देवरिया, (सू.वि.) 30 जनवरी 2024। जिलाधिकारी श्रीमती दिव्या मित्तल की अध्यक्षता में विकास भवन के गांधी सभागार में जिला स्तरीय उद्योग बंधु एवं कानून सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिले के विभिन्न औद्योगिक क्षेत्रों से आए उद्यमियों ने अपनी समस्याओं को प्रमुखता से उठाया। जिलाधिकारी ने सभी शिकायतों के त्वरित समाधान और लंबित कार्यों को शीघ्र पूरा कराने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए।
बैठक में नए औद्योगिक आस्थान में भूमि आवंटन को लेकर चर्चा की गई। राजकीय औद्योगिक आस्थान, देवरिया में सफाई व्यवस्था को लेकर व्यापारियों ने मुद्दा उठाया, जिस पर जिलाधिकारी ने अधिशासी अधिकारी, नगर पालिका को तत्काल आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए। औद्योगिक क्षेत्र में आधारभूत सुविधाओं के विस्तार के तहत बाउंड्री वॉल, इंटरलॉकिंग, मुख्य द्वार और पार्क सौंदर्यीकरण के लिए इस्टीमेट तैयार कराने को कहा गया। साथ ही, औद्योगिक आस्थान के मूल नक्शे को अपग्रेड करने की आवश्यकता जताई गई, जिस पर अधिकारियों ने बताया कि यह प्रस्ताव आयुक्त एवं निदेशक, उद्योग को भेजा गया है और मार्गदर्शन प्राप्त होते ही कार्यवाही की जाएगी।
मिनी औद्योगिक आस्थान, पथरदेवा में विद्युत आपूर्ति कराए जाने का मुद्दा उठाया गया, जिस पर बताया गया कि इसे सुनिश्चित करने के लिए आगणन स्वीकृति हेतु प्रस्ताव भेजा गया है। वहीं, उद्यमियों ने उसरा बाजार औद्योगिक संस्थान में अग्निशमन केंद्र की स्थापना की मांग रखी, जिस पर जिलाधिकारी ने स्टीमेट तैयार करने के निर्देश दिए।
बैठक में पुलिस अधीक्षक विक्रांत वीर, मुख्य विकास अधिकारी प्रत्यूष पाण्डेय, पूर्व विधायक एवं उद्यमी रविन्द्र प्रताप मल्ल सहित अन्य अधिकारी और उद्यमी उपस्थित रहे।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें