➡लखनऊ- 2 फरवरी से यूपी विधानसभा का सत्र,सेंट्रल हॉल में नहीं बैठ सकेंगे पत्रकार,सिर्फ विधायक ही सेंट्रल हॉल में प्रवेश कर सकेंगे,प्रेस रूम में प्रथम तल पर ही बैठ सकेंगे पत्रकार,सेंट्रल हॉल के रिनोवेशन का काम तेजी से चल रहा, कल सीएम योगी सेंट्रल हॉल का लोकार्पण करेंगे।
➡लखनऊ- शाम 4 बजे होगी विधानसभा की सुरक्षा बैठक,डीजीपी प्रशांत कुमार बैठक में शामिल होंगे,प्रमुख सचिव गृह संजय प्रसाद बैठक में शामिल होंगे,फायर सर्विस के अधिकारी भी बैठक में बुलाए गए,लखनऊ के DM सूर्यपाल गंगवार बैठक में शामिल होंगे।
➡लखनऊ- विपक्ष को करारा जवाब देने में जुटी भाजपा,दूसरे दल के नेताओं की BJP में होगी ज्वाइनिंग,डिप्टी CM ब्रजेश पाठक ज्वाइनिंग कमेटी के हेड,दूसरी पार्टी के नेता BJP में ज्वाइन कराए जाएंगे, ज्वाइनिंग कार्यक्रम प्रदेश स्तर पर चलाया जाएगा, निकाय चुनाव के बागी नेताओं की भी होगी ज्वाइनिंग, विधायकों की फिलहाल नहीं कराई जाएगी एंट्री।
➡आगरा - सचिन हत्याकांड में पुलिस ने पेश की चार्जशीट,कलेक्ट्रेट बार के अध्यक्ष सहित 3 के खिलाफ चार्जशीट,बृजेंद्र रावत उनके बेटे और बेटी की बढ़ी मुश्किलें,पुलिस ने हत्या के केस में 3 के खिलाफ पेश की चार्जशीट,बृजेंद्र रावत को षड्यंत्र में शामिल होने का आरोपी बनाया,बेटे, बेटी को हत्या, साक्ष्य नष्ट करने का आरोपी बनाया,तीनों आरोपी अक्टूबर से जेल में है बंद,पति की हत्या में पुलिस ने पेश की है चार्जशीट,संपत्ति और घरेलू विवाद था हत्या का कारण,ताजगंज थाना क्षेत्र का मामला।
➡मैनपुरी - आरसीएल ग्रुप के चेयरमैन मनोज यादव ने दिया इस्तीफा , मनोज यादव ने समाजवादी पार्टी से दिया इस्तीफा, सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के बेहद करीबियों में मनोज यादव,इस्तीफा देने का कारण पारिवारिक कलह, पार्टी में गुटबाजी, समाजवादी पार्टी से ब्लॉक प्रमुख भी रह चुके है मनोज यादव।
➡आगरा - करोड़ों की जमीन कब्जाने का मामला,मामले में पप्पू जाहिद से होगी पूछताछ, पप्पू जाहिद की बढ़ सकती है मुश्किलें,पुलिस करेगी पप्पू जाहिद से पूछताछ,आईएलए कमेटी का चेयरमैन है पप्पू जाहिद, फरार बिल्डर कमल चौधरी, धीरू चौधरी पर शिकंजा, आरोपी की तलाश में पुलिस की दबिश जारी,25 हजार के इनामी हैं कमल चौधरी, धीरू चौधरी,जगदीशपुरा थाना क्षेत्र का मामला।
➡मुज़फ़्फ़रनगर - शादी में युवक ने तमंचा लहराकर किया डांस,युवक के कंधे पर बैठ किया डांस, तमंचे के साथ डांस का वीडियो वायरल, थाना नई मंडी कोतवाली के हरीपुरम का मामला।
➡बदायूं- आश्रम पर साधु को शराबियों ने पीटकर किया घायल,पुलिस ने घायल साधु को अस्पताल में कराया भर्ती,ग्राम प्रधान व अन्य लोगों पर पिटाई कराने का आरोप, दातागंज कोतवाली के ग्राम अंधरऊ आश्रम का मामला।
➡बदायूं- सर्राफ की दुकान से चोरों ने की लाखों की चोरी, सर्राफ की दुकान से लाखों की चोरी होने से हड़कंप,सूचना पर पहुंची पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी, जरीफनगर पुलिस की कार्यशैली पर उठ रहे सवाल, जरीफनगर थाना क्षेत्र के दहगवां कस्बे का मामला।
➡बरेली- बरेली के सभी पुलों का होगा सेफ्टी ऑडिट, दशकों पुराने पुलों का होगा सेफ्टी ऑडिट, PWD मंत्री जितिन प्रसाद ने मांगी रिपोर्ट,मंत्री ने पूरे यूपी के पुलों को लेकर मांगी रिपोर्ट,अधिशासी अभियंता को किया निर्देशित,पुलों का सेफ्टी ऑडिट के लिए किया निर्देशित, बरेली में 200 में से 50 फीसदी हैं दशकों पुराने पुल।
➡कन्नौज - लेखपाल द्वारा जिंदा बुजुर्ग को मृत घोषित करने का मामला, मामले को एसडीएम अशोक कुमार ने लिया संज्ञान, SDM ने लेखपाल व कानूनगो को जारी किया नोटिस, बुजुर्ग को मृत दिखाकर की गई विरासत को किया निरस्त, तिर्वा तहसील क्षेत्र के कलसान ग्राम सभा का मामला।
➡ग्रेटर नोएडा- ग्रेनो में दिल्ली नारकोटिक्स ने पकड़ी ड्रग फैक्ट्री, करोड़ों रुपये की ड्रग के साथ 4 विदेशी नागरिक अरेस्ट, पुलिस को पॉपुलर मेथामफेटामाइन ड्रग हुआ बरामद, मेथामफेटामाइन ड्रग से सोनाली फोगाट की हुई थी मौत , पुलिस ने 20 किलो कच्चा माल भी किया बरामद, दिल्ली नारकोटिक्स ने ग्रेनो के पास से पकड़ा।
➡फर्रुखाबाद - फर्रुखाबाद में हुए भीषण सड़क हादसे में 1 की मौत , कोहरे में खड़ी पिकअप में रोडवेज बस ने मारी टक्कर, टक्कर से 1 लोगों की मौके पर मौत, 2 लोग घायल,घायलों को अस्पताल में कराया गया भर्ती, कोतवाली कायमगंज क्षेत्र के टेढ़े कोन का मामला।
➡शामली - अधिशासी अभियंता प्रथम विनोद कुमार पर लगा आरोप,विनोद कुमार पर किसानों ने लगाया अभद्रता का आरोप,भाकियू के जिलाध्यक्ष, किसानों के साथ अभद्रता का आरोप,अधिशासी अभियंता के विरुद्ध आंदोलन की दी चेतावनी, सदर कोतवाली क्षेत्र के कैराना रोड का मामला।
➡अलीगढ़ - दो बैंक कर्मचारियों की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत, कार की टक्कर से हुई 2 बैंक कर्मचारियों की मौत,दूसरे कर्मचारी की इलाज के दौरान हुई दर्दनाक मौत,अलग-अलग मोटरसाइकिल पर सवार थे दोनों मृतक ,थाना जवा इलाके के छैरत के पास हुआ सड़क हादसा।
➡देवरिया- सलेमपुर कोतवाली क्षेत्र में 4 दिनों से मिल रहा शव, 4 दिनों से मिल रहे शव से क्षेत्र में फैली सनसनी, देवपार के पास हत्या कर फेंका गया था युवक का शव,विराजमार गांव के पास रेलवे ट्रैक पर मिला था शव, ठेंगवल दुबे गांव के पास पुल के नीचे मिला था शव, सिसवा दीक्षित गांव के पास खेत में मिला युवक का शव।
➡पीलीभीत- किराना व्यापारी के घर में घुसकर लूट की वारदात,गन प्वाइंट पर लेकर परिवार को बनाया बंधक,बंधक बनाकर सोना, चांदी और कैश लूट ले गए बदमाश,कार सवार 4 बदमाशों ने घटना को दिया अंजाम, सीसीटीवी कैमरे, डीवीआर लेकर डकैत हुए फरार,पूरनपुर कोतवाली के हाईवे स्थित घुंघ चौराहा का मामला।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें