सुल्तानपुर।
अध्यात्मिक क्षेत्र को समेटे हुए सनातन धर्म के जीवन्त उदाहरण का रूप लेकर, लेखनी के धनी बृजेश मिश्रा आइपीएस द्वारा प्रकाशित हो रहे आध्यात्मिक लेख 'भारतीय राष्ट्रवाद के उन्नयन में नवरात्रि दुर्गा पूजा का योगदान" नामक पुस्तक का आरएसएस के प्रान्त प्रचारक रमेश ने विमोचन किया पुलिस प्रशिक्षण विद्यालय सुल्तानपुर के पुलिस अधीक्षक ब्रजेश कुमार मिश्रा भारतीय समाज से लुप्त हो रहे आध्यात्म और आध्यात्मिकता क्षेत्र को बढ़ावा देते हुए, युवाओं में जागृति पैदा करने का अदित्यीय लेखनी का कार्य शुरू किया है,जो भारतीय राष्ट्रवाद को जीवन्त करते हुए अपना स्थान क़ायम किया है। उपरोक्त बातें भारतीय राष्ट्रवाद के उन्नयन में नवरात्रि एवं दुर्गा पूजा का योगदान" शीर्षक नामक पुस्तक के विमोचन करने पहुंचे आर.एस.एस.के प्रान्त प्रचारक रमेश ने कही। बताते चलें कि पुलिस प्रशिक्षण विद्यालय (पीटीएस) के एसपी के रूप अपनी सेवाएं देने के साथ साथ ब्रजेश मिश्रा समय समय पर विभिन्न आध्यात्मिक, सम-सामयिक विषयों पर अपने विचार व्यक्त करते रहते हैं,जो राष्ट्रीय समाचार पत्र पत्रिकाओं में प्रकाशित होता रहता है।इसके अलावा वह विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों में अतिथि विचारक के रूप में भी आमंत्रित होते रहते हैं। आईपीएस बृजेश मिश्रा ने बताया कि युवा पीढ़ी को यह अवस्य जानने की जरूरत है कि नौ रात्रि दुर्गा पूजा महोत्सव का महत्वपूर्ण महत्व आखिर में क्या है?आईपीएस बृजेश मिश्रा मूलतः सुल्तानपुर के कादीपुर के एक गांव के रहने वाले 1993 बैच के पी.पी.एस आफिसर रहे हैं यूपी के कई जिलों में महत्वपूर्ण सेवाएं देने के बाद साल 2022 में वे प्रमोट होकर आई.पी.एस बने, जिन्होंने जनपद में मौजूदा पुलिस प्रशिक्षण केंद्र में तैनाती रहते हुए अपने प्रतिभा का निखार कर युवा समाज को नई दिशा देने का कार्य करते रहते हैं।*विमोचन में रही सहभागिता*लेखों के संकलन विमोचन के अवसर पर संघ के विभाग प्रचारक श्री प्रकाश, विभाग कार्यवाह डॉ. रमा शंकर, जिला प्रचारक आशीष, उच्च शिक्षा सेवा आयोग के सदस्य डॉ.विनोद सिंह, राज्य महिला आयोग की सदस्य श्रीमती सुमन सिंह, विधायक लंभुआ सीताराम वर्मा, विधान परिषद के सदस्य शैलेन्द्र प्रताप सिंह, सुल्तानपुर बीजेपी के जिलाध्यक्ष डाक्टर आर.ए. वर्मा, जिला शासकीय अधिवक्ता राम अचल मिश्र, अपर शासकीय अधिवक्ता सी. एल. द्वेवेदी तथा शहर के कई गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें