*बुधवार, 01 नवंबर 2023 के मुख्य समाचार
*जम्मू-कश्मीरः आतंकियों के हमले में पुलिस कॉन्स्टेबल शहीद, बारमूला में घुसकर मारी गोली, तीन दिन में तीसरा आतंकी हमला
*मणिपुर में उग्रवादियों ने पुलिस अधिकारी को उतारा मौत के घाट, म्यामांर सीमा पर दिया घटना को अंजाम
*चंद्रबाबू नायडू 53 दिनों बाद आए जेल से बाहर, पूरे राज्य में जश्न, वाईएसआर कांग्रेस बोली-जेल से बाहर आने पर जश्न शर्मनाक
*गाजा में शरणार्थी कैंप पर गिरे बम, 50 लोगों की मौत, एक झटके में कब्रिस्तान में बदल गया इलाका
*मराठा आरक्षण आंदोलन: प्रदर्शनकारियों ने मुंबई-पुणे एक्सप्रेस वे जाम किया, जालना का पंचायत बॉडी ऑफिस भी फूंका
*मराठा आंदोलन के बीच CM शिंदे ने कल बुलाई सर्वदलीय बैठक, विशेष सत्र बुलाने पर चर्चा संभव
*अमेरिका में बसे भारतीयः सबसे ज्यादा कमाते हैं भारतवंशी, कमाई में अमेरिकियों से भी हैं आगे*
*Suheldev Express Derails: पटरी से उतरी गाजीपुर से दिल्ली जा रही सुहेलदेव एक्सप्रेस, प्रयागराज रेलवे स्टेशन पर हुआ हादसा
*राष्ट्रपति ने सेना के मेजर को सेवा से बर्खास्त किया:सेंसेटिव जानकारी शेयर करने का आरोप, कई अन्य अधिकारी भी जांच के घेरे में
*इलेक्टोरल बॉन्ड मामला, SC में आज दूसरे दिन की सुनवाई:प्रशांत भूषण बोले- यह शेल कंपनियों के जरिए राजनीतिक दलों को मिलने वाला काला धन
*मेरी माटी मेरा देश अमृत कलश यात्रा का समापन:दिल्ली के कर्तव्य-पथ पर कार्यक्रम, कैलाश खेर भी शामिल हुए
*फलस्तीन समर्थक प्रदर्शनकारियों ने लंदन में लिवरपूल स्ट्रीट स्टेशन पर किया कब्जा, जमकर की नारेबाजी; वीडियो वायरल
*विपक्षी नेताओं के फोन टेप करने के आरोप को सरकार ने नकारा, रविशंकर प्रसाद बोले- आरोप बेबुनियाद
*फोन हैकिंग मामले में अश्विनी वैष्णव ने की प्रेस कांफ्रेंस, बोले - 150 देशों को भेजे गए मैसेज, मुद्दे पर सरकार चिंतित
*थाईलैंड जाने वालों के लिए अच्छी खबर, बिना वीजा के 30 दिन तक मिलेगी एंट्री
*६पाकिस्तान में आज से निकाले जाएंगे 17 लाख अफगान शरणार्थी, सरकार ने दी थी चेतावनी
*मालदीव को खतरे में डाल रहे नए राष्ट्रपति, भारतीय सेना लौटाना आसान नहीं
*CWC 23 : ईडन गार्डन में जीती पाकिस्तान, बांग्लादेश को 7 विकेट से हराया
*रियाणा दिवस कि आप सभी को बधाई 1.11.1966 को हरियाणा राज्य की स्थापना हुई थी।
* केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग मंत्री श्री पीयूष गोयल ने जापान के ओसाका में जी7 व्यापार मंत्रियों की बैठक में भाग लिया
* राज्य मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने गुरूग्राम में लोकप्रिय सरस मेले का उद्घाटन किया
* संयुक्त राष्ट्र महासभा में जार्डन के मसौदा प्रस्ताव पर मतदान में अनुपस्थित रहा भारत
* केरल सरकार 237 करोड़ रुपये की ग्राफीन उत्पादन फैसिलिटी स्थापित करेगी
* आईएसबी प्रोफेसर सारंग देव को डब्ल्यूएचओ ने अपने टीबी सलाहकार समूह में नियुक्त किया
* भारत के टेक एक्सपर्ट्स को UN की एआई सलाहकार संस्था में मिली जगह
* जय भीम मुख्यमंत्री प्रतिभा विकास योजना का दिल्ली सरकार द्वारा अनावरण
* राजस्थान ने रोजगार के अवसरों को बढ़ावा देने के लिए 'iStart टैलेंट कनेक्ट पोर्टल' लॉन्च किया
* ADB ने मध्य प्रदेश में सड़कों के उन्नयन के लिए 175 मिलियन अमेरिकी डॉलर के ऋण को मंजूरी दी
* UP सरकार ने CM ग्रिड्स योजना को लागू करने के लिए URIDA की स्थापना की
* फिनटेक यूनिकॉर्न में भारत तीसरे स्थान पर
* चुनाव आयोग ने वरिष्ठत नागरिकों तथा दिव्यांकगो को डाक मतपत्र से मतदान की सुविधा उपलब्धग करायी है
* कैटरीना कैफ घड़ी निर्माता राडो की ग्लोबल ब्रांड एंबेसडर बनीं
* RBI ने क्रेडिट ब्यूरो को लेकर जारी किया नियम, 30 दिनों में शिकायत का निपटान नहीं होने पर रोजाना 100 रुपए की पेनाल्टी
* चौथा एशियाई पैरा खेल हांग्जो चीन में समाप्त; भारतीय दल ने अब तक के सर्वश्रेष्ठ 111 पदकों के साथ समापन किया
* गीता प्रेस गोरखपुर के ट्रस्टी बैजनाथ अग्रवाल का निधन हो गया
* चीन के पूर्व प्रधानमंत्री ली केकियांग का 68 वर्ष की आयु में निधन
*. भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद और जर्मनी का थुनेन संस्थान मिलकर 'साउथ एशियन रीजन में फूड लॉस एंड वेस्ट प्रीवेंशन' विषय पर अंतर्राष्ट्रीय कार्यशाला का आयोजन करेंगे
*. भारत और कजाख्स्तान की सेना और वायु सेनाओं के बीच युद्धाभ्यास- काजिंद 2023 कजाख्स्तान के ओटार में शुरू
*. मैसर्स शॉफ्ट शिपयार्ड प्राइवेट लिमिटेड, भरूच, गुजरात में 25टी बोलार्ड पुल टग ‘महाबली’ को लॉन्च किया गया
*. संस्कृति राज्य मंत्री श्री अर्जुन राम मेघवाल ने 'अपशिष्ट से कला' - 'स्क्रैप से मूर्तिकला' प्रदर्शनी का उद्घाटन किया
*. केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने नई दिल्ली में 16वें शहरी गतिशीलता भारत सम्मेलन का उद्घाटन किया
* पीएम स्वनिधि योजना लैंगिक समानता: एसबीआई रिपोर्ट
* पश्चिम बंगाल के टीचर को मिला वैश्विक शिक्षक पुरस्कार
*एयरक्राफ्ट इंजन के पुर्जे बनाने के लिए हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (एचएएल) और साफ्रान एयरक्राफ्ट ने समझौता किया
* जियो मामी फिल्म फेस्टिवल 2023: 27 अक्टूबर से 5 नवंबर
*. AI द्वारा उन्नत इन-होम सेवाएं प्रदान करने के लिए रिलायंस जियो और प्लम की साझेदारी
*. ज़ोमैटो ने महिला डिलीवरी पार्टनर्स के लिए मातृत्व बीमा योजना आरंभ की
*. MobiKwik के Zaakpay को पेमेंट एग्रीगेटर के रूप में कार्य करने को RBI की मंजूरी
* JioSpaceFiber: भारत की पहली सैटेलाइट-आधारित गीगाबिट ब्रॉडबैंड सेवा
* चीन विश्व का सबसे बड़ा घोस्ट पार्टिकल डिटेक्टर ‘ट्राइडेंट’ निर्मित कर रहा है
* प्रधानमंत्री ने गुजरात के मेहसाणा में लगभग 5800 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का उद्घाटन किया, राष्ट्र को समर्पित किया और आधारशिला रखी
*. सीसीआई अंतर्राष्ट्रीय प्रतिस्पर्धा नेटवर्क समिति का सदस्य बना
*. एफएटीएफ ने केमैन आइलैंड को अपनी ‘ग्रे लिस्ट’ से हटाया
* साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड ने 10 करोड़ टन कोयला डिस्पैच के लक्ष्य को हासिल किया
* केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने मिजोरम में 2024 में शुरू होने वाली 20 हजार करोड़ रुपये की सड़क निर्माण परियोजनाओं की घोषणा की
* एयरलाइंस द्वारा डार्क पैटर्न बिक्री - 'साइबर अपराध'
* NPS हेतु PFRDA का अनिवार्य पेनी-ड्रॉप सत्यापन
* भारत में पहला जिला-स्तरीय अध्ययन उच्च रक्तचाप देखभाल में असमानताओं को प्रकट करता है : रिपोर्ट
*. झारखंड ने ‘अबुआ आवास योजना’ (AAY) आवास योजना शुरू की
* भारत सरकार ने सीमित देयता भागीदारी के लिए प्रकटीकरण नियमों को सख्त किया
*. RBI ने क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों की थोक जमा सीमा को संशोधित कर 1 करोड़ रुपये किया
*. SBI ने एमएस धोनी को बनाया अपना Brand Ambassdor
*
. ‘फ्रेंड्स’ फेम अभिनेता मैथ्यू पेरी का निधन
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें