मिर्ज़ापुर।
सांसद केंद्रीय मंत्री बेटी अनुप्रिया पटेल के गढ़ मिर्ज़ापुर में आज अपनी यात्रा ले कर अपनादल कमेरावादी की नेता माँ कृष्णा पटेल और बहन पल्लवी पटेल आज शहर में मनोज श्रीवास्तव के आवास पर पहुँची थी।जहाँ आयोजित हाई प्रोफाइल प्रेस कांफ्रेंस में दोनो ख़ामोश रही ।कुछ नही बोला और किसी भी सवाल का उत्तर नही दिया।उनकी तरफ से पार्टी के नेता ने जबाब दिया।वही पल्लवी पटेल से जब मिर्ज़ापुर खबर ने मिर्ज़ापुर से चुनाव लड़ने पर सवाल पूछा तो पल्लवी पटेल ने कहा कि देखते है बहन अनुप्रिया पटेल द्वारा सपा और उनके राष्टीय अध्यक्ष पर कल विश्वासघात करने पर दिये गए बयान के सवाल पर वह मुस्कुरा कर बिना जबाब दिये आगे बढ़ गयी।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें