Good Daily News...


बुधवार, 31 जुलाई 2024

अब तक का मुख्य समाचार




➡लखनऊ- यूपी में 8 आईपीएस अफसरों के ट्रांसफर, संतोष कुमार मिश्रा एसपी कुशीनगर बनाए गए, धवल जायसवाल एसपी फतेहपुर बनाए गए, अजय कुमार सेनानायक 32वीं वाहिनी पीएसी लखनऊ, अभिषेक यादव एसपी रेलवे प्रयागराज बनाए गए, उदयशंकर सिंह एसपी प्रशिक्षण एवं सुरक्षा लखनऊ, शुभम पटेल एसपी अभिसूचना मुख्यालय लखनऊ, श्रद्धा नरेंद्र पांडेय सेनानायक 38वीं वाहिनी PAC अलीगढ़, विवेक चंद्र यादव अपर पुलिस उपायुक्त प्रयागराज कमिश्नरेट.


➡लखनऊ- विकास दुबे एनकाउंटर से संबंधित रिपोर्ट पेश की जाएगी, शशिकांत आयोग की जांच रिपोर्ट विधानसभा में पेश होगी, विकास दुबे एनकाउंटर की रिपोर्ट पर हो सकता है हंगामा, 2021 में मजिस्ट्रेटी जांच रिपोर्ट विधानसभा में पेश हुई थी, मजिस्ट्रेटी जांच में पुलिस कर्मियों को मिली थी क्लीन चिट.


➡हापुड़- युवती की लाश गंगा में फेंकने का मामला, भारत समाचार की खबर का पुलिस ने लिया संज्ञान, पुलिस ने पूछताछ के बाद घटना का किया खुलासा, युवती के परिजनों ने कई घंटे पुलिस को उलझाया, सर्पदंश से युवती की मौत बता रहे थे परिजन, युवती का पड़ोसी युवक से चल रहा था प्रेम प्रसंग, परिजनों की डाट के बाद युवती ने लगाई थी फांसी, परिजनों ने चुपचाप बेटी के शव को गंगा में फेंका , पुलिस युवती के शव को गंगा में कर रही तलाश, गंगा में शव को फेंकने का वीडियो हुआ था वायरल, बहादुरगढ़ थाना क्षेत्र के ढोलपुर गांव का मामला.


➡रायबरेली- शासन ने तलब की फर्जी जन्म प्रमाण पत्र की रिपोर्ट, रायबरेली में 19,184 बनाये गए फर्जी जन्म प्रमाण पत्र, मामले में आरोपियों के खंगाले जा रहे बैंक खाते, मामले में विदेशी फंडिंग की जताई जा रही आशंका, मुख्य विकास अधिकारी ने शासन को करवाया अवगत-सूत्र, वीडियो विजय यादव,जन सुविधा केंद्र संचालक के अकूत संपत्ति, अब तक इस मामले में चार लोगों को भेजा जा चुका है जेल, ATS की टीम भी लगातार कर रही है मॉनिटरिंग, लापरवाह अधिकारियों पर अभी तक नहीं हुई कार्रवाई, सलोन तहसील क्षेत्र में बनाये गए फर्जी जन्म प्रमाण पत्र.


➡आगरा- इंस्पेक्टर,दारोगा समेत 9 के खिलाफ मुकदमा दर्ज, डकैती समेत कई गंभीर धाराओं में दर्ज हुआ मुकदमा, इंस्पेक्टर उत्तम चंद्र,दारोगा राहुल कटियार पर केस दर्ज , सिपाही सर्वेश कुमार समेत 9 के खिलाफ मुकदमा दर्ज, दबिश मारकर युवक को घर से जबरन उठाने का आरोप, दबिश के दौरान लैपटॉप समेत कई चीजें ले गई पुलिस, पुत्र को बार बार मुकदमों में फसाने का आरोप, घर से उठाया,दूर गांव से दिखाई पुत्र की गिरफ्तारी-पीड़िता, मामले में कोर्ट के आदेश पर हुआ मुकदमा दर्ज, आगरा के जगदीशपुरा थाने में दर्ज हुआ मुकदमा


➡बदायूं - डिलीवरी के दौरान एक प्रसूता की हुई मौत , झोलाछाप डॉक्टर ने किया गलत ऑपरेशन, परिजनों को नॉर्मल डिलीवरी बताकर किया ऑपरेशन, हालत बिगड़ने पर जबरदस्ती भेजा हायर सेंटर, रास्ते में ही प्रसूता की हुई दर्दनाक मौत, सूचना पर पहुंची पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी, अस्पताल संचालक ताला लगाकर मौके से हुए फरार, बिसौली नगर के बिल्सी रोड स्थित अस्पताल का मामला.


➡अमेठी - जिले में फर्ज़ी जन्मप्रमाण पत्र मिलने का मामले, मामले में प्राशासनिक अधिकारियों ने शुरू की जांच, गौरीगंज सीएचसी के नाम से लगी मुहर से कैसे बनी, पत्र जिसको लेकर प्रशासनिक अधिकारियों ने शुरू की जांच, अभी तक सैकड़ों लोगों के पास मिल चुके है फर्जी जन्मप्रमाण , डीपीआरओ पूरे मामले को लेकर अपने स्तर से शुरू की जांच.


➡प्रतापगढ़- टाइनी संचालिका से लूट का प्रयास का मामला, बाइक सवार लुटेरों को पुलिस ने रोकने का किया प्रयास, पुलिस को देख बदमाशों ने टीम पर झोंका फायर, जवाबी फायरिंग में बदमाश को लगी गोली, दो फरार, बदमाशों ने टाइनी शाखा में लूट का किया था प्रयास, महिला संचालिका व बदमाशों में हुई थी हाथापाई, संचालिका के विरोध पर बदमाशों ने किया था फायर, दोपहर से खोज रही थी पुलिस, देर रात हुई मुठभेड़, मानिकपुर थाना के सहजनी गांव के पास हुई मुठभेड़


➡मेरठ- मंगतपुरम् आबादी से कूड़े का पहाड़ हटाने का मामला, कूड़ा हटाने के लिए टेंडर दूसरी बार निरस्त किया गया, पहली बार मनमाफिक कंपनी को दिया जा रहा था ठेका, अपात्र होने का खुलासा होने पर कंपनी का टेंडर रद्द हुआ, दूसरी बार लोकसभा चुनाव कारण बताकर टेंडर रद्द किया़, नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल के आदेश पर हटाये जाना है कचरा, राज्य सरकार ने कूड़ा हटाने के लिए 9.20 करोड़ दिये है.


➡भदोही- भदोही में तैनात हेड कांस्टेबल की करतूत, मैनपुरी के व्यक्ति को अवैध रूप से हिरासत में लिया, हिरासत में लेकर पत्नी से वसूले लाखों रुपए, मामले की जांच के बाद हुआ अरेस्ट, थाना सुरियावां पर तैनात मुख्य आरक्षी सुरेन्द्र प्रताप.


➡रायबरेली- किसान नेता से अभद्रता का मामला आया सामने, सीएचसी के फार्मासिस्ट ने किसान नेता को किया जलील, किसान नेता अपने पदाधिकारियों के साथ बैठा धरने पर, फार्मासिस्ट पर बाहरी दवा लिखने का लगाया आरोप, नसीराबाद थाना क्षेत्र के नसीराबाद सीएचसी का मामला


➡हमीरपुर- अवैध असलहा के साथ युवती के वायरल फोटो का मामला, एक हफ्ता बीत जाने के बाद भी पुलिस के हाथ खाली, पुलिस की सुस्त रवैये से नहीं हो पाई युवती की शिनाख्त, युवती ने कनपटी पर अवैध तमंचा लगाकर फोटो पोस्ट की, अवैध तमंचा लगाकर सोशल मीडिया पर फोटो की थी वायरल, युवक युवतियों में बढ़ता जा रहा अवैध असलहों का शौक, हमीरपुर के कुरारा थाना क्षेत्र का मामला


➡सहारनपुर - कुत्ते को रोकना युवक को पड़ा भारी, कुत्ते के दबंग मालिक ने युवक को जमकर पीटा, सड़क पर जा रहे युवक के कुत्ते ने किया था हमला, युवक ने कुत्ते को भगाया था,मालिक ने की मारपीट, कुत्ते के मालिक ने युवक को जमकर पीटा, सहारनपुर के नगर कोतवाली क्षेत्र का मामला.


➡नोएडा- झुग्गी झोपड़ी में आग लगने से बड़ा हादसा , आग की चपेट में आने से 3 बच्चियों की मौत , पिता गम्भीर रूप से घायल, अस्पताल में भर्ती , घर में सोए थे 5 लोग आग की चपेट में आए, दिल्ली के सफदरजंग हॉस्पिटल के लिए किया रेफर , सोते हुए पूरा परिवार आग की चपेट में आया, मौके पर पहुंची दमकल ने आग पर पाया काबू , सेक्टर 8 के झुग्गी झोपड़ी में हुई घटना


➡हापुड़- नहर में युवती के शव मिलने का मामला, पुलिस ने कॉल डिटेल खंगालकर किया खुलासा, प्रेमी की मौत होने के बाद युवती ने उठाया था कदम, प्रेमी की मौत के बाद युवती ने नहर में लगाई थी छलांग, दिल का दौरा पड़ने से प्रेमी की हुई थी मौत, रिश्तेदारी में युवक से युवती का चल रहा था प्रेम प्रसंग, प्रेमी की मौत के 1 दिन बाद युवती ने दी जान, थाना हापुड देहात के गांव लालपुर का मामला.


➡अम्बेडकरनगर - पीएचसी के अज्ञात स्टॉफ और डॉक्टर पर केस दर्ज, डिलेवरी के दौरान प्रसूता की मौत के बाद दर्ज हुई FIR, मृतक प्रसूता के पति की तहरीर पर दर्ज हुआ मुकदमा, पीएचसी ताराखुर्द में कल प्रसूता की हुई थी मौत, मौत के बाद ग्रामीणों ने सड़क पर लगाया था जाम , देर रात मालीपुर थाने में दर्ज हुआ मुकदमा.


➡अम्बेडकरनगर - अम्बेडकरनगर जिला पंचायत में बड़ा फर्जीवाड़ा, बिना टेंडर के जिला पंचायत ने शुरू कराया काम, 2 अगस्त को खुलना था टेंडर बिना टेंडर खुले काम शुरू, न टेंडर हुआ न कंपनी का चयन, काम शुरू करा दिया, जिला पंचायत अध्यक्ष कार्यालय का होना है मरम्मत कार्य , विश्राम कक्ष का भी होना था मरम्मत का कार्य , 24 लाख की लागत से होना था दोनों का मरम्मत कार्य , जिला पंचायत अध्यक्ष साधू वर्मा चहेतों को लाभ पहुंचा रहे.


➡कन्नौज- हथियारबंद बदमाशों का सर्राफा के घर में धावा, छत पर सो रहा परिवार सुगबुगाहट पर जागा, शोर मचाते हुए बदमाशों से भिड़ा सर्राफा का परिवार, एक बदमाश को परिजनों ने छत से नीचे फेंका, बदमाश का छत से गिरते वीडियो हुआ वायरल, एक बदमाश गिरा तो बाकी दहशत में हुये फरार, बदमाशों ने सर्राफा को तमंचे की बट से मारा, तिर्वा कोतवाली क्षेत्र के कृष्ण नगर का मामला.


➡अलीगढ- AAP के जिला महासचिव दीपक चौधरी की महिला ने की पिटाई, आशिक मिजाज महासचिव की कार्यकर्ताओं ने की पिटाई, महिला का आरोप महासचिव करता है अश्लील हरकत, महिला ने AAP कार्यकर्ताओं के सामने महासचिव को पीटा, महासचिव के बचाव में आए अन्य लोगों को भी पीटा, मारपीट करने वाली महिला भी AAP की है कार्यकर्ता, व्हाट्सएप पर पार्टी का महासचिव भेजता है अश्लील मैसेज, सिविल लाइन इलाके के जिला मुख्यालय की घटना.


➡सीतापुर- तेज रफ्तार पिकअप ने कार को मारी भीषण टक्कर, हादसे में कार क्षतिग्रस्त, तेज रफ्तार पिकअप पलटी, कार चालक गंभीर रूप से घायल,युवक गंभीर घायल, पिकअप चालक पिकअप छोड़कर मौके से हुआ फरार, लहरपुर थाना क्षेत्र के रमुआपुर के पास हुआ हादसा.


➡फिरोजाबाद- घर में सोती हुई महिला की पीट-पीटकर की हत्या, परिवार के लोगों पर पीट पीटकर हत्या का आरोप, महिला की मौके पर मौत,पति व बेटा गंभीर घायल, दोनों घायलों को डॉक्टरों ने आगरा किया रेफर, परिवार के लोगों पर ही हत्या करने का आरोप, टूण्डला क्षेत्र के कुतबपुर जारखी गांव की घटना.


➡बरेली- नौकरी दिलाने के नाम पर 6 लाख 30 हजार की ठगी,. एडीजी के आदेश पर 5 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज, विदेश भेजने के नाम पर 3 लोगों से की थी ठगी, विदेश में फंसे युवक अपने खर्चे पर वापस लोटे घर, बारादरी थाने में सभी आरोपियों पर एफआईआर दर्ज.


➡संतकबीरनगर- DM ने 15 मदरसों के शिक्षकों की जांच के आदेश दिए, मदरसों में मध्यान्ह भोजन की जांच के भी आदेश जारी, DM ने मदरसों की जांच के लिए अफसरों की टीम बनाई, जनपद के 15 अनुदानित मदरसों की शिकायतें मिली थीं, बघौली, सांथा, नाथनगर, पौली, मेंहदावल में होगी जांच.


➡शामली- भारत समाचार की खबर का असर, युवक को बंधक बनाकर पीटने का मामला, बाबरी थाना पुलिस आई एक्शन मोड़ में, पुलिस ने 7 दबगों के खिलाफ केस दर्ज किया, खबर चलने के बाद हरकत में आई पुलिस, बाबरी थाना क्षेत्र के गोगवान गांव की घटना.


➡ईरान- मारा गया हमास का प्रमुख इस्माइल हानिया, हमास प्रमुख उसके सुरक्षा गार्ड को इजरायल ने मार गिराया, तेहरान में एक अज्ञात स्थान पर छिपा था इस्माइल हानिया, इजरायल की खुफिया एजेंसी मोसाद ने ईरान में घुसकर मारा, तेहरान में हमास चीफ इस्माइल हानिया मारा गया।


Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

देश विदेश व राज्यों का टॉप हैडलाइन मुख्य समाचार

        *07- अक्टूबर- मंगलवार* * कथित हमले के बाद पीएम मोदी ने सीजेई गवई से बात, कहा- उन पर हुए हमले ने हर भारतीय को क्षुब्ध कर दिया, हमारे ...

Definition List

Business

Unordered List

Technology

Support

Lorem ipsum dolor sit amet, consectetur adipisicing elit, sed do eiusmod tempor incididunt ut labore et dolore magna aliqua Lorem ipsum dolor sit amet, consectetur adipisicing elit.

Our Company Inc. 1238 S . 123 St.Suite 25 Town City 3333 Phone: 123-456-789 Fax: 123-456-789