Good Daily News...


मंगलवार, 31 अक्टूबर 2023

CM योगी कैबिनेट की बैठक में कई प्रस्तावों को मंजूरी

 *लखनऊ*


*CM योगी कैबिनेट की बैठक में कई प्रस्तावों को मंजूरी


*


जौहर ट्रस्ट को दी गई जमीन वापस लेगी सरकार


माध्यमिक शिक्षा विभाग ने लीज पर दी थी जमीन


FDI निवेश के लिए प्रोत्साहन नीति 2023 को मंजूरी


मिर्जापुर, सोनभद्र, महराजगंज में संग्रहालय बनेगा


3 जनपदों में जनजातीय संग्रहालय का निर्माण होगा


राज्य विश्वविद्यालय अधिनियम 1973 में संशोधन


दिवाली पर उज्ज्वला लाभार्थियों को फ्री गैस सिलेंडर


शीरा नीति 2023-24 को कैबिनेट से मिली मंजूरी

Share:

यूपी में देसी के आगे अंग्रेजी शराब पीछे,जानें एक साल में कितने करोड़ लीटर गटक रहे लोग

 


लखनऊ।देश के हर कोने में शराब के शौकीन लोग मिल जाएंगे,लेकि‍न अगर बात स‍िर्फ शराब पीने वाले लोगों की बड़ी संख्या की जाए तो देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में इन दिनों एक नए तरीके का सुरुर देखने को मिल रहा है।यहां हर जिले में शराब के शौकीनों की संख्या बढ़ रही है।यूपी में शराब भी सबसे ज्यादा लोग गटक रहे हैं।

यूपी आबकारी विभाग के ताजा आंकड़ों के मुताबिक यूपी में एक साल में 77 करोड़ लीटर देसी शराब बिकती है। यूपी के लोग हर साल 77 करोड़ लीटर देसी शराब गटक रहे हैं।लोग अंग्रेजी नहीं देसी शराब अधिक गटक रहे हैं।एक साल में यूपी में अंग्रेजी शराब 27 करोड़ लीटर बिकती है।मतलब साफ है लोग अंग्रेजी शराब सिर्फ 27 करोड़ लीटर ही गटक रहे हैं।देसी शराब 77 करोड़ लीटर गटक रहे हैं।यानी यूपी में एक साल में प्रति व्यक्ति देसी शराब की खपत 3.20 लीटर है।

उत्तर प्रदेश आबकारी विभाग के आंकड़ों के मुताबिक यूपी में अंग्रेजी शराब की दुकानों से अधिक देसी शराब की दुकानें हैं। यूपी में देसी शराब की दुकानें 15,730 हैं और अंग्रेजी शराब की दुकानें 6,346 हैं।बीयर की दुकानें 5,654 हैं और मॉडल शॉप 434 है।वर्तमान में यूपी में शराब की इतनी दुकानें संचालित हैं।

यूपी में हर साल 70 करोड़ बीयर केन बिकती है।मतलब एक साल के अंदर यूपी के लोग 70 करोड़ बीयर का केन गटक रहे हैं।आंकड़ों पर अगर नजर डाली जाए तो यूपी की जनसंख्या 24 से 25 करोड़ के आसपास है।इस हिसाब से यूपी का हर आदमी एक साल में औसतन 2.91 लीटर बीयर गटक जाता है।

Share:

देश विदेश व प्रदेशों का टांप हेडलाइन समाचार

 


| ED ने शराब घोटाला मामले में सीएम अरविंद केजरीवाल को भेजा नोटिस


2 नवंबर को ED ने केजरीवाल को पूछताछ के लिए बुलाया

➡️: आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक औ⁷र दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को ईडी (ED) ने नोटिस भेजकर 2 नवंबर को पूछताछ के लिए बुलाया है. ईडी दिल्ली की नई शराब नीति मामले में अरविंद केजरीवाल से पूछताछ करेगी.

➡️: BJP के जिन नेताओं के कहने पर ED-CBI के छापे पड़ रहे हैं, जनता उन्हें जवाब देगी। 


आज इन एजेंसियों की रेड का महत्व नहीं रह गया है। लोग यह बात अच्छी तरह से जान चुके हैं  कि मोदी सरकार में ED-CBI के छापे सिर्फ राजनीतिक फायदे के लिए पड़वाए जा रहे हैं।


ED-CBI के द्वारा विपक्ष को बदनाम करने की साजिश की जा रही है।


: राजस्थान के मुख्यमंत्री  जी        

  : 21 लाख दीयों से जगमगाएगी अयोध्या 


अयोध्या में दीपोत्सव कार्यक्रम की सारी तैयारी हो चुकी हैं. यहां निकलने वाली पारंपरिक शोभायात्रा की तैयारी तेजी से हो रही है.  इस बार यहां 11 झाकियां निकाली जाएंगी. भगवान राम के जन्मकाल से लेकर राज्याभिषेक तक की यात्रा इन झांकियों के माध्यम से प्रदर्शित की जाएंगी.


झांकियों से जुड़ा आयोजन 8 नवंबर को होगा. बता दें कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के दूसरे कार्यकाल का यह दूसरा दीपोत्सव है, जिसे भव्य और दिव्य बनाने के लिए तैयारियां युद्ध स्तर पर चल रही हैं. करीब 21 लाख दीप जलाकर राम की पैड़ी पर फिर विश्व रिकॉर्ड बनाया जाएगा.

: अफगानिस्तान ने सोमवार को पुणे स्थित महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में एकदिवसीय विश्व कप 2023 में अपनी तीसरी जीत हासिल की. इस मुकाबले में अफगानिस्तान टीम ने श्रीलंका को 7 विकेट से हराया. अपनी तीसरी जीत के साथ अफगान क्रिकेट टीम अंक तालिका में 6 अंकों के साथ अब पांचवें स्थान पर पहुंच गई है!

: लखनऊ


➡पीसीएफ ने गबन के आरोपी को जिला प्रबंधक बनाया


➡लखनऊ के जिला प्रबंधक उमेश यादव पर चार्जशीट हो चुकी है


➡अयोध्या में RM रहते सीएमआर चावल में करोड़ों का नुकसान


➡रायबरेली में जिला प्रबंधक रहते 3 करोड़ के गबन का आरोप


➡उमेश यादव को अब लखनऊ का जिला प्रबंधक बनाया गया


➡धान खरीद में लाखों का वारा न्यारा करता है उमेश यादव


➡करोड़ों के नुकसान के बावजूद उमेश यादव पर मेहरबानी जारी


➡पीसीएफ में भ्रष्टाचारियों को मलाईदार पोस्टिंग मिल रही

  ➡️: कानपुर- साइकिल गद्दी बनाने वाली फैक्ट्री में लगी आग,फायर ब्रिगेड की टीम आग में काबू पाने में जुटी,आग लगने की वजह स्पष्ट नहीं हुई,गोविंदनगर के कृष्णा पार्क के पास का मामला.             

➡️: महराजगंज


➡करोड़ों की ठगी का आरोपी अब तक गिरफ्तार नहीं


➡ठगी के शिकार हुए लोग उठाने लगे उसकी लग्जरी गाड़ियां


➡नाबालिग आरोपी अपने चाचा के दस्तावेजों पर करता था ठगी


➡जिले के महाठग को हर तरफ पीट रहे ठगी के शिकार लोग


➡पीटने वाले लोगों का शांतिभंग में चालान कर रही पुलिस


➡प्रार्थना पत्र लेकर थानों पर पहुंच रहे ठगी के शिकार लोग


➡सदर थाना क्षेत्र में चला रहा था ऑफिस


➡घुघुली के हरखपुरा का रहने वाला है ठग आरव पटेल

➡️: अयोध्या- 5 नवंबर को होगा रामलला के सामने अक्षत पूजन,प्राण प्रतिष्ठा से पहले होगा अक्षत का पूजन,पूजित अक्षत संपूर्ण भारत में होगा वितरित,भारत के 50 केंद्रों से कार्यकर्ता पहुंचाएंगे केंद्रों पर,1 जनवरी से 15 जनवरी तक दिया जाएगा पूजित अक्षत,5 लाख गांवों में दिया जाएगा पूजित अक्षत.

  ➡️: लखनऊ


➡यूपी कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय पहुंचे लालबाग


➡शर्मा चाय की दुकान पर जनता से कर रहे चर्चा


➡कांग्रेस पार्टी को लेकर जनता का टटोल रहे मन


➡कानून व्यवस्था समेत विकास के मुद्दे पर ले रहे राय


➡सरकार को घेरने की रणनीति के तहत जनता से चर्चा


➡कांग्रेस के पदाधिकारी और

  ➡️: लखनऊ


➡यूपी कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय पहुंचे लालबाग


➡शर्मा चाय की दुकान पर जनता से कर रहे चर्चा


➡कांग्रेस पार्टी को लेकर जनता का टटोल रहे मन


➡कानून व्यवस्था समेत विकास के मुद्दे पर ले रहे राय


➡सरकार को घेरने की रणनीति के तहत जनता से चर्चा

➡️: लखनऊ- एयरपोर्ट पर सऊदी से आ रहे यात्रियों को कस्टम ने रोका,सऊदी से उमरा करके आ रही महिला यात्रियों को रोका,महिला यात्रियों ने लगाया कस्टम विभाग पर आरोप,गोल्ड की सारी रिसीविंग होने के बाद भी रोका गया-पीड़ित,कस्टम विभाग पर 6 घंटे से एयरपोर्ट पर रोकने का आरोप,कस्टम विभाग ने हम लोगों को बताया स्मगलर- महिला,112 नंबर पर कॉल करने के बाद भी सुनवाई नहीं-महिला.


*औंधे मुंह गिरे जस्टिन ट्रूडो और खालिस्तानी, 2000 लोग जुटाने में भी फेल


*निज्जर विवादः कनाडा को भारत से पंगा पड़ रहा भारी, खालिस्तानियों का जनमत संग्रह फिर फ्लॉप


*600 ठिकाने, 150 सुरंगे तबाह, इजराइली बमबारी से अब तक 8300 मौतें


*हमास के चंगुल से इजरायल ने महिला सैनिक को कराया आजाद, गाजा में घुसी सेना को कामयाबी


*इस बार जेल में ही दिवाली मनाएंगे मनीष सिसोदिया, सुप्रीम कोर्ट ने दिया बड़ा झटका


*दिल्ली शराब घोटाले में ED ने CM अरविंद केजरीवाल को भेजा नोटिस, 2 नवंबर को पूछताछ के लिए बुलाया


*तेलंगाना: चुनाव प्रचार के दौरान BRS सांसद पर जानलेवा हमला, शख्स ने पेट में चाकू घोंपा


*सिंगूर विवाद: टाटा की बड़ी जीत, बंगाल सरकार को देने होंगे ₹766 करोड़


*मराठा आरक्षण पर गुस्से की आग तेज, दो MLAs, पूर्व मंत्री का फूंका घर


*केरल विस्फोट: पुलिस ने जिम्मेदारी लेने वाले व्यक्ति डोमिनिक मार्टिन को पकड़ा; UAPA के तहत हुई गिरफ्तारी


*जम्मू-कश्मीर: पुलवामा में आतंकियों ने उत्तर प्रदेश के प्रवासी मजदूर की हत्या की, 24 घंटे में दूसरा आतंकी हमला


*पंजाब में पराली जलाने की घटनाएं 740% बढ़ीं:NASA ने फोटो जारी कीं; एक दिन में 1068 जगह खेतों में आग लगी


*"INDIA के लिए अच्छी बात नहीं": कांग्रेस-समाजवादी पार्टी के बीच मतभेद पर बोले उमर अब्दुल्ला


*'गाजा में सीजफायर के लिए कहना, मतलब इजरायल को हमास के सामने सरेंडर करने के लिए कहने जैसा है'; नेतन्याहू की दो टूक


*राजस्थान में सरकारी कर्मचारियों के लिए बड़ी खुशखबरी, डीए-बोनस को निर्वाचन आयोग से मंजूरी


*Andhra Pradesh: रेल हादसे में अब तक 13 की मौत 50 से ज्यादा घायल, मुआवजे का ऐलान


*सबसे बड़े डेटा लीक का खुलासा: 81.5 करोड़ भारतीयों का नाम, नंबर, आधार और पासपोर्ट डिटेल डार्क वेब पर बेचा जा रहा


,*विश्व कप : PAK के मुख्य कोच का बड़ा बयान, लचर प्रदर्शन का ठीकरा ‘भारतीय परिस्थितियों' पर फोड़ा


* CWC 23 : अफगानिस्तान ने श्रीलंका को 7 विकेट से हराया, प्वाइंट टेबल में 5वां स्थान पर आई


*पाकिस्तान क्रिकेट टीम के चीफ सेलेक्टर इंजमाम उल हक का पद से इस्तीफा, प्लेयर एजेंट कंपनी से संबंध होने का लगा आरोप


 ््््   *31- अक्टूबर- मंगलवार


     *!!राष्ट्रीय एकता दिवस!!


     *!!सरदार वल्लभभाई पटेल जयंती!!


        *!!इंदिरा गाँधी पुण्यतिथि!!




* सरदार पटेल जयंती पर अमृत कलश यात्रा आज,विजय चौक पर मेरी माटी मेरा देश-अमृत कलश यात्रा का आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम में देश भर से 7500 कलशों में मिट्टी लेकर अमृत कलश यात्रा दिल्ली पहुंचेगी। यात्रा में शामिल लोग देश के विभिन्न हिस्सों से पौधे भी लेकर आएंगे


* उपराष्ट्रपति बोले-कानूनी मामलों में उलझें तो सड़कों पर न उतरें, गुवाहाटी में कहा- लोग समन मिलते ही प्रदर्शन करते हैं, वे भी न्यायपालिका पर भरोसा रखें


* जम्मू कश्मीर: केंद्र शासित प्रदेश बनने के चार साल बाद महकने लगे विकास और खुशहाली के फूल, पत्थरबाजी इतिहास के पन्नों में सिमटा


* नागरिकों को राजनीतिक चंदे का स्रोत जानने का अधिकार नहीं, सुप्रीम कोर्ट में बोली सरकार


* कोविड के कारण भर्ती, ज्यादा मेहनत वाले काम... ICMR स्टडी में पता चली अचानक मौतों की वजह


* गड़बड़ी फैलाने की ताक में भारत विरोधी ताकतें, केरल में धमाके के बाद दिल्ली-NCR समेत देशभर में अलर्ट


* दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को ईडी ने भेजा नोटिस, दो नवंबर को पूछताछ के लिए बुलाया


* मराठा आरक्षण पर देर रात CM-डिप्टी CM की बैठक, दो सांसदों और एक विधायक ने इस्तीफा दिया, प्रदर्शनकारियों ने दो विधायकों के घर जलाए


* मराठा आरक्षण के समर्थन में एकनाथ शिंदे गुट के 2 सांसदों का इस्‍तीफा, हेमंत पाटिल संग हेमंत गोडसे का राजीनामा


* 'मुझे डर लगता, प्रियंका-राहुल जब आते कुछ भी कह जाते', वसुंधरा राजे ने कहा- जरूरी नहीं है कि यह उस पर अडिग रहे; किसानों का कर्जा आज भी माफ नहीं हुआ


* सीएम गहलोत के बेटे वैभव गहलोत से ED ने की पूछताछ, 16 नवंबर को फिर बुलाया


* राजस्थान:बीजेपी का 10 और कांग्रेस का 3 सीटों पर विरोध, चौथी लिस्ट के लिए दोनों पार्टी में फंसा है अभी भी  पेंच !


* सीएम गहलोत के बेटे वैभव गहलोत से ED ने की पूछताछ, 16 नवंबर को फिर बुलाया


* अस्पताल से छूटते ही ED की हिरासत में ममता के मंत्री ज्याेति प्रिया मलिक, देर रात हुआ ऐक्शन


* अफगानिस्तान ने श्रीलंका को भी 7 विकेट से हराया, वर्ल्ड कप 2023 में जीता तीसरा मैच


* 'गाजा में सीजफायर के लिए कहना, मतलब इजरायल को हमास के सामने सरेंडर करने के लिए कहने जैसा है'; नेतन्याहू की दो टूक


*सोना+ ११२= ६१,२६८

*चांदी + १,०७३ = ७२,७९०

Share:

अब तक का मुख्य समाचार




लखनऊ- लौह पुरुष 'भारत रत्न' सरदार पटेल की जयंती आज , सीएम ने सरदार पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी प्रतिमा पर माल्यार्पण किया, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने भी माल्यार्पण किया ,डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने प्रतिमा पर माल्यार्पण किया।


लखनऊ - मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का बयान, ‘सरदार पटेल की जयंती पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि’, सरदार पटेल को पीएम मोदी को सम्मान दिया-सीएम, राष्ट्रीय एकता दिवस का आयोजन किया जा रहा-सीएम, राष्ट्रीय एकता दिवस के प्रति सभी लोग शामिल हुए-सीएम, राष्ट्रीय एकता दिवस की दौड़ में सभी शामिल हुए-सीएम


➡️लखनऊ- बैंककर्मी ने महिला के खाते से निकाले लाखों रुपए, धोखाधड़ी कर निकाले साढ़े पांच लाख रुपए, हजरतगंज के यश बैंक में है महिला का अकाउंट, चेक पर फर्जी साइन कर पैसे निकालने का आरोप, ठाकुरगंज क्षेत्र के मुसाहिबगंज की निवासी है पीड़िता, पैसे मांगने पर पति को दी जान से मारने की धमकी, पीड़िता ने ठाकुरगंज कोतवाली में लिखवाया मुकदमा।


➡️लखनऊ- रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का बयान , सरदार पटेल की जयंती के अवसर पर आयोजन-राजनाथ सिंह, जयंती के अवसर पर रन फॉर यूनिटी-राजनाथ सिंह, रन फॉर युनिटी के दौड़ में शामिल सभी का धन्यवाद, सरदार पटेल ने एक भारत के लिए काम किया-राजनाथ सिंह, ‘हम सरदार पटेल को सम्मान दिलाने का काम कर रहे’, ‘पीएम मोदी के नेतृत्व में सम्मान दिलाने काम किया’, ‘रन फॉर युनिटी को झंडी दिखाने मेरे लिए गर्व की बात’, ‘पीएम मोदी ने सरदार पटेल की भव्य प्रतिमा लगाई’, आप सभी को गुजरात में स्टैयू ऑफ लिबर्टी जरूर देखें, ‘इस अभियान में आप लोग बड़ी संख्या में शामिल हों।


➡️लखनऊ- लौह पुरुष 'भारत रत्न' सरदार पटेल की जयंती आज , सदर पटेल की जयंती के अवसर पर ‘रन फॉर यूनिटी’, ‘रन फॉर यूनिटी’ को राजनाथ सिंह ने दिखाई हरी झंडी , सरदार पटेल स्मारक पार्क से दिखाई गई हरी झंडी, राष्ट्रीय एकता दिवस पर ‘एकता दौड़’ का आयोजन, केडी सिंह बाबू स्टेडियम पर दौड़ का होगा समापन , सीएम योगी आदित्यनाथ साथ में रहे मौजूद,दोनों डिप्टी सीएम भी मंच पर रहे मौजूद, कई अन्य बड़े मंत्री और नेता भी रहे मौजूद।


➡️लखनऊ- समाजवादी पार्टी में कार्य समिति की बैठक आज , अखिलेश यादव की अध्यक्षता में होगी बैठक , 2024 को लेकर तैयार किया जाएगा मसौदा, एमपी में गठबंधन न होने के बाद बुलाई बैठक।


➡️लखनऊ- सपा नेता आजम खान को लग सकता है बड़ा झटका, जौहर ट्रस्ट से जमीन वापस ले सकती है सरकार, आज कैबिनेट में जौहर ट्रस्ट से जुड़ा प्रस्ताव रखा जाएगा, कल आकाश सक्सेना ने CM योगी से मुलाकात की थी, 100 करोड़ कीमत की जमीन वापस ली जा सकती है, योगी कैबिनेट की बैठक में आज प्रस्ताव लाया जाएगा।


➡️प्रयागराज- इलाहाबाद हाईकोर्ट से जुड़ी खबर, भर एवं राजभर को एससी एसटी में शामिल किए जाने का मामला, अवमानना याचिका पर इलाहाबाद HC में हुई सुनवाई, सरकारी वकील ने दो महीने का और मांगा समय, कोर्ट के आदेश के अनुपालन के लिए मांगा समय, हाईकोर्ट ने दो महीने बाद सुनवाई का लिया फैसला।


➡️बहराइच- बाइक और पिकअप की टक्कर में हुआ बड़ा हादसा,भीषण सड़क हादसे में परिवार के 3 लोगों की मौत, पति पत्नी और एक बच्चे की हादसे में हुई मौत, 6 बच्चों,पत्नी को लेकर पति जा रहा था ससुराल, हादसे में पति और पत्नी की मौके पर हुई मौत, 4 महीने के बच्चे की इलाज के दौरान हुई मौत, घायल 5 बच्चों को अस्पताल में कराया गया भर्ती, बहराइच के देहात कोतवाली इलाके इलाके की घटना।


➡️नोएडा- गला रेतकर ठेकेदार के सुपरवाइजर की निर्मम हत्या, नोएडा प्राधिकरण में ठेकेदार के सुपरवाइजर की हत्या, फ्लैट में ही हत्या की घटना को दिया गया अंजाम, खून से सना शव फ्लैट से पुलिस ने बरामद किया, घर के ही लोगों पर हत्या की आशंका जताई जा रही, सेक्टर- 39 क्षेत्र में सेक्टर 40 जनता फ्लैट की घटना।


➡️देहरादून- उत्तराखंड कृषि मंत्री गणेश जोशी का जर्मनी दौरे पर हैं, विकासशील देशों में थोक फल-सब्जी बाजार पहुंचे मंत्री, बाजार की कार्यप्रणाली के वास्तविक अनुभव लिया, जर्मनी के फ्रैंकफर्ट स्थित थोक फल एवं सब्जी मंडी पहुंचे,थोक फल एवं सब्जी मंडी गणेश जोशी ने किया भ्रमण।


➡️देहरादून- उत्तराखंड में बीजेपी अपने संगठन को करेगी मजबूत, संगठन को मजबूत करने के लिए विभिन्न कार्यक्रम, 2024 चुनाव को लेकर विभिन्न कार्यक्रम करेंगे, बूथ स्तर से लेकर जिले स्तर तक संगठन को मजबूत करेंगे, चुनाव में पार्टी की बड़ी जीत के लिए कार्यक्रम करेंगे, 19 नवंबर से लेकर 22 नवंबर तक गढ़वाल में होंगे कार्यक्रम , कुमाऊं मंडल में भी विभिन्न कार्यक्रम आयोजित होंगे।


➡️देहरादून- 'भ्रष्टाचार का विरोध करें, राष्ट्र के प्रति समर्पित रहें' कार्यक्रम, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया, सतर्कता सप्ताह के तहत कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया , इस बैठक में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दिये कड़े निर्देश , सभी अधिकारियों को भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने के निर्देश दिए , अपने विभाग में किसी तरह का भ्रष्टाचार न होने दे-धामी, उत्तराखंड देवभूमि है एक अलग संदेश जाना चाहिये-सीएम, ‘भ्रष्टाचार के विरुद्ध कार्रवाई का अलग संदेश जाना चाहिए’।


➡️देहरादून- 2022 के विधानसभा चुनाव में हारी हुई सीट का मामला, 23 विधानसभाओं में भाजपा के सांसदों ने प्रवास किया, बीजेपी सांसदों के प्रवास किए जाने को लेकर बोलीं गरिमा, कांग्रेस की मुख्य प्रवक्ता गरिमा मेहरा दसौनी ने कहा , भाजपा को 23 विधानसभाओं में ही दिलचस्पी क्यों है?


➡️नई दिल्ली- भारतीय रेलवे में जनरल मैनेजरों के हुए तबादले, मनोज कृष्ण डायरेक्टर जनरल नेशनल एकेडमी वरोडरा बने, अनिल कुमार को ईस्ट सेंट्रल रेलवे जयपुर की जिम्मेदारी, अमिताभ को नार्थ वेस्टर्न रेलवे जयपुर की जिम्मेदारी, एस श्रीनिवास को रेल कोच फैक्टरी कपूरथला की जिम्मेदारी, आर राजगोपाल को रेल व्हील फैक्टरी येलाहांका का पदभार, हितेंद्र मल्होत्रा चितरंजन लोकोमोटिव वर्क चितरंजन बने, शोभना बंदोपाध्याय वेस्ट सेंट्रल रेलवे जबलपुर बने।


➡️दिल्ली- उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी कल आएंगे दिल्ली, CM योगी आदित्यनाथ दोपहर 3 बजे पहुंचेंगे दिल्ली, कल अमित शाह से मिलेंगे सीएम योगी आदित्यनाथ, लोकसभा चुनाव और यूपी BJP प्रभारी के नाम पर चर्चा होगी, संभावित मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर भी हो सकती है चर्चा।


➡️दिल्ली- दिल्ली में आज भी प्रदूषण से हवा खराब, दिल्ली में कई इलाकों में AQI 400 के पार, मुंडका 430, रोहिणी 412, वजीरपुर में AQI 395, बवाना 385, आनंद विहार में AQI 381 पहुंचा, सोनिया विहार 375, विवेक विहार में AQI 395, सदीपुर 375, पंजाबी बाग में AQI 385 दर्ज की गई।


➡️दिल्ली- अमृत कलश यात्रा के समापन कार्यक्रम में आएंगे पीएम, मेरी माटी मेरा देश की अमृत कलश यात्रा का समापन , कार्यक्रम में हिस्‍सा लेंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, आज शाम 5 बजे PM मोदी पहुंचेंगे कर्त्तव्यपथ, आज शाम अमृत वाटिका का PM करेंगे शिलान्यास।

Share:

आज का राशिफल

 〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰

      


 *31 अक्टूबर 2023 , मंगलवार


मेष🐐 (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)

आज अपने व्यक्तिगत कार्यों को पूरा करने में समय व्यतीत करेंगे। आपकी योग्यता उभरकर सबके सामने आएगी। इस समय ग्रह गोचर आपके पक्ष में है। जीवनसाथी व आपका आपसी सहयोग रहेगा। घर तथा व्यवसाय संबंधित कुछ महत्वपूर्ण निर्णय भी लेंगे। थकान महसूस होगी। स्वास्थ्य सही रहेगा।


वृष🐂 (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी , वु , वे, वो)

आज कड़ी मेहनत व परिश्रम से बेहतर उपलब्धियां हासिल करने में सक्षम रहेंगे। व्यावसायिक योजनाओं को कार्य रूप देने से पहले किसी जानकार के साथ अच्छी तरह सलाह-मशविरा अवश्य कर लें। नौकरी में तबादला या किसी प्रकार का मनमुटाव हो सकता है, इसलिए सावधान रहें। स्वास्थ्य लाभ होगा।


मिथुन👫 (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा)

आप में हिम्मत और साहस भरपूर रहेगा। अपने लक्ष्य तक पहुंचने के लिए कोई भी तरीका अपनाकर सफलता हासिल करेंगे। किसी मनोहर जगह जाकर बदलते मौसम और प्रकृति का आनंद उठाने का भी मौका मिलेगा। सेहत बेहतर रहेगी।


कर्क🦀 (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)

समय तरक्की दायक चल रहा है। लक्ष्य को पाने के लिए जी तोड़ मेहनत करेंगे। मीडिया, कला, ऑनलाइन आदि से संबंधित कार्यों में विशेष सफलता हासिल होगी। आर्थिक मामलों पर गंभीरता से विचार करना अति आवश्यक है। स्वास्थ्य सामान्य रहेगा।


सिंह🦁 (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)

आज कुछ अनूठा या नया करने की धुन सवार रहेगी। रूपए-पैसे के मामले में भाग्यशाली रहेंगे। विशेष तौर पर महिलाओं के लिए समय बहुत ही अनुकूल है। उन्हें अपनी योग्यता व कार्य क्षमता का प्रदर्शन करने का भरपूर मौका मिलेगा। जीवनसाथी का सहयोग मिलेगा। स्वास्थ्य लाभ होगा।


कन्या👩 (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)

बॉस व अधिकारियों के साथ रिश्ते अच्छे बने रहेंगे। धन प्राप्ति के योग प्रबल बने हुए हैं इसलिए अपने काम के प्रति पूर्ण रूप से एकाग्रचित्त रहें। सहकर्मियों का भी पूर्ण सहयोग रहेगा। किसी मित्र की सलाह आपके व्यवसाय के लिए बहुत ही लाभदायक रहेगी।


तुला⚖️ (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)

काम में विस्तार की योजना को कार्य रूप में परिणत करने का उचित समय है। परंतु शेयर, सट्टा जैसे रिस्की काम में निवेश करने से बचें। नौकरी में बॉस या अधिकारियों के साथ किसी बात को लेकर मतभेद उत्पन्न हो सकते हैं।


वृश्चिक🦂 (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)

आज फोन द्वारा कोई महत्वपूर्ण सूचना प्राप्त होगी जो कि भविष्य संबंधी कार्यों के लिए फायदेमंद साबित रहेगी। परिवार तथा परिवार जनों की जरूरतों व इच्छाओं को प्राथमिकता देना उनके मन में आपके प्रति सम्मान उत्पन्न करेगा।


धनु🏹 (ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे)

व्यवसायिक गतिविधियों में अपने प्रतिद्वंद्वियों की गतिविधियों को नजरअंदाज ना करें। आप अपनी प्रतिभा के दम पर कार्यस्थल पर एक नई पहचान बनाने में सक्षम रहेंगे। अधिकारी भी आपकी कार्यशैली से प्रभावित होंगे।


मकर🐊 (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी)

आज कोई आश्चर्यचकित करने वाली घटना घटित हो सकती है। नए-नए संपर्क बनेंगे। घर में कीमती वस्तुओं की शॉपिंग भी होगी। विद्यार्थी किसी प्रतियोगिता परीक्षा में पूरे आत्मविश्वास से कामयाबी हासिल करेंगे।


कुंभ🍯 (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)

तकनीकी कामों से जुड़े बिजनेस में बेहतरीन सफलता प्राप्त हो सकती हैं। परंतु ध्यान रखें कि कहीं पैसा अटक सकता है इसलिए आज धन संबंधी लेनदेन ना ही करें। नौकरी में त्योहारों की वजह से कार्यभार की अधिकता रहेगी। ओवर टाइम भी करना पड़ सकता है।


मीन🐳 (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)

दिन की शुरुआत में कुछ परेशानियां सामने आएंगी, परंतु आप अपनी सकारात्मक सोच द्वारा परिस्थितियों को अपने पक्ष में करने के लिए सक्षम भी रहेंगे। आपके हाथों समाज सेवा संबंधी कोई कार्य भी संपन्न होगा, जिससे आत्मिक खुशी महसूस होगी।


*_कृपया ध्यान दें-

      यद्यपि शुद्ध राशिफल की पूरी कोशिश रही है फिर भी इन राशिफलों में और आपकी कुंडली व राशि के ग्रहों के आधार पर आपके जीवन में घटित हो रही घटनाओं में कुछ अन्तर हो सकता है। ऐसी स्थिति में आप किसी ज्योतिषी से अवश्य सम्पर्क करें। किसी भी भिन्नता के लिए हम उत्तरदायी नहीं हैं।


Share:

इतिहास की 31 अक्टूबर 2022 तक की मुख्य घटनाओं सहित पञ्चांग - मुख्यांश ..


    ॐ श्रीगणेशाय नम:

      




     *आज दिनांक 

     * 31 अक्टूबर 2023

               *मंगलवार

 *नई  दिल्ली अनुसार


*🇮🇳शक सम्वत-* 1945

*🇮🇳विक्रम सम्वत-* 2080

*🇮🇳मास-* कार्तिक

*🌓पक्ष-* कृष्णपक्ष

*🗒तिथि-* तृतीया - 21:32 तक

*🗒पश्चात्-* चतुर्थी

*🌠नक्षत्र-* रोहिणी - 27:57 तक

*🌠पश्चात्-* मृगशिरा

*💫करण-* वणिज - 09:53 तक

*💫पश्चात्-* विष्टि

*✨योग-* वरियान - 15:32 तक

*✨पश्चात्-* परिघ

*🌅सूर्योदय-* 06:32

*🌄सूर्यास्त-* 17:37

*🌙चन्द्रोदय-* 19:33

*🌛चन्द्रराशि-* वृषभ - दिनरात

*🌞सूर्यायण -* दक्षिणायन

*🌞गोल-* दक्षिणगोल

*💡अभिजित-* 11:42 से 12:26

*🤖राहुकाल-* 14:50 से 16:14

*🎑ऋतु-* हेमन्त

*⏳दिशाशूल-* उत्तर


*विशेष-


*आज मंगलवार को --कार्तिक बदी तृतीया 21:32 तक पश्चात् चतुर्थी शुरु , बुध विशाखा नक्षत्र में 06:27 पर , विघ्नकारक भद्रा 09:54 से 21:31 तक , सौभाग्यसूचक रोहिणी व्रत (जैन) , इस पंचांग को डारेक्ट हमसे प्राप्त करने के लिए "हरियाणा एजुकेशनल अपडेट " फेसबुक पेज ज्वाइन करें , सरदार बल्लभ भाई पटेल जयन्ती (राष्ट्रीय एकता दिवस व संकल्प दिवस) , श्रीमती इंदिरा गांधी पुण्य (बलिदान) दिवस , श्री उम्मन चांडी जन्म दिवस , श्री सर्बानन्द सोनोवाल जन्म दिवस , वैज्ञानिक श्री जी. माधवन नायर जन्म दिवस , केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख स्‍थापना दिवस (दूसरा ) , विश्व शहर दिवस व विश्व बचत दिवस (World Thrift Day , भारत में 30 अक्टूबर)।

*_कल बुधवार को -- कार्तिक बदी चतुर्थी 21:21 तक पश्चात् पंचमी शुरु , करवा चौथ (करक चतुर्थी ) व्रत , चन्द्रोदय 20:34 पर।


*आज की वाणी-



*न धैर्येण विना लक्ष्मी:

      *न शौर्येण विना जयः।

*न ज्ञानेन विना मोक्षो

      *न दानेन विना  यशः॥

*भावार्थ-

      _धैर्य के बिना धन, वीरता के बिना विजय, ज्ञान के बिना मोक्ष और दान के बिना यश प्राप्त नहीं होता है।_


*31 अक्टूबर की महत्त्वपूर्ण घटनाएँ-


1759 - फिलीस्तीन के साफेद में भूकंप से 100 लोग मारे गये।

1817 -  सम्राट निंको ने जापान के सिंहासन को स्वीकार किया।

1864 - नेवादा अमेरिका का 36वां प्रांत बना।

1871 -  नीदरलैंड के डॉककुम में प्रोटेस्टेंट यूनियन की स्थापना की गयी।

1905 - अमेरिका के सेंट पीटर्सबर्ग में क्रांतिकारी प्रदर्शन।

1908 - चौथे ओलंपिक खेलों का लंदन में समापन। इस पंचांग को सीधे हमसे प्राप्त करने एवं विविध तथा शैक्षणिक खबरों के लिए "हरियाणा एजुकेशनल अपडेट / HARIYANA EDUCATIONAL UPDATE " फेसबुक पेज ज्वाइन करें।

1914 - ब्रिटेन तथा फ्रांस ने तुर्की के खिलाफ युद्ध की घोषणा की।

1920 - मध्य यूरोपीय देश रोमानिया ने पूर्वी यूरोप के बेसाराबिया पर कब्जा किया।

1953 - बेल्जियम में टेलीविजन का प्रसारण शुरू हुआ।

1956 - स्वेज नहर को फिर से खोलने के लिए ब्रिटेन तथा फ्रांस ने मिस्र पर बमबारी शुरू की।

1959 - सोवियत संघ तथा मिस्र ने नील नदी पर अस्वान बांध बनाने के लिए समझौते पर हस्ताक्षर किये।

1960 - बंगाल की खाड़ी में चक्रवाती तूफान से करीब दस हजार लोगों की मौत।

1966 - भारत के मशहूर तैराक मिहिर सेन ने पनामा नहर को तैरकर पार किया।


1978 - ईरान में तेल कर्मचारियों की हड़ताल शुरू।

1978 - यमन ने अपना संविधान अंगीकार किया।

1982 - पोप जाॅन पॉल द्वितीय स्पेन जाने वाले पहले बिशप बने।

1984- भारत की प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की उनके अंगरक्षकों द्वारा गोली मारकर हत्या कर दी गई। इसके पश्चात् राजीव गांधी भारत के 9वें प्रधानमंत्री बनें।

1989 - तुर्गत ओजल तुर्की के राष्ट्रपति चुने गये।

1996 - रासायनिक अस्त्र प्रतिबंध संधि को लागू करने के लिए आवश्यक 65 देशों की मंजूरी मिली।

2003 - हैदराबाद में आयोजित अफ़्रोएशियन हॉकी चैम्पियनशिप में भारत ने पाकिस्तान को 3-1 से हराकर स्वर्ण प्राप्त किया।

2003 - मलेशिया के प्रधानमंत्री मोहतिर मोहम्मद ने शासन की बागडोर उपप्रधानमंत्री अब्दुल्ला अहमद को सौंपी।

2003 - मलेशियाई प्रधानमंत्री महाथिर मुहम्मद के 22 वर्ष लंबे शासन का अंत हुआ।

2004 - फालुजा में अमेरिका ने हवाई हमला किया।

2005 - फ़िलिस्तीन - इस्रायल हिंसा न करने पर सहमत। रूस को वोल्कर रिपोर्ट के पीछे जोड़-तोड़ का सन्देह। 

2005 - चीन और नेपाल सीमा के संयुक्त निरीक्षण पर सहमत।

2006 - श्रीलंका सरकार ने तमिल विद्रोहियों पर जाफना प्राय:द्वीप में जवानों पर गोलीबारी करने का आरोप लगाया।

2008- देश में 6 से 14 वर्ष की आयु के बच्चे को गुप्त और अनिवार्य शिक्षा मुहैया कराने सम्बन्धी विधेयक को केन्दीय मंत्रीमण्डल ने मंज़ूरी दी।

2015 - रूसी एयरलाइन कोगलीमाविया का विमान 9268 उत्तरी सिनाई में दुर्घटनाग्रस्त होने से विमान में सवार सभी 224 लोगों की मौत।

2019 - पाकिस्तान : कराची - रावलपिंडी एक्सप्रेस में धमाका, लगभग 65 लोगों की मौत, 3 बोगियां खाक ।

2019 - जम्मू-कश्मीर और लद्दाख दो नए केंद्र शासित प्रदेश बने , भारत में अब 28 राज्य और 9 केन्द्र शासित प्रदेश।

2019 - भारत सरकार ने सरदार वल्लभभाई पटेल के नाम पर भारत की एकता और अखंडता के क्षेत्र में योगदान के लिए सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार शुरू किया।

2020 - केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख ने अपना पहला स्‍थापना दिवस मनाया।

2021 - उत्तराखंड के चकराता भीषण सड़क हादसे में लगभग 14 लोगों की मौत व कई घायल हुए।

2021 - प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने रोम में जी-20 शिखर सम्मेलन की पृष्ठभूमि में स्पेन के प्रधानमंत्री श्री पेड्रो सांचेज व इंडोनेशिया के राष्ट्रपतिq महामहिम श्री जोको विडोडो से मुलाकात की।

2022 - आयकर विभाग भारत ने राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर हरित आयकर की शुरूआत की।

2022 - सोलापुर में विट्ठल दर्शन को जा रहे भक्तों पर चढ़ाई SUV कार, 7 की मौत, कई जख्‍मी हुए।


*31 अक्टूबर को जन्मे व्यक्ति-


1875 - सरदार वल्लभ भाई पटेल - भारत के स्वतन्त्रता संग्राम सेनानी एवं स्वतन्त्र भारत के प्रथम गृह मंत्री ।

1889 - नरेन्द्र देव - भारत के प्रसिद्ध विद्वान, समाजवादी, विचारक, शिक्षाशास्त्री और देशभक्त।

1895 - कोट्टेरी कनकैया नायडू भारतीय क्रिकेट टीम के पहले टेस्ट क्रिकेट मैचों के कप्तान थे।

1922 - नोरोदम शिनौक - कंबोडिया के राजा थे।

1926 - नरिंदर सिंह कपानी एक भारतीय मूल के अमेरिकी भौतिक विज्ञानी थे।

1943 - जी. माधवन नायर, भारतीय वैज्ञानिक और 'इसरो' के भूतपूर्व अध्यक्ष।

1943 - उम्मन चांडी - भारतीय राजनीतिज्ञ और केरल के पूर्व मुख्यमंत्री।

1962 - सर्बानन्द सोनोवाल - असम के 14वें मुख्यमंत्री और भारत की सोलहवीं लोकसभा के सांसद ।

1977 - देबदीप मुखोपाध्याय एक भारतीय क्रिप्टोग्राफर व कम्प्यूटर विज्ञानी।


*31 अक्टूबर को हुए निधन-


1975- सचिन देव बर्मन, बंगला और हिन्दी सिनेमा के प्रसिद्ध संगीतकार तथा गायक। प्रमुख फ़िल्में- आराधना।

1984 - इन्दिरा गांधी - भारत की चौथी प्रधानमंत्री।

2001 - ब्रज कुमार नेहरू संयुक्त राज्य अमेरिका में भारत के पूर्व राजदूत।

2005 - अमृता प्रीतम, प्रसिद्ध कवयित्री, उपन्यासकार और निबंधकार।

2013 - के पी सक्सेना भारत के एक हिन्दी व्यंग्य और फिल्म पटकथा लेखक थे।

2020 - तमिलनाडु के कृषि मंत्री आर दुरईकन्नू (72) का कोरोना से निधन हुआ। 

2020 -  स्कॉटलैंड के दिग्गज फिल्म अभिनेता सीन कॉनेरी ( पहले जेम्स बॉन्ड सीन कॉनेरी) का 90 साल की उम्र में निधन हुआ। 


*31 अक्टूबर के महत्त्वपूर्ण अवसर एवं उत्सव-


🔅 सरदार बल्लभ भाई पटेल जयन्ती (राष्ट्रीय एकता दिवस व संकल्प दिवस)।

🔅 श्रीमती इंदिरा गांधी पुण्य (बलिदान) दिवस।

🔅 श्री उम्मन चांडी जन्म दिवस।

🔅 श्री सर्बानन्द सोनोवाल जन्म दिवस।

🔅 वैज्ञानिक श्री जी. माधवन नायर जन्म दिवस।

🔅 केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख स्‍थापना दिवस (दूसरा ) ।

🔅 विश्व शहर दिवस।

🔅 विश्व बचत दिवस (World Thrift Day , भारत में 30 अक्टूबर)।


*कृपया ध्यान दें जी-

    *यद्यपि इसे तैयार करने में पूरी सावधानी रखने की कोशिश रही है। फिर भी किसी घटना , तिथि या अन्य त्रुटि के लिए मेरी कोई जिम्मेदारी नहीं है।

Share:

सोमवार, 30 अक्टूबर 2023

नवरात्रि दुर्गा पूजा का "योगदान" शीर्षक नामक पुस्तक का हुआ विमोचन

 


सुल्तानपुर। 

अध्यात्मिक क्षेत्र को समेटे हुए सनातन धर्म के जीवन्त उदाहरण का रूप लेकर, लेखनी के धनी बृजेश मिश्रा आइपीएस द्वारा प्रकाशित हो रहे आध्यात्मिक लेख 'भारतीय राष्ट्रवाद के उन्नयन में नवरात्रि दुर्गा पूजा का योगदान" नामक पुस्तक का आरएसएस के प्रान्त प्रचारक रमेश ने विमोचन किया पुलिस प्रशिक्षण विद्यालय सुल्तानपुर के पुलिस अधीक्षक ब्रजेश कुमार मिश्रा भारतीय समाज से लुप्त हो रहे आध्यात्म और आध्यात्मिकता क्षेत्र को बढ़ावा देते हुए, युवाओं में जागृति पैदा करने का अदित्यीय लेखनी का कार्य शुरू किया है,जो भारतीय राष्ट्रवाद को जीवन्त करते हुए अपना स्थान क़ायम किया है। उपरोक्त बातें भारतीय राष्ट्रवाद के उन्नयन में नवरात्रि एवं दुर्गा पूजा का योगदान" शीर्षक नामक पुस्तक के विमोचन करने पहुंचे आर.एस.एस.के प्रान्त प्रचारक रमेश ने कही। बताते चलें कि पुलिस प्रशिक्षण विद्यालय (पीटीएस) के एसपी के रूप अपनी सेवाएं देने के साथ साथ ब्रजेश मिश्रा समय समय पर विभिन्न आध्यात्मिक, सम-सामयिक विषयों पर अपने विचार व्यक्त करते रहते हैं,जो राष्ट्रीय समाचार पत्र पत्रिकाओं में प्रकाशित होता रहता है।इसके अलावा वह विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों में अतिथि विचारक के रूप में भी आमंत्रित होते रहते हैं। आईपीएस बृजेश मिश्रा ने बताया कि युवा पीढ़ी को यह अवस्य जानने की जरूरत है कि नौ रात्रि दुर्गा पूजा महोत्सव का महत्वपूर्ण महत्व आखिर में क्या है?आईपीएस बृजेश मिश्रा मूलतः सुल्तानपुर के कादीपुर के एक गांव के रहने वाले 1993 बैच के पी.पी.एस आफिसर रहे हैं यूपी के कई जिलों में महत्वपूर्ण सेवाएं देने के बाद साल 2022 में वे प्रमोट होकर आई.पी.एस बने, जिन्होंने जनपद में मौजूदा पुलिस प्रशिक्षण केंद्र में तैनाती रहते हुए अपने प्रतिभा का निखार कर युवा समाज को नई दिशा देने का कार्य करते रहते हैं।*विमोचन में रही सहभागिता*लेखों के संकलन विमोचन के अवसर पर संघ के विभाग प्रचारक श्री प्रकाश, विभाग कार्यवाह डॉ. रमा शंकर, जिला प्रचारक आशीष, उच्च शिक्षा सेवा आयोग के सदस्य डॉ.विनोद सिंह, राज्य महिला आयोग की सदस्य श्रीमती सुमन सिंह, विधायक लंभुआ सीताराम वर्मा, विधान परिषद के सदस्य शैलेन्द्र प्रताप सिंह, सुल्तानपुर बीजेपी के जिलाध्यक्ष डाक्टर आर.ए. वर्मा, जिला शासकीय अधिवक्ता राम अचल मिश्र, अपर शासकीय अधिवक्ता सी. एल. द्वेवेदी तथा शहर के कई गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

Share:

अपर पुलिस महानिदेशक लखनऊ जोन लखनऊ द्वारा जनपद सुलतानपुर में दुर्गा पूजा मूर्ति विसर्जन स्थल गोमती नदी सीताकुण्ड घाट का निरीक्षण

 सुल्तानपुर ब्रेकिंग।





अपर पुलिस महानिदेशक  लखनऊ जोन लखनऊ द्वारा जनपद सुलतानपुर में दुर्गा पूजा मूर्ति विसर्जन स्थल गोमती नदी सीताकुण्ड घाट का निरीक्षक किया। अपर पुलिस महानिदेशक लखनऊ जोन लखनऊ श्री पीयूष मोर्डिया द्वारा जनपद सुलतानपुर में दुर्गा पूजा मूर्ति विसर्जन स्थल गोमती नदी सीताकुण्ड घाट का निरीक्षण किया गया ।सम्बन्धित अधिकारियों से वार्ता की गयी तथा आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। मौके पर पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर, एडीएम प्रशासन तथा अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण मौजूद रहे ।

Share:

अब तक का मुख्य समाचार




➡️लखनऊ- LPS स्कूल की प्रिंसिपल मीना टांगरी की दबंगई,गार्ड ने बच्चे को गिराया ऐतराज करने पर FIR लिखा दी,गार्ड ने कक्षा-2 के छात्र दिव्यांश को गेट बंद करके गिराया,पिता के ऐतराज करने पर प्रिंसिपल ने FIR दर्ज कराई,एलपीसी स्कूल से बच्चे को ही किया रेस्टीकेट,अभिभावक और स्कूल के विवाद में बच्चा रेस्टीकेट,बच्चे के पिता और स्कूल के बीच हुआ था विवाद,पिता ने लगाए स्कूल प्रशासन पर गंभीर आरोप,बच्चे को गिराया डराया धमकाया गया है-पिता,घटना के बाद बच्चा डरा और सहमा हुआ है-पिता,एसपी सिंह के LPC स्कूल से छात्र को निकाला गया,जानकीपुरम के सहारा स्टेट के LPS स्कूल प्रशासन की दबंगई,पुलिस ने अधिवक्ता अभिषेक पाठक पर उल्टे केस दर्ज किया।


➡️लखनऊ- पीसीएफ ने गबन के आरोपी को जिला प्रबंधक बनाया,लखनऊ के जिला प्रबंधक उमेश यादव पर चार्जशीट हो चुकी है,अयोध्या में RM रहते सीएमआर चावल में करोड़ों का नुकसान,रायबरेली में जिला प्रबंधक रहते 3 करोड़ के गबन का आरोप,उमेश यादव को अब लखनऊ का जिला प्रबंधक बनाया गया,धान खरीद में लाखों का वारा न्यारा करता है उमेश यादव,करोड़ों के नुकसान के बावजूद उमेश यादव पर मेहरबानी जारी,पीसीएफ में भ्रष्टाचारियों को मलाईदार पोस्टिंग मिल रही।


➡️लखनऊ- एयरपोर्ट पर सऊदी से आ रहे यात्रियों को कस्टम ने रोका,सऊदी से उमरा करके आ रही महिला यात्रियों को रोका,महिला यात्रियों ने लगाया कस्टम विभाग पर आरोप,गोल्ड की सारी रिसीविंग होने के बाद भी रोका गया-पीड़ित,कस्टम विभाग पर 6 घंटे से एयरपोर्ट पर रोकने का आरोप,कस्टम विभाग ने हम लोगों को बताया स्मगलर- महिला,112 नंबर पर कॉल करने के बाद भी सुनवाई नहीं-महिला।


➡️लखनऊ- परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने दिए निर्देश,कोहरे में होने वाली दुर्घटनाओं की रोकथाम के निर्देश,स्मॉग,कोहरे में सड़क दुर्घटनाएं बढ़ जाती है-दयाशंकर,दुर्घटना रोकने के लिए सुरक्षात्मक उपाय अपनाए-दयाशंकर,धीमी गति से वाहन चलाने को प्रेरित करें- दयाशंकर।


➡️लखनऊ- बीजेपी विधायक आकाश सक्सेना का बयान,जनता समाजवादी पार्टी को समझ चुकी है-आकाश,विपक्ष के नेता चुनाव के समय निकलते है-आकाश,चाहे भारत जोड़ो यात्रा हो,या साइकिल यात्रा हो-आकाश,BJP अपने नारे के साथ आगे चलती है- आकाश,विपक्ष के पास कोई मुद्दा नहीं है- आकाश।


➡️लखनऊ- अपर परिवहन आयुक्त प्रवर्तन पुष्प सेन सत्यार्थी का बयान,बगैर HSRP गाड़ियों पर परिवहन विभाग कार्रवाई करेगा-ATC,बगैर HSRP के चल रही गाड़ियों पर सख्ती के आदेश जारी,ARTO, PTO के लिए हर माह चालान का टारगेट तय हुआ,बिना HSRP के माल वाहनों का चालान किया जाए-ATC।


➡️लखनऊ- योगी सरकार ने बजाज ग्रुप को बकाया धनराशि जारी की,यूपी सरकार ने बजाज ग्रुप को 1361 करोड़ रुपए जारी किए,बजाज हिन्दुस्थान शुगर लिमिटेड के खाते में पहुंची धनराशि,गन्ना किसानों का बकाया भुगतान शुरू हुआ।


➡️लखनऊ- डीएम सूर्यपाल गंगवार ने किया निरीक्षण,बीकेटी में क्रॉप कटिंग का निरीक्षण किया,कठवारा माजरा चंनवा तारा पहुंचे थे डीएम,खेत में धान की फसल का निरीक्षण किया,एसडीएम, तहसीलदार,लेखपाल भी रहे मौजूद।


➡️अमेठी- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का संबोधन,उत्तर प्रदेश में तेजी से हो रहा विकास कार्य-सीएम,उत्तर प्रदेश में कंपनियां निवेश कर रही हैं- सीएम,प्रदेश में रोजगार के अवसर बढ़ रहे है- सीएम,2017 के बाद यूपी में लगातार निवेश हो रहा-सीएम,पहले उत्तर प्रदेश में निवेश नहीं होता था-सीएम,डबल इंजन की सरकार से यूपी में रोजगार-सीएम,900 करोड़ की लागत से बॉटलिंग प्लांट लगा-CM,अमेठी में बॉटलिंग प्लांट से रोजगार बढ़ेगा- सीएम,उत्तर प्रदेश में सुरक्षा का बेहतर माहौल- सीएम,पीएम के मार्गदर्शन में तेजी से विकास हो रहा-CM।


➡️अमेठी- केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी का बयान,आज प्रमुख ब्रांड अमेठी की जनता के बीच है-ईरानी,इस इकाई से अमेठी में रोजगार मिलेगा- ईरानी,पीएम मोदी ने इस क्रांति की शुरुआत की थी-ईरानी,'6 हजार से ज्यादा MSME की इकाई स्थापित हुई है',2014 के पहले महज 250 MSME इकाई थी-ईरानी,एग्रो प्रोसिसिंग के लिए 4570 करोड़ का निवेश-ईरानी,विश्व स्तरीय बॉटलिंग प्लांट स्थापित किया गया-ईरानी।


➡️कुशीनगर- सुभासपा के युवा मोर्चा सम्मेलन में पहुंचे ओपी राजभर,साइकिल यात्रा के सवाल पर अखिलेश यादव को घेरा,अखिलेश यादव अपनी कथनी पर अडिग नहीं है-राजभर,उनकी साइकिल यात्रा की हवा निकल जाएगी- राजभर,विपक्षी गठबंधन कहीं नहीं जीतेगा- ओपी राजभर,'अखिलेश जी मोदी जी को पीएम बनाने के लिए लड़ रहे',हम सटकर तो अखिलेश हटकर सहयोग कर रहे-राजभर।


➡️मुजफ्फरनगर- पुलिस प्रशासन की पटाखा फैक्ट्री पर बड़ी कार्रवाई,पुलिस ने अवैध पटाखा फैक्ट्री की सील,हुसैनपुर में 6 सितंबर को हुआ था विस्फोट,प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए लाइसेंस किया निलंबित,पुलिस ने भारी मात्रा में विस्फोटक पदार्थ किया था बरामद,बुढाना कोतवाली क्षेत्र के कुरावा मार्ग का मामला।


➡️अयोध्या- 5 नवंबर को होगा रामलला के सामने अक्षत पूजन,प्राण प्रतिष्ठा से पहले होगा अक्षत का पूजन,पूजित अक्षत संपूर्ण भारत में होगा वितरित,भारत के 50 केंद्रों से कार्यकर्ता पहुंचाएंगे केंद्रों पर,1 जनवरी से 15 जनवरी तक दिया जाएगा पूजित अक्षत,5 लाख गांवों में दिया जाएगा पूजित अक्षत।


➡️मेरठ- कबाड़ के गोदाम में भीषण आग लगने से हड़कंप,पड़ोस के तीन मकानों में आई दरारें, कराए गए खाली,दमकल की कई गाड़ियां आग को काबू करने में जुटी,सीओ और इंस्पेक्टर भी मौके पर पहुंचे,आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं,सरधना के कालंद के पास धर्मपुरी मोहल्ले के मामला।


➡️मेरठ- दिवाली से पहले 70 इंस्पेक्टरों का तबादला,मेरठ बुलन्दशहर हापुड़ के इंस्पेक्टरों का तबादला,ज़िले में 3 साल पूरा कर चुके इंस्पेक्टरों के हुए तबादले,लिस्ट में मेरठ के 23 इस्पेक्टरों के नाम शामिल,लोकसभा चुनाव को लेकर 70 इंस्पेक्टरों के तबादले,ट्रांसफर लिस्ट दिवाली बाद होगी लागू।


➡️वाराणसी- ज्ञानवापी परिसर में व्यास जी के तहखाने का मामला,तहखाने को लेकर आने वाला फैसला टला,जिला जज के छुट्टी पर होने के चलते टला फैसला,तहखाने को जिला प्रशासन को सौंपने की मांग,सुनवाई के लिए 31 अक्टूबर की तारीख मुकर्रर,व्यास परिवार ने मुस्लिम पक्ष पर लगाया था कब्जे का आरोप,एएसआई सर्वे के दौरान तहखाने की हुई थी साफ-सफाई।


➡️मुज़फ्फरनगर- भैसाना शुगर मिल ने किया 116 करोड़ रुपये का भुगतान,DM अरविन्द मालप्पा बंगारी के प्रयास से हुआ भुगतान,कई वर्षों का चल रहा था बकाया मिल पर भुगतान,भुगतान न होने से किसान थे कई सालों से परेशान,बकाया गन्ना भुगतान से किसानों मे हर्ष की लहर,बुढ़ाना के बजाज शुगर मिल ने किया किसानों का भुगतान।


➡️बलिया- पुलिस ने 24 घंटे में निर्मम हत्या का किया खुलासा,महिला ने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या की थी,हत्या कर शव कुएं में फेंका था,पुलिस ने पत्नी और प्रेमी को किया गिरफ्तार,मौके से हसिया और फावड़ा भी किया बरामद,गडवार थाने के सिकरिया खुर्द का मामला।


➡️देहरादून- सीएम धामी ने सतर्कता सप्ताह का शुभारंभ किया,30 अक्टूबर से 5 नवम्बर तक चलेगा सतर्कता सप्ताह,सतर्कता विभाग में 103 नए पद सृजित होंगे- सीएम,सतर्कता विभाग की कार्यप्रणाली प्रभावी बनाएंगे-सीएम,सर्विलांस,तकनीकि विशेषज्ञों की टीम गठित की जाएगी,भ्रष्टाचार मुक्त उत्तराखण्ड के लिए की गई कार्रवाई,महीने में 2 बार विजिलेंस विभाग रिपोर्ट प्रस्तुत करेगा।


➡️खानपुर- बीएसपी विधायक सरवत करीम अंसारी का निधन,लंबे समय से दिल की बीमारी से जूझ रहे थे अंसारी,कुछ महीने पहले ही मुंबई में भी हुआ था इलाज,आज सुबह सरवत करीम अंसारी का निधन हुआ,पिछले 3 दिनों से वेंटिलेटर पर थे सरवत अंसारी।

Share:

सरकारी दफ्तरों में निजी कर्मचारियों के सहारे चल रहा बड़ा खेल, दस्तावेजों की गोपनीयता पर भी सवाल

 


अंबेडकरनगर ।

सरकारी दफ्तर में बड़ी संख्या में निजी लोगों द्वारा कार्य किया जा रहा है। इससे सरकारी रिकॉर्ड की गोपनीयता भंग होने का खतरा बढ़ गया है। इस व्यवस्था से कोई भी सरकारी कार्यालय अछूता नहीं है यहां तक की न्यायालय में भी निजी कर्मचारी रखे गए हैं, लेकिन यह रोग सबसे ज्यादा दफ्तरों में है। बाहर से अपने काम की बाबत आने वाले लोगों को ऐसा लगता है कि पटल पर बैठा व्यक्ति भी सरकारी कर्मचारी है। वह सरकारी कर्मचारी नहीं है, इसलिए उनके नियोक्ता सौदेबाजी कर वसूली भी करते हैं। सरकारी दफ्तरों में अवैध वसूली का कार्य जोरों पर चलता है।अक्सर छापा पड़ने पर सरकारी बाबू साफ बच जाते हैं। कलेक्ट्रेट से लेकर तहसील में लोगों ने अपने साथ निजी लोग अटैच कर रखे हैं। ऑफिसों में बड़ी संख्या में निजी लोगों को रखे हुए हैं। कुछ के पास इनकी संख्या दो से तीन  तक है।सरकारी दफ्तरों में कार्यरत क्लर्क अपने काम को आसान बनाने के लिए निजी कर्मी भर्ती कर काम चला रहे हैं।निजी कर्मचारियों को टूल के रूप में इस्तेमाल करते हैं। वे बेधड़क अवैध वसूली करते हैं। इस अवैध वसूली का एक अंश उन्हें वेतन के नाम पर मिलता है।वर्षों से सरकारी कार्यालयों में यह प्रथा चली आ रही है।

Share:

बदायूं में दर्दनाक सड़क हादसा:बस से भिड़ी स्कूल वैन, 4 बच्चों समेत ड्राइवर की मौत,कई बच्चे घायल

 



बदायूं।

उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले में सोमवार सुबह दर्दनाक सड़क हादसा हो गया है।यहां स्कूली बस और स्कूली वैन में भिड़ंत गई।हादसे में तीन स्कूली बच्चों और एक ड्राइवर की दर्दनाक मौत हो गई।एक दर्जन से अधिक बच्चे घायल हुए हैं।घायल बच्चों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।जहां कुछ की हालत नाजुक बताई जा रही है।

स्कूली वैन और स्कूली बस की भिड़ंत की खबर मिलते ही मृत बच्चों के घर में कोहराम मच गया है।मौके पर जिले के आला अधिकारी पहुंचे और एम्बुलेंस से घायल बच्चों को फौरन अस्पताल पहुंचाया गया।गंभीर रूप से घायल बच्चों मेडिकल कॉलेज के लिए रेफ़र किया गया है।बताया जा रहा है कि मृतक वैन ड्राइवर की बेटी की भी हादसे में मौत हुई है।वह हादसे के समय स्कूल वैन में थी।

मिली जानकारी के मुताबिक बस और वैन स्कूली ही थे। दोनों के ड्राइवर अपने-अपने क्षेत्रों से बच्चों को लेकर कस्बा म्याउं के एसआरपीएस इंग्लिश मीडियम स्कूल जा रहे थे।तभी उसावा थाना क्षेत्र के म्याउं-नबीगंज रोड पर दोनों स्कूली वाहनों की सामने से भिड़ंत हो गई,जिसमें मौके पर ही वैन ड्रावर और एक बच्चे की मौत हो गई।हादसे में लगभग 20 बच्चे घायल हो गए।घायल बच्चों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।जहां इलाज के दौरान तीन और बच्चों की मौत हो गई।इस हादसे में चार बच्चे और एक ड्राइवर समेत कुल 5 मौतें हुई हैं।बताया जा रहा है दोनों वाहनों की स्पीड काफी तेज थी।सड़क हादसे की सूचना पर डीएम मनोज कुमार समेत बड़े अधिकारी जिला अस्पताल पहुंच गए।डीएम ने घायलों के बेहतर इलाज के लिए अस्पताल प्रशासन को निर्देशित किया है।गंभीर हालत में बच्चों को मेडिकल कॉलेज के लिए रेफ़र किया गया है।

Share:

सिपाही ने की आत्महत्या, परिवार में मचा कोहराम, रो-रोकर बुरा हाल

 हाथरस।


छुट्टी नहीं मिलने पर जनपद हाथरस के पीएसी जवान ने एसएलआर से गोली मारकर आत्महत्या कर ली। सिर दर्द से परेशान जवान आगरा में इलाज चल रहा था। वह कई दिनों से छुट्टी मांग रहा था। उसकी छह माह पहले ही शादी हुई थी।


जनपद हाथरस थाना मुरसान धर्मा नगला निवासी सचिन कुमार (28) 28वीं पीएसी इटावा में वर्ष 2019 में भर्ती हुआ था। वह मेरापुर थाना क्षेत्र के संकिसा बौद्ध स्थल पर ड्यूटी करने आया था। वह नगर पंचायत स्थित भदंत विजय सोम इंटर कॉलेज में ठहरा हुआ था। ड्यूटी लगी थी। उसी दौरान कॉलेज में गोली चलने की आवाज सुनाई दी।

Share:

अब तक का मुख्य समाचार




➡लखनऊ- सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का बयान, मैं सभी को भरोसा दिलाता हूं-अखिलेश यादव, सपा में सबका ख़्याल रखा जाएगा- अखिलेश यादव, प्रताप, पीडी जोशी, निहाल अहमद शामिल हुए-अखिलेश, 'मुस्कीम, जितेंद्र , अल्ताफ़ हुसैन सपा में शामिल हुए', मैं इंडिया टीम को बधाई देता हूं-अखिलेश यादव, जो पिछड़ा होगा वो नाम बदलेगा-अखिलेश यादव , पीजीआई में सांसद के बेटे की मौत पर बोले अखिलेश, डबल इंजन की सरकार में स्वास्थ्य सेवाएं बदलहाल-अखिलेश, एक भी जिला अस्पताल बीजेपी सरकार नहीं बना-अखिलेश, इस सरकार में गरीब का इलाज नहीं हो रहा-अखिलेश, यूपी में डेंगू के आंकड़े बढ़ रहे हैं-अखिलेश यादव, सरकार डेंगू के मरीजों का इलाज नहीं करा पा रही-अखिलेश, सरकार किसी को नौकरी नहीं दे पा रही -अखिलेश, यूपी में स्वास्थ्य सेवाएं ध्वस्त हैं-अखिलेश यादव, बीजेपी के पास कुछ दिखाने के लिए नहीं है-अखिलेश ।


➡लखनऊ- BJP के पूर्व सांसद के बेटे की मौत का मामला, भारत समाचार की खबर का बड़ा असर, भारत समाचार की खबर का किया संज्ञान, लखनऊ PGI में हुई थी पूर्व सांसद के बेटे की मौत , मौत के मामले में जांच के आदेश दिये हैं-पाठक , सरकार ने उच्च स्तरीय जांच के आदेश दिए हैं-पाठक, प्रथम दृष्टया जांच में दोषी पाए गए डॉक्टर कार्य मुक्त,'संबंधित चिकित्सक को कार्य मुक्त किया जा रहा है',भविष्य में इस तरह की घटना न हो चेतावनी दी गई-पाठक,इस संबंध में निदेशक, PGI को चेतावनी दी गई है-पाठक।


➡लखनऊ - PDA यात्रा पर बोले डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य,कार्यक्रम करना राजनीतिक दलों को अधिकार है-केशव, 2024 में जनता ने मन बना लिया है-केशव मौर्य,जनता तीसरी बार भी मोदी सरकार बनाएगी-केशव,'लोकसभा में किसी और को वोट देना कुएं में डालने जैसा',2024 में जनता वोट कुएं में नहीं डालेगी-केशव,जनता विकास के लिए भाजपा को चुन रही है-केशव।


➡लखनऊ- यूपी में बिजली कनेक्शन पर बढ़ सकता है खर्च, आज 11 बजे होगी नियामक आयोग में अहम बैठक , इस बैठक में महिलाओं को मिल सकती है छूट, मिलने वाली छूट पर कॉरपोरेशन ने साधी चुप्पी , उत्तर प्रदेश विद्युत नियामक आयोग ने बुलाई बैठक, प्रस्तावित कास्ट डाटा बुक पर अंतिम चर्चा के लिए बैठक, इलेक्ट्रिसिटी सप्लाई कोड रिव्यू पैनल सब कमेटी की बैठक, उपभोक्ता परिषद के अध्यक्ष बैठक में रहेंगे मौजूद, बैठक में सभी कॉम के एमडी रहेंगे मौजूद।


➡लखनऊ - बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने किया ट्वीट , विधायक सरवत करीम अंसारी का निधन दुखद-माया, करीम अंसारी के अचानक निधन की खबर दुखद-माया, उनके परिवार व क्षेत्र के लोगों के प्रति मेरी गहरी संवेदना-माया, उत्तराखंड के हरिद्वार जिले से बीएसपी विधायक थे करीम।


➡लखनऊ- पीडीए यात्रा को लेकर सपा कार्यकर्ताओं में जश्न का माहौल, लखनऊ के पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर जश्न का माहौल, सैकड़ों की संख्या में साइकिल सवार कार्यकर्ता पहुंचे लखनऊ, गाजे बाजे के साथ लखनऊ पहुंचे सपा कार्यकर्ता, आज अखिलेश यादव साइकिल से निकालेंगे पीडीए यात्रा, लखनऊ के पूर्वांचल एक्सप्रेसवे से निकालेंगे पीडीए यात्रॉ, 20 किमी साइकिल चलाकर जनेश्वर मिश्र पार्क पहुंचेंगे अखिलेश, पूर्वांचल एक्सप्रेस वे से साइकिल चलाकर जनेश्वर पहुंचेंगे।


➡मिर्जापुर - मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का बयान , मां विंध्यवासिनी के दर्शन का मौका मिला-सीएम, मिर्जापुर को 200 करोड़ की सौगत दी-सीएम, पीएम के नेतृत्व में कई कार्यक्रम चल रहे-सीएम, हर गरीब परिवार को आवास दे रहे हैं-सीएम, 'देश की नई संसद में पहली बैठक में मांग पूरी की', देश की आधी आबादी की मांग को पूरा किया-सीएम, 35 लाख लोगों ने मां विध्यवासिनी के दर्शन किये-सीएम, एक दिन में 35 लाख श्रद्धालुओं ने दर्शन किये-सीएम, मिर्जापुर नई ऊंचाइयों पर पहुंच रहा है-सीएम योगी , हर घर नल से जल योजना लाभ दे रहे हैं-सीएम, 'पीएम के नेतृत्व में डबल इंजन की सरकार काम कर रही' , हर घर में जल,शौचालय होना ही चाहिये-सीएम योगी , सरकार फ्री में राशन दे रही है-सीएम योगी , सरकार इमानदारी के साथ काम कर रही है-सीएम।


➡फर्रुखाबाद - फर्रुखाबाद में महिलाओं ने रोकी मालगाड़ी ट्रेन, क्रॉसिंग बंद होने के विरोध में उतरी महिलाएं, एक दिन पहले बंद कर दी गई थी रेलवे क्रॉसिंग, रेलवे क्रॉसिंग बंद होने पर मुख्य रास्ता हुआ बंद, ट्रैक पर बैठी कई दर्जन महिलाएं, ट्रैक हुआ बाधित, फर्रुखाबाद, फतेहगढ़ रेलवे स्टेशन पर रोकी गई ट्रेनें, मौके आरपीएफ कर्मी महिलाओं को समझाने में लगे, फतेहगढ़ फर्रुखाबाद के नेकपुर चौरासी का मामला।


➡औरैया- खेतों में मगरमच्छ पहुंचने से मचा हड़कंप, मगरमच्छ से ग्रामीणों में दहशत का माहौल, ग्रामीणों ने वन विभाग की टीम को दी सूचना, वन अधिकारी टीम के साथ मौके पर पहुंचे,टीम ने रेस्क्यू कर मगरमच्छ को पकड़ा, अछल्दा थाना क्षेत्र के रामपुर के पास का मामला।


➡बाराबंकी- बाराबंकी में भीषण सड़क हादसे में 3 लोगों की मौत, अनियंत्रित डंपर ने ट्रैक्टर ट्राली में मारी जोरदार टक्कर, टक्कर लगने से एक व्यक्ति की मौके पर हुई मौत, दो की हालत गंभीर सूचना पर पहुंची पुलिस, पुलिस ने आनन फानन में घायलों को CHC में कराया भर्ती, CHC ने घायलों को जिला अस्पताल के लिए किया रेफर, अस्पताल के लिए ले जाते समय दोनों घायलों ने तोड़ा दम, थाना रामनगर के चौकाघाट के पास की घटना।


➡फर्रुखाबाद -रेलवे क्रॉसिंग बंद होने का मोहल्ले वासियों ने किया विरोध, विरोध के चलते रेलवे ट्रैक पर बैठे मोहल्लेवासी , महिलाओं ने रेलवे ट्रैक पर बैठ कर दिया धरना,फर्रुखाबाद जा रही मालगाड़ी को रेलवे ट्रैक पर रोका, मार्ग बंद होने से लोगों को करना पड़ रहा मुश्किलों का सामना, फतेहगढ़ की मसानी रोड के सामने नेकपुर क्रॉसिंग का मामला।


➡बागपत- लाक्षागृह टीले पर मालिकाना हक के विवाद का मामला, 17 नवंबर को आएगा लाक्षागृह विवाद पर जजमेंट, बागपत की सिविल कोर्ट से आज फिर बढ़ाई तारीख, कोर्ट ने दोनों पक्षों को दी 17 नवंबर की तारीख, बिनौली क्षेत्र के बरनावा में हैं महाभारत कालीन लाक्षागृह।


➡ग्रेटर नोएडा - 15 मिनट तक बुजुर्ग समेत 3 लोग लिफ्ट में फंसे, लिफ्ट में लगे सिक्योरिटी अलार्म ने काम नहीं किया,कॉल करने पर किसी भी गार्ड ने फोन नहीं उठाया,रेजिडेंट्स की मदद से लोगों को बाहर निकाला गया,ग्रेनो वेस्ट की SKA ग्रीन आर्च सोसायटी का मामला।


➡शामली - शामली में रेत से भरा डंपर दुल्हन की गाड़ी पर पलटा, ARTO द्वारा पीछा करने पर डंपर गाड़ी पर पलटा, दुल्हन का भाई, भांजा गंभीर घायल, हायर सेंटर रेफर, डॉक्टर ने दुल्हन के भाई और भांजे को रेफर किया, हादसे में गाड़ी छतिग्रस्त हुई, दूल्हा-दुल्हन बाल-बाल बचे , कैराना कोतवाली क्षेत्र के भूरा बाईपास की घटना।


➡अलीगढ़ - कांवड़ियों ने साथी कांवड़िये को जमकर पीटा, साथी कांवड़िये ने अंडा खाने का किया था विरोध , मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया में हुआ वायरल,राहगीरों ने बीच बचावकर मामले को सुलझाया, हरिद्वार से बटेश्वर कांवड़ लेकर जा रहे थे सभी,बन्नादेवी के मालगोदाम रेलवे स्टेशन साइड की घटना।


➡सिद्धार्थनगर- संदिग्ध हालत में अध्यापक का घर में मिला शव,गोल्हौरा में किराए के मकान में रहता था अध्यापक, उन्नाव जिले का रहने वाला है मृतक अध्यापक, मकान मालिक ने पुलिस को दी सूचना, पुलिस ने शव को पोस्टमार्ट के लिए भेजा , गोल्हौरा थाना क्षेत्र के कस्बे का मामला।


➡हमीरपुर - राज्य श्रम मंत्री मनोहर लाल आज पहुंचेंगे हमीरपुर ,चुनाव को लेकर पदाधिकारियों के साथ करेंगे बैठक ,11 बजे संघ कार्यालय में संघ परिवार के साथ करेंगे बैठक , 12:30 बजे पौथिया गौशाला का निरीक्षण करेंगे राज्यमंत्री, 1 बजे सुमेरपुर थाने का भी निरीक्षण करने पहुंचेंगे, 8 बजे हमीरपुर सर्किट हाउस से ललितपुर होंगे रवाना।


➡श्रावस्ती- संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की मौत, मायके पक्ष ने लगाया दहेज हत्या का आरोप, मायके वालों ने ससुरालियों के विरुद्ध दी तहरीर, मृतका के पति, देवर पर लगाया हत्या का आरोप, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा , गिलौला थाना क्षेत्र के दमावा गांव का मामला।


➡बदायूं- बदायूं में भीषण सड़क हादसे में 4 लोगों की मौत, स्कूल बस और कार में आमने सामने भीषण टक्कर, हादसे में 3 बच्चे समेत चार लोगों की दर्दनाक मौत, सड़क हादसे में टक्कर लगने से 16 बच्चे हुए थे घायल, सभी घायल बच्चों को अस्पताल में कराया गया भर्ती, उसावां थाना क्षेत्र के नबीगंज के पास हुआ हादसा।


➡सहारनपुर- सहारनपुर में पुल पर मिला युवक का शव, शराब पीने के बाद की गई हत्या, युवक को गोली मारकर की गई हत्या, मृतक युवक दलहेडी गांव का रहने वाला , पुलिस बल के साथ अधिकारी मौके पर मौजूद 

थाना बड़गांव क्षेत्र की घटना।


➡रायबरेली- रायबरेली में दारोगा ने युवक को दी थर्ड डिग्री, पीड़ित ने दारोगा अनिल यादव पर लगाया आरोप, सिपाही केशव प्रसाद, दारोगा पर पीटने का आरोप, पीड़ित ने एसपी से लगाई न्याय की गुहार, हरचंदपुर क्षेत्र के समशेरगंज का रहने वाला पीड़ित।


➡कौशाम्बी- सऊदी में व्यक्ति की सड़क दुर्घटना में मौत, कंपनी में पैकिंग का काम करने गया था मृतक, घटना की सूचना मिलते ही परिजनों में मचा कोहराम ,कड़ा धाम के मुल्लांपुर गांव का निवासी है मृतक।


➡मुजफ्फरनगर - लेखपाल की नौकरी के नाम पर ठगी, कोर्ट के आदेश पर दो पर केस हुआ दर्ज,आरोपियों ने युवक से 13 लाख की ठगी की, सिविल लाइन थाने में मुकदमा हुआ दर्ज।


➡देहरादून- विधायक सरवत करीम अंसारी के निधन पर सीएम ने दुख जताया, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने निधन पर गहरा शोक जताया, मुख्यमंत्री ने दिवंगत की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की, शोकाकुल परिजनों को धैर्य प्रदान करने की प्रार्थना करता हूं, सीएम धामी ने करीम अंसारी के बेटे से फोन पर बात की , सीएम ने बेटे से फोन पर बात कर उन्हें ढांढस बंधाया।


➡रुड़की- मंगलौर विधायक शरबत करीम का हुआ निधन, दिल्ली में उपचार के दौरान विधायक का निधन, मंगलौर से दो बार के विधायक थे शरबत करीम,बसपा में काफी समय से निभा रहे थे सक्रिय भूमिका,शरबत करीम के निवास पर लोगों का लगा तांता।


➡दिल्ली- बीजेपी का पूर्वी राज्यों के विस्तारकों का प्रशिक्षण वर्ग, विस्तारकों का प्रशिक्षण वर्ग आज से कोलकाता में होगी, बिहार, बंगाल, ओडिसा, झारखंड के विस्तारक होंगे शामिल, बैठक में कई अन्य राज्यों के विस्तारक होंगे शामिल, आज प्रशिक्षण वर्ग की शुरुआत शिवप्रकाश करेंगे , राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री शिवप्रकाश करेंगे शुरूआत , कल समापन सत्र को बी एल संतोष संबोधित करेंगे।

Share:

पूर्व बीजेपी सांसद के बेटे को नहीं मिला इलाज, स्ट्रेचर पर तड़पकर मौत, डॉक्टर बोले बेड नहीं था खाली

 


लखनऊ।

पीजीआई में इलाज नहीं मिलने से बांदा के पूर्व भाजपा सांसद भैरों प्रसाद मिश्र के बेटे की मौत हो गई। गुर्दे की बीमारी से जूझ रहे बेटे प्रकाश मिश्र (42) को शनिवार रात वह गंभीर हालत में लेकर आए थे। इमरजेंसी में बेड नहीं खाली होने की बात कहकर प्रकाश को भर्ती नहीं किया गया। पूर्व सांसद बेटे को स्ट्रेचर पर लिटाकर करीब डेढ़ घंटे तक डॉक्टरों की मिन्नतें करते रहे। इसी बीच प्रकाश की सांस उखड़ गई। बेटे की मौत के बाद पूर्व सांसद इमरजेंसी में धरने पर बैठ गए। मामले में जांच के आदेश दिए गए हैं।

Share:

भारत की लगातार छठी जीत, वर्ल्ड कप में इंग्लैंड को 20 साल बाद हराया

 


लखनऊ।

   भारत ने वनडे वर्ल्ड कप 2023 में लगातार छठी जीत हासिल की है। टीम ने इंग्लैंड को 100 रन से हराया। टीम इंडिया ने वर्ल्ड कप में इंग्लैंड को 20 साल बाद हराया है। टीम आखिरी बार 2003 में डरबन के मैदान पर 82 रन से जीती थी।

      भारत ने वनडे वर्ल्ड कप 2023 में लगातार छठी जीत हासिल की है। टीम ने इंग्लैंड को 100 रन से हराया। टीम इंडिया ने वर्ल्ड कप में इंग्लैंड को 20 साल बाद हराया है। टीम आखिरी बार 2003 में डरबन के मैदान पर 82 रन से जीती थी।

      लखनऊ के इकाना स्टेडियम में टीम इंडिया ने टॉस हारकर बल्लेबाजी की और 50 ओवर में 9 विकेट पर 229 रन बनाए। 230 रन का टारगेट चेंज करने उतरी इंग्लैंड की टीम 34.5 ओवर में 129 रन बनाकर ऑलआउट हो गई।

       इंग्लिश बैटर भारतीय गेंदबाजी के सामने लड़खड़ाते नजर आए। मोहम्मद शमी ने 4 और जसप्रीत बुमराह ने 3 विकेट झटके। जबकि कुलदीप यादव और रवींद्र जडेजा की स्पिन जोड़ी ने 3 बैटर्स को पवेलियन भेजा।

Share:

देश, विदेश, राज्यों का टांप हेडलाइन समाचार




*1* आज गुजरात को मिलेगी 5950 करोड़ की परियोजनाओं की सौगात; सरदार वल्लभभाई पटेल को पीएम देंगे श्रद्धांजलि


*2* आंध्र प्रदेश में 2 ट्रेनें टकराईं, 6 की मौत, 40 यात्री घायल; 5 कोच पटरी से उतरे, ड्राइवर के सिग्नल ओवरशूट करने से हादसा हुआ


*3* केरल ब्लास्ट की जांच 20 सदस्यीय टीम करेगी, हादसे में 3 की मौत, 41 घायल, पांच की हालत गंभीर; CM ने आज बुलाई सर्वदलीय बैठक


*4* राहुल गांधी ने रायपुर में किसानों के साथ काटी फसल, हंसिया लिए, गमछा बांधे दिखे; बोले- छत्तीसगढ़ मॉडल पूरे देश में दोहराएंगे


*5* भारत 2047 तक 30 लाख करोड़ डॉलर की विकसित अर्थव्यस्था बनेगा, ‘विजन’ दस्तावेज तैयार कर रहा नीति आयोग


*6* 'मैंने किए बम धमाके', केरल में सीरियल ब्लास्ट की शख्स ने ली जिम्मेदारी, पुलिस के सामने किया सरेंडर


*7* मराठा आरक्षण की मांग, 11 दिन में 13 सुसाइड, शिवसेना सांसद ने इस्तीफा दिया; NCP शरद गुट ने विशेष सत्र की मांग की


*8* प्रियंका गांधी और देवेंद्र फडणवीस का छत्तीसगढ़ दौरा आज, खैरागढ़-बिलासपुर और धमतरी में चुनावी सभा


*9* दिल्ली:कर्तव्य पथ पर अमृत कलश यात्रा का समापन आज, पटेल जयंती पर होगा बड़ा आयोजन, यातायात परिवर्तन


*10* मनीष सिसोदिया की जमानत पर 'सुप्रीम' फैसला आज; चुनावी बॉन्ड की वैधता पर भी होगी सुनवाई


*11* कैसे खत्म होगा परिवारवाद? राजस्थान में नेताओं के परिजनों को टिकट देने में BJP-कांग्रेस कोई पीछे नहीं


*12* आरएलपी-आजाद समाज पार्टी का गठबंधन, मिलकर लड़ेंगे चुनाव, हनुमान बेनीवाल बोले- लाल डायरी के अगले पन्ने पर बीजेपी नेताओं के नाम, इसलिए दफन किया मुद्दा


*13* मध्यप्रदेश चुनाव: चुनाव अभियान में राम मंदिर की एंट्री से चौंकी कांग्रेस, अमित शाह के तेवर देख विरोधी हुए हैरान


*14* भारत ने 20 साल बाद इंग्लैंड को वर्ल्ड कप में हराया, विश्व कप में ठोका जीत का 'सिक्सर', शमी-बुमराह के सामने अंग्रेज ढेर


*15* इजरायली राष्ट्रपति ने बंधकों के परिवारों से की मुलाकात, कहा-'लापता लोगों को बिना वापस लाए हमास के खिलाफ देश की जीत संभव नहीं


*16* आज गुजरात को मिलेगी 5950 करोड़ की परियोजनाओं की सौगात; सरदार वल्लभभाई पटेल को पीएम देंगे श्रद्धांजलि


*17* आंध्र प्रदेश में 2 ट्रेनें टकराईं, 6 की मौत, 40 यात्री घायल; 5 कोच पटरी से उतरे, ड्राइवर के सिग्नल ओवरशूट करने से हादसा हुआ


*18* केरल ब्लास्ट की जांच 20 सदस्यीय टीम करेगी, हादसे में 3 की मौत, 41 घायल, पांच की हालत गंभीर; CM ने आज बुलाई सर्वदलीय बैठक


*19* राहुल गांधी ने रायपुर में किसानों के साथ काटी फसल, हंसिया लिए, गमछा बांधे दिखे; बोले- छत्तीसगढ़ मॉडल पूरे देश में दोहराएंगे


*20* भारत 2047 तक 30 लाख करोड़ डॉलर की विकसित अर्थव्यस्था बनेगा, ‘विजन’ दस्तावेज तैयार कर रहा नीति आयोग


*21* 'मैंने किए बम धमाके', केरल में सीरियल ब्लास्ट की शख्स ने ली जिम्मेदारी, पुलिस के सामने किया सरेंडर


*22* मराठा आरक्षण की मांग, 11 दिन में 13 सुसाइड, शिवसेना सांसद ने इस्तीफा दिया; NCP शरद गुट ने विशेष सत्र की मांग की


*23* प्रियंका गांधी और देवेंद्र फडणवीस का छत्तीसगढ़ दौरा आज, खैरागढ़-बिलासपुर और धमतरी में चुनावी सभा


*24* दिल्ली:कर्तव्य पथ पर अमृत कलश यात्रा का समापन आज, पटेल जयंती पर होगा बड़ा आयोजन, यातायात परिवर्तन


*25* मनीष सिसोदिया की जमानत पर 'सुप्रीम' फैसला आज; चुनावी बॉन्ड की वैधता पर भी होगी सुनवाई


*26* कैसे खत्म होगा परिवारवाद? राजस्थान में नेताओं के परिजनों को टिकट देने में BJP-कांग्रेस कोई पीछे नहीं


*27* आरएलपी-आजाद समाज पार्टी का गठबंधन, मिलकर लड़ेंगे चुनाव, हनुमान बेनीवाल बोले- लाल डायरी के अगले पन्ने पर बीजेपी नेताओं के नाम, इसलिए दफन किया मुद्दा


*28* मध्यप्रदेश चुनाव: चुनाव अभियान में राम मंदिर की एंट्री से चौंकी कांग्रेस, अमित शाह के तेवर देख विरोधी हुए हैरान


*29* भारत ने 20 साल बाद इंग्लैंड को वर्ल्ड कप में हराया, विश्व कप में ठोका जीत का 'सिक्सर', शमी-बुमराह के सामने अंग्रेज ढेर


*30* इजरायली राष्ट्रपति ने बंधकों के परिवारों से की मुलाकात, कहा-'लापता लोगों को बिना वापस लाए हमास के खिलाफ देश की जीत संभव नहीं'

Share:

अब तक का मुख्य समाचार




➡लखनऊ- भाजपा विधायकों के लिए चुनौती बना दलित सम्मेलन, दलित सम्मेलन में डेढ़ लाख से अधिक भीड़ जुटाना चुनौती, अनुसूचित जाति के लोगों की भीड़ जुटाना चुनौतीपूर्ण, 2 नवंबर को लखनऊ के स्मृति उपवन में है आयोजन, विधायकों को विधानसभा क्षेत्र से 2 हजार दलित जुटाने हैं, क्षेत्र से आने वाली भीड़ पर बीजेपी रखेगी खास नजर, सम्मेलन को सीएम योगी आदित्यनाथ करेंगे संबोधित,भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी करेंगे संबोधित, अनुसूचित जाति वर्ग के मंत्री,पार्टी पदाधिकारी करेंगे संबोधित।


➡लखनऊ - धार्मिक शहरों में बनेंगे आवासीय संस्कृत विद्यालय , आवासीय संस्कृत विद्यालयों के लिए जमीन आवंटित , पहली बार आवासीय संस्कृत विद्यालय संचालित की व्यवस्था , प्रयागराज,सीतापुर,चित्रकूट,अयोध्या,मथुरा में खुलेंगे विद्यालय , कक्षा 1 से 12वीं तक संस्कृत विद्यालय में होगी पढ़ाई।


➡लखनऊ- अपना दल मनाएगा सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती,पार्टी की ओर से जिलेवार कार्यक्रम किया जाएगा, कार्यक्रम में चर्चित लोगों को किया जाएगा आमंत्रित, आमंत्रित लोगों को सरदार पटेल की तस्वीर भेंट की जाएगी।


➡लखनऊ- बसपा प्रोन्नति में आरक्षण का कार्ड खेलेगी , बसपा सरकारी विभागों में बैकलॉग मुद्दा उठएगी, भार्ती में आरक्षण को हथियार बनाएगी बसपा , इन मुद्दों के सहारे दलित,पिछड़ों को साधेगी बसपा, बसपा के गांव चलो अभियान के दौरान होंगी बैठकें, होने वाली बैठकों में इन मुद्दों को उठाया जाएगा।


➡लखनऊ- दुधवा के लिए हेलीकॉप्टर सेवा जल्द, इसी पर्यटन सत्र में शुरू हो जाएगी हेलीकॉप्टर सेवा, निजी एयरलाइंस कंपनियों से बातचीत अंतिम दौर में, लखनऊ से दुधवा के बीच शुरू होगी हेलीकॉप्टर सेवा, सप्ताह में 2 से 3 दिन तक सुविधा होगी उपलब्ध, दुधवा को 15 नवंबर से पर्यटकों के लिए खोला जाएगा।


➡लखनऊ - अगले सप्ताह जारी हो सकती है कांग्रेस की प्रदेश कार्यकारिणी, 100 से अधिक चेहरों को मिलेगी जिम्मेदारी, कई की प्रोन्नति, वरिष्ठ नेताओं को मार्गदर्शन की भूमिका में भी रखा जाएगाॉ, संगठन सचिव समेत अन्य नेताओं को साथ जोनवार बैठकें शुरू, इन बैठकों में 5 से 7 जिलों के पदाधिकारियों को बुलाया गया।


➡लखनऊ- बिना मान्यता के चल रहे मदरसों की होगी जांच,मदरसों में छात्रवृत्ति गड़बड़ी की होगी उच्चस्तरीय जांच,मंत्री धर्मपाल सिंह ने अधिकारियों को दिए जरूरी निर्देश,प्रदेश में कई बिना किसी वैध मान्यता के चल रहे मदरसे, SIT मदरसों को मिल रहे विदेशी फंड की भी कर रही जांच, प्रदेश के मदरसों में हाल ही में 14000 छात्र मिले हैं फर्जी।


➡संभल- जिले में आ रही पराली जलाने की घटनाएं सामने, कृषि अधिकारी ने किसान पर लगाया 5 हजार का जुर्माना, किसान अपने खेत में जला रहा था धान की पराली, अधिकारियों ने किसान को पराली जलाते मौके से पकड़ा, संभल तहसील क्षेत्र के कस्बा सिरसी के जंगल का मामला।


➡गाजियाबाद- डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक पहुंचे गाजियाबाद, डिप्टी सीएम ने संयुक्त जिला अस्पताल का किया निरीक्षण,अस्पताल में मच्छर देख कर डिप्टी सीएम हुए नाराज, डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक डॉक्टरों को लगाई फटकार, डिप्टी सीएम जिला अस्पतला में ले रहे समीक्षा बैठक ।


➡अयोध्या- दीपोत्सव में 4 देश समेत 24 राज्यों की होगी भागीदारी, दीपोत्सव को दिव्य और भव्य बनाने में जुटी सरकार, कई देशों से आए कलाकार राम कथा करेंगे प्रस्तुत , श्रीलंका, नेपाल, सिंगापुर, रूस का दल पहुंचेगा अयोध्या , सभी दल रामलीला समेत अन्य कार्यक्रम करेंगे प्रस्तुत,यूपी, राजस्थान, गुजरात समेत कई राज्यों के कलाकार पहुंचेंगे, दीपोत्सव में विदेश के करीब 2500 कलाकारों का होगा संगम।


➡हमीरपुर - दबंग ने कार ड्राइवर पर चाकू से किया हमला, राजेश चौरसिया पर दबंग ने किया हमला, कार चालक की हालत नाजुक अस्पताल में भर्ती, दबंग हमलावर को पुलिस ने किया गिरफ्तार, सदर कोतवाली के खालेपुरा मुहाल का मामला।


➡रायबरेली- मरीज लेकर जा रही एंबुलेंस का टायर फटने से हादसा, अनियंत्रित होकर एंबुलेंस डिवाइडर से टकराई, एंबुलेंस में सवार 4 लोग गंभीर रूप से घायल , लोगों ने दूसरी एंबुलेंस बुलाकर मरीजों को पहुंचा अस्पताल, हरचंदपुर थाना क्षेत्र के कठवारा पुल के पास की घटना।


➡गाजियाबाद- गाजियाबाद में बीटेक छात्रा से लूटपाट का मामला , लूट का आरोपी पुलिस एनकाउंटर में हुआ ढेर , लूट के दूसरे आरोपी से पुलिस की हुई मुठभेड़, मुठभेड़ में आरोपी जितेंद्र के पैर में लगी गोली,अस्पताल में आरोपी जितेंद्र उर्फ जीतू की हुई मौत , पुलिस मुठभेड़ में पुलिसकर्मी भी घायल, लुटेरों ने बीटेक छात्रा कीर्ति सिंह से मोबाइल लूटा था,लूट के दौरान ऑटो से गिरकर छात्रा की हुई थी मौत, दूसरा लुटेरा बलवीर पहले ही जेल जा चुका है ,लूट के बाद छात्रा की मौत के मामले में कार्रवाई, छात्रा के प्रकरण में 3 इंस्पेक्टर हटाए गए, मसूरी थाना क्षेत्र के गंगनहर पटरी का मामला।


➡बदायूं - बदायूं में भीषण सड़क हादसे में दो लोगों की हुई मौत, स्कूल बस और कार में आमने सामने से भीषण टक्कर, टक्कर लगने से दो लोग की हुई मौत, 16 लोग घायल, स्कूल वैन में सवार 16 स्कूली बच्चे घायल, अस्पताल में भर्ती, मामले की सूचना पर डीएम, एसएसपी अस्पताल पहुंचे, कई थानों पुलिस फोर्स के साथ आलाधिकारी मौके पर , उसावां थाना क्षेत्र के नबीगंज के पास हुआ हादसा।


➡बस्ती- छोटा सा विवाद बना युवक की मौत का कारण, शरद पूर्णिमा के दिन डांस को लेकर हुआ था विवाद, विवाद के दौरान दो पक्षो में जमकर हुई थी मारपीट, मारपीट में घायल युवक रिंकू को आई थी गंभीर चोट, जिला अस्पताल से मेडिकल कॉलेज गोरखपुर हुआ था रेफर, स्थिति में सुधार न होता देख लखनऊ किया गया रेफर, लखनऊ जाते समय बस्ती टोल प्लाजे के पास तोड़ा दम, लालगंज थाना क्षेत्र के मुंडेरवा मार्ग धौरा धुंधा तिराहे का मामला।


➡बागपत- पूर्व पुलिस महानिदेशक एके जैन पहुंचे बागपत,चंद्र प्रभु दिगम्बर जैन मंदिर में पहुंचे पूर्व डीजीपी, मंदिर में पहुंचकर भगवान चंद्र प्रभु की पूजा अर्चना की , मंदिर कमेटी के पदाधिकारियों ने किया सम्मानित, महाभारत कालीन ऐतिहासिक लाक्षाग्रह की ली जानकारी, बिनौली थाना क्षेत्र के बरनावा गांव में पहुंचे पूर्व डीजीपी।


➡आगरा - बच्चे न होने पर महिला को दिया तीन तलाक, मारपीट कर कई दिनों तक भूखा रखने का आरोप, बाड़े में जानवरों के साथ रहने को किया मजबूर– पीड़िता, शिकायत पर काउंसलिंग के बाद भी नहीं सुधरे ससुरालीजन, कई बार हत्या की हो चुकी है कोशिश– पीड़िता , पुलिस कमिश्नर के आदेश पर मुकदमा दर्ज, जिले के थाना शाहगंज क्षेत्र का मामला।


➡मुरादाबाद - इलाज़ के दौरान मारपीट के युवक की मौत,35 वर्षीय युवक की ससुराल में हुई थी मारपीट, घायल अशरफ को जिला अस्पताल में कराया गया भर्ती , इलाज के दौरान घायल अशरफ की मौत , सूचना पर पुलिस अधिकारी अस्पताल पहुंचे, शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा, जिले के थाना मेनाठेर के नानकर गांव की घटना।


➡कुशीनगर - मत्स्य मंत्री संजय निषाद का आज कुशीनगर दौरा , दोपहर 12.20 पर संजय निषाद पहुंचेंगे कुशीनगर , मछुआ समाज के लोगों को करेंगे संबोधित , कार्यक्रम के बाद प्रेस वार्ता भी करेंगे संजय निषाद , तमकुहीराज रामलीला मैदान में आयोजित कार्यक्रम।


➡देहरादून- प्रदेशभर में परिवहन नियमों नहीं हो रहा पालन, सिर्फ आम जनता का चालान काट दिया जाता है, शासन और विभागों के अधिकारियों पर कार्रवाई नहीं , प्राइवेट गाड़ियां, सरकारी दफ्तरों में लगाई गई हैं, टैक्सी नंबर है जिसका नंबर प्लेट पीला रंग का होता है, इन सभी टैक्सी गाड़ियों का सफेद नंबर प्लेट है , ऐसे वाहनों पर अभी तक कार्रवाई क्यों नहीं की गई।

Share:

आज का राशिफल



      

 *30 अक्टूबर 2023 , सोमवार


मेष🐐 (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)

आज आप अपने अंदर भरपूर विश्वास व ऊर्जा महसूस करेंगे। आर्थिक पक्ष मजबूत होगा तथा अपने सभी कार्यों को समय पर पूरा करने की भी कोशिश करेंगे। सामाजिक दायरा बढेगा। मान - सम्मान मे वृद्धि होगी।किसी नजदीकी रिश्तेदार के घर जाने की भी योजना बन सकती है व यात्रा का योग वन रहा है । समय मनोरंजन तथा हंसी खुशी में व्यतीत होगा। स्वास्थ्य सुधार होगा।


वृष🐂 (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी , वु , वे, वो)

 आज आपका दिन बेहतरीन रहेगा ।वर्तमान व्यवसायिक गतिविधियों का विस्तार करने के लिए कुछ नई योजनाएं बनेंगी। इस समय बहुत ही उचित ग्रह स्थिति बनी हुई है, इसलिए इन योजनाओ को तुरंत ही क्रियान्वित करें। आर्थिक पक्ष भी मजबूत रहेगा। स्वास्थ्य उत्तम रहेगा।


मिथुन👫 (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा)

आज भाग्य आपके साथ है । आपके रुके हुए राजकीय काम किसी प्रभावशाली व्यक्ति की मदद से पूरे हो सकते हैं इसलिए प्रयासरत रहें। साथ ही बच्चों की समस्याओं को सुलझाने में भी आपका विशेष योगदान रहेगा व सफलता मिलेगी। और आप श्रेष्ठ अभिभावक भी साबित होंगे। स्वास्थ्य सामान्य रहेगा।


कर्क🦀 (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)

आज आपका दिन सामान्य रहेगा ।व्यवसाय में गति लाने के लिए कुछ नई नीतियां बनाना जरूरी है। हालांकि वर्तमान नकारात्मक वातावरण की वजह से व्यापार मंद ही हैं। नौकरी में त्योहारों की वजह से कार्यभार की अधिकता रहेगी। धार्मिक विचारधारा सकारात्मक रहेगी । मनोबल बढेगा। स्वास्थ्य सही रहेगा।


सिंह🦁 (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)

आज आप दिन में बीजी रह सकते हैं । घर में कोई विवाह या सगाई संबंधी मांगलिक कार्य संपन्न होने जैसी योजनाएं बनेंगी। तथा खुशी भरा वातावरण व्याप्त रहेगा। घर के सभी सदस्य अपनी जिम्मेदारियों का निर्वाह पूरी निष्ठा से करेंगे। बड़े बुजुर्गों का भी स्नेह व आशीर्वाद बना रहेगा। जीवनसाथी का भरपूर सहयोग मिलेगा।  स्वास्थ्य लाभ होगा।


कन्या👩 (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)

आज आपका दिन खुशनुमा रहेगा ।व्यवसायिक गतिविधियां पूर्ववत ही रहेंगी। अपने स्वभाव को नियंत्रित रखना आवश्यक है । जल्दबाजी न करें बनते काम बिगड़ भी सकते हैं। ऐसी ही सावधानी नौकरीपेशा लोगों को अपने ऑफिस में भी चाहिए। आध्यात्मिक विचार बनेंगे व सफलता भी मिलेगी। स्वास्थ्य सही रहेगा।


तुला⚖️ (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)

आज आपका दिन मन खुश करने वाला रहेगा।  कुछ समय से चल रही किसी विशेष कार्य के प्रति आपकी लगन व मेहनत के अप्रत्याशित लाभ प्राप्त होने वाले हैं। अपने कामयोजन पर पूरा ध्यान केंद्रित रखें। घर में किसी धार्मिक कार्य के आ संबंधी योजना भी बनेगी। युवा वर्ग कोई उपलब्धि मिलने से गर्व महसूस करेंगे। स्वास्थ्य उत्तम रहेगा।


वृश्चिक🦂 (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)

आज आपका दिन बेहतरीन रहेगा ।पब्लिक डीलिंग तथा मीडिया से संबंधित कार्यों में आज विशेष ध्यान दें। क्योंकि इनसे अच्छा मुनाफा मिलने की संभावना है। नौकरी पेशा लोगों के लिए भी ऑफिस का माहौल पॉजिटिव रहेगा। तथा सहयोगियों के साथ संबंध बेहतर बनेंगे। जीवनसाथी का सहयोग मिलेगा। स्वास्थ्य सही रहेगा।


धनु🏹 (ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे)

आज आपकी सकारात्मक विचारधारा दिन को बेहतर बनाएगी । धार्मिक तथा आध्यात्मिक कार्यों के प्रति आपकी आस्था व रुझान बढ़ेगा। जिससे आपके अंदर सकारात्मक दृष्टिकोण उत्पन्न होगा। आज दिन का अधिकतर समय किसी विशेष कार्य संबंधी योजनाओं को क्रियान्वित करने में व्यतीत होगा। स्वास्थ्य लाभ होगा।


मकर🐊 (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी)

आप भाग्य आपके साथ है । कार्यक्षेत्र में आंतरिक रखरखाव तथा नवीनीकरण जैसी योजना बनेगी। इस परिवर्तन में वास्तु सम्मत नियमों का अवश्य उपयोग करें, इससे सकारात्मक ऊर्जा व्याप्त होगी। बड़ो का आशीर्वाद प्राप्त होगा । नौकरीपेशा लोगों का अपने अधिकारियों के साथ किसी बात को लेकर हल्का मनमुटाव हो सकता है। स्वास्थ्य सही रहेगा।


*Whatsapp* 

https://whatsapp.com/channel/0029VaA6qkB7oQhib8XbL83m


कुंभ🍯 (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)

आज आपका दिन बढिया रहेगा । कार्यक्षेत्र में भावुकता की बजाय प्रैक्टिकल तरीके से सबके साथ व्यवहार करें।  क्रोध पर नियंत्रण रखें। सहयोगियों तथा कर्मचारियों के साथ दोस्ताना व्यवहार रखें। परिवार का सहयोग मिलेगा। जीवनसाथी के कारण खुशनुमा माहौल बनेगा। स्वास्थ्य बेहतर रहेगा।


मीन🐳 (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)

आज आपका सकारात्मक दृष्टिकोण किसी भी परिस्थिति में ऊर्जावान व मानसिक रूप से मजबूत बनाकर रखेगा। अगर पुश्तैनी प्रॉपर्टी संबंधी कोई वाद-विवाद चल रहा है, तो उसे हल करने के लिए आज का दिन बहुत ही उचित है। धार्मिक विचार उतपन्न होगे। बच्चों का साथ माहौल खुश बनाएगा। स्वास्थ्य सही रहेगा।


 *_कृपया ध्यान दे-

      यद्यपि शुद्ध राशिफल की पूरी कोशिश रही है फिर भी इन राशिफलों में और आपकी कुंडली व राशि के ग्रहों के आधार पर आपके जीवन में घटित हो रही घटनाओं में कुछ अन्तर हो सकता है। ऐसी स्थिति में आप किसी ज्योतिषी से अवश्य सम्पर्क करें। किसी भी भिन्नता के लिए हम उत्तरदायी नहीं हैं।


Share:

इतिहास की 30 अक्टूबर 2022 तक की मुख्य घटनाओं सहित पञ्चांग - मुख्यांश ..


    ॐ श्रीगणेशाय नम:

       





     *📝आज दिनांक -

     * 30 अक्टूबर 2023

                *सोमवार

 *नई  दिल्ली अनुसार


*🇮🇳शक सम्वत-* 1945

*🇮🇳विक्रम सम्वत-* 2080

*🇮🇳मास-* कार्तिक

*🌓पक्ष-* कृष्णपक्ष

*🗒तिथि-* द्वितीया - 22:24 तक

*🗒पश्चात्-* तृतीया

*🌠नक्षत्र-* कृत्तिका - 28:01 तक

*🌠पश्चात्-* रोहिणी

*💫करण-* तैतिल - 11:05 तक

*💫पश्चात्-* गर

*✨योग-* व्यतीपात - 17:31 तक

*✨पश्चात्-* वरियान

*🌅सूर्योदय-* 06:31

*🌄सूर्यास्त-* 17:38

*🌙चन्द्रोदय-* 18:37

*🌛चन्द्रराशि-* मेष - 10:28 तक

*🌛पश्चात्-* वृषभ

*🌞सूर्यायण -* दक्षिणायन

*🌞गोल-* दक्षिणगोल

*💡अभिजित-* 11:42 से 12:26

*🤖राहुकाल-* 07:54 से 09:18

*🎑ऋतु-* हेमन्त

*⏳दिशाशूल-* पूर्व


*विशेष


*_आज सोमवार को -- कार्तिक बदी द्वितीया 22:24 तक पश्चात् तृतीया शुरु , अशून्य शयन द्वितीया व्रत , शुक्र उत्तराफाल्गुनी नक्षत्र में 25:07 पर , राहु (वक्री) रेवती नक्षत्र मीन राशि में 16:36 पर , केतु (वक्री) चित्रा नक्षत्र के 2 चरण में 16:36 पर , व्यतीपात पुण्यम् , विघ्नकारक भद्रा 28:01 से सूर्योदय तक , गुरु श्री रामदास जी जयन्ती ( प्राचीनमतानुसार ) , वैज्ञानिक होमी जहांगीर भाभा जयन्ती , स्वामी दयानंद सरस्वती पुण्यदिवस , विश्व शहर दिवस व बचत दिवस भारत (Thrift Day INDIA)।

*🔅कल मंगलवार को -- कार्तिक बदी तृतीया 21:32 तक पश्चात् चतुर्थी शुरु , बुध विशाखा नक्षत्र में 06:27 पर , 09:54 से 21:31 तक , सौभाग्यसूचक रोहिणी व्रत (जैन)।


*आज की वाणी-

*आत्मदोषैर्नियच्छन्ति

      *सर्वे  सुखदुखे  जनाः।

 *दुःखादुद्विजते   जन्तुः

      *सुखं  सर्वाय  रुच्यते।।

 *अर्थात् -

            सब को अपने कर्मानुसार सुख्दुःख भुगतने पडते है। दुःख से मानव थक जाता है, सुख सबको भाता है।



*30 अक्टूबर की महत्त्वपूर्ण घटनाएँ-


1611 - गुस्टाॅफ द्वितीय एडोल्फ 17 साल की उम्र में स्वीडन का राजा बना।

1766 - न्यूयॉर्क में सेंट पॉल के चैपल को पवित्रा किया गया।

1768 - उत्तर अमेरिकी कॉलोनियों में पहली मेथोडिस्ट चर्च की शुरुआत हुई।

1772 - कप्तान जेम्स कुक जहाज संकल्प के साथ कैपटाउन आये।

1905 - तुर्की पेशेवर स्पोर्ट्स सोसायटी क्लब, गलटासरे इस्तांबुल में स्थापित किया गया।

1925 -  पहली बार लंदन में टेलिविजन ट्रांसमिशन हुआ।

1945 - भारत संयुक्त राष्ट्र में शामिल हुआ।

1956 - भारत का पहला पांच सितारा होटल ‘अशोक’ खुला।

1960 - ब्रिटेन में पहली बार सफलतापूर्वक किडनी ट्रांसप्लांट की गई।

1963 - अफ्रीकी देश मोरक्को तथा अल्जीरिया ने युद्ध विराम संधि पर हस्ताक्षर किए।

1975 - स्पेन में किंग जुआन कारलोस ने सत्ता संभाली।

2003 - ब्रिटेन के राजकुमार प्रिंस चार्ल्स का भारत दौरा प्रारम्भ। 

2003 - अमेरिकी विदेश मंत्री कोलिन पावेल ने पाकिस्तान को भारत के साथ शांति वार्ता करने को कहा। 

2003 - पाकिस्तान के राष्ट्रपति जनरल परवेज मुशर्रफ़ ने लोकतंत्र की बहाली के लिए अपनी कटिबद्धता घोषित की।

2004 - उक्रेन ने फ़्रांस को 3-1 से पराजित कर 39.5 अंक के साथ ओलंपियाड का स्वर्ण जीता।

2008 - स्टेट बैंक आफ बीकानेर एवं जयपुर ने फिक्स डिपोजिट की व्याज़ दरों में एक प्रतिशत की कमी की।

2008 - गुवाहाटी सहित असम के कई हिस्सों में कम से कम 18 धमाके हुए जिनमें 81 से अधिक व्यक्तियों की मौत हो गई और 400 से अधिक लोग घायल हो गए थे।

2013 -  तेलंगाना के महबूबनगर में बस में आग लगने से 44 लोगों की मौत हुई।

2016 - कनाडा और अमेरिका के बाद विपक्ष ने बेल्जियम से मुक्त व्यापार समझौते पर हस्ताक्षर किये।

2019 - अफ्रीकी देश कैमरून में भारी वर्षा और भूस्‍खलन से 42 लोगों की मृत्‍यु।

2019 - पाकिस्तान ने गुरु नानक देव की 550वीं जयंती के अवसर पर एक स्मारक सिक्का जारी किया जिसकी कीमत पाकिस्तानी करेंसी में 50₹ है।

2020 - तुर्की और यूनान के तट के बीच आए शक्तिशाली भूकंप में तुर्की में कम से कम 17 लोगों की मौत हो गई, जबकि 709 लोग घायल हो गए।

2020 - भारतीय वायुसेना ने ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल के लड़ाकू विमान से दागे जा सकने वाले प्रारूप का सफल परीक्षण किया । इसे एक सुखोई एमकेआई-30 विमान से बंगाल की खाड़ी में दागा गया।

2020 - भारतीय नौसेना ने बंगाल की खाड़ी में INS कोरा से एंटी-शिप मिसाइल का सफल परीक्षण किया।

2021 - प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने इटली के रोम में आयोजित जी20 शिखर सम्मेलन की पृष्ठभूमि में फ्रांस के राष्ट्रपति महामहिम श्री इमैनुएल मैक्रों के साथ द्विपक्षीय बैठक की।


*30 अक्टूबर को जन्मे व्यक्ति-


1218 - सम्राट चुक्यो (चोक्यो-टेनो ) उत्तराधिकार के पारंपरिक क्रम के अनुसार जापान के 85वें सम्राट थे।

1735 - जॉन ऐडम्स प्रसिद्ध विद्वान्, सफल विधिज्ञ तथा संयुक्त राज्य अमेरिका के दूसरे राष्ट्रपति थे।

1751 -  रेस्टोरेशन कॉमेडी के लिए प्रसिद्ध रिचर्ड शेरेगन (कन्फर्म नहीं)।

1821 - प्रसिद्ध रूसी लेखक थ्योडो दोस्तोवस्की।

1853 - प्रमथनाथ मित्र - भारत की क्रांतिकारी संस्था 'अनुशीलन समिति' के प्रारम्भिक संस्थापक सदस्यों में से एक थे।

1882 - विलियम फ्रेडरिक "बुल" हैल्सी जूनियर द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान अमेरिकी नौसेना के एडमिरल थे।

1887- सुकुमार राय, बंगाल के लोकप्रिय उपन्यासकार।

1895 – डिकिंसन रिचर्ड्स, चिकित्सा में 1956 के नोबेल पुरस्कार के विजेता।

1903 – लेन होपवुड, अंग्रेजी क्रिकेटर थे।

1908 – पीटर स्मिथ, अंग्रेजी क्रिकेटर थे।

1909- होमी जहाँगीर भाभा, प्रसिद्ध परमाणु वैज्ञानिक।

1922 - भाई महावीर - मध्य प्रदेश के भूतपूर्व राज्यपाल।

1932- बरुन डे, प्रसिद्ध इतिहासकार ।

1949- प्रमोद महाजन, प्रसिद्ध राजनीतिज्ञ ।

1952 - दिलीप ताहिल - हिन्दी फ़िल्मों के एक अभिनेता।

1960 – डिएगो माराडोना, अर्जेंटीना के फुटबॉल खिलाड़ी।

1962 – कर्टनी वॉल्श, वेस्ट इंडीज क्रिकेटर।

1963 – माइक वेलेटा, ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर।

1990 - राही सरनोबत - भारत की महिला पिस्टल निशानेबाज़ ।

2022 - प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने गुजरात के बडोदरा में परिवहन विमान विनिर्माण परियोजना की आधारशिला रखी।

2022 - रूस ने यूक्रेन के साथ संयुक्त राष्ट्र की मध्‍यस्‍थता वाले अनाज सौदे को स्‍थगित किया।


*30 अक्टूबर को हुए निधन-


1654 – गो-कोम्यो, जापान के सम्राट थे।

1893 – जॉन जोसेफ कैल्डवेल एबॉट, कनाडा के तीसरे प्रधान मंत्री।

1883 - स्वामी दयानंद सरस्वती - महान् चिंतक तथा समाज सुधारक थे।

1910 - अंतर्राष्ट्रीय रेडक्रॉस संस्था के संस्थापक हेनरी डुनेन्ट का निधन हुआ।

1915 – चार्ल्स टुपर, कनाडा के छठे प्रधान मंत्री थे।

1974 - बेगम अख़्तर - भारत की प्रसिद्ध ग़ज़ल और ठुमरी गायिका थीं।

1984 - ख़्वाजा खुर्शीद अनवर - एक प्रसिद्ध संगीतकार थे।

1990 - विनोद मेहरा - भारतीय सिनेमा के अभिनेता थे।

1990 - राजाराम वांकुडरे शांताराम - एक कुशल निर्देशक, फ़िल्मकार, बेहतरीन अभिनेता थे। 

2011 - अरविंद मफतलाल भारत के प्रमुख उद्योगपति व समाजसेवी थे। 

2014 - वरिष्ठ साहित्यकार रॉबिन शॉ पुष्प (80) का निधन हुआ।

2020 - वरिष्ट राजनीतिज्ञ और तुर्की के पूर्व प्रधानमंत्री मेसुत यिलमाज़ (Mesut Yilmaz) का निधन हुआ।

2020 - बंजारा समुदाय के आध्यात्मिक गुरु श्री संत राम रावजी महाराज का निधन ( लगभग रात 11 बजे ) हुआ।

2021 - यूसुफ हुसैन - भारतीय टेलीविजन अभिनेता थे जो मुख्य रूप से बॉलीवुड में अपने काम के लिए जाने जाते थे ।


*30 अक्टूबर के महत्त्वपूर्ण अवसर एवं उत्सव-


🔅 गुरु श्री रामदास जी जयन्ती ( प्राचीनमतानुसार )।,

🔅 वैज्ञानिक होमी जहांगीर भाभा जयन्ती।

🔅 स्वामी दयानंद सरस्वती पुण्यदिवस।

🔅 विश्व शहर दिवस।

🔅 बचत दिवस भारत (Thrift Day INDIA)।


*कृपया ध्यान दें जी-

    *यद्यपि इसे तैयार करने में पूरी सावधानी रखने की कोशिश रही है। फिर भी किसी घटना , तिथि या अन्य त्रुटि के लिए मेरी कोई जिम्मेदारी नहीं है।

Share:


 मैच देखने पहुंचे अखिलेश यादव इंडिया की इनिंग देखकर हुए रवाना। इकाना स्टेडियम से बाहर आते ही अखिलेश यादव ने मिडिया से की बात।  अखिलेश यादव ने कहा की हम विराट की पारी देखना चाहते थे।


इकना स्टेडियम देखा कितना शानदार बना है आज यहां बहुत दूर दूर से लोग मैच देखने आए हैं। समाजवादियों ने इसे बनवाया। - अखिलेश


ये स्टेडियम समाजवादी पार्टी की सौगात है और आस पास का ज्यादातर बड़ा इंफ्रास्ट्रक्चर समाजवादी पार्टी का है। अखिलेश


रोहित शर्मा और सूर्य कुमार यादव को मैं बधाई देता हूं: दोनो के प्रदर्शन को लेकर।- अखिलेश


मैं कहना चाहूंगा कि इंडिया ही जीतेगा और 2024 में भी इंडिया जीतेगा: अखिलेश


अयोध्या राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के सवाल पर अखिलेश ने कहा की यहां खेल की बात हो रही है और खेल की बात करे। बीजेपी यही सब कर रही और समाजवादियों की बनाई हुई चीजों को अपना बता रही: अखिलेश

Share:

तीन बच्चों की मां भांजे के साथ हुई फरार,पति ने बच्चों के साथ खाया विषाक्त,पति की हुई मौत

 



बहराइच।उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में एक महिला एक महीने पहले अपने भांजे के साथ फरार हो गई थी।अवसाद की वजह से महिला के पति ने रविवार को अपने तीन मासूम बच्चों को मिठाई में विषाक्त खिला दिया और खुद भी खा लिया।इसकी जानकारी जब ग्रामीणों को हुई तो आनन फानन सभी को इलाज के मेडिकल कॉलेज पहुंचाया।जहां इलाज के दौरान पति की मौत हो गई। वहीं बच्चों की हालत नाज़ुक बनी हुई है।


मिली जानकारी के अनुसार‌ रानीपुर थाना क्षेत्र के निजामपुर के रहने वाले 40 वर्षीय धर्मराज जम्मू कश्मीर में मजदूरी करता था। धर्मराज की पत्नी ममता 11 वर्षीय बेटे रितिक,7 वर्षीय बेटी छाया और 4 वर्षीय मुस्कान के साथ घर पर रहती थी।ममता का भांजे मिथुन के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था।बीते एक माह पहले ममता मिथुन के साथ फरार हो गई थी। ममता अपने साथ अपने बच्चों को भी ले गई थी।इसकी जानकारी होने पर धर्मराज घर लौटा था और पांच दिन पहले अपने बच्चों को पत्नी ममता के पास से घर लाया था,लेकिन घटना के बाद से ही धर्मराज अवसाद में रहता था।


रविवार की शाम धर्मराज ने मिठाई में विषाक्त मिला कर अपने तीनों बच्चों को खिलाया और खुद भी खा लिया। कुछ देर बार उल्टियां शुरु होने पर ग्रामीणों को इसकी जानकारी हुई,जिसके बाद ग्रामीण चारों को लेकर मेडिकल कॉलेज पहुंचे। जहां इलाज के दौरान धर्मराज की मौत हो गई।


 इमरजेंसी में तैनात चिकित्सक रामेन्द्र त्रिपाठी ने बताया कि चार लोगों को विषाक्त खाने के बाद लाया गया था,जिसमें से धर्मराज की मौत हो गई। बच्चों का इलाज जारी है। वहीं रानीपुर थाना प्रभारी आरती वर्मा ने बताया कि गांव में पड़ताल की गई है। पत्नी के प्रेमी संग चले जाने के चलते युवक ने बच्चों के साथ विषाक्त खाया है। जांच जारी है।

Share:

मात्र 229 के स्कोर को डिफेंड करते हुए भारत ने पूर्व चैंपियन इंग्लैंड को मात्र 129 रन पर समेटकर 100 रन से बड़ी जीत हासिल की

 *CWC2023🏏UPDATE


*क्योंकि जीत तो हमेशा ही अपार खुशियां देती है,लेकिन वो अपने यूपी में हो और राजधानी लखनऊ में हो, तो ऐसी शानदार जीत का मजा ही कुछ और है।


*लखनऊ के इकाना स्टेडियम में जमकर चला भारतीय गेंदबाजों का जलवा



*मात्र 229 के स्कोर को डिफेंड करते हुए भारत ने पूर्व चैंपियन इंग्लैंड को मात्र 129 रन पर समेटकर 100 रन से बड़ी जीत हासिल की



अंडर लाइट्स में पहली बार दूसरी पारी में गेंदबाजों ने मौका मिलते ही बिखेर दी अपनी चमक, 

अब तक पांचों मैच में पहली पारी में बॉलिंग की थी भारतीय गेंदबाजों ने


*बुमराह, शमी, कुलदीप और जड्डू की बेहद शानदार गेंदबाजी*


मोहम्मद शमी को आज के मैच में मिले 4 विकेट

पिछले 2 मैच में 9 विकेट शमी के


230 रन के कम टोटल को आसानी से डिफेंड करते हुए भारतीय बॉलरों ने पूर्व विश्वविजेता इंग्लैंड को समेट दिया मात्र 129 रन पर


भारत 6 मैचों में लगातार छठी जीत के साथ एक बार फिर नम्बर 1 पर पहुंचा अंकतालिका में


*क्रिकेट के जनक, पिछले विजेता और लगान वसूल करने वाले गोरे सेमीफाइनल की दौड़ से हो गये बाहर

Share:

रविवार, 29 अक्टूबर 2023

केरल में धमाके के बाद डीजीपी मुख्यालय से अलर्ट जारी, केरल में हुए बम धमाकों के बाद यूपी में हाई अलर्ट

 लखनऊ।



केरल धमाके के बाद यूपी एटीएस को अलर्ट किया गया


बीते दिनों एटीएस को मिले इनपुट की जांच शुरू की


इजरायल युद्ध से जुड़े हर कार्यक्रम पर नजर रखी जाए


केरल में तीन दिवसीय आयोजन के दौरान संबोधन हुआ था


हमास लीडर ने वर्चुअल जोड़कर किया था कार्यक्रम को संबोधित 


केरल की घटना को लेकर यूपी पुलिस को अलर्ट किया गया.

Share:

ईसाइयों की प्रार्थना सभा में एक के बाद एक कई धमाके, दो की मौत कई जख्मी,केरल के कोचि में हुई ब्लास्ट की घटना, एनआईए घटना स्थल पर पहुंची

 Update Breaking…..


ईसाइयों की प्रार्थना सभा में एक के बाद एक कई धमाके, दो की मौत कई जख्मी,केरल के कोचि में हुई ब्लास्ट की घटना, एनआईए घटना स्थल पर पहुंची।

केरल के एर्नाकुलम में ईसाइयों की प्रार्थना सभा में ब्लास्ट के दौरान दो व्यक्ति की मौत हुई है. 20 घायलों में से कई लोगों की हालत गंभीर है. मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है.

केरल में ईसाइयों की एक सभा में जोरदार ब्लास्ट हुआ है जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई है. प्रारंभिक सूचना के मुताबिक सूबे के एर्नाकुलम में कलामासेरी स्थित एक कन्वेंशन सेंटर में सभा के दौरान जोरदार धमाका हुआ है. मौके पर ही एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि 20 घायलों को निकाल कर अस्पताल पहुंचाया गया है. मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है. कन्वेंशन सेंटर यहोवा की प्रार्थना चल रही थी.

Share:

इंग्लैंड ने टॉस जीता,गेंदबाजी का फैसला लिया

 लखनऊ

भारत-इंग्लैंड के बीच थोड़ी देर में मुकाबला

इंग्लैंड ने टॉस जीता,गेंदबाजी का फैसला लिया

इकाना स्टेडियम में खेला जाएगा वर्ल्ड कप मैच



लखनऊ के इकाना स्टेडियम में क्रिकेट मैच

Share:

देश विदेश व प्रदेश का टांप हेडलाइन समाचार




*जम्मू-कश्मीर से 10 हजार अवैध विदेशियों की वापसी की तैयारी:दस्तावेज जांचने की प्रक्रिया शुरु, पाकिस्तानी पत्नियों पर भी अंतिम फैसला जल्द


*गुजरात में एक ही परिवार के 7 लोगों ने की आत्महत्या, इलाके में मचा हड़कंप, सुसाइड नोट में हुआ बड़ा खुलासा


*'स्तब्ध और शर्मिंदा हूं', गाजा युद्धविराम पर UN में मतदान से भारत के दूर रहने पर भड़की प्रियंका गांधी


*केरल में फिलिस्तीन समर्थक रैली में शामिल हुआ हमास लीडर, भाषण भी दिया


*इजरायल की बमबारी अंतरराष्ट्रीय कानूनों के खिलाफ, रूस का बड़ा बयान


*बंधक चाहिए तो सभी फिलिस्तीनियों को रिहा करो, हमास का इजरायल को ऑफर


*इसराइल-हमास संघर्ष: ग़ज़ा पर और तेज़ हुए हमले, इंटरनेट ठप, बाहरी दुनिया से टूटा संपर्क


*हमास का कमांडर अबू रकाबा हुआ ढेर, पैराग्लाइडर के जरिए फिल्मी अंदाज में हमले का बनाया था प्लान


*भारत में देखा गया साल का आखिरी चंद्र ग्रहण:एक घंटा 19 मिनट तक असर रहा, दिल्ली से लेकर गुजरात तक की तस्वीरें सामने आईं


*मुकेश अंबानी को दूसरे दिन भी मिली धमकी:इस बार मेल भेजने वाले ने 200 करोड़ रुपए मांगे; एक दिन पहले 20 करोड़ मांगे थे


* राजस्थान मंत्री के ठिकानों पर इनकम टैक्स की रेड:मुंबई से आई टीम कर रही डॉक्युमेंट्स की जांच; नेशनल हाईवे के कामों से जुड़ी है फर्म


*बीएसएफ ने जम्मू में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर अकारण गोलीबारी पर पाकिस्तानी समकक्ष के समक्ष दर्ज कराया कड़ा विरोध


*पांच सालों में बदली जम्मू-कश्मीर की तस्वीर, आतंकवाद का ग्राफ आ रहा शून्य पर


*कजाकिस्तान के खदान में भयंकर हादसा में कम से कम 32 की मौत, आर्सेलर-मित्तल के कजाख ब्रांच का सरकार ने लिया कंट्रोल


*सुप्रीम कोर्ट आप नेता सिसोदिया की जमानत पर कल सुनाएगा फैसला


*'अग्निवीर' की नौकरी छोड़ यूक्रेन में जान गंवा रहे गोरखा सैनिक, पैसा छोड़ो लाश तक नहीं आ पा रही नेपाल


*Cricket World Cup : ऑस्ट्रेलिया की रोमांचक जीत, धर्मशाला में न्यूजीलैंड को 5 रन से हराया


* CWC 23 : नीदरलैंड ने बांग्लादेश को 87 रन से हराया, पॉल वैन मीकेरेन को मिले 4 विकेट


*जम्मू-कश्मीर से 10 हजार अवैध विदेशियों की वापसी की तैयारी:दस्तावेज जांचने की प्रक्रिया शुरु,पाकिस्तानी पत्नियों पर भी अंतिम फैसला जल्द


*गुजरात में एक ही परिवार के 7 लोगों ने की आत्महत्या, इलाके में मचा हड़कंप,सुसाइड नोट में हुआ बड़ा खुलासा


*'स्तब्ध और शर्मिंदा हूं', गाजा युद्धविराम पर UN में मतदान से भारत के दूर रहने पर भड़की प्रियंका गांधी


*केरल में फिलिस्तीन समर्थक रैली में शामिल हुआ हमास लीडर,भाषण भी दिया


*इजरायल की बमबारी अंतरराष्ट्रीय कानूनों के खिलाफ, रूस का बड़ा बयान


*बंधक चाहिए तो सभी फिलिस्तीनियों को रिहा करो, हमास का इजरायल को ऑफर


*इसराइल-हमास संघर्ष: ग़ज़ा पर और तेज़ हुए हमले, इंटरनेट ठप, बाहरी दुनिया से टूटा संपर्क


*हमास का कमांडर अबू रकाबा हुआ ढेर, पैराग्लाइडर के जरिए फिल्मी अंदाज में हमले का बनाया था प्लान


*भारत में देखा गया साल का आखिरी चंद्र ग्रहण:एक घंटा 19 मिनट तक असर रहा, दिल्ली से लेकर गुजरात तक की तस्वीरें सामने आईं


*मुकेश अंबानी को दूसरे दिन भी मिली धमकी:इस बार मेल भेजने वाले ने 200 करोड़ रुपए मांगे; एक दिन पहले 20 करोड़ मांगे थे


 *राजस्थान मंत्री के ठिकानों पर इनकम टैक्स की रेड:मुंबई से आई टीम कर रही डॉक्युमेंट्स की जांच; नेशनल हाईवे के कामों से जुड़ी है फर्म


*बीएसएफ ने जम्मू में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर अकारण गोलीबारी पर पाकिस्तानी समकक्ष के समक्ष दर्ज कराया कड़ा विरोध


*पांच सालों में बदली जम्मू-कश्मीर की तस्वीर, आतंकवाद का ग्राफ आ रहा शून्य पर


*कजाकिस्तान के खदान में भयंकर हादसा में कम से कम 32 की मौत, आर्सेलर-मित्तल के कजाख ब्रांच का सरकार ने लिया कंट्रोल


*सुप्रीम कोर्ट आप नेता सिसोदिया की जमानत पर कल सुनाएगा फैसला


'*अग्निवीर' की नौकरी छोड़ यूक्रेन में जान गंवा रहे गोरखा सैनिक, पैसा छोड़ो लाश तक नहीं आ पा रही नेपाल


*Cricket World Cup : ऑस्ट्रेलिया की रोमांचक जीत, धर्मशाला में न्यूजीलैंड को 5 रन से हराया


*CWC 23 : नीदरलैंड ने बांग्लादेश को 87 रन से हराया, पॉल वैन मीकेरेन को मिले 4 विकेट


*‌‌ PM के मन की बात का 106वां एपिसोड आज, राम मंदिर निर्माण और दिवाली को लेकर चर्चा हो सकती है


* बंधकों के परिजन से मिले PM नेतन्याहू, प्रधानमंत्री मोदी ने मिस्र के राष्ट्रपति से फोन पर बात की, इजराइल-हमास जंग पर चर्चा हुई


* 'राम मंदिर को लेकर राहुल मारते थे ताना', अमित शाह बोले- मंदिर भी बना दिया और स्थापना की तारीख भी बता दी


* अमित शाह बोले- MP में 3 परिवार की चलती है, जुन्नारदेव में कहा- आदेश गांधी परिवार का, निर्देश कमलनाथ के; गाली बंटाढार खाते हैं


* हर साल एक दिवाली होती है, इस बार आप तीन दिवाली मनाएंगे। एक दिवाली के दिन, दूसरी एमपी में भाजपा सरकार बनेगी तब और तीसरी दिवाली तब मनेगी जब पीएम मोदी के कर कमलों से भगवान श्रीरामलला के मंदिर का उद्घाटन होगा। कांग्रेस आजादी के समय से राम मंदिर को लटका, भटका और अटका रही थी


* खड़गे बोले- चुनाव के दौरान पहले कभी छापे नहीं पड़े, भाजपा जो कर रही है, वह ठीक नहीं, एक दिन उन्हें भी झेलना पड़ेगा


* प्रियंका बोलीं- MP बड़े बदलाव के लिए तैयार, दमोह में कहा- BJP 18 साल से सत्ता में, 3 साल में मात्र 21 रोजगार दिए


* जाट अधिवेशन में फिर उठी जाट सीएम की मांग, राजाराम मील बोले- जाट मंत्रियों की चलती नहीं, हेमाराम चौधरी पांच मिनट रोए थे


* गहलोत के मंत्री उदयलाल आंजना के ठिकानों पर इन्कम टैक्स के छापे, राजस्थान में  ED के बाद IT की एंट्री


* पवार बोले- PM कद का ध्यान रखें, आगामी चुनाव नतीजों के डर से बयान दे रहे; मोदी बोले थे- पूर्व कृषि मंत्री ने कुछ नहीं किया


* मुकेश अंबानी को दूसरे दिन भी मिली धमकी, इस बार मेल भेजने वाले ने 200 करोड़ रुपए मांगे; एक दिन पहले 20 करोड़ मांगे थे


* साल का आखिरी चंद्र ग्रहण, दिल्ली से लेकर गुजरात तक अलग-अलग आकार में दिखा चांद, एक घंटे 19 मिनट रहा असर


* नीदरलैंड ने वर्ल्ड कप में दूसरा मैच जीता, बांग्लादेश को 87 रन से हराया, मीकरन ने झटके 4 विकेट; कप्तान एडवर्ड्स की फिफ्टी


* रोमांचक मैच में ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड को पांच रन से हराया; रचिन का शतक बेकार, आज रविवार भारत इंग्लैंड का भी मैंच,


* प्रधानमंत्री नेतन्याहू ने देश को किया संबोधित, कहा- बंधकों की रिहाई के लिए हर विकल्प अपनाएंग

Share:

Featured Post

जिलाधिकारी ने अधिकारियों को दी पीसीएस परीक्षा की सभी व्यवस्थाएँ समय से पूर्ण करने के निर्देश

   देवरिया, 6 अक्टूबर 2025।  जिलाधिकारी श्रीमती दिव्या मित्तल की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में सम्मिलित राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा (प्रा...

Definition List

Business

Unordered List

Technology

Support

Lorem ipsum dolor sit amet, consectetur adipisicing elit, sed do eiusmod tempor incididunt ut labore et dolore magna aliqua Lorem ipsum dolor sit amet, consectetur adipisicing elit.

Our Company Inc. 1238 S . 123 St.Suite 25 Town City 3333 Phone: 123-456-789 Fax: 123-456-789