यूपी
मेरठ में वर्ष 2020 के 30 दिसम्बर को हुए बहुचर्चित ब्यूटीशियन नरगिस हत्याकांड में फैसला आ गया है। क़ातिल प्रेमी ऑटो चालक जावेद को उम्र कैद क़ी सजा हुई है। 5 बच्चों की मां नर्गिस का पति दिल्ली में बिजनेस करता था, नरगिस शौहर के होते हुए जावेद से इश्क करती थी, मगर तीसरे प्रेमी सोनू से शादी करना चाहती थी। इस बात का पता चलने पर जावेद ने 5 बच्चो क़ी आँखों के सामने नरगिस को गला काटकर मार डाला था। बच्चो क़ी गवाही पर क़ातिल को सजा हो गई है।
उसने तब पुलिस से कहा था " में भी मरना चाहता हूँ.. नरगिस धोकेबाज़ निकली... मेरा अन्कॉउंटर कर दी... मेरी जीने क़ी जरा भी चाह नहीं है। मेरा ख्वाब नरगिस थी। वही मार दी मैंने ".....
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें