Good Daily News...


बुधवार, 31 जुलाई 2024

प्रदेश के 7 नये मेडिकल कॉलेजों को मिला लेटर ऑफ परमीशन, इसी सत्र से शुरू होगी पढ़ाई

 



*- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के प्रयासों से मेडिकल शिक्षा के क्षेत्र को मिला बड़ा तोहफा* 


*- नये मेडिकल कॉलेजों की अपील पर नेशनल मेडिकल कमीशन ने जारी किया लेटर ऑफ परमीशन*


*- आगरा और मेरठ के मेडिकल कॉलेज में सीटें बढ़ाने को भी मिली अनुमति*


*- महाराजगंज, शामली और संभल में पीपीपी मॉडल पर स्थापित मेडिकल कॉलेजों में भी शैक्षणिक सत्र को मिली अनुमति*


*- गोरखपुर में नये निजी मेडिकल कॉलेज में इस शैक्षणिक सत्र के लिए 50 एमबीबीएस सीटों के लिए एलओपी जारी* 


*- हापुड़ में निजी मेडिकल कॉलेज में भी सीट वृद्धि को मिली एनएमसी की अनुमति*


*- प्रदेश में सरकारी, निजी और पीपीपी मॉडल के मेडिकल कॉलेजों में 10500 एमबीबीएस सीटों पर हो सकेगी काउंसिलिंग*


*लखनऊ, 31 जुलाई।* प्रदेश में मेडिकल एजुकेशन को सुदृढ़ करने के प्रयास में जुटी योगी सरकार को बड़ी सफलता हाथ लगी है। योगी सरकार के प्रयासों का ही नतीजा है कि नेशनल मेडिकल कमीशन, नई दिल्ली की ओर से प्रदेश के 7 नये मेडिकल कॉलेजों में इसी सत्र (वर्ष 2024-25) से एमबीबीएस की पढ़ाई शुरू करने को लेकर हरी झंडी मिल गई है। बता दें कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश के 13 नये मेडिकल कॉलेजों को मान्यता देने के लिए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा से बात की थी, जिसके बाद के सात सरकारी मेडिकल कॉलेजों में शैक्षणिक सत्र 2024-25 के लिए लेटर ऑफ परमीशन जारी कर दिया है। वहीं बचे हुए 6 मेडिकल कॉलेज की ओर से एनएमसी में दोबार अपील की जाएगी, विभाग की मानें तो है इन्हें भी जल्द लेटर ऑफ परमीशन प्राप्त हो जाएगा। इसके साथ ही प्रदेश के अन्य मेडिकल कॉलेजों में सीटों को बढ़ाने की अनुमति भी प्राप्त हुई है। इनमें सरकारी, प्राइवेट और पीपीपी मॉडल पर संचालित मेडिकल कॉलेज शामिल हैं। इसके बाद प्रदेश का मेडिकल शिक्षा विभाग इस शैक्षणिक सत्र में 10 हजार 500 एमबीबीएस सीटों पर काउंसिलिंग कराने की तैयारी में जुट गया है। 


*इन मेडिकल कॉलेज के लिए जारी हुआ लेटर ऑफ परमीशन*

मेडिकल शिक्षा विभाग की महानिदेशक किंजल सिंह ने बताया कि बिजनौर, बुलंदशहर, कुशीनगर, पीलीभीत, सुल्तानपुर, कानपुर देहात और ललितपुर के स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालयों में शैक्षणिक सत्र 2024-25 के लिए लेटर ऑफ परमीशन जारी किया गया है। इन सातों मेडिकल कॉलेज में 600 एमबीबीएस सीटों पर काउंसिलिंग कराई जाएगी। इसके अलावा आगरा और मेरठ के राजकीय मेडिकल कॉलेजों को क्रमश: 72 और 50 एमबीबीएस सीटों की वृद्धि की गई है। इसके बाद आगरा मेडिकल कॉलेज में 200 और मेरठ मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस की 150 सीटें हो गई हैं। 


*निजी और पीपीपी मोड के मेडिकल कॉलेजों में बढ़ी सीटें* 

डीजीएमई किंजल सिंह के अनुसार पीपीपी मोड में संचालित शामली, महाराजगंज और संभल के मेडिकल कॉलेजों में भी क्रमश: 150, 150 और 50 एमबीबीएस सीटों के लिए शैक्षणिक सत्र 2024-25 के लिए लेटर ऑफ परमीशन प्राप्त हुआ है। वहीं निजी क्षेत्र के अंतर्गत स्थापित गोरक्षनाथ मेडिकल कॉलेज, गोरखपुर को नेशनल मेडिकल कमीशन द्वारा इस शैक्षणिक सत्र के लिए 50 एमबीबीएस सीटों के लिए एलओपी जारी की गई है। इसी तरह हापुड़ के जीएस मेडिकल कॉलेज में इस शैक्षणिक सत्र में 100 एमबीबीएस सीटों की वृद्धि के लिए अनुमति प्राप्त हुई है। अब यहां 250 सीटें हो गई हैं। 


*10,500 सीटों पर कराई जाएगी काउंसिलिंग*

विगत शैक्षणिक सत्र में सरकारी मेडिकल कॉलेजों में कुल 3828 एमबीबीएस सीटें काउंसिलिंग के लिए उपलब्ध थीं। वहीं शैक्षणिक सत्र 2024-25 में कुल 722 सीटों की वृद्धि हुई है। अब प्रदेश में सरकार मेडिकल कॉलेजों में कुल 4550 एमबीबीएस सीटें हो गई हैं। इसके अलावा निजी क्षेत्र में अबतक 5450 सीटें थीं। इसमें 150 सीटों की वृद्धि हुई है। अब निजी मेडिकल कॉलेजों में 5600 एमबीबीएस सीटें हो गई हैं। वहीं पीपीपी मोड पर संचालित 3 नये मेडिकल कॉलेजों में 350 सीटें काउंसिलिंग के लिए उपलब्ध है। वर्तमान में प्रदेश में सरकारी, निजी और पीपीपी मोड में संचालित मेडिकल कॉलेजों में 10,500 सीटों पर काउंसिलिंग कराई जाएगी। महानिदेशक ने बताया कि बचे हुए कुछ राजकीय मेडिकल कॉलेज में शैक्षणिक सत्र संचालित करने के लिए नेशनल मेडिकल कमीशन में फिर से अपील दाखिल की जाएगी।

Share:

डीएम ने पैना के शहीद स्मारक पर श्रद्धांजलि अर्पित की

 *पैना का इतिहास असाधारण:डीएम




देवरिया 31 जुलाई। 1857 की क्रांति में अपनी संस्कृति की रक्षा के लिए पैना स्थित सरयू नदी में जलसमाधि लेने वाली वीरांगनाओं की स्मृति में आज शहीद दिवस का आयोजन हुआ। जिलाधिकारी दिव्या मित्तल ने पैना पहुंचकर श्रद्धांजलि अर्पित की।

       इस अवसर पर जिलाधिकारी दिव्या मित्तल ने कहा कि पैना का इतिहास असाधारण है। यह वीरांगनाओं की धरती है। इस धरती पर जन्म लेते ही गौरव की प्राप्ति हो जाती है। जिलाधिकारी ने कहा कि किसी भी यात्रा की शुरुआत सपने से होती है। सपने पूरे होते हैं। गांव के लोगों ने 1857 में आजादी का सपना देखा था और इसके लिए लड़े थे। ऐसी मिसाल समूचे स्वतंत्रता संघर्ष में कहीं और देखने को नहीं मिलती है। 31 जुलाई 1857 को यहां की वीरों ने अपनी संस्कृति अपनी अस्मिता की रक्षा के लिए अपना सर्वस्व न्यौछावर कर सर्वोच्च बलिदान किया। ऐसे उदाहरण इतिहास में बहुत कम मिलते हैं। इस गौरवमयी इतिहास को संरक्षित रखने के साथ ही इसी त्याग और बलिदान की भावना से प्रेरणा प्राप्त कर भविष्य का इतिहास लिखना है। जिलाधिकारी ने पैना को पर्यटन पटल पर लाने और इस गाथा को इतिहास में समुचित स्थान दिलाने के लिए हर संभव सहयोग देने के लिए आश्वस्त किया।

          इससे पूर्व जिलाधिकारी ने पैना शहीद स्मारक पर श्रद्धासुमन अर्पित कर जलसमाधि लेने वाली महिलाओं को नमन किया। साथ ही सरयू नदी में दीप प्रवाहित कर अमर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने शहीदों की स्मृति में पौधारोपण भी किया।जिलाधिकारी ने प्रोफेसर और पैना निवासी दिनेश कुमार सिंह द्वारा लिखित 1857 की प्रथम स्वतंत्रता संग्राम में ग्राम पैना, जनपद देवरिया का योगदान एवं संघर्ष नामक पुस्तक की प्रशंसा की और कहा कि यह स्थल उन चुनींदा जगहों में से है जिसका इतिहास लिपिबद्ध है। इस दौरान एसडीएम अंगद यादव, सीओ आदित्य कुमार, ग्राम प्रधान राम प्रताप सिंह सहित बड़ी संख्या में लोग जुटे थे।


Share:

ग्राम पंचायत जगदीशपुर में चकबंदी के बाद लगभग 42 वर्ष से चल रहे पुरानी सड़क से संबंधित विवाद का प्रशासन द्वारा कराया गया निस्तारण

 




देवरिया 31  जुलाई जिलाधिकारी के जनता दर्शन में प्राप्त शिकायत के आधार पर ग्राम सभा जगदीशपुर तहसील भाटपाररानी में चकबंदी के बाद लगभग 42 वर्ष से अभिलेख में दर्ज पुरानी सड़क से संबंधित विवाद का निस्तारण करने हेतु जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया था, जिसके क्रम में 30 जुलाई 2024 को स्थलीय एवं अभिलेखीय जांच किया गया।

          यह मार्ग भाटपार रानी, हरेराम चौराहा मुख्य मार्ग से होते हुए ग्राम जगदीशपुर से ग्राम बसावन चक को जोड़ता है, जो लगभग 02 किलोमीटर लम्बा है। मुख्य मार्ग पर ग्राम सभा जगदीशपुर प्राथमिक विद्यालय के निकट लगभग 42 वर्षों के विवाद के कारण यह मार्ग अवरुद्ध था, जिसे उपजिलाधिकारी भाटपाररानी की अध्यक्षता में राजस्व टीम व थानाध्यक्ष श्रीरामपुर द्वारा निस्तारित करा दिया गया है। मौके पर समस्या के निस्तारण के उपरान्त उपस्थित ग्रामीणवासियों द्वारा संतुष्टि व हर्ष व्यक्त किया गया।


Share:

सीएम योगी आदित्यनाथ का बिजली सप्लाई को लेकर आदेश

 



लखनऊ। सीएम योगी आदित्यनाथ के निर्देश के बाद बिजली सप्लाई को लेकर आदेश जारी।जिला मुख्यालय पर 24 घंटे लगातार बिजली सप्लाई के निर्देश,तहसील स्तर पर 21 घंटे 30 मिनट होगी बिजली सप्लाई,ग्रामीण क्षेत्रों में 18 घंटे बिजली सप्लाई के निर्देश।विद्युत सप्लाई सुनिश्चित करने के लिए तत्काल फाल्ट ठीक करने के निर्देश।विद्युत फाल्ट होने पर कटी बिजली को अतिरिक्त सप्लाई देकर करना होगा पूरी।

Share:

आईटीआर फाइलिंग 2024: 31 अगस्त तक बढ़ाई जाएगी डेडलाइन! बाढ़, लैंडस्लाइड की वजह से लाखों लोगों ने नहीं भरा ITR

 



   नई दिल्ली। आयकर रिटर्न दाखिल करने की आखिरी तारीख को आगे बढ़ाने के लिए लगातार मांग की जा रही है. ऑल इंडिया फेडरेशन ऑफ टैक्स प्रैक्टिशनर्स (एआईएफटीपी) ने केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) से असेसमेंट ईयर 2024-25 के लिए आईटीआर फाइल करने की डेडलाइन एक महीने बढ़ाकर 31 अगस्त करने की मांग की है.


*डेडलाइन बढ़ाने की मांग*


एक ज्ञापन में ऑल इंडिया फेडरेशन ऑफ टैक्स प्रैक्टिशनर्स के नेशनल प्रेसिडेंट नारायण जैन और प्रत्यक्ष कर प्रतिनिधित्व समिति के अध्यक्ष एसएम सुराणा ने कहा कि उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश सहित कई राज्य भारी बाढ़ और भूस्खलन की चपेट में आ गए हैं. ऐसे में वहां रहने वाले लाखों लोग अपना आयकर रिटर्न नहीं भर पाए हैं. इसके अलावा इनकम टैक्स ई-फाइलिंग पोर्टल पर भी काफी समस्याएं देखने को मिल रही है. जिसकी वजह से करदाता अपना रिटर्न फाइल नहीं कर सके हैं. ऐसे में आयकर रिटर्न फाइल करने की अंतिम तिथि को एक महीने के लिए आगे बढ़ा दिया जाना चाहिए।


*विभाग ने नहीं जारी किया कोई बयान*


हालांकि आयकर विभाग की ओर से रिटर्न फाइल करने की आखिरी तारीख को आगे बढ़ाने के संदर्भ में अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है. आपको सलाह दी जाती है कि आप तय समय सीमा तक अपना रिटर्न दाखिल कर लें. ऐसा नहीं करने पर आपको जुर्माने का भरना पड़ सकता है।


*26 जुलाई तक 5 करोड़ लोगों ने भरा आईटीआर*


इनकम टैक्स की वेबसाइट के मुताबिक, 26 जुलाई 2024 तक असेसमेंट ईयर 2024-25 के लिए 5 करोड़ से अधिक टैक्सपेयर्स अपना रिटर्न दाखिल कर चुके हैं. 31 जुलाई 2023 तक 6.77 करोड़ आयकर रिटर्न (आईटीआर) दाखिल किए गए. उम्मीद है कि मौजूदा आंकड़े जल्द ही पिछले आंकड़ों से आगे निकल जाएंगे।


*31 जुलाई आखिरी तारीख*


बता दें कि इनकम टैक्स विभाग ने आयकर रिटर्न दाखिल करने की आखिरी तारीख 31 जुलाई 2024 तय की है. ऐसे में आप इस तारीख से पहले अपना रिटर्न दाखिल करना सुनिश्चित करना चाहिए।

Share:

बीएचयू में उपकरण और ओटी की फीस बढ़ी, आईसीयू बेड के लिए मरीजों को हर दिन देने होंगे 500 रुपये

 




वाराणसी। बीएचयू अस्पताल के सर्जरी विभाग में आपरेशन थियेटर में उपकरण और ओटी के रखरखाव पर फीस बढ़ा दी गई है। मरीजों को सर्जरी करवाने के लिए अब दो से पांच गुना अधिक फीस देनी होगी। वहीं आईसीयू में भर्ती होने वाले मरीजों को हर रोज 500 रुपये देने होंगे। 


बीएचयू अस्पताल के जनरल सर्जरी विभाग के आपरेशन थियेटर में हर दिन औसतन 15 से 20 मरीजों की सर्जरी होती है। लेप्रोस्कोपी यानी दूरबीन विधि से होने वाली सर्जरी के लिए जहां पहले एक हजार रुपये देने होते थे। अब इसकी फीस बढ़ाकर दोगुना कर दी गई है। माइनर ओटी की फीस 100 की जगह अब 500 रुपये हो गई है। 


फीस बढ़ाने के लिए जनरल सर्जरी विभाग के अध्यक्ष का प्रस्ताव का हवाला दिया गया है। यह स्थिति तब है जब बीएचयू अस्पताल में जांच, इलाज और सर्जरी के लिए बजट मिलता है और अब तक उसी के तहत सर्जरी होती आई है। आईएमएस निदेशक प्रो. एसएन संखवार के अनुसार फीस बढ़ाने के लिए आए प्रस्तावों पर विचार और मूल्यांकन के बाद निर्णय लिया गया है।

Share:

देश, विदेश व राज्यों का टांप हेडलाइन मुख्य समाचार

 .             



*बुधवार, 31 जुलाई 2024


🔸Kerala landslides Udate : वायनाड लैंडस्लाइड में अब तक 123 लोगों की मौत, 98 लोग लापता


🔸Love Jihad पर उम्रकैद, धर्म परिवर्तन फंडिंग पर दोगुनी सजा, UP विधानसभा से पास हुआ एंटी लव जिहाद कानून 


🔸निर्मला सीतारमण का विपक्ष पर तीखा हमला हमला, कहा- UPA के बजट में भी नहीं लिए जाते थे राज्यों के नाम


🔸राहुल गांधी की बढ़ सकती हैं मुश्किलें, महिला विरोधी टिप्पणी को लेकर कर्नाटक हाईकोर्ट में याचिका दायर


🔸पंजाब में बड़ा सियासी भूचाल, अकाली दल ने 8 नेताओं को पार्टी से निकाला


🔸'मैं मिलिट्री स्कूल का, मैं आर्मी में कैप्टन', संसद में अखिलेश-अनुराग ठाकुर भिड़े


🔸“ न जनगणना का आधार, न संवैधानिक मान्यता, बिहार में बढ़े आरक्षण पर SC का अहम फैसला


🔸इजरायल ने लिया 12 बच्चों की मौत का बदला, बेरूत में हिजबुल्लाह के टॉप कमांडर को किया ढेर


🔸महाराष्ट्र-गुजरात समेत 24 राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट:मध्य प्रदेश में सीजन की 50% बारिश हुई, राजस्थान-बिहार में 40 डिग्री तापमान


🔸दिल्ली हाईकोर्ट में IAS कोचिंग हादसे की सुनवाई आज:याचिका में जांच के लिए पैनल गठित करने की मांग; छात्र अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर बैठे


🔸संसद के मानसून सत्र का आठवां दिन:केंद्र सरकार 6 नए बिल पेश कर सकती है; कल राहुल ने कहा था- अनुराग ने गाली दी


🔸पश्चिम बंगाल कांग्रेस अध्यक्ष पद से अधीर रंजन का इस्तीफा:बहरामपुर से लोकसभा चुनाव हार गए थे; ममता बनर्जी के विरोधी रहे


🔸सीतारमण बोलीं- मंत्री के हलवा बांटने की परंपरा UPA लाई:तब किसी ने नहीं पूछा अफसरों में कितने SC-ST-OBC; वित्त मंत्री ने बजट पर जवाब दिया


🔸भारत का प्रदर्शन विश्व के लिये आदर्श, देश तीसरी बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की राह परः मोदी


🔸राहुल ने संसद में उठाया वायनाड भूस्खलन का मुद्दा, स्पीकर ने राजनीति नहीं करने की दी नसीहत


🔹पेरिस ओलंपिक: मनु भाकर ने रचा इतिहास, सरबजोत के साथ जीता दूसरा मेडल


🔹IND vs SL 3rd T20 Super Over: सूर्या ने एंड कंपनी ने सुपर ओवर में जीता तीसरा टी20, सीरीज पर 3-0 से किया कब्जा


🔹Paris Olympics : भारत ने ऑयरलैंड को 2-0 से हराया। 


          

Share:

अब तक का मुख्य समाचार




➡लखनऊ- यूपी में 8 आईपीएस अफसरों के ट्रांसफर, संतोष कुमार मिश्रा एसपी कुशीनगर बनाए गए, धवल जायसवाल एसपी फतेहपुर बनाए गए, अजय कुमार सेनानायक 32वीं वाहिनी पीएसी लखनऊ, अभिषेक यादव एसपी रेलवे प्रयागराज बनाए गए, उदयशंकर सिंह एसपी प्रशिक्षण एवं सुरक्षा लखनऊ, शुभम पटेल एसपी अभिसूचना मुख्यालय लखनऊ, श्रद्धा नरेंद्र पांडेय सेनानायक 38वीं वाहिनी PAC अलीगढ़, विवेक चंद्र यादव अपर पुलिस उपायुक्त प्रयागराज कमिश्नरेट.


➡लखनऊ- विकास दुबे एनकाउंटर से संबंधित रिपोर्ट पेश की जाएगी, शशिकांत आयोग की जांच रिपोर्ट विधानसभा में पेश होगी, विकास दुबे एनकाउंटर की रिपोर्ट पर हो सकता है हंगामा, 2021 में मजिस्ट्रेटी जांच रिपोर्ट विधानसभा में पेश हुई थी, मजिस्ट्रेटी जांच में पुलिस कर्मियों को मिली थी क्लीन चिट.


➡हापुड़- युवती की लाश गंगा में फेंकने का मामला, भारत समाचार की खबर का पुलिस ने लिया संज्ञान, पुलिस ने पूछताछ के बाद घटना का किया खुलासा, युवती के परिजनों ने कई घंटे पुलिस को उलझाया, सर्पदंश से युवती की मौत बता रहे थे परिजन, युवती का पड़ोसी युवक से चल रहा था प्रेम प्रसंग, परिजनों की डाट के बाद युवती ने लगाई थी फांसी, परिजनों ने चुपचाप बेटी के शव को गंगा में फेंका , पुलिस युवती के शव को गंगा में कर रही तलाश, गंगा में शव को फेंकने का वीडियो हुआ था वायरल, बहादुरगढ़ थाना क्षेत्र के ढोलपुर गांव का मामला.


➡रायबरेली- शासन ने तलब की फर्जी जन्म प्रमाण पत्र की रिपोर्ट, रायबरेली में 19,184 बनाये गए फर्जी जन्म प्रमाण पत्र, मामले में आरोपियों के खंगाले जा रहे बैंक खाते, मामले में विदेशी फंडिंग की जताई जा रही आशंका, मुख्य विकास अधिकारी ने शासन को करवाया अवगत-सूत्र, वीडियो विजय यादव,जन सुविधा केंद्र संचालक के अकूत संपत्ति, अब तक इस मामले में चार लोगों को भेजा जा चुका है जेल, ATS की टीम भी लगातार कर रही है मॉनिटरिंग, लापरवाह अधिकारियों पर अभी तक नहीं हुई कार्रवाई, सलोन तहसील क्षेत्र में बनाये गए फर्जी जन्म प्रमाण पत्र.


➡आगरा- इंस्पेक्टर,दारोगा समेत 9 के खिलाफ मुकदमा दर्ज, डकैती समेत कई गंभीर धाराओं में दर्ज हुआ मुकदमा, इंस्पेक्टर उत्तम चंद्र,दारोगा राहुल कटियार पर केस दर्ज , सिपाही सर्वेश कुमार समेत 9 के खिलाफ मुकदमा दर्ज, दबिश मारकर युवक को घर से जबरन उठाने का आरोप, दबिश के दौरान लैपटॉप समेत कई चीजें ले गई पुलिस, पुत्र को बार बार मुकदमों में फसाने का आरोप, घर से उठाया,दूर गांव से दिखाई पुत्र की गिरफ्तारी-पीड़िता, मामले में कोर्ट के आदेश पर हुआ मुकदमा दर्ज, आगरा के जगदीशपुरा थाने में दर्ज हुआ मुकदमा


➡बदायूं - डिलीवरी के दौरान एक प्रसूता की हुई मौत , झोलाछाप डॉक्टर ने किया गलत ऑपरेशन, परिजनों को नॉर्मल डिलीवरी बताकर किया ऑपरेशन, हालत बिगड़ने पर जबरदस्ती भेजा हायर सेंटर, रास्ते में ही प्रसूता की हुई दर्दनाक मौत, सूचना पर पहुंची पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी, अस्पताल संचालक ताला लगाकर मौके से हुए फरार, बिसौली नगर के बिल्सी रोड स्थित अस्पताल का मामला.


➡अमेठी - जिले में फर्ज़ी जन्मप्रमाण पत्र मिलने का मामले, मामले में प्राशासनिक अधिकारियों ने शुरू की जांच, गौरीगंज सीएचसी के नाम से लगी मुहर से कैसे बनी, पत्र जिसको लेकर प्रशासनिक अधिकारियों ने शुरू की जांच, अभी तक सैकड़ों लोगों के पास मिल चुके है फर्जी जन्मप्रमाण , डीपीआरओ पूरे मामले को लेकर अपने स्तर से शुरू की जांच.


➡प्रतापगढ़- टाइनी संचालिका से लूट का प्रयास का मामला, बाइक सवार लुटेरों को पुलिस ने रोकने का किया प्रयास, पुलिस को देख बदमाशों ने टीम पर झोंका फायर, जवाबी फायरिंग में बदमाश को लगी गोली, दो फरार, बदमाशों ने टाइनी शाखा में लूट का किया था प्रयास, महिला संचालिका व बदमाशों में हुई थी हाथापाई, संचालिका के विरोध पर बदमाशों ने किया था फायर, दोपहर से खोज रही थी पुलिस, देर रात हुई मुठभेड़, मानिकपुर थाना के सहजनी गांव के पास हुई मुठभेड़


➡मेरठ- मंगतपुरम् आबादी से कूड़े का पहाड़ हटाने का मामला, कूड़ा हटाने के लिए टेंडर दूसरी बार निरस्त किया गया, पहली बार मनमाफिक कंपनी को दिया जा रहा था ठेका, अपात्र होने का खुलासा होने पर कंपनी का टेंडर रद्द हुआ, दूसरी बार लोकसभा चुनाव कारण बताकर टेंडर रद्द किया़, नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल के आदेश पर हटाये जाना है कचरा, राज्य सरकार ने कूड़ा हटाने के लिए 9.20 करोड़ दिये है.


➡भदोही- भदोही में तैनात हेड कांस्टेबल की करतूत, मैनपुरी के व्यक्ति को अवैध रूप से हिरासत में लिया, हिरासत में लेकर पत्नी से वसूले लाखों रुपए, मामले की जांच के बाद हुआ अरेस्ट, थाना सुरियावां पर तैनात मुख्य आरक्षी सुरेन्द्र प्रताप.


➡रायबरेली- किसान नेता से अभद्रता का मामला आया सामने, सीएचसी के फार्मासिस्ट ने किसान नेता को किया जलील, किसान नेता अपने पदाधिकारियों के साथ बैठा धरने पर, फार्मासिस्ट पर बाहरी दवा लिखने का लगाया आरोप, नसीराबाद थाना क्षेत्र के नसीराबाद सीएचसी का मामला


➡हमीरपुर- अवैध असलहा के साथ युवती के वायरल फोटो का मामला, एक हफ्ता बीत जाने के बाद भी पुलिस के हाथ खाली, पुलिस की सुस्त रवैये से नहीं हो पाई युवती की शिनाख्त, युवती ने कनपटी पर अवैध तमंचा लगाकर फोटो पोस्ट की, अवैध तमंचा लगाकर सोशल मीडिया पर फोटो की थी वायरल, युवक युवतियों में बढ़ता जा रहा अवैध असलहों का शौक, हमीरपुर के कुरारा थाना क्षेत्र का मामला


➡सहारनपुर - कुत्ते को रोकना युवक को पड़ा भारी, कुत्ते के दबंग मालिक ने युवक को जमकर पीटा, सड़क पर जा रहे युवक के कुत्ते ने किया था हमला, युवक ने कुत्ते को भगाया था,मालिक ने की मारपीट, कुत्ते के मालिक ने युवक को जमकर पीटा, सहारनपुर के नगर कोतवाली क्षेत्र का मामला.


➡नोएडा- झुग्गी झोपड़ी में आग लगने से बड़ा हादसा , आग की चपेट में आने से 3 बच्चियों की मौत , पिता गम्भीर रूप से घायल, अस्पताल में भर्ती , घर में सोए थे 5 लोग आग की चपेट में आए, दिल्ली के सफदरजंग हॉस्पिटल के लिए किया रेफर , सोते हुए पूरा परिवार आग की चपेट में आया, मौके पर पहुंची दमकल ने आग पर पाया काबू , सेक्टर 8 के झुग्गी झोपड़ी में हुई घटना


➡हापुड़- नहर में युवती के शव मिलने का मामला, पुलिस ने कॉल डिटेल खंगालकर किया खुलासा, प्रेमी की मौत होने के बाद युवती ने उठाया था कदम, प्रेमी की मौत के बाद युवती ने नहर में लगाई थी छलांग, दिल का दौरा पड़ने से प्रेमी की हुई थी मौत, रिश्तेदारी में युवक से युवती का चल रहा था प्रेम प्रसंग, प्रेमी की मौत के 1 दिन बाद युवती ने दी जान, थाना हापुड देहात के गांव लालपुर का मामला.


➡अम्बेडकरनगर - पीएचसी के अज्ञात स्टॉफ और डॉक्टर पर केस दर्ज, डिलेवरी के दौरान प्रसूता की मौत के बाद दर्ज हुई FIR, मृतक प्रसूता के पति की तहरीर पर दर्ज हुआ मुकदमा, पीएचसी ताराखुर्द में कल प्रसूता की हुई थी मौत, मौत के बाद ग्रामीणों ने सड़क पर लगाया था जाम , देर रात मालीपुर थाने में दर्ज हुआ मुकदमा.


➡अम्बेडकरनगर - अम्बेडकरनगर जिला पंचायत में बड़ा फर्जीवाड़ा, बिना टेंडर के जिला पंचायत ने शुरू कराया काम, 2 अगस्त को खुलना था टेंडर बिना टेंडर खुले काम शुरू, न टेंडर हुआ न कंपनी का चयन, काम शुरू करा दिया, जिला पंचायत अध्यक्ष कार्यालय का होना है मरम्मत कार्य , विश्राम कक्ष का भी होना था मरम्मत का कार्य , 24 लाख की लागत से होना था दोनों का मरम्मत कार्य , जिला पंचायत अध्यक्ष साधू वर्मा चहेतों को लाभ पहुंचा रहे.


➡कन्नौज- हथियारबंद बदमाशों का सर्राफा के घर में धावा, छत पर सो रहा परिवार सुगबुगाहट पर जागा, शोर मचाते हुए बदमाशों से भिड़ा सर्राफा का परिवार, एक बदमाश को परिजनों ने छत से नीचे फेंका, बदमाश का छत से गिरते वीडियो हुआ वायरल, एक बदमाश गिरा तो बाकी दहशत में हुये फरार, बदमाशों ने सर्राफा को तमंचे की बट से मारा, तिर्वा कोतवाली क्षेत्र के कृष्ण नगर का मामला.


➡अलीगढ- AAP के जिला महासचिव दीपक चौधरी की महिला ने की पिटाई, आशिक मिजाज महासचिव की कार्यकर्ताओं ने की पिटाई, महिला का आरोप महासचिव करता है अश्लील हरकत, महिला ने AAP कार्यकर्ताओं के सामने महासचिव को पीटा, महासचिव के बचाव में आए अन्य लोगों को भी पीटा, मारपीट करने वाली महिला भी AAP की है कार्यकर्ता, व्हाट्सएप पर पार्टी का महासचिव भेजता है अश्लील मैसेज, सिविल लाइन इलाके के जिला मुख्यालय की घटना.


➡सीतापुर- तेज रफ्तार पिकअप ने कार को मारी भीषण टक्कर, हादसे में कार क्षतिग्रस्त, तेज रफ्तार पिकअप पलटी, कार चालक गंभीर रूप से घायल,युवक गंभीर घायल, पिकअप चालक पिकअप छोड़कर मौके से हुआ फरार, लहरपुर थाना क्षेत्र के रमुआपुर के पास हुआ हादसा.


➡फिरोजाबाद- घर में सोती हुई महिला की पीट-पीटकर की हत्या, परिवार के लोगों पर पीट पीटकर हत्या का आरोप, महिला की मौके पर मौत,पति व बेटा गंभीर घायल, दोनों घायलों को डॉक्टरों ने आगरा किया रेफर, परिवार के लोगों पर ही हत्या करने का आरोप, टूण्डला क्षेत्र के कुतबपुर जारखी गांव की घटना.


➡बरेली- नौकरी दिलाने के नाम पर 6 लाख 30 हजार की ठगी,. एडीजी के आदेश पर 5 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज, विदेश भेजने के नाम पर 3 लोगों से की थी ठगी, विदेश में फंसे युवक अपने खर्चे पर वापस लोटे घर, बारादरी थाने में सभी आरोपियों पर एफआईआर दर्ज.


➡संतकबीरनगर- DM ने 15 मदरसों के शिक्षकों की जांच के आदेश दिए, मदरसों में मध्यान्ह भोजन की जांच के भी आदेश जारी, DM ने मदरसों की जांच के लिए अफसरों की टीम बनाई, जनपद के 15 अनुदानित मदरसों की शिकायतें मिली थीं, बघौली, सांथा, नाथनगर, पौली, मेंहदावल में होगी जांच.


➡शामली- भारत समाचार की खबर का असर, युवक को बंधक बनाकर पीटने का मामला, बाबरी थाना पुलिस आई एक्शन मोड़ में, पुलिस ने 7 दबगों के खिलाफ केस दर्ज किया, खबर चलने के बाद हरकत में आई पुलिस, बाबरी थाना क्षेत्र के गोगवान गांव की घटना.


➡ईरान- मारा गया हमास का प्रमुख इस्माइल हानिया, हमास प्रमुख उसके सुरक्षा गार्ड को इजरायल ने मार गिराया, तेहरान में एक अज्ञात स्थान पर छिपा था इस्माइल हानिया, इजरायल की खुफिया एजेंसी मोसाद ने ईरान में घुसकर मारा, तेहरान में हमास चीफ इस्माइल हानिया मारा गया।


Share:

आज का राशिफल


      


 *31 जुलाई 2024 , बुधवार 


मेष🐐 (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)

आज आपका दिन व्यस्त रहेगा । व्यावसायिक यात्रा सफल रहेगी। प्रयास सफल रहेंगे। धनलाभ के अवसर हाथ आएंगे। सामाजिक कार्य करने में रुचि रहेगी। मान-सम्मान मिलेगा। निवेश शुभ रहेगा। जोखिम उठाने का साहस कर पाएंगे। पार्टनरों का सहयोग मिलेगा। कार्यसिद्धि होगी। घर-बाहर प्रसन्नता रहेगी। बेवजह बेचैनी रह सकती है लेकिन वास्तव में ऐसा कुछ भी नहीं है जिससे बेचैनी हो। स्वास्थ्य का ध्यान रखें।


वृष🐂 (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी , वु , वे, वो)

यात्रा मनोरंजक रहेगी। स्वादिष्ट भोजन का आनंद प्राप्त होगा। विद्यार्थी वर्ग सफलता प्राप्त करेगा। कारोबार में वृद्धि के योग हैं। व्यस्तता के चलते स्वास्‍थ्य प्रभावित होगा। धन प्राप्ति सुगम होगी। मित्रों का सहयोग समय पर प्राप्त होगा। रुके कार्यों में गति आएगी। प्रसन्नता रहेगी। जोखिम न उठाएं। आनन्द से दिनचर्या व्यतीत करें। स्वास्थ्य का ध्यान रखें।


मिथुन👫 (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा)

आय होगी। व्यवसाय ठीक चलेगा। जल्दबाजी किसी समस्या का हल नहीं है इसलिए न करें। दूर से कोई समाचार मिल सकता है। वाणी पर नियंत्रण रखें ताकि बेवजह कहासुनी न हो। थकान व कमजोरी रह सकती है आराम करे़ं। स्वास्थ्य पर खर्च होगा। नौकरी में दिनचर्या व्यस्त रह सकती है । आध्यात्मिक ज्ञान की तरफ रूची बनेगी। स्वास्थ्य लाभ होगा।


कर्क🦀 (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)

कानूनी अड़चन दूर होकर लाभ की स्थिति बनेगी। थकान व कमजोरी रह सकती है। जीवनसाथी से सहयोग प्राप्त होगा। व्यापार-व्यवसाय लाभप्रद रहेगा। निवेश में जल्दबाजी न करें। नौकरी में शांति रहेगी। धन प्राप्ति सुगम होगी। मित्रों का सहयोग रहेगा। कार्य समय पर पूर्ण होंगे। स्वास्थ्य सही रहेगा।


सिंह🦁 (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)

व्यवसाय ठीक चलेगा। धन लाभ के योग है । पुराना रोग उभर सकता है। दूर से कोई समाचार मिल सकता है। व्यर्थ की भागदौड़ से बचें । किसी व्यक्ति के व्यवहार से अप्रसन्नता मत आने दें। अपेक्षित कार्य विलंब से होंगे। प्रयास अधिक करना पड़ सकता है। किसी व्यक्ति विशेष की नाराजगी न करें। मनोरंजन के योग हैं।


कन्या👩 (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)

नौकरी में प्रभाव बढ़ेगा। आय में वृद्धि होगी। रोजगार प्राप्ति के प्रयास सफल रहेगे। जल्दबाजी से बचें खासकर लेन-देन में जल्दबाजी न करें। कोई समस्या खड़ी हो सकती है।  भूमि व भवन इत्यादि की खरीद-फरोख्त की योजना बनेगी।  प्रमाद न करें। स्वास्थ्य लाभ होगा ।


तुला⚖️ (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)

बकाया वसूली के प्रयास सफल रहेंगे। यात्रा लाभदायक रहेगी। व्यापार मनोनुकूल चलेगा। नौकरी में चैन रहेगा। धनहानि से बचें व सावधानी रखें। किसी व्यक्ति के व्यवहार से स्वाभिमान को ठेस पहुंच सकती है। जीवनसाथी के स्वास्थ्य की चिंता रहेगी। शत्रु शांत रहेंगे। स्वास्थ्य सामान्य रहेगा।


वृश्चिक🦂 (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)

अप्रत्याशित खर्च सामने आएंगे। वाणी में हल्के शब्दों के प्रयोग करने से बचें। परिवार के किसी सदस्य के स्वास्‍थ्य की चिंता रहेगी। पुराना रोग उभर सकता है। लेन-देन में सावधानी रखें। किसी भी व्यक्ति की चिकनी बातों में न आएं। महत्वपूर्ण निर्णय सोच-समझकर करें, लाभ होगा।


धनु🏹 (ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे)

व्यापार-व्यवसाय लाभप्रद रहेगा। निवेश मनोनुकूल लाभ देगा। परीक्षा व साक्षात्कार आदि में सफलता प्राप्त होगी। भाग्य का साथ मिलेगा। प्रसन्नता रहेगी। शत्रु सक्रिय रहेंगे लेकिन हानी नहीं पहुंचा पाएंगे। शारीरिक कष्‍ट से बचें । दूसरों के कार्य में हस्तक्षेप कम ही करें। व्यावसायिक यात्रा सफल रहेगी। अप्रत्याशित लाभ हो सकता है। 


मकर🐊 (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी)

धन प्राप्ति सुगम तरीके से होगी। नई योजना बनेगी। तत्काल लाभ नहीं होगा। कार्यप्रणाली में सुधार होगा। सामाजिक कार्य करने में रुझान रहेगा। मान-सम्मान मिलेगा। शेयर मार्केट व म्युचुअल फंड इत्यादि से मनोनुकूल लाभ होगा। कष्ट, तनाव व चिंता का वातावरण बन सकता है। शत्रु पस्त होंगे।


कुंभ🍯 (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)

पूजा-पाठ में मन लगेगा। किसी साधु-संत का आशीवार्द मिल सकता है। कोर्ट व कचहरी के कार्य मनोनुकूल रहेंगे। व्यापार-व्यवसाय लाभप्रद रहेंगे। नौकरी में प्रभाव वृद्धि होगी। मातहतों का सहयोग प्राप्त होगा। लंबित कार्य पूर्ण होंगे। प्रमाद न करें।


मीन🐳 (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)

आज आपका समय मिला जुला रहेगा । घर में अतिथियों का आगमन होगा और धन व्यय भी होगा। दूर से शुभ समाचार प्राप्त होंगे। व्यापार-व्यवसाय ठीक चलेगा। नौकरी में संतोष रहेगा। निवेश शुभ रहेगा। आत्मविश्वास में वृद्धि होगी।  विवाद से क्लेश से बचें । पुराना रोग उभर सकता है। परिवार की चिंता रहेगी। जल्दबाजी न करें।


🔅 *_कृपया ध्यान दें👉_* 

      यद्यपि शुद्ध राशिफल की पूरी कोशिश रही है फिर भी इन राशिफलों में और आपकी कुंडली व राशि के ग्रहों के आधार पर आपके जीवन में घटित हो रही घटनाओं में कुछ अन्तर हो सकता है। ऐसी स्थिति में आप किसी ज्योतिषी से अवश्य सम्पर्क करें। किसी भी भिन्नता के लिए हम उत्तरदायी नहीं हैं।


🌷आपका दिन मंगलमय हो।🌷


       

Share:

इतिहास की 31 जुलाई 2023 तक की मुख्य घटनाओं सहित पञ्चांग - मुख्यांश ..


        ॐ श्रीगणेशाय नम:

       🙏शुभप्रभातम् जी🙏





     *आज दिनांक -

     * 31  जुलाई  2024

                *बुधवार

 *नई  दिल्ली अनुसार-


*🇮🇳शक सम्वत-* 1946

*🇮🇳विक्रम सम्वत-* 2081

*🇮🇳मास-*  श्रावण 

*🌓पक्ष-* कृष्णपक्ष

*🗒तिथि-* एकादशी 15:57 तक

*🗒पश्चात्-* द्वादशी 

*🌠नक्षत्र-* रोहिणी - 10:13 तक

*🌠पश्चात्-* मृगशिरा 

*💫करण-* बालव - 15:57 तक

*💫पश्चात्-* कौलव

*✨योग-* ध्रुव - 14:12 तक

*✨पश्चात्-* व्याघात 

*🌅सूर्योदय-* 05:42

*🌄सूर्यास्त-* 19:12

*🌙चन्द्रोदय-* 26:15

*🌛चन्द्रराशि-* वृषभ - 22:15 तक

*🌛पश्चात्-* मिथुन 

*🌞सूर्यायण -* दक्षिणायन 

*🌞गोल-* उत्तरगोल

*💡अभिजित-* कोई नहीं 

*🤖राहुकाल-* 12:27 से 14:08

*🎑ऋतु-* वर्षा 

*⏳दिशाशूल-* उत्तर 


*✍विशेष👉*


*_🔅आज बुधवार को 👉 श्रावण बदी एकादशी 15:57 तक पश्चात् द्वादशी शुरु , मुकेश शास्त्री हालुवास द्वारा संकलित पंचांग , कामदा एकादशी व्रत (सभी के लिए) , मनसा पूजा , शुक्र मघा नक्षत्र व सिंह राशि में 14:34 पर , सर्वार्थसिद्धियोग / कार्यसिद्धियोग सूर्योदय से अगले दिन सूर्योदय तक, कुमारयोग , राजयोग , सौभाग्यसूचक रोहिणी व्रत (जैन) , श्री जगन्नाथ शंकरशेठ मुरकुटे ('नाना शंकरशेठ' , ‘मुंबई के आद्य शिल्पकार’) स्मृतिदिवस , अमर शहीद श्री उधमसिंह शहीदी दिवस , श्री अमरसिंह चौधरी जयन्ती , महान साहित्यकार श्री मुन्शी प्रेमचंद जन्म दिवस , पार्श्व गायक श्री मुहम्मद रफी स्मृति दिवस व विश्व रेंजर दिवस (World Ranger Day)।_*

*_🔅कल बृहस्पतिवार को 👉 श्रावण बदी द्वादशी 15:31 तक पश्चात् त्रयोदशी शुरु।_*


*🎯आज की वाणी👉*


🌹

*अर्था भवन्ति गच्छन्ति*

         *लभ्यन्ते च पुन: पुन: ।*

*पुन:  कदापि   नायाति*

          *गतं  तु  नवयौवनम् ।।*

*भावार्थ👉*

            _धन मिलता है, नष्ट होता है| (नष्ट होने के बाद) फिर से मिलता है। परन्तु जवानी एक बार निकल जाए तो कभी वापस नहीं आती।_

🌹


*31 जुलाई की महत्त्वपूर्ण घटनाएँ👉*


1376 – ब्रिटिश संसद ने राजा के खर्चों की निगरानी का प्रस्ताव रखा।

1498 – क्रिस्टोफर कोलंबस अपनी तीसरी यात्रा के दौरान त्रिनिदाद द्वीप पर पहुंचे।

1611 – कैथोलिक यूनिवर्सिटी पोंटीफिकेल एंड रॉयल यूनिवर्सिटी की स्थापना हुई।

1658 - मुगल सम्राट औरंगजेब ने स्वयं को मंगोल का राजा घोषित किया।

1788 – मैरीलैंड अमेरिकी संविधान की पुष्टि करने वाला सातवां राज्य बना।

1848 – फ्रांस ने अपने उपनिवेशों से आखिरी गुलामों को भी मुक्त किया।

1855 – अमेरिका के पहले पशु चिकित्सा कॉलेज की स्थापना बोस्टन में की गई।

1861 – असम के चेरापूंजी में 9,300 मिलीलीटर बारिश हुई, जो एक विश्व रिकॉर्ड बन गया।

1865 - ऑस्ट्रेलिया में दक्षिण पूर्व क्लीव्सलैंड ग्रैडचेस्टर शहर में विश्व की पहली छोटी रेल लाइन शुरू।

1910 – इंग्लैंड के क्लाउड ग्राहमे व्हाइट ने पहली बार विमान को रात में उड़ाया।

1913 – बुल्गारिया ने दूसरे बाल्कन युद्ध के युद्धविराम करने की घोषणा पर हस्ताक्षर किया।

1924 - मद्रास प्रेसीडेंसी क्लब ने रेडियो प्रसारण संचालित करने का बीड़ा उठाया।

1932 – तानाशाह शासक एडॉल्फ हिटलर की राष्ट्रवादी सोशलिस्ट जर्मन वर्कर्स पार्टी (नाजी) ने विधायी चुनावों में अपनी ताकत दोगुनी कर और कुल 37.3 प्रतिशत वोट प्राप्त की।

1933 - राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने साबरमती आश्रम छोड़ा।

1935 – मॉस्को के भूमिगत मेट्रो लाइन को लोगों के लिए खोला गया।

1937 – एनिमेटड कार्टून इलेक्ट्रिक साइन बोर्ड न्यूयॉर्क में लगाया गया।

1948 - भारत में कलकत्ता में पहली राज्य परिवहन सेवा की स्थापना।

1950 – भारत और नेपाल ने शांति और मित्रता संधि पर हस्ताक्षर किए।

1971 – अपोलो-15 अंतरिक्ष यात्रियों ने इलेक्ट्रिक का साढ़े 6 घंटे की यात्रा की।

1982 – यूगोस्लाविया ने कीमतों पर छह महीने के लिए रोक लगा दी।

1991 – अमेरिकी राष्ट्रपति जॉर्ज एच डब्ल्यू बुश और सोवियत राष्ट्रपति मिखाइल गोर्बाचेव ने सामरिक शस्त्र कटौती संधि पर हस्ताक्षर किये।

1992 – सितार वादक पंडित रविशंकर मैगसेसे पुरस्कार से सम्मानित हुए।

1998 - सार्क का दसवां शिखर सम्मेलन श्रीलंका की राजधानी कोलम्बो में सम्पन्न।

2000 – लोकसभा ने छत्तीसगढ़ राज्य निर्माण विधेयक पास किया।

2003 - इस्रायल और फ़िलिस्तीन के सुरक्षा मंत्रियों की बैठक येरूशलम में समाप्त।

2004 - आर्थिक सहयोग मंच बिम्सटेक का नाम बदलकर 'बंगतक्षेस' किया गया।

2005 - उज़बेकिस्तान ने अमेरिका को अपने सैनिक अड्डे हटा लेने का आदेश दिया।

2006 - श्रीलंका में युद्ध विराम समझौता समाप्त, एलटीटीई के साथ संघर्ष में 50 लोग मारे गये।

2006 – फिदेल कास्त्रो ने अपने भाई को सत्ता सौंपी। 

2007 - भारतीय मूल के अमेरिकी डॉक्टर सुधीर पारिख को पाल हैरिस अवार्ड प्रदान किया गया।

2008 - थाइलैंड की एक अदालत ने देश के पूर्व प्रधानमंत्री थॉक्सिन शिनावात्रा की पत्नी को कर चोरी के मामले में दोषी पाये जाने पर तीन वर्ष की सज़ा सुनाई।

2010 – बाढ़ से पाकिस्तान में 900 लोगों की मौत हुई।

2012- प्रो. अशोक सेन को पहले यूरी मिलनर फंडामेंटल फिजिक्स प्राइज़ (मौलिक भौतिकी पुरस्कार) के नौ विजेताओं में से एक विजेता घोषित किया गया।

2012 – अमेरिकी तैराक माइकल फेल्प्स ने लंदन ओलंपिक में 6 मेडल जीते। इससे वह सबसे ज्यादा कुल 22 ओलंपिक मेडल जीतने वाले खिलाड़ी बन गए।

2014 – विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार पश्चिम अफ्रीका में इबोला से 57 से अधिक लोगों की मौत हुई।

2019 - अंतरिक्ष यात्रियों की अंतर्राष्ट्रीय फेडरेशन के प्रतिनिधिमंडल ने डॉ. जितेन्द्र सिंह से मुलाकात की।

2019 - नेपाल में अमेरिकी दूतावास ने काठमांडू में एक दक्षिण एशिया एयर क्वालिटी टेक कैंप का आयोजन किया।

2019 - राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने ट्रिपल तलाक बिल पर हस्ताक्षर किये।

2019 - नासा के TESS मिशन ने TOI 270 नामक ग्रहीय तंत्र की खोज की।

2020 - नेपाली विदेश मंत्री ने कहा कि भारत, नेपाल और यूनाइटेड किंगडम के बीच वर्ष 1947 का समझौता जो गोरखा सैनिकों की सैन्य सेवा से संबंधित है, ‘निरर्थक’ हो गया है।

2020 - आंध्रप्रदेश की तीन राजधानियों से संबंधित योजना को राज्य के राज्यपाल विश्व भूषण हरिचंदन ने मंज़ूरी दे दी।

2021 - लेफ्टिनेंट जनरल के रवि प्रसाद, पीवीएसएम , वीएसएम सेना में सेवा के 29 साल पूरे करने के बाद सेवानिवृत्त हुए व वाइस एडमिरल जी अशोक कुमार 39 वर्ष की शानदार सेवा के बाद सेवानिवृत्त हुए।

2022 -  वेटलिफ्टिंग में जेरेमी लालरिनुंगा ने 67 किग्रा भारवर्ग में (स्वर्ण पदक जीतकर) इतिहास रचा।

2022 - केंद्र सरकार ने भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) अधिकारी संजय अरोड़ा को दिल्ली पुलिस का नया आयुक्त नियुक्त किया।

2022 - मुंबई में चाबहार दिवस सम्‍मेलन शुरू हुआ , ईरान, कजाखिस्‍तान, किरगिज्‍स्‍तान , ताजिकिस्‍तान , तुर्कमेनिस्‍तान , उज्बेकिस्‍तान और अफगानिस्‍तान बैठक में शामिल हुए।

2023 - हरियाणा के मेवात में शोभायात्रा के दौरान बवाल , धारा 144 लागू , दो की मौत , 15 पुलिसकर्मी घायल , स्कूल-इंटरनेट बंद बंद किए।

2023 - डीजीसीए ने एयर इंडिया और इंडिगो को विमान आयात करने की सैद्धांतिक मंजूरी दी।

2023 - भारतीय नौसेना प्रमुख का ओमान दौरा (31 जुलाई - 02 अगस्त 2023) शुरू हुआ।

2023 - संसद ने सिनेमैटोग्राफ (संशोधन) विधेयक, 2023 पारित किया।

2023 - फीनिक्स, एरिजोना शहर में 108°F (42.2°C) के उच्च तापमान ने 110°F या उससे अधिक तापमान के लगातार 31 दिनों के गर्मी रिकॉर्ड को तोड़ा।

2023 - अफ्रीका में पहले अंग्रेजी दास किले का स्थान मिला - फोर्ट कोरमंटाइन, 1631 में निर्मित, फोर्ट एम्स्टर्डम, घाना में।

2023 - भारत की जी20 अध्यक्षता के तहत थिंक-20 शिखर सम्मेलन मैसूर में शुरू हुआ।


*31 जुलाई को जन्मे व्यक्ति👉*


1880 – महान साहित्यकार, लेखक, संपादक और पत्रकार मुंशी प्रेमचंद का जन्म उत्तर प्रदेश में वराणसी के निकट लम्ही गांव में हुआ।

1902 - के. शंकर पिल्लई - जिन्हें शंकर के नाम से जाता है, प्रसिद्ध भारतीय कार्टूनिस्ट थे।

1907 - दामोदर धर्मानंद कोसांबी - भारत के प्रसिद्ध विद्वान, भाषा-वैज्ञानिक और गणितज्ञ।

1916 - मोहन लाल सुखाड़िया - प्रसिद्ध राजनीतिज्ञ तथा राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री।

1941 - अमरसिंह चौधरी गुजरात के भूतपूर्व आठवें मुख्यमंत्री।

1947- मुमताज़- प्रसिद्ध फ़िल्म अभिनेत्री।

1998 - श्रीजा अकुला एक भारतीय टेबल टेनिस खिलाड़ी।


*31 जुलाई को हुए निधन👉*


1865  - जगन्नाथ शंकरशेठ मुरकुटे (नाना शंकरशेठ , मुंबई के आद्य शिल्पकार) भारत के एक परोपकारी व शिक्षाविद थे।

1912 - ह्यूम, ए. ओ. - एक अवकाश प्राप्त अंग्रेज़ अधिकारी थे।

1940 – ब्रिटिश सरकार ने उग्र क्रांतिकारी, स्वतंत्रता सेनानी व समाज सुधारक ऊधम सिंह को लंदन में फांसी दी।

1941 - आशुतोष दास - स्वतंत्रता सेनानी व समाज सेवक।

1968 - श्रीपाद दामोदर सातवलेकर - 20वीं शताब्दी के भारतीय सांस्कृतिक उन्नयन में विशेष योगदान देने वाले विद्वान।

1980 – पद्मश्री पुरस्कार से अलंकृत प्रसिद्ध पार्श्व गायक मुहम्मद रफी का निधन हुआ।

2019 - प्रख्यात अर्थशास्त्री और आरबीआइ के पूर्व डिप्टी गवर्नर सुबीर गोकर्ण का निधन।

2020 - सा. कंदासामी तमिल भाषा के विख्यात साहित्यकार।

2020 - आर. डी. प्रधान - पूर्व केंद्रीय गृह सचिव थे।

2021 - मान कौर - भारतीय ट्रैक-एंड-फील्ड एथलीट थीं।

2021 - जम्मू-कश्मीर के पुलवामा की मुठभेड़ में जैश-ए-मोहम्मद का आतंकवादी और पाकिस्तान के पंजाब प्रांती अबू सैफुल्ला उर्फ 'लंबू' की मौत हुई।

2022 - मशहूर बास्केटबॉल खिलाड़ी बिल रसेल (88) का निधन हुआ।

2022 - तानाशाही को उखाड़ फेंकने वाले फिलीपीन के पूर्व राष्ट्रपति फिदेल रामोस (94) का COVID -19 से निधन हुआ।

2022 - प्रसिद्ध बंगाली गायिका निर्मला मिश्रा (81) का हार्टअटैक से निधन हुआ।

2022 - अल कायदा सरगना अयमान अल जवाहिरी ड्रोन हमले में मारा गया।

2023 - अमेरिकी अभिनेता एंगस क्लाउड (25) का निधन हुआ।

2023 - इथियोपियाई आनुवंशिकीविद् और कृषिविज्ञानी मेलाकु वोरेडे (87) का निधन हुआ।


*31 जुलाई के महत्त्वपूर्ण अवसर एवं उत्सव👉*


🔅 श्री जगन्नाथ शंकरशेठ मुरकुटे ('नाना शंकरशेठ' , ‘मुंबई के आद्य शिल्पकार’) स्मृतिदिवस।

🔅 अमर शहीद श्री उधमसिंह शहीदी दिवस।

🔅 श्री अमरसिंह चौधरी जयन्ती।

🔅 महान साहित्यकार श्री मुन्शी प्रेमचंद जन्म दिवस।

🔅 पार्श्व गायक श्री मुहम्मद रफी स्मृति दिवस।

🔅 विश्व रेंजर दिवस (World Ranger Day)।


*कृपया ध्यान दें जी👉*

    *यद्यपि इसे तैयार करने में पूरी सावधानी रखने की कोशिश रही है। फिर भी किसी घटना , तिथि या अन्य त्रुटि के लिए मेरी कोई जिम्मेदारी नहीं है।*


🌻आपका दिन मंगलमय हो जी ।🌻


Share:

मंगलवार, 30 जुलाई 2024

देश व राज्यों का टांप हेडलाइन मुख्य समाचार




*1* बीते दस वर्षों में 25 करोड़ लोग गरीबी से बाहर निकले', सीआईआई के कार्यक्रम में बोले पीएम मोदी


*2* पीएम मोदी ने कहा कि आज भारत दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी आर्थिक ताकत है। और वो दिन दूर नहीं जब भारत दुनिया की तीसरे सबसे बड़े इकोनॉमिक पावर बन जाएगा। पीएम ने कहा, "मैं जिस बिरादरी से आता हूं उस बिरादरी की पहचान बन गई है चुनाव से पहले जो बातें करते हैं चुनाव के बाद भुला देते हैं। मैं वैसा नहीं हूं। इसलिए मैं याद दिला देता हूं मैंने कहा था मेरे तीसरे टर्म में देश तीसरे नंबर की इकोनॉमी बनेगा


*3* पीएम सूर्य घर योजना में हर घर को ₹75,000 मिलेंगे, मोदी बोले- ये योजना रिवॉल्यूशन लाएगी, हमनें ग्रीन जॉब सेक्टर के लिए रोडमैप तैयार किया


*4* भारत बहुत सधे हुए कदमों से लगातार आगे बढ़ रहा है। 2014 में जब आपने हमें सेवा करने का अवसर दिया  तब सबसे बड़ा प्रश्न यही था इकोनॉमी को कैसे वापस पटरी पर लाएं। 2014 से पहले ही फ्रेजाइल फाइव वाली स्थिति और लाखों करोड़ों के घोटाले के बारे में यहां हर कोई पता है। इकोनॉमी की क्या स्थिति थी- पीएम मोदी


*5* सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र को लगाई फटकार, कहा- सेवानिवृत्त कैप्टनों की पेंशन से जुड़ी सभी अड़चनें करें दूर


*6* बंगाल में कांग्रेस का ऐक्शन, अधीर रंजन चौधरी ने प्रदेश अध्यक्ष पद से दिया इस्तीफा


*7* झारखंड में हावड़ा-मुंबई मेल पहले से डिरेल मालगाड़ी से टकराई, 18 डिब्बे पटरी से उतरे; अब तक 2 की मौत, 20 घायल


*8* राजस्थान: राजसमंद में बड़ा हादसा...निर्माणाधीन सामुदायिक भवन की छत गिरी, चार लोगों की हुई दर्दनाक मौत; 9 घायल


*9* केरल के वायनाड में लैंडस्लाइड, 80 की मौत, 400 लापता, 4 गांव बहे; सेना बुलाई गई, बारिश की वजह से एयरफोर्स का हेलिकॉप्टर लौटा


*10* रक्षाबंधन से पहले लाडली बहनों को एमपी सरकार का तोहफा, सस्ता कर दिया LPG सिलेंडर


*11* दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के स्वास्थ्य को लेकर इंडिया गठबंधन की जंतर मंतर पर रैली शुरू हो गई है। मंच पर आम आदमी पार्टी के कई बड़े नेता पहुंच चुके हैं।


*12* सेंसेक्स 99 अंक की तेजी के साथ 81,455 पर बंद, निफ्टी भी 21 अंक चढ़ा, टाटा मोटर्स टॉप गेनर रहा


*13* मनु भाकर ने रचा इतिहास, एक ओलंपिक में दो मेडल जीतने वाली बनीं भारत की पहली एथलीट।

Share:

अब तक का मुख्य समाचार

 



➡लखनऊ-यूपी विधानसभा में कई महत्वपूर्ण अध्यादेश पास हुए, यूपी निजी विवि चतुर्थ संशोधन विधेयक 2024 पारित, यूपी सार्वजनिक परीक्षा विधेयक 2024 हुआ पास, यूपी विधि विरुद्ध धर्म संपरिवर्तन प्रतिषेध विधेयक पास.


➡लखनऊ-यूपी विधानसभा में लव जिहाद बिल हुआ पास, यूपी में लव जिहाद मामले में उम्रकैद का प्रावधान, लव जिहाद बिल में उम्रकैद की सजा का प्रावधान, कई अपराधों में सजा दोगुनी तक बढ़ाई गई, बेल मिलने में भी तमाम शर्तें लगाई गई.


➡लखनऊ-4 IPS,14 PPS अफसर 31 जुलाई को होंगे रिटायर, डीजी इंक्वायरी तनुजा श्रीवास्तव कल होंगी रिटायर, ADG सुनील कुमार गुप्ता कल होंगे रिटायर, एसपी रेलवे अष्टभुजा सिंह भी कल रिटायर होंगे, SP महिला सुरक्षा रुचिता चौधरी कल रिटायर होंगी.


➡लखनऊ-दिल्ली कोचिंग हादसे के बाद प्रशासन अलर्ट, लखनऊ की तमाम कोचिंग संस्थानों में छापेमारी, हजरतगंज,कपूरथला में कई कोचिंगों में छापा, मानक अनुरूप ना चलने वाली कोचिंग पर कार्रवाई, LDA की टीम कोचिंग में कर रही है छापेमारी.


➡लखनऊ-लव जिहाद कानून पर लोकदल की प्रतिक्रिया, इस कानून का उद्देश्य अल्पसंख्यकों को दबाना-लोकदल, प्रदेश में किसानों की हालत बहुत नाजुक है-लोकदल, किसान की समस्या का कोई ध्यान नहीं है-लोकदल, सिर्फ सरकार जनता का ध्यान भटका रही है-लोकदल.


➡लखनऊ-यूपी शिया सेंट्रल वक्फ बोर्ड का बड़ा एक्शन, दरगाह-ए-आलिया नजफ को कारण बताओ नोटिस, बोर्ड की छवि को धूमिल करने पर जारी किया नोटिस, बोर्ड द्वारा दिए गए निर्देश का पालन न करने पर नोटिस, दरगाह-ए-आलिया नजफ के बैंकखातों की होगी जांच, जिम्मेदारों के खिलाफ सबूत मिलने पर होगी कार्रवाई, दरगाह ए आलिया जोगीपुरा बिजनौर को नोटिस जारी, बोर्ड के चेयरमैन अली ज़ैदी ने जारी किया नोटिस.


➡लखनऊ-यूपी परिवहन निगम और मेसर्स एवीजी लॉजिस्टिक में करार, परिवहन बसों में जल्द उपलब्ध होगी कोरियर और पार्सल सेवा, मेसर्स एवीजी लॉजिस्टिक के साथ 5 सालों का हुआ अनुबंध, 9 सितंबर, 2024 तक तैयार किया जाएगा आवश्यक इंफ्रास्ट्रक्चर , सुविधा का लाभ 11 हजार साधारण,AC बसों में मिल सकेगा, आगरा,गाजियाबाद, मेरठ, सहारनपुर में सर्वाधिक लाभ की उम्मीद, अलीगढ़, मुरादाबाद, बरेली, हरदोई, इटावा भी लाभ की संभावना.


➡लखनऊ -वन राज्य मंत्री केपी मलिक ने ऊर्जा मंत्री को लिखा पत्र , बड़ौत में विद्युत व्यवस्था अत्यंत दयनीय-केपी मलिक, शासन के निर्देशों के अनुसार विद्युत आपूर्ति नहीं-मलिक , खराब ट्रांसफार्मर को समय से न बदलने की भी शिकायत , कर्मियों की लापरवाही से सरकार की छवि खराब-मलिक


➡लखनऊ-पूर्व सांसद संघमित्रा मौर्य को मिली जमानत, MP-MLA कोर्ट से संघमित्रा मौर्य को जमानत, संघमित्रा पर बिना तलाक दूसरी शादी का आरोप, कोर्ट से संघमित्रा के खिलाफ जारी था NBW, आज MP-MLA कोर्ट में पेश हुई संघमित्रा मौर्य, MP-MLA कोर्ट ने 12 अगस्त तक अंतरिम जमानत दी, 50-50 हजार के 2 मुचलकों पर कोर्ट ने दी जमानत.


➡लखनऊ -यूपी कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय का बयान, यूपी में लव जिहाद बिल पर बोले अजय राय, यह सरकार रोज नए-नए कानून बनाती है-अजय, ये खुद कानून को मानने वाले लोग नहीं है-अजय, 2021 में भी ये कानून लेकर आए थे- अजय, उसमें 10 साल का सजा का प्रावधान लाए थे-अजय, अब ये विधेयक में उम्रकैद का प्रावधान लाए हैं-अजय, इसमें जब मुकदमा दर्ज हो, पूरी जांच हो- अजय, कोई गलत तरीके से फंसा तो जीवन बर्बाद होगा-अजय, मामले की निष्पक्ष जांच कर कार्रवाई की जाए-अजय.


➡लखनऊ-यूपी कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय का उपचुनाव पर बयान, 10 सीटों पर मजबूती से कांग्रेस चुनाव लड़ेगी-अजय राय, जिन सीटों पर NDA का दावा,वहां हम चुनाव लड़ेंगे-अजय, बाकी जगह सपा लड़ेगी और हम सभी सीट जीतेंगे-अजय.


➡लखनऊ-दुबग्गा मंडी में व्यापारियों के लिए लगा बिजली कैंप, कैंप लगाकर व्यापारियों के कराए जा रहे कनेक्शन, सचिव रेनू वर्मा की निगरानी में हो रहे कनेक्शन, दुबग्गा मंडी के व्यापारियों को दिए जा रहे हैं कनेक्शन, बिजली के कारण दुबग्गा सब्जी मंडी में हुई थी हड़ताल, बिजली कट जाने से सब्जी सड़कर हुई थी बर्बाद, मंडी निदेशक अंजनी सिंह ने भी मंडी का किया दौरा, मंडी में साफ सफाई और सुविधाओं के दिए निर्देश.


➡लखनऊ-लखनऊ विवि का तीसरा कैंपस सरोजनीनगर में बनेगा, जानकीपुरम के बाद अब सरोजनीनगर में बनेगा कैंपस, जमीन चिंहित करने के लिए टीम गठित की गई, लखनऊ विवि के कृषि संकाय की स्थापना की जाएगी.


➡मुरादाबाद -मुरादाबाद से सपा सांसद रुचिवीरा का बयान, केजरीवाल दिल्ली में बहुत अच्छा काम कर रहे थे-रुचिवीरा, इसीलिए उनको झूठे केस में फंसाया गया- रुचिवीरा, सीएम केजरीवाल को जेल में बंद किया गया-रुचिवीरा , योगी आदित्यनाथ जी अपनी कुर्सी बचाए- रुचिवीरा.


➡कन्नौज-आगरा लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर भीषण हादसा, मंत्री नंद गोपाल नंदी के बेटा-बहू घायल, हादसे में कार सवार पति पत्नी हुए घायल, डिवाइडर से टकराकर मर्सडीज कार दुर्घटनाग्रस्त , मामूली घायल हुए मंत्री पुत्र अभिषेक,बहू कीर्तिका, मेडिकल कॉलेज से दोनों लखनऊ PGI रेफर, लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे के तिर्वा कट पर हादसा.


➡अमरोहा-अमरोहा पहुंचे संघ प्रमुख मोहन भागवत, संघ प्रमुख मोहन भागवत  का बयान, देश, धर्म अलग-अलग नहीं बल्कि एक ही है- भागवत, जब से दुनिया बनी, तब से सनातन धर्म चला आ रहा-भागवत, गुरुकुल में जाकर व्यवस्थाएं समझनी चाहिए-मोहन भागवत

मोहन भागवत ने छात्राओं के सवालों के जवाब भी दिए, आचार्य सुमेधा ने मोहन भागवत को स्मृति चिन्ह भेंट किया, मोहन भागवत विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल हुए, कन्या गुरुकुल महाविद्यालय में पहुंचे थे मोहन भागवत.


➡दिल्ली-लोकसभा में अखिलेश यादव ने दिखाए तेवर, सांसद अनुराग ठाकुर ने राहुल गांधी जाति पूछी थी, अनुराग ठाकुर के बयान से विपक्षी सांसद नाराज, अखिलेश यादव ने राहुल गांधी की तरफ से कमान संभाली, सीधे शब्दों में कहा कि आप जाति नहीं पूछ सकते हैं, आप जाति कैसे पूछ सकते हैं- अखिलेश यादव, आप पूर्व मंत्री हैं, बड़े दल के नेता हैं- अखिलेश यादव, आप शकुनी, दुर्योधन तक ये ले आए- अखिलेश यादव, लेकिन आप जाति कैसे पूछ सकते हैं- अखिलेश यादव, आप जाति नहीं पूछ सकते हैं-अखिलेश यादव.


➡अलीगढ़-भाजपा सांसद सतीश गौतम पर दर्ज हुआ मुकदमा, RTI एक्टिविस्ट पंडित केशव के वाद पर केस दर्ज, MP-MLA कोर्ट से सतीश गौतम पर केस दर्ज कराया, अक्टूबर 2023 में कोर्ट में वाद किया था दायर, सतीश गौतम पर जान की धमकी देने का आरोप


➡सहारनपुर-सहारनपुर पहुंचे पूर्व भाजपा प्रदेश अध्यक्ष रमापति राम त्रिपाठी, बजट प्रदेश एवं देश को गति देने वाला है- रमापति राम त्रिपाठी, 2.44 लाख करोड़ का आवंटन किया गया- रमापति राम त्रिपाठी, यह बजट यूपी के विकास को बहुत आगे तक ले जाएगा- रमापति, बजट से किसान, मजदूर, युवा,व्यापारी सभी को लाभ मिलेगा- रमापति, 12 नए औद्योगिक पार्क बनाने की बात कही गई है- रमापति राम त्रिपाठी, यूपी में दो से तीन नए इंडस्ट्रियल पार्क बनने की उम्मीद रमापति.


➡दिल्ली-आप विधायक शिवचरण गोयल का बयान, मोदी जी अरविंद केजरीवाल से डरे हुए हैं-गोयल, इसीलिए केजरीवाल को जेल में बंद किया हैं-गोयल , 2 साल से ED,CBI का मामला चल रहा है-गोयल, मतलब यह है ED,CBI,पुलिस निकम्मी है-गोयल.


➡दिल्ली-लोकसभा में अखिलेश यादव सपा संसदीय दल के नेता, बाबू सिंह कुशवाहा सपा संसदीय दल के उपनेता बने, धर्मेंद्र यादव सपा संसदीय दल के मुख्य सचेतक बने, अवधेश प्रसाद को अधिष्ठाता मंडल का सदस्य बनाया.


➡दिल्ली-आप राज्यसभा सांसद संजय सिंह का बयान, केजरीवाल जी को तानाशाही से गिरफ्तार किया-संजय, हम लोग उसके खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं- संजय , इंडिया ब्लॉक के सभी नेता यहां पहुंचे थे- संजय, आज हमने पार्लियामेंट में प्रदर्शन किया - संजय, कोचिंग सेंटर को रेगुलेट के लिए पीएम को पत्र लिखा.


➡हरिद्वार-हरिद्वार में कांवड़ियों का पुष्पवर्षा से स्वागत, CM पुष्कर धामी ने कांवड़ियों पर पुष्पवर्षा की, सीएम धामी से हेलीकॉप्टर से पुष्पवर्षा की, भल्ला कॉलेज से हरकी पैड़ी तक पुष्पवर्षा की, हेलीकॉप्टर सीएसआर होते हुए कांवड़ पटरी पहुंचा, कांवड़ियों ने हर हर महादेव के जयकारे लगाए, CM धामी ने कांवड़ियों का पैर धोकर स्वागत किया।


Share:

डीएम व एसपी ने जिला कारागार का किया औचक निरीक्षण

 



देवरिया 30 जुलाई।  जिलाधिकारी दिव्या मित्तल व पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा ने मंगलवार को जिला कारागार का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण में कोई भी आपत्तिजनक सामग्री नहीं मिली।

        जिलाधिकारी  व पुलिस अधीक्षक ने संयुक्त रूप से पुलिस बल के साथ जिला कारागार का औचक निरीक्षण किया। पेयजल व स्वच्छता व्यवस्था पर सन्तोष जताया। डीएम ने दवाओं की उपलब्धता एवं ओपीडी के संबंध में जानकारी प्राप्त की। निरीक्षण के समय सात कैदी चिकित्सारत मिले। उन्होंने जेल मैन्युअल के मुताबिक मिल रही सुविधाओं के संबन्ध में जानकारी प्राप्त की।

          इस दौरान परिसर में वे एक-एक बैरक में पहुंचे और वहीं की स्थिति देखी, साथ ही बैरक में रह रहे बंदियों व कैदियों से उनकी समस्याएं भी पूछी। बंदियों को उनकी समस्याओं का जल्द निस्तारण कर लेने का आश्वासन दिया। डीएम ने पाकशाला का भी जायजा लिया और खाने की गुणवत्ता के विषय में जानकारी प्राप्त की। उन्होंने जेल प्रशासन से जेल की समस्त गतिविधियों की जानकारी भी प्राप्त की। निरीक्षण के दौरान सीसीटीवी कैमरे काम करते मिले। इस दौरान जेल अधीक्षक प्रेम सागर शुक्ला सहित कारागार प्रशासन के विभिन्न अधिकारी मौजूद थे।


Share:

पहली बार देवरिया जनपद में उच्चतम न्यायालय के वाद का लोक अदालत में हुआ सेटेलमेन्ट

 


 देवरिया 30  जुलाई।पहली बार उच्चतम न्यायालय में विवादों का समाधान करने के लिए सोमवार को अपराह्न 02 बजे वीडियो कान्फ्रेन्सिग के माध्यम से विशेष लोक अदालत का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य न्यायामूर्ति डी0वाई0 चन्द्रचूड़, न्यायामूर्ति जे0बी0पादरीवाला, न्यायमूर्ति मनोज मिश्रा व वरिष्ठ अधिवक्ता  कपिल सिब्बल उपस्थित रहें। 

         मा0उच्चतम न्यायालय के विशेष लोक अदालत हेतु पहली बार देवरिया जनपद के प्रकरण वाद संख्या सी0ए0-952/2017/ 15792/2014 मंगलमणि त्रिपाठी बनाम बासुदेव पाण्डेय को चिन्ह्रित किया गया। जिसे मा0 जनपद न्यायाधीश देवेन्द्र सिंह के कुशल मार्ग दर्शन में सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकारण मनोज कुमार तिवारी द्वारा उक्त प्रकरण का सेटेलमेन्ट कराने में महत्पूर्ण भूमिका निभाते हुये विशेष प्रयास किया गया जिसकी सराहना राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ द्वारा भी की गयी। 

          उक्त प्रकरण में जनपद न्यायाधीश के द्वारा विशेष लोक अदालत हेतु गठित समिति के द्वारा पक्षकारो के मध्य प्री-सिटिंग बैंठक आयोजित की गयी, जिसमें समिति के द्वारा पक्षकारों से बात करने के उपरान्त उनके द्वारा मामले में सेटेलमेन्ट प्रदान करने हेतु अपनी सहमति प्रदान कर दी गयी, जिसे  उच्चतम न्यायालय के मुख्य न्यायमूर्ति, डी0वाई0 चन्द्रचूड, न्यायमूर्ति मनोज कुमार मिश्रा व न्यायमूर्ति  जे0 बी0 पादरीवाला के पीठ द्वारा आज वीडियो कान्फ्रेन्सिग के माध्यम से देवरिया जनपद के वाद का पहली बार पक्षकारो के समक्ष उच्चतम न्यायालय द्वारा सफलतापूर्वक समाप्त करा दिया गया।


Share:

जिलाधिकारी ने दिवंगत व्यापारी की पत्नी को सौंपा दस लाख रुपये का चेक

 



*मुख्यमंत्री व्यापारी दुर्घटना बीमा योजनांतर्गत दिया चेक*


*जिलाधिकारी की अध्यक्षता में व्यापार बन्धु की बैठक आयोजित*


            देवरिया 30 जुलाई। जिलाधिकारी दिव्या मित्तल की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट सभागार में व्यापार बंधु की बैठक आयोजित हुई। बैठक में डीएम ने व्यापारियों की समस्या प्राथमिकता के आधार पर निस्तारित करने के निर्देश दिए।

         बैठक के प्रारंभ में जिलाधिकारी ने स्वर्गीय सुरेश यादव, स्वामी सर्वश्री यादव ऑटो सर्विस सेंटर, सोनबरसा मोड़, सलेमपुर की पत्नी वंदना देवी को दस लाख रुपये का चेक सौंपा। यह सहायता राशि मुख्यमंत्री व्यापारी दुर्घटना बीमा योजना अंतर्गत दी गई है। राज्य कर विभाग में पंजीकृत प्रत्येक व्यापारी को प्रदेश सरकार द्वारा  मुख्यमंत्री व्यापारी दुर्घटना बीमा योजना से निःशुल्क कवरेज प्रदान की जाती है। जिलाधिकारी ने जनपद के सभी व्यापारियों से अनुरोध किया कि वे अपना पंजीकरण राज्य कर विभाग में करा लें। इससे आकस्मिक स्थिति में उनके परिजनों को आर्थिक सुरक्षा प्राप्त होगी। इस सहायता राशि के लिए व्यापारियों ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ जिला प्रशासन का आभार व्यक्त किया।

        बैठक में व्यापार मंडल द्वारा जनपद के समस्त व्यापारिक प्रतिष्ठानों में साप्ताहिक बंदी लागू करने की मांग की गई। व्यापारी नेताओं द्वारा बताया गया कि श्रम कार्यालय द्वारा जो रोस्टर लागू किया गया है, उसका अनुपालन जनपद के किसी भी नगर या उपनगर में नहीं हो रहा है। जिस पर जिलाधिकारी ने उचित कार्रवाई के लिए आश्वस्त किया। व्यापारियों ने बिजली के लटकते तारों का मुद्दा उठाया जिस पर अधिशासी अभियंता विद्युत ने बताया कि इसके लिए मेसर्स लेजर पावर एंड इंफ्रा प्राइवेट लिमिटेड, कोलकाता द्वारा रिवेंप योजना के अंतर्गत शहर में  बिजली के लटकते तार एवं जर्जर पोल को बदलने का कार्य चरणबद्ध तरीके से किया जा रहा है।  शीघ्र ही सभी तारों एवं जर्जर पोलों को सही कर लिया जाएगा। अभी तक 570 पोल का काम पूरा हो चुका है तथा रेलवे स्टेशन रोड पर कार्य हो रहा है। जिस पर जिलाधिकारी ने कार्रवाई की गति तेज करने का निर्देश दिया। 

        व्यापारियों ने शहर में खुले में बिक रही मीट-मांस-मछली की दुकानों का मुद्दा उठाया। जिस पर जिलाधिकारी ने नगर पालिका को शहर के बाहर एकीकृत मीट मछली विक्रय केंद्र की स्थापना करने का निर्देश दिया।  अध्यक्ष जिला उद्योग व्यापार मंडल ने कोऑपरेटिव चौराहे पर 18 दुकानों का विस्थापन और उससे प्रभावित व्यापारियों का मुद्दा उठाया। व्यापारी नेता एवं पूर्व विधायक रवींद्र प्रताप मल्ल, अध्यक्ष व्यापार मंडल शक्ति गुप्ता ने भी व्यापारियों की विभिन्न समस्याओं को उठाया। जिलाधिकारी ने सभी व्यापारी बंधुओ से आग्रह किया कि वह अपना जीएसटी रिटर्न समय से दाखिल करें। उन्होंने बताया कि जीएसटी रिटर्न करने के कई फायदे होते हैं, जिसमें रियायती लोन भी शामिल है।

        बैठक में एडीएम वित्त एवं राजस्व अरुण कुमार राय, अपर पुलिस अधीक्षक डॉ भीम कुमार गौतम, उपायुक्त जीएसटी पंकज लाल, अधिशासी अभियंता पीडब्लूडी आरके सिंह सहित विभिन्न अधिकारी एवं बड़ी संख्या में व्यापारी बंधु उपस्थित थे।


Share:

वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने पेश किया बजट-

 ब्रेकिंग






लखनऊ।

वित्तमंत्री सुरेश खन्ना, अनुपूरक बजट पर..


बजट- 12909 करोड़ 93 लाख रु

राजस्व लेखे व्यय - 4 हजार 227.94 करोड़ रु

पूंजी लेखे का व्यय - 7,981.99 करोड़ रु


प्रस्तावित अनुपूरक बजट का आकार इस वर्ष के मूल बजट का 1.66% 


औद्योगिक विकास - ₹7500.18 करोड़

ऊर्जा विभाग - ₹2000 करोड़

परिवहन विभाग - ₹1000 करोड़

नगर विकास विभाग(अमृत योजना सहायतार्थ)- ₹600 करोड़


उप्र कौशल विकास -₹200 करोड़

ग्रामीण स्टेडियम ओपन जिम हेतु - ₹100 करोड़

माध्यमिक शिक्षा विभाग(284 राजकीय इंटर कॉलेजों में लैब हेतु) तथा 28.40 करोड़ रु 1040 राजकीय माध्यमिक विद्यालयों मे ICT लैब हेतु ₹66.82 करोड़


संस्कृति विभाग- ₹74.90 करोड़

अटल आवासीय विद्यालय स्थापना हेतु - 53.15 करोड़ व ₹2.79 करोड़

रोजगार मिशन  -₹49.80 करोड़

विधानसभा सचिवालय में डाटा सेंटर नवीनीकरण हेतु -₹3.25 करोड़

Share:

पांव में छाले,जुबां पर भोले के जयकारे,भीषण गर्मी में भी नहीं डिग रहा भक्तों का कदम,तपती सड़कों पर बढ़ रहे आगे

 


मेरठ।देवाधिदेव महादेव का प्रिय महीना सावन 22 जुलाई से शुरू है।देवाधिदेव महादेव के भक्त उनकी कृपा पाने के लिए भक्ति में लीन हैं।इस पूरे महीने शिवालयों में भक्तों का तांता लगा रहता है।भक्त कांवड़ भी उठाते हैं।पांव में छाले और जुबां पर महादेव के जयकारों के साथ कांवड़िये मंजिल की ओर बढ़ते जा रहे हैं।कुछ मन्नत पूरी होने पर कांवड़ ला रहे हैं तो कुछ ने कांवड़ के साथ ही मन्नत भी मांगी है।

      उत्तर प्रदेश के मेरठ में हाईवे पर कांवड़ियों की संख्या और दिनों से आज चार गुना अधिक रही।बारिश न होने से उमस और भीषण गर्मी है।भीषण गर्मी का एहसास और माैसम प्रतिकूल होने के बावजूद देवाधिदेव महादेव के भक्तों के कदम नहीं रुक रहे हैं।मेरठ में मोदीपुरम,कंकरखेड़ा,रुड़की रोड और दिल्ली रोड पर 150 से अधिक कांवड़ सेवा शिविर लगाए गए हैं। इन शिविरों में भक्त कुछ देर आराम करते हैं और फिर अपने गंतव्यों की ओर बढ़ रहे हैं।

   आसमान से बरस रही आग,तपती सड़क, 37 डिग्री तापमान में सड़क पर नंगे पैर चलते कांवड़ियों का छलनी शरीर के असहनीय दर्द को भूलकर बम-बम भोले का उद्घोष करते हुए कांवड़ियों का सैलाब सड़कों पर उतर आया है।देवाधिदेव महादेव की भक्ति कांवड़ियों के पैरों के छाले में दर्द पर भारी पड़ रही है। महादेव भक्ति में डूबे भक्त शिवालयों की तरफ बढ़ रहे हैं। सेवक जगह-जगह कांवड़ शिविरों में कांवड़ियों की सेवा को अपना शौभाग्य मानकर चल रहे हैं।शिविरों में सेवा करते हुए वीआईपी भी देखे जा रहे हैं।

   गर्मी ने आज मंगलवार 12 बजे के बाद कांवड़ियों के कदम रोक दिए।कांवड़ियों को शिविरों में विश्राम के लिए रुकना पड़ा। मेरठ के खिर्वा चौराहा के निकट कंकरखेड़ा व्यापार संघ की ओर से लगाए गए कांवड़ सेवा शिविर में दिल्ली यमुना किनारे मरघट वाले हनुमान मठ के मुख्य महंत वैभव शर्मा, सांसद अरुण गोविल,पूर्व विधायक सत्यप्रकाश अग्रवाल, कंकरखेड़ा व्यापार संघ अध्यक्ष नीरज मित्तल,भाजपा पूर्व महानगर अध्यक्ष मुकेश सिंहल,रालोद नेता सुनील रोहटा कांवड़ियों का चिकित्सा उपचार करते मिले। इस दौरान गणेश अग्रवाल, नीरज जटौली, पं. संजय त्रिपाठी, ठा. ओपी सिंह, हेतराम शाक्य, सुनील शर्मा आदि कांवड़ियों को भोजन कराकर धर्म लाभ उठाया।

  बता दें कि धार्मिक मान्यताओं के अनुसार कांवड़ के कुछ नियम होते हैं।पहला नियम यह है कि जिस परिवार से कोई व्यक्ति या महिला हरिद्वार या गंगोत्री से कांवड़ लेने जाते हैं तो उनके साथ-साथ पूरा परिवार नियमों का पालन करना होता है।कांवड़ उठाने के बाद से परिवार में नियम लागू हो जाते हैं। उसी समय से तेल में तला भोजन बनना बंद हो जाता है। इतना ही नहीं घर की सफाई में झाड़ू का प्रयोग नहीं होता है।थपकी से कपड़े धोने पर भी प्रतिबंध है। साथ ही घर में किसी जानवर या पशु को पीटना भी प्रतिबंधित माना जाता है।अगर परिवार के किसी भी सदस्य ने नियमों का अनुपालन नहीं किया तो कांवड़ियों को मार्ग में परेशानियों से गुजरना पड़ता है।जैसे पैरों में छाले पड़ना, बदन में दर्द होना आदि मुख्य है।

Share:

केरल के वायनाड में भीषण लैंडस्लाइड, 49 की मौत- सौ से ज्यादा लोग अभी भी फंसे

 


      तिरूवनंतपुरम। केरल के वायनाड में भारी लैंडस्लाइड, मलबे में दबकर 49 लोगों की मौत, 100 से ज्यादा अब भी फंसे हुए हैं। करीब ढाई सौ लोगों को रेस्क्यू किया गया। स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज के मुताबिक अब तक 49 लोगों की मौत हो चुकी है, लैंडस्लाइड में घायल होने वाले लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वायनाड में भीषण बारिश के बीच लैंडस्लाइड (भूस्खलन) हुआ है। मृतकों में कुछ बच्चे भी शामिल हैं। बताया जा रहा है कि 4 सौ परिवारों के लोग अभी भी मलवे में फंसे हुए हैं। लैंडस्लाइड मंगलवार की सुबह तड़के करीब 2 बजे हुआ, इसके बाद सुबह करीब 4.10 बजे फिर एक बार लैंडस्लाइड हुआ। 

*रेस्क्यू ऑपरेशन में सेना भी जुटी*

         मलवे में फंसे लोगों को बाहर निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है। एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और सेना के जवान रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटे हुए हैं। वायु सेना के 3 हैलीकॉप्टर भी राहत कार्य में लगाए गए हैं। मरने वालों का आंकड़ा अभी और बढ़ सकता है। आपातकालीन सहायता के लिए हेल्पलाइन नंबर 9656938689 और 8086010833 जारी किए हैं।

Share:

आसमान से बरस रही आग,मगर गंगा में उफान,काशी में डूबे मंदिर और घाट

 


वाराणसी।देश की सांस्कृतिक राजधानी काशी में गंगा के जलस्तर में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है।तीन सेंटीमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से जलस्तर में बढ़ोतरी हो रही है।लगातार बढ़ते जलस्तर से मंदिर और घाट डूब रहे हैं।सभी 84 घाटों का संपर्क मार्ग लगभग टूट गया है।घाट किनारे कई मंदिर भी डूब गए हैं।काशी में 1 हफ्ते से अधिक का समय बीत गया है,लेकिन बारिश नहीं हुई है।गर्मी और उमस का कहर जारी है।

केंद्रीय जल आयोग के मुताबिक मंगलवार सुबह 8 बजे गंगा का जलस्तर 63.74 मीटर हो गया।हालांकि सोमवार की अपेक्षा गंगा के जलस्तर में बढ़ोतरी आधी हो गई है।बीते सोमवार को 6 सेंटीमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गंगा के जलस्तर में बढ़ोतरी हो रहा थी जो आज 3 सेंटीमीटर प्रति घंटा हो गया।पुरोहित विकास ने बताया कि गंगा का जलस्तर पिछले 36 घंटे में बहुत तेजी से बढ़ा है,जिससे घाट किनारे की पूरी व्यवस्था अस्त-व्यस्त हो गई है।

बता दें कि गंगा का जलस्तर बढ़ने से घाटों पर पूजा-पाठ करने वाले पुरोहितों की चौकियां डूब गई हैं।दशाश्वमेध घाट पर कई पुरोहितों की चौकी आधे पानी में डूबी नजर आई तो वहीं दूसरे कुछ घाटों पर पुरोहित चौकी हटाते हुए नजर आए।पुरोहितों के अलावा गंगा में नाव चलाने वाले नाविकों के माथे पर भी चिंता की लकीरें हैं।छोटे नाव का संचालन पहले ही बंद कर दिया गया था और अब गंगा का जलस्तर इसी तेजी से बढ़ता रहा तो बड़े नाव के संचालन पर भी अगले 24 से 48 घंटे के भीतर रोक लग सकती है।

Share:

बीएचयू में हाईपरबेरिक आक्सीजन थेरेपी से इलाज, जल्द भरेगा घाव

 



  वाराणसी। चोट लगने के बाद घाव को जल्द भरने में हाइपरबेरिक आक्सीजन थेरेपी काफी कारगर है। बीएचयू ट्रामा सेंटर में इस पद्धति से मरीजों का उपचार किया जा रहा है। इससे जल्दी घाव भर जाता है और खून में आक्सीजन की मात्रा भी बढ़ जाती है। पिछले 3 माह में 30 से अधिक लोगों की थेरेपी हो चुकी है। 

ट्रामा सेंटर के इंचार्ज प्रोफेसर सौरभ सिंह का कहना रहा कि हाइपरबेरिक आक्सीजन थेरेपी से गंभीर संक्रमण, वायु एंबेलिज्म, घाव, मधुमेह आदि से राहत मिलती है। मानव शरीर में उतकों को पर्याप्त आक्सीजन की आवश्यकता होती है, जब उतक घायल हो जाता है तो उसे जीवित रहने के लिए अधिक आक्सीजन की जरूरत पड़ती है। 

हाइपरबेरिक आक्सीजन थेरेपी से रक्त में आक्सीजन की मात्रा बढ़ जाती है। उन्होंने बताया कि इस थेरेपी से कक्ष में हवा का दबाव तीन गुना अधिक बढ़ जाता है। इन परिस्थितियों में फेफड़े सामान्य वायु दबाव में शुद्ध आक्सीजन लेने की तुलना में कहीं अधिक आक्सीजन लेते हैं।

Share:

गजब:बहू पर दिल हार बैठा बुजुर्ग ससुर,घर से भागे,फिर गांव लौटकर मंदिर में की शादी

 


मऊ।उत्तर प्रदेश के मऊ जिले में एक हैरतअंगेज मामला सामने आया है।घोसी में 70 वर्षीय बुजुर्ग (ससुर)ने अपनी 35 वर्षीय बहू से शादी कर ली।दोनों की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल है।दोनों 10 दिन पहले घर से फरार हो गए थे,जिसके बाद परिवार वालों ने पुलिस को सूचना दी। इस बीच दोनों अचानक मंदिर पहुंचे और शादी कर ली।मंदिर में शादी के दौरान गांव के भी कई लोग मौजूद रहे।उन्होंने दोनों की वीडियो भी बनाई।यह शादी जिले में चर्चा का विषय बनी हुई है।


मामला घोसी कोतवाली क्षेत्र के गांव सरायसादी का है।सरायसादी के रहने वाले 70 वर्षीय हरिशंकर कोटेदार है। हरिशंकर के 5 बेटे हैं और सभी का भरापूरा परिवार है।रिश्ते में बहू लगने वाली 35 वर्षीय महिला के परिवार में भी पति और बच्चे हैं,लेकिन दोनों का नैन मट्टका हुआ और फिर घर से भागकर शादी कर ली।दोनों के बीच प्रेम संबंध की जानकारी तब हुई जब वे घर से भाग गए।दोनों के बीच प्यार कब शुरू हुआ और कब दोनों ने शादी करने का फैसला किया ये किसी को नहीं पता।परिवार वालों ने जब हरिशंकर की खोजना शुरू की तो पता चला की गांव में दो लोग नही है।इस बीच 10 दिन बीत गए परिजनों ने उनकी काफी तलाश की,लेकिन पता नहीं चला।इसके बाद ही लोगों ने समझ लिया कि दोनों के बीच कुछ मामला है।


इसी बीच रविवार की रात बहू को लेकर हरिशंकर गांव के मंदिर पर पहुंचा।इसकी जानकारी होने पर काफी लोग मंदिर पहुंच गए।हरिशंकर अपने साथ लाई दो जयमाला निकाली और एक खुद ले ली और दूसरी बहू को दे दी।फिर दोनों ने एक दूसरे को जयमाला पहनाकर सभी के सामने शादी कर ली। हरिशंकर ने सिंदूर से बहू की मांग भर दी।मौके पर मौजूद सभी लोगों ने अपने-अपने मोबाइल में पूरी शादी कैद की। कुछ देर में सोशल मीडिया पर दोनों का वीडियो वायरल हो गया।लोग तरह-तरह के कमेंट करने लगे।

Share:

तीन साल सीएम योगी के संपर्क में था,शिवपाल यादव का बड़ा दावा

 



लखनऊ।उत्तर प्रदेश विधानसभा में मानसून सत्र की शुरुआत 29 जुलाई से हो चुकी है।आज मंगलवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने समाजवादी पार्टी पर बड़ा हमला बोला है। सीएम योगी ने ये तक कह दिया है कि समाजवादी पार्टी से जुड़े लोग अपराधों में लिप्त हैं। इस दौरान सीएम योगी ने सपा नेता और अखिलेश यादव के चाचा शिवपाल सिंह यादव पर तंज कसते हुए कहा कि अखिलेश यादव ने चाचा को गच्चा दे दिया।हालांकि इसके जवाब में शिवपाल सिंह यादव ने ऐसा दावा किया है,जिससे हर कोई हैरान है।आइए जानते हैं पूरा मामला।

*तीन वर्ष योगी जी के संपर्क में थे:शिवपाल*

विधानसभा के मानसून सत्र के दौरान में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सपा नेता शिवपाल सिंह यादव पर तंज किया। सीएम योगी ने कहा कि अखिलेश यादव ने चाचा को गच्चा दे दिया। इस पर शिवपाल सिंह यादव ने कहा मुझे गच्चा नही मिला है।शिवपाल ने कहा कि तीन वर्ष योगी जी के संपर्क में थे तो गच्चा तो आप ने भी दिया। 

*आपके डिप्टी सीएम गच्चा देगे:शिवपाल* 

समाजवादी पार्टी के नेता शिवपाल सिंह यादव ने आगे कहा कि माता प्रसाद पांडेय जी बहुत सीनियर नेता हैं।पहले हम विधानसभा में पीछे बैठते थे अब आगे आये हैं। शिवपाल ने सीएम योगी को कहा कि जब आप ने गच्चा दिया तो प्रदेश में चुनाव में पीछे हो गए। 2027 में सपा फिर आगे होगी। शिवपाल यहीं नहीं रुके सीएम योगी से ये तक कह दिया कि आपके डिप्टी सीएम फिर आपको गच्चा देगे। 

*सपा से जुड़े लोग अपराधों में लिप्त:सीएम योगी*

दूसरी ओर सीएम योगी ने समाजवादी पार्टी पर बड़ा हमला बोला है।सीएम ने कहा कि सपा से जुड़े लोग अपराधों में लिप्त हैं।सीएम ने बिना नाम लिए दिवंगत सपा नेता मुलायम सिंह के उस विवादित बयान का जिक्र भी किया, जिसमें उन्होंने कहा था कि लड़के हैं गलती कर देते हैं। सीएम ने सवाल उठाते हुए कहा कि ये बयान किसका था।सीएम ने ये भी कहा कि महिलाओं के खिलाफ सबसे ज्यादा अपराध सपा सरकार में होते थे।

Share:

धर्म परिवर्तन पर योगी सरकार ने जो विधेयक पेश किया,जानें उसमें किस जुर्म के लिए होगी कितनी सख्त सजा

 



लखनऊ।लव जिहाद छोड़ दो या राम नाम सत्य के लिए तैयार रहो…ये बोल मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के थे।सीएम अपनी इस चेतावनी को हकीकत में बदल रहे हैं।यूपी विधि विरुद्ध धर्म संपरिवर्तन प्रतिषेध (संशोधन) विधेयक के जरिए सीएम ऐसा कर रहे हैं। भाजपा ने 2017 के विधानसभा चुनाव में लव जिहाद को चुनावी मुद्दा बनाया था। इसे रोकने के लिए 2020 में यूपी विधि विरुद्ध धर्म संपरिवर्तन प्रतिषेध अध्यादेश पास किया था। 2021 में इसे विधानमंडल से पास कराकर विधिवत कानूनी जामा पहनाया गया था।तब इस कानून के तहत अधिकतम 10 साल की सजा और 50 हजार तक जुर्माना था।

‌   योगी सरकार धर्म परिवर्तन को लेकर और सख्त कानून बनाने जा रही है। इसी से जुड़ा हुआ धर्म संपरिवर्तन प्रतिषेध विधेयक विधेयक सोमवार को पेश किया गया है।इसमें पहले से मौजूदा सजा प्रावधानों को और कड़ा किया गया है। जैसे कि अधिकतम सजा को 10 साल से बढ़ाकर आजीवन कारावास करना,शिकायत दर्ज करने की अनुमति देने के लिए दायरे को बढ़ाना,जमानत को और अधिक कठिन बनाना जैस प्रमुख बदलाव प्रस्तावित है।तर्क दिया जा रहा है कि यूपी विधि विरुद्ध धर्म संपरिवर्तन प्रतिषेध अधिनियम, 2021 के तहत मौजूदा प्रावधान पर्याप्त नहीं हैं।इसलिए सरकार अपने धर्मांतरण विरोधी कानून को और अधिक कठोर बनाना चाहती है।

इस विधेयक में कहा गया है कि अवैध धर्म परिवर्तन के अपराध की संवेदनशीलता और गंभीरता,महिलाओं की गरिमा और सामाजिक स्थिति,अवैध धर्म परिवर्तन और जनसांख्यिकीय परिवर्तन में विदेशी और राष्ट्र विरोधी तत्वों को ध्यान में रखते हुए यह महसूस किया गया है कि उत्तर प्रदेश विधि विरुद्ध धर्म संपरिवर्तन प्रतिषेध अधिनियम में प्रदान किए गए जुर्माने और दंड की राशि को बढ़ाया जाना चाहिए और जमानत की शर्तों को और भी कठोर बनाया जाना चाहिए। अधिनियम के मौजूदा दंडात्मक प्रावधान नाबालिग,विकलांग, मानसिक रूप से विकलांग व्यक्ति,महिला या अनुसूचित जाति या अनुसूचित जनजाति से संबंधित व्यक्ति के संबंध में धार्मिक रूपांतरण और सामूहिक धर्मांतरण को रोकने और नियंत्रित करने के लिए पर्याप्त नहीं हैं।इसलिए उपरोक्त अधिनियम में संशोधन करने की आवश्यकता है।

मौजूदा अधिनियम किसी भी पीड़ित व्यक्ति,उसके माता-पिता, भाई,बहन,विवाह या गोद लेने से संबंधित किसी भी व्यक्ति को अवैध धर्मांतरण के मामले में प्रथम सूचना रिपोर्ट (एफआईआर) दर्ज करने की अनुमति देता है।विधेयक इस प्रावधान के दायरे को बढ़ाकर किसी भी व्यक्ति को शामिल करता है।इसमें कहा गया है कि अधिनियम के प्रावधानों के उल्लंघन से संबंधित कोई भी जानकारी कोई भी व्यक्ति दे सकता है।

विधेयक में नए प्रावधान में कहा गया है कि कोई भी व्यक्ति जो धर्म परिवर्तन कराने के इरादे से किसी व्यक्ति को डराता है, हमला करता है या बल का प्रयोग करता है, विवाह का वादा करता है या फिर उकसाता है,किसी नाबालिग,महिला या व्यक्ति की तस्करी करने या अन्यथा उन्हें बेचने के लिए षड्यंत्र रचता है या प्रेरित करता है या इस संबंध में उकसाता है, या फिर षड्यंत्र करता है उसे कम से कम 20 वर्ष के कठोर कारावास से दंडित किया जाएगा,जिसे आजीवन कारावास तक बढ़ाया जा सकता है।

इस धारा के तहत लगाया गया जुर्माना पीड़ित को चिकित्सा व्यय और पुनर्वास के लिए दिया जाएगा।विधेयक में कहा गया है कि अदालत आरोपी द्वारा धर्म परिवर्तन के पीड़ित को देय उचित मुआवज़ा भी स्वीकृत करेगी, जो 5 लाख रुपये तक हो सकता है, जो जुर्माने के अतिरिक्त होगा।

विधेयक में एक अन्य प्रावधान यह भी है कि जो कोई भी व्यक्ति अवैध धर्म परिवर्तन के संबंध में किसी विदेशी या अवैध संस्था से धन प्राप्त करता है उसे कम से कम सात वर्ष के कठोर कारावास से दंडित किया जाएगा,जिसे 14 वर्ष तक बढ़ाया जा सकेगा और उसे न्यूनतम 10 लाख रुपये का जुर्माना भी देना होगा।

विधेयक के अनुसार जो कोई भी नाबालिग,विकलांग या मानसिक रूप से विकलांग व्यक्ति,महिला या अनुसूचित जाति या अनुसूचित जनजाति के व्यक्ति के संबंध में प्रावधान का उल्लंघन करता है उसे 14 साल तक के कठोर कारावास का सामना करना पड़ेगा और उसे कम से कम 1 लाख रुपये का जुर्माना भी देना होगा।मौजूदा अधिनियम में 10 साल तक की सजा का प्रावधान है, जबकि न्यूनतम जुर्माना 25,000 रुपये निर्धारित किया गया है।

Share:

करमेल बनरही में पशुपालन विभाग ने कैम्प किया

 


  देवरिया ।रूद्रपुर


राष्ट्रीय पशु रोग नियंत्रण कार्यक्रम अन्तर्गत मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ अरविन्द कुमार वैश्य के निर्देश पर रोस्टर बनाकर पशुपालन विभाग द्वारा विभिन्न ग्रामों में खुरपका-मुंहपका टीकाकरण एवं कृमिनाशक दवा वितरण का कार्य किया जा रहा है। सोमवार को पशुधन प्रसार अधिकारी निशाकान्त तिवारी ने ग्राम करमेल बनरही में कैम्प किया । कैम्प में पशुपालकों को नि:शुल्क कृमिनाशक दवा वितरण कर नियमित अंतराल पर इसकी खुराक पशुओं को देने के लिए कहा गया। जितेन्द्र कुमार एवं सुभाष चन्द्र ने ३४६ पशुओं को खुरपका-मुंहपका का टीका लगाया। पशुपालकों को अपने पशुओं का बीमा कराकर पशु किसान क्रेडिट कार्ड बनवाने हेतु बैंक जाकर आवेदन देने के लिए प्रेरित किया गया।

Share:

कैबिनेट की मीटिंग में दोनों उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक शामिल हुए

 ब्रेकिंग लखनऊ।



तमाम कयासों और बयानबाजी के बीच आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सरकारी आवास पर आयोजित कैबिनेट की मीटिंग में दोनों उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक शामिल हुए।


*तस्वीरों में दिख रहा है की आपस में हंसी ठहाके भी लग रहे हैं।


*कैबिनेट की बैठक में सभी एजेंडों को पास किया गया। तल्खी खत्म और रिश्ते को मजबूत करने की दिशा में बढ़ गए सीएम योगी, केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक।

Share:

भारत को एक और पदक-

 पेरिस ओलंपिक- 


भारत को एक और पदक- 



मनु भाकर और सरबजोत सिंह ने मिक्स्ड निशानेबाज़ी में कांस्य पदक जीता,


एक ओलंपिक में दो पदक जीतने वाली पहली भारतीय खिलाड़ी बनीं मनु।



Share:

 


दिल्ली।

  बैंक में मिनिमम बैंक बैलेंस न होने के कारण आम ग्राहकों के खातों से 8500 करोड़ पेनल्टी वसूली गई है। ये वसूली पिछले पांच सालों में आम ग्राहकों से हुई है।


लोकसभा में केंद्र सरकार ने ये जानकारी लिखित में दी है। पेनाल्टी के नाम पर पंजाब नेशनल बैंक ने सबसे ज्यादा वसूली की है।

Share:

भारत में कितनी है बेरोजगारी? संसद में सरकार ने दिया प्रूफ के साथ जवाब

 





भारत एक युवा प्रधान देश है। यहां कई देशों के मुकाबले युवाओं की संख्या ज्यादा है। लेकिन ये युवा फिलहाल बेरोजगारी का शिकार हैं। इन बेरोजगार युवाओं का संघर्ष हमें सड़कों पर अक्सर किसी ना किसी विरोध प्रदर्शन के जरिए दिखाई देता है। चलिए आज इस आर्टिकल में समझने की कोशिश करते हैं कि आखिर सरकारी आंकड़ों में बेरोजगारों की भीड़ कितनी बड़ी है।


सरकारी आंकड़े में कितने बेरोजगार

संसद में जब सरकार से इस संबंध में सवाल किया गया तो श्रम एवं रोजगार राज्य मंत्री शोभा करंदलाजे ने इस पर जवाब दिया. उन्होंने बताया कि देश में रोजगार और बेरोजगारी पर डाटा पीरियोडिक लेबर फोर्स सर्वे द्वारा इकट्ठा किया जाता है. ये डाटा 2017 से हर साल जुलाई और जून के महीने रिलीज होता है. लेटेस्ट रिपोर्ट के अनुसार, 2022-23 में 15 साल और उससे अधिक उम्र के युवाओं में बेरोजगारी दर ग्रामीण भारत में 2.4 रही और शहरी भारत में 5.4 रही।

पहले के मुकाबले रोजगार बढ़ा है

इस सवाल के जवाब में सरकार की ओर से वर्कर पॉपुलेशन रेश्यो (WPR) की रिपोर्ट को आधार बनाकर कहा गया कि बीते कुछ वर्षों में कामकाजी युवाओं की संख्या बढ़ी है। साल 2020-21 में जहां कामकाजी युवाओं की संख्या 52.6 फीसदी थी, 2021-22 में वो बढ़ कर 52.9 फीसदी हो गई. जबकि, 2022-23 में ये संख्या बढ़ कर 56 फीसदी हो गई।

  अब समझिए बेरोजगारी होती क्या है?

  बेरोजगारी को समझने के लिए आपको सबसे पहले लेबर फोर्स को समझना होगा। दरअसल, भारत में 15 साल और उससे ऊपर के लोगों को वर्किंग एज ग्रुप में गिना जाता है। इस वर्किंग एज ग्रुप की कुल संख्या में जितने लोग काम कर रहे हैं और जितने लोग काम की तलाश में हैं उनका टोटल नंबर मौजूदा लेबर फोर्स कहलाता है। अब बेरोजगारी की परिभाषा को समझते हैं। अर्थशास्त्र के अनुसार, बेरोजगारी वो स्थिति होती है जब लेबर फोर्स का कोई व्यक्ति रोजगार ढूंढ रहा है, रोजगार करने के लायक हो, लेकिन उसे रोजगार मिल ना रहा हो। इन्हीं मानकों के आधार पर लेबर फोर्स में बेरोजगारों का प्रतिशत निकाला जाता है।

Share:

पतंजलि आयुर्वेद पर बॉम्बे हाईकोर्ट ने लगाया 4 करोड़ का जुर्माना

 


बॉम्बे हाईकोर्ट ने योग गुरु बाबा रामदेव की पतंजलि आयुर्वेद पर चार करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया है। पतंजलि पर ये जुर्माना कोर्ट के अंतरिम आदेश के उल्लंघन करने पर लगाया गया है। इस अंतरिम आदेश में कोर्ट ने पतंजलि को अपने कपूर वाले उत्पाद न बेचने के लिए कहा था।


बॉम्बे हाईकोर्ट के जस्टिस आरआई चागला की बेंच ने कहा कि पतंजलि ने जानबूझकर अदालत के आदेश का उल्लंघन किया। बेंच ने कहा कि इस बात पर कोई संदेह नहीं है कि पतंजलि का इरादा अदालत के आदेश का उल्लंघन करना था। हाईकोर्ट ने पिछले साल अंतरिम आदेश जारी कर पतंजलि को कपूर से बने उत्पाद की बिक्री पर रोक लगाने को कहा था। इस बीच मंगलम ऑर्गनिक्स लिमिटेड ने याचिका दायर कर पतंजलि पर अदालत के आदेश का उल्लंघन करने का आरोप लगाया था।

Share:

विधानसभा में सीएम योगी किसे बोले, ''चचा को गच्चा दे ही दिया...''





विधानसभा में सीएम योगी किसे बोले,  ''चचा को गच्चा दे ही दिया...''


 सीएम योगी के बयान पर शिवपाल यादव का पलटवार


लखनऊ।

"अभी कह दे रहा हूं की 2027 में समाजवादी पार्टी सत्ता में आएगी और मैं मुख्यमंत्री को बताना चाहता हूं की आपके डिप्टी सीएम 2027 में आपको फिर से गच्चा देंगे"

माता प्रसाद जी बहुत सीनियर हैं। हम लोग समाजवादी लोग हैं। अभी लोकसभा में आपको समाजवादी पार्टी ने गच्चा दिया है।

Share:

मिल्कीपुर उपचुनाव से पहले फेरबदल की आहट, किस नए चेहरे पर दांव खेलेगी बीजेपी

 


अमानीगंज/अयोध्या-मिल्कीपुर विधानसभा सुरक्षित सीट पर उपचुनाव होना है निर्वाचन आयोग इसकी घोषणा जल्द करेगी। यह उपचुनाव यहां विधायक रहे अवधेश प्रसाद के सांसद निर्वाचित होने की वजह से होगा। सपा ने फैजाबाद संसदीय सीट से उनको उम्मीदवार बनाया था, उनके सांसद निर्वाचित होने के बाद उपचुनाव होना तय है। सदस्यता से इस्तीफा देने की 6 माह में आयोग के सामने उपचुनाव कराने की बाध्यता है। तीन राज्यों के चुनाव के साथ प्रदेश में उपचुनाव की संभावना जताई जाने लगी है। उससे पहले कलेक्ट्रेट मिल्कीपुर तहसील में फेर बदल की अटकलें भी शुरू है। वजह लोकसभा चुनाव में पार्टी के अंदर आपसी गुटबाजी  भाजपा के लिए घातक साबित हुई। उपचुनाव की घोषणा से पहले तहसील के अधिकारियों में परिवर्तन तय माना जा रहा है। उपचुनाव के लिए अभी भाजपा व सपा को उम्मीदवार घोषित करना बाकी है।सपा में सांसद अवधेश प्रसाद के पुत्र अजीत प्रसाद को चुनाव में उम्मीदवार बनाया जाना पार्टी नेता लगभग तय मान रहे हैं। सांसद निर्वाचित होने से पहले अवधेश प्रसाद दो बार इस सीट से चुनाव जीते हैं इससे पहले वह सोहावल सुरक्षित सीट से सात बार विधायक निर्वाचित हुए।2022 के विधानसभा चुनाव में सपा प्रत्याशी अवधेश प्रसाद ने भाजपा प्रत्याशी गोरखनाथ बाबा को पराजित किया था। अब देखना है कि भारतीय जनता पार्टी गोरखनाथ बाबा को उम्मीदवार बनाएगी या कोई नया चेहरा सामने उतारेगी।फिलहाल अभी यह तय नहीं है। विधानसभा उपचुनाव के लिए भाजपा से टिकट के कई दावेदार है। जिनमें पूर्व विधायक बाबा गोरखनाथ, भूतपूर्व विधायक रामू प्रियदर्शी, चंद्रभानु पासवान,पूर्व प्रमुख विनय रावत, चंद्रकेश रावत आदि नामों की चर्चा है।मिल्कीपुर विधानसभा सीट की जनता को नये चेहरे की तलाश है। फिर भी पार्टी में आपसी सामाजस्य न होना भाजपा के लिए घातक साबित हो सकता है। वही दूसरी ओर सपा के सासंद अवधेश  प्रसाद के बेटे के टिकट को लेकर पार्टी में बगावत जारी है।

Share:

भगवान शिव के गले मे मुन्डमाला का रहस्य

 


           

पुराणों के अनुसार भोलेनाथ जो कुछ भी अपने शरीर पर धारण करते हैं, उसके पीछे कोई न कोई रहस्य छिपा है। शिव त्रिशूल, जटा, नाग, चंद्रमा, मुंडमाला आदि धारण करते हैं। देखे मंडमाला-


मुंडमाला इस बात का प्रतीक है कि शिव ने मृत्यु को वश में किया हुआ है। पुराणों के अनुसार यह मुंडमाला शिव और सती के प्रेम की भी प्रतीक है। जब सती ने अग्नि में कूदकर आत्मदाह किया था तब शिव क्रोधित होकर तांडव करने लगे थे। यह शिव की ही लीला थी। भोलेनाथ स्वयं इस लीला के रचयिता थे। शिव ने सती को इसकी जानकारी पूर्व में दे दी थी। तभी शिव ने सती माता को मुंडमाला पहनने का राज बताया था।


*सिरों की है यह माला-*

    

शिव के गले में पड़ी यह माला 108 सिरों की हैं। एक बार नारद मुनि ने सती माता से पूछा कि माता शंकर भगवान अगर आपको सबसे अधिक प्रेम करते हैं तो उनके कंठ पर मुंडों की माला क्यों रहती है? नारद मुनि के उकसाने पर सती माता ने शिवजी से हठ करके माला का रहस्य जानना चाहा। काफी समझाने पर सती नहीं मानी तो शिव ने उन्हें बताया कि इस मुंड माला में सभी सिर आपके ही हैं। शिवजी ने कहा कि यह आपका 108 वां जन्म है। पहले भी आप 107 बार जन्म लेकर शरीर त्याग चुकी हैं। ये मुंड उन्हीं जन्मों का प्रतीक हैं।इन नामों में मेरे इष्ट का नाम रा+म नहीं था बाद में पार्वती में (र) आ गया ।


*सती नहीं हो पाई थीं अमर-*

      

मुंडमाला पहनने का रहस्य जानकर सती माता ने शिव से कहा कि मैं तो बार-बार शरीर का त्याग करती हूं, लेकिन आप तो त्याग नहीं करते तब शिव ने उनसे कहा कि मुझे अमरकथा का ज्ञान है, इसलिए मुझे बार-बार शरीर का त्याग नहीं करना पड़ता है। सती ने भी शिव से अमरकथा सुनने की इच्छा प्रकट की। मान्यता है, कि जब शिव सती को कथा सुना रहे थे तब सती पूरी कथा नहीं सुन पाईं और मध्य में ही सो गईं। फलस्‍वरूप उनको राजा दक्ष के यज्ञ में कूदकर आत्‍मदाह करना पड़ा।


*पार्वती को हुई अमरत्व की प्राप्ति-*

      

सती के आत्मदाह के बाद शंकर भगवान ने उनके शरीर के अंशों से 51 पीठों का निर्माण किया, लेकिन शिव ने सती के मुंड को अपनी माला में गूंथ लिया। इस तरह 108 मुंड की माला शिव ने पूर्ण करके धारण कर ली। हालांकि बाद में, सती का अगला जन्म पार्वती के रूप में हुआ। इस जन्म में पार्वती को अमरत्व प्राप्त हुआ और फिर उन्हें शरीर का त्याग नहीं करना पड़ा।


 || शिव पार्वती जी की जय हो   ||

Share:

Featured Post

जिलाधिकारी ने अधिकारियों को दी पीसीएस परीक्षा की सभी व्यवस्थाएँ समय से पूर्ण करने के निर्देश

   देवरिया, 6 अक्टूबर 2025।  जिलाधिकारी श्रीमती दिव्या मित्तल की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में सम्मिलित राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा (प्रा...

Definition List

Business

Unordered List

Technology

Support

Lorem ipsum dolor sit amet, consectetur adipisicing elit, sed do eiusmod tempor incididunt ut labore et dolore magna aliqua Lorem ipsum dolor sit amet, consectetur adipisicing elit.

Our Company Inc. 1238 S . 123 St.Suite 25 Town City 3333 Phone: 123-456-789 Fax: 123-456-789