देवरिया। जनपद में 21 वीं पशुगणना का कार्य माह सितम्बर से शुरू करके दिसम्बर तक पूरा करने का लक्ष्य है। पशुगणना का कार्य मोबाइल एप के माध्यम से किया जाना है। मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ अरविन्द कुमार वैश्य ने बताया कि पशु गणना में गाय, भैंस, भेड़, बकरी, सुअर, घोड़ा, गधा, खरगोश, कुत्ते सहित 16 प्रजाति के पशुओं व मुर्गी-बत्तख की गणना की जाएगी। इनमें पालतू जानवरों के साथ ही लावारिस मवेशी भी शामिल रहेंगे। जिसके लिए मास्टर ट्रेनरों को लखनऊ में प्रशिक्षण दिया गया। पशु चिकित्सालय सदर परिसर में शनिवार को तहसील देवरिया के अन्तर्गत आने वाले पशु चिकित्सालयों के सुपरवाइजरों एवं गणनाकारों को प्रशिक्षित करने का कार्य मास्टर ट्रेनर डॉ. सुनील कुमार, डॉ. सतीश एवं पशुधन प्रसार अधिकारी रामाशीष यादव ने किया। प्रशिक्षण में उप मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ. उपेन्द्र कुमार सिंह, पशुधन प्रसार अधिकारी निशाकान्त तिवारी, पियूष प्रकाश श्रीवास्तव, शिवरामपति त्रिपाठी समेत विभिन्न अधिकारियों, कर्मचारियों व पशु मित्रों ने सुपरवाइजर एवं गणनाकार के कार्य संबंधी समस्त जानकारी प्राप्त किया तथा पशुगणना में आने वाले समस्याओं से अवगत हुए। पशुगणना के कार्य में व्यापक जनसहयोग से सही पशुगणना का आंकड़ा संभव होगा।
शनिवार, 31 अगस्त 2024
Home »
» 21 वीं पशुगणना के लिए सुपरवाइजरों एवं गणनाकारों को दिया गया प्रशिक्षण
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें