Good Daily News...


रविवार, 5 अक्टूबर 2025

अब तक का मुख्य समाचार




➡लखनऊ- विभूति खंड में क्लब बिखेर रहे जलवा, रईसजादे सड़क पर गाड़ियां खड़ी कर रहे पार्टी, साइबर हाइट के बाहर कर रहे है पार्टियां, सड़क में गाड़ियां खड़ी कर क्लब में कर रहे पार्टियां, बीच रोड पर खड़ी गाड़ियों से हादसे की संभावना, कई हादसों के बाद भी नहीं जाग रही पुलिस,


➡रायबरेली- पुलिस की गाड़ी ने साइकिल सवार को कुचला, हादसे में साइकिल सवार युवक गंभीर घयाल, लोगों की मदद से घायल को पहुंचाया सीएचसी, लालगंज कोतवाली क्षेत्र कसे तौधकपुर के पास की घटना,


➡ललितपुर- पुरानी रंजिश में दबंगों ने युवक घेरकर मारा चाकू, चाकूबाजी की घटना से इलाके में मचा हड़कंप, पुलिस ने घायल युवक को अस्पताल में कराया भर्ती, सदर कोतवाली क्षेत्र लेडियापुरा कलारी के पास का मामला,


➡आगरा - खैरागढ़ में मूर्ति विसर्जन हादसे का मामला, नदी में 3 दिन से लगातार रेसक्यू जारी, नदी में अभी भी लापता है 7 लोग, नदी का बहाव रोकने की कवायद शुरू, DM ने सिंचाई विभाग को दिए निर्देश, नदी का फ्लो डायवर्ट करने के लिए बुलाए एक्सपर्ट, दो पोकलेन मशीन, सैकड़ों बल्लियां मंगाई गई, ग्रामीण भी रेस्क्यू टीम का कर रहे सहयोग, नदी में विसर्जन के वक्त डूबे थे 13 लोग, आगरा के खेरागढ़ इलाके का मामला,


➡हापुड़- मामूली कहासुनी के बाद 2 समुदाय में बवाल मामला, बवाल करने वाले अज्ञात लोगों पर दर्ज हुई, दलित परिवार की तरफ से दर्ज कराई गई FIR, पुलिस ने एक आरोपी को हिरासत में लिया, बहादुरगढ़ क्षेत्र के मोहम्मदपुर रुस्तमपुर का मामला,


➡रायबरेली- तेज रफ्तार ट्रक ने बुजुर्ग को रौंदा, घटना स्थल पर बुजुर्ग की हुई मौत, भारी संख्या में एकत्र हुए ग्रामीण, पुलिस ने शव को कब्जे में लिया, बछरावां क्षेत्र के मेडई खेड़ा की घटना,


➡कानपुर- बकरी को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट, झगड़े में महिला की इलाज के दौरान मौत, 6 लोग घायल, सभी अस्पताल में भर्ती, पुलिस ने 5 के खिलाफ केस दर्ज किया, गांव में तनाव, भारी पुलिस बल तैनात, कानपुर के नरवल थाना क्षेत्र का मामला,


➡मैनपुरी -सरकारी अस्पताल में लापरवाही का मामला, चिकित्सक ने अंडरवियर में किया इलाज, डॉक्टर का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, सविंदाकर्मी डॉक्टर राहुल स्वर्णकार का वीडियो, इमरजेंसी वार्ड में अंडरवियर पहनकर कर रहा इलाज, वायरल वीडियो की जांच में जुटा स्वास्थ्य विभाग, लोगों में नाराज़गी, कार्रवाई की मांग की, जांच के बाद हो सकती है सख्त कार्रवाई, सीएचसी कुरावली का बताया जा रहा मामला,


➡शामली -शामली से इस वक़्त की बड़ी ख़बर, चौसाना में खुलेआम मर्डर की वारदात, जेल से आए युवक की गोली मारकर हत्या, पुरानी रंजिश के चलते हत्या की वारदात, 15 साल पहले मृतक ने की थी हत्या, आरोपी ने लिया पिता की हत्या का बदला, 11 साल बाद जमानत पर आया था मृतक, पुलिस ने जयवीर के शव पोस्टमार्टम को भेजा, चौसाना चौकी क्षेत्र के मंगलौरा गांव की घटना,


➡बहराइच -आदमखोर भेड़िए ने 2 ग्रामीणों पर किया हमला, भेड़िए के हमले में एक युवक, एक युवती घायल, रामगांव क्षेत्र के टेंडया गांव निवासी दोनों घायल, युवक के गले को दबोचा, युवती की उंगली चबाई, ग्रामीणों पर हमला करने के बाद मवेशी को दबोचा, ग्रामीणों ने भेड़िए को पीट-पीटकर उतारा मौत के घाट, बहराइच के रामगांव इलाके के टेंडया गांव का मामला,


➡कानपुर - RPF दारोगा ने महिला यात्री की बचाई जान, चलती ट्रेन में चढ़ने के दौरान हुआ था हादसा, पैर फिसलने से महिला ट्रेन के नीचे आने से बची, दारोगा शिवनरेश ने महिला की बचाई जान, B-2 कोच में सफर कर रही थी महिला, पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में हुई कैद,


➡हापुड़ -दो समुदायों के बीच बवाल का मामला, गांव में झगड़े की सूचना पर पहुंची पुलिस, ASP, सीओ सहित 3 थानों की फोर्स मौजूद, पुलिस की मौजूदगी में मारपीट और पथराव, झगड़े के दौरान कई लोग हुए घायल, पुलिस ने 3 लोगों को हिरासत में लिया, महिलाओं के साथ अभद्रता करने पर हुआ बवाल, बहादुरगढ़ के गांव मोहम्मदपुर का मामला,


➡बुलंदशहर - कोतवाली खुर्जा नगर पुलिस, बदमाशों में मुठभेड़, कुख्यात लुटेरा सोनू सक्सेना मुठभेड़ में घायल, दूसरा बदमाश अंकित को भी किया गया अरेस्ट, घायल बदमाश पर लूट, डकैती समेत 8 केस, कब्जे से सोने की चेन, झुमकी, चांदी की पाजेब बरामद, 315 बोर तमंचा, खोखा व जिंदा कारतूस मिला, खुर्जा नगर के मुड़खेड़ा क्षेत्र में हुई मुठभेड़,


➡झांसी-8 साल के मासूम मुकेश का शव मिला, घर के भूसे वाले कमरे में पड़ा था शव, कल से दोपहर से था लापता बच्चा, परिवार ने की थी दिनभर तलाश, पुलिस को देर शाम दी गई सूचना, शव देख परिजनों में मचा कोहराम, मौके पर पहुंची लहचूरा थाना पुलिस, शव पर नहीं मिले चोट के निशान, मौत का कारण अब तक रहस्य, हर एंगल से जांच में जुटी पुलिस, लहचूरा थाना क्षेत्र का पूरा मामला,


➡गाजियाबाद - यूपी पुलिस के दो सिपाही गिरफ्तार, डासना जेल के बंदी को भगाने की थी साजिश, सिपाही सचिन कुमार, राहुल कुमार अरेस्ट, पुलिस लाइन में हवालात पेशी पर थे तैनात, बिना रवानगी कराए पहुंचे थे जेल, बंदी बिजेंद्र को ले जाने की थी प्लानिंग, निजी गाड़ी से ले जाने की थी प्लानिंग, जेल अधीक्षक को पेशी पे ले जाने पर हुआ शक, 6 बंदियों के बजाय 1 बंदी को ले जाने पर हुआ शक, जांच में साजिश का हुआ खुलासा, कविनगर थाने में दर्ज हुई FIR, रिजर्व इंस्पेक्टर ने कराई शिकायत, बंदी वंश कुमार को भगाने की थी कोशिश, कविनगर थाना पुलिस ने की गिरफ्तारी,


➡उत्तरकाशी- आधी रात महसूस हुए भूकंप के झटके, रिक्टर स्केल पर तीव्रता 2.1 दर्ज, रात 1:42 बजे आया भूकंप, कोई जान-माल का नुकसान नहीं, झटका महसूस होते ही लोग घबराए, भूकंप का केंद्र स्यालुका क्षेत्र था, जमीन से 5 किमी अंदर था केंद्र, एसडीएम ने प्रशासन को किया अलर्ट, ग्रामीण क्षेत्रों से ली गई जानकारी, स्थिति सामान्य, कोई नुकसान नहीं,


➡अल्मोड़ा- सहकारिता मंत्री धन सिंह रावत अल्मोड़ा दौरे पर, सिमकनी मैदान में सहकारिता मेले में की शिरकत, राज्यभर में सहकारिता मेले आयोजित होंगे, महिला समूहों और किसानों को होगा लाभ- मंत्री, आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में बड़ा कदम- मंत्री,


➡हापुड़- गढ़ क्षेत्र में नहीं रुक रहा तेंदुए का आतंक, ग्रामीणों को पेड़ पर दिखाई दिया तेंदुआ, गढ़ क्षेत्र के कई इलाकों में देखा गया तेंदुआ, वन विभाग तेंदुए की कर रही तलाश, गढ़ क्षेत्र के अठसैनी-हशुपुर मार्ग पर दिखा तेंदुआ,


➡हापुड़- सफाई कर्मचारियों को पीटने का आरोप, कोमल, विशाल को पीटने का आरोप, दोनों ने दुकानदार पर लगाया मारपीट का आरोप, पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी, गढ़ कोतवाली क्षेत्र के बृजघाट का मामला,


➡हापुड़- जीएसटी SIB की छापेमारी के दौरान बड़ा खुलासा, 132 सरसों के बैग बिना प्रपत्रों के पाए गए, फर्म का गैर पंजीकृत फर्मों के साथ कारोबार का खुलासा, चीनी के गोदाम में सरसों के बैग मिलने से हड़कंप, रामकिशन दास गंगा सहाय के प्रतिष्ठान का मामला,


➡झांसी- नवाबाद थाना क्षेत्र का वीडियो वायरल, ग्राहक, मेडिकल स्टोर संचालक के बीच नोकझोंक, विवाद इतना बढ़ा कि मामला विवि चौकी तक पहुंचा, वीडियो में कपल बच्चों के साथ पहुंचा मेडिकल स्टोर, संचालक के साथ बहस करते नजर आ रहे, पुलिस के सामने भी दोनों पक्षों में हुई कहा-सुनी, मौके पर लोगों की भीड़ जुटी, माहौल तनावपूर्ण रहा, फिलहाल पुलिस ने दोनों पक्षों को शांत कराया, मेडिकल कॉलेज गेट नंबर-1 के सामने की घटना!

Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

देश विदेश व राज्यों का टॉप हैडलाइन मुख्य समाचार

        *07- अक्टूबर- मंगलवार* * कथित हमले के बाद पीएम मोदी ने सीजेई गवई से बात, कहा- उन पर हुए हमले ने हर भारतीय को क्षुब्ध कर दिया, हमारे ...

Definition List

Business

Unordered List

Technology

Support

Lorem ipsum dolor sit amet, consectetur adipisicing elit, sed do eiusmod tempor incididunt ut labore et dolore magna aliqua Lorem ipsum dolor sit amet, consectetur adipisicing elit.

Our Company Inc. 1238 S . 123 St.Suite 25 Town City 3333 Phone: 123-456-789 Fax: 123-456-789