*जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला स्वास्थ्य समिति शासी निकाय की हुई बैठक*
देवरिया (सु0वि0) 29 जनवरी। जिला स्वास्थ्य समिति (शासी निकाय ) की बैठक मंगलवार की देर शाम जिलाधिकारी श्रीमती दिव्या मित्तल की अध्यक्षता में धन्वंतरि सभागार में हुई। जिलाधिकारी व मुख्यविकास अधिकारी ने सभी सीएचसी के प्रभारी चिकित्सा अधीक्षकों व अन्य अधिकारियों के साथ स्वास्थ्य कार्यक्रमों की समीक्षा की। सभी प्रभारी चिकित्साधिकारियों को निर्देश दिया।
जिलाधिकारी ने कहा कि गर्भवती महिलाओं, बच्चो की सभी अनुमन्य जांचे, टीकाकरण समय से, गर्भवती महिलाओं का पंजीकरण कराते हुए संबंधित पोर्टल पर फीड अवश्य कराए, जिससे कि जनपद की रैंकिंग सही रहे। हाईरिस्क प्रेगनेंसी वाली महिलाओं की जांच संवेदन शीलता के साथ कराते हुए निगरानी बनाए रखे और सभी अनुमन्य स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराए। प्रभारी चिकित्साधिकरियों को निर्देशित किया कि अपने–अपने क्षेत्र के आशा एवं एएनएम की समय–समय पर बैठक करते रहे एवं जिनकी कार्य की प्रगति ठीक नहीं है, कि रिपोर्ट से भी अवगत कराए। उन्होंने कहा जिन आशाओं का कार्य सही नही है, को नियमानुसार नोटिस देते हुए कार्यवाई की जाय। जो भी नई आशा कार्यकर्ताओं का प्रशिक्षण कराया जा रहा है उनके दस्तावेजों की जांच जरूर करें। गर्भवती महिलाओं, बच्चो की सभी अनुमन्य जांचे, टीकाकरण समय से, गर्भवती महिलाओं का पंजीकरण कराते हुए संबंधित पोर्टल पर फीड अवश्य कराए, जिससे कि जनपद की रैंकिंग सही रहे।
सीडीओ प्रत्युष पाण्डेय ने कहा 100 दिवसीय टीबी अभियान में अधिक से अधिक स्क्रीनिंग की जाए ताकि छुपे हुए टीबी के मरीजों की खोज की जा सके, टीबी मरीजों की अच्छी देखभाल करें। जिनमे लक्षण न हो उनका एक्स-रे कराया जाए।
सीएमओ डॉ राजेश झा ने कहा कि आयुष्मान आरोग्य मंदिरों पर व्यापक प्रचार प्रसार कर नि:क्षय शिविर के माध्यम से मोबाईल एक्स रे मशीन से अधिक से अधिक लोगों का एक्स रे कराया जाए। अधिक से अधिक नि:क्षय मित्र बनाए जाएं और टीबी मरीजों को गोद लेकर पोषण पोटली दी जाए।
बैठक में एसीएमओ डॉ अजय शाही, एसीएमओ डॉ एसके सिन्हा, सीएमएस डॉ एचके मिश्रा, डीएमओ डॉ सीपी मिश्रा, डीपीएम पूनम, डीसीपीएम राजेश गुप्ता, जिला मातृ स्वास्थ्य परामर्शदाता विश्वनाथ मल्ल सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें