Good Daily News...


मंगलवार, 31 अक्टूबर 2023

देश विदेश व प्रदेशों का टांप हेडलाइन समाचार

 


| ED ने शराब घोटाला मामले में सीएम अरविंद केजरीवाल को भेजा नोटिस


2 नवंबर को ED ने केजरीवाल को पूछताछ के लिए बुलाया

➡️: आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक औ⁷र दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को ईडी (ED) ने नोटिस भेजकर 2 नवंबर को पूछताछ के लिए बुलाया है. ईडी दिल्ली की नई शराब नीति मामले में अरविंद केजरीवाल से पूछताछ करेगी.

➡️: BJP के जिन नेताओं के कहने पर ED-CBI के छापे पड़ रहे हैं, जनता उन्हें जवाब देगी। 


आज इन एजेंसियों की रेड का महत्व नहीं रह गया है। लोग यह बात अच्छी तरह से जान चुके हैं  कि मोदी सरकार में ED-CBI के छापे सिर्फ राजनीतिक फायदे के लिए पड़वाए जा रहे हैं।


ED-CBI के द्वारा विपक्ष को बदनाम करने की साजिश की जा रही है।


: राजस्थान के मुख्यमंत्री  जी        

  : 21 लाख दीयों से जगमगाएगी अयोध्या 


अयोध्या में दीपोत्सव कार्यक्रम की सारी तैयारी हो चुकी हैं. यहां निकलने वाली पारंपरिक शोभायात्रा की तैयारी तेजी से हो रही है.  इस बार यहां 11 झाकियां निकाली जाएंगी. भगवान राम के जन्मकाल से लेकर राज्याभिषेक तक की यात्रा इन झांकियों के माध्यम से प्रदर्शित की जाएंगी.


झांकियों से जुड़ा आयोजन 8 नवंबर को होगा. बता दें कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के दूसरे कार्यकाल का यह दूसरा दीपोत्सव है, जिसे भव्य और दिव्य बनाने के लिए तैयारियां युद्ध स्तर पर चल रही हैं. करीब 21 लाख दीप जलाकर राम की पैड़ी पर फिर विश्व रिकॉर्ड बनाया जाएगा.

: अफगानिस्तान ने सोमवार को पुणे स्थित महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में एकदिवसीय विश्व कप 2023 में अपनी तीसरी जीत हासिल की. इस मुकाबले में अफगानिस्तान टीम ने श्रीलंका को 7 विकेट से हराया. अपनी तीसरी जीत के साथ अफगान क्रिकेट टीम अंक तालिका में 6 अंकों के साथ अब पांचवें स्थान पर पहुंच गई है!

: लखनऊ


➡पीसीएफ ने गबन के आरोपी को जिला प्रबंधक बनाया


➡लखनऊ के जिला प्रबंधक उमेश यादव पर चार्जशीट हो चुकी है


➡अयोध्या में RM रहते सीएमआर चावल में करोड़ों का नुकसान


➡रायबरेली में जिला प्रबंधक रहते 3 करोड़ के गबन का आरोप


➡उमेश यादव को अब लखनऊ का जिला प्रबंधक बनाया गया


➡धान खरीद में लाखों का वारा न्यारा करता है उमेश यादव


➡करोड़ों के नुकसान के बावजूद उमेश यादव पर मेहरबानी जारी


➡पीसीएफ में भ्रष्टाचारियों को मलाईदार पोस्टिंग मिल रही

  ➡️: कानपुर- साइकिल गद्दी बनाने वाली फैक्ट्री में लगी आग,फायर ब्रिगेड की टीम आग में काबू पाने में जुटी,आग लगने की वजह स्पष्ट नहीं हुई,गोविंदनगर के कृष्णा पार्क के पास का मामला.             

➡️: महराजगंज


➡करोड़ों की ठगी का आरोपी अब तक गिरफ्तार नहीं


➡ठगी के शिकार हुए लोग उठाने लगे उसकी लग्जरी गाड़ियां


➡नाबालिग आरोपी अपने चाचा के दस्तावेजों पर करता था ठगी


➡जिले के महाठग को हर तरफ पीट रहे ठगी के शिकार लोग


➡पीटने वाले लोगों का शांतिभंग में चालान कर रही पुलिस


➡प्रार्थना पत्र लेकर थानों पर पहुंच रहे ठगी के शिकार लोग


➡सदर थाना क्षेत्र में चला रहा था ऑफिस


➡घुघुली के हरखपुरा का रहने वाला है ठग आरव पटेल

➡️: अयोध्या- 5 नवंबर को होगा रामलला के सामने अक्षत पूजन,प्राण प्रतिष्ठा से पहले होगा अक्षत का पूजन,पूजित अक्षत संपूर्ण भारत में होगा वितरित,भारत के 50 केंद्रों से कार्यकर्ता पहुंचाएंगे केंद्रों पर,1 जनवरी से 15 जनवरी तक दिया जाएगा पूजित अक्षत,5 लाख गांवों में दिया जाएगा पूजित अक्षत.

  ➡️: लखनऊ


➡यूपी कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय पहुंचे लालबाग


➡शर्मा चाय की दुकान पर जनता से कर रहे चर्चा


➡कांग्रेस पार्टी को लेकर जनता का टटोल रहे मन


➡कानून व्यवस्था समेत विकास के मुद्दे पर ले रहे राय


➡सरकार को घेरने की रणनीति के तहत जनता से चर्चा


➡कांग्रेस के पदाधिकारी और

  ➡️: लखनऊ


➡यूपी कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय पहुंचे लालबाग


➡शर्मा चाय की दुकान पर जनता से कर रहे चर्चा


➡कांग्रेस पार्टी को लेकर जनता का टटोल रहे मन


➡कानून व्यवस्था समेत विकास के मुद्दे पर ले रहे राय


➡सरकार को घेरने की रणनीति के तहत जनता से चर्चा

➡️: लखनऊ- एयरपोर्ट पर सऊदी से आ रहे यात्रियों को कस्टम ने रोका,सऊदी से उमरा करके आ रही महिला यात्रियों को रोका,महिला यात्रियों ने लगाया कस्टम विभाग पर आरोप,गोल्ड की सारी रिसीविंग होने के बाद भी रोका गया-पीड़ित,कस्टम विभाग पर 6 घंटे से एयरपोर्ट पर रोकने का आरोप,कस्टम विभाग ने हम लोगों को बताया स्मगलर- महिला,112 नंबर पर कॉल करने के बाद भी सुनवाई नहीं-महिला.


*औंधे मुंह गिरे जस्टिन ट्रूडो और खालिस्तानी, 2000 लोग जुटाने में भी फेल


*निज्जर विवादः कनाडा को भारत से पंगा पड़ रहा भारी, खालिस्तानियों का जनमत संग्रह फिर फ्लॉप


*600 ठिकाने, 150 सुरंगे तबाह, इजराइली बमबारी से अब तक 8300 मौतें


*हमास के चंगुल से इजरायल ने महिला सैनिक को कराया आजाद, गाजा में घुसी सेना को कामयाबी


*इस बार जेल में ही दिवाली मनाएंगे मनीष सिसोदिया, सुप्रीम कोर्ट ने दिया बड़ा झटका


*दिल्ली शराब घोटाले में ED ने CM अरविंद केजरीवाल को भेजा नोटिस, 2 नवंबर को पूछताछ के लिए बुलाया


*तेलंगाना: चुनाव प्रचार के दौरान BRS सांसद पर जानलेवा हमला, शख्स ने पेट में चाकू घोंपा


*सिंगूर विवाद: टाटा की बड़ी जीत, बंगाल सरकार को देने होंगे ₹766 करोड़


*मराठा आरक्षण पर गुस्से की आग तेज, दो MLAs, पूर्व मंत्री का फूंका घर


*केरल विस्फोट: पुलिस ने जिम्मेदारी लेने वाले व्यक्ति डोमिनिक मार्टिन को पकड़ा; UAPA के तहत हुई गिरफ्तारी


*जम्मू-कश्मीर: पुलवामा में आतंकियों ने उत्तर प्रदेश के प्रवासी मजदूर की हत्या की, 24 घंटे में दूसरा आतंकी हमला


*पंजाब में पराली जलाने की घटनाएं 740% बढ़ीं:NASA ने फोटो जारी कीं; एक दिन में 1068 जगह खेतों में आग लगी


*"INDIA के लिए अच्छी बात नहीं": कांग्रेस-समाजवादी पार्टी के बीच मतभेद पर बोले उमर अब्दुल्ला


*'गाजा में सीजफायर के लिए कहना, मतलब इजरायल को हमास के सामने सरेंडर करने के लिए कहने जैसा है'; नेतन्याहू की दो टूक


*राजस्थान में सरकारी कर्मचारियों के लिए बड़ी खुशखबरी, डीए-बोनस को निर्वाचन आयोग से मंजूरी


*Andhra Pradesh: रेल हादसे में अब तक 13 की मौत 50 से ज्यादा घायल, मुआवजे का ऐलान


*सबसे बड़े डेटा लीक का खुलासा: 81.5 करोड़ भारतीयों का नाम, नंबर, आधार और पासपोर्ट डिटेल डार्क वेब पर बेचा जा रहा


,*विश्व कप : PAK के मुख्य कोच का बड़ा बयान, लचर प्रदर्शन का ठीकरा ‘भारतीय परिस्थितियों' पर फोड़ा


* CWC 23 : अफगानिस्तान ने श्रीलंका को 7 विकेट से हराया, प्वाइंट टेबल में 5वां स्थान पर आई


*पाकिस्तान क्रिकेट टीम के चीफ सेलेक्टर इंजमाम उल हक का पद से इस्तीफा, प्लेयर एजेंट कंपनी से संबंध होने का लगा आरोप


 ््््   *31- अक्टूबर- मंगलवार


     *!!राष्ट्रीय एकता दिवस!!


     *!!सरदार वल्लभभाई पटेल जयंती!!


        *!!इंदिरा गाँधी पुण्यतिथि!!




* सरदार पटेल जयंती पर अमृत कलश यात्रा आज,विजय चौक पर मेरी माटी मेरा देश-अमृत कलश यात्रा का आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम में देश भर से 7500 कलशों में मिट्टी लेकर अमृत कलश यात्रा दिल्ली पहुंचेगी। यात्रा में शामिल लोग देश के विभिन्न हिस्सों से पौधे भी लेकर आएंगे


* उपराष्ट्रपति बोले-कानूनी मामलों में उलझें तो सड़कों पर न उतरें, गुवाहाटी में कहा- लोग समन मिलते ही प्रदर्शन करते हैं, वे भी न्यायपालिका पर भरोसा रखें


* जम्मू कश्मीर: केंद्र शासित प्रदेश बनने के चार साल बाद महकने लगे विकास और खुशहाली के फूल, पत्थरबाजी इतिहास के पन्नों में सिमटा


* नागरिकों को राजनीतिक चंदे का स्रोत जानने का अधिकार नहीं, सुप्रीम कोर्ट में बोली सरकार


* कोविड के कारण भर्ती, ज्यादा मेहनत वाले काम... ICMR स्टडी में पता चली अचानक मौतों की वजह


* गड़बड़ी फैलाने की ताक में भारत विरोधी ताकतें, केरल में धमाके के बाद दिल्ली-NCR समेत देशभर में अलर्ट


* दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को ईडी ने भेजा नोटिस, दो नवंबर को पूछताछ के लिए बुलाया


* मराठा आरक्षण पर देर रात CM-डिप्टी CM की बैठक, दो सांसदों और एक विधायक ने इस्तीफा दिया, प्रदर्शनकारियों ने दो विधायकों के घर जलाए


* मराठा आरक्षण के समर्थन में एकनाथ शिंदे गुट के 2 सांसदों का इस्‍तीफा, हेमंत पाटिल संग हेमंत गोडसे का राजीनामा


* 'मुझे डर लगता, प्रियंका-राहुल जब आते कुछ भी कह जाते', वसुंधरा राजे ने कहा- जरूरी नहीं है कि यह उस पर अडिग रहे; किसानों का कर्जा आज भी माफ नहीं हुआ


* सीएम गहलोत के बेटे वैभव गहलोत से ED ने की पूछताछ, 16 नवंबर को फिर बुलाया


* राजस्थान:बीजेपी का 10 और कांग्रेस का 3 सीटों पर विरोध, चौथी लिस्ट के लिए दोनों पार्टी में फंसा है अभी भी  पेंच !


* सीएम गहलोत के बेटे वैभव गहलोत से ED ने की पूछताछ, 16 नवंबर को फिर बुलाया


* अस्पताल से छूटते ही ED की हिरासत में ममता के मंत्री ज्याेति प्रिया मलिक, देर रात हुआ ऐक्शन


* अफगानिस्तान ने श्रीलंका को भी 7 विकेट से हराया, वर्ल्ड कप 2023 में जीता तीसरा मैच


* 'गाजा में सीजफायर के लिए कहना, मतलब इजरायल को हमास के सामने सरेंडर करने के लिए कहने जैसा है'; नेतन्याहू की दो टूक


*सोना+ ११२= ६१,२६८

*चांदी + १,०७३ = ७२,७९०

Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

अब तक का मुख्य समाचार

➡लखनऊ- अवैध धर्मांतरण केस में ATS ने दाखिल किया पत्र, मुख्य आरोपी छांगुर सहित 6 पर लगा आरोप, आरोपियों में नीतू, रशीद, सबरोज शामिल, शहाबुद्दी...

Definition List

Business

Unordered List

Technology

Support

Lorem ipsum dolor sit amet, consectetur adipisicing elit, sed do eiusmod tempor incididunt ut labore et dolore magna aliqua Lorem ipsum dolor sit amet, consectetur adipisicing elit.

Our Company Inc. 1238 S . 123 St.Suite 25 Town City 3333 Phone: 123-456-789 Fax: 123-456-789