Good Daily News...


शुक्रवार, 31 जनवरी 2025

एक दिवसीय निःशुल्क रोजगार मेले का हुआ आयोजन


 

 देवरिया, (सू0वि0), 31 जनवरी। भारत सरकार एवं उत्तर प्रदेश शासन की मंशा के अनुरूप, बेरोजगार युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान करने के उद्देश्य से मुख्य विकास अधिकारी प्रत्यूष पांडेय के निर्देशन एवं समन्वय में राष्ट्रीय लघु उद्योग निगम लिमिटेड, देवरिया एवं जिला सेवायोजन कार्यालय, देवरिया के संयुक्त तत्वावधान में राष्ट्रीय लघु उद्योग निगम लिमिटेड, लाइवलीहुड बिजनेस इन्क्यूबेटर, निकट फल मंडी चौराहा, सोंदा, देवरिया में एक दिवसीय निःशुल्क रोजगार मेले का आयोजन किया गया।

           रोजगार मेले में 352 अभ्यर्थियों ने प्रतिभाग किया, जिनमें से 06 कंपनियों द्वारा 156 अभ्यर्थियों का प्रारंभिक चयन अपराह्न 02:00 बजे तक किया गया।

           इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी प्रत्यूष पांडेय, इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के राष्ट्रीय सचिव जे.पी. जायसवाल एवं उद्यमी विजय कुशवाहा ने अपनी गरिमामयी उपस्थिति से प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया तथा उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

          रोजगार मेले के संयोजक रोहित सिंह, उप प्रबंधक, राष्ट्रीय लघु उद्योग निगम लिमिटेड, देवरिया, एवं रोहन अपूर्व सिन्हा, जिला सेवायोजन अधिकारी, देवरिया ने सफल अभ्यर्थियों को बधाई दी और असफल अभ्यर्थियों को पुनः कठोर परिश्रम कर सफलता प्राप्त करने का संदेश दिया।

           इस आयोजन में हिमांशु, गौरव, सिद्दीकी, शहनवाज तथा पुलिस विभाग से उपनिरीक्षक वंदना वर्मा, हेड कॉन्स्टेबल अभिनव यादव एवं कॉन्स्टेबल आशीष सिंह यादव का अमूल्य योगदान रहा। इसके अतिरिक्त, सेवायोजन विभाग एवं राष्ट्रीय लघु उद्योग निगम लिमिटेड के अन्य कार्मिकों का भी सराहनीय सहयोग प्राप्त हुआ।


Share:

फर्स्ट वर्ल्ड आर्चरी स्कूल का उद्घाटन झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा ने तीर चला कर किया

 


देश में तीरंदाजी का भविष्य उज्जवल- अर्जुन मुंडा 


प्रदेश में खेल को बढ़ावा देने के लिए योगी सरकार बेहतर कार्य कर रही है- अवनीश अवस्थी।


देवरिया। रुद्रपुर तहसील के कन्हौली ग्राम में स्थित

फर्स्ट वर्ल्ड आर्चरी स्कूल श्रीनेत ग्लोबल स्कूल, इंडियन ऑयल लवकुश आउटडोर आर्चरी सेंटर, ओएनजीसी और  एसटीसीआई फाइनेंस लिमिटेड हाई परफॉर्मेंस इंडोर आर्चरी सेंटर का उद्घाटन पूर्व मुख्यमंत्री झारखंड व भारतीय तीरंदाजी संघ के अध्यक्ष अर्जुन मुंडा ने तीर चला कर और इंडोर का फीता काटकर उद्घाटन किया। उद्घाटन अवसर पर आयोजित समारोह में पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा ने कहा कि भारत में तीरंदाजी का भविष्य उज्जवल है, यहां तीर धनुष से ही पूर्व में लड़ाईया लड़ी गई हैं। भारत में तीरंदाजी में अच्छा कार्य हो रहा है। भविष्य में 2036 के ओलंपिक में तीरंदाजी में पदक की प्रबल संभावना है। हम उद्घाटन के अवसर पर द्रोणाचार्य अवार्डि व अर्जुन अवार्डि संजीव सिंह को बधाई एवं शुभकामना देते हैं उन्होंने ग्रामीण क्षेत्र में खेल को बढ़ावा देने के लिए कार्य किया है। भारत सरकार उनके लिए पद्मश्री के लिए भी विचार कर रही हैं।

समारोह को ग्रामीण विकास राज्य मंत्री कमलेश पासवान ने संबोधित करते हुए कहा कि हमारे लोकसभा क्षेत्र के सुदूर ग्रामीण अंचल में तीरंदाजी स्कूल खोलना बहुत ही प्रशंसनीय है। हम लोगों की शुभकामनाएं संजीव जी के साथ हैं। उत्तर प्रदेश सरकार के सलाहकार उत्तर प्रदेश तीरंदाजी संघ  के अध्यक्ष

अवनीश कुमार अवस्थी ने कहा कि उत्तर प्रदेश में तीरंदाजी का ग्रामीण स्तर पर कार्य शुरू हो रहा है। प्रदेश सरकार भी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में खेल को बढ़ावा देने के लिए कार्य कर रही है। सांसद शशांक मणि त्रिपाठी ने कहां की देवरिया जनपद में काफी पोटेंशियल है।  वापस आकर के अपने घर में नए स्तर से अच्छी शुरुआत कर रहे हैं जो बधाई के पात्र हैं। तीरंदाजी स्कूल की रूपरेखा के विषय में ओलंपियन संजीव सिंह अर्जुन पुरस्कार विजेता व द्रोणाचार्य अवार्डि व प्रिंसिपल डॉक्टर मधु सिंह ने समारोह में विस्तार से जानकारी दिया कि आने वाले 2036 के ओलंपिक में  पदक देवरिया के आर्चरी स्कूल के कन्हौली ग्राम में होगा। कार्यक्रम का संचालन प्रिंसिपल डॉक्टर मधु सिंह ने आभार के अपन अर्जुन व द्रोणाचार्य अवार्डि संजीव सिंह ने किया। कार्यक्रम में इंदौर आउट आर्चरी सेंटर के उद्घाटन के बाद बास्केटबॉल कोर्ट का उद्घाटन पूर्व मुख्यमंत्री झारखंड अर्जुन मुंडा उत्तर प्रदेश तीरंदाजी संघ के अध्यक्ष अवनीश अवस्थी ग्रामीण विकास राज्य मंत्री कमलेश पासवान सांसद देवरिया शशांक मणि त्रिपाठी ने बास्केटबॉल को को गोल पोस्ट में डालकर किया।



 कार्यक्रम में इनकी रही गरिमामई  उपस्थिति। आयोजक संजीव कुमार सिंह ने शाल व  स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया ।

देवरिया।

कमलेश पासवान ग्रामीण विकास राज्य मंत्री भारत सरकार, शशांक मणि त्रिपाठी सांसद देवरिया, जयप्रकाश निषाद पूर्व मंत्री/ विधायक, रतन पाल सिंह विधान परिषद सदस्य, जिलाधिकारी देवरिया श्रीमती दिव्या मित्तल, पुलिस अधीक्षक देवरिया विक्रांत वीर, एसपी दीपेंद्र नाथ चौधरी, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट श्रुति शर्मा, जिलाध्यक्ष अंतर्यामी सिंह,उषा पासवान प्रमुख, छट्ठे लाल निगम क्षेत्रीय उपाध्यक्ष,  सुमित जायसवाल,इंडियन ऑयल के अधिकारी, एसटीसीआई के अधिकारी, ओएनजीसी के अधिकारी सहित क्षेत्रीय जनता विद्यालय के अभिभावक, छात्र, कोच आदि उपस्थित रहे।

 कार्यक्रम के अवसर पर खड़ग बहादुर सिंह, जसवंत सिंह,हरिप्रसाद सिंह,अनिल सिंह, जयकृत सिंह , राम सुधारे पासवान, दिनेश पांडे, शिरोमणि त्रिपाठी,ग्रीस राज त्रिपाठी,आलेख त्रिपाठी,हरिनाथ त्रिपाठी, प्रदीप सिंह आदि उपस्थित रहे।

Share:

देश, विदेश व राज्यों का टांप हेडलाइन मुख्य समाचार




*शुक्रवार, 31 जनवरी 2025 


🔸इजराइल ने अपने 8 बंधकों की रिहाई बदले हमास के 110 कैदी छोड़े, युद्धविराम डील के बीच इजराइली हमले में 10 फिलीस्तनियों की मौत


🔸पुंछ में घुसपैठ नाकाम, सुरक्षाबलों ने 2 आतंकी मारे:एक PoK की तरफ भागा, LoC पर सर्च ऑपरेशन जारी


🔸महात्मा गांधी को गोली मारने वालों की विचाराधारा आज देश चला रही है: राहुल


🔸चंडीगढ़ मेयर चुनाव में BJP जीती, AAP और कांग्रेस गठबंधन की हार, हुई क्रॉस वोटिंग


🔸पृथ्वी की ओर बढ़ रहा फुटबॉल पिच के बराबर का महाव‍िनाशक ऐस्‍टरॉयड, भारत से टकराने की आशंका


🔸पंजाब CM के दिल्ली आवास पर चुनाव आयोग की रेड; AAP सांसद ने केजरीवाल के घर कूड़ा फेंका


🔸​भोपाल में जयश्री गायत्री फूड्स की डायरेक्टर ने खाया जहर:ईडी के छापों के बीच खुदकुशी की कोशिश; केंद्रीय मंत्री पासवान समेत 6 लोगों को बताया जिम्मेदार


🔸​​अमित शाह बोले-AAP का मतलब झूठ, फरेब, धोखा:कहा- केजरीवाल कहते थे यमुना को थेम्स नदी जैसा बनाएंगे और डुबकी लगाएंगे, डुबकी क्यों नहीं लगाई


🔸सरकार बजट सेशन में 16 बिल ला सकती है:इसमें वक्फ संशोधन समेत 12 बिल पिछले साल लाई, 4 नए बिल इस सेशन में आएंगे


🔸Mahakumbh Fire: महाकुंभ में फिर लगी आग, कई पंडाल जलकर खाक, भगदड़ में एक दिन पहले गई थी 30 लोगों की जान


🔸महाकुंभ भगदड़ के बाद एक्शन में योगी, 5 और IAS-PCS भेजे, संगम नोज पर नई तैनाती


🔸सुप्रीम कोर्ट ने हाईकोर्ट को दी अस्थायी न्यायाधीशों की नियुक्ति की अनुमति, लंबित मुकदमों को निपटाने में आएगी तेजी


🔸हेलीकॉप्टर और विमान की टक्कर के बाद भड़के ट्रंप, ओबामा व बाइडन को ठहराया दोषी; कहा- उनकी नीतियों से हुआ हादसा


🔸अशोक गहलोत का भजनलाल सरकार से आग्रह : किसान एमएसपी से कम कीमत पर बेचने को मजबूर, नुकसान से बचाएं सरकार


🔸​​​​गडकरी ने किया वादा- अगर भाजपा विधानसभा चुनाव जीतती है तो दिल्ली यातायात जाम और प्रदूषण से हो जाएगी मुक्त


🔸केजरीवाल मोदी की तरह बोलते हैं झूठ, लेकिन शायद वे उनसे ज़्यादा चालाक और समझदार हैं: राहुल


🔸वाशिंगटन डीसी विमान दुर्घटना: सभी 64 यात्रियों के मारे जाने की आशंका, पोटोमैक नदी से निकाले गए 27 शव


🔸हिमाचल-उत्तराखंड समेत 4 राज्यों में 5 फरवरी तक बर्फबारी:अगले 3 दिन पूरे देश का न्यूनतम तापमान बढ़ेगा; 7 राज्यों में कोहरे का अलर्ट


🔹IND vs ENG 4th T20: चौथे मुकाबले से पहले टीम इंडिया को मिली बड़ी राहत, रिंकू सिंह हुए फिट


         

Share:

आज का राशिफल


      


 *31 जनवरी 2025 , शुक्रवार* 


मेष🐐 (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)

आज परिस्थिति तथा समय में तालमेल बिठाकर कार्य करने में सक्षम रहेंगे। माता-पिता  बुजुर्गों तथा जीवनसाथी के प्रति मन में सेवा भाव बना रहेगा। विद्यार्थी तथा युवा अपने अध्ययन तथा कैरियर के प्रति पूरी तरह फोकस रहेंगे। उन्नति से संबंधित कोई शुभ समाचार मिल सकता है। हल्की थकान महसूस करेंगे। मन खराब सा रह सकता है। स्वास्थ्य का ध्यान रखें।


वृष🐂 (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी , वु ,  वे, वो)

आज कार्यक्षेत्र में उन्नति से संबंधित कोई शुभ समाचार मिल सकता है। किसी प्रकार का ठोस निर्णय लेते समय उस पर गंभीरता से विचार विमर्श करना अति आवश्यक है। कामकाज को लेकर की गई यात्राएं सफल रहेंगी। नौकरी से संबंधित परीक्षा का परिणाम आपके पक्ष में आएगा। मान सम्मान बढेगा।


मिथुन👫 (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा)

आज जो काम पिछले कुछ समय से रुका हुआ या अटका हुआ था, उसे पूरा करने का  उचित समय है। इस समय कोई नई उपलब्धि आपका इंतजार कर रही है, और आप अपनी योग्यता व प्रतिभा द्वारा उसे पूरा करने में सक्षम भी रहेंगे। धर्म कर्म में रूचि बढेगी।


कर्क🦀 (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)

आज का दिन मनोनुकूल रहेगा । व्यापार में विस्तार की योजनाओं को मूर्तरूप देने का उचित समय है। फिजूलखर्ची पर जरूर नियंत्रण रखें। किसी अपरिचित इंसान की बातों में आने से आपकी परेशानी बढ़ सकती है। नौकरी में पदोन्नति के योग बने हुए हैं। घर - सामाज मे इज्ज्त बढेगी।


सिंह🦁 (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)

आज संतान की शिक्षा या कैरियर से संबंधित कोई महत्वपूर्ण निर्णय ले सकते हैं। पैतृक संपत्ति या किसी भी प्रकार का विवाद आज किसी की मध्यस्थता से सुलझाने का उचित समय है। घर के सदस्य की दिक्कतों को हल करने में आपका महत्वपूर्ण योगदान रहेगा। जीवनसाथी का सहयोग मिलेगा। स्वास्थ्य बेहतर रहेगा।


कन्या👩 (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)

आज का दिन मिला जुला रहेगा । कार्यक्षेत्र में कोई चुनौती सामने आ सकती है। खुद को साबित करने के लिए मेहनत की जरूरत हो सकती है। इस समय बिजनेस को लेकर जो योजना चल रही थी, वो और टल सकती है। नौकरी में अपने उसूलों और सिद्धांतों के साथ बिल्कुल भी समझौता ना करें। धन लाभ की पूरी सम्भावना है।


तुला⚖️ (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)

आज आप अपने सकारात्मक दृष्टिकोण द्वारा किसी भी समस्या का हल ढूंढने में सक्षम रहेंगे। संतान संबंधी भी कोई शुभ समाचार प्राप्त हो सकता है। बड़े बुजुर्गों का आशीर्वाद व कृपा प्राप्त होगी। घर की देखरेख और पारिवारिक लोगों के साथ में उचित समय व्यतीत होगा। स्वास्थ्य सुधार होगा।


वृश्चिक🦂 (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)

आज कार्यक्षेत्र में विस्तार की योजना पर काम शुरू करने से काफी हद तक सफलता मिल सकती है। अपने टैक्स संबंधी सभी कामों को पूरा रखें। अगर आप राजकीय सेवा क्षेत्र में है तो पब्लिक के साथ व्यवहार करते समय सावधानी रखने की आवश्यकता है। बड़ो का आशीर्वाद मिलेगा। पारिवारिक सदस्यों के सम्बन्धों में मधुरता आएगी।


धनु🏹 (ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे)

आज आय के नए स्रोत बनने के उचित योग बन रहे हैं। कारोबार में कोई उपलब्धि मिलने पर ज्यादा सोच-विचार ना करके तुरंत उस पर अमल करें। नौकरी में छोटी-मोटी समस्याएं आ सकती है। बॉस तथा वरिष्ठ अधिकारियों की मदद से उन्हें सुलझाने में सक्षम रहेंगे। आध्यात्मिक विषयो में वृद्धि होगी।




मकर🐊 (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी)

आज आप किसी भी परिस्थिति में कार्य को पूरा करने की क्षमता रखेंगे। समाज तथा परिवार में मान-सम्मान तथा प्रतिष्ठा में इजाफा होगा। व्यवहार कुशलता का सकारात्मक प्रभाव सम्मान में बढोतरी करेगा तथा परिवार में परस्पर प्रेम व सौहार्द बना रहेगा।  स्वास्थ्य लाभ होगा।


कुंभ🍯 (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)

आज योजना अनुसार कार्य करने में सफलता मिलेगी। मशीनरी तथा तकनीकी कार्यों से संबंधित व्यवसाय में कामयाब रहोगे। अपनी कार्यप्रणाली तथा व्यस्तता संबंधी योजनाओं को किसी के समक्ष जाहिर ना करे। ऑफिस में आपकी किसी परेशानी में सहकर्मियों का पूरा सहयोग मिलेगा। स्वास्थ्य बेहतर रहेगा।


मीन🐳 (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)

आज घर में किसी नजदीकी रिश्तेदार के आगमन से खुशी का माहौल रहेगा। तथा किसी महत्वपूर्ण मुद्दे पर सलाह-मशविरा होने से कोई समाधान भी मिलेगा। कोर्ट-कचहरी संबंधी जो मामले पिछले काफी समय से लंबित चल रहे थे, उन पर आज काम करने का उचित समय है। सामाजिक दायरा बढेगा। स्वास्थ्य सही रहेगा।


🔅 *_कृपया ध्यान दें👉_* 

      यद्यपि शुद्ध राशिफल की पूरी कोशिश रही है फिर भी इन राशिफलों में और आपकी कुंडली व राशि के ग्रहों के आधार पर आपके जीवन में घटित हो रही घटनाओं में कुछ अन्तर हो सकता है। ऐसी स्थिति में आप किसी ज्योतिषी से अवश्य सम्पर्क करें। किसी भी भिन्नता के लिए हम उत्तरदायी नहीं हैं।


🌷आपका दिन मंगलमय हो।🌷




     

Share:

इतिहास की मुख्य घटनाओं सहित पञ्चांग - मुख्यांश ..


        ॐ श्रीगणेशाय नम:

       🙏शुभप्रभातम् जी🙏





     *आज दिनांक 👉*

     * 31 जनवरी 2025*

                 *शुक्रवार*

 *नई  दिल्ली अनुसार*


*🇮🇳शक सम्वत-* 1946

*🇮🇳विक्रम सम्वत-* 2081

*🇮🇳मास-* माघ 

*🌓पक्ष-* शुक्लपक्ष

*🗒तिथि-* द्वितीया - 14:01 तक

*🗒पश्चात्-* तृतीया 

*🌠नक्षत्र-* शतभिषा - 28:15 तक

*🌠पश्चात्-* पूर्वभाद्रपद 

*💫करण-* कौलव - 14:01 तक

*💫पश्चात्-* तैतिल 

*✨योग-* वरियान - 15:32 तक

*✨पश्चात्-* परिघ

*🌅सूर्योदय-* 07:10

*🌄सूर्यास्त-* 17:59

*🌙चन्द्रोदय-* 08:28

*🌛चन्द्रराशि-* कुम्भ - दिनरात 

*🌞सूर्यायण -* उत्तरायण 

*🌞गोल-* दक्षिणगोल

*💡अभिजित-* 12:13 से 12:56

*🤖राहुकाल-* 11:13 से 12:34

*🎑ऋतु-* शिशिर

*⏳दिशाशूल-* पश्चिम 


*✍विशेष👉*


*_🔅आज शुक्रवार को 👉 माघ सुदी द्वितीया 14:01 तक पश्चात् तृतीया शुरु , चन्द्रदर्शन शुभ , पंचक जारी , शुक्र उत्तरभाद्रपद नक्षत्र में 08:28 पर , सर्वदोषनाशक रवियोग 28:15 से , मुस्लिम शब्बान मासारंभ (हि. सन् 1446 शुरू) , सर्वोदय पखवाड़ा शुरू , "शिक्षक समाज हरियाणा व्हाट्सएप चैनल" ज्वाइन करें , बाबा श्री लालदयाल जयन्ती ध्यानपुर (पं.) , भगवान वासुपूज्य जी ज्ञानकल्याणक (जैन , माघ सुदी द्वितीया) , गुरु श्री हरिराय जयन्ती (नवीनमतानुसार) , श्री राऊळ महाराज पुण्यतिथि , एक रहस्यवादी सिद्धपुरुष अवतार श्री मेहर बाबा अमर तिथि , मेजर सोमनाथ शर्मा जयन्ती (परमवीर चक्र सम्मानित) , श्री कृष्ण सिंह स्मृति दिवस , श्री होकिशे सेमा स्मृति दिवस , "मी-दम-मी-फी" (असम और अरुणाचल प्रदेश में ताई-अहोम समुदायों का त्योहार , 31 जनवरी) , अंतर्राष्ट्रीय जेबरा दिवस व राष्ट्रीय महिला आयोग स्थापना दिवस भारत (33वाँ)।_*

*_🔅कल शनिवार को 👉 माघ सुदी तृतीया 11:40 तक पश्चात् चतुर्थी शुरु।_*


*🎯आज की वाणी👉*


*निविष्टं गोकुलं यत्र* 

    *श्वासं  मुञ्चति निर्भयम्।* 

*गाव: विराजयति तं* 

    *देशं पापं चास्यापकर्षति॥* 

         ★महाभारतम् अनुशासनपर्व ५१

*अर्थात् 👉* 

        _गौओं का समुदाय जहाँ बैठकर निर्भयतापूर्वक साँस लेता है, उस स्थान की शोभा बढ़ा देता है और वहाँ के सारे पापों को खींच लेता है।_


*31 जनवरी की महत्त्वपूर्ण घटनाएँ👉*


1561 - मुग़ल बादशाह अकबर के संरक्षक बैरम ख़ाँ की गुजरात के पाटण में हत्या कर दी गई।

1606 - ब्रिटेन में तख़्त के ख़िलाफ़ साजिश करने वाले गाइफ़ाक्स को मौत के घाट उतार दिया।

1865 - अमेरिका में 'दासता उन्मूलन' संबंधी 13वां संशोधन विधेयक स्वीकृत हुआ।

1884 - रूसी फ़ौजों ने अफ़ग़ानिस्तान के अमीर के मर्व छीन लिया। 

1893 - ट्रेडमार्क ‘कोका कोला’ ट्रेडमार्क का अमेरिका में पहली बार पेटेंट किया गया।

1915 - 'प्रथम विश्व युद्ध' के दौरान जर्मनी ने रूस के ख़िलाफ़ ज़हरीली गैस का इस्तेमाल किया।

1946 - तत्कालीन सोवियत संघ के माॅडल के आधार पर यूगाेस्लाविया का छह देशों में विघटन (सर्बिया, मोंटेनेग्रो, क्रोएशिया, स्लोवेनिया, बोस्निया-हर्जेगोविना, मैसेडोनिया) ।

1953 - आईरिश सागर में नौका दुर्घटना में कम से कम 130 यात्रियों और चालक दल के सदस्यों की मौत हो गई।

1957 - अबादान से तेहरान तक पाइपलाइन बिछाने का काम पूरा हुआ।


1958 - अमेरिका ने पहले भू-उपग्रह का प्रक्षेपण किया।

1962 - अमेरिकी देशों के संगठन ने क्यूबा को न शामिल करने का फैसला किया।

1966 - सोवियत संघ ने लूना कार्यक्रम के तहत मानवरहित लूना 9 स्पेशक्राफ्ट की लांचिंग की।

1968 - प्रशान्त महासागर में स्थित द्वीपीय देश नौरू को आस्ट्रेलिया से स्वाधीनता मिली।

1971 - पूर्व और पश्चिमी बर्लिन के बीच 19 साल के अंतराल के बाद फिर से टेलीफोन सेवा बहाल हुई।

1974 - पेन अमेरिका एयरवेज़ का विमान अमेरिकी सीमाओं में दुर्घटनाग्रस्त हुआ, जिसमें 15 लोग मारे गये।

1979 - चीन ने सोवियत संघ को विश्वयुद्ध भड़काने वाला मुख्य देश होने का आरोप लगाया।

1984 - विश्व के नौ ग़रीब देशों ने लुसाका बैठक में दक्षिण अफ़्रीका से व्यापार संबंध तोड़ लेने की घोषणा की।

1985 - दलबदल निरोधक संबंधी 52वें संविधान संशोधन विधेयक को राज्यसभा ने भी मंजूरी दी।

1988 - पोलैंड में सालिडैरिटी के समर्थकों ने सरकार द्वारा मूल्यवृद्धि के विरोध में प्रदर्शन किया।

1989 - कोलंबियाई विमान का अपहरण कर 122 लोगों सहित अपहृत कर कोस्टारिका ले जाया गया।

1992 - राष्ट्रीय महिला आयोग (NCW) भारत सरकार का वैधानिक निकाय की स्थापना राष्ट्रीय महिला आयोग अधिनियम, 1990 के तहत की गई।

1992 - 28 देशों द्वारा क्रोएशिया एवं स्लोवानिया को मान्यता ।

1992 - न्यूयार्क में सुरक्षा परिषद का पहला शिखर सम्मेलन।

1995 - इस्रायल एवं जार्डन के मध्य हुई शांति संधि के परिणामस्वरूप इस्रायल ने अधिकृत सीमावर्ती क्षेत्र जार्डन के सुपुर्द किया।

1996 - श्रीलंका में आत्मघाती हमले में 86 की मौत, 1400 घायल।

1998 - मार्टिना हिंगिस ने कोंचिता मार्टिनेज को हराकर आस्ट्रेलियाई ओपन चैंपियनशिप जीती।

1999 - अर्मिनिया की सुंदरी गोहर अरुथ्यूनियम मिस कॉमनवेल्थ 1999 चुनी गईं ।

1999 - येवगेनी काफ़ेलनिकोव (रूस) ने पुरुषों का आस्ट्रेलियन ओपन टेनिस का एकल ख़िताब जीता।

2000 - हवाला केस के सभी आरोपी बरी।

2002 - झारखंड के राज्यपाल प्रभात कुमार ने इस्तीफ़ा दिया।

2004 - पाकिस्तानी परमाणु कार्यक्रम के जनक डाक्टर अब्दुल कादिर ख़ान प्रधानमंत्री के विशेष सलाहकार पद से बर्खास्त।

2005 - जनरल जोगिंदर सिंह नए सेना प्रमुख बने।

2005 - बंग्लादेश ने जिम्बाव्वे से एक दिवसीय शृंखला 3-2 से जीती।

2007 - भारतीय स्टील कम्पनी टाटा, एंग्लो डच इस्पात कम्पनी कोरस के अधिग्रहण के बाद विश्व की पांचवी बड़ी कम्पनी बनी।

2008 - उत्तर प्रदेश को पाँच वर्ष के भीतर बिजली के मामले में आत्मनिर्भर बनाने के लिए राज्य की मुख्यमंत्री मायावती ने 6168 करोड़ रुपये की विद्युत परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास किया। 

2008 - केन्द्र सरकार ने 'भारतीय स्टेट बैंक' के राइट इश्यू के ज़रिये लगभग 10 हज़ार करोड़ रुपये जुटाने की मंज़ूरी दी।

2008 - पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय बेनजीर भुट्टो की पार्टी ने चुनाव के लिए अपनी पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी का घोषणा पत्र जारी किया।

2010 - हॉलीवुड फिल्म ‘अवतार’ दो बिलियन डॉलर कमाकर दुनियाभर में सबसे ज्यादा कमायी करने वाली फिल्म बनी।

2019 - हैमिल्‍टन में चौथे एक दिवसीय क्रिकेट मैच में न्‍यूजीलैंड ने भारत को आठ विकेट से हराया।

2019 - महाराजा रेस्तरां में  डॉन रवि पुजारी पकड़ा गया, 22 जनवरी को सेनेगल में गिरफ्तार हुआ था।

2019 - भारती एयरटेल ने दिसंबर में 5.7 करोड़ मोबाइल ग्राहक खोये।

2020 - टिड्डी दल द्वारा फसलों को नष्ट किये जाने के बाद पाकिस्तान ने राष्ट्रीय आपातकाल घोषित किया।

2020 - 26 साल पहले शुरु हुई देश की पहली रेल बस बंद , जिसने 31 जनवरी 2020 को अपना आखिरी फेरा पूरा कर लिया।

2020 - भारतीय वायुसेना के ए.एन. 32 विमान में पहली बार स्वदेशी जेट जैव इन्धन का उपयोग किया गया, यह एक परीक्षण उड़ान थी।

2020 - ब्रिटेन ने औपचारिक रूप से यूरोपीय संघ की सदस्‍यता छोड़ दी।

2021 - प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने स्वामी विवेकानंद द्वारा शुरू की गई रामकृष्ण परंपरा की मासिक पत्रिका, ‘प्रबुद्ध भारत’ के 125वें वर्षगांठ समारोह को संबोधित किया।

2021 - केंद्रीय महिला एवं बाल विकास और कपड़ा मंत्री श्रीमती स्मृति जुबिन ईरानी ने 8वें भारतीय अंतरराष्ट्रीय सिल्क मेले का उद्घाटन किया।

2022 - भारत के प्रसिद्ध हॉकी गोलकीपर पी.आर. श्रीजेश को वर्ष 2021 में उनके प्रदर्शन के लिए प्रतिष्ठित वर्ल्‍ड गेम्स एथलीट ऑफ द ईयर चुना गया।

2022 - पुर्तगाल संसद चुनाव में सत्‍तारूढ़ सोशलिस्‍ट पार्टी के भारतीय मूल के प्रधानमंत्री अंतोनियों कोस्‍टा को पूर्ण बहुमत मिला।

2022 - उत्तरी यूरोप में एक शक्तिशाली शीतकालीन तूफान से कई लोगों की मौत हुई व अनेक घर और वाहन को नष्ट हुए। वहीं ब्राजील के साओ पाउलो में मूसलाधार बारिश , भूस्‍खलन से लगभग 18 लोगों की मृत्‍यु , 9 घायल , लगभग पांच सौ परिवार बेघर व कई सडकें एवं राजमार्ग बंद हुए।

2023 - राष्ट्रपति भवन का अमृत उद्यान आम जनता के लिए खुला।

2023 - आई.आई.टी. मद्रास में जी-20 शिक्षा कार्य समूह की पहली बैठक शुरू हुई व स्टार्टअप-20 की उद्घाटन बैठक हैदराबाद में शानदार सफलता के साथ संपन्न हुई।

2023 - झारखंड के धनबाद आशीर्वाद टावर में लगी भीषण आग से 14 लोगों की मौत व 12 से अधिक घायल हुए।

2023 - एयर मार्शल संदीप सिंह वायु सेना से सेवानिवृत्त हुए।

2023 - खेलो इंडिया यूथ गेम्स का भोपाल में हुआ शुभारंभ हुआ।

2024 - रक्षा सचिव श्री गिरिधर अरमाने ने मस्कट में 12वीं भारत-ओमान संयुक्त सैन्य सहयोग समिति की बैठक की सह-अध्यक्षता की।

2024 - झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने अपने पद से इस्तीफा दिया।

 

*31 जनवरी को जन्मे व्यक्ति👉*


1923 - सोमनाथ शर्मा - 'परमवीर चक्र' पाने वाले प्रथम भारतीय शहीद।

1934 - कुमुदबेन मणिशंकर जोशी - आंध्र प्रदेश की 14वीं राज्यपाल रही।

1949 - राजेश विवेक - भारतीय नाटक अभिनेता।

1960 - लोपामुद्रा भट्टाचार्जी, भारतीय महिला क्रिकेट खिलाड़ी।

1975 - भारतीय अभिनेत्री प्रीति जिंटा ।

1981 - अमृता अरोरा हिन्दी फिल्मों की एक अभिनेत्री हैं। 


*31 जनवरी को हुए निधन👉*


1961- श्रीकृष्ण सिंह, बिहार के प्रथम मुख्यमंत्री।

1968 - पद्मनारायण राय - हिन्दी के निबन्धकार और साहित्यकार।

1969 - एक रहस्यवादी सिद्धपुरुष अवतार श्री मेहर बाबा ने मेहराबाद में अपनी देह छोड़ी।

1987 - मिनजुर भक्तवत्सलम - प्रसिद्ध स्वतंत्रता सेनानी।

1988 - अकिलन, तमिल भाषा के साहित्यकार ।

2000 - के. एन. सिंह - भारतीय सिनेमा के खलनायक अभिनेता।

2004- सुर सम्राज्ञी सुरैया का मुंबई में निधन।

2007 - होकिशे सेमा - भारतीय राज्य नागालैंड के तीसरे मुख्यमंत्री थे।

2008 - भारत-अमेरिकी असैन्य परमाणु करार के विवादास्पद हाइड-एक्ट क़ानून के जनक और पूर्व रिपब्लिकन सांसद हेनरी ने हाइड का निधन। 

2012 - मनीराम बागड़ी - समाजवादी विचारधारा के प्रसिद्ध भारतीय नेता।

2020 - सबसे अधिक बिकने वाली किताब ‘क्वीन ऑफ सस्पेंस’ की लेखिका मेरी हिग्निस क्लार्क (92) का  निधन हुआ।

2020 - पद्मश्री से सम्मानित और प्रख्यात पंजाबी उपन्यासकार दलीप कौर तिवाना (84) का निधन हुआ।

2023 - पूर्व कानून मंत्री और वरिष्ठ अधिवक्ता शांति भूषण का 97 की उम्र में निधन हुआ।

2024 - महाराष्ट्र विधानसभा के पूर्व सदस्य शिवसेना विधायक अनिल बाबर (74) का निधन हुआ।


*31 जनवरी के महत्त्वपूर्ण अवसर एवं उत्सव👉*


🔅 बाबा श्री लालदयाल जयन्ती ध्यानपुर (पं.)।

🔅 भगवान वासुपूज्य जी ज्ञानकल्याणक (जैन , माघ सुदी द्वितीया)।

🔅 गुरु श्री हरिराय जयन्ती (नवीनमतानुसार)।

🔅 श्री राऊळ महाराज पुण्यतिथि।

🔅 एक रहस्यवादी सिद्धपुरुष अवतार श्री मेहर बाबा अमर तिथि।

🔅 मेजर सोमनाथ शर्मा जयन्ती (परमवीर चक्र सम्मानित)।

🔅 श्री कृष्ण सिंह स्मृति दिवस।

🔅 श्री होकिशे सेमा स्मृति दिवस।

🔅"मी-दम-मी-फी" (असम और अरुणाचल प्रदेश में ताई-अहोम समुदायों का त्योहार , 31 जनवरी)।

🔅 अंतर्राष्ट्रीय जेबरा दिवस।

🔅 राष्ट्रीय महिला आयोग स्थापना दिवस भारत (33वाँ)।


*कृपया ध्यान दें जी👉*

    *यद्यपि इसे तैयार करने में पूरी सावधानी रखने की कोशिश रही है। फिर भी किसी घटना , तिथि या अन्य त्रुटि के लिए मेरी कोई जिम्मेदारी नहीं है।*


🌻आपका दिन मंगलमय हो जी ।🌻



Share:

गुरुवार, 30 जनवरी 2025

शादी अनुदान योजना पुनः शुरू, पात्र परिवारों को मिलेगा 20 हजार रुपये का अनुदान

 


देवरिया (सु0वि0) 30 जनवरी।  जिला समाज कल्याण अधिकारी जैसवार लाल बहादुर ने बताया कि समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित ऑनलाइन शादी अनुदान योजना को पुनः शुरू कर दिया गया है। इस योजना के तहत अनुसूचित जाति, जनजाति और सामान्य वर्ग के गरीब परिवारों की पुत्रियों के विवाह के लिए ₹20,000 का अनुदान दिया जाएगा।

               इस योजना के अंतर्गत विवाह की तिथि से 90 दिन पहले और 90 दिन बाद तक ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है। आवेदन प्रक्रिया पूरी करने के लिए https://shadianudan.upsdc.gov.in वेबसाइट पर पंजीकरण अनिवार्य है। ऑनलाइन आवेदन करने के बाद उसकी हार्ड कॉपी संबंधित विकास खंड या तहसील कार्यालय में जमा करनी होगी। अन्य किसी माध्यम से आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे।

           योजना के तहत आवेदन करने के लिए आवेदक का फोटो, कन्या का फोटो, मोबाइल नंबर, वर-वधू का आयु प्रमाण पत्र, पिता या अभिभावक का आय प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र (यदि लागू हो), बैंक पासबुक की छायाप्रति और शादी का निमंत्रण पत्र अनिवार्य रूप से जमा करना होगा। ग्रामीण क्षेत्र के लिए वार्षिक आय सीमा ₹46,080 और नगरीय क्षेत्र के लिए ₹56,460 निर्धारित की गई है। योजना से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए इच्छुक व्यक्ति किसी भी कार्य दिवस में जिला समाज कल्याण अधिकारी, देवरिया के कार्यालय में संपर्क कर सकते हैं।   


Share:

अटल आवासीय विद्यालय में प्रवेश के लिए आवेदन तिथि बढ़ी, परीक्षा 09 मार्च को


 


देवरिया (सु0वि0) 30 जनवरी। श्रम प्रवर्तन अधिकारी शशि सिंह ने बताया है कि अटल आवासीय विद्यालय, सहजनवां (गोरखपुर) में कक्षा-6 एवं कक्षा-9 में नामांकन हेतु प्रवेश परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ाकर 20 फरवरी 2025 कर दी गई है। प्रवेश परीक्षा अब 09 मार्च 2025 को आयोजित की जाएगी।

             अटल आवासीय विद्यालय में नामांकित विद्यार्थियों को निःशुल्क आधुनिक एवं गुणवत्तापूर्ण शिक्षा दी जाती है। साथ ही स्मार्ट क्लास की सुविधा, छात्रावास, पाठ्यपुस्तकें, स्कूल ड्रेस, भोजन, खेल-कूद और चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई जाती है।

             कोरोना काल में अनाथ हुए बच्चों, जो मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना (सामान्य) के अंतर्गत पंजीकृत हैं, और ऐसे श्रमिकों के बच्चों का नामांकन किया जाएगा, जिनके अभिभावक उत्तर प्रदेश भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड में 30 नवंबर 2024 तक तीन वर्ष की सदस्यता पूर्ण कर चुके हैं।

            कक्षा-6 में नामांकन के लिए उन बच्चों का चयन होगा, जो कक्षा-5 में अध्ययनरत हैं या उत्तीर्ण कर चुके हैं और जिनकी जन्मतिथि 01 मई 2013 से 31 जुलाई 2015 के बीच है। कक्षा-9 में प्रवेश के लिए वे अभ्यर्थी पात्र होंगे, जो कक्षा-8 में पढ़ रहे हैं या उत्तीर्ण कर चुके हैं और जिनका जन्म 01 मई 2010 से 31 जुलाई 2012 के बीच हुआ है।

        इच्छुक अभ्यर्थी श्रम विभाग, विकास भवन परिसर, देवरिया से आवेदन पत्र प्राप्त कर सकते हैं और वहीं आवेदन जमा कर सकते हैं।


Share:

पारिवारिक मामलों को चिन्हित कर, करें निस्तारण-प्रधान न्यायाधीश परिवार न्यायालय- बद्री विशाल पाण्डेय

 



  देवरिया।आज दिनांक 30.01.2025 को माननीय अध्यक्ष/जनपद न्यायाधीश जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, देवरिया श्री देवेन्द्र सिंह के निर्देशानुसार सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण/अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री मनोज कुमार तिवारी द्वारा प्रधान न्यायाधीश परिवार न्यायालय देवरिया श्री बद्री विशाल पाण्डेय के अध्यक्षता में उनके विश्राम कक्ष में पारिवारिक वादों के अधिक से अधिक संख्या में निस्तारण हेतु प्री-ट्रायल बैठक आहूत किया गया। माननीय प्रधान न्यायाधीश परिवार न्यायालय देवरिया श्री बद्री विशाल पाण्डेय के द्वारा राष्ट्रीय लोक अदालत दिनांक 08.03.2025 के सफलता हेतु प्री-ट्रायल बैठक में परिवार न्यायालयों में अधिक से अधिक संख्या में पारिवारिक वादों को चिंन्हित कर निस्तारित करने हेतु निर्देशित किया। उनके द्वारा पारिवारिक वादों से संबंधित वादों पर चर्चा कर उसके निस्तारण हेतु बल दिया गया है जिससे पत्रावलियों को संबंधित न्यायालय में प्रार्थना पत्र के माध्यम से लगवाकर राष्ट्रीय लोक अदालत में निस्तारण कर लाभ उठाया जा सकें। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव/अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री मनोज कुमार तिवारी ने कहा कि राष्ट्रीय लोक अदालत में पारिवारिक वादों का निस्तारण पक्षकारों के साथ आपसी सुलह-समझौते के आधार पर किया जायेगा।

    इस बैठक में अपर प्रधान न्यायाधीश परिवार न्यायालय श्री विकास कुमार उपस्थित रहे।

Share:

व्यापारियों की समस्याओं का होगा त्वरित समाधान: डीएम

 


*व्यापार बंधु की बैठक में जिलाधिकारी ने दिए निर्देश


देवरिया, 30 जनवरी (सू.वि.)। जनपद के व्यापारियों की समस्याओं के समाधान को लेकर आज विकास भवन स्थित गांधी सभागार में जिलाधिकारी श्रीमती दिव्या मित्तल की अध्यक्षता में व्यापार बंधु की बैठक आयोजित हुई। जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि व्यापारियों की समस्याओं का प्राथमिकता के साथ त्वरित समाधान सुनिश्चित किया जाए।

        बैठक के दौरान व्यापारियों ने मालवीय रोड पर गलत स्थान पर लगे विद्युत पोल को अन्यत्र स्थानांतरित करने की मांग की, जिस पर जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारी सदर को आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए। व्यापारियों ने सड़कों पर गड्ढों की समस्या उठाई, जिस पर जिलाधिकारी ने पीडब्ल्यूडी विभाग को  मरम्मत कार्य कराने के निर्देश दिए।

       व्यापारियों ने टाउनहॉल, मालवीय रोड एवं रागनी चौराहा से ढाला के बीच सार्वजनिक शौचालय निर्माण की मांग की, जिसे जिलाधिकारी ने उचित स्थान चिह्नित कर जल्द कार्रवाई करने का आश्वासन दिया। वहीं, राघव नगर में गलत स्थान पर लगे ट्रांसफार्मर से जाम और सुरक्षा संबंधी चिंताओं पर जिलाधिकारी ने इसे अन्यत्र स्थानांतरित करने या घेराबंदी करने के निर्देश दिए। 

        बैठक में व्यापारियों ने रविवार को नो एंट्री हटाने की मांग रखी, जिस पर जिलाधिकारी ने पुलिस अधीक्षक को पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक कर समाधान निकालने के निर्देश दिए।

         पुलिस अधीक्षक विक्रांत वीर ने व्यापारियों से बेहतर क्वालिटी के सीसीटीवी कैमरे लगाने का अनुरोध किया। उन्होंने कहा कि प्रमुख चौराहों एवं औद्योगिक क्षेत्रों में सीसीटीवी की स्थापना से सुरक्षा व्यवस्था को और अधिक प्रभावी बनाया जा सकता है।

        बैठक में पूर्व विधायक एवं उद्यमी रविन्द्र प्रताप मल्ल, मुख्य विकास अधिकारी प्रत्यूष पांडेय, संबंधित विभागों के अधिकारी एवं बड़ी संख्या में व्यापारी बंधु उपस्थित रहे।


Share:

जिला स्तरीय उद्योग बंधु एवं कानून सुरक्षा समिति की बैठक संपन्न

 




देवरिया, (सू.वि.) 30 जनवरी 2024। जिलाधिकारी श्रीमती दिव्या मित्तल की अध्यक्षता में विकास भवन के गांधी सभागार में जिला स्तरीय उद्योग बंधु एवं कानून सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिले के विभिन्न औद्योगिक क्षेत्रों से आए उद्यमियों ने अपनी समस्याओं को प्रमुखता से उठाया। जिलाधिकारी ने सभी शिकायतों के त्वरित समाधान और लंबित कार्यों को शीघ्र पूरा कराने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए।

       बैठक में नए औद्योगिक आस्थान में भूमि आवंटन को लेकर चर्चा की गई। राजकीय औद्योगिक आस्थान, देवरिया में सफाई व्यवस्था को लेकर व्यापारियों ने मुद्दा उठाया, जिस पर जिलाधिकारी ने अधिशासी अधिकारी, नगर पालिका को तत्काल आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए। औद्योगिक क्षेत्र में आधारभूत सुविधाओं के विस्तार के तहत बाउंड्री वॉल, इंटरलॉकिंग, मुख्य द्वार और पार्क सौंदर्यीकरण के लिए इस्टीमेट तैयार कराने को कहा गया। साथ ही, औद्योगिक आस्थान के मूल नक्शे को अपग्रेड करने की आवश्यकता जताई गई, जिस पर अधिकारियों ने बताया कि यह प्रस्ताव आयुक्त एवं निदेशक, उद्योग को भेजा गया है और मार्गदर्शन प्राप्त होते ही कार्यवाही की जाएगी।

       मिनी औद्योगिक आस्थान, पथरदेवा में विद्युत आपूर्ति कराए जाने का मुद्दा उठाया गया, जिस पर बताया गया कि इसे सुनिश्चित करने के लिए आगणन स्वीकृति हेतु प्रस्ताव भेजा गया है। वहीं, उद्यमियों ने उसरा बाजार औद्योगिक संस्थान में अग्निशमन केंद्र की स्थापना की मांग रखी, जिस पर जिलाधिकारी ने स्टीमेट तैयार करने के निर्देश दिए।

        बैठक में पुलिस अधीक्षक विक्रांत वीर, मुख्य विकास अधिकारी प्रत्यूष पाण्डेय, पूर्व विधायक एवं उद्यमी रविन्द्र प्रताप मल्ल सहित अन्य अधिकारी और उद्यमी उपस्थित रहे।


Share:

देवरिया में 31 जनवरी को लगेगा रोजगार मेला

 



देवरिया (सु0वि0) 30  जनवरी।  प्रभारी जिला सेवायोजन अधिकारी रोहन अपूर्व सिन्हा ने बताया है कि  बेरोजगार युवाओं के लिए सुनहरा अवसर है। भारत सरकार और उत्तर प्रदेश शासन की मंशा के अनुरूप, राष्ट्रीय लघु उद्योग निगम लिमिटेड, देवरिया और जिला सेवायोजन कार्यालय के संयुक्त तत्वावधान में 31 जनवरी 2025 को सुबह 10 बजे से राष्ट्रीय लघु उद्योग निगम परिसर, देवरिया में एक दिवसीय रोजगार मेले का आयोजन किया जाएगा।

        इस मेले में निजी क्षेत्र की प्रतिष्ठित कंपनियाँ सत्या माइको कैपिटल, उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक, सोनाटा माइको फाइनेंस, लोटस ग्लोबल और इलोकट्रोग्रीन भाग लेंगी। ये कंपनियाँ साक्षात्कार के माध्यम से योग्य अभ्यर्थियों का चयन करेंगी।

            रोजगार मेले में हाईस्कूल, इंटरमीडिएट, स्नातक, फीटर और वेल्डर में आईटीआई उत्तीर्ण अभ्यर्थी भाग ले सकते हैं। न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष निर्धारित की गई है। यह मेला पूरी तरह से निशुल्क है। 

         इस रोजगार मेले में भाग लेने के इच्छुक अभ्यर्थी अधिक जानकारी के लिए जिला सेवायोजन कार्यालय, देवरिया से संपर्क कर सकते हैं। अभ्यर्थियों को किसी भी प्रकार का भत्ता या यात्रा खर्च देय नहीं होगा।


Share:

देश, विदेश व राज्यों का टांप हेडलाइन मुख्य समाचार




*गुरुवार, 30 जनवरी 2025 


🔸महाकुंभ भगदड़ में 30 लोगों की मौत, 60 घायल... प्रशासन ने की पुष्टि


🔸महाकुंभ : दर्दनाक हादसे पर भावुक हुए CM योगी, पीड़ित परिवार को मिलेंगे 25-25 लाख रूपए


🔸भगदड़ के बावजूद 7.64 करोड़ श्रद्धालुओं ने संगम में लगाई आस्था की डुबकी


🔸हमास अब तीन इजरायली व पांच थाई बंधकों को छोड़ेगा, युद्धविराम समझौते के तहत आज होगी रिहाई 


🔸AAP सरकार नहीं बनी तो मुफ्त योजनाएं खत्म; ऐसे फोन कॉल पर बैठी जांच, HC का आदेश


🔸वक्फ संशोधन बिल पर JPC की मुहर, विपक्ष ने काटा बवाल; बताया लोकतंत्र का काला दिन


🔸​प्रयागराज की उड़ानों के ऊंचे किराये पर सरकार ने दिखाया एक्शन, इंडिगो ने 50% तक घटाया किराया


🔸​​J&K: आतंकियों के ठिकानों पर पुलिस का शिकंजा, 25 जगहों पर छापेमारी, कई दस्तावेज जब्त


🔸दिल्ली रैली में बोले PM मोदी, महाकुंभ हादसे में हमें कुछ पुण्यात्माओं को खोना पड़ा, घायलों के शिघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं 


🔸अमेरिका की बड़ी कार्रवाई, सभी 'हमास समर्थकों' के छात्र वीजा रद करेगी ट्रंप सरकार


🔸खालिस्तानी आतंकवादी पन्नू के खिलाफ चल रही 104 मामलों की जांच, एसएफजे पर प्रतिबंध पांच साल के लिए बढ़ा


🔸SC: घरेलू कामगारों के अधिकारों की रक्षा के लिए समिति गठित करे केंद्र, सुप्रीम कोर्ट ने सरकार को दिए निर्देश


🔸कनाडा की रिपोर्ट में नहीं मिला निज्जर की हत्या और भारत के बीच ‘कोई ठोस संबंध’


🔸“ पॉलिटिकल पार्टी सीखें सहयोग की राजनीति, समन्वय होगा तो सुचारु ढ़ंग से सदन भी चलेंगे


🔸​​​​“ बजट से उम्मीद: परिवहन क्षेत्र को मिले विशेष खंड का दर्जा, GST के दायरे में लाया जाए डीजल

🔸UP: सीएम योगी ने अधिकारियों को दिए निर्देश, बोले- हर श्रद्धालु को सुरक्षित गंतव्य तक पहुंचाना हमारी जिम्मेदारी


🔸मोदी और केजरीवाल एक ही सिक्के के दो पहलू, झूठों के सरदार हैं: मल्लिकार्जुन खड़गे


🔸कांग्रेस ने दिल्ली चुनाव के लिए जारी किया घोषणापत्र, सत्ता में आने पर जाति जनगणना कराने का वादा


🔹चैंपियंस ट्रॉफी से पहले टीम इंडिया के लिए गुड न्यूज, कुलदीप यादव ने पास किया फिटनेस टेस्ट।

           

Share:

अब तक का मुख्य समाचार




➡प्रयागराज-महाकुंभ में भगदड़ के बाद 5 बड़े बदलाव किए गए,हादसे के बाद प्रशासन ने सख्त कदम उठाए,पूरा मेला क्षेत्र नो-व्हीकल जोन घोषित हुआ,किसी भी वाहन को अंदर जाने की अनुमति नहीं,VVIP वाले सभी पास रद्द किए गए ,किसी भी विशेष पास के जरिए वाहन प्रवेश प्रतिबंध,सुगम आवागमन के लिए रास्ते किए गए वन-वे,जिले में आने वाले वाहनों को सीमा पर रोका जा रहा ,4 फरवरी तक सख्त प्रतिबंध के आदेश जारी किए गए,श्रद्धालुओं से प्रशासन की निर्देश मानने की अपील ,किसी भी अव्यवस्था से बचने में सहयोग करें,बदलावों का उद्देश्य कुंभ में भीड़ को नियंत्रित करना


➡लखनऊ-मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आज का कार्यक्रम,राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि आज,उनकी प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित करेंगे सीएम योगी,सुबह 9.45 बजे GPO पार्क, हजरतगंज जाएंगे


➡अयोध्या-उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक का आज अयोध्या दौरा ,मिल्कीपुर विधानसभा में दो कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे,12 बजे विद्या मंदिर इंटर कॉलेज पहुंचेंगे ब्रजेश पाठक,युवा सम्मेलन को संबोधित करेंगे डिप्टी सीएम,1 बजे से केरला पब्लिक स्कूल में प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन में भाग लेंगे


➡अयोध्या-मिल्कीपुर उपचुनाव में आज डिंपल यादव करेंगी प्रचार ,कुमारगंज से मिल्कीपुर तक डिंपल यादव का रोड शो,9 किलोमीटर का रोड शो करेंगी डिंपल यादव ,फैजाबाद एयरपोर्ट से कुमारगंज के लिए रवाना होंगी ,लगभग ढाई घंटे चलेगा डिंपल यादव का रोड शो 


➡दिल्ली-गृह मंत्री अमित शाह आज जनसभा,रोड शो करेंगे,रोहिणी विधानसभा, वजीरपुर विधानसभा में जनसभा,शालीमार बाग, नई दिल्ली विधानसभा में जनसभा


➡संभल-आज संभल फिर पहुंचेगी न्यायिक जांच आयोग कमेटी,संभल हिंसा मामले में तीसरी बार पहुंचेगी जांच कमेटी,3 सदस्यीय जांच कमेटी दर्ज करेगी गवाहों के बयान,1 दिसंबर, 21 जनवरी को संभल पहुंची थी जांच कमेटी,18 पुलिसकर्मियों, 62 आम लोगों के बयान हो चुके दर्ज,30 जनवरी को सुबह 10 बजे संभल पहुंचेगी जांच टीम


➡अलीगढ़ -शहर में ऑटो चालकों का लुटेरा गैंग है सक्रिय,ऑटो चालक ने ₹50 हजार की लूट को दिया अंजाम,इलाके में कुछ ही दिनों के अंदर तीसरी लूट की वारदात,हथियार गर्दन पर रख कर लूट, पीड़ित को उतारकर फरार,पीड़ित ने पुलिस कन्ट्रोल रूम को दी घटना की जानकारी,इलाका पुलिस पीड़ित को थाने ले गई, जुटा रही जानकारी,महुआखेड़ा थाना इलाके के क्वार्सी बाईपास ग्रीन अपार्टमेंट की घटना


➡कन्नौज -सात शातिर अपराधी हिस्ट्रीशीटर घोषित किए गए,तिर्वा, गुरसहायगंज और सदर कोतवाली पुलिस का एक्शन,सदर के तीन, गुरसहायगंज व तिर्वा के 2 - 2 अपराधी हिस्ट्रीशीटर घोषित,एसपी विनोद कुमार जिले के शातिर अपराधियों ने की कार्रवाई


➡अलीगढ़-नकल के रुपये न देने पर छात्रों की पिटाई ,कमरा बंदकर छात्रों को बेरहमी से पीटा ,घायलों को पुलिस जिला अस्पताल लेकर पहुंची,कॉलेज प्रिंसिपल के आदेश पर दबंग स्टाफ पीटा ,सूचना के आधार पुलिस अग्रिम कार्रवाई में जुटी,थाना गंगीरी इलाके के कपूरी देवी डिग्री कॉलेज का मामला


➡कानपुर-कानपुर में गौकशो की पुलिस से मुठभेड़,सेन पुलिस पर गौकशो ने झोंका फायर,जवाबी कार्रवाई में गोतस्कर हुए घायल, भर्ती,दोनों आरोपियों पर कुल 13 मुकदमे दर्ज है ,थाना क्षेत्र में स्थित उर्छी रेलवे अंडर पर मुठभेड़


➡बहराइच-दबंगों ने अधिवक्ता के साथ जमकर की मारपीट,अधिवक्ता को गाली देने पर शुरू हुआ विवाद,कोतवाली देहात क्षेत्र स्थित KDC के सामने हुई मार-पीट,मारपीट पर फटा अधिवक्ता का हाथ, लगे 5 टांके,पुलिस ने मेडिकल कालेज में कराया मेडिकल परीक्षण,तहरीर के आधार पर तीन लोगों के विरुद्ध FIR दर्ज,पुलिस ने आरोपी अनुज को किया गिरफ्तार, दो साथी फरार,कोतवाली देहात क्षेत्र स्थित KDC के सामने का मामला


➡बहराइच-सास को खाना खिलाने को लेकर हुआ विवाद,विवाद में जेठानी व देवरानी के बीच मारपीट,मासूम बच्चे शिव की पत्थर लगने से फटी नाक,मारपीट में पति पत्नी व 5 साल का मासूम घायल,दरगाह थाने में सुनवाई न होने का घायलों का आरोप,थाना दरगाह इलाके के अशोका डीहा गांव का मामला


➡मेरठ-युवक को घर से बुलाकर हमलावरों ने गोली मारी,गोली लगने से युवक घायल अस्पताल में भर्ती,युवक की पत्नी का शादी से पहले आरोपी से था प्रेम प्रसंग,गोली की आवाज़ सुन भीड़ मौके पर पहुंचे लोग,भीड़ को आता देख 4 से 5 हमलवार मौके से फरार,सूचना पर पहुंची पुलिस हमलवारों की तलाश में जुटी,लोहियानगर थाना क्षेत्र के अलीबाग कॉलोनी की घटना


➡कन्नौज -15 साल पुराने एनडीपीएस मामले में कोर्ट ने सुनाई सजा,अभियुक्त को 28 दिन कठोर कारावास की सुनाई सजा,एडीजे द्वितीय ने सुनाई सजा, 5500 रुपए का अर्थदंड,15 साल से जमानत पर था अभियुक्त अनिल,सकरावा थाना क्षेत्र का रहने वाला है अभियुक्त


➡झांसी -फरार चल रहे बदमाशों संग पुलिस की मुठभेड़,सोने का कलश चोरी करने का दुस्साहस किया था,दरोगा और चौकीदार पर जानलेवा हमला किया था,शीतल कुशवाहा और उसके दो साथियों ने की थी घटना,पुलिस टीम ने मौके से तमंचा और कारतूस बरामद ,झांसी के टोडी फतेहपुर में हुई है पुलिस मुठभेड़ ।

Share:

आज का राशिफल


      


 *30 जनवरी 2025 ,  बृहस्पतिवार* 


मेष🐐 (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)

आज का दिन फायदेमंद रहेगा । सामाजिक दायरा बढ़ेगा वह मान सम्मान में वृद्धि होगी । महत्वपूर्ण कार्य करने में रुचि रहेगी। आज किसी प्रभावशाली व्यक्ति से आपकी मुलाकात होने की संभावना है । व्यस्त रहेंगे। आपको किसी मामले में बड़ा निर्णय लेना पड़ सकता है । दोस्तों से किसी कार्य में मदद ले सकते है। जीवनसाथी से सहयोग मिलेगा व त्याग भावना से संतुष्टि मिलेगी। रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे। स्वास्थ्य बेहतर रहेगा।


वृष🐂 (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी , वु , वे, वो)

आज आप खुद को उर्जावान महसूस करेंगे। जीवनसाथी को किसी कार्य में सफलता मिलने से घर में खुशी का माहौल बनेगा । किसी नये प्रोजेक्ट पर काम करने से आपको बहुत कुछ सीखने को मिलेगा । माता-पिता के साथ शॉपिंग करने जायेंगे । किसी करीबी से आज आपको बड़ी खुशखबरी मिल सकती है । इस राशि के छात्रों का आज पढ़ाई के प्रति रुचि बढ़ेगी । आपके पास कुछ नयी जिम्मेदारियां आ सकती है, जिन्हें आप सफलतापूर्वक निभायेंगे । घर में सुख-शांति बनी रहेगी ।


मिथुन👫 (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा)

आज ऑफिस में काम का प्रेशर थोड़ा बढ़ सकता है । आप कुछ ऐसे मामलों में भी पड़ सकते हैं, जिनका समाधान निकालने में आपको थोड़ी परेशानी हो सकती है । पारिवारिक कामों को पूरा करने में घर के सभी सदस्यों का सहयोग प्राप्त होगा । आप अपने खर्चों को लेकर चिंतित रह सकते हैं । साथ ही आपको अपने आसपास हर चीज़ पर गौर करने की जरूरत है।  लाभ के अवसर प्राप्त होंगे।


कर्क🦀 (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)

आज किसी खास व्यक्ति से अचानक मुलाकात आपके करियर की दिशा में बदलाव ला सकती है । इस राशि के आर्ट्स स्टूडेंट्स को थोड़ी मेहनत करने की जरूरत है । आज आपका कोई काम बनते-बनते रुक सकता है, लेकिन शाम तक वो काम भी पूरा हो जायेगा । आपको रोजगार के उचित अवसर प्राप्त होंगे। किसी काम में जल्दबाजी करने से आपको बचना चाहिए । स्वास्थ्य आज मिला-जुला रहेगा । बेहतर होगा कि जंक फूड खाने से परहेज करें । आज पूरें दिन मन प्रसन्न रहेगा ।


सिंह🦁 (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)

आज कलात्मक कार्यों में आपकी रूचि बढ़ेगी । धैर्य से निर्णय लेने पर सफलता के नए आसार खुलेंगे । किसी काम में जीवनसाथी की मदद मिलने से आपको फायदा होगा । आपको अपने भविष्य के बारे में थोड़ा विचार करने की जरूरत है। इससे आपकी बहुत-सी उलझनें दूर होंगी । कार्यक्षेत्र में बढ़ोतरी के नये अवसर प्राप्त होंगे । आपके घर पर अचानक से कोई रिश्तेदार आ सकते हैं । इस राशि के मार्केटिंग से जुड़े लोगों के लिए आज का दिन फायदेमंद रहेगा। आपकी योजनाएं सफल रहेंगी।


कन्या👩 (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)

आज परिवार वालों का सहयोग प्राप्त होगा । अपने काम के लिये दूसरों को सहमत कराने में आप बहुत हद तक सफल रहेंगे । आज कुछ जरूरी निर्णय आपको फायदा दिला सकते हैं। इस राशि के कारोबारियों को किसी व्यक्ति से जरूरी मुलाकात करनी पड़ सकती है । आपको नए स्रोतों से धन की प्राप्ति होगी । सेहत के मामले में आप चुस्त-दुरुस्त बने रहेंगे । इस राशि के छात्र आज शांत मन से विचार करें, आपका पूरा ध्यान आपके काम में लगा रहेगा।


तुला⚖️ (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)

आज परिवार वालों के साथ टाइम स्पेंड करने का मौका मिलेगा। आपकी सभी परेशानियाँ दूर होंगी। किसी काम से थोड़ी भागदौड़ करनी पड़ सकती है । आज नये कार्यों में आपकी रुचि बढ़ेगी । आप कोई नया कोर्स भी ज्वॉइन करने के बारे में सोच सकते हैं। अपने स्वास्थ्य के प्रति आपको थोड़ी सावधानी रखनी चाहिए । किसी को उधार में पैसा देने से आपकी आर्थिक स्थिति प्रभावित हो सकती है । आपको कोई भी फैसला सोच-समझकर लेना चाहिए


वृश्चिक🦂 (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)

आज तरक्की के कई नए रास्ते नज़र आयेंगे । आप पारिवारिक रिश्तों के बीच सामंजस्य बनाने में सफल होंगे । शाम को बच्चों के साथ समय व्यतीत करेंगे । कई दिनों से रूके हुए काम में सफलता मिल सकती है। इस राशि के साईंस स्टूडेंट्स के लिए आज का दिन बेहतर है । आपको टीचर्स का सहयोग मिलेगा । प्रेमीजन के लिए आज रिश्तों में मिठास भरने का दिन है । आज किसी मित्र की मदद से आपका कोई जरूरी काम पूरा हो जायेगा। रुके हुए काम पूरे होंगे।


धनु🏹 (ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे)

आज व्यापारी वर्ग को धन लाभ होगा । आप बच्चों के साथ ख़ुशी के पल बितायेंगे । इस राशि के सिविल इंजीनियरिंग स्टूडेंट्स के लिए आज का दिन अनुकूल है । उन्हें किसी बड़ी कंपनी से जॉब के लिए कॉल या ईमेल आ सकती है। आपके सकारात्मक विचारों से खुश होकर बॉस आपको कोई गिफ्ट दे सकते है । आज आपकी मुलाकात किसी पुराने मित्र से होगी, जो आगे चलकर फायदेमंद रहेगी। जीवनसाथी के साथ किसी धार्मिक स्थान पर जाने से दाम्पत्य संबंधों में मधुरता बढ़ेगी । आर्थिक स्थिति मजबूत होगी।


मकर🐊 (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी)

आज पहले किये गये काम में मेहनत का बेहतर परिणाम हासिल होगा । ऑफिस का खुशनुमा वातावरण आपके मन को उत्साह से भर देगा । आप खुद को एनर्जेटिक महसूस करेंगे । जीवनसाथी के साथ लंबी बातचीत होगी । इससे आपके रिश्तों में मजबूती आयेगी । आज कुछ नए दोस्त बनने की संभावना है । आपका सामाजिक दायरा बढ़ेगा । आसपास के लोगों से मदद मिलेगी । आपको व्यवसाय के क्षेत्र में लाभ मिलने की पूरी उम्मीद है । जीवन में लोगों का सहयोग मिलता रहेगा।


कुंभ🍯 (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)

आज आपके भाग्य के सितारे बुलंद रहेंगे । अगर आप किसी महत्वपूर्ण काम को पूरा करने की सोच रहे हैं, तो वह काम आज पूरा हो जाएगा । आज जीवनसाथी के साथ डिनर का प्लान बना सकते हैं , इससे आपके रिश्ते मधुर बनेंगे । इस राशि के वकीलों के लिए आज का दिन उत्तम रहेगा । कोई जरूरी केस आपके पक्ष में रहेगा । आज कुछ लोग आपसे ज्यादा उम्मीद रख सकते हैं , आप उनकी उम्मीदों पर खरे भी उतरेंगे । आपको निवेश के मामले में कोई अच्छी सलाह मिलेगी । काम में सफलता मिलेगी ।


मीन🐳 (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)

आज किसी पुरानी बात को लेकर आप थोड़े परेशान हो सकते हैं, लेकिन शाम तक सब ठीक हो जायेगा । आज घर पर अचानक से कोई मेहमान आ सकता है जिससे घर का महौल खुशनुमा रहेगा । आप कोई सामान कहीं रखकर भूल सकते हैं इसलिए अपनी सभी जरूरी चीजों का ध्यान रखें। आप यात्रा करने की योजना बना सकते हैं। आपकी सभी समस्याओं का हल निकलेगा ।


🔅 *_कृपया ध्यान दें👉_* 

      यद्यपि शुद्ध राशिफल की पूरी कोशिश रही है फिर भी इन राशिफलों में और आपकी कुंडली व राशि के ग्रहों के आधार पर आपके जीवन में घटित हो रही घटनाओं में कुछ अन्तर हो सकता है। ऐसी स्थिति में आप किसी ज्योतिषी से अवश्य सम्पर्क करें। किसी भी भिन्नता के लिए हम उत्तरदायी नहीं हैं।


🌷आपका दिन मंगलमय हो।🌷




    

Share:

इतिहास की मुख्य घटनाओं सहित पञ्चांग - मुख्यांश ..

 

        ॐ श्रीगणेशाय नम:

       🙏शुभप्रभातम् जी🙏





     *आज दिनांक 👉*

     * 30 जनवरी 2025*

               *बृहस्पतिवार*

 *नई  दिल्ली अनुसार*


*🇮🇳शक सम्वत-* 1946

*🇮🇳विक्रम सम्वत-* 2081

*🇮🇳मास-* माघ 

*🌓पक्ष-* शुक्लपक्ष

*🗒तिथि-* प्रतिपदा - 16:13 तक

*🗒पश्चात्-* द्वितीया 

*🌠नक्षत्र-* श्रवण - 07:16 तक

*🌠पश्चात्-* धनिष्ठा 

*💫करण-* बव. - 16:13 तक

*💫पश्चात्-* बालव

*✨योग-* व्यतीपात - 18:33 तक

*✨पश्चात्-* वरियान

*🌅सूर्योदय-* 07:10

*🌄सूर्यास्त-* 17:58

*🌙चन्द्रोदय-* 07:52

*🌛चन्द्रराशि-* मकर - 18:35 तक

*🌛पश्चात्-* कुम्भ 

*🌞सूर्यायण -* उत्तरायण 

*🌞गोल-* दक्षिणगोल

*💡अभिजित-* 12:12 से 12:56

*🤖राहुकाल-* 13:55 से 15:16

*🎑ऋतु-* शिशिर

*⏳दिशाशूल-* दक्षिण 


*✍विशेष👉*


*_🔅आज बृहस्पतिवार को 👉 माघ सुदी प्रतिपदा 16:13 तक पश्चात् द्वितीया शुरु , माघ मास शुक्लपक्ष प्रारम्भ , गुप्तनवरात्र प्रारम्भ , आज से तीन दिन गंगा स्नान करना चाहिए , बुध श्रवण नक्षत्र में 22:04 पर , पंचक प्रारम्भ 18:35 से , चन्द्रदर्शन शुभ (कल भी) , व्यतीपात पुण्यम् , लब्धिविधान व्रतारम्भ (जैन) , मर्यादा महोत्सव (जैन) , "शिक्षक समाज हरियाणा व्हाट्सएप चैनल" ज्वाइन करें , मेला अस्तुआणां प्रारम्भ (पं.) , श्री  बल्लभावतार ( श्री बल्लभ जयन्ती ) , श्री राणा संग्राम सिंह स्मृति दिवस , श्री महात्मा गांधी 77वीं पुण्यतिथि (बलिदान दिवस , शहीद दिवस , मौन दिवस , सर्वोदय दिवस , हुतात्मा दिवस , नशा मुक्ति संकल्प और शपथ दिवस) , राष्ट्रीय कुष्ठरोग उन्मूलन दिवस (भारत , महात्मा गाँधी पुण्यतिथि पर 30 जनवरी को) , आयरलैंड: ब्लडी संडे (Bloody Sunday) की 53वीं वर्षगांठ व विश्व उपेक्षित उष्णकटिबंधीय रोग दिवस (विश्व NTD दिवस)।_*

*_🔅कल रविवार को 👉 माघ सुदी द्वितीया 14:01 तक पश्चात् तृतीया शुरु।_*


*🎯आज की वाणी👉*


*कर्मणा मनसा वाचा* 

     *यदभीक्ष्णं निषेवते ।* 

 *तदेवापहरत्येनं* 

     *तस्मात् कल्याणमाचरेत्।।* 

         ★महाभारतम् उद्योगपर्व ३९-५५

 *अर्थात्👉* 

      _मनुष्य मन, वाणी और कर्म से जिसका निरन्तर सेवन करता है, वह कार्य उस पुरुष को अपनी ओर खींच लेता है। इसलिए सदा कल्याणकारी कार्यों को ही करें।_


*30 जनवरी की महत्त्वपूर्ण घटनाएँ👉*


1522 - ल्यूबेक और डेनमार्क के बीच युद्ध।

1641 - पुर्तग़ाल ने मलक्का की खाड़ी व मलाया डचों को सौंप दी।

1648 - स्पेन और हॉलैंड के बीच शांति समझौता हुआ।

1649 - इंग्लैंड के सम्राट 'चार्ल्स प्रथम' को फ़ांसी दी गई। "शिक्षक समाज हरियाणा व्हाट्सएप चैनल" ज्वाइन करें।

1788 - ब्रिटेन के राजकुमार' चार्ल्स एडवर्ड स्टुअर्ट' की रोम में मौत हो गयी।

1790 - लाइफ़बोट के तौर पर निर्मित पहली नाव का टायन नदी में परीक्षण।

1902 - चीन और कोरिया की स्वतंत्रता के बारे में ब्रिटेन और जापान के बीच पहली 'आंग्ल-जापानी संधि' पर लंदन में हस्ताक्षर हुए।

1903 - लॉर्ड कर्ज़न ने मेटकाफ़ हॉल में 'इंपीरियल लाइब्रेरी' का उद्घाटन किया।

1911 - 'कैनेडियन नेवल सर्विस' का नाम बदलकर 'रॉयल कैनेडियन नेवी' किया गया।

1913 - 'हाउस आफ़ लॉर्ड्स' ने आइरिश होम रूल बिल को ख़ारिज किया।

1933 - एडॉल्फ़ हिटलर ने आधिकारिक रूप से जर्मनी के चांसलर की कमान सम्भाली।

1943 - स्टालिन ग्राफ़ के पास सोवियत फ़ौजों से जर्मन सेना हारी।

1948 - महात्मा गांधी की हत्या हुई। 

1949 - रात्रि एयर मेल सेवा की शुरूआत हुई।

1957 - राष्ट्र संघ ने दक्षिण अफ़्रीका को अपनी नस्ल भेदी नीति पर पुनर्विचार करने के लिए कहा।



1964 - दक्षिण वियतनाम में सेना ने सत्ता पर कब्ज़ा किया।

1971 - इंडियन एयरलाइंस के ‘फोकर फ्रेंडशिप विमान’ का अपहरण।

1972 - आयरलैंड- ब्रिटिश सैनिकों ने निहत्थे नागरिकों के एक समूह को मार डाला (इस घटना को ब्लडी संडे (Bloody Sunday) कहा जाता है)।

1972 - पाकिस्तान ने 'राष्ट्रमंडल' से अपना नाम वापस लिया।

1974 - इंडियन एयरलाइंस के 'फोकर फ़्रेंडशिप विमान' का अपहरण हुआ।

1979 - रोडेशिया में नया संविधान बना, जिसमें अश्वेतों को सत्ता में भागीदारी का अधिकार मिला।

1988 - कंबोडिया में 'नरोत्तम सिंहानुक' ने इस्तीफ़ा दिया।

1989 - अमेरिका ने अफ़ग़ानिस्तान के काबुल में अपना दूतावास बंद किया।

1991 - इराकी सेना ने सउदी अरब की सीमा के नजदीक एक शहर पर कब्जा कर लिया। इस हमले में 12 अमेरिकी सैनिक मारे गए।

1997 - सैंतालिस वर्षों बाद महात्मा गांधी की अस्थियाँ संगम में विसर्जित।

2001 - गुजरात में आये भूकम्प के बाद महामारी की आशंका को रोकने के लिए पुनर्वास के और उपाय। भूकम्प में मरने वालों की संख्या 30 हज़ार तक पहुँची।

2003 - एरियल शेरोन ने अराफ़ात का शांति वार्ता प्रस्ताव को ठुकराया।

2005 - वियतनाम में बर्ड फ़्लू से 12 लोग मरे।

2005 - इराक में सम्पन्न चुनाव में 72 प्रतिशत मतदान। 

2005 - रूस के मरात साफिन ने आस्ट्रेलियाई ओपन का पुरुष एकल खिताब जीता।

2006 - इस्रायल ने फ़िलिस्तीन में हमास की जीत के कारण वित्तीय सहायता की योजना पर रोक लगाई।

2007 - टाटा ने एंग्लो डच स्टील निर्माता कंपनी कोरस ग्रुप को 12 अरब डॉलर से अधिक में ख़रीदा।

2008 - चेन्नई की एक विशेष अदालत ने बहुचर्चित स्टाम्प घोटाले के मामले के मुख्य आरोपी अब्दुल करीम तेलगी को 10 साल की सज़ा सुनाई।

2008 - फीजी में आये उच्च उष्ण कटिबन्धीय तूफान ने भारी तबाही मचायी।

2009- आस्ट्रेलिया ओपन के मिक्स्ड डबल मुक़ाबले में सानिया मिर्ज़ा व महेश भूपति की जोड़ी फाइनल में पहुँची।

2010 - विश्व के नंबर एक खिलाड़ी रोजर फेडरर ने ब्रिटेन के एंडी मरे को हराकर, नंबर एक महिला खिलाड़ी अमेरिका की सेरेना विलियम्स ने बेल्जियम की जस्टिन हेनिन को हराकर तथा लिएंडर पेस और जिंबाब्वे की कारा ब्लैक की जोड़ी ने ऑस्ट्रेलियाई ओपन में क्रमशः पुरुष एकल, महिला एकल और मिक्स्ड डबल्स खिताब जीता।

2013 - दक्षिण कोरिया ने अपना पहला कैरियर रॉकेट नारो-1 प्रक्षेपित किया।

2019 - अमरीका और चीन के बीच बढ़ते व्‍यापार तनाव को कम करने के लिए दोनों देशों के अधिकारियों ने वाशिंगटन में बैठक की।

2019 - भारत में हुई शादी पर तलाक का निर्णय नहीं कर सकतीं विदेशी अदालतें: बॉम्बे हाई कोर्ट।

2019 - चीन में 17 हजार से अधिक लोगों के गाड़ी चलाने पर आजीवन प्रतिबंध।

2020 - नोवल कोरोनावायरस का मामला केरल में सामने आया , मरीज एक छात्र है जो चीन के वुहान यूनिवर्सिटी में पढ़ रहा था।

2020 - चीन में कोरोना वायरस संक्रमण को विश्व स्वास्थ्य संगठन ने अंतर्राष्ट्रीय आपात स्थिति घोषित किया।

2020 - भारतीय महिला टीम की कप्तान रानी रामपाल विश्व की पहली हॉकी खिलाड़ी बनी और प्रतिष्ठित ‘वर्ल्ड गेम्स ऐथलीट ऑफ द ईयर’ पुरस्कार जीता।

2021 - भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के सचिव जय शाह को सर्वसम्मति से एशियाई क्रिकेट परिषद (एसीसी) का अध्यक्ष चुना गया।

2021 - दिल्ली के उपमुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया को शिक्षा में उत्कृष्ट योगदान के लिए ‘महात्मा पुरस्कार’ से सम्मानित किया गया।

2021 - राष्‍ट्रपति रामनाथ कोविंद ने राष्‍ट्रपति भवन में पांच वर्ष से कम आयु के बच्‍चों को पोलियो की खुराक पिलाकर पल्‍स पोलियो अभियान 2021 की देश में शुरूआत की।

2022 - उत्तर कोरिया ने अपनी ह्वासोंग-12 इंटरमीडिएट - रेंज बैलिस्टिक मिसाइल लॉन्च की।

2022 - कानपुर में ई बस हादसे में छह लोगों की मौत व नौ घायल हुए।

2022 - पुर्तगाल में तीसरे पुर्तगाली गणराज्य के 15वें विधानमंडल के लिए प्रारंभिक विधायी चुनाव आयोजित किए गए।

2023 - पाकिस्तान के पेशावर मस्जिद में हुए बम धमाके से 100 से ज्यादा की मौत व 150 से अधिक घायल हुए।

2023 - जी-20 अंतर्राष्‍ट्रीय वित्‍तीय संरचना कार्यसमूह की पहली बैठक का उद्घाटन हुआ।

2023 - राष्ट्रपति ने आरपीएफ/आरपीएसएफ कर्मियों को जीवन रक्षा पदक पुरस्कार प्रदान किये।

2023 - गणतंत्र दिवस के अवसर पर परेड में भाग लेने वालों में उत्तराखंड की झांकी को सर्वश्रेष्ठ झांकी चुना गया।

2024 - पाकिस्तान के पूर्व  पीएम इमरान खान को गोपनीय सूचना के उल्‍लंघन के मामले में 10 वर्ष की सजा सुनाई गई।

2024 - अमेरिका में एलन मस्क की कंपनी Neuralink ने पहली बार इंसान के दिमाग में चिप लगाई।

2024 - उत्तरी मेक्सिको में बस और ट्रक की टक्कर में 19 लोगों की मौत व 18 घायल हुए।

2024 - यूक्रेन का ल्वीव सोवियत युग के सभी स्मारकों को हटाने वाला पहला क्षेत्र बना।

2024 - पूर्वी कांगो में गोलीबारी से 12 लोगों की मौत हुई।

2024 - केरल में भाजपा नेता की हत्या के मामले में PFI से जुड़े 15 दोषियों को फांसी की सजा सुनाई।

2024 - छत्तीसगढ़ में नक्सली हमले में CRPF के 3 जवान शहीद, 14 घायल हुए।


*30 जनवरी को जन्मे व्यक्ति👉*


1890 - जयशंकर प्रसाद - हिन्दी साहित्यकार, प्रमुख रचनाएँ- कामायनी, चन्द्रगुप्त आदि।

1910 - सी. सुब्रह्मण्यम - भारत में "हरित क्रांति के पिता"।

1913 - अमृता शेरगिल - प्रसिद्ध भारतीय महिला चित्रकार।

1925 - कैलाश सांखला एक भारतीय प्रकृतिवादी और संरक्षणवादी थे।

1927 - स्वेन ओलोफ जोआचिम पाल्मे एक स्वीडिश राजनीतिज्ञ थे।

1929 - रमेश देव हिन्दी फ़िल्मों के एक अभिनेता थे।

1951 - प्रकाश जावड़ेकर भाजपा के नेता और मंत्री बने।

1980 - गुरदीप कोहली - एक भारतीय टेलीविजन अभिनेत्री।


*30 जनवरी को हुए निधन👉*


1530 - राणा संग्राम सिंह - मेवाड़।

1948 - महात्मा गाँधी - भारत के राष्ट्रपिता।

1960 - नाथूराम प्रेमी - प्रसिद्ध लेखक, कवि, भाषाविद और सम्पादक।

1960 - जे.सी. कुमारप्पा - भारत के एक अर्थशास्त्री थे।

1968 - माखन लाल चतुर्वेदी - हिन्दी साहित्यकार ।

2016 - के. वी. कृष्ण राव - भूतपूर्व भारतीय थल सेना प्रमुख थे।

2020 - वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता और पत्रकार विद्या बाल का निधन।

2020 - केरल की पूर्व मंत्री और वरिष्ठ कांग्रेस नेता एम कलाम (93 वर्ष) का केरल के कोझिकोड में निधन हुआ।

2022 - तमिलनाडु में, पूर्व कांग्रेस सांसद एस.के.परमशिवन (103 वर्ष ) का तिरुचेंगोडे में निधन हुआ।

2023 - कनाडाई हॉकी खिलाड़ी बॉबी हुल्ल (84) का निधन हुआ।

2024 - इंग्लिश रग्बी लीग प्लेयर अबे टेरी (89) का निधन हुआ।

2024 - जर्मन अभिनेता और थिएटर निर्देशक अचिम बेनिंग (89) का निधन हुआ।

2024 - अमेरिकी अभिनेत्री चिता रिवेरा (91) का निधन हुआ।


*30 जनवरी के महत्त्वपूर्ण अवसर एवं उत्सव👉*


🔅 मेला अस्तुआणां प्रारम्भ (पं.)।

🔅 श्री  बल्लभावतार ( श्री बल्लभ जयन्ती )।

🔅 श्री राणा संग्राम सिंह स्मृति दिवस।

🔅 श्री महात्मा गांधी 77वीं पुण्यतिथि (बलिदान दिवस , शहीद दिवस , मौन दिवस , सर्वोदय दिवस , हुतात्मा दिवस , नशा मुक्ति संकल्प और शपथ दिवस)।

🔅 राष्ट्रीय कुष्ठरोग उन्मूलन दिवस (भारत , महात्मा गाँधी पुण्यतिथि पर 30 जनवरी को)।

🔅 आयरलैंड: ब्लडी संडे (Bloody Sunday) की 53वीं वर्षगांठ।

🔅 विश्व उपेक्षित उष्णकटिबंधीय रोग दिवस (विश्व NTD दिवस)।


*कृपया ध्यान दें जी👉*

    *यद्यपि इसे तैयार करने में पूरी सावधानी रखने की कोशिश रही है। फिर भी किसी घटना , तिथि या अन्य त्रुटि के लिए मेरी कोई जिम्मेदारी नहीं है।*


🌻आपका दिन मंगलमय हो जी ।🌻



Share:

बुधवार, 29 जनवरी 2025

अतिक्रमण हटाने को लेकर विवाद, पुलिस ने लाठी चार्ज में महिलाओं को भी नहीं बख्शा, पथराव

  


 देवरिया । स्टेशन रोड स्थित मछली हट्टा में बुधवार को विवाद हो गया। नगर पालिका टीम के साथ अतिक्रमण हटाने गई पुलिस टीम व मछली बेचने वालों के बीच विवाद हो गया। पुलिस ने लाठियां भांजी तो मछली विक्रेताओं ने पुलिस टीम पर पथराव किया। पथराव से कुछ पुलिस कर्मियों को हल्की चोटें आई तो पुलिस के लाठी भांजने से मछली बेचने वाली कई महिलाएं घायल हो गई। मौके पर आधे घंटे तक अफरा-तफरी का माहौल रहा। विवाद की सूचना पर सीओ सिटी संजय कुमार रेड्डी बड़ी संख्या में पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। उधर पुलिस द्वारा महिलाओं पर लाठी चार्ज का व पुलिस पर पथराव का वीडियो वायरल हो रहा है।

  नगर पालिका टीम दोपहर बाद  पुलिस बल के साथ शहर के स्टेशन रोड स्थित मछली हट्टा में अतिक्रमण हटाने पहुंची। मछली बेच रही महिलाओं से टीम की कहासुनी होने लगी। देखते ही देखते विवाद बढ़ गया। आरोप है कि पुलिस ने महिलाओं पर हल्का बल प्रयोग किया। जिसके बाद मछली बेचने वाली महिलाएं उग्र हो गई और पुलिस पर पथराव करने लगी। जिसके बाद पुलिस ने लाठियां भांजनी शुरू कर दी। जिससे मौके पर अफरा-तफरी मच गई। पथराव से कई पुलिसकर्मी चोटिल हो गए। जबकि पुलिस की पिटाई से मछली बेचने वाली महिलाएं भी घायल बताई जा रहीं है। बवाल की सूचना पर पुलिस व पीएसी भी बुला ली गई।

Share:

शरिया कानून के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट पहुंची मुस्लिम महिला, उत्तराधिकार कानून लागू करने की मांग; SC ने केंद्र से मांगा जवाब

 



* शरिया कानून के खिलाफ एक मुस्लिम महिला ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। 


* महिला ने याचिका में खुद पर शरीयत के बजाय भारतीय उत्तराधिकार कानून लागू करने की मांग की है।


* अब शीर्ष न्यायालय ने केंद्र सरकार से अपना पक्ष पूछा है।


* चीफ जस्टिस के पास पहुंचा केस


*अलपुझा की रहने वाली और "एक्स-मुस्लिम्स ऑफ केरल" की महासचिव साफिया पी एम की याचिका मुख्य न्यायाधीश संजीव खन्ना और न्यायमूर्ति संजय कुमार और न्यायमूर्ति के वी विश्वनाथन की पीठ के समक्ष आई। जिसपर केंद्र को नोटिस जारी किया गया है।

Share:

अब तक का मुख्य समाचार


➡लखनऊ-मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का बयान, महाकुंभ भगदड़ पर बोले सीएम योगी, संगम तट पर दुर्भाग्यपूर्ण हादसा हुआ-सीएम, 90 लोग हादसे में घायल हुए- सीएम योगी , श्रद्धालु ब्रह्म मुहूर्त का इंतजार कर रहे थे-सीएम, बैरिकेड्स टूटने से हुआ हादसा-सीएम योगी, महाकुंभ हादसा बहुत ही दुखद है-सीएम योगी, भारी भीड़ के चलते हुआ हादसा-सीएम योगी, महाकुंभ हादसे में 30 लोगों की मौत हुई-सीएम, परिजनों के प्रति पूरी संवेदना- सीएम योगी , प्रशासन पूरी तरह चौकस था- सीएम योगी, हादसे के बाद तेजी से राहत बचाव कार्य शुरू हुआ-CM, मौनी अमावस्या पर बहुत भीड़ थी-सीएम योगी, महाकुंभ हादसे की न्यायिक जांच के आदेश-सीएम, सीएम योगी ने न्यायिक जांच के आदेश दिये, 3 सदस्यीय टीम हादसे की जांच करेगी-सीएम, सीएम ने हादसे पर आर्थिक मदद की घोषणा की

मृतकों के परिजनों को मुआवजे का ऐलान, मृतकों के परिजनों को 25-25 लाख की घोषणा, बार बार रिव्यू के बाद घटना कैसे हुई, जांच होगी-CM, मुख्य सचिव और डीजीपी कल मौके पर जाएंगें-सीएम, महाकुंभ हादसे पर भावुक हुए सीएम योगी, यह घटना एक सबक है- सीएम योगी


➡लखनऊ-न्यायिक आयोग की अधिसूचना जारी, न्यायिक आयोग महाकुंभ घटना की जांच करेगा, सीएम ने हादसे की न्यायिक जांच के दिए थे आदेश, 3 सदस्यीय न्यायिक आयोग की टीम करेगी जांच, पूर्व न्यायाधीश हर्ष कुमार जांच की अध्यक्षता करेंगे, रिटायर्ड आईपीएस वी.के. गुप्ता सदस्य बनाए गए, रिटायर्ड आईएएस डीके सिंह सदस्य बनाए गए


➡लखनऊ-समाज कल्याण मंत्री असीम अरुण की पहल, लेह के बच्चों से मिले यूपी के बच्चे, मिलकर की मस्ती, भारत दर्शन के लिए 26 बच्चों का दल पहुंचा लखनऊ, आईटीबीपी 26 बच्चों के दल को लेकर पहुंचा लखनऊ, लखनऊ सहित अयोध्या, काशी भी जाएंगे लेह के बच्चे, प्रदेश की कला, संस्कृति, शिक्षा से रूबरू हो रहे बच्चे, लखनऊ दर्शन पार्क सहित अन्य ऐतिहासिक इमारतों को देखा 


➡बहराइच -ADO पंचायत समेत 4 पर धोखाधड़ी के मामले में FIR दर्ज, कोर्ट के आदेश पर हरदी थाने में चारों के खिलाफ FIR दर्ज, जिंदा युवक का मृत प्रमाण पत्र जारी किए जाने को लेकर FIR, मृत प्रमाण पत्र जारी करवाकर जमीन पर कब्जे का प्रयास, विपक्षियों ने किया जमीन पर कब्जे का प्रयास, 3 विपक्षियों व ADO पंचायत पर मामले में दर्ज हुई FIR, ADO पंचायत प्रवीण, पुष्पा देवी, भुल्लन,मन्नू पर दर्ज हुई FIR, ADO पंचायत समेत 4 पर धोखाधड़ी के मामले में FIR दर्ज, मोतीपुर थाना क्षेत्र के मंझावा गांव का है शिकायतकर्ता 


➡बरेली-तमंचे के साथ घूम रहे लड़के को पुलिस ने किया गिरफ्तार, पकड़े गए आरोपी पर पहले से है कई मुकदमे दर्ज, बारादरी थाना क्षेत्र से आरोपी युवक की गिरफ्तारी 


➡बहराइच -पुलिस ने एक तस्कर को किया गिरफ्तार, गिरफ्तार तस्कर के पास से 45 ग्राम स्मैक बरामद, कोतवाली नगर इलाके के कर्बला के पास से गिरफ्तारी


➡श्रावस्ती -मोटरसाइकिल चुराने वाले आरोपी को पुलिस ने किया अरेस्ट, चोरी की मोटरसाइकिल, लैपटॉप व मोबाइल मौके से बरामद , नंदिनी हॉस्पिटल के पास से चुराई थी बाइक और लैपटॉप, पुलिस ने आरोपी राजेश कुमार को किया गिरफ्तार, आरोपी के खिलाफ इकौना थाने में दर्ज हुआ था मामला


➡देवरिया -अतिक्रमण हटाने के दौरान जमकर हंगामा, अतिक्रमणकारियों को पुलिस ने दौड़ाया, कई महिलाओं पर पुलिस ने बरसाई जमकर लाठियां, पुलिस कर्मियों और महिलाओं में झड़प,चले ईंट-पत्थर , मौके पर मजिस्ट्रेट और भारी पुलिस बल तैनात, सदर कोतवाली थाना क्षेत्र के स्टेशन रोड का मामला


➡लखनऊ-,  डायरेक्ट ऑडिट सहकारी समितियां पदम जंग निलंबित, विभिन्न अनियमितताओं भ्रष्टाचार के आरोप में पदम जंग सस्पेंड


➡लखनऊ -चिनहट तिराहे पर बनी दुकानों पर LDA का चला बुलडोज़र, स्थानीय नेता और दुकानदारों ने किया विरोध, बिना नोटिस के कार्रवाई करने का लगाया आरोप, विरोध को देखते हुए एलडीए की टीम लौटी वापस, 7 दिन की दुकानदारों को LDA ने दी मोहलत


➡लखनऊ -रिज़र्व पुलिस लाइन में बीटिंग द रिट्रीट सेरेमनी का आयोजन, सेरेमनी आयोजन में सभी अफसर और अधिकारी मौजूद, मुख्य अतिथि क़ृषि उत्पादन आयुक्त मोनिका एस गर्ग पहुंची, मंडलायुक्त,डीएम और पुलिस कमिश्नर भी कार्यक्रम में मौजूद, जॉइंट पुलिस कमिश्नर सहित तमाम पुलिस अधिकारी मौजूद, परेड में शामिल विजेता टुकड़ियों को किया गया सम्मानित, आयोजन में शानदार बैंड की ओर से दी गई प्रस्तुति, लखनऊ रिज़र्व पुलिस लाइन में हुआ आयोजन


➡लखनऊ-महाकुंभ भगदड़ में पुलिस अधिकारी की मौत, कई थानों के प्रभारी रह चुके अंजनी कुमार राय की मौत,  अंजनी कुमार राय की भगदड़ में मृत्यु हो गई है, अंजनी अन्य फंसे श्रद्धालुओं को बाहर निकाल रहे थे, प्रयागराज महाकुंभ मेले में ड्यूटी करने गए थे


➡बुलंदशहर -महाकुंभ में श्रद्धालुओं की सलामती के लिए दुआ, श्रद्धालुओं की सलामती के लिए मुस्लिम समाज ने दुआ की, दरगाह बन्ने शरीफ़ की मजार पर चादर चढ़ाकर मांगी दुआ, महाकुम्भ स्नान से सकुशल घर लौटने की मांगी दुआ, बुलंदशहर के छतारी में स्थित है दरगाह बन्ने शरीफ़ की मजार


➡लखीमपुर -मारपीट के बाद गायब युवक की नाले में मिली लाश मामला, मामले में परिजन लगा रहे कुछ युवकों पर हत्या का आरोप, मोहल्ला नई बस्ती में नाले में मिली थी युवक की लाश, पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया, FIR दर्ज नहीं हुई , परिजन कोतवाली सदर के सामने शव रखकर कर रहे प्रदर्शन, कोतवाली सदर क्षेत्र में अस्पताल के गेट पर हुई थी मारपीट

 

➡ग्रेटर नोएडा -डॉक्टर हत्या कांड का पुलिस ने किया खुलासा, पुलिस ने आरोपी किरायेदार को किया गिरफ्तार, मृतक मकान मालिक ने छेड़छाड़ की थी, आरोपी की महिला मित्र से की थी छेड़छाड़, छेड़खानी को लेकर हुए विवाद में हुई डॉ. की हत्या , घर में रखे हथौड़े से करी गई थी डॉक्टर की हत्या, इकोटेक-3 पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार


➡कुशीनगर -विद्युत विभाग के संविदा कर्मी पर हुआ हमला, बाल बाल बचा विद्युत विभाग का कर्मचारी, कर्मचारी ने ऑफिस में भागकर बचाई जान, SDO ऑफिस में विभागीय कार्य के लिए गया था कर्मचारी, तुर्कपट्टी के अमवा SDO ऑफिस के पास की घटना


➡प्रयागराज-महाकुंभ में आज दूसरा अमृत स्नान, मौनी अमावस्या पर उमड़ा जनसैलाब, आज 6.99 करोड़ लोगों ने किया स्नान, शाम 6 बजे तक 6.99 करोड़ लोगों ने किया स्नान, अब तक 26.99 करोड़ से ज्यादा लोगों ने स्नान किया


➡अलीगढ़ -दो छात्रों को बंधक बनाकर दी गई थर्ड डिग्री, नकल के रुपये न देने, विरोध करने पर पीटा, कमरे में बंद कर थर्ड डिग्री देने का लगाया आरोप, पुलिस ने दोनों घायल छात्रों को अस्पताल भेजा, B.SC के छठे सेमिस्टर के बताए जा रहे दोनों छात्र, जवा थाना के कपूरी देवी डिग्री कॉलेज का मामला


➡दिल्ली-AAP संयोजक अरविंद केजरीवाल ने एक्स पर लिखा, CM नायब सिंह सैनी ने यमुना का पानी पीने का ढोंग किया, फिर वही पानी वापस यमुना में थूक दिया-केजरीवाल, जब मैंने कहा कि अमोनिया की मिलावट है, पानी दिल्लीवालों की जान के लिए ख़तरा हो सकता है, तो इन्होंने मुझ पर FIR करने की धमकी दी, जिस जहरीले पानी को ये खुद नहीं पी सकते, पानी दिल्ली की जनता को पिलाना चाहते हैं, मैं ऐसा हरगिज़ नहीं होने दूंगा


➡बाराबंकी में हरिजन की जमकर पिटाई, पुलिस पर कार्रवाई नहीं करने का आरोप, परिजनों ने कार्रवाई नहीं करने का आरोप लगाया, पीड़ित परिजनों ने उच्च अधिकारियों से की शिकायत, पुलिस अधिकारियों ने बताया मामले की जांच हो रही, जल्द ही कार्रवाई की जाएगी- पुलिस अधिकारी, कुर्सी थाना क्षेत्र में एक हरिजन की पिटाई हुई


➡सहारनपुर में लड़की छेड़ने पर दी गई तालिबानी सजा, युवक के दबंगों ने पैर बांधकर पीटा, वीडियो वायरल, 18 जनवरी का बताया जा रहा है वायरल वीडियो, युवती के साथ युवक द्वारा की गई थी छेड़छाड़, छेड़छाड़ के बाद युवक के साथ की गई जमकर मारपीट, 19 जनवरी को युवक के खिलाफ हुआ था मुकदमा दर्ज, पुलिस ने आरोपितों का शांति भंग में किया था चालान, युवक से मारपीट करने वाले लोगों पर मुकदमा दर्ज, बिहारीगढ़ थाना क्षेत्र का हैं मामला 


➡दिल्ली सीएम आतिशी ने एक्स पर लिखा, लोग जानते हैं कमल की बजट खतरनाक, इसे दबाया तो 25 हजार की बचत बंद हो जाएगी, महंगाई के इस दौर में घर चलाना मुश्किल हो जाएगा, यहां के लोग एक बार फिर झाड़ू का बटन दबाएंगे


➡मऊ -कुंभ में मऊ की रहने वाली महिला की भगदड़ में मौत, मृतका कुछ लोगों के साथ स्नान के लिए गई थी, रात में भगदड़ में प्रभावती राजभर की दबकर हुई मौत, ग्रामीण सहित आसपास के लोग पहुंचे मृतका के घर, कोपागंज थाना क्षेत्र के फतेहपुर की निवासी थी मृतका


➡कानपुर -टी एसआई दारोगा ने बच्चे को दी गलौज, जड़े थप्पड़, चाय की दुकान के बाहर बैठे बच्चे को जड़े थप्पड़, बच्चे से गाली गलौज करते ट्रैफिक दरोगा का वीडियो वायरल, वायरल वीडियो गुरुदेव पैलेस चौराहे का बताया जा रहा


➡अलीगढ़ में रोटावेटर में फंसा युवक की मौत, खेत की सफाई करने के दौरान हुआ हादसा, इलाज के दौरान युवक की अस्पताल में मौत, पिसावा थाना के गांव मीरपुर दहोड़ा की घटना


➡मुजफ्फरनगर में पुलिस, बदमाशों के बीच मुठभेड़, मुखबिर की सुचना पर पुलिस कर रही थी चेकिंग, चेकिंग कर रही पुलिस पर बाइक सवार ने की फायरिंग, जवाबी फायरिंग में बाइक सवार बदमाश घायल, घायल बदमाश से तमंचा, कारतूस और बाइक बरामद, नगर कोतवाली क्षेत्र के शहाबुद्दीनपुर रोड का मामला


➡बदायूं -किसान की भूसा के कूप में दबने से मौत, कूप से भूसा निकलते समय हुई दर्दनाक मौत, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, उसावां थाना क्षेत्र ग्राम रतेनगला का मामला


➡अमेठी-2 दिन पूर्व लाखों रूपए के समान के चोरी का मामला, मोहनगंज कोतवाली पुलिस ने चोरी का किया खुलासा , 1 लाख 40 हजार के 70 प्लाई बोर्ड को किया बरामद, पुलिस ने सामान के साथ 3 चोरों को भी किया बरामद, चेकिंग के दौरान टोल प्लाजा के पास से चोरों को पकड़ा


➡दिल्ली-पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने एक्स पर लिखा, ढोंग और पाखंड में भाजपा का कोई सानी नहीं, CM नायब सिंह सैनी ने खुद पानी की सच्चाई देखाई, जहरीले पानी की सच्चाई खुद कैमरे में दिखा दी-सिसोदिया, यमुना के पानी का सेवन करने में असुरक्षित महसूस कर रहे, सीएम सैनी साहब असुरक्षित महसूस कर रहे हैं, ‘वही पानी हरियाणा की भाजपा सरकार दिल्ली भेज रही थी’, केजरीवाल पर FIR करने से सच नहीं दब सकता, भाजपा को दिल्ली की जनता इसका जवाब जरूर देगी


➡दिल्ली-संजय सिंह की पत्नी अनीता सिंह का बयान, हम लोगों के बीच में जा रहे हैं, लोगों का बहुत अच्छा रिस्पांस मिल रहा है,   लोग केजरीवाल को पसंद करते हैं, लोग केजरीवाल के कामों को पसंद करते हैं, केजरीवाल मेरे भाई हैं और मैं प्रार्थना करती हूं, फिर से दिल्ली के सीएम बने प्रार्थना करती हूं


➡बहराइच -प्रयागराज में ड्यूटी के दौरान दारोगा अंजनी राय की मौत, प्रयागराज में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भेजे गए थे दारोगा, अचानक बिगड़ी तबीयत के बाद दारोगा अंजनी की मौत, बहराइच पुलिस ने मामले की जानकारी परिजनों को दी, बहराइच पुलिस प्रयागराज पुलिस से कर रही संपर्क


➡दिल्ली-AAP राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल का बयान, यमुना जल प्रदूषण के बारे में अपने बयानों के संबंध में बोले,  केजरीवाल ने ईसीआई के नोटिस पर अपना जवाब दिया, ‘किसी भी कानून या किसी संहिता का उल्लंघन नहीं किया’ , निर्वाचन आयोग पानी के मुद्दे पर हस्तक्षेप करें, हरियाणा राज्य को उचित निर्देश दें


➡हरिद्वार  -मौनी अमावस्या पर लोगों ने लगाई आस्था की डुबकी, श्रद्धालुओं ने हर की पैड़ी सहित कई घाटों पर डुबकी लगाई, अभी तक 6.5 लाख श्रद्धालु ने गंगा में डुबकी लगाई, सुरक्षा व्यवस्था को लेकर प्रशासन पूरी तरह रही मुस्तैद


➡दिल्ली-भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की जनसभा कल, कृष्णानगर, गांधीनगर में जनसभा को करेंगे संबोधित, दिल्ली के शाहदरा में जनसभा को संबोधित करेंगे ।

Share:

महाकुंभ के भगदड़ में 30 श्रद्धालुओ को हुई मौत-विजय किरन आनंद मेला अधिकारी

 *ब्रेकिंग/अपडेट*

* सीएम योगी ने महाकुंभ दुर्घटना में मारे गए लोगों के परिजनों को 25 लाख रुपए की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की*


प्रयागराज। 

महाकुम्भ में मौनी अमावस्या के पर्व पर हुई भगदड़ का मामला,


मेला अधिकारी विजय किरन आनंद और डीआईजी महाकुंभ वैभव कृष्ण ने की प्रेस ब्रीफिंग,


बताया कि ब्रह्म मुहूर्त में श्रद्धालुओं की भीड़ संगम मनोज की तरफ बढ़ गई थी, 


रात 1:00 बजे से 2:00 बजे के बीच भीड़ बढ़ने लगी थी, 


अखाड़े के कुछ बेनिफिट तोड़कर श्रृद्धालु नीचे जमीन पर सो रहे थे, 


उनके ऊपर दूसरे श्रृद्धालु अफरा तफरी में चढ़ गए जिससे नीचे सोए हुए श्रृद्धालु कुचल गए,


तत्काल ग्रीन कॉरिडोर बनाया और एंबुलेंस के माध्यम से लगभग 90 घायलों को अस्पताल में पहुंचा गया,


लेकिन इसमें से दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से 30 श्रृद्धालुओं की मौत हो गई,


अभी पांच मृतकों की पहचान की जानी है,


कर्नाटक के चार,असम के एक गुजरात के एक श्रृद्धालु शामिल है, 


36 घायलों का इलाज मेडिकल कॉलेज के एस आर एन अस्पताल में चल रहा है, 


कुछ घायलों को लेकर परिजन घर चले गए हैं,


मेला प्रशासन की ओर से श्रृद्धालुओं की ओर से हेल्पलाइन नंबर 1920 जारी किया गया है, 


इस नंबर पर घायलों के संबंध में जानकारी प्राप्त की जा सकती है, 


डीआईजी महाकुंभ वैभव कृष्ण के मुताबिक महाकुम्भ मेले में स्थिति सामान्य है,


सीएम योगी आदित्यनाथ द्वारा सभी शंकराचार्यों,महामंडलेश्वरों और अखाड़ों से वार्ता कर आग्रह किया गया है,


कि सभी इस अमृत स्नान के भागीदार बनें,


इसके बाद पूज्य शंकराचार्यों और अखाड़ों के द्वारा श्रृद्धालुओं की सुविधा को देखते हुए अमृत स्नान किया गया है, 


आज का अमृत स्नान सकुशल संपन्न कराया गया,


आज मौनी अमावस्या पर शासन ने सख्त निर्देश दिए थे कि कोई वीआईपी प्रोटोकॉल नहीं होगा, 


आगे भी जो मुख्य स्नान पर्व हैं उसमें कोई वीआईपी प्रोटोकॉल नहीं होगा,


मेला अधिकारी विजय किरन आनंद ने मृतकों के प्रति गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है,


उन्होंने कहा है कि अब प्राथमिकता है जो लोग महाकुम्भ मेले में आए हैं उन्हें स्नान कराकर सकुशल वापस भेजना है।

Share:

फर्स्ट वर्ल्ड आर्चरी स्कूल का उद्घाटन 30 जनवरी को


देवरिया।

फर्स्ट वर्ल्ड आर्चरी स्कूल श्रीनेत ग्लोबल स्कूल, इंडियन ऑयल लवकुश आउटडोर आर्चरी सेंटर, ओएनजीसी और  एसटीसीआई फाइनेंस लिमिटेड,हाई परफॉर्मेंस इंडोर आर्चरी सेंटर का उद्घाटन 30 जनवरी को रुद्रपुर तहसील के कन्हौली ग्राम में संपन्न होगा। जिसके मुख्य अतिथि पूर्व मुख्यमंत्री, पूर्व कैबिनेट मिनिस्टर जनजाति मामले, भारतीय तीरंदाजी संघ के अध्यक्ष अर्जुन मुंडा, अवनीश कुमार अवस्थी अध्यक्ष उत्तर प्रदेश तीरंदाजी संघ मुख्य सलाहकार मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश, कमलेश पासवान राज्य मंत्री ग्रामीण विकास मंत्रालय भारत सरकार द्वारा किया जाएगा। इस अवसर पर सांसद देवरिया  शशांक मणि त्रिपाठी , भाजपा अध्यक्ष  भूपेंद्र सिंह आदि की भी गरिमामई उपस्थिति  रहेगी। इस बात की सूचना ओलंपियन संजीव सिंह अर्जुन पुरस्कार विजेता व द्रोणाचार्य अवार्डि व प्रिंसिपल डॉक्टर मधु सिंह ने संयुक्त रूप से दिया है।


Share:

विशेष किशोर पुलिस इकाई (एस0जे0पी0यू0) की हुई मासिक समीक्षा बैठक

 


देवरिया (सु0वि0) 29  जनवरी।  पुलिस लाईन देवरिया के प्रेक्षा गृह में विशेष किशोर पुलिस इकाई (एस0जे0पी0यू0) की मासिक समीक्षा बैठक माह जनवरी, 2025 का आयोजन ओम प्रकाश तिवारी डिप्टी लिगन डिफेन्स प्रतिनिधि, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण देवरिया की अध्यक्षता में किया गया है। 

            बैठक का संचालन जय प्रकाश तिवारी संरक्षण अधिकारी जिला बाल संरक्षण इकाई के द्वारा एजेण्डावार समीक्षा बिन्दू पर चर्चा करते हुये जे0जे0एक्ट-2015, बाल-विवाह प्रतिषेध अधिनियम-2006, केन्द्रीय दत्तक ग्रहण अधिकरण ’कारा’ के माध्यम से बच्चो को गोद दिये जाने (एडाप्सन), बाल भिक्षावृत्ति पर रोक लगाये जाने हेतु हाट स्पाट चिन्हित किये जाने एवं बच्चो को मुख्य धारा मे जोड़े जाने के बारे मे जानकारी दिया गया। इसके साथ ही जनपद को बाल विवाह से मुक्त बनाये जाने के अभियान के बारे मे चर्चा किया गया। 

          बैठक मे  विवेकानन्द मिश्र सदस्य बाल कल्याण समिति के द्वारा बाल कल्याण समिति के कार्याे के बारे मे जानकारी दिया गया।  प्रमिला गुप्ता सदस्य किशोर न्याय बोर्ड के द्वारा विधि विरूद्ध बालको एवं किशोर न्याय बोर्ड से सम्बन्धित बातो से अवगत कराया गया।  नीतू भारती प्रबन्धक वन स्टाप सेन्टर के द्वारा वन स्टाप सेन्टर के गतिविधियो एवं कार्यो महिलाओ एवं बालिकाओ के प्रबन्धन से सम्बन्धित बातो के बारे मे जानकारी दिया गया।  संजय कुमार शर्मा उप मुख्य चिकित्साधिकारी के द्वारा बच्चो की उम्र परीक्षण से सम्बन्धित विषयो के बारे मे जानकारी दिया गया।  दिनेश कुमार श्रम विभाग के द्वारा बाल श्रम एवं श्रम विभाग के योजनाओ के बारे मे जानकारी दिया गया।  अखलाख अहमद उप निरीक्षक प्रभारी थाना ए.एच.टी.यू. के द्वारा अपने से सम्बन्घित विषयो के बारे में जानकारी देते हुये नियमानुसार कार्य किये जाने के बारे मे बताया गया। बैठक में  ओम प्रकाश तिवारी प्रतिनिधि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के द्वारा जे.जे.एक्ट के प्राविधानो के अन्तर्गत बच्चो को सुरक्षित करते हुये बोर्ड एवं बाल कल्याण समिति के समक्ष प्रस्तुत किये जाने के बारे मे बताया गया।

            बैठक में अनिल कुमार सोनकर जिला परिवीक्षा अधिकारी,  आकाश सिंह कुशवाहा एव सत्यपाल चैहान आरक्षी थाना ए0एच0टी0यू0 तथा समस्त थानो पर नामित बाल कल्याण पुलिस अधिकारी उपस्थित रहे।

Share:

देवरिया में 31 जनवरी को लगेगा रोजगार मेला

 


देवरिया (सु0वि0) 29  जनवरी।  प्रभारी जिला सेवायोजन अधिकारी रोहन अपूर्व सिन्हा ने बताया है कि  बेरोजगार युवाओं के लिए सुनहरा अवसर है। भारत सरकार और उत्तर प्रदेश शासन की मंशा के अनुरूप, राष्ट्रीय लघु उद्योग निगम लिमिटेड, देवरिया और जिला सेवायोजन कार्यालय के संयुक्त तत्वावधान में 31 जनवरी 2025 को सुबह 10 बजे से राष्ट्रीय लघु उद्योग निगम परिसर, देवरिया में एक दिवसीय रोजगार मेले का आयोजन किया जाएगा।

        इस मेले में निजी क्षेत्र की प्रतिष्ठित कंपनियाँ सत्या माइको कैपिटल, उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक, सोनाटा माइको फाइनेंस, लोटस ग्लोबल और इलोकट्रोग्रीन भाग लेंगी। ये कंपनियाँ साक्षात्कार के माध्यम से योग्य अभ्यर्थियों का चयन करेंगी।

            रोजगार मेले में हाईस्कूल, इंटरमीडिएट, स्नातक, फीटर और वेल्डर में आईटीआई उत्तीर्ण अभ्यर्थी भाग ले सकते हैं। न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष निर्धारित की गई है। यह मेला पूरी तरह से निशुल्क है। 

         इस रोजगार मेले में भाग लेने के इच्छुक अभ्यर्थी अधिक जानकारी के लिए जिला सेवायोजन कार्यालय, देवरिया से संपर्क कर सकते हैं। अभ्यर्थियों को किसी भी प्रकार का भत्ता या यात्रा खर्च देय नहीं होगा।

Share:

जनपद में मादक और नशीले पदार्थों के प्रयोग पर प्रभावी नियंत्रण के लिए जिलाधिकारी की अध्यक्षता में एनसीओआरडी की हुई बैठक

 



*आवश्यक दिशा-निर्देश जारी, जागरूकता अभियान की योजना बनाई गई*


देवरिया(सू0वि0) 29 जनवरी । जिलाधिकारी श्रीमती दिव्या मित्तल की अध्यक्षता में मंगलवार को देर सायं कलेक्ट्रेट स्थित कार्य कक्ष में एनसीओआरडी की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में जनपद में मादक और नशीले पदार्थों के प्रयोग को रोकने के संदर्भ में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।

         बैठक में जिलाधिकारी ने अवैध मादक पदार्थों की तस्करी और बिक्री पर प्रभावी नियंत्रण के लिए पुलिस और आबकारी विभाग को संयुक्त रूप से कार्रवाई करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि झुग्गी-झोपड़ी और अन्य संवेदनशील क्षेत्रों में जागरूकता अभियान चलाएं और लोगों को नशे के दुष्प्रभावों के बारे में सचेत करें।  इसके साथ ही निदान पोर्टल के उपयोग को बढ़ाने की आवश्यकता पर भी जोर दिया गया।

        जिलाधिकारी ने नशे के खिलाफ जन जागरूकता फैलाने के लिए विद्यालयों और कॉलेजों में विशेष कार्यक्रम आयोजित करने के निर्देश दिए। इन कार्यक्रमों में नशा मुक्ति शपथ, हस्ताक्षर अभियान, नुक्कड़ नाटक, निबंध प्रतियोगिता और कविता जैसे आयोजन शामिल होंगे।

      इस बैठक में जिला आबकारी अधिकारी सहित विभिन्न अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे।


Share:

स्वास्थ्य के क्षेत्र में जिले की रैंकिंग रहे सही : जिलाधिकारी

  





*जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला स्वास्थ्य समिति शासी निकाय की हुई बैठक*


 देवरिया (सु0वि0) 29 जनवरी। जिला स्वास्थ्य समिति (शासी निकाय ) की बैठक मंगलवार की देर शाम जिलाधिकारी श्रीमती दिव्या मित्तल की अध्यक्षता में धन्वंतरि सभागार में हुई। जिलाधिकारी व मुख्यविकास अधिकारी ने सभी सीएचसी के प्रभारी चिकित्सा अधीक्षकों व अन्य अधिकारियों के साथ स्वास्थ्य कार्यक्रमों की समीक्षा की। सभी प्रभारी चिकित्साधिकारियों को निर्देश दिया।

       जिलाधिकारी ने कहा कि गर्भवती महिलाओं, बच्चो की सभी अनुमन्य जांचे, टीकाकरण समय से, गर्भवती महिलाओं का पंजीकरण कराते हुए संबंधित पोर्टल पर फीड अवश्य कराए, जिससे कि जनपद की रैंकिंग सही रहे। हाईरिस्क प्रेगनेंसी वाली महिलाओं की जांच संवेदन शीलता के साथ कराते हुए निगरानी बनाए रखे और सभी अनुमन्य स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराए। प्रभारी चिकित्साधिकरियों को निर्देशित किया कि अपने–अपने क्षेत्र के आशा एवं एएनएम की समय–समय पर बैठक करते रहे एवं जिनकी कार्य की प्रगति ठीक नहीं है, कि रिपोर्ट से भी अवगत कराए। उन्होंने कहा जिन आशाओं का कार्य सही नही है, को नियमानुसार नोटिस देते हुए कार्यवाई की जाय। जो भी नई आशा कार्यकर्ताओं का प्रशिक्षण कराया जा रहा है उनके दस्तावेजों की जांच जरूर करें।  गर्भवती महिलाओं, बच्चो की सभी अनुमन्य जांचे, टीकाकरण समय से, गर्भवती महिलाओं का पंजीकरण कराते हुए संबंधित पोर्टल पर फीड अवश्य कराए, जिससे कि जनपद की रैंकिंग सही रहे।

          सीडीओ प्रत्युष पाण्डेय ने कहा 100 दिवसीय टीबी अभियान में अधिक से अधिक  स्क्रीनिंग की जाए ताकि छुपे हुए टीबी के मरीजों की खोज की जा सके, टीबी मरीजों की अच्छी देखभाल करें। जिनमे लक्षण न हो उनका एक्स-रे कराया जाए।   

        सीएमओ डॉ राजेश झा ने कहा कि आयुष्मान आरोग्य मंदिरों पर व्यापक प्रचार प्रसार कर नि:क्षय शिविर के माध्यम से मोबाईल एक्स रे मशीन से अधिक से अधिक लोगों का एक्स रे कराया जाए। अधिक से अधिक नि:क्षय मित्र बनाए जाएं और टीबी मरीजों को गोद लेकर पोषण पोटली दी जाए। 

         बैठक में एसीएमओ डॉ अजय शाही, एसीएमओ डॉ एसके सिन्हा, सीएमएस डॉ एचके मिश्रा, डीएमओ डॉ सीपी मिश्रा, डीपीएम पूनम, डीसीपीएम राजेश गुप्ता, जिला मातृ स्वास्थ्य परामर्शदाता विश्वनाथ मल्ल सहित अन्य लोग मौजूद रहे।


Share:

सीएम योगी की प्रयागराज आए श्रद्धालुओं से मार्मिक अपील

 


 महाकुम्भ-2025, प्रयागराज आए प्रिय श्रद्धालुओं,

माँ गंगा के जिस घाट के आप समीप हैं, वहीं स्नान करें, संगम नोज की ओर जाने का प्रयास न करें।

आप सभी प्रशासन के निर्देशों का अनुपालन करें, व्यवस्था बनाने में सहयोग करें।

संगम के सभी घाटों पर शांतिपूर्वक स्नान हो रहा है। किसी भी अफवाह पर बिल्कुल भी ध्यान न दें।

Share:

देश, विदेश व राज्यों का टांप हेडलाइन मुख्य समाचार




*बुधवार, 29 जनवरी 2025 


🔸महाकुंभ: मौनी अमावस्या स्नान से पहले भीड़ बढ़ने से मची भगदड़, 17 लोगों की मौत बड़ी संख्या में लोग घायल...


🔸15 से 20 दिन तक अयोध्या न आएं रामलला के भक्त, चंपत राय की श्रद्धालुओं से अपील


🔸महाकुंभ : मौनी अमावस्या पर 10 करोड़ लोग कर सकते हैं संगम में स्नान, श्रद्धालुओं पर होगी पुष्प वर्षा 


🔸कच्चा माल जाए और फिर हम रेडिमड खरीदें, ऐसा स्वीकार नहीं; कारोबार पर PM की दोटूक


🔸'हर अवैध इमिग्रेंट को डिपोर्ट करूंगी', कनाडा की PM रेस में शामिल होने बाद भारतीय मूल की रूबी ढल्ला ने किया वादा


🔸यमुना में जहर और नरसंहार के दावे का कल रात तक दें सबूत; केजरीवाल को EC का नोटिस


🔸​मिनी स्कर्ट और छोटे कपड़ों में नहीं कर पाएंगे बप्पा के दर्शन, श्री सिद्धिविनायक मंदिर में ड्रेस कोड लागू


🔸​​देश तीसरी बड़ी आर्थिक शक्ति बनने की ओर अग्रसर, 38वें राष्ट्रीय खेलों के उद्घाटन पर बोले पीएम मोदी


🔸सीरिया में पीछे नहीं हटेगी इजरायल की सेना; उत्तरी गाजा में अपने घरों की तरफ लौटने लगे लोग


🔸घर नहीं जा सकेंगे, जेल वैन का खर्चा देना होगा... SC ने ताहिर हुसैन को कुछ शर्तों पर दी पैरोल


🔸गुजरात ATS की बड़ी कार्रवाई: 557 करोड़ रुपये की अवैध ड्रग्स बरामद, 6 गिरफ्तार


🔸दिल्ली चुनाव 2025: राहुल गांधी ने केजरीवाल और आप पर निशाना साधा, उन्हें शराब घोटाले का केंद्र बताया


🔸सोनिया और राहुल के नेतृत्व वाली कांग्रेस हमेशा सनातन धर्म का करती है अपमान: खड़गे की गंगा डुबकी वाली टिप्पणी पर अमित शाह


🔸इंफोसिस के सह-संस्थापक क्रिस गोपालकृष्णन समेत 18 लोगों पर एससी/एसटी अत्याचार अधिनियम के तहत मामला दर्ज


🔸​​​​उत्तर प्रदेश के बागपत में धार्मिक आयोजन के दौरान लकड़ी का ढांचा गिरने से 7 लोगों की मौत, करीब 60 घायल


🔸अन्नदाता और कृषि सेक्टर में काम करने वालों के लिए अच्छी शुरुआत यूपी एग्रीज परियोजना : सीएम योगी


🔸सुप्रीम कोर्ट ने ‘धर्मांतरण’ मामले में ज़मानत से इनकार पर इलाहाबाद हाईकोर्ट को फटकार लगाई


🔸अमेरिका: गूगल अपने नक्शे में मेक्सिको की खाड़ी का नाम बदलकर ‘अमेरिका की खाड़ी’ करेगा


🔹IND vs ENG : टीम इंडिया 145 रन ही बना पाई, तीसरा T20i 26 रन से गंवाया।


  


    

Share:

Featured Post

जिलाधिकारी ने अधिकारियों को दी पीसीएस परीक्षा की सभी व्यवस्थाएँ समय से पूर्ण करने के निर्देश

   देवरिया, 6 अक्टूबर 2025।  जिलाधिकारी श्रीमती दिव्या मित्तल की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में सम्मिलित राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा (प्रा...

Definition List

Business

Unordered List

Technology

Support

Lorem ipsum dolor sit amet, consectetur adipisicing elit, sed do eiusmod tempor incididunt ut labore et dolore magna aliqua Lorem ipsum dolor sit amet, consectetur adipisicing elit.

Our Company Inc. 1238 S . 123 St.Suite 25 Town City 3333 Phone: 123-456-789 Fax: 123-456-789