मैच देखने पहुंचे अखिलेश यादव इंडिया की इनिंग देखकर हुए रवाना। इकाना स्टेडियम से बाहर आते ही अखिलेश यादव ने मिडिया से की बात। अखिलेश यादव ने कहा की हम विराट की पारी देखना चाहते थे।
इकना स्टेडियम देखा कितना शानदार बना है आज यहां बहुत दूर दूर से लोग मैच देखने आए हैं। समाजवादियों ने इसे बनवाया। - अखिलेश
ये स्टेडियम समाजवादी पार्टी की सौगात है और आस पास का ज्यादातर बड़ा इंफ्रास्ट्रक्चर समाजवादी पार्टी का है। अखिलेश
रोहित शर्मा और सूर्य कुमार यादव को मैं बधाई देता हूं: दोनो के प्रदर्शन को लेकर।- अखिलेश
मैं कहना चाहूंगा कि इंडिया ही जीतेगा और 2024 में भी इंडिया जीतेगा: अखिलेश
अयोध्या राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के सवाल पर अखिलेश ने कहा की यहां खेल की बात हो रही है और खेल की बात करे। बीजेपी यही सब कर रही और समाजवादियों की बनाई हुई चीजों को अपना बता रही: अखिलेश
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें