*व्यापार बंधु की बैठक में जिलाधिकारी ने दिए निर्देश
देवरिया, 30 जनवरी (सू.वि.)। जनपद के व्यापारियों की समस्याओं के समाधान को लेकर आज विकास भवन स्थित गांधी सभागार में जिलाधिकारी श्रीमती दिव्या मित्तल की अध्यक्षता में व्यापार बंधु की बैठक आयोजित हुई। जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि व्यापारियों की समस्याओं का प्राथमिकता के साथ त्वरित समाधान सुनिश्चित किया जाए।
बैठक के दौरान व्यापारियों ने मालवीय रोड पर गलत स्थान पर लगे विद्युत पोल को अन्यत्र स्थानांतरित करने की मांग की, जिस पर जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारी सदर को आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए। व्यापारियों ने सड़कों पर गड्ढों की समस्या उठाई, जिस पर जिलाधिकारी ने पीडब्ल्यूडी विभाग को मरम्मत कार्य कराने के निर्देश दिए।
व्यापारियों ने टाउनहॉल, मालवीय रोड एवं रागनी चौराहा से ढाला के बीच सार्वजनिक शौचालय निर्माण की मांग की, जिसे जिलाधिकारी ने उचित स्थान चिह्नित कर जल्द कार्रवाई करने का आश्वासन दिया। वहीं, राघव नगर में गलत स्थान पर लगे ट्रांसफार्मर से जाम और सुरक्षा संबंधी चिंताओं पर जिलाधिकारी ने इसे अन्यत्र स्थानांतरित करने या घेराबंदी करने के निर्देश दिए।
बैठक में व्यापारियों ने रविवार को नो एंट्री हटाने की मांग रखी, जिस पर जिलाधिकारी ने पुलिस अधीक्षक को पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक कर समाधान निकालने के निर्देश दिए।
पुलिस अधीक्षक विक्रांत वीर ने व्यापारियों से बेहतर क्वालिटी के सीसीटीवी कैमरे लगाने का अनुरोध किया। उन्होंने कहा कि प्रमुख चौराहों एवं औद्योगिक क्षेत्रों में सीसीटीवी की स्थापना से सुरक्षा व्यवस्था को और अधिक प्रभावी बनाया जा सकता है।
बैठक में पूर्व विधायक एवं उद्यमी रविन्द्र प्रताप मल्ल, मुख्य विकास अधिकारी प्रत्यूष पांडेय, संबंधित विभागों के अधिकारी एवं बड़ी संख्या में व्यापारी बंधु उपस्थित रहे।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें