*शिशु वर्ग में वामिका द्विवेदी, नटखट वर्ग में सम्राट सिंह तथा गोपाल वर्ग में आर्या मणि बनीं टॉपर्स*
देवरिया । संस्कार भारती देवरिया द्वारा बुधवार को “बाल गोकुलम” श्रीकृष्ण रूप सज्जा का आयोजन नगर के हनुमान मंदिर स्थित एक मैरिज हॉल में किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि सांसद शशांकमणि त्रिपाठी, विशिष्ट अतिथि संस्कार भारती के प्रांतीय संयोजक सिद्धार्थ नगर निवासी राणाप्रताप सिंह, गोरखपुर महापौर प्रांतीय मन्त्री डॉ0 मंगलेश श्रीवास्तव, प्रांतीय कोषाध्यक्ष जितेन्द्र श्रीवास्तव, त्रिलोकी नाथ त्रिपाठी, डॉ0 विजय यादव ने दीप प्रज्वलित कर किया। तत्पश्चात् संस्कार भारती के पदाधिकारियों व सदस्यों ने संस्था का ध्येयगीत प्रस्तुत किया। संस्कार भारती के जिलाध्यक्ष अरुण कुमार बरनवाल व महामंत्री राजेन्द्र जायसवाल ने सभी अतिथियों को बैज लगाकर तथा सम्मान चिह्न भेंट कर स्वागत किया । मुख्य अतिथि ने संस्कार भारती द्वारा किए जा रहे कार्यों की प्रशंसा करते हुए कहा कि यह संस्था अपने संस्कारों से नई पीढ़ी को अवगत कराने का कार्य कर रही है। भगवान श्रीकृष्ण के वेश-भूषा में सजे नन्हे-मुन्ने बाल गोपाल के नटखट प्रदर्शन बेहद मनमोहक हैं। हमें अपनी संस्कृतियों को बचाकर उसे संवारने का काम करना होगा । रूप सज्जा प्रतियोगिता उम्र के हिसाब से तीन वर्गों में विभाजित किया गया था । 1 वर्ष से 3 वर्ष तक शिशु वर्ग, 4 वर्ष से लेकर 6 वर्ष तक नटखट वर्ग और 7 वर्ष से लेकर 9 वर्ष तक गोपाल वर्ग में कुल मिलाकर 150 बच्चों ने मंच पर पहुंच कर श्रीकृष्ण के बालरूप में सज-संवरकर अपने नटखट अदाओं से वहाँ मौजूद दर्शकों का मन मोह लिया। उपस्थित जनसमूह नटखट गोपालों के मनोहर छवि को निहारते रह गये । इस दौरान शिशु वर्ग में वामिका द्विवेदी को प्रथम, कार्तिक त्रिपाठी को द्वितीय व समायना बरनवाल को तृतीय स्थान मिला । नटखट वर्ग में सम्राट सिंह को प्रथम, स्वरीत बरनवाल को द्वितीय तथा विश्वम त्रिपाठी को तृतीय स्थान मिला । वहीं गोपाल वर्ग में आर्या मणि को प्रथम, खुशी उपाध्याय को द्वितीय तथा कृतिका मद्धेशिया को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ । विजयी प्रतिभागियों को प्रशस्ति-पत्र व गिफ्ट प्रदान कर सम्मानित किया गया । निर्णायक की भूमिका अर्शिया रहमान व सीमा नयन ने निभाई । कार्यक्रम की अध्यक्षता उपेन्द्र शाही तथा संचालन डॉ0 रविकांत मणि त्रिपाठी ने किया । इस दौरान राज डांस एकेडमी व महर्षि वशिष्ठ विद्या पीठ के बच्चों ने राधा कृष्ण के थीम पर सुंदर मनोहारी नृत्य प्रस्तुत कर सभी को झूमने पर मजबूर कर दिया । कार्यक्रम में मुख्य रूप से डॉ0 सौरव श्रीवास्तव, परमेश्वर जोशी, नित्यानंद यादव, राणाप्रताप सिंह, शक्ति कुमार गुप्ता, एड0 कृष्ण मोहन गुप्ता,संजय कुमार यादव, रामप्रवेश भारती, पुरुषोत्तम मरोदिया, शशांक मणि त्रिपाठी, ध्रुव नारायण वर्मा, सुरेश प्रसाद गुप्ता, महेंद्र नाथ गुप्ता, अटल बरनवाल, बृजेश पाण्डेय, कन्हैया लाल, मुन्नी लाल शर्मा, कंचन कुमार बरनवाल, अजीत मिश्रा, शिवेन्द्र तिवारी, उमाशंकर मद्धेशिया, रवि शंकर गुप्ता, राजेन्द्र कुमार मौर्य, अनिल कुमार जायसवाल, बैजनाथ रौनियार, हीरा वर्मा, कपिल सोनी, कमलेश मित्तल, ज्ञान चन्द्र बरनवाल, श्याम बाबू वर्मा, संतोष जायसवाल, सुरज जोशी, अतुल बरनवाल, ए.के. राय, प्रशांत बरनवाल (प्रांशु), बालेन्दु मणि त्रिपाठी, लालजी गुप्ता, गोपाल वर्मा, पूनम मणि, यशोदा जायसवाल, पुष्पा बरनवाल, एकता जायसवाल, प्रियंका जोशी, माया वर्मा, किरन जायसवाल सुचित्रा अवस्थी, शिखा बरनवाल, संतोष सोनी, रेणू वर्मा, रेखा वर्मा, सरिता गुप्ता, विभा राय, लक्ष्मी बरनवाल, शर्मिला सोनी, शीला श्रीवास्तव, अनामिका बरनवाल, प्रेमा वर्मा, सरिता मणि त्रिपाठी आदि उपस्थित रहे ।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें