गिस्तान ने सोवियत संघ से अपनी स्वतंत्रता की घोषणा की।

1993 - रूस ने लिथुआनिया से अपने आखिरी सैनिकों को वापस बुलाया।

1994 – विश्व चेस चैंपियन गैरी कासपोरोव को पेंटियम कंप्यूटर ने शतरंज में मात दी।

1994 – आयरिश रिपब्लिकन आर्मी ने ब्रिटेन को उत्तरी आयरलैंड से हटाने के लिए 25 साल के लंबे सशस्त्र संघर्ष के बाद युद्ध विराम की घोषणा की थी।

1995 - पहली बार एमनेस्टी इंटरनेशनल ने चीन में मानवाधिकार पर आपत्ति दर्ज किया।

1996 - ब्रिटेन की लेबर पार्टी ने भी भारत की तर्ज पर सी.टी.बी.टी. के उस प्रावधान का विरोध किया, जिसमें निरस्त्रीकरण सम्मेलन के सदस्य देशों को संधि पर हस्ताक्षर करना आवश्यक है।

1996 – इराक के पूर्व तानाशाह सद्दाम की सेना ने इराक़ के स्वायत्तता प्राप्त इलाक़े कुर्दिस्तान की राजधानी अरबिल पर चढ़ाई कर दी।

1997 – ब्रिटेन की राजकुमारी डायना और उनके प्रेमी डोडी अल-फायद पेरिस में एक कार दुर्घटना में मारे गए। उनकी कार एक फुटपाथ से जा टकराई थी। उस समय डायना की उम्र सिर्फ 36 साल थी।

1998 - राष्ट्रपति येल्तसिन द्वारा नियुक्त प्रधानमंत्री विक्टर चेर्नोमीर्दिन की नियुक्ति को रूसी संसद निम्न सदन ड्यूमा ने अस्वीकृत किया।

1998 - उत्तरी कोरिया ने जापान पर बैलिस्टिक मिसाइल दागा।

1999 - पूर्वी तिमोर की स्वतंत्रता के लिए शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न जनमत संग्रह पर संयुक्त राष्ट्र और पश्चिमी देशों ने संतोष जताया।

2002 - पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ़ ने अपना नामांकन पत्र वापस लिया।

2004 - इतालवी जनरल गिदो पामेरी को भारत और पाकिस्तान में संयुक्त राष्ट्र पर्यवेक्षक समूह का एक साल के लिए प्रधान सैन्य पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया।

2005 – ईराक की राजधानी बगदाद में अल-आईम्माह पुल पर मची भगदड़ में लगभग 1000 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई।

2007 - ब्रिटेन में प्रिंस डायना की 10वीं वर्षगांठ मनायी गयी।

2008- सरकार ने अमरनाथ भूमि विवाद सुलझाया।

2009- जनता दल (यूनाइटेड) की राष्ट्रीय परिषद के नई दिल्ली में आयोजिय सम्मेलन में शरद यादव को पुनः सार्वसम्मति से पार्टी का अध्यक्ष चुन लिया गया। वे इस पद पर 2006 से नियुक्त है।

2009 - भारत के सामाजिक कार्यकर्ता दीप जोशी सहित एशिया की छ: हस्तियों को वर्ष 2009 के 'रेमन मैग्सेसे पुरस्कार' से 31 अगस्त को मनीला में सम्मानित किया गया।

2010 – इराक़ में 2003 से जारी अमरीकी सैन्य अतिक्रमण आधिकारिक रूप से समाप्त कर दिया गया।

2019 - अनुसंधान डिजाइन और मानक संगठन ने लखनऊ में "मेगा वेंडर मीट 2019" का आयोजन किया। 

2019 - बहुप्रतीक्षित असम नागरिक रजिस्टर {नेशनल सिटिजन रजिस्टर }की अंतिम लिस्ट जारी की।

2020 -  जापान ने भारत में कोविड-19 संकट से निपटने हेतु स्वास्थ्य क्षेत्र के लिए आधिकारिक विकास सहायता ऋण के रूप में 3,500 करोड़ रुपये दिए।

2020 - मध्य एशिया में शांति की ओर ऐतिहासिक कदम बढ़ाते हुए इजराइल और संयुक्त अरब अमीरात के बीच पहला व्यावसायिक विमान अबुधाबी में उतरा।

2021 - अफगानिस्तान में कब्जे का बाद पहली बार भारत और तालिबानी नेता के बीच औपचारिक मुलाकात हुई।

2021 - राजस्थान के नागौर जिले में भीषण सड़क हादसे में 12 लोगों की मौत हुई।

2021 - अफ्रीकी मूल के लोगों के लिए अंतर्राष्ट्रीय दिवस पहली बार मनाया गया।

2022 - देहली में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने देश के पहले वर्चुअल स्कूल की शुरुआत की।

2022 - केंद्रीय मंत्रिमंडल ने जैव विविधता संरक्षण के क्षेत्र में भारत और नेपाल के बीच समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किये जाने की मंजूरी दी।

2022 - श्री धर्मेंद्र प्रधान ने इंडोनेशिया के बाली में दक्षिण अफ्रीका के उच्च शिक्षा, विज्ञान और नवाचार मंत्री माननीय डॉ. बोंगिंकोसी इमैनुएल ‘ब्लेड’ नजीमांडे के साथ द्विपक्षीय बैठक की।

2023 - इसरो ने आज बताया कि चंद्रयान 3 के लैंडर विक्रम पर लगे पेलोड ILSA ने चांद की सतह पर भूकंप जैसी प्राकृतिक घटना को (26 अगस्त को) रिकॉर्ड किया।

2023 - गुजरात में 700 मेगावॉट के देश का पहले सबसे बड़े स्वदेशी काकरापार परमाणु ऊर्जा संयंत्र यूनिट-3 ने पूरी क्षमता के साथ परिचालन शुरू किया।

2023 - 5 डाइविंग सपोर्ट क्राफ्ट (डीएससी) परियोजना के पहले जहाज 'डीएससी ए 20 (यार्ड 325)' का जलावतरण मेसर्स टीटागढ़ रेल सिस्टम्स (टीआरएसएल), कोलकाता में हुआ।


*31 अगस्त को जन्मे व्यक्ति👉*


1871 - सैयद हसन इमाम - भारतीय राष्ट्रीय काँग्रेस के पूर्व अध्यक्ष।

1919 - अमृता प्रीतम, प्रसिद्ध कवयित्री, उपन्यासकार और निबंधकार।

1940 - शिवाजी सावंत - मराठी भाषा के प्रसिद्ध साहित्यकार।

1944 – वेस्टइंडीज के महान बल्लेबाज क्लाइव लॉयड का जन्म हुआ। 

1962 - पल्लम राजू, एक प्रसिद्ध राजनीतिज्ञ। मुकेश शास्त्री हालुवास द्वारा संकलित पंचांग।

1963 - ऋतुपर्णो घोष - बंगाली फ़िल्मों के प्रसिद्ध निर्देशक, लेखक और अभिनेता।


*31 अगस्त को हुए निधन👉*


1995 - बेअंत सिंह -

 पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री।

2003 - विजयशंकर मल्ल - इन्होंने भारतेन्दु काल के गद्य को "हंसमुख गद्य" की संज्ञा दी थी।

2016 - कश्मीरी लाल ज़ाकिर- पद्मश्री से सम्मानित प्रख्यात उर्दू कवि।

2020 - भारत के पूर्व / तेरहवें राष्‍ट्रपति प्रणब मुखर्जी (भारत रत्न से सम्मानित , 84 ) का निधन हुआ।

2023 - रूसी रोवर एनाटोली सास (87) का निधन हुआ।

2023 - अमेरिकी अभिनेत्री गेल हनीकट (80) का निधन हुआ।


*31 अगस्त के महत्त्वपूर्ण अवसर एवं उत्सव👉*


🔅 संत श्री ताजुद्दीन बाबा पुण्य तिथि (नागपुर)।

🔅 श्री प्रणब मुखर्जी स्मृति दिवस।

🔅 श्री बेअंत सिंह स्मृति दिवस।

🔅 श्री कश्मीरी  लाल जाकिर स्मृति दिवस।

🔅 स्थानीय स्वशासन दिवस (उड़ीसा)।

🔅 अफ्रीकी मूल के लोगों के लिए अंतर्राष्ट्रीय दिवस (2021 से )।


*कृपया ध्यान दें जी👉*

    *यद्यपि इसे तैयार करने में पूरी सावधानी रखने की कोशिश रही है। फिर भी किसी घटना , तिथि या अन्य त्रुटि के लिए मेरी कोई जिम्मेदारी नहीं है।*


🌻आपका दिन मंगलमय हो जी ।🌻




Share:

गुरुवार, 29 अगस्त 2024

डीएम की अध्यक्षता में निराश्रित गोवंश संरक्षण हेतु अनुश्रवण एवं मूल्यांकन समिति की बैठक आयोजित

 





देवरिया(सू0वि0) 29 अगस्त। जिलाधिकारी दिव्या मित्तल की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जनपद में निराश्रित गोवंश संरक्षण हेतु अनुश्रवण एवं मूल्यांकन समिति की बैठक आहूत की गयीं। 

           जिलाधिकारी द्वारा चयनित चारागाह की भूमि पर नेपियर घास/हरा चारा रोपण एवं संरक्षण, एस०एफ०सी० पूलिंग द्वारा लक्ष्य के सापेक्ष संचित धनराशि एवं व्यय, गो आश्रय स्थलों की आवश्यक आवश्यकताओं, नवीन वृहद गो संरक्षण हेतु भूमि के प्रस्ताव, सान्द्र आहार/साइलेज, हरा चारा नेपियर के उत्पादन हेतु टैग्ड की गयी चारागाह, शेड की स्थिति/अतिरिक्त शेड की आवश्यकता, वर्षा ऋतु से गोवंश को बचाने के उपाय तथा गो आश्रय स्थलों में जल जमाव एवं खडंजा, गो आश्रय स्थलों पर अभिलेखों की उपलब्धता, रख-रखाव की स्थिति, गो आश्रय स्थल पर आवश्यक आवश्यकताओं यथा सिक रूम निर्माण, अतिरिक्त भूसा/साइलेज भण्डार की स्थिति, छोटे एवं बड़े पशुओं को पृथक-पृथक वैरीकेटिंग/रखने की व्यवस्था, गोबर का निस्तारण एवं बिक्री की स्थिति तथा शव निस्तारण हेतु प्रबन्धन तथा भूमि की उपलब्धता, सी०सी० टी०वी० कैमरा लगवाने की समीक्षा की गयी तथा सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।

           जिलाधिकारी द्वारा एस०एफ०सी० पुलिंग द्वारा गो आश्रय स्थलों के संचालन हेतु एस०एफ०सी० पूलिंग पर चर्चा की गयी तथा पूलिंग के पैसे से समस्त गो आश्रय स्थलों पर सिक रूम की स्थापना करने हेतु कहा गया एवं अस्थाई गो आश्रय स्थल भैंसाडाबर एवं घांटी-भटनी में विद्युत कनेक्शन हेतु सम्बन्धित खण्ड विकास अधिकारी को निर्देशित किया गया तथा साथ ही गो०आ०स्थ० घाटी में रात्रि निवास हेतु एक केयर टेकर नियुक्त करने हेतु निर्देशित किया गया। जनपद में निराश्रित गोवंश संरक्षण हेतु विशेष अभियान चलाकर सड़कों एवं खेतों में घूम रहे निराश्रित गोवंश को पकड़ कर निकट के गो आश्रय स्थलों में संरक्षित कराने एवं चारागाह की जमीन को गो आश्रय पोर्टल पर अंकित करने हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया। जनपद में संचालित मोबाईल वेटनरी यूनिट 1962 के प्रचार-प्रसार हेतु ग्रामीण स्तर पर सार्वजनिक वितरण प्रणाली की दुकान एवं ग्राम पंचायत सचिवालय पर बैनर अथवा पेन्टिंग के माध्यम से जागरूक किया गया। 

          बैठक में अपर पुलिस अधीक्षक, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी, अपर मुख्य अधिकारी-जिला पंचायत, उपायुक्त मनरेगा, जिला कृषि अधिकारी, अपर जिला सांख्यिकी अधिकारी, उप निदेशक-कृषि, जिला सूचना अधिकारी, समस्त खण्ड विकास अधिकारी, समस्त अधिशासी अधिकारी, नगर पालिका/नगर पंचायत, नोडल अधिकारी-गोशाला, समस्त उपमुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी तथा पशु चिकित्सा अधिकारी उपस्थित थे।


*डीएम की अध्यक्षता में एसपीसीए की हुई बैठक*


 जिलाधिकारी श्रीमती दिव्या मित्तल की अध्यक्षता में जनपद में एसपीसीए की बैठक आहूत की गयीं।  बैठक में जिलाधिकारी द्वारा घायल बन्दर, कुत्ता, बिल्ली आदि के लिए आश्रय स्थल का निर्माण कराने हेतु स्वयंसेवी संस्थाओं से आगे आने का अनुरोध किया गया। जिलाधिकारी ने कुत्तों में बधियाकरण हेतु अधिशासी अधिकारी को निर्देशित किया। खुले ट्रान्सफार्मर जहां जहां पर लगे है वहां पर जाली लगाने की कार्यवाही अधिशासी अभियन्ता विद्युत द्वारा किया जाये। निजी संस्थान पर लगे हुए खुले ट्रान्सफार्मर पर संबंधित संस्था जाली लगवाएं।

         जिलाधिकारी ने कहा कि  आपातकाल में घायल पशुओं के संरक्षण व इलाज हेतु  टोलफ्री नंबर 1962 पर एवं जिलाधिकारी हेल्प लाईन नं0 05568225351/222261/223331 एवं पुलिस हेल्पलाइन नम्बर 112 पर फोन कर सूचित किया जा सकता है।

     क्षेत्र में घायल बन्दर मिलने पर संरक्षण व इलाज कराने हेतु जिला वनाधिकारी के मोबाईल नम्बर 8056595393 पर सूचित किया जाए। बन्दरों को पकड़ने के लिए मंकी कैचर व मंकी हैण्डलर की व्यवस्था सम्बन्धित नगर पालिक/नगर पंचायत/खण्ड विकास अधिकारी व्यवस्था करेगी। लाल बन्दरों के आतंक व बढ़ती संख्या को जंगल में छुडवाने के लिए सम्बन्धित नगर पालिका एवं जिला वनाधिकारी व्यवस्था करेंगे।

       बैठक में मुख्य विकास अधिकारी प्रत्यूष पाण्डेय, अपर पुलिस अधीक्षक, मुख्य पशु विकित्सा अधिकारी, अपर मुख्य अधिकारी-जिला पंचायत, जिला सूचना अधिकारी, समस्त खण्ड विकास अधिकारी, समस्त अधिशासी अधिकारी, नगर पालिका/नगर पंचायत, समस्त उप मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी तथा पशु चिकित्सा अधिकारी एवं एसपीसीए के सदस्य क्रमशः परमेश्वर जोशी, अखिलेन्द्र शाही,  संजय पाठक, शिवकुमार गोयल, मुकेश कुमार दिक्षित, वंशराज यादव, उमाशंकर सोनकर,  बृजेन्द्र कुमार पाण्डेय, उपस्थित थे।


Share:

योगी सरकार की डिजिटल पॉलिसी पर प्रियंका गांधी ने कसा तंज,तुम दिन को कहो रात तो रात,वरना हवालात

 


लखनऊ।योगी सरकार अपने एक आदेश को लेकर सुर्खियों में है।आदेश में बताया गया कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अच्छे फॉलोवर्स और व्यूज वाले लोग लाखों रुपये घर बैठे कमा सकते हैं।इसको लेकर विपक्ष ने योगी सरकार पर पलटवार किया है।इसी कड़ी में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने योगी सरकार पर तीखा निशाना साधा है।प्रियंका ने एक्स पर तंज भरे लहजे में लिखा कि तुम दिन को कहो रात तो रात,वरना हवालात।प्रियंका ने डिजिटल मीडिया पॉलिसी और शिक्षक भर्ती जैसे मुद्दे पर योगी सरकार की खिंचाई की है।


प्रियंका गांधी ने गुरुवार को एक्स पर लिखा कि जो तुमको हो पसंद,वही बात कहेंगे,तुम दिन को अगर रात कहो,रात कहेंगे, उप्र सरकार की सोशल मीडिया पॉलिसी में न्याय मांग रही महिलाओं की आवाजें किस श्रेणी में आएंगी, 69,000 शिक्षक भर्ती आरक्षण घोटाले में उठने वाले सवाल किस श्रेणी में आएंगे।


इतना ही नहीं भाजपा में अंदरूनी मतभेद की सुगबुगाहट पर भी प्रियंका गांधी ने तंज कसा है। प्रियंका ने लिखा कि भाजपा नेताओं-विधायकों द्वारा भाजपा सरकार की पोल-पट्टी खोलना किस श्रेणी में आएगा,ये सच को दबाने का एक और तरीका है,क्या भाजपा लोकतंत्र और संविधान को कुचलने से ज्यादा कुछ सोच ही नहीं सकती।


बता दें कि योगी सरकार नई डिजिटल मीडिया नीति लेकर आई है।इसमें किसी भी आपत्तिजनक सामग्री को ऑनलाइन डालने पर कानूनी कार्रवाई का प्रावधान भी किया गया है। आपत्तिजनक सामग्री अपलोड किए जाने की स्थिति में संबंधित सोशल मीडिया ऑपरेटरों,प्रभावशाली व्यक्तियों,फर्म या एजेंसी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।


योगी सरकार की इस नई पॉलिसी के तहत सरकार की योजनाओं और उपलब्धियों पर आधारित कंटेट वीडियो, ट्वीट,पोस्ट,रील प्रदर्शित करने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा।अगर इन सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अच्छे फॉलोवर्स और व्यूज आते हैं तो इसके जरिए 2 से 8 लाख रुपये घर बैठे कमाया जा सकता है।


नई डिजिटल मीडिया नीति के तहत एक्स,फेसबुक,इंस्टाग्राम और यूट्यूब को सब्सक्राइबर और फॉलोअर्स के आधार पर 4 श्रेणियों में बांटा गया है,जिसमें एक्स,फेसबुक और इंस्टाग्राम धारक 5 लाख रुपए,4 लाख रुपये,3 लाख रुपए और 2 लाख रुपए प्रति महीने कमा सकेंगे,जबकि यूट्यूब पर वीडियो, शॉर्ट्स,पॉडकास्ट भुगतान के लिए 8 लाख रुपए,7 लाख रुपए,6 लाख रुपए और 4 लाख रुपए रखा गया है।

Share:

सीएम योगी ने किया भर्ती का बड़ा ऐलान,कहा-यूपी पुलिस में 1 लाख लोगों को मिलेगी नौकरी, इसमें 20 प्रतिशत महिलाएं भी होंगी

 



कानपुर।उत्तर प्रदेश की 10 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होने वाले हैं।इस बीच मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ चुनाव तैयारियों में जुट चुके हैं।इसी कड़ी में सीएम योगी आज कानपुर में रोजगार मेले में पहुंचे।यहां सीएम ने युवाओं को नियुक्ति पत्र दिए तो वहीं छात्रों को टैबलेट दिए।इसी के साथ करोड़ों रुपये की योजनाओं का लोकार्पण/शिलान्यास भी किया।इस दौरान सीएम ने बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि अगले 2 सालों में 1 लाख युवाओं की पुलिस में भर्ती की जाएगी।इसमें 20 प्रतिशत महिलाएं भी होंगी।


*सीएम योगी ने सपा पर साधा निशाना*


 

सीएम योगी ने सपा पर जमकर निशाना साधा।सीएम ने कहा, कि उनके शासन में गुंडई होती थी,प्रदेश की जनता ने उनके शासन को भी देखा है।सीएम ने कहा कि अगले 2 सालों में 1 लाख युवाओं की पुलिस में भर्ती की जाएगी,जिसमें 20 प्रतिशत महिलाएं होंगी।यह महिलाएं सपा के शोहदों की कुटाई करेंगी।


*20 हजार महिलाओं की होगी भर्तियां*


सीएम योगी ने आगे कहा कि सपा के गुंडों का उपचार करने के लिए अगले 2 साल में उत्तर प्रदेश पुलिस में 20 हजार महिला पुलिसकर्मियों की भर्ती की जाएगी।भर्ती के बाद यह सबसे पहले सपा के शोहदों और गुंडों का इलाज करेंगी।


*सिपाही भर्ती की जारी है परीक्षा*


बता दें कि सीएम योगी का ये बयान ऐसे समय में आया है, जब उत्तर प्रदेश में 60 हजार से अधिक पदों पर सिपाही भर्ती परीक्षा आयोजित की जा रही है।सीएम का 1 लाख पुलिस भर्ती वाला ये बयान उन युवाओं के लिए काफी अच्छी खबर है, जो पुलिस भर्ती की तैयारी कर रहे हैं।

Share:

यूपी विधानसभा उपचुनाव में सीट बंटवारे को लेकर भाजपा सहयोगियों में रस्साकसी तेज,संजय निषाद ने चला प्रेशर वाला सियासी दांव

 



लखनऊ।उत्तर प्रदेश में 10 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव की तारिखों की घोषणा अभी नहीं हुई है,लेकिन राजनीतिक दलों में अभी से हलचल तेज है। भारतीय जनता पार्टी ने सहयोगियों के बीच सीट बंटवारे का पत्ता खोला है, लेकिन एनडीए में सीट बंटवारे को लेकर रस्साकसी तेज हो गई है।सहयोगी दल आरएलडी और सुभासपा ने भले ही अभी तक सीट को लेकर आवाज़ नहीं उठाई है,लेकिन निषाद पार्टी के अध्यक्ष संजय निषाद ने भाजपा पर दबाव बनाने के लिए नया सियासी दांव चल दिया है।संजय निषाद ने बड़ा कदम उठाते हुए सभी 10 सीटों पर पार्टी के 10 विधायकों को प्रभारी के तौर पर उतार दिया है।


भाजपा की ओर से विधानसभा उपचुनाव की तैयारी शुरू करने के बाद से ही संजय निषाद कटेहरी और मझवा सीट पर कई मंचों पर चुनाव लड़ने की घोषणा कर चुके हैं।बता दें कि 2022 के विधानसभा चुनाव में यह दोनों सीटें निषाद पार्टी के ही खाते में थी।मझवा पर जीत हुई,लेकिन कटेहरी में निषाद पार्टी 5 हजार से अधिक वोटों से हार गई थी।


कांग्रेस और सपा इसे भाजपा और सहयोगी दलों की आपसी फूट बता रही है।कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी ने कहा कि ऑल इस नॉट वेल इन बीजेपी।अब सहयोगी दल ही भाजपा से दो-दो हाथ करने को तैयार हैं।सरकार को इसीलिए कई प्रस्तावित कदम वापस लेने पड़े हैं।संजय निषाद भी बीजेपी पर दबाव बना रहे हैं।


सपा नेता जूही सिंह ने कहा कि बीजेपी ने समझौता सुविधा अनुसार किया है।सत्ता के लिए कोई विचारधारा का मिलान नहीं है।इसीलिए संजय निषाद ने सीटों पर 10 विधायकों को प्रभारी घोषित कर दिया है।जूही सिंह ने कहा कि सत्ता में काबिज होने के लिए केवल समझौता करना बीजेपी की राजनीति है।बीजेपी में खुद में आपसी सामंजस्य नहीं है,आपसी कलह है, कौन उप है और कौन मुख्य पता ही नहीं चलता है।


मिली जानकारी के अनुसार सीट बंटवारे को लेकर इंडिया गठबंधन में भी कुछ ठीक नहीं है।कांग्रेस सपा पर पांच सीटों का दबाव बना रही है तो वहीं सपा कांग्रेस को दो सीटें देना चाहती है।दोनों ही दलों के मुताबिक आधिकारिक तौर पर आने वाले दिनों में बैठकों और फैसलों का दौर शुरू होगा, जिसमें सीट गठबंधन को लेकर नंबर फाइनल किया जाएगा।

Share:

महिला अपराधों में राजनीति नहीं,सख्त कदम उठाने की जरूरत:मायावती

 


लखनऊ।पूर्व मुख्यमंत्री बहुजन समाज पार्टी की मुखिया मायावती ने महिलाओं के साथ होने वाले जघन्य अपराधों के बाद होने वाली राजनीति पर विपक्ष को आड़े हाथ लिया है। मायावती ने गुरुवार को एक्स पर पोस्ट कर कहा कि कभी बंगाल, महाराष्ट्र के बदलापुर,बिहार,यूपी के कन्नौज,आगरा, फर्रुखाबाद आदि में मासूम बच्चियों,नाबालिगों और महिलाओं के बलात्कार,हत्या एवं आत्महत्या की घटनाएं चिंताजनक हैं।


मायावती ने कहा कि केंद्र व सभी राज्य सरकारें इस मामले में दलगत राजनीति से ऊपर उठकर सख्त कदम उठाएं,ताकि ऐसी घटनाएं जल्दी होना बंद हों। इसकी आड़ में राजनीति नहीं होनी चाहिए।यही समय की मांग है।यह महिलाओं के हित में भी होगा।


बीते दिनों राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में भी मायावती महिला अपराध का मुद्दा उठा चुकी हैं।मायावती ने कहा था कि यूपी सहित पूरे देश में महिलाओं की सुरक्षा बड़ी राष्ट्रीय समस्या बनकर उभर रही है। इसको लेकर अब केवल बयानबाजी और जुमलेबाजी से काम चलने वाला नहीं है, बल्कि केंद्र व राज्य सरकारों को सही नीयत व नीति के साथ काम करने की जरूरत है।

Share:

इतिहास की 29 अगस्त 2023 तक की मुख्य घटनाओं सहित पञ्चांग - मुख्यांश ..


        ॐ श्रीगणेशाय नम:

       🙏 शुभ संध्या जी🙏




     *आज दिनांक 👉*

     * 29 अगस्त 2024*

               *बृहस्पतिवार*

 *नई  दिल्ली अनुसार*


*🇮🇳शक सम्वत-* 1946

*🇮🇳विक्रम सम्वत-* 2081

*🇮🇳मास-* भाद्रपद 

*🌓पक्ष-* कृष्णपक्ष

*🗒तिथि-* एकादशी - 25:40 तक

*🗒पश्चात्-* द्वादशी 

*🌠नक्षत्र-* आर्द्रा - 16:40 तक

*🌠पश्चात्-* पुनर्वसु 

*💫करण-* बव. - 13:27 तक

*💫पश्चात्-* बालव

*✨योग-* सिद्धि - 18:16 तक

*✨पश्चात्-* व्यतीपात 

*🌅सूर्योदय-* 05:57

*🌄सूर्यास्त-* 18:45

*🌙चन्द्रोदय-* 26:07

*🌛चन्द्रराशि-* मिथुन - दिनरात

*🌞सूर्यायण -* दक्षिणायन 

*🌞गोल-* उत्तरगोल

*💡अभिजित-* 11:56 से 12:47

*🤖राहुकाल-* 13:57 से 15:33

*🎑ऋतु-* शरद् 

*⏳दिशाशूल-* दक्षिण 


*✍विशेष👉*


*_🔅आज बृहस्पतिवार को 👉भाद्रपद बदी एकादशी 25:40 तक पश्चात् द्वादशी शुरु , जया / अजा एकादशी व्रत (सभी के लिए) , चावल निषेध , सर्वार्थसिद्धियोग / कार्यसिद्धियोग 16:40 से , बृहस्पति पूजन  , श्री नारायण महाराज पुण्य तिथि - नेर (यवतमाल) , श्री केशब चंद्र गोगोई जयन्ती , राष्ट्रीय खेल दिवस (मेजर ध्यानचंद का जन्म दिवस) , श्री बनारसी दास गुप्ता - (हरियाणा के भूतपूर्व मुख्यमंत्री) पुण्य तिथि , श्री के. राधाकृष्णन जयन्ती (वैज्ञानिक) , तेलुगू भाषा दिवस (श्री गिडुगू वेंकट राममूर्ति जयंती) , श्री रामकृष्ण हेगडे जयन्ती व परमाणु परीक्षण विरोधी अंतरराष्ट्रीय दिवस।_*

*_🔅कल शुक्रवार को 👉 भाद्रपद बदी द्वादशी 26:28 तक पश्चात् त्रयोदशी शुरु , गो-वत्स पूजा द्वादशी / बच्छबारस , पर्युषण पर्व प्रारम्भ (जैन , पंचांगभेद से कल भी)।_*


*🎯आज की वाणी👉*


🌹

*विद्वत्त्वं  च  नृपत्वं  च*

     *नैव तुल्ये  कदाचन।*

*स्वदेशे  पूज्यते  राजा*

     *विद्वान् सर्वत्र पूज्यते॥*

 *भावार्थ👉*

     _विद्वान होना और राजा होना अतुलनीय हैं , राजा को तो अपने राज्य में ही सम्मान मिलता है पर विद्वान का सर्वत्र सम्मान होता है।_

🌹


*29 अगस्त की महत्त्वपूर्ण घटनाएँ👉*


1612 - सूरत की लड़ाई में अंग्रेजों ने पुर्तग़ालियों को हराया ।

1728 -  न्यूक्ल शहर को ग्रीनलैंड में रॉयल गवर्नर क्लॉस पार्स द्वारा फोर्ट गेट-हब के रूप में स्थापित किया गया।

1742 - एडमंड होल ने कार्ड गेम ह्विस्ट पर अपने "लघु ग्रंथ" को प्रकाशित किया।

1756 -  पर्शिया की फ्रेडरिक द्वितीय सक्सोनी पर हमला महाद्वीप पर सात वर्षों के युद्ध की शुरुआत की।

1797 -  ट्रैनेंट के नरसंहार: ब्रिटिश सैनिकों ने स्कॉटलैंड के ट्रॅनेंट में मिलिशिया में लागू भर्ती के खिलाफ प्रदर्शनकारियों पर हमला किया, जिसमें 12 लोगों की मौत हुई।

1825 – पुर्तगाल ने ब्राजील की स्वतंत्रता को मान्यता दी। 

1831 – ब्रिटेन के माइकल फराडे ने पहली बार इलेक्ट्रिक ट्रांसफार्मर का प्रदर्शन किया।

1833 - ब्रिटिश दास उन्मूलन अधिनियम ने कानून का रूप लिया।

1842 - ग्रेट ब्रिटेन और चीन ने नानकिंग की संधि पर हस्ताक्षर किये।

1842 - अफ़ीम युद्ध समाप्त।

1898 – गुडइयर टायर कंपनी की स्थापना हुई।

1914 - न्यूजीलैंड सैनिकों ने जर्मन समोआ पर कब्जा किया।

1916 - अमेरिकी कांग्रेस ने जोन्स अधिनियम को स्वीकृति प्रदान की: फिलीपींस को मिली स्वतंंत्रता।

1932 - नीदरलैंड की राजधानी एम्स्टर्डम में अंतर्राष्ट्रीय युद्ध-विरोधी समिति का गठन।

1941 - रूस में जर्मन इंस्तजकमांडो ने 1469 यहूदी बच्चों की हत्या की।

1945 - ब्रिटिश ने हांगकांग को जापान से मुक्त कराया।

1949 – सोवियम संघ ने पहले परमाणु बम का परीक्षण किया।

1953 – तत्कालीन सोवियत रूस ने पहला हाइड्रोजन बम विस्फोट किया।

1957 - कांग्रेस ने नागरिक अधिकार अधिनियम, 1957 पारित किया।

1974 - चौधरी चरण सिंह की अध्यक्षता में लोकदल पार्टी स्थापना।

1987 - कर्नल राबुका ने फिजी को गणराज्य घोषित किया।

1996 - आर्कटिक द्वीप के स्पिट्सबर्गेन की पहाड़ी में वनुकोवो एयरलाइंस के दुर्घटनाग्रस्त होने से उसमें सवार सभी 141 लोगों की मौत।

1987 – कर्नल राबुका ने फिजी को गणराज्य घोषित किया।

1996 – आर्कटिक द्वीप के स्पिट्सबर्गेन की पहाड़ी में वनुकोवो एयरलाइंस के दुर्घटनाग्रस्त होने से उसमें सवार सभी 141 लोगों की मौत।

1998 - पूर्व भारतीय क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार से सम्मानित।

1999 - बांग्लादेश मुक्ति संघर्ष के दौरान टाइगर सिद्दीकी के नाम से मशहूर सांसद कादिर सिद्दीकी ने संसद की सदस्यता से इस्तीफ़ा दिया।

2000 - न्यूयार्क में चार दिवसीय विश्व शांति शिखर सम्मेलन शुरू।

2001 - पश्चिम एशिया में पुन: हिंसा भड़की, तीन फ़िलिस्तीनी मरे।

2001 – जापान के ‘एच-2 ए’ रॉकेट का सफल प्रक्षेपण हुुआ।

2002 - पाकिस्तान के चुनाव आयोग ने पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ़ का नामांकन पत्र स्वीकार किया।

2003 - कोलंबिया अंतरिक्ष यान हादसे के लिए नासा की त्रुटिपूर्ण कार्य-संस्कृति को ज़िम्मेदार ठहराया गया।

2003 - इराक के पवित्र शहर नजफ़ में हुए एक आत्मघाती हमले में शिया नेता सहित 75 लोग मारे गये।

2004 - एथेंस ओलम्पिक का समापन।

2008 - तृणमूल कांग्रस के कार्यकर्ताओं के बवाल से क्षुब्ध होकर टाटा मोटर्स ने सिंगुर में नैनों परियोजना स्थल से अपने कर्मचारी हटाए।

2008 - झारखण्ड के नवनियुक्त मुख्यमंत्री शिबु सोरेन ने विधानसभा में अपना बहुमत साबित किया।

2012 - चीन में सिचुआन प्रांत के शियाओजियावान कोयला खदान में हुए विस्फोट से कम से कम 26 चीनी श्रमिकों की मौत हो गयी जबकि 21 लापता हो गये।

2019 - ताज देश का पहला बेबी केयर एवं फीडिंग रूम (शिशु देखभाल एवं स्तनपान कक्ष) की सुविधा वाला स्मारक बना।

2019 - पूर्व मानवाधिकार वकील लियोनेल आइजिमिया ने प्रशांत राष्ट्र नाउरू के राष्ट्रपति चुनाव में अपने प्रतिद्वंद्वी डेविड एडेनग को 12-6 मतों से हराकर जीत हासिल की।

2019 - पाकिस्तान ने परमाणु हथियार ले जाने में सक्षम “गजनवी” मिसाइल का परीक्षण किया।

2019 - देश को फिट रखने के लिए पीएम मोदी ने शुरू किया ‘फिट इंडिया मूवमेंट’, नारा दिया- 'मैं फिट तो इंडिया फिट'।

2019 - अमेरिका ने 'भविष्य के युद्ध क्षेत्र' अंतरिक्ष में अपने हितों की रक्षा करने के लिए अंतरिक्ष कमान की स्थापना की।

2020 - पुरस्कारों की पहली वर्चुअल प्रस्तुति में, राष्ट्रपति श्री राम नाथ कोविंद ने राष्ट्रपति भवन से राष्ट्रीय खेल और साहसिक पुरस्कार, 2020 प्रदान किये।

2021 - भाविना पटेल ने टोक्यो पैरालंपिक खेलों में इतिहास रचते हुए भारत के लिए टेबल टेनिस में अब तक का पहला पदक जीता।

2021 - खेल मंत्री श्री अनुराग सिंह ठाकुर ने राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर फिट इंडिया मोबाइल ऐप का शुभारंभ किया।

2022 - शिया धर्मगुरु मुक्तदा अल-सदर के राजनीति छोड़ने की घोषणा के बाद इराक में हिंसा में मुक्तदा अल-सद्र के हजारों समर्थक राष्ट्रपति भवन में घुसे, सुरक्षा बलों की फायरिंग में 20 की मौत, 300 घायल हुए।

2022 - नीदरलैंड की महामहिम रानी मैक्सिमा ने राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मु से मुलाकात की।

2023 - श्री नितिन गडकरी ने टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस कार का 100% इथेनॉल से चलने वाला वर्शन लॉन्च किया।

2023 - चंद्रयान-3 के रोवर प्रज्ञान ने चांद की सतह पर सल्फर की मौजूदगी की पुष्टि की।

2023 -  चीन ने अपने नक्से में अरुणाचल , अक्साई चिन को अपना हिस्सा बताया।

2023 - भारत और न्यूजीलैंड ने नागर विमानन में सहयोग को बढ़ावा देने के लिए समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए।

2023 - भारतीय सेना की टुकड़ी मिस्र में आयोजित होने वाले ब्राइट स्टार-23 अभ्यास के लिए रवाना हुई।


*29 अगस्त को जन्मे व्यक्ति👉*


1880 - एम. एस. अणे संस्कृत भाषा के प्रतिष्ठित साहित्यकार।

1887 - जीवराज मेहता - भारत के एक प्रमुख चिकित्सक और देश सेवक।

1905 – इलाहाबाद में हॉकी के महान खिलाड़ी मेजर ध्यानचंद का जन्म हुआ। इन्होंने तीन ओलंपिक खेलों में हिस्सा लिया और टीम को स्वर्ण दिलाने में अहम भूमिका निभाई।

1923 – फिल्म गांधी के लिए आॅस्कर जीतने वाले निर्देशक रिचर्ड एटनबरा का जन्म हुआ।

1925 - केशब चंद्र गोगोई

असम के पूर्व मुख्यमंत्री।

1926 - गोलप बोर्बोरा - भारतीय राज्य असम के छठे मुख्यमंत्री थे।

1926 - रामकृष्ण हेगडे - भारत के राजनेता थे जो तीन बार कर्नाटक के मुख्यमंत्री भी रहे।

1949 - के. राधाकृष्णन - भारत के शीर्ष वैज्ञानिकों में से एक।

1958 – मशहूर पॉप सिंगर माइकल जैक्सन का जन्म हुआ।

1968 - मेजर बिक्रमजीत कंवरपाल भारतीय फ़िल्म और टेलीविजन अभिनेता थे।

1980 - माधव श्रीहरि अणे - भारत की आज़ादी के लिए संघर्ष करने वाले स्वतंत्रता सेनानियों में से एक।


*29 अगस्त को हुए निधन👉*


1931 - जदोनांग एक युवा रोगमई नेता जिसने शक्तिशाली नागा आन्दोलन का गठन किया।

1952 - सिस्टर यूप्रासिआ - भारतीय ईसाई महिला संत।

1956 - मलिक ग़ुलाम मोहम्मद - पाकिस्तान के तीसरे गवर्नर-जनरल थे।

1976 – प्रसिद्ध बांग्ला कवि, संगीत सम्राट, संगीतज्ञ और दार्शनिक ,महान क्रांतिकारी काजी नजरुल इस्लाम का बांग्लादेश के ढाका में निधन हुआ।

1994 – प्रसिद्ध बांग्ला लेखक एवं पत्रकार तुषार कांति घोष का निधन हुआ।

1999 - मेजर बिक्रमजीत कंवरपाल भारतीय फ़िल्म और टेलीविजन अभिनेता थे।

1999 - मेजर सुधीर कुमार वालिया, एसी, एडीसी, एसएम और बार, भारतीय सेना में एक अधिकारी थे

2007 - बनारसी दास गुप्ता - हरियाणा के भूतपूर्व मुख्यमंत्री तथा स्वतंत्रता सेनानी।

2019 - समाजवादी नेता और पालघर के पूर्व विधायक नवनीतभाई शाह का निधन । मुकेश शास्त्री हालुवास द्वारा संकलित पंचांग।

2021 - बुद्धदेव गुहा बांग्ला भाषा के जाने माने कथाकार।

2023 - फिलीपीन पत्रकार माइक इंरिक्वेज़ (71) का निधन हुआ।

2023 - उरुगायन फुटबॉल खिलाड़ी वाल्डेमर विक्टोरिनो (71) का निधन हुआ।


*29 अगस्त के महत्त्वपूर्ण अवसर एवं उत्सव👉*


🔅 श्री नारायण महाराज पुण्य तिथि - नेर (यवतमाल)।

🔅 श्री केशब चंद्र गोगोई जयन्ती।

🔅 राष्ट्रीय खेल दिवस (मेजर ध्यानचंद का जन्म दिवस)।

🔅 श्री बनारसी दास गुप्ता - (हरियाणा के भूतपूर्व मुख्यमंत्री) पुण्य तिथि।

🔅 श्री के. राधाकृष्णन जयन्ती (वैज्ञानिक)।

🔅 तेलुगू भाषा दिवस (श्री गिडुगू वेंकट राममूर्ति जयंती)।

🔅 श्री रामकृष्ण हेगडे जयन्ती।

🔅 परमाणु परीक्षण विरोधी अंतरराष्ट्रीय दिवस।


*कृपया ध्यान दें जी👉*

    *यद्यपि इसे तैयार करने में पूरी सावधानी रखने की कोशिश रही है। फिर भी किसी घटना , तिथि या अन्य त्रुटि के लिए मेरी कोई जिम्मेदारी नहीं है।*


🌻आपका दिन *_मंगलमय_*  हो जी ।🌻


Share:

Featured Post

जिलाधिकारी ने अधिकारियों को दी पीसीएस परीक्षा की सभी व्यवस्थाएँ समय से पूर्ण करने के निर्देश

   देवरिया, 6 अक्टूबर 2025।  जिलाधिकारी श्रीमती दिव्या मित्तल की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में सम्मिलित राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा (प्रा...

Definition List

Business

Unordered List

Technology

Support

Lorem ipsum dolor sit amet, consectetur adipisicing elit, sed do eiusmod tempor incididunt ut labore et dolore magna aliqua Lorem ipsum dolor sit amet, consectetur adipisicing elit.

Our Company Inc. 1238 S . 123 St.Suite 25 Town City 3333 Phone: 123-456-789 Fax: 123-456-789