Good Daily News...


रविवार, 13 अप्रैल 2025

अब तक का मुख्य समाचार




➡लखनऊ - एक ही परिवार के 5 लोगों की हादसे में हुई मौत, खाटू श्याम मंदिर में दर्शन करने गया था परिवार , जयपुर के दौसा मनोहरपुर मोड़ पर हुआ हादसा, सामने से आ रहे कंटेनर से कार की हुई थी टक्कर, सुबह 8.30 बजे लखनऊ में परिवार को मिली सूचना, लखनऊ से परिवार के लोग जयपुर को हुए रवाना , थाना ठाकुर क्षेत्र के मुसाहिबगंज का था परिवार


➡लखनऊ - अयोध्या मेडिकल कॉलेज के संविदाकर्मी की आत्महत्या मामला, प्रभुनाथ मिश्रा की आत्महत्या मामले में चौंकाने वाला खुलासा , यूपी में पोस्टमार्टम हाउस में बदल दिया जाता बिसरा का सैंपल , बिसरा संरक्षित करने की प्रक्रिया सवालों के घेरे में , बिसरा में रखा दूसरे व्यक्ति की डेड बॉडी के अंगों के टुकड़े, CDFD हैदराबाद से DNA जांच में खुल गई पोल , डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने दिए जांच के आदेश


➡लखनऊ - मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का संबोधन, गुरु गोविंद सिंह शहीद पुत्रों की पिता थे-CM, एक तरफ क्रुर औरंगजेब का शासन था-CM, उस समय मंदिरों को तोड़ा जा रहा था-CM, बैसाखी पर आयोजित कार्यक्रम में CM योगी, गुरु गोविंद सिंह के उपदेश हमारे लिए प्रेरणा-CM, खालसा पंथ के 325 वर्ष पूरे हो रहे है-सीएम, ‘गुरु गोविंद सिंह ने देशभर से सिखों को बुलाया था’, उस समय 1 लाख सिख इकट्ठा हुए थे- सीएम


➡लखनऊ - BSP अध्यक्ष मायावती ने एक्स पर किया पोस्ट, प्रयागराज के करछना में दलित की नृशंस हत्या-मायावती, यह घटना अति-दुखद और चिन्तनीय- मायावती, प्रदेश में बेलगाम हो रहे ऐसे आपराधिक तत्व-मायावती, ‘सरकार सख्त कार्रवाई कर कानून के राज को कायम करे’, बाबा साहेब के अनादर को सरकार गंभीरता से ले-माया, हिंसा पैदा करने वालों पर सख़्त कार्रवाई हो- मायावती, ताकि ऐसी घटनाओं की पुनरावृति रूक सके-मायावती


➡लखनऊ- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का बयान, वक्फ के नाम पर भड़काई जा रही हिंसा-सीएम, मुर्शिदाबाद में 3 हिंदुओं की घर से खींचकर हत्या-सीएम, महापुरुषों का अपमान उसी श्रृंखला का हिस्सा है-सीएम, बांग्लादेश में दलित हिंदुओं पर अत्याचार हो रहा-सीएम, हर हिंदुओं की रक्षा के लिए भाजपा प्रतिबद्ध-सीएम, सपा,कांग्रेस के लोग दलितों की जमीन कब्जा रहे-सीएम


➡लखनऊ- प्रतियोगी छात्र का शव मिलने से मचा हड़कंप, दुर्गंध आने पर मकान मालिक ने दी पुलिस को सूचना, दरवाजा तोड़कर पुलिस ने शव को बाहर निकाला, पुलिस ने मौके से सुसाइड नोट किया बरामद, मूल रूप से बिहार का रहने वाला था मृतक छात्र, लखनऊ के गोमती नगर क्षेत्र का मामला


➡लखनऊ- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का संबोधन, गुरु गोविंद सिंह शहीद पुत्रों की पिता थे-CM, एक तरफ क्रुर औरंगजेब का शासन था-CM, उस समय मंदिरों को तोड़ा जा रहा था-CM, बैसाखी पर आयोजित कार्यक्रम में CM योगी , गुरु गोविंद सिंह के उपदेश हमारे लिए प्रेरणा-CM, खालसा पंथ के 325 वर्ष पूरे हो रहे है-सीएम, गुरु गोविंद सिंह ने देशभर से सिखों को बुलाया था, उस समय 1 लाख सिख इकट्ठा हुए थे- सीएम


➡हरदोई- लुटेरी दुल्हन, उसकी 2 सहयोगी महिलाएं गिरफ्तार, भोले भाले युवकों से शादी कर गहने,नगदी लूटती थी, विभिन्न जनपदों में अबतक 13 लोगों से शादी कर लूट, 20 जनवरी को कोर्ट में शादी करने आई थी लुटेरी दुल्हन पूजा, साण्डी के रहने वाले नीरज गुप्ता से कोर्ट में शादी करने आई थी, नशीला पदार्थ खिलाकर गहने व नगदी लूटकर फरार हो गई थी , हरदोई की कोतवाली शहर पुलिस ने गिरफ्तारी की


➡अलीगढ़ -सास और दामाद के मामले में आया नया मोड़- राहुल के पिता ओमवीर ने सास पर लगाया आरोप, पिता ने सास पर लगाया वशीकरण कराने का आरोप, राहुल की होने वाली सास हमारे घर 5 दिन रूकी थी, राहुल की सास ने उसके ऊपर किया वशीकरण-पिता, सास ने राहुल की कमर, बाजू में बांधा था ताबीज-पिता, ताबीज बांधने के बाद राहुल धीरे-धीरे बदलने लगा, शादी से 8 दिन पहले राहुल की सास उसे भगा ले गई, राहुल की शादी की पूरी तैयारी हो चुकी थी-पिता, जो कुछ किया है राहुल की सास ने किया है-पिता, दोनों परिवार के लोग एक दूसरे पर लगा रहे आरोप, 50 हजार नगद, जेवरात लेकर सास के साथ फरार, मनोहरपुर कास्त की रहने वाली थी राहुल की सास, मछलियां नगला का रहने वाला है दामाद राहुल


➡अयोध्या - चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाड़ी पहुंचे रामनगरी, टीम ने राम मंदिर, हनुमान गढ़ी में किए दर्शन, ऋतुराज गायकवाड़ के साथ अन्य खिलाड़ी पहुंचे, टीम के अन्य साथियों ने भी किया दर्शन पूजन


➡बस्ती - अग्निकांड में एक ही परिवार में 3 मौत का मामला, विधानसभा के पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे विधायक, आग से हुई थी मां, बच्चों की मौत, पिता का इलाज जारी, बीजेपी विधायक अजय सिंह पीड़ित परिजनों से मिले, पीड़ित परिवार को हर संभव मदद का दिया आश्वासन, पति राकेश का अयोध्या मेडिकल कॉलेज में इलाज जारी, सरकार पीड़ित पीड़ित परिवार के साथ है- अजय सिंह, हर्रैया नगर पंचायत के गल्लामंडी बाजार की घटना


➡अलीगढ़ - दामाद संग सास के फरार होने का अनोखा मामला, फरार महिला के पति जितेंद्र ने किया नया खुलासा, दामाद से बात करने से रोकने पर मां करती थी झगड़ा, बात से रोकने पर बेटी से ही झगड़ती थी फरार मां, दोनों में बातचीत का बेटी ने कई बार किया था विरोध, दोनों में फोन पर बात को लेकर मां-बेटी में हुई थी लड़ाई, एक बार पुलिस पत्नी को सामने लाए- पति जितेंद्र, जितेंद्र ने कहा- अब जीवन में उसको साथ नहीं रखूंगा, पुलिस साढ़े 3 लाख नगद, 5 लाख के जेवर दिला दे- पति, फोन पर अक्सर सास-दामाद घंटों तक करते थे बात  , थाना मडराक इलाके के मनोहरपुर गांव का मामला


➡लखीमपुर खीरी - धूं-धूंकर जल उठा 250 केवी ट्रांसफार्मर , एक मकान के सामने लगा था ट्रांसफार्मर, बड़ी दुर्घटना होने से बची, मोहम्मदी डिवीजन के अमीर नगर की घटना


➡चित्रकूट - भाभी देवर के झगड़े में पुलिस देवर के पास पहुंची, पूछताछ में देवर के परिवार से पुलिस की तनातनी, परिवार के लोगों से पुलिस की झड़प का वीडियो वायरल, कर्वी कोतवाली अंतर्गत चित्रागोकुलपुर गांव का मामला


➡हरदोई - युवाओं में नहीं थम रहा असलहे का प्रदर्शन का शौक, अवैध असलहे के प्रदर्शन के साथ स्टेटस अपलोड, गांव में खौफ फैलाने को लेकर प्रदर्शन का खेल, मल्लावां कोतवाली के टंडवा बलेहरा कमालनगर का मामला


➡मैनपुरी - नाबालिग मासूम से व्यक्ति ने किया दुष्कर्म, टॉफी के बहाने ले जाकर वारदात को अंजाम दिया, परिजनों की तहरीर पर मुकदमा किया दर्ज , आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार , एलाऊ क्षेत्र के एक गांव का मामला


➡सहारनपुर - सहारनपुर पहुंचे मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह , प्लाईवुड उद्योग पर संवाद, समाधान कार्यक्रम में पहुंचे, कार्यक्रम का दीप प्रज्वलित कर किया शुभारंभ, कार्यक्रम में शामिल उद्यमियों को करेंगे संबोधित


➡बुलंदशहर - दबंगों ने जामुन का खड़ा फलदार पेड़ काट डाला, मना करने पर महिला, उसके परिवार को पीटा, पीड़ित महिला न्याय की गुहार लेकर थाने पहुंची, महिला का थाना पुलिस पर मिलीभगत का आरोप, महिला ने बुलंदशहर SSP से लगाई न्याय की गुहार, 9 दिन बाद भी कार्रवाई नहीं, सीएम से लगाई गुहार, पहासू थाना क्षेत्र के करौरा गांव का मामला


➡प्रतापगढ़ - डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती की तैयारी शुरू, डीएम ने अंबेडकर की प्रतिमाओं की सफाई कराई, पार्क, प्रतिमाओं व परिसरों की हुई साफ सफाई, बाबा साहेब की जयंती को लेकर डीएम, एसपी एलर्ट


➡अलीगढ़ - नगला कलार में हुए हत्याकांड के बाद हंगामा, परिवार ने शव सड़क पर रखकर लगाया जाम, सुसराल में बेटे के मुंडन में गया था मृतक मुरारी, मुडंन के दौरान गोली मारकर की गई थी हत्या, नामजद लोगों ने सिर में गोली मारकर की थी हत्या, परिजनों की सभी को अरेस्ट कर जेल भेजने की मांग, पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर एक को किया है गिरफ्तार, पुलिस, अधिकारी मौक पर परिजनों को समझाने में जुटे, थाना बन्ना देवी इलाके के खैर बाईपास रोड की घटना


➡मुरादाबाद - सट्टे में 11 कारोबारियों के खिलाफ केस का मामला, शुरुआती जांच में खुलासा, काले पैसे से बनाई अकूत संपत्ति, कई प्रदेशों में है केस में नामजद आरोपियों की संपत्तियां , नैनीताल, रामनगर समेत कई जिलों में आरोपियों के रिजॉर्ट, हत्याओं में शामिल अपराधी को पहुंचाते थे आर्थिक मदद, जिसके दम पर आरोपी सट्टेबाज जमीनें कब्जाते थे, हाई प्रोफाइल सट्टेबाजों में सर्राफ, जमीन कारोबारी शामिल, आरोपियों को गिरफ्तार करने को पुलिस की कई टीम तैयार


➡अयोध्या- बीजेपी सरकार पर सांसद अवधेश प्रसाद का हमला, BJP देश में अमन-चैन खत्म करना चाहती है-अवधेश, वो भाईचारा,संविधान को खत्म करना चाहते हैं-अवधेश, अयोध्या के विकास में सरकार पूरी तरह फेल-अवधेश, सपा सांसद अवधेश प्रसाद ने आंदोलन का ऐलान किया, ‘26 अप्रैल से तहसील मिल्कीपुर से आंदोलन शुरू होगा, अयोध्या का विकास,भूमि विवाद के मुद्दों को उठाएंगे, हमारा आंदोलन रुकने वाला नहीं है- अवधेश प्रसाद, जब तक जनता को न्याय नहीं,आंदोलन जारी रहेगा, 


➡मेरठ - हिस्ट्रीशीटर मोनू हाइडिल की इलाके में गुंडई, कारोबारी के बेटे को बुरी तरह पीटा, घायल, वारदात को 3 दिन तक दबाए रहे चौकी इंचार्ज, कारोबारी, पुत्र को जान से मारने की धमकी, गैंगस्टर अमित मिरांडा का शार्प शूटर है मोनू, 25 हजार का इनामी रहा मोनू हथियार तस्कर भी है, केस दर्ज होने के बाद मोनू हाइडिल की गिरफ्तारी नहीं, मेडिकल थाना के जागृति बिहार में वारदात


➡मऊ - कब्र से निकाला गया महिला का शव, 135 दिन के बाद कब्र से निकाला गया शव, पुलिस और मजिस्ट्रेट के सामने निकाला गया शव, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा, सीजेएम न्यायालय के आदेश पर निकाला गया शव, रेप पीड़िता ने अपनी बहन की हत्या का लगाया आरोप, मृतिका के सामने बहन के साथ पति ने किया था रेप, हत्या करने का जीजा, सास और ननद पर लगाया आरोप, पति, सास, ननद पर फांसी लगाकर हत्या करने का आरोप, दुष्कर्म के आरोप में पुलिस ने जीजा को भेजा था जेल, पुलिस शिकायत के बाद भी नहीं दर्ज कर रही थी मुकदमा, घोसी थाना क्षेत्र अंतर्गत का मामला


➡मैनपुरी - बाइक सवार दो युवकों ने की बकरी चोरी , अचानक बढ़े बकरा बकरी चोरी के मामले, बिछवां पुलिस ने बकरी चोरों को भेजा था जेल , बकरी चोरी करने का वीडियो हुआ वायरल, वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस जांच में जुटी, CCTV में दिख रहे है बकरी चोर बाइक सवार, कुरावली क्षेत्र के ग्राम नगला छिदू की घटना


➡संभल - दुल्हन कर रही बारात का इंतजार दूल्हा कर रहा इनकार, दुल्हन पक्ष में मचा हड़कंप, बहजोई कोतवाली में दी तहरीर, मुरादाबाद जनपद के मैनाठेर क्षेत्र का निवासी दुल्हन पक्ष, बहजोई कोतवाली क्षेत्र के मिर्जापुर से आज जानी थी बारात, कोतवाली पुलिस मामले की जाँच पड़ताल में जुटी


➡देहरादून - कांग्रेस पार्टी द्वारा महंगाई के खिलाफ देशव्यापी प्रदर्शन, महानगर अध्यक्ष जसविंदर सिंह गोगी की अध्यक्षता में प्रदर्शन, सरकार के खिलाफ महंगाई को लेकर विरोध प्रदर्शन


➡बागेश्वर -जिला प्रशासन, पर्यटन विभाग द्वारा आयोजित कत्यूर महोत्सव, गरुड़ के भकुनखोला में कत्यूर महोत्सव का आगाज, सीएम धामी ने वर्चुअल किया कत्यूर महोत्सव का उद्घाटन, भकुनखोला में तीन दिन चलाया जायेगा, कत्यूर महोत्सव , सांसद अजय टम्टा,  मंत्री शिव सिंह बिष्ट  रहे उपस्थित, विधायक पार्वती दास और सुरेश गढिया भी रहे उपस्थित , महोत्सव के जरिये जनता से जुड़ने कि कोशिश में सरकार


➡हरियाणा- 14 अप्रैल को प्रधानमंत्री मोदी का हरियाणा दौरा, कल का दिन हरियाणा की विकास यात्रा को समर्पित-PM, हिसार-अयोध्या के बीच कॉमर्शियल फ्लाइट होगी शुरू, एयरपोर्ट के नए टर्मिनल भवन का शिलान्यास करेंगे PM, यमुनानगर में भी कई प्रोजेक्ट्स से जुड़ा कार्यक्रम है


---------------------------------------------------------------------------------

Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

देश विदेश व राज्यों का टॉप हैडलाइन मुख्य समाचार

        *07- अक्टूबर- मंगलवार* * कथित हमले के बाद पीएम मोदी ने सीजेई गवई से बात, कहा- उन पर हुए हमले ने हर भारतीय को क्षुब्ध कर दिया, हमारे ...

Definition List

Business

Unordered List

Technology

Support

Lorem ipsum dolor sit amet, consectetur adipisicing elit, sed do eiusmod tempor incididunt ut labore et dolore magna aliqua Lorem ipsum dolor sit amet, consectetur adipisicing elit.

Our Company Inc. 1238 S . 123 St.Suite 25 Town City 3333 Phone: 123-456-789 Fax: 123-456-789