देवरिया 30 जुलाई।पहली बार उच्चतम न्यायालय में विवादों का समाधान करने के लिए सोमवार को अपराह्न 02 बजे वीडियो कान्फ्रेन्सिग के माध्यम से विशेष लोक अदालत का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य न्यायामूर्ति डी0वाई0 चन्द्रचूड़, न्यायामूर्ति जे0बी0पादरीवाला, न्यायमूर्ति मनोज मिश्रा व वरिष्ठ अधिवक्ता कपिल सिब्बल उपस्थित रहें।
मा0उच्चतम न्यायालय के विशेष लोक अदालत हेतु पहली बार देवरिया जनपद के प्रकरण वाद संख्या सी0ए0-952/2017/ 15792/2014 मंगलमणि त्रिपाठी बनाम बासुदेव पाण्डेय को चिन्ह्रित किया गया। जिसे मा0 जनपद न्यायाधीश देवेन्द्र सिंह के कुशल मार्ग दर्शन में सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकारण मनोज कुमार तिवारी द्वारा उक्त प्रकरण का सेटेलमेन्ट कराने में महत्पूर्ण भूमिका निभाते हुये विशेष प्रयास किया गया जिसकी सराहना राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ द्वारा भी की गयी।
उक्त प्रकरण में जनपद न्यायाधीश के द्वारा विशेष लोक अदालत हेतु गठित समिति के द्वारा पक्षकारो के मध्य प्री-सिटिंग बैंठक आयोजित की गयी, जिसमें समिति के द्वारा पक्षकारों से बात करने के उपरान्त उनके द्वारा मामले में सेटेलमेन्ट प्रदान करने हेतु अपनी सहमति प्रदान कर दी गयी, जिसे उच्चतम न्यायालय के मुख्य न्यायमूर्ति, डी0वाई0 चन्द्रचूड, न्यायमूर्ति मनोज कुमार मिश्रा व न्यायमूर्ति जे0 बी0 पादरीवाला के पीठ द्वारा आज वीडियो कान्फ्रेन्सिग के माध्यम से देवरिया जनपद के वाद का पहली बार पक्षकारो के समक्ष उच्चतम न्यायालय द्वारा सफलतापूर्वक समाप्त करा दिया गया।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें