*CWC2023🏏UPDATE
*क्योंकि जीत तो हमेशा ही अपार खुशियां देती है,लेकिन वो अपने यूपी में हो और राजधानी लखनऊ में हो, तो ऐसी शानदार जीत का मजा ही कुछ और है।
*लखनऊ के इकाना स्टेडियम में जमकर चला भारतीय गेंदबाजों का जलवा
*मात्र 229 के स्कोर को डिफेंड करते हुए भारत ने पूर्व चैंपियन इंग्लैंड को मात्र 129 रन पर समेटकर 100 रन से बड़ी जीत हासिल की
अंडर लाइट्स में पहली बार दूसरी पारी में गेंदबाजों ने मौका मिलते ही बिखेर दी अपनी चमक,
अब तक पांचों मैच में पहली पारी में बॉलिंग की थी भारतीय गेंदबाजों ने
*बुमराह, शमी, कुलदीप और जड्डू की बेहद शानदार गेंदबाजी*
मोहम्मद शमी को आज के मैच में मिले 4 विकेट
पिछले 2 मैच में 9 विकेट शमी के
230 रन के कम टोटल को आसानी से डिफेंड करते हुए भारतीय बॉलरों ने पूर्व विश्वविजेता इंग्लैंड को समेट दिया मात्र 129 रन पर
भारत 6 मैचों में लगातार छठी जीत के साथ एक बार फिर नम्बर 1 पर पहुंचा अंकतालिका में
*क्रिकेट के जनक, पिछले विजेता और लगान वसूल करने वाले गोरे सेमीफाइनल की दौड़ से हो गये बाहर
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें