Good Daily News...


बुधवार, 29 जनवरी 2025

अब तक का मुख्य समाचार


➡लखनऊ-मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का बयान, महाकुंभ भगदड़ पर बोले सीएम योगी, संगम तट पर दुर्भाग्यपूर्ण हादसा हुआ-सीएम, 90 लोग हादसे में घायल हुए- सीएम योगी , श्रद्धालु ब्रह्म मुहूर्त का इंतजार कर रहे थे-सीएम, बैरिकेड्स टूटने से हुआ हादसा-सीएम योगी, महाकुंभ हादसा बहुत ही दुखद है-सीएम योगी, भारी भीड़ के चलते हुआ हादसा-सीएम योगी, महाकुंभ हादसे में 30 लोगों की मौत हुई-सीएम, परिजनों के प्रति पूरी संवेदना- सीएम योगी , प्रशासन पूरी तरह चौकस था- सीएम योगी, हादसे के बाद तेजी से राहत बचाव कार्य शुरू हुआ-CM, मौनी अमावस्या पर बहुत भीड़ थी-सीएम योगी, महाकुंभ हादसे की न्यायिक जांच के आदेश-सीएम, सीएम योगी ने न्यायिक जांच के आदेश दिये, 3 सदस्यीय टीम हादसे की जांच करेगी-सीएम, सीएम ने हादसे पर आर्थिक मदद की घोषणा की

मृतकों के परिजनों को मुआवजे का ऐलान, मृतकों के परिजनों को 25-25 लाख की घोषणा, बार बार रिव्यू के बाद घटना कैसे हुई, जांच होगी-CM, मुख्य सचिव और डीजीपी कल मौके पर जाएंगें-सीएम, महाकुंभ हादसे पर भावुक हुए सीएम योगी, यह घटना एक सबक है- सीएम योगी


➡लखनऊ-न्यायिक आयोग की अधिसूचना जारी, न्यायिक आयोग महाकुंभ घटना की जांच करेगा, सीएम ने हादसे की न्यायिक जांच के दिए थे आदेश, 3 सदस्यीय न्यायिक आयोग की टीम करेगी जांच, पूर्व न्यायाधीश हर्ष कुमार जांच की अध्यक्षता करेंगे, रिटायर्ड आईपीएस वी.के. गुप्ता सदस्य बनाए गए, रिटायर्ड आईएएस डीके सिंह सदस्य बनाए गए


➡लखनऊ-समाज कल्याण मंत्री असीम अरुण की पहल, लेह के बच्चों से मिले यूपी के बच्चे, मिलकर की मस्ती, भारत दर्शन के लिए 26 बच्चों का दल पहुंचा लखनऊ, आईटीबीपी 26 बच्चों के दल को लेकर पहुंचा लखनऊ, लखनऊ सहित अयोध्या, काशी भी जाएंगे लेह के बच्चे, प्रदेश की कला, संस्कृति, शिक्षा से रूबरू हो रहे बच्चे, लखनऊ दर्शन पार्क सहित अन्य ऐतिहासिक इमारतों को देखा 


➡बहराइच -ADO पंचायत समेत 4 पर धोखाधड़ी के मामले में FIR दर्ज, कोर्ट के आदेश पर हरदी थाने में चारों के खिलाफ FIR दर्ज, जिंदा युवक का मृत प्रमाण पत्र जारी किए जाने को लेकर FIR, मृत प्रमाण पत्र जारी करवाकर जमीन पर कब्जे का प्रयास, विपक्षियों ने किया जमीन पर कब्जे का प्रयास, 3 विपक्षियों व ADO पंचायत पर मामले में दर्ज हुई FIR, ADO पंचायत प्रवीण, पुष्पा देवी, भुल्लन,मन्नू पर दर्ज हुई FIR, ADO पंचायत समेत 4 पर धोखाधड़ी के मामले में FIR दर्ज, मोतीपुर थाना क्षेत्र के मंझावा गांव का है शिकायतकर्ता 


➡बरेली-तमंचे के साथ घूम रहे लड़के को पुलिस ने किया गिरफ्तार, पकड़े गए आरोपी पर पहले से है कई मुकदमे दर्ज, बारादरी थाना क्षेत्र से आरोपी युवक की गिरफ्तारी 


➡बहराइच -पुलिस ने एक तस्कर को किया गिरफ्तार, गिरफ्तार तस्कर के पास से 45 ग्राम स्मैक बरामद, कोतवाली नगर इलाके के कर्बला के पास से गिरफ्तारी


➡श्रावस्ती -मोटरसाइकिल चुराने वाले आरोपी को पुलिस ने किया अरेस्ट, चोरी की मोटरसाइकिल, लैपटॉप व मोबाइल मौके से बरामद , नंदिनी हॉस्पिटल के पास से चुराई थी बाइक और लैपटॉप, पुलिस ने आरोपी राजेश कुमार को किया गिरफ्तार, आरोपी के खिलाफ इकौना थाने में दर्ज हुआ था मामला


➡देवरिया -अतिक्रमण हटाने के दौरान जमकर हंगामा, अतिक्रमणकारियों को पुलिस ने दौड़ाया, कई महिलाओं पर पुलिस ने बरसाई जमकर लाठियां, पुलिस कर्मियों और महिलाओं में झड़प,चले ईंट-पत्थर , मौके पर मजिस्ट्रेट और भारी पुलिस बल तैनात, सदर कोतवाली थाना क्षेत्र के स्टेशन रोड का मामला


➡लखनऊ-,  डायरेक्ट ऑडिट सहकारी समितियां पदम जंग निलंबित, विभिन्न अनियमितताओं भ्रष्टाचार के आरोप में पदम जंग सस्पेंड


➡लखनऊ -चिनहट तिराहे पर बनी दुकानों पर LDA का चला बुलडोज़र, स्थानीय नेता और दुकानदारों ने किया विरोध, बिना नोटिस के कार्रवाई करने का लगाया आरोप, विरोध को देखते हुए एलडीए की टीम लौटी वापस, 7 दिन की दुकानदारों को LDA ने दी मोहलत


➡लखनऊ -रिज़र्व पुलिस लाइन में बीटिंग द रिट्रीट सेरेमनी का आयोजन, सेरेमनी आयोजन में सभी अफसर और अधिकारी मौजूद, मुख्य अतिथि क़ृषि उत्पादन आयुक्त मोनिका एस गर्ग पहुंची, मंडलायुक्त,डीएम और पुलिस कमिश्नर भी कार्यक्रम में मौजूद, जॉइंट पुलिस कमिश्नर सहित तमाम पुलिस अधिकारी मौजूद, परेड में शामिल विजेता टुकड़ियों को किया गया सम्मानित, आयोजन में शानदार बैंड की ओर से दी गई प्रस्तुति, लखनऊ रिज़र्व पुलिस लाइन में हुआ आयोजन


➡लखनऊ-महाकुंभ भगदड़ में पुलिस अधिकारी की मौत, कई थानों के प्रभारी रह चुके अंजनी कुमार राय की मौत,  अंजनी कुमार राय की भगदड़ में मृत्यु हो गई है, अंजनी अन्य फंसे श्रद्धालुओं को बाहर निकाल रहे थे, प्रयागराज महाकुंभ मेले में ड्यूटी करने गए थे


➡बुलंदशहर -महाकुंभ में श्रद्धालुओं की सलामती के लिए दुआ, श्रद्धालुओं की सलामती के लिए मुस्लिम समाज ने दुआ की, दरगाह बन्ने शरीफ़ की मजार पर चादर चढ़ाकर मांगी दुआ, महाकुम्भ स्नान से सकुशल घर लौटने की मांगी दुआ, बुलंदशहर के छतारी में स्थित है दरगाह बन्ने शरीफ़ की मजार


➡लखीमपुर -मारपीट के बाद गायब युवक की नाले में मिली लाश मामला, मामले में परिजन लगा रहे कुछ युवकों पर हत्या का आरोप, मोहल्ला नई बस्ती में नाले में मिली थी युवक की लाश, पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया, FIR दर्ज नहीं हुई , परिजन कोतवाली सदर के सामने शव रखकर कर रहे प्रदर्शन, कोतवाली सदर क्षेत्र में अस्पताल के गेट पर हुई थी मारपीट

 

➡ग्रेटर नोएडा -डॉक्टर हत्या कांड का पुलिस ने किया खुलासा, पुलिस ने आरोपी किरायेदार को किया गिरफ्तार, मृतक मकान मालिक ने छेड़छाड़ की थी, आरोपी की महिला मित्र से की थी छेड़छाड़, छेड़खानी को लेकर हुए विवाद में हुई डॉ. की हत्या , घर में रखे हथौड़े से करी गई थी डॉक्टर की हत्या, इकोटेक-3 पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार


➡कुशीनगर -विद्युत विभाग के संविदा कर्मी पर हुआ हमला, बाल बाल बचा विद्युत विभाग का कर्मचारी, कर्मचारी ने ऑफिस में भागकर बचाई जान, SDO ऑफिस में विभागीय कार्य के लिए गया था कर्मचारी, तुर्कपट्टी के अमवा SDO ऑफिस के पास की घटना


➡प्रयागराज-महाकुंभ में आज दूसरा अमृत स्नान, मौनी अमावस्या पर उमड़ा जनसैलाब, आज 6.99 करोड़ लोगों ने किया स्नान, शाम 6 बजे तक 6.99 करोड़ लोगों ने किया स्नान, अब तक 26.99 करोड़ से ज्यादा लोगों ने स्नान किया


➡अलीगढ़ -दो छात्रों को बंधक बनाकर दी गई थर्ड डिग्री, नकल के रुपये न देने, विरोध करने पर पीटा, कमरे में बंद कर थर्ड डिग्री देने का लगाया आरोप, पुलिस ने दोनों घायल छात्रों को अस्पताल भेजा, B.SC के छठे सेमिस्टर के बताए जा रहे दोनों छात्र, जवा थाना के कपूरी देवी डिग्री कॉलेज का मामला


➡दिल्ली-AAP संयोजक अरविंद केजरीवाल ने एक्स पर लिखा, CM नायब सिंह सैनी ने यमुना का पानी पीने का ढोंग किया, फिर वही पानी वापस यमुना में थूक दिया-केजरीवाल, जब मैंने कहा कि अमोनिया की मिलावट है, पानी दिल्लीवालों की जान के लिए ख़तरा हो सकता है, तो इन्होंने मुझ पर FIR करने की धमकी दी, जिस जहरीले पानी को ये खुद नहीं पी सकते, पानी दिल्ली की जनता को पिलाना चाहते हैं, मैं ऐसा हरगिज़ नहीं होने दूंगा


➡बाराबंकी में हरिजन की जमकर पिटाई, पुलिस पर कार्रवाई नहीं करने का आरोप, परिजनों ने कार्रवाई नहीं करने का आरोप लगाया, पीड़ित परिजनों ने उच्च अधिकारियों से की शिकायत, पुलिस अधिकारियों ने बताया मामले की जांच हो रही, जल्द ही कार्रवाई की जाएगी- पुलिस अधिकारी, कुर्सी थाना क्षेत्र में एक हरिजन की पिटाई हुई


➡सहारनपुर में लड़की छेड़ने पर दी गई तालिबानी सजा, युवक के दबंगों ने पैर बांधकर पीटा, वीडियो वायरल, 18 जनवरी का बताया जा रहा है वायरल वीडियो, युवती के साथ युवक द्वारा की गई थी छेड़छाड़, छेड़छाड़ के बाद युवक के साथ की गई जमकर मारपीट, 19 जनवरी को युवक के खिलाफ हुआ था मुकदमा दर्ज, पुलिस ने आरोपितों का शांति भंग में किया था चालान, युवक से मारपीट करने वाले लोगों पर मुकदमा दर्ज, बिहारीगढ़ थाना क्षेत्र का हैं मामला 


➡दिल्ली सीएम आतिशी ने एक्स पर लिखा, लोग जानते हैं कमल की बजट खतरनाक, इसे दबाया तो 25 हजार की बचत बंद हो जाएगी, महंगाई के इस दौर में घर चलाना मुश्किल हो जाएगा, यहां के लोग एक बार फिर झाड़ू का बटन दबाएंगे


➡मऊ -कुंभ में मऊ की रहने वाली महिला की भगदड़ में मौत, मृतका कुछ लोगों के साथ स्नान के लिए गई थी, रात में भगदड़ में प्रभावती राजभर की दबकर हुई मौत, ग्रामीण सहित आसपास के लोग पहुंचे मृतका के घर, कोपागंज थाना क्षेत्र के फतेहपुर की निवासी थी मृतका


➡कानपुर -टी एसआई दारोगा ने बच्चे को दी गलौज, जड़े थप्पड़, चाय की दुकान के बाहर बैठे बच्चे को जड़े थप्पड़, बच्चे से गाली गलौज करते ट्रैफिक दरोगा का वीडियो वायरल, वायरल वीडियो गुरुदेव पैलेस चौराहे का बताया जा रहा


➡अलीगढ़ में रोटावेटर में फंसा युवक की मौत, खेत की सफाई करने के दौरान हुआ हादसा, इलाज के दौरान युवक की अस्पताल में मौत, पिसावा थाना के गांव मीरपुर दहोड़ा की घटना


➡मुजफ्फरनगर में पुलिस, बदमाशों के बीच मुठभेड़, मुखबिर की सुचना पर पुलिस कर रही थी चेकिंग, चेकिंग कर रही पुलिस पर बाइक सवार ने की फायरिंग, जवाबी फायरिंग में बाइक सवार बदमाश घायल, घायल बदमाश से तमंचा, कारतूस और बाइक बरामद, नगर कोतवाली क्षेत्र के शहाबुद्दीनपुर रोड का मामला


➡बदायूं -किसान की भूसा के कूप में दबने से मौत, कूप से भूसा निकलते समय हुई दर्दनाक मौत, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, उसावां थाना क्षेत्र ग्राम रतेनगला का मामला


➡अमेठी-2 दिन पूर्व लाखों रूपए के समान के चोरी का मामला, मोहनगंज कोतवाली पुलिस ने चोरी का किया खुलासा , 1 लाख 40 हजार के 70 प्लाई बोर्ड को किया बरामद, पुलिस ने सामान के साथ 3 चोरों को भी किया बरामद, चेकिंग के दौरान टोल प्लाजा के पास से चोरों को पकड़ा


➡दिल्ली-पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने एक्स पर लिखा, ढोंग और पाखंड में भाजपा का कोई सानी नहीं, CM नायब सिंह सैनी ने खुद पानी की सच्चाई देखाई, जहरीले पानी की सच्चाई खुद कैमरे में दिखा दी-सिसोदिया, यमुना के पानी का सेवन करने में असुरक्षित महसूस कर रहे, सीएम सैनी साहब असुरक्षित महसूस कर रहे हैं, ‘वही पानी हरियाणा की भाजपा सरकार दिल्ली भेज रही थी’, केजरीवाल पर FIR करने से सच नहीं दब सकता, भाजपा को दिल्ली की जनता इसका जवाब जरूर देगी


➡दिल्ली-संजय सिंह की पत्नी अनीता सिंह का बयान, हम लोगों के बीच में जा रहे हैं, लोगों का बहुत अच्छा रिस्पांस मिल रहा है,   लोग केजरीवाल को पसंद करते हैं, लोग केजरीवाल के कामों को पसंद करते हैं, केजरीवाल मेरे भाई हैं और मैं प्रार्थना करती हूं, फिर से दिल्ली के सीएम बने प्रार्थना करती हूं


➡बहराइच -प्रयागराज में ड्यूटी के दौरान दारोगा अंजनी राय की मौत, प्रयागराज में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भेजे गए थे दारोगा, अचानक बिगड़ी तबीयत के बाद दारोगा अंजनी की मौत, बहराइच पुलिस ने मामले की जानकारी परिजनों को दी, बहराइच पुलिस प्रयागराज पुलिस से कर रही संपर्क


➡दिल्ली-AAP राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल का बयान, यमुना जल प्रदूषण के बारे में अपने बयानों के संबंध में बोले,  केजरीवाल ने ईसीआई के नोटिस पर अपना जवाब दिया, ‘किसी भी कानून या किसी संहिता का उल्लंघन नहीं किया’ , निर्वाचन आयोग पानी के मुद्दे पर हस्तक्षेप करें, हरियाणा राज्य को उचित निर्देश दें


➡हरिद्वार  -मौनी अमावस्या पर लोगों ने लगाई आस्था की डुबकी, श्रद्धालुओं ने हर की पैड़ी सहित कई घाटों पर डुबकी लगाई, अभी तक 6.5 लाख श्रद्धालु ने गंगा में डुबकी लगाई, सुरक्षा व्यवस्था को लेकर प्रशासन पूरी तरह रही मुस्तैद


➡दिल्ली-भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की जनसभा कल, कृष्णानगर, गांधीनगर में जनसभा को करेंगे संबोधित, दिल्ली के शाहदरा में जनसभा को संबोधित करेंगे ।

Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

देश विदेश व राज्यों का टॉप हैडलाइन मुख्य समाचार

        *07- अक्टूबर- मंगलवार* * कथित हमले के बाद पीएम मोदी ने सीजेई गवई से बात, कहा- उन पर हुए हमले ने हर भारतीय को क्षुब्ध कर दिया, हमारे ...

Definition List

Business

Unordered List

Technology

Support

Lorem ipsum dolor sit amet, consectetur adipisicing elit, sed do eiusmod tempor incididunt ut labore et dolore magna aliqua Lorem ipsum dolor sit amet, consectetur adipisicing elit.

Our Company Inc. 1238 S . 123 St.Suite 25 Town City 3333 Phone: 123-456-789 Fax: 123-456-789