Good Daily News...


शनिवार, 29 जून 2024

अब तक का मुख्य समाचार




➡लखनऊ-विधायक बेदीराम के आवास पर मीडिया से अभद्रता, गिरफ्तारी की सूचना की जानकारी लेने गई टीम से अभद्रता, विधायक बेदीराम के घर भारत समाचार के रिपोर्टर, कैमरामैन, भारत समाचार के रिपोर्टर और कैमरामैन के साथ अभद्रता, भारत समाचार के रिपोर्टर को धक्का मारा, अभद्रता की गई, कैमरे को बार-बार हाथ से बंद करने का किया गया प्रयास, विधायक के घर उनका पक्ष जानने के लिए पहुंची थी टीम, विधायक बेदीराम के घर पर मौजूद व्यक्ति ने की हाथापाई.


➡लखनऊ-AKTU की तरह नोएडा प्राधिकरण से भी 200 करोड़ की ठगी, आरोपियों ने पुलिस की पूछताछ में किया कबूल, एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विवि से ठगी मामला, आरोपियों ने नोएडा विकास प्राधिकरण से 200 करोड़ की ठगी की थी, फर्जी बैंक अधिकारी बनकर 200 करोड़ दूसरे खाते में ट्रांसफर कराए थे, रिमांड पर लिए गए तीनों आरोपियों ने किया बड़ा खुलासा, राजेश बाबू, शैलेश रघुवंशी, देवेंद्र जोशी ने किया खुलासा.


➡लखनऊ-अयोध्या में रामपथ की दुर्दशा पर 3 और अधिकारी सस्पेंड, जल निगम इंजीनियर आनंद दुबे, शाहिद, राजेंद्र यादव सस्पेंड, सीवर लाइन बिछाने वाली गुजरात की कंपनी को नोटिस जारी, भुगन इंफ्राकॉन लिमिटेड को सिर्फ नोटिस जारी किया गया, रामपथ मामले में अबतक 6 इंजीनियर सस्पेंड किए गए हैं, 3 पीडब्ल्यूडी और तीन जल निगम शहरी के इंजीनियर सस्पेंड, अधिशासी अभियंता निर्माण खंड 3 अयोध्या ध्रुव अग्रवाल सस्पेंड , सहायक अभियंता अनुज देशवाल,अवर अभियंता प्रभात पांडे सस्पेंड.


➡लखनऊ-ऊर्जा विभाग में तबादलों के बाद रिलीविंग का दौर, यूपीपीसीएल में बड़े पैमाने पर इंजीनियरों के तबादले, तबादलों के बाद आधी रात में जा रहे रिलीविंग के निर्देश, 400 से ज्यादा SE, XEN, AE, JE और SDO के तबादले, यूपीपीसीएल में विद्युत व्यवस्था से ज्यादा तबादलों पर जोर, डिस्काम मुख्यालयों से जारी हो रहे तत्काल रिलीव करने के निर्देश.


➡लखनऊ-CMO हत्याकांड में एक दोषी और 2 अभियुक्त बरी, 2 जुलाई को होगा मामले में सजा का एलान, सीबीआई के विशेष जज ने एक को दोषी करार दिया, विनोद आर्य और बीपी सिंह की हत्या हुई थी, CBI कोर्ट ने आरोपी आनंद प्रकाश तिवारी को दोषी माना, साक्ष्यों के अभाव में विनोद शर्मा, रामकृष्ण वर्मा बरी, 2010 में डॉ विनोद आर्य की गोली मारकर हत्या हुई थी, साल 2011 में बीपी सिंह की बदमाशों ने हत्या कर दी थी, यूपी सरकार ने मामले की जांच सीबीआई को सौंपी थी , जांच के दौरान डिप्टी CMO योगेंद्र सिंह सचान की मौत हुई थी, CBI ने अंशु दीक्षित, आनंद प्रकाश तिवारी को शूटर बताया था, CBI ने विनोद शर्मा, रामकृष्ण वर्मा को भी बताया था शूटर, अंशु दीक्षित पेशी से भागते समय मुठभेड़ में हुआ था ढेर, करीब 6000 करोड़ का था एनएचएम घोटाला.


➡लखनऊ -यूपी में बनेगा नेक्स्ट जेनरेशन औद्योगिक पार्क , जापान की कंपनी बनाएगी विशाल इंडस्ट्रियल पार्क, पश्चिमी यूपी में 1500 एकड़ जमीन में होगा विकसित , पर्यावरण संरक्षण,प्रदूषण नियंत्रण के लिए डिजाइन होगा पार्क , स्मार्ट सिटी, डिजिटल रणनीति, नवाचार पर होगा फोकस, जापानी कंपनी मरूबेनी 500 से ज्यादा कंपनियों का समूह , यूपी में लगातार मल्टीनेशनल कंपनियां लगा रहीं अपने उद्यम.


➡लखनऊ-यूपी के 4 सीनियर IPS दिल्ली जाएंगे, केंद्र में DG स्तर पर 4 IPS का इंपैनलमेंट, लखनऊ के पूर्व पुलिस कमिश्नर SB शिराडकर दिल्ली जाएंगे, राजीव सभरवाल, संजय सिंघल का भी इंपैनलमेंट , आईपीएस वितुल कुमार, भी डीजी पद के लिए चयनित, इनकी नियुक्ति के आदेश अलग से जारी किए जाएंगे.


➡लखनऊ-सुभासपा MLA बेदीराम को लेकर एक और खुलासा, पेपर लीक माफिया बेदीराम जौनपुर का हिस्ट्रीशीटर, जौनपुर के जलालपुर थाने का हिस्ट्रीशीटर है बेदीराम, जलालपुर थाने में बेदीराम की 17-A के नाम से हिस्ट्रीशीट, 2022 में तत्कालीन SP अजय साहनी ने हिस्ट्रीशीट खोली थी.


➡लखनऊ-LDA की आवासीय योजनाओं में बनेंगे माल,होटल और अस्पताल, चार नई आवासीय योजनाओं का काम जल्द होगा शुरू, 225 करोड़ रुपए का टेंडर किया जा चुका है जारी, सुल्तानपुर रोड वेलनेस सिटी IT सिटी योजना शामिल, एजुकेशनल सिटी और आईआईएम योजना शामिल.


➡सीतापुर -यूपी बोर्ड में टॉपर छात्रों को सीएम योगी करेंगे सम्मानित, 170 छात्र छात्राओं को सीएम योगी आज करेंगे सम्मानित, सीतापुर के 14 छात्र छात्राओं को सीएम योगी करेंगे सम्मान, मोमेंटो, प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किए जाएंगे मेधावी, सीतापुर के 10वीं के 6 और 12वीं के 8 मेधावी छात्र होंगे सम्मानित.


➡मुरादाबाद -ग्रीन ऑर्चिड सोसाइटी की बिल्डिंग में लिफ्ट फंसी, 20 मिनट लिफ्ट फंसी रही,लोगों ने जमकर हंगामा काटा, कवरेज के दौरान हमारे संवाददाता भी लिफ्ट में फंसे रहे, आए दिन सोसाइटी में लिफ्ट फंसने से लोगों का हंगामा, बारिश में बिल्डिंग के बेसमेंट में चू रहा पानी बना खतरा, किसी भी दिन इस बिल्डिंग में बड़ा हादसा हो सकता है, शिकायतों पर बिल्डर ने बिल्डिंग की मरम्मत नहीं कराई, चंद्रभान सिंह, सुनील गुप्ता की लापरवाही पड़ सकती है भारी, मुरादाबाद विकास प्राधिकरण भी शिकायत पर मूकदर्शक बना, बिल्डर चंद्रभान सिंह और सुनील गुप्ता ने मरम्मत नहीं कराई, सोसाइटी के लोगों की जान से खिलवाड़ कर रहा है बिल्डर.


➡मेरठ -बिजली अफसरों को उनके ऑफिस में बंधक बनाने का मामला, जेई के निलंबन के बाद चीफ, SE, XEN को बनाया था बंधक, आरोपियों के खिलाफ दी गई तहरीर कई दिन से ठंडे बस्ते में, सिविल लाइन थानेदार ने केस दर्ज किए जाने की पुष्टि की थी, बाद में ऊपर से 'बड़े दबाव' के चलते केस दर्ज होने से रोका था, ऊर्जा राज्यमंत्री के क्षेत्र में फुंका ट्रांसफार्मर 5 दिन में बदला था, MD के आदेश पर आरोपी जेई पर निलंबन की कार्रवाई हुई.


➡मेरठ -बिजनौर से बसपा प्रत्याशी विजेन्द्र सिंह ने पार्टी छोड़ी, पार्टी की सदस्यता समेत सभी पदों से इस्तीफा दिया, बसपा से पहले लोकदल (ओल्ड) के नेता थे विजेंद्र सिंह, मीरापुर से विधानसभा का उपचुनाव लड़ने की है चर्चा, मीरापुर से प्रत्याशी बनने के लिए RLD में घुसपैंठ जारी.


➡दिल्ली-NEET पेपर लीक मामले पर बड़ी खबर , मेरठ जेल में बंद रवि अत्री से होगी पूछताछ, CBI की टीम रवि अत्री से करेगी पूछताछ , पेपर लीक में रवि की अहम भूमिका होने का शक, रवि पर जेल में रहकर गिरोह चलाने का शक.


➡देहरादून -मानसून की दस्तक के साथ ही प्रदेश में बारिश शुरू, पौड़ी जिले में हुई सबसे ज्यादा बारिश , आज के लिए भी भारी बारिश का अलर्ट जारी हुआ, पौड़ी के रिखणीखाल में सबसे ज्यादा 28.5 MM बारिश , लैंसडाउन में 18.5 MM, देहरादून में 18 MM बारिश, नैनीताल में 10 एमएम बारिश रिकॉर्ड की गई, बारिश के चलते मैदानी इलाकों के तापमान में कमी।

Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

देश विदेश व राज्यों का टॉप हैडलाइन मुख्य समाचार

        *07- अक्टूबर- मंगलवार* * कथित हमले के बाद पीएम मोदी ने सीजेई गवई से बात, कहा- उन पर हुए हमले ने हर भारतीय को क्षुब्ध कर दिया, हमारे ...

Definition List

Business

Unordered List

Technology

Support

Lorem ipsum dolor sit amet, consectetur adipisicing elit, sed do eiusmod tempor incididunt ut labore et dolore magna aliqua Lorem ipsum dolor sit amet, consectetur adipisicing elit.

Our Company Inc. 1238 S . 123 St.Suite 25 Town City 3333 Phone: 123-456-789 Fax: 123-456-789